A case FIR No. 122, U/S 160 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Mohammad Gulfam, Mohammad Yami and Nishu all resident of Sector-29-B, Chandigarh, who were arrested while quarreled with each other and committed affray at public place near H. No. 1458/15, Sector-29-B, Chandigarh on 14.06.2020. All arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.
One arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh
A case FIR No. 106, U/S 188 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh against Preet Kabir R/o # 515, Ph-9, Mohali and Simarjit R/o # 398, Ph-9, Mohali, who were arrested near Civil Hospital, sector -45, Chandigarh on 14.06.2020 alongwith Activa Scooter No. PB65AG-5579, while roaming without wearing mask and disobeying the lockdown orders issued by district magistrate. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.
Missing/Abduction
A lady resident of Chandigarh reported that her daughter aged about 14 years has been missing from her residence from 13.06.2020. A case FIR No.96 U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-15 13:54:332020-06-15 13:54:36Police Files, Chandigarh
15 जून 2020: आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें. शाम के समय सामाजिक गतिविधियां उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी. आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौक़े आपके हाथ लगेंगे. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िंदगी में आगे आपको पछताना न पड़े. आज आपका वैवाहिक जीवन सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है. दोस्तों से गपशप करना अच्छा टाइमपास हो सकता है, परंतु लगातार फ़ोन पर बात करने से सिरदर्द भी संभव है.
15 जून 2020: अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा. रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है. मां की बीमारी परेशानी दे सकती है. मर्ज़ का असर करने के लिए उनका ध्यान बीमारी से हटाकर किसी और चीज़ पर लगाने की कोशिश करें. आपकी यह कोशिश कारगर साबित होगी. आप अचानक गुलाबों की खुशबू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे. यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें. काम में मन लगाएं और जज़्बाती बातों से बचें. आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे. परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है.
15 जून 2020: मानसिक तौर पर आज आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे. इसलिए इस बात का ख़्याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं. ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो. आपकी उपलब्धि परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे. दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें. किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें. नई योजनाएं आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगीं. छिपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे.
15 जून 2020: काम का दबाव बढ़ने के साथ ही आप मानसिक उथल-पुथल और दिक़्क़त महसूस करेंगे. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है. दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है. कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है. आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा. अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है. अपने प्रिय को याद करना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि सितारे बता रहे हैं कि आज की मुलाक़ात में कुछ अड़चनें आ सकती हैं.
15 जून 2020: दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं. अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी. दोस्तों का सहयोग मिलेगा, लेकिन जीवन-साथी के साथ किसी छोटी-सी बात पर अनबन घर की शांति को भंग कर सकती है. आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है. दफ़्तर में वीडियो गेम खेलना काफ़ी भारी पड़ सकता है. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
15 जून 2020: व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें. अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें. केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त और पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें. परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है. अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें. बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं. आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है. सेहत के लिहाज़ से दौड़ लगाना आपके लिए फ़ायदेमंद रहेगा, क्योंकि यह मुफ़्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज़ भी.
15 जून 2020: अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें. आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़्याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएं खड़ी कर सकते हैं. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. दोस्त और जीवनासाथी आराम और ख़ुशी देंगे, नहीं तो बाक़ी दिन उबाऊ और नीरस गुज़रेगा. प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें. आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा. नकारात्मक विचार ज़हर से भी ज़्यादा ख़तरनाक होते हैं. योग और ध्यान का सहारा लेकर आप इस नकारात्मकता का नाश कर सकते हैं.
15 जून 2020: दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है. इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालांकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं. सबको अपनी महफ़िल में दावत दें. क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी. प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा. नई योजनाएं आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है.
