प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की लॉक डाउन के दौरान फीस माफ करवाने हेतु अभिभावक मंच करनाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया

ऑनलाइन पढ़ाई का तो बस फीस लेने का एक बहाना है : सोमबीर प्रधान अभिभावक मंच करनाल

करनाल 12 मई (मनोज त्यागी) :

      को अभिभावक समस्या निवारण मंच ने करनाल के उपायुक्त निशांत यादव व संजय बठला प्रतिनिधि मुख्यमंत्री करनाल, के माध्यम से  प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की लॉक डाउन के दौरान फीस माफ करवाने  हेतु माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। मंच के प्रधान  सोमबीर ने कहां, आज करोना महामारी के दौरान सभी मध्यवर्गीय परिवार बहुत ही दयनीय स्थिति से गुजर रहे हैं इसलिए प्राइवेट स्कूल वालों को फीस न लेने के आदेश दिए जाएं। क्योंकि इस दौरान बच्चों की पढ़ाई नहीं चल रही ऑनलाइन पढ़ाई का तो बस फीस लेने का एक बहाना है स्कूल वालों के पास ऑनलाइन पढ़ाई कराने के लिए कोई संसाधन नहीं है और ना ही अभिभावकों के पास ही कोई ऑनलाइन के लिए जरूरी साधन है। मंच के सदस्य  वंदना आर्य ने उपभोक्ता कानून का हवाला देते हुए कहां उपभोक्ता को जब  पूरी सेवाएं मिले तभी वह सर्विस चार्ज देने के लिए बाध्य है इस समय स्कूल विद्यार्थियों को कोई पढ़ाई नहीं करा रहे हैं। मनमोहन जी ने कहा कि जब छोटा बिजनेस मैन अपने कर्मचारी  की सैलरी खुद दे रहा है तो स्कूल प्रशासन अपने कर्मचारियों की सैलरी खुद क्यों नहीं दे सकते।

      मौके पर मौजूद प्रदीप कश्यप, एडवोकेट अशोक, सतीश शर्मा, अमित तंवर,डॉक्टर जितेंद्र, विकास व राजीव शर्मा ने भी अपना मत रखा और  सरकार को अपील की वह है इस मामले का संज्ञान लेकर प्राइवेट स्कूल प्रशासन को आदेश देकर फीस माफ करवाएं

पहला राहत पैकेज प्रधानमंत्री के ‘जान’ के साथ ‘जहान’ सुरक्षित बनाने के वायदे पर खऱा नहीं उतरा: कैप्टन आमरिंदर सिंह

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रवासी मज़दूरों के लिए कोई राहत न एलान किए जाने पर निराशा ज़ाहिर की

चंडीगढ़, 13 मई: (राकेश शाह)

लॉकडाउन के कारण पैदा हुए मानवीय संकट को हल करने में केंद्र सरकार की नाकामी पर निराशा ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा आज एलाने गए पहले आर्थिक पैकेज में असंगठित क्षेत्र में तुरंत दख़ल देने के लिए सबसे अधिक प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी।

निर्मला सीतारमन द्वारा आज किए गए एलानों पर पहली प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि वित्त मंत्री ने मौजूदा संकट के कारण अभूतपूर्व समस्याओं से जूझ रहे लाखों प्रवासी मज़दूरों की तत्काल आवश्यकताओं के साथ सूक्ष्म, छोटे और मध्यमवर्गीय उद्योगों, एन.बी.एफ.सी. और हाऊसिंग सैकटरों की ज़रूरतों के दरमियान संतुलन कायम करने की तरफ ध्यान नहीं दिया।

