जिले के बादली हलके से पूर्व विधायक के बेटे से चरखी दादरी में लोहारू रोड पर 4 अज्ञात युवकों ने गाड़ी व नकदी छीन ली। मामले की शिकायत दादरी सदर पुलिस में दी है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की है। पुलिस को दी शिकायत में बादली हलके के पूर्व विधायक नरेश कुमार शर्मा के बेटे हर्ष ने बताया कि रविवार सायं वह गाड़ी में दादरी जिले के क्रैशर जोन में आ रहा था।
जब वह दादरी-लोहारू रोड पर गांव भैरवी के समीप पहुंचा तो अचानक 4 युवकों ने इशारा कर गाड़ी को रूकवा लिया। हर्ष ने बताया कि इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता उक्त युवकों ने हाथापाई करते हुए उसे गाड़ी से बाहर खींच लिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त युवक वहां से गाड़ी को लोहारू की तरफ दौड़ा ले गए। पीडि़त ने घटना की शिकायत सदर थाना पुलिस को देकर आरोपितों का पता लगाने की मांग की है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में नाकेबंदी की। लेकिन बदमाशों का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया। पीडि़त ने बताया कि गाड़ी में उसके दो मोबाइल थे। जिन्हें बदमाश खेड़ीबत्तर गांव के समीप फेंक गए। इसके अलावा गाड़ी में रखे पर्स में 7 से 8 हजार रुपये की नकदी सहित एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस व क्रेडिट कार्ड भी था जो उसे नहीं मिले। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मिामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/dsc_888201222222_4082409-m.jpg598971Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-17 01:58:452020-06-17 01:59:05चरखी-दादरी में पूर्व विधायक के बेटे से छीनी नगदी व गाड़ी
आज 17 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. आज योगिनी एकादशी भी है.योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. भगवान विष्णु की पूजा से घर में सुख, शांति और संपत्ति बनी रहती है.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः आषाढ़़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः एकादशी प्रातः 07.51 तक है,
वारः बुधवार,
नक्षत्रः अश्विनी की (वृद्धि है जो कि बुधवार को प्रातः 6.04 तक है),
योगः अतिगण्ड दोपहर 02.24 तक,
करणः बालव,
सूर्यराशिः मिथुन,
चंद्रराशिः मेष,
राहुकालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 05.27,
सूर्यास्तः 07.17 बजे।
नोटः आज योगिनी एकादशी व्रत है।
विशेषः आज उत्तर की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/panchang1.jpg536728Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-17 01:45:322020-06-17 01:46:26आज का पंचांग
प्रदेश के तमाम सूक्ष्म लघु बड़े उद्योगों को हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर पंजीकृत कराना आवश्यक उपायुक्त निशांत कुमार यादव हरियाणा सरकार के नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से यह शुरूआत
मनोज त्यागी, करनाल – 16 जून:
प्रदेश के तमाम उद्यम चाहे दुकानों के हो या सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम और बड़े-बड़े उद्योग भी, सभी को हरियाणा उद्यम मैमोरेंडम पोर्टल पर अपने आपको पंजीकृत करवाना होगा। इसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से एक विशिष्ट पहचान नम्बर दिया जाएगा ताकि उन्हें प्रदेशभर में लाईसेंस परमिट व अन्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने नागरिक संसाधन सूचना विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव की ओर से इस संबंध में जारी एक पत्र के हवाले से बताया कि हरियाणा उद्यम मैमोरेंडम (एचयूएम) मुख्यमंत्री हरियाणा की ओर से बीती 5 जून को लाँच किया गया था। हरियाणा सरकार के नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से यह शुरूआत, उद्योग एवं वाणिज्य तथा श्रम एवं रोजगार विभाग के सहयोग से की गई है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर पंजीकृत सभी उपक्रमों को एक विशिष्ट पहचान संख्या जारी की जाएगी जिससे प्रदेश में उद्यमों का प्राथमिक एकीकृत डाटा एकत्र किया जा सकेगा।