15 जून 2020: खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी. आज आपको आर्थिक तौर पर कई फ़ायदे मिलेंगे. जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें. यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएं. प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है. नई साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. वैवाहिक जीवन के सबसे नकारात्मक पलों का समना आपको करना पड़ सकता है. आपको महसूस हो सकता है कि आप अपना दिन बर्बाद कर रहे हैं. इसलिए अपने दिन की योजना बेहतर तरीक़े से बनाएं.
15 जून 2020: शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुंह देखना पड़ सकता है. आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा. घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएं उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं. याद रखिए कि आंखें कभी झूठ नहीं बोलतीं. आज आपके प्रिय की आंखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी. आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है. उन पर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी. अपने भविष्य की योजना बनाने के लिए बिलकुल उपयुक्त दिन है, क्योंकि आपके पास आराम के कुछ लम्हें होंगे, लेकिन अपनी योजनाओं को व्यावहारिक रखें और हवाई क़िले न बांधें.
15 जून 2020: बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे. थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएं. उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा. आपके ख़र्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं और इसलिए कई योजनाएं बीच में अटक सकती हैं. एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है. आपके दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा. अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते है. आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे. इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी.
15 जून 2020: भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए. आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं. शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी. आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें. कामकाज को लेकर दुःखी बैठने के लिए यह जीवन बहुत क़ीमती है. हालांकि कई चीज़ें आपके धैर्य की परीक्षा लेंगी. आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे. साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है. आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते है. दोस्तों के साथ आप बेहद मज़ेदार समय गुज़ार सकते हैं. साथ ही आज नए लोगों से मुलाक़ात होने की संभावना है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/tuesday-jpg_710x400xt.jpg400710Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-15 02:32:552020-06-15 02:33:16आज का राशिफल
आज 15 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज सोमवार है. सोमवार के दिन भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की जाती है. भगवान भोले शंकर की पूजा करने से जीवन में सुख, संपदा बनी रहती हैं. आज पंचक भी रहेगा.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः आषाढ़़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः दशमी (तिथि की वृद्धि है जो मंगलवार को प्रातः 5.41 तक है),
वारः सोमवार,
नक्षत्रः रेवती रात्रि 03.17 तक,
योगः सौभाग्य दोपहर 12.48 तक,
करणः वणिज,
सूर्यराशिः मिथुन,
चंद्रराशिः मीन,
राहुकालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.27,
सूर्यास्तः 07.16 बजे।
नोटः आज रात्रि 03.17 से पंचक समाप्त हो रहे हैं।
विशेषः आज पूर्व की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/panchang-2-3.jpg7761200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-15 02:01:132020-06-15 02:02:42आज का पंचांग
सिर्फ हरसिमरत कौर की कुर्सी बचाने के लिए ‘संघर्ष’ कर रहे हैं बादल -हरपाल सिंह चीमा
एम.एस.पी के लिए संघर्ष वाले बयान पर ‘आआपा’ ने उडाई सुखबीर बादल की खिल्ली
राकेश शाह, चण्डीगढ़, 14 जून:
