‘पंचकूला गौशाला ट्रस्ट’ द्वारा लॉकडाउन में लोगों की सेवा करने वालों का सम्मान

पंचकूला:

पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से लॉकडाउन के दौरान पंचकूला में गरीबों की सेवा करने वालों को सम्मानित किया। ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल, महासचिव डा. नरेश मित्तल, भूपिंद्र गोयल और कुसुम कुमार गुप्ता ने लगभग 15 लोगों को सम्मानित किया। इन लोगों ने आर्थिक तौर पर गरीबों तक खाना पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसके चलते लगभग डेढ़ लाख लोगों तक खाना पहुंचाया जा सका।

कुलभूषण गोयल ने बताया कि 24 मार्च से लेकर 31 मई तक लगातार खाने का वितरण किया गया और यह सेवा आगे भी जारी रहेगी। कुलभूषण गोयल ने विजय अग्रवाल, नीतिन अग्रवाल, एसपी सिंगला, संजीव गोयल, भूपिंद्र गोयल, सुरेंद्र गर्ग, राम अवतार बंसल, अनिल अग्रवाल, सन्नी गर्ग, योगेंद्र गुप्ता, डा. केके गोयल, अभिनव सपरा, पवन जिंदल, तेजपाल गुप्ता, आनंद सिंगला एंड ग्रुप को सम्मानित किया। गोयल ने इन लोगों को शील्ड, पटका, रुद्राक्ष की माला और महाराजा अग्रेसन का स्मृति चिन्ह भेंट किया। गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने हमेशा हमें दूसरों की मदद करना सिखाया और समाज ने लॉकडाउन में कोई कसर नहीं छोड़ी। डेढ़ लाख लोगों तक खाना पहुंचाने के साथ ही 1400 राशन किट्स, सेनिटरी पैड, मास्क दिये जा चुके हैं।

इस अवसर पर हरगोबिंद गोयल, तेजपाल गुप्ता, सन्नी गर्ग, वीरभान गर्ग, जसवीर गोयत द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

panchang-2-5

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः ज्येष्ठ़,

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी रात्रिः 11.28 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पुष्य प्रातः 07.27 तक, 

योगः ध्रुव रात्रि 12.24 तक,

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29, 

सूर्यास्तः 07.08 बजे।

नोटः आज अरण्य षष्ठी व्रत एवं माॅ भगवती विन्ध्यवासिनी पूजा है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

कोरोना को लेकर विकट परिस्थितियां हो जाने पर पूरे इंतजाम की है तैयारियां मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा

मनोज त्यागी, करनाल – 27 मई :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने विधानसभा  करनाल आगमन पर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जूम एप के माध्यम से जिला के मीडिया कर्मियों से संवाद कर उनके सवालों के जवाब दिए।