एचयूएम पोर्टल पर रजिस्टर्ड उपक्रमों में काम करने वाली लेबर का भी पंजीकरण होगा और उससे जो डाटा बेस तैयार होगा वह समय-समय पर यानि कोरोना महामारी जैसे दौर में सहायक सिद्घ होगा। उपायुक्त ने जिला के सभी उद्यमों से अपील की है कि वे सक्रिय रूप से सरकार के एचयूएम पोर्टल पर आगामी 31 जुलाई तक अपना पंजीकरण करवा लें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/उपायुक्त-करनाल-निशांत-कुमार-यादव-.jpg724720Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-16 13:33:352020-06-16 13:33:55प्रदेश के तमाम सूक्ष्म लघु बड़े उद्योगों को हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर पंजीकृत कराना होगा आवश्यक: उपायुक्त निशांत कुमार यादव
ऋण से संबंधी आवेदन पत्रों पर 15 दिन के अंदर करें कार्यवाही, लापरवाही किसी भी सूरत में नहीं की जाएगी बर्दाश्त,बिना तैयारी के मीटिंग में ना आएं बैंकर्स एडीसी अशोक कुमार बंसल।
लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की तिमाही बैठक में की समीक्षा, अनुपस्थित रहने वाले बैंकर्स व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश।
मनोज त्यागी, करनाल – 16 जून:
अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल ने कहा कि बैंकर्स बिना होमवर्क के मीटिंग में न आएं, पूरी तैयारी के साथ आएं। ऋण से संबंधी आवेदन पत्रों पर 15 दिन के अंदर कार्यवाही करें, पैंडिंग न रखें और लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मीटिंग में अनुपस्थित भारतीय स्टेट बैंक, कैनरा बैंक तथा जीएमडीआईसी को नोटिस जारी करने के एलडीएम को निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की तिमाही बैठक में बोल रहे थे।
इस बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक एस.के. सिंघल, नाबार्ड के डीडीएम अभिमन्यु मलिक, खादी एवं विकास उद्योग के अधिकारी, वित्तीय साक्षरता केन्द्र के सलाहकार, आर.सी.टी. के डायरेक्टर, विभिन्न सरकारी एजेंसियों के अधिकारी तथा बैंकों से आए प्रबंधकों ने भाग लिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/FB_IMG_1592302923652.jpg5711080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-16 13:26:122020-06-16 13:26:38ऋण से संबंधी आवेदन पत्रों पर 15 दिन के अंदर करें कार्यवाही: एडीसी अशोक कुमार बंसल
पुलिस की कार्रवाही पर उठाया सवाल : दोषियों का पता होनें पर भी अज्ञात पर क्यों किया मामला दर्ज
चंडीगढ़:16June
लॉकडाउन के दौरान मनीमाजरा स्थित मोटर मार्केट में एक दुकानदार द्वारा अपने शो रूम के सामने लगे एक हरे-भरे पेड़ को काटने के मामले में अब आम आदमी पार्टी ने पुलिस की कार्रवाही पर सवाल उठाए। आम आदमी पार्टी के स्थानीय अध्यक्ष प्रेम गर्ग सीए, जो अपने पर्यावरण प्रेम की वजह से भी जाने जातें हैं, ने इस मामले को लेकर आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की।
प्रेम गर्ग ने कहा कि जब विडियों में साफ साफ एक आदमी पेड़ काटते हुए और फिर गढ्डे को भरने के लिए मिट्टी डालते हुए दिखाई दे रहा है तो पुलिस उसको पकड़ कर पूछताछ क्यों नहीं कर रही कि पेड़ कटवाने के पीछे किसका हाथ है। वहीं उन्होंने पुलिस को टारगेट करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों को बचाने के लिए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। जबकि पेड़ काटने वाले के बयान से सारा मामला पानी की तरह साफ हो सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करती है तो इस मामले में आरोपियों को सजा दिलाने वो आदोंलन चलाएंगे।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान 24 अप्रेल को मोटर मार्केट में शोरूम नंबर 232 के आगे पेड़ को काटे जाने के मोटर मार्किट के प्रधान परमिंदर सिंह सिद्धू उर्फ़ पिंदा ने चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी व हार्टिकल्चर विभाग को शिकायत दी। मामले को तूल पकड़ता देख मनीमाजरा थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामला को रफा दफा करने की कोशिश की, लेकिन परमिंदर उर्फ पिंदा ने हार नहीं मानी और इस मामले को लेकर वो पुलिस अधिकारियों और वन विभाग के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहा। पिंदा की इस मुहिम में अब पर्यावरण प्रेमी और आम आदमी पार्टी भी जुड गई है।
*पुलिस की कार्रवाई में लोचा*
आम आदमी पार्टी के प्रेम गर्ग ने यहां जारी बयान में कहा कि उन्होंने पुलिस एफआईआर का अध्ययन किया तो ये चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि पुलिस को मोटर मार्केट के प्रधान ने लिखित रूप में शिकायत दी थी परन्तु पुलिस ने उसके बयान को दर्ज ना कर अपनी थाना पुलिस के कर्मचारी के बयान पर मामला दर्ज किया है। इससे साफ पता चलता है की पुलिस आरोपियों को बचाने के चक्कर में मामले को रफा-दफा करने में जुटी हुई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/05/14_01_2020-aap_list.jpg600800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-16 13:09:512020-06-16 13:10:12अब आम आदमी पार्टी ने उठाया मोटर मार्केट से पेड़ काटने का मुद्दा
One arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh
A case FIR No. 126, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Devender Kumar R/o # 99, Village Hallo Majra, Chandigarh who was arrested near Samadha Mandir, Hallo Majra, Chandigarh on 15.06.2020 while he was roaming without wearing mask and disobeying the lockdown orders issued by district magistrate. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.
Action against Gambling
Chandigarh Police arrested Vikas and Ankit R/o # 2701/3, Sector-49C, Chandigarh while they were gambling at EWS Colony near Gurudwara backside Dasmesh Darbar Sahib, Sector-49C, Chandigarh on 15-06-2020. Total cash Rs. 690/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 48, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-49, Chandigarh. Later both persons bailed out. Investigation of the case is in progress.
One arrested under NDPS Act
Chandigarh Police arrested Ankit Kapoor R/o # 3610, Sector-35D Chandigarh (age 27 years) and recovered 10 gm heroin from his possession backside of Market, Sector 35D, Chandigarh on 15.06.2020. A case FIR No. 124, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
MV Theft
Sanjeev Kumar R/o # 1063, Housing Board Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01AM2678 parked in front of Fire Brigade Station, Sector-17, Chandigarh on 10.06.2020. A case FIR No. 115, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Snatching
A case FIR No. 55, U/S 379-A, 356 & 34 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Sector 27, Chandigarh who reported that two unknown persons on Activa Scooter snatched away complainant’s mobile phone near Masjid, Dividing Road, Sector-19/20, Chandigarh on 15.06.2020. Investigation of the case is in progress.
Missing /Abduction
A case FIR No. 97, U/S 363 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of a person resident of Maloya Colony, UT, Chandigarh who reported that his sister age about 17 years has been missing from residence since 15.06.2020. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-16 12:49:132020-06-16 12:49:16Police Files, Chandigarh
16 जून 2020: किसी भी क़ीमत पर अपना आपा न खोएं, नहीं तो परिवार में कभी न मिटने वाली दरार पड़ सकती है. अगर आप कोशिश करें तो आप शांति और तालमेल बनाए रखने में क़ामयाब रहेंगे. एक बंटा हुआ घर बिखर जाता है. रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है. घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है. आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है. प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें. खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है. आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है. आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे. आप आप अपने नजदीकी लोगों से मुलाकात करके खुशी महसूस करेंगे.
16 जून 2020: अचानक आए अप्रत्याशित ख़र्चे आपके ऊपर आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं. नवजात शिशु की ख़राब तबियत परेशानी का सबब बन सकती है. इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है. डॉक्टर से भली-भांति सलाह लें, क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही बीमारी को बद से बदतर बना सकती है. जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें, क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं. यह दिन आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है; कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है. अकर्मण्यता पतन की जड़ है; ध्यान और योगाभ्यास करके आप इस जड़ता को दूर भगा सकते हैं.