फसलों की एम.एस.पी बचाने सम्बन्धित मोदी सरकार के विरुद्ध संघर्ष करने की बातें सुखबीर सिंह बादल के मुंह से सुनकर आज सारा पंजाब हंस रहा है, क्योंकि हर कोई जानता है कि इस समय बादल परिवार सिर्फ और सिर्फ हरसिमरत कौर बादल की कुर्सी बचाने के लिए ही संघर्ष कर रहा है।’’ आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने यह व्यंग्यमय टिप्पणी शिरोमणि अकाली दल (बादल) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के उस ताजा बयान पर की है, जिस के माध्यम से सुखबीर सिंह बादल ने फसलों के कम से कम समर्थन मूल्य के साथ किसी किस्म की छेड़छाड़ होने की सूरत में केंद्र सरकार के विरुद्ध संघर्ष शुरु करने की चेतावनी दी है।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मोदी सरकार के इन तीन अध्यादेशों किसान उपज व्यापार और वाणिज्य (प्रोत्साहन और सहायक) अध्यादेश -2020, कीमत गारंटी और खेती सेवाओं सम्बन्धित किसान (शक्तीकरण और सुरक्षा) अध्यादेश-2020 और जरूरी वस्तुएं (संशोधन) अध्यादेश-2020 के द्वारा संघीय ढांचे की सीधे रूप में प्रदेश और किसानों के हितों पर सीधा हमला किया है। पंजाब और हरियाणा के मौजूदा मंडीकरन प्रबंध (जिस को दुनिया का बेहतरीन मंडीकरन प्रबंध माना जाता है) को बर्बाद करने और गेहूं व धान की फसल के लिए निर्धारित होते कम से कम समर्थन मूल्य को खत्म करने का सैद्धांतिक फैसला ले लिया है। खेती लागत और कीमतें कमीशन (सीएसीपी) की ताजा सिफारिशें और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ताज़ा बयान ने इस की स्पष्ट रूप में पुष्टि करते हैं।
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि हरसिमरत कौर बादल की उपस्तिथि में मोदी कैबिनेट ने पंजाब की स्वराज्य और खेती क्षेत्र के लिए घातक तीन तानाशाही अध्यादेश पास कर दिया परंतु हरसिमरत कौर बादल के मुंह से पंजाब और पंजाब के किसानों के हितों की चौंकीदारी के लिए एक शब्द नहीं निकला।
हरसिमरत कौर बादल की एक वजीरी बचाने की खातिर ‘संघर्षशील’ बादल परिवार किस संघर्ष की बातें कर रहा है?
हरपाल सिंह चीमा ने सुखबीर सिंह बादल को पूछा कि खेती विरुद्ध अध्यादेश आ गए हैं। सीएसीपी ने शांता कुमार समिति की सिफारिशों की वकालत करते हुए पंजाब और हरियाणा से गेहूं और धान की सरकारी खरीद बंद करने की सिफारिशें कर दी हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एम.एस.पी को देश की आर्थिकता के लिए खतरा बता कर पंजाब और हरियाणा से गेहूं-धान की सरकारी खरीद और एम.एस.पी बंद किए जाने का फरमान सुना दिया है, फिर सुखबीर सिंह बादल फसलों के समर्थन मूल्य के साथ ओर कौन सी छेड़छाड़ का इन्तजार कर रहे हैं?
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बादल परिवार पंजाब और पंजाब की कृषि की कुर्बानी देकर हरसिमरत कौर बादल की कुर्सी बचाने के लिए मोदी सरकार के साथ ‘समझौता’ पक्का कर चुके हैं और अब ‘समझौता नहीं करेंगे और संघर्ष शुरु कर देंगे’ जैसे बयानों के द्वारा पंजाब के लोगों को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं, जो सफल नहीं होगी, क्योंकि पंजाब का बच्चा-बच्चा भी जानता है कि बादल परिवार सत्ता हथियाने और बहु रानी की कुर्सी बचाने के लिए हमेशा पंथ, पंजाब और पंजाबियों को इस्तेमाल करता रहा है, परंतु काठ की हांडी बार-बार चूल्हे पर नहीं चढ़ती।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/14_01_2020-aap_list.jpg600800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-14 14:59:592020-06-14 15:00:20बादल पंथ, पंजाब और पंजाबियों को केवल सत्ता हथियाने के लिए इस्तेमाल करते हैं ‘आआपा’
उन्होंने कहा कि आगे आने वाला चैलेंजिंग का समय है, यह ध्यान में रखकर अच्छे निर्णय लेते हुए आगे बढेंगे ओर प्रदेश के हर वर्ग कोे समृद्व बनाने का कार्य करेंगें। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार इस वर्चुयल रैली में पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए लोगों तक अपनी बात पहुंचाना ही मुख्य लक्ष्य रहा। कोरोना महामारी में जनता को भी सुरक्षित रखना है और उन्हें सरकार की उपलब्धियों से अवगत भी करवाया जा रहा है। इसलिए देशभर में 75 वर्चुयल रैलियंां आयोजित की गई।