   सवालों से पहले मुख्यमंत्री ने बोलते हुए कहा कि कोरोना काल की अब तक की अवधि में जो कुछ हुआ, उनमें बहुत से अच्छे काम है  उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा कृषि प्रधान तथा अन्न उत्पादन के दो प्रमुख राज्य है। इस काल में गेंहू खरीद का कार्य एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन उसको बड़े व्यवस्थित तरीके से कामयाब किया। राज्य में गेंहू खरीद केन्द्रों की संख्या 400 से बढ़ाकर 1800 की गई और सरसों के खरीद केन्द्र 100 से 200 किए गए। किसानों को समय पर उनकी फसल की अदायगी की गई। उन्होंने बताया कि 10 मई तक किसानों की सारी पेमेंट चली गई है, अगले दो-तीन दिन में आढ़तियों को शेष पेमेंट मिल जाएगी और 31 मई तक सभी किसानों की अदायगी हो जाएगी। हरियाणा के किसानों का एक-एक दाना खरीदा गया, अब दूसरे राज्यों से आने वाली गेंहू खरीदी जा रही है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के अब तक 1200 पोजिटिव केस सामने आए है, जिनमें करीब 400 एक्टिव केस है और उनका ईलाज चल रहा है। करनाल के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कोरोना केसों को लेकर यहां की स्थिति भी ठीक रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राधा स्वामी सत्संग घर, डेरा कार सेवा, निर्मल कुटिया के अतिरिक्त अन्य सामाजिक संस्थाओं ने प्रशासन की मदद की और प्रवासी व जरूरतमंदों को भोजन व सूखा राशन पहुंचाया। धार्मिक नेताओं ने सामाजिक सौहार्द बनाया। जनता को निष्पक्ष और समय पर सूचनाएं पहुंचाकर मीडिया की भूमिका प्रशंसनीय है।  उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कुछ नई व्यवस्थाएं भी बनी है, जिनका संबंध रिफार्म यानि सुधार से है, इनमें जनता से ऑनलाईन सम्पर्क, बीपीएल परिवारों को दोगुना राशन, डिस्ट्रैस राशन टोकन से 4 लाख 85 हजार परिवारों को राशन, रिलीफ कैम्प लगाना, दूसरे प्रदेशों के ऐसे लोग जो हरियाणा में रूके रहे, को हर तरह की सुविधा दी गई, 3 लाख प्रवासियों को रेल व बस जैसी सुविधाओं से उनके घर भेजा गया, 50 हजार छोटी-बड़ी औद्योगिक ईकाईयां चालूू करवाई गई, जिनमें 25 से 28 लाख लोग काम से जुड़े, शामिल है। अब नियमित ट्रैफिक की मूवमेंट भी शुरू हो गई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना कब खत्म होगा, इस बारे कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन इससे काफी कुछ सीखा है, अर्थात मुसीबत में कैसे रास्ता खोजना चाहिए। कोरोना से लड़ाई लम्बी हो सकती है, लेकिन हरियाणा के लोग इससे हारने वाले नहीं है। दूसरे प्रदेशों की तुलना में हरियाणा प्रदेश की व्यवस्थाएं काफी बेहतर रही। अब आगे होटल इत्यादि जो होम डिलीवरी कर रहे है, उनको भी मुख्य धारा में लाएंगे।  व्यवस्थाओं का जिक्र करने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के प्रश्रों के जवाब दिए। एक प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से कुटीर उद्योगों में मालिक 20 हजार रूपये तक का ऋण बिना ब्याज के एक मजदूर के लिए प्रावधान किया गया है ताकि वह मजदूर को आर्थिक सहयोग कर सके। एमएसएमई के माध्यम से अब ऐसी व्यवस्था बनाई गई है कि 25 से 30 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।

एक अन्य प्रश्र के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना काल के चलते भविष्य में यदि परिस्थितियां विकट हो जाती है तो इसके लिए सरकार की ओर से अस्पतालों में पूरी तैयारी की गई है। भूमिगत जल की बचत के लिए उन्होंने कहा कि प्रदेश के 8 ब्लॉक ऐसे है, जहां भूमिगत जल करीब डेढ़ सौ फुट नीचे चला गया है, यदि इसका दोहन इसी प्रकार से जारी रहा तो आने वाली पीढिय़ां कोसेगी।  किसानों से कहा गया है कि वे हैप्पी सीडर जैसी मशीनों से धान की सीधी रोपाई करें। मक्का और दलहन फसलों पर सरकार की ओर से किसानों को 7 हजार प्रति एकड़ की सब्सिडी देने का ऐलान किया गया है।  उन्होंने बताया कि बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों में सरकार की ओर से बोरवेल बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इससे भूमिगत जल स्तर उपर आ सकेगा।

एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि नीजि स्कूलों को कहा गया है कि वे अभिभावकों से टयूशन फीस लें, सभी स्कूल आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है और फीस ही उनका मुख्य स्त्रोत है, इससे उनको अध्यापकों की सैलरी इत्यादि भी देनी पड़ती है।मुख्यमंत्री ने करनाल दौरे में अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर बैठक की गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर निर्मल कुटिया एवं कार डेरा सेवा में गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया राधा स्वामी सत्संग व्यास से प्रवासी श्रमिकों को हरी झंडी दिखाकर बस द्वारा रवाना किया टोकन सिस्टम से पात्र व्यक्तियों को राशन वितरण व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया साथ ही करनाल के दानी सज्जनों द्वारा हरियाणा कुराना रिलीफ फंड एवं पीएम केयर में दी गई राशि के चेक जिलाअध्यक्ष जगमोहन आनंद द्वारा मुख्यमंत्री को सौपे गए

महिला ने छेड़खानी का विरोध किया तो गुस्साए युवक ने ईंट मार कर महिला की हत्या कर दी

कोशिक खान, छछरौली :