16 जून 2020: असुरक्षा और दुविधा के चलते आप असमंजस में फंस सकते हैं. आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले. नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे. आज जीवन से रोमांटिक पहलू ओझल-सा रहेगा. कामकाज के दौरान कोई अच्छा मित्र काफ़ी व्यवधान डाल सकता है. कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी. जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा. संभव है कि आध्यात्मिकता की ओर तीव्र खिंचाव महसूस हो. साथ ही मुमकिन है कि किसी योग कैंप में जाना हो, किसी धर्मगुरू के प्रवचन सुनने का योग बने या फिर कोई आध्यात्मिक पुस्तक पढ़ें.
16 जून 2020: घरेलू परेशानियां आपको तनाव दे सकती हैं. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. पढ़ाई पर कम ध्यान देने या घर की बजाय दोस्तों के साथ ज़्यादा समय बिताने की वजह से बच्चे असंतोष का कारण बन सकते हैं. अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फंस सकते हैं. व्यवसाय में नए विचारों का स्वागत खुले दिमाग़ और तेज़ी के साथ करें. ऐसा करना आपके पक्ष में रहेगा. आपको उन्हें अपनी मेहनत से हक़ीक़त में बदलने की ज़रूरत है, जो व्यवसाय में बने रहने का मूल मंत्र है. काम में दिलचस्पी बनाए रखने के लिए ख़ुद को शांत रखें. सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है. अपने जीवनसाथी के साथ आपका भावनात्मक बंधन कुछ कमज़ोर होता हुआ मालूम होगा. आधुनिक दौर का मंत्र है, लेकिन इतना भर याद रखें कि ज़रूरत से ज़्यादा पार्टी भी सेहत को नासाज़ कर सकती है.
16 जून 2020: शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएं हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं. रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा. कोई पौधा लगाएं. अगर आप अपने लक्ष्यों को पाने के लिए एकाग्रता सए ध्यान केंद्रित करेंगे तो आपकी उपलब्धियां आपकी उम्मीदों से ज़्यादा होंगी. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी. जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा. अपने अच्छे लेखन के साथ आज आप किसी अकल्पनीय उड़ान पर जा सकते हैं.
16 जून 2020: तनाव और घबराहट से बचें, क्योंकि ये आपकी सेहत पर असर डाल सकते हैं. निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी. रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है. आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा. सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी. आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहां से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो. जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है. पूरे दिन टीवी देखते रहना मनोरंजन की ज़रूरत से ज़्यादा ख़ुराक लेने जैसा है. इसके चलते आंखों में तनाव भी हो सकता है.
16 जून 2020: सबकी मदद करने वाली इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी. समूहों में शिरकत दिलचस्प होगी, लेकिन ख़र्चीली रहेगी. ख़ास तौर पर अगर आप दूसरों पर ख़र्च करना नहीं बंद करेंगे तो. ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं. सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं. काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं. अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है.
16 जून 2020: आप अपने परिवार के लिए अपनी ख़ुशियां बलिदान करेंगे, लेकिन इसके बदले में आपको कुछ उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. जल्दबाज़ी में निवेश न करें. अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. आज आप यह जानकर बहुत उदास महसूस करेंगे कि कोई ऐसा जिस पर आपने हमेशा विश्वास किया, दरअसल उतना भरोसेमंद नहीं है. आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी. व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बचने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे. आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें, इसलिए आराम करने पर ज़ोर दें.
16 जून 2020: ज़िंदगी की ओर उदास नज़रिया रखने से बचें. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे, नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा. एकतरफ़ा लगाव आपकी ख़ुशियों को उजाड़ सकता है. साझीदारी की परियोजनाएं सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियां देंगी. कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं. आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है. आप अपने जीवनसाथी से कितना भी झगड़ा क्यों न करें, लेकिन यह न भूलें कि आप एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं. नकारात्मक विचार ज़हर से भी ज़्यादा ख़तरनाक होते हैं. योग और ध्यान का सहारा लेकर आप इस नकारात्मकता का नाश कर सकते हैं.