पंचकूला –14 जून:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की भौगोलिक स्थित उद्योगों के अनुकुल है। इसलिए उद्योगों को बढावा देने के साथ साथ ई-गवर्नेसं क्षेत्र में भी बेहतर फैसलें लिए जाएगें ताकि युवाओं का सही मार्गदर्शन कर उन्हें सफलता की ओर ले जाया जा सके। इसके अलावा केन्द्र सरकार के सहयोग से प्रदेश की जनता को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए महत्वपूर्ण मूल्यों व निर्णयों पर मिलकर कार्य करेंगें।
मुख्यमंत्री केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर पंचकूला में आयोजित पहली वर्चुयल रैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगे आने वाला चैलेंजिंग का समय है, यह ध्यान में रखकर अच्छे निर्णय लेते हुए आगे बढेंगे ओर प्रदेश के हर वर्ग कोे समृद्व बनाने का कार्य करेंगें। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार इस वर्चुयल रैली में पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए लोगों तक अपनी बात पहुंचाना ही मुख्य लक्ष्य रहा। कोरोना महामारी में जनता को भी सुरक्षित रखना है और उन्हें सरकार की उपलब्धियों से अवगत भी करवाया जा रहा है। इसलिए देशभर में 75 वर्चुयल रैलियंां आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक साल में महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक फैसले लेने के लिए साहसिक कदम उठाते हुए वर्षो से लटके हुए अधूरे कार्यो को पूरा किया है। रामजन्म भूमि मंदिर विवाद लम्बे समय तक चला, लेकिन केन्द्र सरकार ने उसे चुटकी मंे निपटा दिया। इसके अलावा संविधान बनने के बाद से नासूर बनी हुई धारा 370 को हटाकर पूरे देश में एक राष्ट्र एक निशान करने का कार्य किया। इसी प्रकार मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक का महत्वपूर्ण मुद्दा निपटाया जिसके कारण महिलाओं को अपमानित होना पड़ता था। इसके अलावा नागरिकता संशोधन विधेयक लाकर अन्य देशों से आने वाले पीड़ितों का मान बढाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के इन ऐतिहासिक निर्णयों के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्व स्तर पर साख बढी है और विश्वव्यापी व्यक्तित्व के रूप मेें उभर कर आये है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का हल भी प्रधानमंत्री ने बड़े ही सरल तरीके से किया है जिसके कारण भारत अन्य देशों के मुकाबले सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहली कान्फ्रेस में ही वैसुदेव कुटुम्ब के आधार पर कार्य किया। इसलिए विश्व के कई देश श्री मोदी का लोहा मानते है। देश में चली गंगा यात्रा से आंतकवादियों के मुहं पर तमाचा लगाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनौतियों को अवसर के रूप में प्रयोग करना समय की मंग है। जिस प्रकार देश का परिपेक्ष बदलता रहता है उसी अनुसार कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के कृषि, दुकानदार, व्यापारी, उद्योगपति, मजदूर, किसान, शिक्षक, महिला, सैनिक, युवा, खेल आदि हर वर्ग व्यक्तियों के लिए 20 लाख करोड़ रूप्ए का पैकेज दिया है। इस पैकेज से प्रदेश के लोगों को बैंकों के माध्यम से सहायता करके आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर गरीब महिलाओं के खाते में 500 रुपए की राशि, राशन निशुल्क मुहैया करवाया गया। किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपए की राशि, श्रमयोगी मान धन योजना से लाभ, मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत खरीद, मुआवजा आदि सुनिश्चित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगली पीढी के लिए पानी बचाने की योजना बनाई है। इसके अलावा केशाऊ बांध, रेणूका डैम पर कार्य किया है। इसके अलावा जल बचाने के लिए छोटे छोटे डैम बनाने का कार्य किया है तथा पानी रिचार्ज हेतू बोरवैल लगवाए गए है। धान की बिजाई कम करने के लिए किसानों केे हितार्थ प्रोत्साहन योजना जैसे निर्णय लेकर लोगों को लाभान्वित करने का कार्य किया है।