जयधर गांव में दलित महिला ने छेड़खानी का विरोध किया तो गुस्साए युवक ने अपने परिवार के साथ मिलकर मकान की छत पर चढ़कर ईंट पत्थरों से  महिला के परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में पड़ोस में रहने वाली महिला के सिर में ईट लग गई। ईट लगने से गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक महिला के पति की शिकायत पर हमलावर व परिवार के 12 लोगों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मृतक महिला के पति जसपाल जानकारी देते हुए बताया कि गांव का ही युवक रूबी झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है। जिसने काफी समय से पूरे मोहल्ले के नाक में दम किया हुआ है। वह गांव में अक्सर लोगों से बिना बात के झगड़ा करता रहता है। वह गांव की युवतियों व महिलाओं के साथ भी छेड़खानी करता है। जब कोई महिला इसका विरोध करती है तो उसके परिवार वाले उसका साथ देते हैं और यह लोग डरा धमका कर चुप कर लेते हैं।

मंगलवार शाम को गांव कीएक युवती अपनी भाभी के साथ पास लगते बाड़े में किसी कार्य से गई थी उनके पीछे रूबी व उसके परिवार के तीन युवक उनके बारे में जाकर उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगे वह दोनों बड़ी मुश्किल से जान बचाकर अपने घर पर आई और उन्होंने घर आकर सारी बात अपने घरवालों को बताई। इस बात को लेकर जब महिलाओं के परिजनों ने रूबी के परिवार वालों को कहा कि उनके लड़के ने हमारे घर की महिलाओं के साथ छेड़खानी की है तो इस बात से गुस्साए रूबी ने अपने परिवार के साथ मिलकर पीड़ित महिला के परिवार पर हमला कर दिया। देखते ही देखते हालात काबू से बाहर हो गए। दोनों परिवारों में लाठी-डंडों और ईट पत्थरों से लड़ाई शुरू हो गई। रूबी और उसके परिवार के करीब एक दर्जन लोग ईट पत्थर लेकर छतों पर चढ़ गए और उन्होंने लोगों के घरों पर ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान मेरी पत्नी सुनीता देवी उम्र 40 वर्ष घर के आंगन में बैठी हुई थी। रूबी व उसके परिवार के लोगों ने उनके घर के सामने वाले मकान पर चढ़कर वहां से फेंकनी शुरू कर दी। इस दौरान एक ईंट मेरी पत्नी के सिर में लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई उसको घायल अवस्था में जगाधरी अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जसपाल ने बताया कि हमारी तो किसी के साथ लड़ाई भी नहीं थी। फिर भी उसकी पत्नी को निशाना बनाया गया और उसके सिर में ईंट मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित जसपाल का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। घटना के तुरंत बाद हमलावर परिवार घर में ताले लगाकर मौके से फरार हो गया है। हालांकि पुलिस ने रूबी समेत परिवार के 12 लोगों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

थाना छछरौली प्रभारी पृथ्वी सिंह का कहना है कि जयधर गांव में हुए लड़ाई झगड़े में महिला की सर में चोट लगने से मौत हो गई थी। मृतक महिला के पति जसपाल के बयान पर 12 लोगों को हत्या व अन्य धाराओं में नामजद करते हुए मामला दर्ज किया है। जिसमें रूबी, रामशरण, मेवाराम, विशाल, विजय कुमार, रवि, बुधराम, नरेश कुमार, माया देवी, अभी, सौरभ व गौरव शामिल है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम बना दी गई है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दादुपुर नहर की घटिया मरम्मत से नाराज़ स्थानीय निवासी

दादुपुर के पास टूटी नहर की मरम्मत पुरानी बिल्डिंग के मलबे से की जा रही है जो की आने वाले बरसात के मौसम में बहुत ही घातक सिद्ध होने वाली है। यदि आने वाले समय में इस नहर को लेकर कोई आपदा आती है तो वह मानव निर्मित होगी, जिसका खामियाजा कई गांवों को जान माल के नुकसान से उठाना पड़ेगा। गाँव वाले इस बात से नाराज़ हैं की मरम्मत इत्यादि में पूरी प्रक्रिया नहीं निभाई जा रही और न ही सरकार की तरफ से कोई ठोस आश्वासन मिल रहा है।

कोशिक खान, छछरौली:

