ममता जी, ये अमानवीय कृत्य आपको बहुत भारी पड़ेगा: कैलाश विजयवर्गीय

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ये दावा किया जा रहा हैं कि श्मशान में लगातार शवों को जलाया या दफनाया जा रहा है। ये भी दावा किया जा रहा है कि कोरोना मरीज के परिजनों को बिना बताए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस वीडियो को एक ऊंची इमारत से शूट किया गया है।  

नई दिल्ली(ब्यूरो):

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां सभी राज्यों इस महामारी के खिलाफ मोदी सरकार का साथ दे रही है, तो दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में खड़ी है। इस बीच सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल के एक सरकारी अस्पताल का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जिसके बाद अब ममता बनर्जी की सरकार मुश्किलों में घिरती दिख रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ये दावा किया जा रहा हैं कि श्मशान में लगातार शवों को जलाया या दफनाया जा रहा है। ये भी दावा किया जा रहा है कि कोरोना मरीज के परिजनों को बिना बताए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस वीडियो को एक ऊंची इमारत से शूट किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी ने इस पूरे मामले पर ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बंगाल में भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो अपलोड करते हुए ट्वीट किया, “कोलकाता के इस शवदाह मैदान में पिछले 3 दिन से लगातार शव जलाए जा रहे हैं। निश्चित रूप से कोरोना से मृत ये उन्हीं मरीजों के शव हैं, जिनकी मौत की जानकारी सरकार छुपा रही है। कोई काम चोरी-छुपे तभी होता है, जब कुछ गलत हो! ममता जी, ये अमानवीय कृत्य आपको बहुत भारी पड़ेगा।”

बता दें कि बंगाल सरकार पर कोरोना मरीज़ों के आंकड़ों पर सवाल उठ रहे हैं। ममता बनर्जी सरकार पर आरोप है कि कोरोना के सम्भावित मरीज़ों की जांच नहीं करवा रही है। साथ ही मरीज़ों के आंकड़ों को कम करके दिखा रही है।

निकम्मी सरकारों से चीन को बचाने उतरे ‘रविश कुमार’

चंडीगढ़:

पत्थरबाजों को बचाना हो, टेबल पर ओसामा बिन लादेन की मूर्ती रखने वाले NDTV के कर्मचारी को बचाना हो या फिर कोरोना पर दुनिया भर से झूठ बोलने वाले और दुनिया भर में कोरोना फैलाने वाले चीन को बचाना हो, ब्रह्माण्ड के सर्वश्रेष्ठ पत्रकार मैग्सेसे विजेता रवीश कुमार हाजिर हो जाते हैं। उन्हें लगता है वो एकलौते ज्ञानी और परम सत्यवादी हैं। इसलिए पूरी दुनिया उनकी बात मान लेगी। लेकिन ऐसा है नहीं। अपनी हर कोशिश के साथ ही रवीश कुमार खुद को एक्सपोज करते जा रहे हैं। इस बार वो चीन के वकील बन कर सामने आये। चीन को बचाने की उनमे इतनी अकुलाहट थी कि दुनिया भर के सरकारों पर उंगली उठा दी। अपनी सरकार पर तो हमेशा ही उठाते हैं। सारी दुनिया की सरकारें नकारा, निकम्मी, बस एक चीन की सरकार ही सबसे मेहनती और सबसे काबिल क्योंकि रवीश कुमार जी ने खुद उसे प्रमाणपत्र दिया है।

रवीश कुमार ने NDTV के प्राइम टाइम में चीन का वकील बन कर उसे बचाने के लिए दलीलें दी और समूचे ब्रह्माण्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कहा कि सरकारें अपनी जवाबदेही से बचना चाहती है इसलिए वो कोरोना फैलाने के पीछे चीन की थ्योरी ले कर आ रही है। मीडिया के पास खबरों का अकाल है इसलिए वो चीन की थ्योरी को बढ़ा चढ़ा कर दिखा रही है। रवीश कुमार कहना चाहते हैं कि दुनिया भर की सरकारें चीन को दु’श्मन के तौर पर आपके सामने परोस रही हैं क्योंकि वो नकारी है। निकम्मी है, निठल्ली है।