वर्चुयल रैली को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय जलशक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही विकास हेतू क्रांतिकारी कदम उठाए है, जिनके कारण देश में खुशी की लहर दौड़ चली। लेकिन इसी दौरान कोरोना संक्रमण फैल गया फिर भी सरकार ने एक के बाद एक कई अहम निर्णय लिये जिनका सीधा लाभ जनता को मिला। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी अपने दूसरे कार्यकाल में जनहितैषी फैसले लिए है। प्रदेश सरकार की पानी बचाओ योजना की पूरे देश में सराहना हुई है और कई राज्य इसका अनुसरण करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह वचुर्यल रैली लोगों के लिए विकास के मामले में मील का पत्थर साबित होगी।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए तन, मन, धन से जनता की सेवा करने का कार्य किया है। विशेषकर प्रदेश के किसानों की गेहूं, सरसों, चने की फसलों की खरीद योजना बनाकर सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए कृषि को लाभ का सौदा बनाने हेतू कार्य किए जिनमें सरकार ने फसल विविधकरण को अपनाते हुए वैल्यु एडिसन के रूप में कार्य किया है। सरकार ने किसानों का विश्वास जीतने का सराहनीय कार्य किया। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था को दुरूस्त करने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी बेहतरीन कार्य किए हैं। इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है। उन्होंने वर्चुयल रैली की सफलता के लिए पार्टी की आई टी टीम का भी आभार जताया।
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने भी हरियाण जन संवाद एवं वर्चुयल रैली में सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से अवगत करवाते हुए कहा कि सरकार ने देश को स्वच्छता अभियान के तहत हर घर में शौचालय, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिलेण्डर जैसी सुविधाएं भी गरीब व्यक्तियों तक पहुंचा कर गैर बराबरी को समाप्त करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि योजनाओं का विस्तार किया है। अब किसान कहीं भी अपनी फसल को बेच सकते है। इस प्रकार सरकार ने अनेक योजनाओं के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल की है। सरकार ने इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का सकंल्प करवाया।
राज्यसभा सदस्य एवं प्रदेश प्रभारी डा. अनिल जैन ने रैली को दिल्ली से सम्बोधित किया और सरकार द्वारा किए गए कार्यो का बखान किया। रैली में प्रधानमंत्री के आहवान पर देश को आत्मनिर्भर लक्ष्य की ओर ले जाने का सकंल्प करवाया ताकि सुविचार अनुसार भारत के नागरिक कर्तव्यों का पालन करें ताकि राष्ट्रीय एकता की भावना एवं लोकतंत्र के मूल्यों, समता मूलक मूल्यों आधारित राजनीति व समाज को प्रोत्साहित किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए मिशन के रूप में अपने और लोकल उत्पादों का प्रयेाग करने व स्वच्छता एवं स्वास्थ्य अभियान को आगे बढाते हुए लोगों को जागरूक करने का भी संकल्प करवाया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्चुयल रैली के माध्यम से अधिक लोगों तक पहंुचा जा सकता है। इसके लिए समय व धन की बचत होती है। इसलिए इस तकनीक को अपनाना चाहिए। रैली के माध्यम से एक लाख लोगों तक जुडने का कार्य किया। इसके अलावा युटयूब, फेसबुक आदि के माध्यम से भी लोगों से जुडे है। उन्होंने कहा कि सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य समाजसेवी संगठनों को भी इन परम्पराओं को अपनाना चाहिए। इनके माध्यम से सोशल डिस्टेंस का भी पालन होता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित एमएसएमई के 20 लाख करोड़ के पैकेज में 10 प्रतिशत शेयर प्रदेश के लिए जरूर लेगें। एमएसएमई में लगभग 50 हजार युनिटों व परिवारों को भी आर्थिक गतिविधियों का लाभ मिलेगा और राजस्व भी बढेगा।
इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, प्रदेश शहर मीडिया प्रभारी रणदीप घणघस, रैली संयोजक विशाल सेठ, पंचकूला विधानसभा संयोजक बंतो कटारिया, कालका विधानसभा संयोजक एवं पूर्व विधायक लतिका शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, नवीन गर्ग सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/DSC00059-scaled.jpg14432560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-14 14:49:242020-06-14 14:50:13वर्चुयल रैलि : “बड़े फैसले – कम हुए फासले” – खट्टर
One week national e-workshop on Emerging Dimensions of Qualitative Research organised from June 8-13, 2020 by University Institute of Applied Management Sciences, Panjab University concluded today.