16 जून 2020: आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है. दूरगामी योजना बनाने के बाद ही कोई भी निवेश करें. मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें. आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा. कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है. प्रेम के दृष्टिकोण से आज का दिन उत्तम है. आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी. बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी. आपको महसूस हो सकता है कि आपके जीवनसाथी ने आपको चोट पहुँचाई है.
16 जून 2020: ख़्याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता. परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है. आज के दिन निवेश करने से बचें. अपने पारिवारिक सदस्यों को तय नहीं करने दीजिए कि आज के दिन आपको क्या करना है और क्या नहीं. व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा. अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है. आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहां से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की होगी. ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है. सकारात्मक सोच ज़िंदगी में ग़ज़ब का जादू कर सकती है. कोई प्रेरणादायी पुस्तक पढ़ना या फ़िल्म देखना आज के दिन बढ़िया रहेगा.
16 जून 2020: आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। आज के दिन रोमांस में बाधा आ सकती है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड ज़्यादा अच्छा नहीं है। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन थोड़े मुश्किल दौर से गुज़रता हुआ मालूम हो सकता है। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है। परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/New-Project-681.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-16 03:06:242020-06-16 03:06:51आज का राशिफल
आज 16 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. आज मंगलवार है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है. बजरंगबली की पूजा करने से जीवन में कष्टों और संकट से मुक्ति मिलती है. आज पंचक भी रहेगा.
विक्रमीसंवत्ः 2077,
शकसंवत्ः 1942,
मासः आषाढ़़,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः दशमी (तिथि की वृद्धि है जो मंगलवार को प्रातः 5.41 तक है),
वारः मंगलवार,
नक्षत्रः अश्विनी की (वृद्धि है जो कि बुधवार को प्रातः 6.04 तक है),
योगः शोभन दोपहर 01.41 तक,
करणः विष्टि,
सूर्यराशिः मिथुन,
चंद्रराशिः मेष,
राहुकालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
सूर्योदयः 05.27,
सूर्यास्तः 07.16 बजे।
विशेषः आज उत्तर की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/panchang1.jpg536728Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-16 02:37:022020-06-16 02:37:39आज का पंचांग
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के सभी परिवारों का डाटा व्यक्ति को बिंदू मानकर तैयार किया जा रहा है। इस डाटा के तैयार होने से हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां पर प्रत्येक व्यक्ति व परिवार की पहचान सुनिश्चित हो सकेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी जिले के उपायुक्तों व अतिरिक्त उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वह कमेटियों के माध्यम से इस सर्वे के कार्य को तत्परता से पूरा करें।