प्रधानमंत्री द्वारा ‘जान’ के साथ ‘जहान’ को सुरक्षित बनाने पर दिए गए ज़ोर का हवाला देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा मानवीय जि़न्दगियां सुरक्षित बनाने का इरादा नहीं दिखाया गया, जबकि इसके बिना जीवन निर्वाह नहीं हो सकता।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सूक्ष्म, छोटे और मध्यमवर्गीय उद्योग, हाऊसिंग सैक्टर आदि को पहले बचाना होगा और इसके बाद पुनरूद्धार के पड़ाव पर पहुँचना है। यह उद्योग अपने कामगारों के बिना कैसे बचेंगे, जिनको भीड़ में छोड़ दिया गया और वह जल्द ही वापस लौटने के मूड में नहीं लगते?’’ उन्होंने केंद्र सरकार को मज़दूरों ख़ासकर असंगठित क्षेत्र के मज़दूरों की दुख-तकलीफ़ों की तरफ ध्यान देने की अपील की, जिससे राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की तत्काल चुनौती से निपटा जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा एलान की गई राहत के प्रभाव और अमल संबंधी अभी और विश्लेषण की ज़रूरत होगी, परन्तु पहली नजऱ में सूक्ष्म, छोटे और मध्यमवर्गीय उद्योगों को संकट से निकालने के लिए अति-अपेक्षित पैकेज हासिल नहीं हुआ, बल्कि उसे कजऱ्े देने की पेशकश की जा रही है, जो उनको आखिऱ में कजऱ्े के और गहरे संकट में धकेल देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहाँ तक कि स्वास्थ्य क्षेत्र में मौजूदा समय के संकटकालीन हालातों में काम कर रहे सूक्ष्म, छोटे और मध्यमवर्गीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कोई वित्तीय रियायत का एलान नहीं किया गया, जिसकी इन उद्योगों के लिए कोविड महामारी के साथ जंग के लिए बड़ी ज़रूरत थी। उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील हालातों में प्रमुखता को न विचारा जाना निराशाजनक है।

इस तरफ इशारा करते हुए कि पंजाब में 2.52 लाख औद्योगिक ईकाइयों में से केवल 1000 बड़े उद्योग हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि हालातों की गहराई को विचारते हुए केंद्र को एम.एस.एम.ई. उद्योगों को फिर कार्यशील करने के लिए बड़ा पैकेज सामने लाना चाहिए था। उन्होंने साथ ही कहा कि इन उद्योगों में फिर से काम चालू करने के साथ ही प्रवासी कामगार राज्य में काम के लिए वापस आएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहाँ तक कि बिजली क्षेत्र के लिए राहत उचित रूप में नहीं है। उन्होंने कहा कि पी.एफ.सी. और आर.ई.सी. संस्थाओं को राज्य द्वारा चलाए जा रहे पावर सैक्टर को वसूली के अनुपात के अनुसार कजऱ् देने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं, परन्तु ब्याज, जो प्रवृत्ति के अनुसार इन संस्थाओं द्वारा ली जाने वाली ब्याज दरों की अपेक्षा कम होता है, को बाज़ार के हिसाब से एकरूप रखने के लिए कोई निर्देश नहीं दिए गए।

उन्होंने कहा कि जहाँ तक वेतन पर गुज़ारा करने वाले मध्यम वर्ग का सम्बन्ध है, केवल आमदन कर दायर करने की तारीख़ आगे बढ़ाना और टी.डी.एस. को घटाने को कोई बड़ी राहत का कदम नहीं कहा जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर दाताओं के पिछले वर्ष के ख़ुद के पैसों को वापस करने को कैसे राहत का कदम कहा जा सकता है, यह समझ से बाहर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज किया गया एलान लंबे समय के लिए अर्थव्यवस्था को फिर से पैरों पर खड़ा करने के लिए लगता है और अर्थव्यवस्था के संवेदनशील क्षेत्रों की मौजूदा ज़रूरत के अनुसार वित्तीय सहायता के लिए कोई ध्यान केंद्रित नहीं किया गया।

मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आने वाले दिनों में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के साथ-साथ देश को आगे ले जाने लिए गंभीर बेरोजग़ारी संकट के हल के लिए ठोस कदमों के एलान करने होंगे।

रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग द्वारा की जा रही हैं मुफ्त दवाईयां वितरित : डा. सतीश खटकड़

आयुष विभाग द्वारा मुफ्त दवाईयों का किया गया वितरण।

करनाल 13 मई(मनोज त्यागी) :

आयुष विभाग करनाल द्वारा जिला कारागार करनाल में रह रहे लगभग 1750 कैदियों और जेल के अधिकारियों व कर्मचारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाईयां मुफ्त वितरित की। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतीश खटकड़ ने स्वयं अपनी देखरेख में दवाओं के वितरण की प्रक्रिया जिला कारागार करनाल के सुपरिंटेंडेंट अमित कुमार जी की उपस्थिति में की गई। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में पुलिस विभाग, नगर निगम और पंचायती राज विभाग को भी दवाइयां वितरित की जा चुकी हैं।

