8620 COPS & 6483 VOLUNTEERS MAINTAINING TIGHT VIGIL AT THE VILLAGES & MANDIS TO ENSURE SMOOTH HARVESTING/ PROCUREMENT

2-PRONGED STRATEGY ADOPTED TO ENSURE COVID-19 SAFETY FOR FARMERS/ARHTIYAS ETC AS WELL AS FOR PERSONAL PROTECTION

CHANDIGARH, APRIL 16:

As many as 8620 Punjab Police personnel, alongwith 6483 volunteers, are maintaining a round-the-clock vigil at the Mandis and in Villages to ensure smooth procurement operations amid the COVID-19 crisis, with stringent guidelines for their own protection and for the strict enforcement of health and sanitation protocols as well as social distancing measures at all the Procurement centres.

Photo:Rakesh Shah
Photo:Rakesh Shah

Disclosing this here today, DGP Dinkar Gupta said as part of the two-pronged strategy adopted by the Punjab Police, the frontline police personnel on duty at the Mandis have been equipped to protect the farmers and others coming to these centres, while also ensuring their own protection.

All police personnel have been provided with face masks, gloves, hand sanitizers etc and also briefed about their proper usage. Police personnel having health issues, especially those relating to heart and respiratory issues, are not deployed for frontline duty. To ensure proper social distancing, PA systems are being used for effective dissemination of guidelines and instructions so that physical proximity is avoided at the procurement centres, which are being regularly sanitised.

Photo:Rakesh Shah

The police personnel deployed in various Mandis have been asked to ensure checking at all entry/exit points, traffic flow and de-congestion of roads leading up to the Mandi (s)/sub-yards/purchase centres, besides ensuring law & order and proper flow of people and vehicular movement. They have also been tasked with maintaining social distancing at procurement centres, and checking the Passes issued to farmers and arthiyas to avoid crowding and congestion in the Mandis.

Gupta further disclosed that the Policemen have also been directed to ensure that Combine harvesters do not operate at night after 7 pm, and to allow only one trolley with one person having a valid coupon at the entry point of the village to go to the Mandi.

Photo:Rakesh Shah

Elaborating on the role of volunteers during harvesting/procurement, Gupta said that they had been given the task of ensuring social distancing in Mandis, so as to make people, especially the farmers, aware about its significance. The volunteers have offered their services to assist the Police in enforcement of various measures such as maintaining social distancing, ensuring wearing of masks/gloves and use of sanitizers by farmers, labourers and other stakeholders.

Apart from these, they are also helping the police in management of traffic outside the Mandis and on roads leading to procurement locations. They are also asking farmers and labourers to maintain social distance, besides wearing masks or covering their faces with cloth, during harvesting.

The volunteers are also making announcement on PA systems at the entry points and inside Mandi premises about social distancing and Corona awareness, besides checking Passes and ensuring sanitisation of farmers. They also act as traffic marshals for the management of Combines and Tractor trolleys in the Mandis.

The volunteers have also been given the responsibility of access control by way of reception assistance and checking, distributing and vetting of various Passes of Commission agents and loaders etc besides providing assistance to the administration in ensuring food, water sanitation and hygiene by way of the `helping buddy’ scheme for the heterogeneous labour and migrants working from far off areas.

The volunteers have been drawn from various sources, such as from various villages (5600), GoG (1717), NCC (135), former policemen (102), Forest Guards (35), Youth & Sports Clubs (142). The DGP said they were being deployed only in large Mandis, as per the present plan.

The maximum of 992 Police personnel and 1919 volunteers are deployed in Sangrur district, followed by 676 and 69 in Patiala, 635 and 358 in Bathinda, 517 & 110 in Moga, 496 & 490 in Jalandhar Rural, 449 & 458 in Barnala, with the remaining on duty in other districts.