महात्मा रवीश कुमार के अनुसार दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाएं डूबने के कगार पर है, और इसके लिए जिम्मेदार खुद वो देश ही हैं जिनकी अर्थव्यवस्थाएं डूब रही है. रवीश कुमार चाहते हैं कि चीन पर कोई ये इलज़ाम नहीं लगाए कि उसने उसी डॉक्टर को जेल में ठूंस दिया जिसने सबसे पहले कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी थी, रवीश कुमार चाहते हैं कि उनके परम प्रिय और परम मित्र देश चीन को इसके लिए जिम्मेदार न ठहराया जाए कि वो दुनिया से कोरोना की जानकारी छुपा रहा था। परम सत्यवादी रवीश कुमार चाहते हैं कि उनके चहेते देश चीन पर की ये आरोप लगाए कि उसने जो रायता कोरोना के रूप में फैलाया है उससे पूरी दुनिया लॉकडाउन हो गई है, और इस वजह से दुनिया भर की अर्थव्यवस्था डूबने के कगार पर है यह अपराध किसी और यानि मोदी – ट्रम्प पर लाग्ने चाहिए।

रवीश कुमार चाहते हैं कि उनकी बात मान कर पूरी दुनिया ये भूल जाए कि किस तरह से चीन ने WHO के साथ मिलकर पूरी दुनिया को कोरोना के ख’तरे के प्रति गुमराह किया। रवीश कुमार चाहते है कि दुनिया ये भी भूल जाए कि जब कोरोना फ़ैल रहा था तो चीन ये कह रहा था कि ये इंसानों से इंसानों में नहीं फैलता। दुनिया ये भी भूल जाए कि किस तरह से चीन ने अपने यहाँ कोरोना की वजह से हुई मौ’तों का आंकड़ा छुपाया। रवीश कुमार ये भी चाहते हैं कि कोरोना की रिपोर्टिंग करने वालों को चीन ने कैसे प्रताड़ित किया लोग ये भी भूल जाएँ। पूरी दुनिया सब भूल जाए, बस याद रखे तो परम सत्यवादी और ब्रह्माण्ड के सर्वश्रेष्ठ पत्रकार रवीश कुमार के ब्रह्म वाक्य।

साभार : आदर्श शर्मा

rashifal-3

आज का राशिफल

Aries

24 अप्रैल 2020: आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. ऑफिस में अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने के योग हैं. कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से दिन अच्छा है.

Taurus

24 अप्रैल 2020: अपनी राय और बातों से आप ज्यादातर लोगों पर प्रभाव जमा सकते हैं. ऑफिस में अपने से छोटे लोगों की टेंशन हो सकती है. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती हैं. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. घर परिवार के काम निपटाने में भी मन लगेगा.

Gemini

24 अप्रैल 2020:  रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें, आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें.

Cancer

24 अप्रैल 2020: पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा.

Leo

24 अप्रैल 2020: आपके लिए दिन अच्छा साबित हो सकता है. आपका उत्साह बढ़ सकता है. घर और आसपास की चीजों का कंट्रोल आपके ही हाथ में हो सकता है. पैसों के मामलों पर थोड़ा विचार करने में ही फायदा है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. इनकम, खर्चे और पैसों के हर तरह के मामले की बिल्कुल बारीकी से जांच करें. बड़े फैसले लेने के मामलों में दिन अच्छा है. जीवनसाथी के साथ मिलकर निवेश का कोई प्रोग्राम भी बना सकते हैं.

Virgo

24 अप्रैल 2020: दिन अच्छा है. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करेंगे तो फायदा फायदा होगा. ऑफिस में विपरीत लिंग के लोगों के साथ बातचीत कुछ ज्यादा हो सकती है. ऐसे लोगों से मदद मिलने के भी योग हैं. प्रेम जताने के लिए दिन ठीक है. समय पर काम पूरे हो सकते हैं. किसी के मेंटल सपोर्ट से आपकी मानसिक स्थिति में संतुलन रहेगा.

Libra

24 अप्रैल 2020: तुला राशि के लोग अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. ऑफिस के कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा.