महानिदेशक आयुष हरियाणा के निर्देशन में सारे हरियाणा में यह व्यवस्था बनाई जा रही है। इन दवाओं में संशमनी वटी, गिलोयघंन वटी, अगस्त्य हरित की रसायन, सितोपलादि चूर्ण और अणु तैल का प्रयोग किया जा रहा है। कोरोना महामारी के समय हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना जरूरी है। आयुष विभाग में ऐसी कई औषधियां हैं जो इस वायरस से लडऩे में हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर साबित हो सकती हैं। इस अवसर पर डा. राजबीर लांग्यान, डा. नितिन रोहिला, नरेश कुमार फार्मासिस्ट और बबलीन ने दवाइयां वितरित की।

जिला कारागार के मेडिकल ऑफिसर डा. महेश मेहरा ने आयुष विभाग के चिकित्सकों व सहयोगी स्टाफ की दवा वितरण में सहायता की और कहा कि आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना अपने आप में बड़ी सेवा है। कोरोना महामारी के विकट समय में भी आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाइयां देने आ गए हैं। उन्होंने पुन: धन्यवाद करते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी का विशेष आभार व्यक्त किया। जिला जेल के बाद आयुष विभाग की टीम नारी निकेतन में पहुँची। वहां पर रह रही महिलाओं और लड़कियों को वहां के स्टाफ सहित दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर चेयरमैन उमेश चानना, सुमन भी मौजूद रहे।

वहीं घरौंडा के उप मंडल अधिकारी कार्यालय में भी आयुष विभाग करनाल के डॉक्टर विनोद गुप्ता  द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथीक एवं यूनानी दवाइयां भी वितरित की गई।

65 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति, बीमार लोग, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चें घर से बाहर न निकलें : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।

करनाल 13 मई (मनोज त्यागी):

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। सरकार द्वारा क्रमबद्ध ढंग से लॉकडाउन में कुछ ढील देकर दुकान आदि प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन लोग इसका अर्थ बिल्कुल भी यह न निकाले की उन्हें बेवजह घर से बाहर घूमने की अनुमति मिल गई है। बाजर में भी वहीं लोग जाए जिन्हें कुछ सामान आदि खरीदना है या फिर जरूरी कार्य है।

उन्होंने कहा कि 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों, बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक जरूरतों और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोडक़र घर पर ही रहना होगा। ये लोग बिल्कुल भी बाजार न जाएं और घर में ही रहे। उन्होंने कहा कि हम जितना अधिक एक दूसरे से दूर रहेेंगे यानि सामाजिक दूरी बनाये रखेंगे उतना ही हम सभी कोरोना वायरस से सुरक्षित रह पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक कोई वैक्सीन या समाधान नहीं ढूंढ लिया जाता है, तब तक कोरोना वायरस से लडऩे के लिए हमारे पास सबसे बड़ा हथियार सामाजिक दूरी बनाये रखना ही है। दुकानदार आदि सभी लोग अपने कामकाज के ढंग में इस प्रकार से महत्वपूर्ण बदलाव लाएं कि कोविड-19 से बच सकें।

         उल्लेखनीय है कि गत दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से विचार-विमर्श के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए ‘दो गज की दूरी’ के महत्व पर फिर से जोर दिया है। हमारे पास दोहरी चुनौती है – बीमारी के संक्रमण की दर को कम करना एवं सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सार्वजनिक गतिविधियों को धीरे-धीरे बढ़ाना और हमें इन दोनों ही उद्देश्यों की पूर्ति करने की दिशा में काम करना होगा। महामारी के फैलने पर अंकुश लगाने के लिए सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों, मास्क के उपयोग और स्वच्छता पर सख्ती से ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है।