पंजाब सरकार कोरोना वायरस महामारी के मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार – बलबीर सिंह सिद्धू

  • पंजाब कोविड-19 के विरुद्ध जंग में मिसाल कायम करेगा-बलबीर सिंह सिद्धू
  • अगर आप प्रभावित मरीज़ों की मदद करना चाहते हो तो घरों में रहो और सरकार की हिदायतों की पालना करो
  • जहाँ सामूहिक मामले सामने आएं हैं उन क्षेत्रों में लागू किया जा रहा कंटेनमैंट प्लान
  • मरीज़ों के प्रबंधन के लिए विशेषज्ञों की कमेटी बनाई गई
  • व्यक्तियों का टेस्ट किया गया, जिनमें से 4404 नेगेटिव पाए गए और 29 व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हुए

राकेश शाह, चंडीगढ़ – 16 अप्रैल:

कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार कोरोना वायरस महामारी के मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार और पंजाब को कोविड-19 के विरुद्ध जंग में मिसाल कायम करेगा। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने यहाँ जारी एक प्रैस बयान में दी।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मामलों की संख्या के आधार पर भारत सरकार द्वारा पंजाब के 4 जि़लों को अति-संवेदनशील (हॉटस्पॉट) घोषित किया गया है। यह जिले एस.ए.एस. नगर, एस.बी.एस. नगर, जालंधर और पठानकोट हैं। यह वह जिले हैं जिनमें अब तक कोविड-19 के 15 से अधिक मामले सामने आए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब पंजाब दूसरी स्टेज में है और किसी भी तरह के अनिर्धारित हालातों का सामना करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की अग्रणी कतार वाली टीमें लगातार प्रभावित मरीज़ों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं, जो कि इस संक्रामक रोग को फैलने से रोकने का एकमात्र तरीका है। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास एस.बी.एस. नगर की बेहतरीन मिसाल है, जहाँ पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस की चेन (श्रृंखला) को तोडऩे में सफलता हासिल की है और 26 मार्च से मरीज़ों की संख्या 19 पर ही रोक दी है।

उन्होंने बताया कि जहाँ भी सामूहिक मामले सामने आए हैं, वहाँ इन मामलों के आस-पास के 3 किलोमीटर के दायरे वाले क्षेत्र को कंटेनमैंन प्लान के अधीन लाया जाता है। इलाके को सील कर दिया जाता है और किसी को भी उक्त क्षेत्र में आने-जाने की आज्ञा नहीं दी जाती। लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों की निगरानी और जांच की जाती है। अगर कोई व्यक्ति कोविड -19 से पॉजि़टिव पाया जाता है, तो उसको आइसोलेशन केन्द्रों में भेजा जाता है। स्वास्थ्य टीमें द्वारा लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों की खोज के लिए नियमित रूप से सर्वे करती हैं। प्रशासन द्वारा लोगों को ज़रूरत की सभी वस्तुएँ घर-घर पहुंचाई जाती हैं।

स. बलबीर सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि इसी तरह की रणनीति पंजाब सरकार द्वारा पहचान किए गए 9 जि़लों के 24 अति-संवेदनशील इलाकों में लागू की जा रही है, जबकि जिला एस.ए.एस. नगर और जालंधर पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है, क्योंकि यहाँ अब तक कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। प्रभावित मरीज़ों के संपर्क में आए व्यक्तियों के सैंपल लेने के अलावा इन दोनों जि़लों में टेस्टिंग की प्रक्रिया में और तेज़ी लाने के लिए 1000 रैपिड टेस्ट किटें दी गई हैं, जिससे इस बीमारी के फैलाव उसी इलाके तक ही रोक दिया जाए और जल्द से जल्द सभी नए पुष्टि किए गए मामलों को इलाज अधीन लाया जा सके।