Scorpio

24 अप्रैल 2020: बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं, उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. आपके पास ऑफिस या अपने पेशे के काम बहुत रहेंगे. बहुत सारा काम निपटाने की कोशिश आप कर सकते हैं. जीवनसाथी से मदद मिल सकती है. घर के मामले सुलझा लेंगे. सबसे विनम्र होकर बात करें. बुजुर्गों का आशीर्वाद भी आज आपको मिल सकता है.

Sagittarius

24 अप्रैल 2020: किसी दोस्त के साथ पार्टनरशिप में पैसा कमाने का मौका मिल सकता है. दूसरों के प्रति सहयोग की भावना से सफलता मिलेगी. पार्टनरशिप या रिश्तों को लेकर आपके मन में किसी तरह की चिंता है तो उसका समाधान मिल सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ एक सकारात्मक और नई पहल करने का भी मौका मिल सकता है. चलते कामों में सफलता मिल सकती है और पुराने कामों के अच्छे नतीजे मिल सकते हैं.

Capricorn

24 अप्रैल 2020: कोई नई योजना मन में चल रही है तो उसमें थोड़ा-बहुत बदलाव भी करना पड़ सकता है. आपसे जो कुछ कहा जाए उसे ध्यान से सुनें. जो सूचना मिले उसका लेखा-जोखा रखें, आपको बिल्कुल शांति से और संयम से अपनी बात समझानी होगी. विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर आकर्षित हो सकते हैं. नए लोगों से भी मुलाकात हो सकती है. पुराना काम जो फैला रखा है उसे निपटा लें.

Aquarius

24 अप्रैल 2020: आज का दिन आपके लिए रचनात्मक है. आप जो भी करना चाहेंगे, उसमें कुछ लोग आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. नए लोग, नए विचार और नई बातें आपके सामने आ सकती हैं. कोई पुरानी समस्या भी सुलझने की संभावना बन रही है. दोस्तों के साथ संबंध अच्छे हो सकते हैं. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. अधिकारियों के सामने अच्छी इमेज बनाने की कोशिश करेंगे और इसमें आप सफल हो सकते हैं.

Pisces

24 अप्रैल 2020: मेहनत का पूरा नतीजा आज आपको मिल सकता है. धैर्य से काम करें और समय का भी ध्यान रखें. घर-परिवार में कुछ मामले पूरी तरह अचानक आपके सामने आ सकते हैं. आपके दिमाग में एक समय में बहुत सी बातें या बहुत से प्लान रहेंगे. कोई हावी होने की कोशिश करे तो शांत रहें. आपके सितारे आपको धन लाभ करवा सकते हैं. जमीन या मकान संबंधी कामकाज पूरे हो सकते हैं. स्थायी संपत्ति मिल सकती है. हर तरफ से मदद भी मिलेगी.

panchang asdf

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा प्रातः 10.02 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः भरणी सांय 06.39 तक, 

योगः आयुष्मान रात्रि 11.32 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.51, 

सूर्यास्तः 06.48 बजे।

नोटः वैशाख शुक्ल पक्ष प्रारम्भ।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

अल्कालांबा ने महाराष्ट्र सरकार को चेताया

“देशभर के कार्यकर्ता अर्नब गोस्वामी द्वारा कॉन्ग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी जी पर दिए गए ब्यान को लेकर बेहद आहत हैं, अगर समय रहते महाराष्ट्र ने उचित क़ानूनी कार्यवाही नहीं की तो मैं यह चेतावनी दे रही हूँ कि फिर कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतर आने से कोई नहीं रोक पाएगा।” यह बोल हैं काँग्रेस से आआपा में गयी और वहाँ मन माफिक रेवड़ियाँ न मिलने पर वापिस काँग्रेस में लौटी अल्का लांबा का, जिनहे अब कॉंग्रेस दरबार में अपनी हाजिरी लगानी है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

टीवी एडिटर अर्णव गोस्वामी के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस (Congress) नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने मोर्चा खोल लिया है। नेशनल टेलिविजन पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और हिंसा भड़काने के आरोप मेें अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। 