Police Files, Chandigarh

Korel, Chandigarh – 13.05.2020

Two persons arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Gaurav Arora R/o # 16-D, Prashant Vihar, Zirakpur (PB) and recovered 22 bottles of country made liquor carried on Bullet Motor Cycle No. CH-01B-5646 near Poultry Farm Chowk, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh on 12.05.2020. A case FIR No. 97, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Amarinder Singh R/o Village Chahla, PS-Amloh, Distt-Fatehgarh Sahib, (PB) and recovered 40 boxes (12 bottles in each box) of 555 gold whiskey carried in Volkswagen Polo car No. PB48D-0888 near Mandir turn, Ziri Mandi, Maloya, Chandigarh on 12.05.2020. A case FIR No. 85, U/S 61-1-14 Excise Act & 188 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. He was later bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Monu R/o # 3, Village Raipur Kalan, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Pulsar M/Cycle No. CH-01AN-6623 parked near his residence on night intervening 11/12-05-2020. A case FIR No. 106, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kavindra Singh R/o # 2160/1, Sector-40/C, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Hero Honda CD Deluxe M/Cycle No. CH-03W-5423 parked in front of his house on 11-05-2020. A case FIR No. 166, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

          Sumit Arora R/o # 1294, Mori Gate, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away cash Rs. 40,000/- and some documents from Guru Kirpa Karyana Store, Shop No. 1300/2, Mori Gate, Mani Majra, Chandigarh on night intervening 11/12.05.2020. A case FIR No. 80, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आत्मनिर्भर भारत का अर्थ अलग-थलग होना नहीं: निर्मला सितारमण

निर्मला सीतारमण ने कहा, इसका मतलब यह भी नहीं है कि हम सिर्फ ‘अंदर’ ही देखेंगे और ‘अलगाववादी’ देश बन जाएंगे. प्रधानमंत्री के इस आह्वान का मतलब एक भरोसे वाले भारत से है जो अपनी ताकत पर निर्भर रह सकता है.

नई दिल्ली. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म-निर्भर भारत के आह्वान का मतलब यह कतई नहीं हम दुनिया से कट जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह भी नहीं है कि हम सिर्फ ‘अंदर’ ही देखेंगे और ‘अलगाववादी’ देश बन जाएंगे. वित्त मंत्री ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री के इस आह्वान का मतलब एक भरोसे वाले भारत से है जो अपनी ताकत पर निर्भर रह सकता है और साथ ही वैश्विक स्तर पर भी अपना योगदान दे सकता है.

भारत के पास क्षमता और उद्यमिता है, जिससे वह क्षमता का निर्माण कर सकता है और दुनिया की मदद कर सकता है. उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से जब प्रधानमंत्री ‘आत्मनिर्भर’ भारत की बात कर रहे हैं तो उसका मतलब सिर्फ देश के अंदर ही देखना नहीं है और न ही खुद को दुनिया से काटना है.’

20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की दी जानकारी

सीतारमण ने यहां 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘निश्चित रूप से यह एक विश्वास से परिपूर्ण भारत की ताकत को दिखाता है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि व्यक्तिगत रक्षा उपकरणों यानी पीपीई, मास्क और वेंटिलेटर का उत्पादन इन 40 दिनों में काफी तेजी से बढ़ा है.’

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए लोगों से स्थानीय उत्पादों की खरीद करने का आह्वान किया. उनके इस आह्वान को ‘संरक्षणवाद’ से जोड़कर देखा जा रहा है. सीतारमण ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा और इससे हम एक आत्म-निर्भर भारत की ओर बढ़ सकेंगे. वित्त मंत्री ने कहा विभिन्न अंशधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद इस पैकेज को अंतिम रूप दिया गया है.

राहत देने के लिए 15 योजनाओं की घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड़ के विशेष पैकेज के तहत किस सेक्टर को कितना पैसा दिया जाएगा. सरकार ने एमएसएमई, एनबीएफसी, एमएफआई, डिस्कॉम, रियल एस्टेट, टैक्स और कॉन्ट्रैक्टर्स को राहत देने के लिए 15 घोषणाएं की.

MSMEs से EPF से NBFC तक: आत्मनिर्भर भारत के लिए वित्त मंत्री ने बूस्टर उपायों के रूप में घोषित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पैकेज के इस्‍तेमाल पर बुधवार को जानकारी दी. पीएम मोदी ने कहा था, ‘ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग और MSME के लिए है. जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है.’

नई दिल्‍ली(ब्यूरो). 

देश में कोविड 19 महामारी (Covid 19) के कारण प्रभावित हो रही अर्थव्‍यवस्‍था को शक्ति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज (20 lakh crore rupee) का ऐलान किया है. बुधवार को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस पैकेज के इस्‍तेमाल पर करीब डेढ़ घंटे की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में विस्‍तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि भारत में आत्‍मनिर्भर बनने की पूरी क्षमता है. सरकार लोगों के खाते में सीधे पैसे पहुंचाने का प्रयास कर रही है.