कैबिनेट मंत्री ने खुलासा किया कि बीमार मरीज़ों को मानक क्लिनीकल प्रबंध मुहैया करवाने के लिए और मृत्यु दर को काबू करने के लिए विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाई गई है, जो मरीज़ों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को प्रबंधों सम्बन्धी फ़ैसले लेने में सहयोग देगी। कोविड-19 के मरीज़ों को आधुनिक इलाज सेवाएं मुहैया करवाने के लिए माहिर डॉक्टरों द्वारा लगातार वैबीनॉरस (ऑनलाइन विचार-विमर्श) का प्रबंध किया जा रहा है।

पंजाब की मौजूदा स्थिति को उजागर करते हुए स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि यहाँ कोविड -19 के 186 मामलों की पुष्टि की गई है, जबकि 5193 व्यक्तियों के टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 4404 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है और 29 व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं।

कोरोना के ज़्यादातर मामले विदेशी यात्रा से सम्बन्धित हैं या इनके संपर्क में आए हुए व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि संदिग्ध मरीज़ों की पहचान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित इलाकों में निरंतर घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर रही हैं। पुलिस विभाग की सहायता से सभी अति-संवेदनशील इलाकों के साथ जुड़ी हुई सडक़ें, सामान्य रास्तों को बंद कर दिया गया है और बीमारी के फैलाव की श्रृंखला को तोडऩे के लिए कफ्र्यू के नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा यदि आप प्रभावित मरीज़ों की मदद करना चाहते हो तो घरों में ही रहो और सरकार की हिदायतों की पालना करो।

पंजाब सरकार द्वारा कोरोना वायरस के मरीज़ों के लिए की गई तैयारियों संबंधी बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकारी और प्राईवेट स्वास्थ्य केन्द्रों में 5186 आइसोलेशन बिस्तरों की पहचान की गई है और इसके साथ ही 480 वेंटिलेटर और 1100 आई.सी.यू. बिस्तरों का भी प्रबंध किया गया है। 

बहुत कम लक्षणों वाले मरीज़ों का ध्यान रखने के लिए 500-1000 बिस्तरों की सामथ्र्य वाले कोविड केयर आइसोलेशन केन्द्रों की योजना भी बनाई गई है, जबकि सभी गंभीर मरीज़ों को 3 सरकारी और 2 प्राईवेट मैडीकल कॉलेजों में भेजा जाएगा।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि पंजाब सरकार के पास ज़रूरी पी.पी.ई. किटों, एन-95 मास्क और ट्रिपल लेयर मास्क का स्टॉक मौजूद है, जिसको सभी अस्पतालों और सरकारी मैडीकल कॉलेजों को मुहैया करवाया जा रहा है।

कोरोना से जंग जीत रहे गांव जवाहरपुर (रेड ज़ोन) के पंच मलकीत

मोहाली रेड जोन के गांव जवाहरपुर का पहला पॉजिटिव रोगी ठीक हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि जिस तेजी से पंच मलकीत सिंह की रिकवरी हुई है, से लगता है कि अन्य कोरोना पॉजिटव यह एक अच्छी खबर है क्योंकि जिला मोहाली का यह गांव जो रेड जोन में आता है उसमें यह पहली खुशखबरी है कि वहां का पहला मरीज तकरीर ठीक होने के कगार पर है अब जितनी जल्दी उसने रिकवरी की है उससे लग रहा है कि इस गांव के सभी लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे।    

डेराबस्सी:

         यहां के हॉटस्पॉट गांव जवाहरपुर से अच्छी खबर आई है। यहां के पंच मलकीत सिंह जोकि कोरोना पॉजिटव पाया गया था, को डिसचार्ज करने की तैयारी है। उसकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। उकसा पिछले कई दिनों से पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। उसकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अब उसकी सेहत में सुधार है।                                       