Around 200 participants from 13 different states of various social sciences disciplines evinced keen interest. The interactive workshop focused on various aspects of qualitative research including qualitative study designs, writing review of literature, sampling, questionnaires, qualitative research methods like in-depth interviews, focus group discussion, participatory action research, case study, observation methods etc. and Multivariate Analytical Techniques for Mixed Approach and software required for qualitative research. In addition to this, participants were also provided in-depth understanding of publishing and presenting high quality research papers, preparing and funding of research proposals and Ensuring Anti-Plagiarism in Social Science Research and many more insights.
Prof. B.S. Ghuman, Vice Chancellor, Punjabi University Patiala in his valedictory address appreciated the endeavour of UIAMS and said such workshops are rare and the need of the hour. Quantitative research becomes more meaningful for Qualitative aspects are also considered. Qualitative research is complex but very significant to draw conclusion in social sciences.
Prof. Sanjay Kaushik, Dean College Development Council, Panjab University in his talk said that such workshops should be held more frequently. Prof. Upasna Joshi Sethi, Director, UIAMS in her welcome address summarised the agenda of one week workshop and motivated participants to write research proposals. Prof. Sanjeev K Sharma, Professor, UIAMS proposed vote of thanks. Participants highly appreciated the quality of deliberations and smooth conduct of the workshop.
The top notch faculty and experts in the area of qualitative research were invited to deliver interactive talk and to provide hand on experience to the participants. The resource persons were Prof. Ganesh Das, Saudi Electronic University Ryadh, Prof A S Chawla, Vice Chancellor, RIMT University, Prof. Anil Mehta Pro Vice Chancellor, Banasthali University, Jaipur, Prof. Kulbhushan Chandel, Dean Academics, Himachal Pradesh Technical University, Himachal Pradesh, Prof. Pampa Mukherjee, Professor, Department of Political Science, Panjab University, Chandigarh, Prof. Tejinder Sharma, Professor, Department of Commerce, Kurukshetra University, Kurukshetra, Prof. Rahul Gupta, Director HRDC Jammu University, Jammu, Prof. Sunita Roy, HOD, Patna University, Patna, Prof. Cynthia Menezes Prabhu, Dept of Management Studies, Bangalore University, Bengaluru, Dr.Arunesh Garg, LM Thapar School of Management, Thapar Institute of Engineering and Technology, Patiala, Dr Vikasdeep, Assistant Professor, Punjabi University, Patiala, Prof. Sushil Kansal, Dr. SSBUICET, Panjab University, Dr.Neeraj Kumar, Deputy Librarian, AC Joshi Library Panjab University alongwith Prof. Sanjeev K Sharma, Dr. Monika Aggarwal, Dr Anupreet K. Mavi, Dr.Nidhi Gautam, Dr. Manjushree Sharma, Dr.Aman Khera, Dr.Rachita Sambyal and Dr. Naveen Kumar, from UIAMS, Panjab University, Chandigarh. Junior Research Fellows including Ms.Archana Doon, Ms.Nidhi Sareen, Ms.Poonam Jaswal, Ms.Mridul and Mr.Neeraj Bansal provided technical support for the smooth conduct of the workshop
The workshop was coordinated by Prof. Sanjeev Kumar Sharma, Dr. Monika Aggarwal, Dr.Rachita Sambyal.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/Press-note-1-photo-3.jpg7131006Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-14 14:26:002020-06-14 14:26:29One week national e-workshop on ‘Emerging Dimensions of Qualitative Research’ concluded at UIAMS