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को चंडीगढ़ मुख्यालय से वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से हो रहे परिवारों के सर्वे के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बता दें कि इस सर्वे के लिए प्रदेश के हर जिले में जिला स्तर, लोकल कमेटी, जोनल कमेटी व सैक्टर कमेटी बनाई गई हैं। इन कमेटियों में सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ व अधिकारियों को शामिल किया गया है। नगरपालिका में सचिव व खंड स्तर पर बीडीपीओ को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। उपायुक्त को जिला स्तर पर इसका अध्यक्ष बनाया गया है तथा अतिरिक्त उपायुक्त को मेम्बर सचिव बनाया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मजबूती से इस कार्य को सम्पन्न करें। कोविड-19 के तहत भी इन कमेटियों द्वारा लोकल स्तर पर सहयोग किया गया है परंतु जितना जल्दी हो सके सर्वे का कार्य पूरा हो, उसके बाद वैरिफिकेशन की जाएगी ताकि योग्य व्यक्ति इससे वंचित न रहे और गलत डाटा कोई प्रस्तुत न कर सके।
फैमिली आईडी के माध्यम से जरूरतमंदों की होगा पहचान, मिल सकेगा सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से कहा कि इस सर्वे के माध्यम से सभी की फैमिली आईडी बनाई जाएगी, परिवार का आईडी नम्बर होगा, इस आईडी के माध्यम से पूरे परिवार की जानकारी मिलेगी तथा जरूरतमंद की पहचान भी हो सकेगी। इस आईडी में परिवार के सदस्यों का रोजगार, शिक्षा, आयु, आय के स्त्रोत व सम्पत्ति की जानकारी भी दर्ज की जाएगी। जब परिवार आईडी मिल जाएगी तो जरूरतमंद को सीधा लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने सभी अधिकारियों को कहा कि सरकार का यह सबसे जरूरी कार्य है ताकि प्रदेश में सर्वे के माध्यम से स्ट्रक्चर खड़ा हो सके जिससे हर गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती रहे। इस सर्वे के बाद योजनाओं को सीधा आम आदमी तक पहुंचाना काफी आसान हो जाएगा। सभी अधिकारी इसमें तत्परता दिखाएं और अपने-अपने जिले में जो सर्वे का कार्य शेष रह गया है उसको पूरा करें।
सर्वे के कार्य में कौताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही : डीसी
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने स्थानीय अधिकारियों को कहा कि सर्वे के कार्य में कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी अधिकारी व कर्मचारी काम में आनाकानी करता है तो संबंधित अधिकारी उसकी जानकारी दें ताकि ऐसे कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सके।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने वीसी में सर्वे से संबंधित बताया कि जिले में करीब 3 लाख 21 हजार परिवार हैं, जिनमें से 92 प्रतिशत सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। जिला स्तर, ब्लॉक स्तर, जोनल स्तर व लोकल स्तर पर बनाई गई कमेटियों में सोशल वर्कर, एनजीओ के सदस्य शामिल किए गए हैं। जिला स्तर की कमेटी में 14 सदस्य, जोनल कमेटी में 19 कमेटी व 133 सदस्य, सैक्टर कमेटी में 121 कमेटी व 674 सदस्य तथा लोकल कमेटी में 1142 कमेटी व 4656 सदस्य शामिल हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर की कमेटी और जोनल स्तर स्तर की कमेटी में संबंधित कमेटियों की रिपोर्ट पर बेहतरीन कार्य करने वाले सोशल वर्कर को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सर्वे के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि जो भी कार्य करें उसको सजगता से करें, कोई भी डाटा बोगस नहीं होना चाहिए, लोकल कमेटी के सदस्यों को इसकी जानकारी दें।
आने वाले 10 दिनों में सर्वे का कार्य किया जाएगा पूरा : एडीसी अशोक कुमार बंसल
अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल ने वीसी के माध्यम से जिले में हो रहे सर्वे की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में सर्वे का कार्य 92 प्रतिशत पूरा हो गया है और आने वाले 10 दिनों में इस कार्य को 100 प्रतिशत कर लिया जाएगा। लोकल व जोनल कमेटी में सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जाएगा ताकि वह स्थानीय स्तर पर हर गतिविधि की जानकारी रख सके।