Malkit Singh

मोहाली रेड जोन के गांव जवाहरपुर का पहला पॉजिटिव रोगी ठीक हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि जिस तेजी से पंच मलकीत सिंह की रिकवरी हुई है, से लगता है कि अन्य कोरोना पॉजिटव यह एक अच्छी खबर है क्योंकि जिला मोहाली का यह गांव जो रेड जोन में आता है उसमें यह पहली खुशखबरी है कि वहां का पहला मरीज तकरीर ठीक होने के कगार पर है अब जितनी जल्दी उसने रिकवरी की है उससे लग रहा है कि इस गांव के सभी लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे।           

                                                                                                                इसी बीच अच्छी खबर यह भी है कि पिछले दो दिन से कोरोना का कोई नया केस नहीं है। जिला मोहाली का यह एक ऐसा इकलौता गांव है जहां 38 कोरोना पॉजिटिव पाए है, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह हांफ रहा था। यहां मस्जिद में तबलीगी जमात के दस लोग कुछ समय के लिए रुके थे।       

            जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तुरंत हरकत में आने से नए रोगियों के मिलने में ब्रेक लगने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मलकीत सिंह का भाई भी कांग्रेसी लीडर है, भी कोरोना पॉजिटिव निकला, जो जिला कांग्रेस के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ढिल्लों के साथ भी आता जाता रहा, जिस कारण ढिल्लों ने भी अपने टैस्ट करवाए और वह कोरोना नेगिटव पाए गए।

बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने किया छछरौली बालकुंज का निरीक्षण

छछरौली (कोशिक खान):

जिला बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने छछरौली बाल कुंज मे इस समय 65 बच्चे रह रहे हैं। इनके रहन सहन का प्रबंध हरियाणा सरकार द्वारा किया जाता है। अलका गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि  बालकुंज में खाना बनाने वाली मैस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई ठीक रही। मैस कर्मचारी पूरी सावधानी से अपना कार्य कर रहे थे। सभी कर्मचारी मास्क लगाकर कार्य कर रहे थे इसके साथ ही मैच में साफ-सफाई का भी बहुत अच्छा ध्यान रखा गया। कर्मचारियों द्वारा आपस में सोशल डिस्टैंस का पूरा ख्याल रखा हुआ था।

अलका गर्ग ने बताया कि बाल कुंज में बच्चों के लिए सैनिटाइजर व मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। बालकुंज में साफ पानी और साबुन की भी पर्याप्त व्यवस्था है। बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने बताया कि बच्चों को भी लगातार बताया जा रहा है कि थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद अपने साबुन से 20 सेकंड तक अच्छी तरह धोते जाए। अलका गर्ग ने बताया कि सोशल डिस्टेंस को अपनाते हुए बच्चों को एक जगह इकट्ठे नहीं होने दिया जा रहा है। बच्चों में आपस में 6 फीट का फासला रखा जाता है।

बालकुंज में बाहरी लोगों के प्रवेश पर कोरोना वायरस के कारण पूरी तरह से पाबंदी है। बालकुंज में रह रहे बच्चे अपने खाली समय का सदुपयोग ड्राइंग ,योग ,कढ़ाई ,मनोरंजक पुस्तकें पढ़के कर रहे है।

इस दौरान जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर सिंह,सुपरीटेंडेंट मोना चौहान, काऊंसलर मायाराम साथ रहे।

rashifal-3

आज का राशिफल

Aries

16 अप्रैल 2020: आज का दिन अच्छा हो सकता है. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. आपको कॉन्फिडेंस के कारण जोखिम भरे कामों में सफलता मिल सकती है. पैसों और बिजनेस के मामलों पर ध्यान देना होगा. सामाजिक सम्मान भी बढ़ सकता है. पारिवारिक संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं. सेहत पर ध्यान दें. आपका खर्चा बढ़ सकता है.

Taurus

16 अप्रैल 2020: ऑफिस में कामकाज बहुत रहेगा. कुछ लोग आपसे अपना काम निकलवाने की कोशिश कर सकते हैं, सावधान रहें. मानसिक भटकाव के कारण काम पर ध्यान देने में कठिनाई होगी, ज्यादा न सोचें. अपने दिल की बातें पार्टनर से बिल्कुल न छिपाएं. शारीरिक रूप से ज्यादा नहीं, लेकिन मामूली परेशानियां जरूर रहेंगी.