अलका लांबा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि अगर अर्णव गोस्वामी (Arnab Goswami) को साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने और कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी को लेकर की गई टिप्पणी पर गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बिना सोचे सड़कों पर उतर जाना चाहिए। वरना करोना से पहले यह नफरत कर ज़हर देश को मार डालेगा। 

उद्धव ठकारे को लांबा ने दी ये चेतावनी

लाबां ने अपने एक अन्य ट्वीट महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से गोस्वामी की खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांगी की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि देशभर के कार्यकर्ता अर्णव गोस्वामी द्वारा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी पर दिए गए ब्यान को लेकर बेहद आहत हैं, अगर समय रहते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  ने उचित कानूनी कार्यवाही नहीं की तो मैं यह चेतावनी दे रही हूं कि फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़को पर उतर आने से कोई नहीं रोक पायेगा।

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री ने दर्ज कराई शिकायत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक ने अर्णव गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस बात ती जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा है कि मैंने रिपब्लिक टीवी चैनल के एडिटन इन चीफ अर्णव गोस्वामी के खिलाफ रायपुर में अभी-अभी शिकायत दर्ज की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अर्नब गोस्वामी ने जानबूझकर विभिन्न समुदायों के बीच नफरत फैलाने और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए अपने चैनल पर भड़काऊ बयान दिया। सनद रहे की छत्तीसगढ़ में कॉंग्रेस की सरकार है। महाराष्ट्र में अर्नब के खिलाफ अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कारण महाराष्ट्र सरकार पहले ही 2 संतों की हत्या के आरोप में घिरी हुई है।

संतों की हत्या पर कॉंग्रेस की चुप्पी उजागर क्या की की अर्नब पर टूट पड़े कांग्रेसी और दरबारी पत्रकार

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी माँग की है कि अर्नब गोस्वामी पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने सांसद राजीव चंद्रशेखर से अर्नब को बर्खास्त करने की माँग की। चंद्रशेखर ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा कि अर्नब को कोई नहीं निकाल सकता, उन्होंने ये सब अपनी मेहनत से ख़ुद पाया है और ‘रिपब्लिक’ के ओनर वही हैं।

कॉन्ग्रेस नेता ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक-संपादक अर्नब गोस्वामी के पीछे हाथ धो के पड़ गए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र स्थित पालघर में साधुओं की भीड़ द्वारा निर्मम हत्या को लेकर सवाल क्या पूछ दिया, कॉन्ग्रेस के दरबारी नेताओं का गैंग उनके पीछे ही पिल पड़ा। उनके ख़िलाफ़ पार्टी ने एफआईआर तक दर्ज कराने का निर्णय लिया। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तो एक वीडियो क्लिप शेयर कर के पूर्व प्रधानमंत्री द्वय इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी की हत्या की बात उठाई। हालाँकि, ऐसा उन्होंने क्या किया, ये समझ से परे है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी माँग की है कि अर्नब गोस्वामी पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने सांसद राजीव चंद्रशेखर से अर्नब को बर्खास्त करने की माँग की। चंद्रशेखर ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा कि अर्नब को कोई नहीं निकाल सकता, उन्होंने ये सब अपनी मेहनत से ख़ुद पाया है और ‘रिपब्लिक’ के ओनर वही हैं।

लॉकडाउन में खाली बैठे कॉन्ग्रेस समर्थकों ने भी अर्नब गोस्वामी पर निशाना साधने में अपना समय खपाया और कॉन्ग्रेस आलाकमान को ख़ुश करने के लिए तरह-तरह के तिकड़म आजमाते नज़र आए। कॉन्ग्रेस की सोशल मीडिया सेल में कार्यरत गौरव पांडी ने अर्नब गोस्वामी पर पालघर में साधुओं की हत्या को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया। उन्होंने एक वीडियो बना कर उन पर निशाना साधा।