अब तक 22 क्विंटल 66 किलोग्राम समय समाप्ती वाले फल और सब्जियों का किया निपटारा
राकेश शाह, चंडीगढ़ – 14 जूनः
फूड सेफ्टी विभाग राज्य के लोगों को उच्च स्तरीय खाने-पीने की चीजें मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है और इस वचनबद्धता के हिस्से के तौर पर कोरोना वायरस महामारी के दौरान विभाग के फूड सेफ्टी अधिकारियों ने खाने पीने वाली चीजें बेचने वाली दुकानों की नियमित जांच की और दुकानदारों को समय समाप्त हो चुके समानों का निपटारा करने, गुणवत्ता वाले उत्पाद बेचने और जमखोरी से परहेज़ करने सम्बन्धी जागरूक किया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए कमिश्नर, फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन, पंजाब स. काहन सिंह पन्नू ने बताया कि दुकानदारों को हिदायत की गई है कि वह सख्ती के साथ सामाजिक दूरियों के दिशा-निर्देशों का पालन करें, मास्क पहनें और हैंड सैनीटाईजर का प्रयोग करें और जितनी बार हो सके 20 सेकिंड के लिए हाथ धोएं।
स. पन्नू ने आगे बताया कि 1 मई से 31 मई तक फूड सेफ्टी टीमों ने 1451 दुकानों पर चैकिंग की और समय समाप्त हो चुके खाद्य पदार्थों का निपटारा किया जिनमें 22 क्विंटल 66 किलोग्राम फल और सब्जियाँ, दूध और दूध उत्पाद, 419 लीटर कोल्ड ड्रींक्स, तेल, 167 नमकीन के पैकेट, बिस्कुट और मसाले शामिल हैं। टीमों ने होटलों, ढाबों और हलवाई ऐसोसीएशनों के साथ मीटिंगें भी कीं और उनको राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार अच्छे गुण वाली खाने पीने की वस्तुएँ तैयार करने का प्रशिक्षण दिया।
स. पन्नू ने कहा, ‘‘कसी को भी घटिया खाने पीने वाली चीजें बेचने की आज्ञा नहीं दी जायेगी जो लोगों की जिन्दगियों के साथ खीलवाड़ करते हैं। इस सम्बन्ध में पंजाब सरकार के नियमों और कानूनों को सख्ती के साथ लागू किया जायेगा।’’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200614-WA0144.jpg1280960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-14 14:15:322020-06-14 14:16:05फूड सेफ्टी विभाग उपभोक्ताओं के लिए खाने-पीने के योग्य गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं को यकीनी बनाने के लिए निरंतर चैकिंग कर रहा है- काहन सिंह पन्नू
पंचकूला गौशाला ट्रस्ट, अग्रवाल हेल्पलाइन और गायत्री परिवार की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन आज माता मनसा देवी गोधाम में किया गया। इस रक्तदान शिविर में पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट के ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त एकत्रित किया जाएगा। शिविर में 71 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
कुलभूषण गोयल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने किया। ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल ने ज्ञान चंद गुप्ता का स्वागत किया और इसके बाद गुप्ता ने रक्तदाताओं से मुलाकात की। गुप्ता ने उनका हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और इस संकट की कड़ी मेें ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कार्यों की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है।
गुप्ता ने कहा कि आयोजक कुलभूषण गोयल, डॉ नरेश मित्तल, भूपेंद्र गोयल सहित अन्य द्वारा सराहनीय काम किये गये हैं। अब रक्त की कमी को पूरा करने में भी यह संगठन पीछे नहीं है।
कुलभूषण गोयल ने बताया कि मौजूदा समय में रक्त की बहुत कमी है और पंचकूला के सरकारी एवं निजी अस्पतालों को ब्लड बैंक पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट से रक्त मुहैया करवाया जा रहा है। जितना रक्त पिछले शिविर में एकत्रित किया था, वह जरूरतमंदों तक पहुंच चुका है।