Gemini

16 अप्रैल 2020: बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिलसकता है. आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा. आपकी भावनाओं का सम्मान होगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

Cancer

16 अप्रैल 2020: नए बिजनेस की ओर आकर्षित होंगे. नौकरी में बदलाव का योग है. इनकम बढ़ सकती है. कोई पुरानी योजना अचानक याद आ सकती है और आप उस पर काम करने की कोशिश भी करेंगे. व्यवहारकुशलता से आपको अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है. सेहत में भी सुधार हो सकता है. पुराने रोग दूर होंगे. कुछ नया करने की इच्छा भी होगी.

Leo

16 अप्रैल 2020: बिजनेस में नई योजनाएं बन सकती हैं. रुका हुआ पैसा मिलने के योग बन रहे हैं. किसी से उधार पैसा भी लेना पड़ सकता है. आपकी कोशिशें सफल हो जाएगी. ऑफिस के किसी काम से यात्रा के योग हैं. जो आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद हो सकती है. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. आज आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी. अविवाहित लोगों के लिए दिन अच्छा है.

Virgo

16 अप्रैल 2020: नौकरी और बिजनेस के फैसले भावनाओं में आकर न लें. विवादों का सामना करना पड़ सकता है. कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है. परिवार की समस्याएं बनी रहेंगी. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. नजदीकी संबंधों में अचानक उलटफेर होने के योग हैं. इससे आप थोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं. वाहन का उपयोग सावधानी से करें.

Libra

16 अप्रैल 2020: कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. अपने काम पर पूरी नजरे रखें. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज आपके लिए योजना बनाना मेहनत करने से भी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है. आपके लिए परिवार, जमीन-जायदाद के मामले, दोस्त और रिश्तेदार बहुत खास होसकते हैं. आपका व्यवहार पार्टनर को खुशी देगा. कुछ नया और सकारात्मक काम करेंगे, तो आप अपने जीवन में अच्छा खासा सुधार कर सकते हैं.

Scorpio

16 अप्रैल 2020: बिजनेस अच्छा चलेगा. आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है.आपकी सेहत ठीक रहेगी. भौतिक सुख सुविधाओं की ओर आपका रुझान बढ़ेगा. व्यक्तिगत समस्याएं हल होंगी. जमीन-जायदाद खरीदने में आपका ध्यान रहेगा. निवेश की योजना बन सकती है. अचानक सूझने वाली बात या अचानक मिलने वाला कोई व्यक्ति आपको फायदा दे जाएगा. आपको आराम मिल सकता है.

Sagittarius

16 अप्रैल 2020: नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. खुद का कोई बिजनेस है तो उस पर पूरा ध्यान रहेगा. बिजनेस और कामकाज से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी. फालतू भाग-दौड़ खत्म हो सकती है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. घर और ऑफिस, दोनों जगह का माहौल आपके लिए खुशनुमा रहेगा. लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन के लिए समय अच्छा है. थकान या तनाव की शिकायत भी हो सकती है.

Capricorn

16 अप्रैल 2020: आर्थिक मामलों में सुधार हो सकता है. नए कॉन्टैक्ट से फायदा हो सकता है. आपके कामकाज की तारीफ भी होगी. अचानक कहीं से धन लाभ भी हो सकता है. नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण या पदोन्नति की संभावना बन रही है. दाम्पत्य जीवन भी आपके लिए सुखद रहेगा.लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. भारी भोजन करने से परेशानी हो सकती है. सेहत को लेकर सावधान भी रहें.