वित्‍त मंत्री की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की बड़ी बातें-

  • वित्‍त मंत्री ने कहा कि समाज के कई वर्गों से बातचीत कर पैकेज तैयार किया गया है. पैकेज के जरिए ग्रोथ को बढ़ाना है. भारत को आत्मनिर्भर बनाना है, इसलिए इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान कहा जा रहा है.
  • वित्‍त मंत्री ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि स्थानीय ब्रांड को दुनिया में पहचान दिलानी है. आत्मनिर्भर भारत का मतलब आत्मविश्वासी भारत है. जो स्‍थानीय स्‍तर पर उत्पाद बनाकर ग्लोबल उत्पादन में योगदान करे, अपने तक सीमित न रहे.
  • संकट में फंसे मध्‍यम, लघु और सूक्ष्‍म उद्योगों (MSME) के लिए 20 हजार करोड़ रुपये आवंटित.  MSME को चार साल तक बिना गारंटी के 3 लाख करोड़ तक का लोन दिया जाएगा. 2 लाख MSME को 20 हजार करोड़ रुपये से लाभ होगा.
  • मध्‍यम, लघु और सूक्ष्‍म उद्योगों (MSME) को विस्‍तार के लिए 50 हजार करोड़ रुपये आवंटित. इस फंड से MSME रुका हुआ काम शुरू कर सकेंगी. अपनी क्षमता बढ़ाने में इससे उन्‍हें मदद मिलेगी.
  • 1 करोड़ रुपये तक का निवेश और 5 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाली कंपनियां माइक्रो यूनिट में आएंगी.
  • 10 करोड़ रुपये तक का निवेश और 50 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाली कंपनियां स्‍मॉल यूनिट में आएंगी.
  • 20 करोड़ रुपये तक का निवेश और 100 करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाली कंपनियां मीडियम यूनिट में आएंगी.
  • 200 करोड़ रुपये का टेंडर अब ग्‍लोबल टेंडर नहीं माना जाएगा. इससे आत्‍मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया को बल मिलेगा.
  • 45 दिनों के अंदर मध्‍यम, लघु और सूक्ष्‍म उद्योगों (MSME) के सरकारी स्‍तर पर बकाया धनराशि का भुगतान करने का प्रयास किया जाएगा.
  • 15 हजार रुपये से कम सैलरी वाले कर्मचारियों का ईपीएफ सरकार देगी. सरकार अगस्‍त तक यह देगी. इससे 72.22 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा. सरकार 12 फीसदी नियोक्‍ता का हिस्‍सा और 12 फीसदी कर्मचारी का हिस्‍सा सरकार देगी.
  • अगले तीन महीने तक एम्‍प्‍लॉयर और एम्‍प्‍लाई के लिए पीएफ में 12-12 फीसदी के बजाय 10-10 फीसदी जमा करने का प्रावधान. सीपीएसई और स्‍टेट पीएसयू में एम्‍पलॉयर 12 फीसदी ही हिस्‍सा डालेंगे. यह नीति उनके लिए है जिन्‍हें पीएम गरीब कल्‍याण पैकेज के तहत सरकार की ओर से 24 फीसदी ईपीएफ की सहायता नहीं मिल पाएगी.
  • NBFC के लिए क्रेडिट गारंटी स्‍कीम 2.0 के तहत 45000 करोड़ रुपये.
  • देश में काम कर रहे कॉन्‍ट्रेक्‍टर्स को अधिकतम छह महीने तक की राहत दी गई है.
  • बिजली कंपनियों को 90 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद.
  • रेलवे, सड़क, हाईवे और अन्‍य जगह काम कर रही निर्माण कंपनियों को राहत दी गई है. यह राहत 6 महीने के समय के रूप में है. 25 मार्च 2020 को और उसके बाद खत्‍म होने वाले प्रोजक्‍ट की रजिस्‍ट्रेशन और कंप्‍लीशन की डेट को 6 महीने आगे बढ़ाने का प्रावधान किया जाएगा. ठेकेदारों को काम पूरा करने के लिए 6 महीने और मिलेंगे.
  • 31 मार्च 2021 तक टीडीएस और टीसीएस दर में 25 फीसदी की कटौती की गई है.
  • वर्ष 2019-2020 के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न की अंतिम तारीख को 31 जुलाई और 31 अक्‍टूबर से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दी गई है.