यूथ कॉन्ग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल ने अपनी पार्टी की अध्यक्ष को ‘महान’ बताने के लिए उनके एक बयान को आधार बनाया। सोनिया गाँधी ने कहा था कि वो इसी देश में अपनी अंतिम साँस लेगी और यूथ कॉन्ग्रेस ने इस बयान को चलाते हुए अर्नब को आड़े हाथों लिया। पार्टी ने लिखा कि आज कॉन्ग्रेस का नायकत्व, अदम्य साहस, इच्छाशक्ति और त्याग से परिपूर्ण देशभक्त के पास है, जो एक गर्व की बात है।

दरबारी पत्रकारों में भी हलचल ही मच गई। पत्रकार विजेता सिंह ने दावा किया कि ये भारत सरकार के ब्रॉडकास्ट नियमों का खुला उल्लंघन है। साथ ही उन्होंने एमआईबी इंडिया को टैग कर के इस पर जवाब माँगा। साथ ही पूछा कि इस पर क्या कार्रवाई की गई है?

राजदीप सरदेसाई ने भी अर्नब गोस्वामी द्वारा एडिटर्स गिल्ड से लाइव शो के दौरान इस्तीफा दिए जाने की बात करते हुए उन पर निशाना साधा। राजदीप ने बिना नाम लिए कहा कि अर्नब ने पिछले 12 सालों में एडिटर्स गिल्ड की एक भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि जब मीडिया व पत्रकारों पर हमले हो रहे थे, तब भी अर्नब गोस्वामी उनके पक्ष में खड़े नहीं हुए, जो उनकी ‘मीडिया की स्वतंत्रता’ के प्रति ‘प्रतिबद्धता’ को बताता है।

सोनिया गाँधी को लेकर क्या कहा था अर्नब गोस्वामी ने?

अर्नब ने आचार्य प्रमोद कृष्णन से कहा कि अगर किसी पादरी की हत्या होती तो आपकी पार्टी और आपकी पार्टी की ‘रोम से आई हुई, इटली वाली’ सोनिया गाँधी बिलकुल चुप नहीं रहतीं। अर्नब ने दावा किया कि मॉब लिंचिंग पर सोनिया गाँधी आज चुप हैं तो इसका मतलब है कि वो मन ही मन में खुश भी हैं। मॉब लिंचिंग पर सोनिया गॉंधी की चुप्पी को लेकर अर्नब ने कहा:

“सोनिया गाँधी तो खुश हैं। वो इटली में रिपोर्ट भेजेंगी कि देखो, जहाँ पर मैंने सरकार बनाई है, वहाँ पर हिन्दू संतों को मरवा रही हूँ। वहाँ से उन्हें वाहवाही मिलेगी। लोग कहेंगे कि वाह, सोनिया गाँधी ने अच्छा किया। इनलोगों को शर्म आनी चाहिए। क्या उन्हें लगता है कि हिन्दू चुप रहेंगे? आज प्रमोद कृष्णन को बता दिया जाना चाहिए कि क्या हिन्दू चुप रहेंगे? पूरा भारत भी यही पूछ रहा है। बोलने का समय आ गया है।”

बता दें कि अर्नब गोस्वामी ने हाल ही में एक लाइव शो के दौरान ही एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया से त्यागपत्र दे दिया था। अर्नब ने अपने इस्तीफे के लिए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के गिरते हुए मूल्यों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने व्यक्तिगत पूर्वग्रहों के लिए नैतिकता से समझौता किया है। उन्होंने कहा कि वह काफी लंबे वक्त से एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य हैं। लेकिन अब यह मात्र कुछ लोगों का समूह है, जिनमें फेक खबरों को फेक कहने का दम नहीं है।

कोरोना कहर के बीच चीन की नाक के ठीक नीचे BRO ने मात्र 27 दिनों में बनाया 430 फीट लंबा पुल

देश में जारी करोना के कहर के बीच बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले में सुबनसिरी नदी के ऊपर दापोरिजों पुल बनाया है यह 430 फीट लंबा बेली पुल है। बीआरओ द्वारा बनाया गया यह पुल भारत चीन सीमा पर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) तक 40 टन वजन वाले वाहनों को पहुंचाने में खास मददगार होगा। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पुल का उद्घाटन किया और इसे तत्काल लोगों के लिए खोल दिया।