Aquarius

16 अप्रैल 2020: बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी. नए लोगों से कॉन्टैक्ट बनेंगे. कामकाज बढ़ेगा. साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से भी अच्छे संबंध बनेंगे, जो आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही सुधार लाने में सफल रहेंगे. आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे हो जाएंगे. पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. मौसमी बीमारियां भी हो सकती हैं.

Pisces

16 अप्रैल 2020: आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें. अनियमित दिनचर्या के कारण आलस्य और थकान हो सकती है. कुछ छोटे कामों में परेशानियां रहेंगी. इनकम के अनुसार ही खर्चा करें तो अच्छा रहेगा. अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा. किसी बात पर थोड़ी बेचैनी भी होसकती है. जोश में आकर नया निवेश न करें. कामकाज में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी सांय 06.12 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः श्रवण रात्रि 11.06 तक, 

योगः साध्य सांय 05.33 तक, करणः गर, 

सूर्य राशिः कन्या,

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.59, 

सूर्यास्तः 06.44 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

चंडीगढ़ कोरोना हॉटस्पॉट रेड ज़ोन घोषित

केंद्र सरकार ने पूरे चंडीगढ़ को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. डीगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक 18 मामले सामने आए हैं.

चंडीगढ़. 

देश में कोरोना वायरसके मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बुधवार को देश के 170 जिले कोरोना वायरस संक्रमण के हॉटस्‍पॉट श्रेणी में रखा है. इस बीच चंडीगढ़ जिले को भी हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चंडीगढ़ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सरकार ने चंडीगढ़ प्रशासन को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि लॉकडाउन या कर्फ्यू में किसी भी तरह से लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. बता दें कि चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के अब तक 18 मामले सामने आए हैं. वहीं पंजाब में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 186 पहुंच गई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्‍यादा 1,173 मामले सामने आए हैं.

ये जिले भी हॉटस्पॉट घोषित

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा घोषित हॉटस्पॉट की सूची में चंडीगढ़ के अलावा पंजाब में मोहाली, जालंधर, नवांशहर और पठानकोट शामिल हैं. वहीं हरियाणा में नूंह, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद भी हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं. \

कंटेनमेंट प्लान हो लागू
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल के अनुसार 207 जिले नॉन-हॉटस्‍पॉट श्रेणी में हैं. लेकिन इन जिलों से भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इसके अलावा ग्रीन जोन भी है. सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वो COVID19 के लिए एक संकट प्रबंधन प्लान बनाएं. क्योंकि एक चूक पूरे देश की असफलता का कारण हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि ​कंटेनमेंट प्लान पूरे देश में हर जिले में समान रूप से लागू हो.

जिलों को जोन में बांटा गया
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि वो कोविड डेडिकेटिड अस्पताल, माइल्ड केस के लिए कोविड केयर सेंटर और गंभीर मामलों के लिए कोविड हेल्थ सेंटर, नाजुक मामलों के लिए कोविड अस्पताल (जहां वेंटिलेटर भी मौजूद हो) बनाएं.’ अग्रवाल ने बताया कि देश के जिलों को हॉटस्पॉट ​जिले, नॉन-हॉटस्पॉट जिले (जहां मामले सामने आ रहे हैं ) और ग्रीन जोन जिलों (जहां कोई मामला सामने नहीं आया है) में बांटा गया है. हॉटस्पॉट जिले वो हैं जहां ज्यादा मामले आ रहे हैं या मामलों की बढ़ने की गति तेज है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 170 जिले हॉटस्पॉट और 207 नॉन हॉटस्पॉट घोषित किए हैं.