पीएम मोदी ने किया था 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. उन्‍होंने कहा था, ‘ये आर्थिक पैकेज ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा. देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपये का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा. 20 लाख करोड़ रुपये का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को,आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा.’

पीएम मोदी ने कहा था, ‘ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग और MSME के लिए है. जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है.’

“हताश, असहिष्णु, असुरक्षित और अवसरवादी काँग्रेस” : गजेंद्र सिंह शेखावत

कॉंग्रेस का विवादों से हमेशा नाता रहा है। घोटाला आर्थिक हो या सामाजिक, व्यपार से संबन्धित हो या मानवीय भावनाओं से कॉंग्रेस निर्दयत और बेशर्मी से उनमें लिप्त पायी जाती है। अभी हाल ही में प्रवासी श्रमिकों को लेकर कॉंग्रेस नीत सरकारों ने पहले तो उनसे पैसे उगाहे फिर सोनिया गांधी ने बयान दिया की वह और काँग्रेस पार्टी प्रवासी श्रमिकों के घर जाने का खर्च उठाएगी जबकि 85 प्रतिशत खर्च रेलवे उठा रही है और मात्र 15 प्रतिशत राज्य सरकारों को उठाना था। विवाद उठने पर भी कॉंग्रेस बेशर्म बनी रही। अब जब पंजाब से श्रमिकों की घर वापिसी की जा रही है तब कॉंग्रेस के स्थानीय विधायक अमरिंदर सिंह राजा श्रमिक प्रवासियों पर्चे बाँट रहे हैं और बता रहे हैं की उनके आवागमन का खर्च कॉंग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्षा सोनिया गांधी उठा रहीं हैं।

भटिंडा, (पंजाब ब्यूरो) :

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के राजनीतिक सलाहकार कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा का सोमवार को भटिंडा स्टेशन से उनका वीडियो सामने आने के बाद विवादों में घिर गए। पत्रकारों द्वारा एक्सेस किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि राजा कथित तौर पर मुजफ्फरपुर के लिए भटिंडा से जा रहे प्रवासी कामगारों को पर्चे बांटते हैं। पंजाब के विधायक अन्य नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं को यह कहते सुना जाता है कि कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी और अमरिंदर सिंह ने उनके टिकटों का भुगतान किया। रेलवे स्टेशन पर इस संबंध में एक घोषणा भी की गई थी। इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी “हताश, असहिष्णु, असुरक्षित और अवसरवादी” थी।

पंजाब के विधायक अमरिंदर सिंह राजा ने कथित तौर पर प्रवासी श्रमिकों से कहा, “आपका टिकट किराया कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा भुगतान किया गया है। कांग्रेस पार्टी, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, (राज्य कांग्रेस प्रमुख) सुनील जाखड़ आपको भेज रहे हैं। इस पर्चे में सब कुछ लिखा है। , आप इसे अपनी यात्रा पर आराम से पढ़ सकते हैं। “

प्रवासी श्रमिकों का टिकट किराया का भुगतान

रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों में फंसे प्रवासी श्रमिकों के अंतर-राज्य आंदोलन की अनुमति देने के बाद, किराया के भुगतान से संबंधित स्पष्टता की कमी थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को जरूरतमंद प्रवासी श्रमिकों के ट्रेन टिकट के लिए भुगतान करने के लिए कहा। इसके बाद, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने घोषणा की कि उनकी सरकार कांग्रेस अध्यक्ष के सुझाव को देखते हुए उनकी यात्रा के लिए भुगतान करेगी। हालांकि, रेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को केंद्र और राज्य सरकारों के साथ क्रमशः 85% और ट्रेन टिकट की लागत का 15% का भुगतान करने के लिए पैसा नहीं दिया गया।

पंजाब सीएम ने किया तालाबंदी का विस्तार
वर्तमान में, पंजाब में सीओवीआईडी -19 मामलों की 1,823 पुष्टि की गई है, जिसमें से 166 मरीज बरामद हुए हैं जबकि 31 लोग हताहत हुए हैं। पीएम मोदी के साथ 5 वीं आभासी बैठक में, पंजाब के सीएम ने लोगों की आजीविका को सुरक्षित करने की रणनीति के साथ देशव्यापी तालाबंदी का विस्तार किया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से बाहर निकलने की रणनीति को राज्यों के “राजकोषीय और आर्थिक सशक्तीकरण” पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, उन्होंने राज्य सरकारों से माइक्रो-प्लानिंग में अधिक से अधिक लचीलापन देने का आग्रह किया।

आज का राशिफल

Aries

13 मई 2020: आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने के योग हैं. कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से आज का दिन अच्छा है.