नयी दिल्ल (ब्यूरो)

अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी नदी पर देश में जारी लॉकडाउन के बीच बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने मात्र 27 दिनों में डेपोरिजो पुल बनाकर एक नई मिशाल कायम की है। इसके बाद अब भारत चीन सीमा से सटे गाँव तक खाद्य सामग्री, दवाईयाँ जैसी जरूरी वस्तुएँ पहुँचाना अब आसान हो जाएगा। इतना ही नहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए गए पुल के उद्घाटन के बाद सरकार ने इसे आम लोगों के लिए खोल दिया है।

दरअसल सुबनसिरी नदी पर बनाए गए 430 फीट लंबे पुल का सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खाँडू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुल का उद्घाटन किया। इसके बाद यह पुल भारत-चीन सीमा पर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) तक 40 टन वजनी वाहनों को पहुँचाने में मददगार साबित होगा। इतना ही नहीं पुल की क्षमता को देखते हुए अब सैन्य सामग्री भी LAC तक आसानी से भेजी जा सकेगी।

वहीं पुल की आवश्यकता को देखते हुए सरकार ने BRO को पुल बनाने के लिए दो महीने का समय दिया गया था, लेकिन BRO की टीम ने देश में जारी लॉकडाउन के बीच ही रात-दिन कार्य करके इसे मात्र 27 दिन में ही पूरा कर दिया। 17 मार्च से शरू हुआ निर्माण कार्य 14 अप्रैल को पूरा हो गया। खास बात यह कि पुल निर्माण के दौरान पूरी टीम ने लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन भी किया। पुल के निर्माण का कार्य 23 बीआरटीएफ ने किया।

आपको बता दें कि दापोरिजो पर पुल बनाना आसान नहीं था। यहाँ पर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के दो विवाविद एरिया आसफिला और माजा हैं। वहीं दापोरिजो पर एक पुराना पुल था जो 1992 में बना था, लेकिन वह पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। इसके ऊपर से सिर्फ 9 टन का भार ही गुजर सकता था। यह पुल मुख्य रूप से पूरे अरुणाचल प्रदेश को दो मुख्य मार्गों लीकाबली-बसर-बामे-दापोरिजो और ईटानगर-जीरो-रागा-दापोरिजो को जोड़ता था।

वहीं BRO द्वारा किए गए इस कार्य पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर BRO की तारीफ की और लिखा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में BRO बहुत अच्छा काम कर रहा है। मैं महानिदेशक BRO और उनकी पूरी टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई देता हूँ।

गौरतलब है कि भारत-चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश में असफिला क्षेत्र को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। 8 अप्रैल 2018 को चीन ने भारतीय सेना द्वारा अरुणाचल प्रदेश के असफिला क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर आपत्ति जताई थी और इस क्षेत्र पर अपना हक जताया था। चीन ने कहा था कि भारत द्वारा इस क्षेत्र में की जा रही पेट्रोलिंग अतिक्रमण है। यह क्षेत्र चीन का हिस्सा है।

हालाँकि, भारतीय सेना ने इस दावे को खारिज कर दिया था। भारत ने कहा था कि असफिला अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी क्षेत्र का हिस्सा है, और हम यहाँ लगातार पेट्रोलिंग करते आ रहे हैं।

rashifal-4

आज का राशिफल

Aries

23 अप्रैल 2020: कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं. मेहनत ज्यादा हो सकती है. जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं लेकिन सोच-समझकर फैसला लें. किसी काम या बात में जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है. सेहत को लेकर सावधान रहें. पैसे और सेविंग के मामले में दूर स्थान के किसी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं. निवेश या खर्चे को लेकर भी बातचीत हो सकती है. पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा. दाम्पत्य जीवन भी सुखमय रखेगा.

Taurus

23 अप्रैल 2020: बिजनेस में फायदा हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं. अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. आपके कामकाज के तरीकों में बदलाव हो सकता है, जिससे आपको फायदा होगा. इसके साथ ही कामकाज की टेंशन कम हो सकती है. करियर में आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. आमदनी बढ़ने की भी संभावना है.