अन्य अहम फैसले

  • डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. जी दीवान ने बताया कि बुधवार तक शहर में 5,75,670 लोगों की डोर टू डोर सर्वे के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
  • प्रिंसिपल सेक्रेटरी हाेम अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि होटल पार्क व्यू में 42 डाॅक्टरों और हेल्थ वर्करों को एकोमोडेशन उपलब्ध कराया गया है। शहर में पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट, मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध हैं।
  • सेक्रेटरी फूड एंड सप्लाई विनोद पी कावले ने बताया कि अब तक शहर में 5100 परिवारों को 15 किलो आटा और 3 किलो दालें उपलब्ध कराई जा चुकी है। जो डीबीटी स्कीम के अलावा है।
  • डीसी मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि शहर में बीते मंगलवार को 63,800 पैकड फूड लोगों को उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा रेड क्रॉस फंड में अब तक 1.53 करोड़ रुपये डोनेशन के तौर पर आ चुके हैं। 

कलेसर नेशनल पार्क से निकल तेंदूए ने किसान पर हमला कर किया घायल

कोशिक खान, छिछरौली – 15 अप्रैल

 छछरौली प्रताप नगर में आबादी के साथ खेतों में काम करने जा रहे एक व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। खेतों में तेंदुए होने की जानकारी मिलते ही वन्य प्राणी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जानवर को ट्रेंकुलाइज करने के सभी प्रयास विफल हो जाने पर अब अंधेरा होने का इंतजार किया जा रहा है। ताकि जानवर खुद ही खेतों से निकल कर जंगल की ओर भाग जाए।

 सुबह खेतों की ओर जा रहे जयकुमार नामक व्यक्ति पर खेतों में छुपे बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया। जानवर के हमले में जयकुमार घायल हो गया। उसने अपने बचाव के लिए कस्सी से जानवर पर हमला किया। जानवर दौड़कर साथ लगते गेहूं के खेत में छुप गया। तेंदुए के आबादी के और आने की सूचना वन्य प्राणी विभाग कलेसर को दी गई। सूचना मिलते ही वन्य प्राणी विभाग के जिला इंस्पेक्टर सुनील कुमार, कलेसर फारेस्ट रेंज के अधिकारी कुलदीप सिंह, तहसीलदार तुलसीदास आदि मौके पर पहुंच गए अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से गेहूं के खेत में छुपे तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया। लेकिन जानवर खेत से बाहर नहीं निकला। वन्य प्राणी विभाग के जिला इंस्पेक्टर ने बताया कि गेहूं के खेत में जानवर को ने तो जाल से पकड़ा जा सकता है और ना ही उसे ट्रेंकुलाइज किया जा सकता है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि खेत के आसपास की जगह को खाली करा लिया गया है। तीन ओर से खेत का घेरा डाला गया है ताकि जानवर रात के अंधेरे में निकल कर जंगल की ओर भाग जाए। खिजराबाद निवासी जय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह वह खेतों की ओर जा रहा था। अचानक गेहूं के खेत में छुपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि गेहूं की कटाई में लगी एक महिला तथा खेत में चारा काटने गए देवेंद्र सिंह पर भी तेंदुए ने हमला किया। जिसमें वह बाल-बाल बच। गए वन्य प्राणी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि खेत के तीनों तरफ कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि तेंदुए के अंधेरा होते ही जंगल की ओर भाग जाने का इंतजार किया जा रहा है।फोटो घायल किसान व वन विभाग टीम

लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बेचने वाला गिरफ्तार, 60 बोतलें शराब बरामद

पंचकूला 15 अप्रैल :- 

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे लॉकडाउन के दौरान लगातार पेट्रोलिंग एवं गश्त पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालो पर लगातार नजर रखी जा रही है। इन्ही दिशा निर्देशो के तहत अपराध शाखा सैक्टर-26 पंचकुला के टीम द्वारा गश्त के दौराने बस-स्टैण्ड कालका पर मौजूद थी, तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शर्मा कालॉनी कालका निवासी एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने का कार्य करता है तथा अभी भी अपने घर के बाहर प्लास्टिक के कट्टे मे शराब भरकर बेचने के लिए रखी हुई है। सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम तुरन्त शर्मा कालॉनी पहुंच गई । तभी एक घर के बाहर एक घर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाई दिया जिसके पास एक प्लास्टिक का कट्टा रखा हुआ था। जो सामने खडी पुलिस की टीम को देखकर उठकर भागने लगा। पुलिस की टीम द्वारा मौका पर ही उसको काबू कर लिया गया। जब उसके कट्टे को खोलकर चैक किया गया तो उसमे से शराब को बोतलें निकली। जिनकी गिनती करने पर इनकी संख्या 40 बोतले हुई।