इस मौके पर एडीसी अशोक कुमार बंसल, डीआईओ महीपाल सीकरी, एसीयूटी आशीष सिन्हा, नगरपालिका के सचिव, सभी बीडीपीओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/08/482075-manohar-lal-khattar-haryana.jpg400700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-16 02:28:082020-06-16 02:28:46हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां पर प्रत्येक व्यक्ति व परिवार की पहचान सुनिश्चित हो सकेगी : खट्टर
सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे। सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें पढ़ने सुनने को मिल रहीं हैं। कहीं वह एक नायक हैं तो कहीं वह हारे हुए अभिनेता। जीतने पर कोई भी ख़ुदकुशी नहीं करता। फिर सुशांत के हारने के क्या कारण थे? क्या कारण थे की छिछोरे के बाद सुशांत ने ए साथ 7 फिल्में साइन कीं और वह अपने सबसे अच्छे दिनों का आनंद ले रहे थे। यह 7 फिल्में उन्हे उनकी प्रतिभा ए बल पर मिलीं थीं, पर किसी के हाथ से तो यह फिल्में फिसल गईं थीं। इंडस्ट्री में जुम्मा जुम्मा आए आठ दिन नहीं हुए और एक साथ 7 फिल्में! भाई भतीजावाद वाली इस फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी को इतना सम्मान यह कैसे हो गया, बिना किसी कारण यह सातों फिल्में स्शांत के हाथ से निकाल गईं या यूं कहें की यह फिल्में उनसे छीन लीं गईं। फिल्में बंद नहीं हुईं बस नायक बदल दिये गए। संजय निरूपम ने सुशांत की मौत को हत्या कहा है। यदि यह हत्या है तो जांच तो होनी ही चाहिए।
कंगना रनौत सुशांत की मौत को लेकर बहुत व्यथित है। कंगना की ही भांति सुशांत भी एक गैर फिल्मी परिवार से आते हैं। कंगना ने फिल्म उद्योग के रिश्तों का दंश झेला है जो सुशांत भी झेल रहे थे। कंगना को सुशांत उनकी कर्मठता, जिम्मेदाराना व्यवहार और अपने परिवार से जुड़े रहें के आरन बहुत ही अधिक पसंद थे। कंगना ने इंडस्ट्री को एक तरफा अथवा यूं कहें की भाई भतीजावाद की अंदरूनी लोब्बीस(lobbies) जिनहे बर्दाश्त नहीं होता की कोई बाहरी आ कर अपने दम खम पर छा जाये। सुशांत के हुनर के आगे कई नामी गिरामी चेहरे फीके पड़ रहे थे। सुशांत का अपना ही एक अंदाज़ था जो युवा मन में उत्साह तो जागता ही था साथ ही एक नयी शुरुआत का जज़्बा हासिल करवा देता है कंगना ने अपनी मेहनत से वह मुकाम हासिल कर लिया है जो यहाँ के दिग्गजों की दूसरी या तीसरी पीढ़ी को भी नसीब नहीं होता। कंगना ने अपने क्षोभ को twitter पर उतारा।
कंगना ने उन सभी लोगों पर करारा प्रहार किया है जो सुशांत की आत्महत्या को कायरता भरा कदम बता रहे हैं. जिन्होंने भी सुशांत की आत्महत्या को नशे आदि से जोड़कर देखा, उन सभी को कंगना ने आड़े हाथों लिया है. कंगना की टीम की ओर से ट्विटर पर डाले गए एक वीडियो में कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर निशाना साधते हुए यहां तक कहा कि ये कोई सुसाइड नहीं बल्कि एक प्लान मर्डर है.
‘गली बॉय’ जैसी वाहियात फिल्म को दिया अवॉर्ड, ‘छिछोरे’ को नहीं कंगना ने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत कई इंटरव्यूज में ये कह चुके थे कि उन्हें इंडस्ट्री अपना नहीं रही है. जबकि वो लगातार अच्छी फिल्में कर रहे थे.” कंगना ने ये भी कहा, “सुशांत की पहली फिल्म (काय पो चे) को फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने इज्जत नहीं दी. इसके बाद ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ या ‘छिछोरे’ को भी वैसा सम्मान नहीं दिया गया जैसा उसे मिलना चाहिए. जबकि ‘गली बॉय’ जैसी वाहियात फिल्म को इतने सारे अवॉर्ड दिए गए.”
‘सुशांत के काम को अहमियत नहीं देते थे इंडस्ट्री के लोग’ कंगना का कहना है कि सुशांत को इस इंडस्ट्री के लोगों ने सात सालों के करियर में वो मान्यता नहीं दी जिसके वो हकदार थे. कंगना ने यह आरोप भी लगाया कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसका एक प्लान मर्डर हुआ है. क्योंकि आज लोग मुझे भी ऐसे मैसेज कर रहे हैं कि बहुत कठिन समय चल रहा है तुम कोई ऐसा वैसा कदम मत उठा लेना. आखिर इस तरह के मैसेज का क्या मतलब है. क्यों मेरे दिमाग में सुसाइड कर लेने जैसी बात डाली जा रही है.”