Gemini

23 अप्रैल 2020: सितारों की स्थिति आपके लिए खास हो सकती है. आज आप सक्रिय रहेंगे. आपको नया काम या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. कुछ नए लोग आपसे जुड़ सकते हैं. लव पार्टनर की मदद से धन लाभ के योग हैं. आपको भावनात्मक सहयोग मिल सकता है. सामाजिक और सामूहिक कामों के लिए लोगों से मुलाकात हो सकती है. ताजगी और स्फूर्ति महसूस होगी. सेहत में सुधार होने के योग हैं.

Cancer

23 अप्रैल 2020: आज आप कुछ लोगों को इम्प्रेस कर सकते है. जॉब बदलने या एक्स्ट्रा इनकम के लिए भी विचार कर सकते हैं, इसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है. नई शुरुआत करने में भी सफल हो सकते हैं. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. अचानक फायदा हो सकता है. बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा. दुर्घटना या चोट लगने के योग बन रहे हैं. आपको संभलकर रहना होगा.

Leo

23 अप्रैल 2020: अधिकारियों से सहयोग कम ही मिल पाएगा और आपको बिजनेस में सावधान रहना होगा. बिजनेस या फिर कोई भी काम हाथ में लेंगे तो उसमें सफलता की संभावना कम है. बिजनेस के मामलों में किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें. जल्दबाजी न करें. अकेलेपन से बचें. अधूरे काम निपटाने में आपको परेशानियां आ सकती हैं. आज मिलने वाले पैसों को आने वाले समय के लिए बचा कर रखें.

Virgo

23 अप्रैल 2020: आज बिजनेस और नौकरी के बड़े मामलों पर कुछ फैसले हो सकते हैं या प्लानिंग भी बन सकती हैं. पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. आमदनी बढ़ाने और खर्चों में कटौती करने पर विचार कर सकते हैं. आज आप नौकरी या कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. जीवनसाथी से गिफ्ट मिल सकता है. प्रेमियों के लिए समय अच्छा हो सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात हो सकती है. नौकरी में बदलाव और पदोन्नति की संभावना है. आज आप किसी को बिना मांगे राय देने से बचें. आपकी सेहत में पहले से थोड़ा सुधार भी हो सकता है.

Libra

23 अप्रैल 2020: कुछ रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी और बिजनेस में समय पर सहयोग नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है. कुछ लोग आपके काम का विरोध भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप कुछ नया और ज्यादा करने की सोच सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम करने की योजना बना सकते हैं. जीवनसाथी से मदद और समर्थन मिल सकता है. शादीशुदा लोगों के लिए दिन ठीक कहा जा सकता है.

Scorpio

23 अप्रैल 2020: बिजनेस में फायदे के योग हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक है. रुके हुए काम निपट जाएंगे. पुरानी परेशानियां सुलझ सकती हैं. दुश्मनों पर जीत मिलने के योग हैं. नए काम करने का मन बनेगा. कुछ बड़ी जिम्मेदारियां भी पूरी हो सकती हैं. कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. व्यापारिक फैसले सोच-समझकर लें. कोई बड़ा फायदा भी होने के योग बन रहे हैं. कई तरह की जिम्मेदारियां आप पर हो सकती हैं. पार्टनर से भी आपको मदद मिल सकती है. सेहत के मामले में सावधान रहें.

Sagittarius

23 अप्रैल 2020: नौकरीपेशा लोगों के काम में रुकावटें आ सकती है. बिजनेस करने वाले लोग सावधान रहें. कानूनी मामले उलझ सकते हैं. फालतू कामों में समय खराब होने के योग हैं. स्थान में बदलाव संबंधी कोई प्लान बन सकता है. आपकी लव लाइफ में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं. इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए समय अच्छा हो सकता है. सेहत के मामलों में भी संभलकर रहें.

Capricorn

23 अप्रैल 2020: पुरानी परेशानियां खत्म होने के योग बन रहे हैं. स्थिति अनुकूल हो सकती है, रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करें. बिजनेस और नौकरी में नए आइडिया मिल सकते हैं. आपका एनर्जी लेवल बढ़ सकता है. किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें. पार्टनर से अनबन हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें. सेहत के मामले में दिन ठीक है. बीमारी में राहत मिल सकती है.