आरोपी की पहचान देवी शर्मा पुत्र श्रीनिवास वासी शर्मा कालॉनी कालका के रूप मे हुई। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कालका मे धारा 188 भा॰द॰सं॰ तथा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल मे लाई गई । 

लोकडाउन में व्यापारी वर्ग को दोहरी मार से बचाए सरकार : हरियाणा प्रदेश व्यपार मंडल

  • लॉक डाउन में व्यापारियों का भी ध्यान रखें सरकार 
  • व्यपारी वर्ग पर लगाए गए विभिन्न प्रकार के टैक्स में राहत दे केंद्र व राज्य सरकार

सुशील पंडित, यमुनानगर, हरियाणा
डेमोक्रेटिकफ्रंट॰ कॉम

हरियाणा प्रदेश व्यपार मंडल की एक बैठक का आयोजन सोशलडिस्टेंसिग का पालन करते हुए जगाधरी में हुआ बैठक की अध्यक्षता मंडल के प्रदेश सचिव मुकेश गोयल ने की। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व पार्षद हरमिंदर सिंह भाटिया व सदस्य गुरुबख्श राय सिब्बल उपस्थित रहे।

बैठक में व्यापारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। सचिव मुकेश गोयल ने कहा कि वर्तमान में चल रहे लॉक डाउन को देखते हुए सभी व्यापारी भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन निष्ठा से कर रहे हैं। विभिन्न उधोगों से जुड़े व्यापारी अपनी फैक्ट्रियों में सभी मजदूरों व अन्य कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके खाने पीने व नियमित रूप से वेतन की व्यवस्था सुचारू रूप से करने में लगे हैं परंतु लॉक डाउन के दौरान उन्हें आर्थिक मंदी से भी गुजरना पड़ रहा है जिसके कारण उन्हें आए दिन विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

हरमिंदर भाटिया ने कहा कि सभी व्यापारी वर्ग सरकार से अपील करते हैं कि लॉक डाउन में जिन मजदूरों के भोजन की व्यवस्था वह लोग निजी रूप से कर रहे हैं इसमें सरकार व स्थानीय प्रशासन भी सहयोग करें ताकि व्यापारी को दोहरी मार न झेलनी पड़े। लॉक डाउन से प्रभावित व्यापारी गुरबक्श राय सिब्बल ने कहा कि 21 दिन में लॉक डाउन का सभी व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हर प्रकार का सहयोग किया और आगे भी करते रहेंगे परन्तु वे सरकार व प्रशासन से यह भी अपेक्षा रखते हैं कि इन प्रतिकूल परिस्थितियों में व्यापारी वर्ग का भी ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि इस समय सभी उधोग बन्द पड़े हैं आमदनी का कोई भी साधन किसी भी व्यापारी के पास नहीं है। माननीय प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश व मानवता के नाते फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन भी नियमित रूप से देना अनिवार्य है। मंडल के सभी पदाधिकारियों ने सभी व्यापारियों की ओर से सरकार से अपील की है कि उन्हें लॉक डाउन के दौरान ईएमआई, बिजली के बिल, जीएसटी व अन्य शुल्कों में रियायत प्रदान की जाए ताकि लॉक डाउन के चलते किसी भी वर्ग को असुविधा न आए और सभी व्यापारी मानसिक व आर्थिक रूप सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर चल सके और कोरोना जैसी महामारी को भारत से जड़मूल से समाप्त करने में सफलता हासिल कर पाए।