Taurus

13 मई 2020: अपनी राय और बातों से आप ज्यादातर लोगों पर प्रभाव जमा सकते हैं. अपने से छोटे लोगों की टेंशन हो सकती है. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती हैं. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. घर परिवार के काम निपटाने में भी मन लगेगा.

Gemini

13 मई 2020: रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें. आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें.

Cancer

13 मई 2020: लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं. किसी मामले में लापरवाही न करें. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है. आज किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. कर्क राशि वाले लोग आज सेहत के मामले में लापरवाह न रहें.

Leo

13 मई 2020: पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा.

Virgo

13 मई 2020: आज का दिन अच्छा है. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करेंगे तो फायदा होगा. किसी नई महिला मित्र के साथ कुछ ज्यादा बातचीत हो सकती है. ऐसे लोगों से मदद मिलने के भी योग हैं. प्रेम जताने के लिए दिन ठीक है. समय पर काम पूरे हो सकते हैं. किसी के मेंटल सपोर्ट से आपकी मानसिक स्थिति में संतुलन रहेगा.

Libra

13 मई 2020: अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा.

Scorpio

13 मई 2020: बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. आप बहुत सारा काम निपटाने की कोशिश कर सकते हैं. जीवनसाथी से मदद मिल सकती है. आप घर के मामले सुलझा लेंगे. सबसे विनम्र होकर बात करें. आज आपको बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिल सकता है.

Sagittarius

13 मई 2020: आज ऐसे काम पूरे हो सकते हैं जिनके बारे में आप पिछले कुछ दिनों से प्लानिंग कर रहे हैं. लंबे समय से अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. अपनी कोशिशों में आप सफल रहेंगे. कुछ नया सीखने को मिलेगा. नए स्थान पर भी जा सकते हैं. आप मीठा बोलकर सारे काम पूरे करवा सकते हैं. आज आपको किस्मत का साथ भी मिल सकता है. दूसरों की जरूरतों और मूड का अंदाज आप आसानी से लगा सकेंगे. अपने आप पर भरोसा रखें.

Capricorn

13 मई 2020: बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. उन मामलों को टाल दें जिनको निपटाने में आप परेशान हो रहे हैं. जरूरी काम निपटाने में कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. बड़ा कदम उठाने के पहले अच्छी तरह विचार कर लें. किसी अनुभवी से भी सलाह लें. शारीरिक परेशानियां खत्म हो सकती हैं. बिजनेस में अच्छी स्थिति बन सकती है. कोशिश करने पर रुका हुआ पैसा मिल सकता है.

Aquarius

13 मई 2020: आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. परेशानी में खुद को संभाल लें. विवाद के मामलों से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. कुछ विवादों में समझौते हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में प्रगति होगी. पुराने अटके कामों में भी गति आ सकती है. आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है.

Pisces

13 मई 2020: रोजमर्रा और पार्टनरशिप के काम समय से पूरे हो सकते हैं. दोस्तों और भाइयों की मदद मिलने के योग बन रहे हैं. किसी तरह का कन्फ्यूजन खत्म हो सकता है. आज पैसों और अन्य मामलों में फायदे वाला दिन है. आज आप कामकाज में व्यस्त रहेंगे. आपके सामने कई जिम्मेदारी वाले काम भी आ सकते हैं. मानसिक तौर पर आप सक्रिय रहेंगे. रोजमर्रा के कामकाज में बदलाव की कोशिश हो सकती है. अपने कामकाज में सुधार करने का दिन है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी प्रातः 06.00 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः श्रवण (की वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः 6.23 तक है), 

योगः शुक्ल रात्रि 01.11 तक,

करणः वणिज,

सूर्य राशिः मेष, चंद्र

राशिः मकर, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.36, 

सूर्यास्तः 07.00 बजे।

नोटः आज शुक्र वक्री होगे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।