 दादूपुर गांव के पास टूटी नहर की पटरी को पुरानी बिल्डिंग का मलबा डालकर दुरुस्त किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा नहर के किनारे मरम्मत करने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। जिस जगह पर पुरानी बिल्डिंग का मलवा डालकर नहर के किनारे दुरुस्त किए जा रहे है। वहां से दोबारा बरसात में नहर की पटरी टूट पूरा गांव इसकी जद में आ सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी व पुराने बिल्डिंग मटेरियल से बनाए गए नहर के किनारे कितने मजबूत हो सकते हैं। इसका अंदाजा तो सभी लगा सकते हैं।

दादूपुर से बुढ़िया जाने वाली नहर की पटरी दादूपुर गांव के पास से क्षतिग्रस्त हो गई थी। सिंचाई विभाग द्वारा टूटी हुई नहर की पटरी में दादूपुर सिंचाई विभाग कैंप से तोड़ी जा रही पुरानी बिल्डिंग के मटेरियल को वहां पर डालकर नहर के किनारों को दुरुस्त कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि क्षतिग्रस्त नहर की पटरी को अच्छी तरह मजबूती व कंक्रीट डालकर रिपेयर किया जाना चाहिए था। ताकि भविष्य में इस जगह से कभी पटरी न टूटती। सिंचाई विभाग मजबूत और टिकाऊ काम करने की बजाय टूटी हुई नहर की पटरी में मिट्टी व पुरानी बिल्डिंग के मटेरियल डालकर खानापूर्ति कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह खानापूर्ति आखिरकर कितनी कामयाब होगी इसका अंदाजा तो आने वाली बरसात मे लग ही जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह से पटरी क्षतिग्रस्त हुई है। अगर वहां से नहर की पटरी टूट गई तो इसका खामियाजा कई गांव को भुगतना पड़ेगा। सिंचाई विभाग रिपेयर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करने में लगा हुआ है।

उनका कहना है कि यह पहली बार देखा गया है कि पटरी रिपेयर का कार्य मिट्टी व पुराने बिल्डिंग मटेरियल डालकर किया जा रहा है। उनका कहना है कि विभाग द्वारा की जा रही इस लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा।  ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई विभाग में बाढ़ बचाव राहत कार्य व नहरों के किनारों की रिपेयर आदि के कार्य बाकायदा टेंडर प्रणाली से कराए जाते हैं। जिसमें पत्थर व कंक्रीट द्वारा सभी कार्य किए जाते हैं। जिनकी मजबूती भी होती है। आबादी के बीचो बीच बहने वाली नहर के किनारों पर तो विशेष ध्यान दिया जाता है। उनको पक्की कंक्रीट द्वारा रिपेयर किया जाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी व पुराने बिल्डिंग के मटेरियल डालकर किनारों की मरम्मत करना यह किस पॉलिसी के तहत कार्य किया जा रहा है। लोगों की मांग है कि नहर की पटरी को कंकरीट से रिपेयर कराया जाए। ताकि उसकी मजबूती बनी रहे और दर्जनों गांव इसकी चपेट में आने से बच जाएं। सिंचाई विभाग एसडीओ दादूपुर राजेश यादव का कहना है कि लाॅक डाउन की वजह से रिपेयर का टेंडर नहीं हुआ है। नहर की पटरी पर पुरानी टूटी हुई बिल्डिंग का मलवा बिना किसी रिकॉर्ड के ही डलवाया गया है। जब टेंडर होगा तो एस्टीमेट के हिसाब से किनारों की रिपेयर का कार्य मजबूती से कराया जाएगा।

rashifal 1

आज का राशिफल

Aries

27 मई 2020: आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है. कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें. प्रॉपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुंचाएंगे. आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा. दिन भर आप थोड़े सुस्त और अनमने रह सकते हैं, जिससे आपके काम की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा. चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी. आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है.

Taurus

27 मई 2020: किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएं. आज काम तनावभरा और थकाऊ होगा. किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें. अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है. परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे. अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएं, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ. दोस्तों से गपशप करना एक अच्छा टाइमपास हो सकता है, परन्तु लगातार फ़ोन पर बात करने से सिरदर्द भी संभव है.

Gemini

27 मई 2020: क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उनपर विचार करें. लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी. आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे. आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है. परिवार जीवन का अभिन्न अंग होता है.

Cancer

27 मई 2020: तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है. अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है. आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं.

Leo

27 मई 2020: लम्बी बीमारी को नज़रअंदाज़ न करें, नहीं तो आगे चलकर बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे. पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं. कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. लंबित व्यावसायिक योजनाएं शुरू होंगी. सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा. आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएं. परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं .

Virgo

27 मई 2020: आपमें से जो दफ़्तर में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है. लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे. सामाजिक गतिविधियां मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें. काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें. जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें. बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे. आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है.

Libra

27 मई 2020: आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा. कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं. आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं. परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे. सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके. कोई आपको दिल से सराहेगा. ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है. सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे. आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे. दिवास्वप्न देखना इतना भी बुरा नहीं है – बशर्ते इसके माध्यम से आप कुछ रचनात्मक विचार हासिल कर सकें तो. ऐसा आज आप कर सकते हैं, क्योंकि आपके पास समय का अभाव नहीं होगा.

Scorpio

27 मई 2020: सेहत से जुड़ी दिक़्क़त नज़दीक है- इसलिए नियमित व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें और विश्वास रखें कि पहले से सावधानी बरतना इलाज से बेहतर है. ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें. दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे. अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा. लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें. अगर आप अपने जीवनसाथी पर क्रोध ज़ाहिर करेंगे, तो आपको तुरन्त प्रतिक्रिया मिल सकती है. इसलिए ख़ुद पर क़ाबू रखेंगे. अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं.

Sagittarius

27 मई 2020: ख़ुश हो जाएं क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा. लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुंचेगा. अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा. अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे. सोशल मीडिया पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त गुज़ारना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी अच्छा नहीं है.

Capricorn

27 मई 2020: बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है. मनोरंजन और ऐशोआराम के साधनों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें. अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें. जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड़ सकता है. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे. छुट्टी के दिन भी दफ़्तर का काम करने से बुरा और क्या हो सकता है. परन्तु परेशान न हों, क्योंकि काम करके आप अपने अनुभव को और बढ़ा सकते हैं.

Aquarius

27 मई 2020: अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है. नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें. आपको चिंतामुक्त होकर अपने परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है. अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फंस सकते हैं. कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है. आपको अपने जीवन साथी के साथ सुखस समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. आप कुछ समय अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं, क्योंकि आकर्षक व्यक्तित्व का आत्म-निर्माण में अहम योगदान होता है.

Pisces

27 मई 2020: आपकी व्यक्तिगत समस्याएं मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं. मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें. अपने साथी के साथ ठीक तरह से व्यवहार करें. आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है. दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो. आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है. अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हे होंगे. लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें.

panchang-2-5

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी रात्रि 12.32 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पुनर्वसु प्रातः 07.28 तक, 

योगः वृद्धि रात्रि 02.19 तक,

करणः बव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29, 

सूर्यास्तः 07.08 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

पंचकुला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में चूरा पोस्त बरामद

  • दो अलग-अलग मामलों में तींन आरोपी गिरफ्तार,
  • गुजरात से ट्रक मे छिपाकर ला रहे थे चुरापोस्त,
  • पंचकुला पुलिस की अपराध शाखा सैक्टर-26 द्वारा किए गए गिरफ्तार,
  • 230 किलो से अधिक चुरापोस्त बरामद,
  • राजस्थान से लेकर आए थे चुरापोस्त

पंचकुला 26 मई :- 

मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे नशा तस्करों की धरपकड़ कर अपराध शाखा, सैक्टर-26 पंचकुला की टीम द्वारा बडी कामयाबी हासिल करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों से 230 किलो 340 ग्राम चूरापोस्त के साथ तींन आरोपियों को काबू किया गया है ।

            प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सैक्टर-26 पंचकुला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों से दो ट्रकों से भारी मात्रा मे चूरापोस्त बरामद किया । पुलिस को सूचना मिली थी कि आज एक ट्रक चालक अपने ट्रक मे सामान के बीच नशीला पदार्थ छिपाकर ला रहा है । सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम द्वारा टोल प्लाजा चण्डीमंदिर के नजदीक नाकाबंदी शुरू की गई । शाम के समय लगभग साढे 7 बजे एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया । शक के आधार पर ट्रक को रूकवाकर जब उसको चैक किया गया तो ट्रक के पीछे प्लास्टिक के ड्रामों के बीच छिपाकर रखें हुए 5 प्लास्टिक के कट्टे मिलें । जब उन प्लास्टिक के कट्टों को खोलकर चैक किया गया तो उनमें चूरापोस्त पाया गया । जब उन कट्टों का वजन किया गया तो वह 200 किलो हुआ । आरोपी ट्रक चालक को मौका पर ही काबू कर लिया गया । आरोपी को काबू कर नामपता पूछने पर आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र बालक राम वासी गांव रामपुर सियुडी, पिंजौर के रूप मे हुई । । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमंदिर मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कार्रवाई अमल मे लाई गई ।