‘संजय दत्त का एडिक्शन इंडस्ट्री के लोगों को क्यूट लगता है’ कंगना ने आरोप लगाया कि बहुत से लोगों को संजय दत्त का एडिक्शन क्यूट लगता है जबकि इंडस्ट्री में बाहर से आए लोगों को लेकर कहानियां बनाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि आखिर क्यों उनके नाम पर छह केस दर्ज कराए गए ताकि वो परेशान रहें.
रणवीर शौरी की खीज, झुंझलाहट गुस्सा फूट कर twitter पर निकला है। रणवीर शौरी भी इन दोनों (कंगना और सुशांत) की ही भांति गैर फिल्मी परिवार से आते हैं, प्रतिभा के धनी लेकिन फिल्मी बाड़ेबंदियों से मात खाये हे हैं। उनके काम को भी पूरा श्रेय नहीं दिया जाता। सोन चिराया के अपने सह कलाकार को याद करते हुए शौरी ने बॉलीवुड को अपनी संपत्ति समझने वालों पर निशाना साधा है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर बॉलीवुड के दिग्गजों को गैर जिम्मेदार चौकीदार करार दिया है.
रणवीर ने बॉलीवुड के बड़े निर्माताओं की ओर इशारा करते हुए लिखा- ‘उसने जो फैसला लिया, वह उसका खुद का था. इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. वह एक बड़ा दांव खेल रहा था, जहां सब जीतना और हारना था. लेकिन खुद को ‘बॉलीवुड के चौकीदार’ कहने वालों के बारे में जरूर कुछ कहना होगा.’
इतना ही नहीं शौरी ने एक अन्य ट्वीट में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- ‘उन्हें इस बारे में जरूर कुछ कहना चाहिए जो वह खेल, खेल रहे हैं और उन्हें अपने दोगलेपन के बारे में भी बताना चाहिए. उन्हें उस ताकत के बारे में भी बात करनी चाहिए जो उन्होंने जुटा रखी है लेकिन फिर भी कोई जिम्मेदारी नहीं है. ताकत का इस्तेमाल वह सिर्फ अपनी विरासत को आगे बढ़ाने में करते हैं और देश का मीडिया उनकी गोद में बैठा हुआ है.’
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर बाहर आने के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाई है. रणवीर शौरी ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद की प्रथा को लेकर लिखा- ‘बड़े लोगों की ताकत ही यह फैसला करती है कि यहां कौन स्टार बनेगा और कौन यहां से बाहर जाएगा. जब किसी कैसीनो में जिस मेज पर सबसे बड़े लोग बैठकर दांव लगाते हैं और वहां कोई हारता है तो वहां कोई सवाल नहीं किया जा सकता. क्योंकि, उस समय बाकी सभी लोग अपना खेल खेलने में मस्त होते हैं. सच्चाई सभी जानते हैं कि यह खेल पहले से ही फिक्स है.’
शेखर कपूर अपने दुख को अपने गुस्से के साथ ज़ाहिर करते हैं।
शेखर ने ट्वीट कर अफसोस जताया कि आखिरी के 6 महीने वह सुशांत सिंह राजपूत के टच में नहीं थे.
उन्होंने कुछ देर पहले ट्वीट कर सुशांत के जाने का दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘मुझे पता था कि आप किस दर्द से गुजर रहे हैं. मुझे लोगों की कहानी पता है, जिन्होंने तुम्हें इतनी बुरी तरह गिराया कि तुमने रोने के लिए मेरे कंधे का साहारा लिया. काश पिछले 6 महीनों में मैं तुम्हारे आस-पास होता. काश, तुम मेरे पास पहुंचे होते. तुम्हारे साथ जो हुआ वह उनका कर्म था. तुम्हारा नहीं.’ शेखर कपूर अपनी फिल्म “पानी” के लिए सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट करने वाले थे. फिल्म को लेकर काफी काम भी हो चुका था. सुशांत का नाम फाइनल था, लेकिन कुछ कारणों से यशराज फिल्म्स ने इस प्रोजेक्ट को रोक दिया और ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/download.jpg172294Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-06-15 17:17:352020-06-15 17:33:42सुशांत ने अत्महत्या नहीं की, यह प्लांन्ड मर्डर है: कंगना रनौट
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.