Aquarius

23 अप्रैल 2020: करियर के लिए कुंभ राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है. ऑफिस में साथ वाले लोगों से मदद मिल सकती है. कुछ अच्छे और बड़े बदलाव होने की संभावना बन रही है. ऑफिस और बिजनेस में अनुभवी लोगों से सलाह मिल सकती है. धन लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी के मामलों में भी समय अच्छा कहा जा सकता है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. लव लाइफ के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.

Pisces

23 अप्रैल 2020: अचानक फायदा मिलने के योग हैं. पार्टनर भी आपकी मदद करेगा तो धन लाभ हो सकता है. पुराना कर्जा खत्म हो सकता है. फालतू खर्चों पर कंट्रोल हो सकता है. नए इनकम सोर्स मिलने के भी योग हैं. कोई नया काम या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आप कोई भी बात सावधानी से बोलें. सेहत को लेकर सावधान रहें. मौसमी बीमारियों से भी परेशानी हो सकती है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस (तिथि की  वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः 07.56 तक है), 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः अश्विनी सांय 04.05 तक, 

योगः प्रीति रात्रि 10.59 तक, 

करणः नाग, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.52, 

सूर्यास्तः 06.47 बजे।

नोटः आज अमावस स्नानदानादि हेतु है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

आर.डब्ल्यू.ए. ने किए सैक्टर 38 वैस्ट के सभी रास्ते सील

पुलिस की मदद से हर आने-जाने वाले पर रखी जा रही है नजर

राकेश शाह, चंडीगढ़ :

कोरोना वायरस के चलते 19 अप्रैल को चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार मनोज परीदा ने ट्वीट करके सभी वेल्फेयर एसोसिएशनस से अपील की थी कि सैक्टरों के सभी रास्ते सील किए जाएं, आने जाने के रास्तों को नियंत्रित किया जाए और सैक्टर में आने जाने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड रखा जाए।

सैक्टर 38 वैस्ट आर.डब्ल्यू.ए. के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि सलाहकार की अपील पर उनके सैक्टर में कार्यरत सभी वेल्फेयर एसोसिएशनस ने एकजुटता दिखाते हुए पूरे सैक्टर के सभी रास्तों को सील कर दिया है। सैक्टर की पॉकेट ए और पॉकेट बी में आने-जाने के लिए केवल एक-एक रास्ता ही खुला रखा गया है, जिन पर लोकल पुलिस के सहयोग से हर व्यक्ति की पूरी पड़ताल की जा रही है।

आर.डब्ल्यू.ए. के महासचिव कुलभूषण शर्मा ने बताया कि दोनों एंट्री प्वाइंट्स पर पुलिस के साथ-साथ हमारे अपने वालंटियरस भी खड़े हैं, जो वेंडर्स और बाहर से आने वाले लोगों के आई.डी. प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि चेक करके ही उन्हें सैक्टर में जाने देते हैं और लिखित तौर पर भी उनका रिकॉर्ड रखा जा रहा है। रेजिडेंट्स यूनाइटेड फ्रंट के अध्यक्ष के.एस. चौधरी ने कहा कि वेंडर्स और बाहर से आए लोगों के हाथों को सेनीटाइज करके ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया जा रहा है और जिनके पास मास्क नहीं हैं उन्हें मास्क भी दिए जा रहे हैं।

एच.आई.जी. लोअर आर.डब्ल्यू.ए. की अध्यक्ष रेखा सूद ने बताया कि इन एंट्री प्वाइंट्स पर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए शिक्षित भी किया जा रहा है और पूरी तरह अपने घरों में ही रहने के लिए कहा जा रहा है। एम.आई.जी. ग्रुप एजेंसी के अध्यक्ष चितरंजन सिंह के अनुसार उनके वालंटियरस इस मुश्किल समय में न केवल जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं बल्कि पुलिस के सहयोग से सीनियर सिटीजंस को भी हरसंभव मदद दे रहे हैं।