वहीं दूसरे मामले में जिरकपुर-कालका नैशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर अपराध शाखा सैक्टर-26 पंचकुला की टीम ने एक ट्रक से 30 किलो 340 ग्राम चुरापोस्त के साथ दो आरोपियो को काबू किया । दोनो आरोपियो की पहचान भोला राम पुत्र बलवन्त सिंह वासी गांव निचली ढांग जिला सोलन हिमाचल-प्रदेश तथा संदीप पुत्र देवराज वासी गांव शाहपुर थाना पिंजौर के रूप मे हुई । दोनो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर-20 पंचकुला में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । पूछताछ के दौरान आरोपियो ने बताया कि वे चुरापोस्त राजस्थान से लेकर आए थे । तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी रामकुमार तथा भोला राम का सात दिन का पुलिस रिमाण्ड प्रदान किया गया व आरोपी संदीप को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया । 

पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान पति ने दी जान

  • पत्नी सरिता और उसके प्रेमी के राकेश के खिलाफ केस दर्ज 

मनोज त्यागी, करनाल – 26 मई :

      मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव में पति पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी सरिता व उसके प्रेमी राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

      पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई वेल्डिंग करने का काम करता था उसके एक लड़का लड़की है उसकी पत्नी सरिता का उसके ससुराल के ही युवक राकेश के साथ अवैध संबंध थे जिसको लेकर अक्सर उनके बीच झगड़े होते रहते थे उसका भाई अपनी पत्नी को अक्सर राकेश से  दूर  रहने के लिए कहता था लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानी उसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई 23 मई को उसकी पत्नी सरिता व उसके प्रेमी राकेश ने मिलकर उसके भाई के साथ मारपीट की जिससे तंग आकर उसके भाई ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

अब 2 दिन भी साथ रहना सहमति संबंध माना जाता है : हाईकोर्ट

  •  लड़के पर लगाया  एक लाख जुर्माना भी डिवीजन बेच ने  किया माफ 

मनोज त्यागी, चंडीगढ़ – 26 :

लंबे समय तक संबंध बनाते हुए साथ रहना भी सहमति संबंध नहीं है यदि 2 दिन भी इस प्रकार साथ रहते हैं तो उसे भी सहमति  संबंध माना जाता है यह टिप्पणी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दी सिंगल फेज के समक्ष याचिका दाखिल करते हुए हिसार के रहने वाले याची ने कहा था कि उसकी प्रेमिका उसके साथ सहमति संबंध में रह रही थी इस दौरान उसके परिजन उसे बलपूर्वक ले गए थे। ऐसे में लड़की के परिजनों ने उसकी कस्टडी लेकर लड़के को सौंपने के आदेश जारी करने की अपील की गई थी इस पर सिंगल बेंच ने कहा था कि ऐसा कोई सुबूत मौजूद नहीं है जिससे यह साबित किया जा सके कि लड़की लड़के के साथ सहमति संबंध में थी यह सब लड़की को बदनाम करने की साजिश है। इस टिप्पणी के साथ ही हाईकोर्ट ने लड़के पर ₹100000 का जुर्माना लगाते हुए लड़की को यह राशि अदा करने के आदेश दिए थे, सिंगल बेच के इस फैसले के खिलाफ डिवीजन बेंच में अपील की गई सुनवाई में बताया गया है कि लड़की के साथ थोड़े समय ही रही थी इसलिए उसे सहमति  संबंध नहीं माना जा सकता। हाई कोर्ट इस तर्क से सहमत नहीं हुआ उसने कहा कि यदि 2 दिन भी संबंध बनाते हुए साथ रह जाए तो वह सहमति से संबंध माना जाएगा।

लड़के की कस्टडी को लेकर की गई अपील पर हाईकोर्ट ने कहा क्योंकि लड़का 21 साल का नहीं है इसलिए वह विवाह नहीं कर सकता है और ना ही लड़की को उसकी कस्टडी दी जा सकती है, वहीं केस की परिस्थितियों को देखते हुए हाईकोर्ट ने लड़के पर लगा ₹100000 का जुर्माना माफ कर दिया