जिला परिषद सीईओ नवीन आहूजा व बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार ने छछरौली खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17 अगस्त :
जिला परिषद यमुनानगर सीईओ नवीन आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया की छछरौली तहसील स्थित राजीव गांधी खेल परिसर का उन्होंने निरीक्षण किया उनके साथ बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार साथ रहे ,
सीईओ नवीन आहूजा ने छछरौली खेल स्टेडियम में पहुंचकर वहां बने बैडमिंटन हॉल, एथलेटिक ट्रैक, फुटबॉल ग्राउंड वॉलीबॉल ग्राउंड,जिम हाल आदि का निरीक्षण किया व वहां पर हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया,
सीईओ नवीन आहूजा ने खेल स्टेडियम में अंदर चारों तरफ सफाई व्यवस्था व लाइट की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया, छछरौली स्पोर्ट्स क्लब प्रधान सरपंच प्रतिनिधि नम्बरदार संजीव सैनी ने खेल स्टेडियम में साफ सफाई व मेंटेनेंस के कार्य करवाने करवाने की बात कही जिस पर जिला परिषद सीईओ नवीन अहुजा ने बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार को कहा कि वह इस बाबत कार्रवाई का प्रस्ताव बनाकर भेजें और यह कार्य मनरेगा के अंतर्गत दो कर्मचारियों को यहां पर नियुक्त करके करवाए, मनरेगा के अंतर्गत यह कार्य करने वाले प्रति व्यक्ति को साल में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध होगा इस तरह यह साल में मनरेगा के अंतर्गत 6 व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति 100 दिन का रोजगार उपलब्ध होगा इससे स्टेडियम का रख रखाव भी होगा व ग्रामीण लोगों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार भी मिलेगा,
बीडीपीओ छछरौली जोगेश कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार का ध्यान ग्रामीणांचल में स्थित खेल स्टेडियम में में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का है, हरियाणा सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल परिसर में एथलेटिक्स करने वाले युवाओं को डाइट फंड भी उपलब्ध करवाया जा रहा है जोकि सीधा खिलाड़ियों के बैंक खाते में भेजा जा रहा है, प्रधान संजीव सैनी ने खेल स्टेडियम में बैडमिंटन हॉल बनवाना व बच्चों के झूलों के नीचे टाइल वर्क करवाने की मांग रखी जिस पर जिला परिषद सीईओ नवीन अहुजा ने कहा कि वह इस विषय को चंडीगढ़ उच्च अधिकारियों के समक्ष रखेंगे
इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, छछरौली स्पोर्ट्स क्लब प्रधान सरपंच प्रतिनिधि नम्बरदार संजीव सैनी,सीएम विंडो सदस्य गुलशन अरोड़ा,जेई देविंद्र शर्मा, सचिव हेमंत,कोच रमनजीत सिंह,सोनू राजल, विजय वर्मा आदि साथ रहे।