कुलभूषण गोयल ने कहा कि शहर में लोगों को एमरजेंसी में रक्त की कमी को पूरा करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं। इस मौके पर राकेश अग्रवाल, प्रवीण गोयल, जसवीर गोयत, सुरेंद्र तोमर, अजय कौशिक मौजूद रहेंगे। शिविर में पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट ब्लड बैंक टीम ने रक्त एकत्रित किया। गोयल ने कहा कि रक्तदान शिविर में शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाने, मास्क पहनने सहित अन्य नियमों का पूरी कड़ाई से पालन किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/Blood-Camp1.jpg7681152Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-14 14:06:032020-06-14 14:07:21पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से रक्तदान शिविर, 71 ने दिया रक्त
हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी ” वर्चुअल रैली ” हरियाणा जन -संवाद के दौरान डिजिटल रूप से जुड़े भाजपा के लाखों कार्यकर्ता : निर्मल बैरागी प्रदेशाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा
बड़े फैसले -कम हुए फासले जगमोहन आनंद भाजपा जिला अध्यक्ष करनाल
मनोज त्यागी, करनाल – 14 जून:
14 जून को भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष निर्मल बैरागी एवं जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद ने सहपरिवार अपने निवास पर हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी ” वर्चुअल रैली “ हरियाणा जन -संवाद “बड़े फैसले -कम हुए फासले” के दौरान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में पार्ट -2 के एक साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य सभा सांसद एवं हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, हरियाणा यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से दिए गए सभी सुझावों एवं दिशा निर्देशों पर विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेते हुए और उनके विचार सुनते हुए।
साथ ही निर्मल बैरागी ने महिला मोर्चा भाजपा की सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं एवं अपने सभी सहयोगियों से अपील की हैं कि आज की “वर्चुअल रैली- हरियाणा जन -संवाद” को सोशल मीडिया के सभी माध्यमों द्वारा जैसे कि फेसबुक,इंस्टाग्राम,टेलीग्राम, व्हाट्सप्प, यू ट्यूब, जूम लिंक डायरेक्ट लिंक इत्यादि द्वारा इस जनसंपर्क अभियान को प्रदेश के सभी सम्मानित मातृशक्ति एवं नागरिको तक पहुचायें ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/01ab.jpg720960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-14 13:56:582020-06-14 13:57:30हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी ” वर्चुअल रैली ” हरियाणा जन -संवाद के दौरान डिजिटल रूप से जुड़े भाजपा के लाखों कार्यकर्ता
Sh. Harjeet Singh R/o # 1505, Sector-40/B, Chandigarh alleged that Yogeshwar Sharma R/o # 768, Sector 16, Panchkula (HR) cheated Rs. 2,05,50,000/- from complainant regarding selling of 50% share comprising basement and ground floor of built up SCO No. 69, Sector-46/C, Chandigarh. A case FIR No. 90, U/S 420 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Sh. Sunny Kumar R/o # 42, Village-Dariya, Chandigarh alleged that a person namely Kamil Khan from Yes Bazar Finance Limited Brihan, Mumbai, Maharashtra called on the complainant’s mobile phone and assured him to provide a personal loan. They cheated total Rs. 2,37,000/- from complainant for providing personal loan of Rs. 30 lakh. A case FIR No. 111, U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Karan Chabra R/o # 3274/2 Sector-45, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/Cycle No. CH01BC1623 parked in front of his residence on 26.05.2020. A case FIR No. 105, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-14 13:47:302020-06-14 13:47:33Police Files, Chandigarh
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.