झाड-फूँक के बहाने गहने ले उड़ा

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर नगर कोतवाली में आज एस पी सिटी विनीत भटनागर द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया एस पी सिटी विनीत भटनागर ने बताया तस्लीम पुत्र रमजान निवासी पुराना घांस कांटा द्वारा नगर कोतवाली में लिखित एक तहरीर दी गयी थी कि मेरे दो छोटी बहनो की शादी तय हुई है तथा आशिम मस्जिद में रहता था और उसका मेरे घर आना जाना था और उसने बताया कि में झाड़ फूंक का काम जानता हूँ दिनांक 26,06,2020 की रात को आशिम मेरे घर आया और सारे जेवरात नीचे मंगाकर झाड़ फूंक करके करीब 25 तोले सोने चांदी के जेवरात लेकर भाग गया इसी चोरी की घटना की तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना का संज्ञान लेते हुए घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु नगर कोतवाली को निर्देश दिया जिस पर कार्यवाई करते हुए नगर कोतवाली टीम ने अभियुक्त आशिम को चोरी के आभूषणों सहित बेहट अड्डा पंजाब नेशनल बैंक के सामने से गिरफ्तार किया और इस आरोपी पर कोतवाली नगर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Surendra bhoriya

अवैध नशे के खिलाफ रहेगा अभियान जारी :पुलिस अधीक्षक करनाल

 जून माह में करनाल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान रहा कारगर 

मनोज त्यागी करनाल 01 जुलाई :

पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेंद्र सिह भौरिया के दिशा-निर्देश में करनाल पुलिस नशा विरूद्ध अपराधों पर शिकंजा कसने को लगातार प्रयासरत है। जिसके तहत करनाल पुलिस द्वारा समय-समय पर नशे की बड़ी-2 खेप सहित आरोपियों को काबू कर जेल भेजा जा चुका है। करनाल पुलिस द्वारा माह जून 2020 के दौरान नशा विरूद्ध अपराधों पर लगाम लगाते हुये जिला करनाल के अलग-2 थाना क्षेत्रों से 1917 बोतल अवैध शराब, 1520 किलोग्राम लाहन, कच्ची शराब बनाती 03 चलती भट्टीयों को करनाल पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया। बरामद की गई शराब की बोतलों में 1599 बोतल देशी शराब, 170 बोतल कच्ची शराब, 116 बोतल अवैध अग्रेंजी शराब व 32 बोतल अवैध बीयर बरामद की गई। जिसके अपराध में जिला करनाल के अलग-2 थानों में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 99 मुकदमें दर्ज कर 104 आरोपियों को गिरफतार किया गया। व उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई गई।

       इसके अलावा जून माह के दौरान ही करनाल पुलिस द्वारा नषीले पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत 02 किलो 100 ग्राम अफीम, 12 ग्राम स्मैक, 279 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त, व 93 ग्राम वजन की नशीली दवाईयों के कैप्सूल व गोलियां बरामद की। जिस संबंध में करनाल के अलग-2 थानों में एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत कुल 07 मुकदमें दर्ज किये गये। और इस संबंध में 07 आरोपियों को गिरफतार किया गया। अवैध नशे के खिलाफ ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जिला पुलिस करनाल द्वारा करनाल वासियों से अपील करते हुये कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध नशा/नशीले पदार्थों के कारोबार बारे करनाल पुलिस को सूचना दें। अवैध नशा/नशीले पदार्थों बारे करनाल वासी नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। और नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। ताकि नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके।

अनलॉक 2 में सख्ती बरतनी है तो ज़रूर बरते जिला प्रशासन: मुख्य मंत्री खट्टर

 मनोज त्यागी करनाल 01जुलाई :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल पहुंचे जहां उन्होंने अनलॉक पार्ट  को लेकर कहा कि कल से शुरू होगा जाएगा अनलॉक पार्ट – 2 । अगर ज़िला प्रशासन को अगर लगता है कहीं अनलॉक में सख्ती बरतनी है तो ज़रूरत ज़रूरत पड़ने पर बरत सकता है। वहीं भीड़ – भाड़ वाली जगहों पर अभी पाबंदी रहेगी। हमें कोरोना से बचना है तो अभी और सावधानी बरतने की जरूरत है हरियाणा बेहतर स्थिति में है और भी कोरोना से बचने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री के संबोधन पर सीएम ने कहा कि पूरे देश में तकरीबन 80 करोड़ गरीबो के लिए 5 किलो चावल और 5 किलो गेहूं दीवाली तक दिया जाएगा , जिससे हरियाणा के तकरीबन 1.75 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं किसानों को भी काफी राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं चीन के मुद्दे पर सीएम आक्रामक मूड में नजर आए चीन ने अपनी करतूतें रोकी नहीं उसने दुश्मनी पालकर बॉर्डर पर गतिविधियां की है जिससे भारत ने एक अच्छा कदम लेते हुए उसकी 59 ऐप को बैन कर दिया। चीन के साथ हरियाणा में भी 2 कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए हैं । आम आदमी के मन मे चीन के खिलाफ रोष है , चीन को अपने देश मे आगे बढ़ने नहीं देंगे लेकिन बातचीत के द्वार खुले हैं क्योंकि भारत शांति प्रिय देश है। 

पेट्रोल डीजल पर सीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए पेट्रोल – डीजल के दाम पर कन्ट्रोल नहीं हो रहा है जहां से पैसे मिल सकता है वहां से लिया जा सकता है , जहां से नहीं लिया जा सकता वहां नहीं ले रहे हैं। कांग्रेस को लगता पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं तो पंजाब और राजस्थान में कम करें, वहां तो उनके हाथ में है।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर सीएम ने कहा कि अगले सप्ताह तक नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा, और जो भी बनेगा उसे शुभकामनाएं देंगे। वहीं टिड्डी दल के आगमन पर सीएम ने कहा कि टिड्डी दल को लेकर सब इंतज़ाम है , दवाई का छिड़काव हो रहा है किसानों से अपील है कि जब टिड्डी दल दिखता है तो वहां शोर मचाएं ताकि वो भाग जाएं । वहीं सोनीपत में पुलिस के जवानों के मर्डर पर दुख जताया है कि और कहा कि  , उन पुलिस के जवानों की वीरता है वो संघर्ष करते हुए लड़े, वीरता पुरस्कार दिया जाएगा और जो मुआवजा बनता है वो भी दिया जाएगा ।

रोडवेज के किराए को लेकर सीएम ने कहा कि 15 जुलाई तक टाल किराए बढ़ाने के फैसले को टाल दिया है रोडवेज घाटे में जा रहा है अगर आगे भी बसें कम चलती हैं और सवारियां आधी रहती हैं तो बढ़ाया जा सकता है।

Police Files, Panchkula

Korel, CHANDIGARH – 01.07.2020

Six persons arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 58, U/S 188 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh against Naveen Rohilla R/o # 2138/A, Sector-20C, Chandigarh who was arrested while roaming without wearing face mask and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near parking Math Mandir, Sector-20, Chandigarh on 30.06.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 115, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Firoj Khan R/o # 1435/12, Sector-29B, Chandigarh who was arrested while roaming without wearing face mask and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near Govt. School, Sector-29B  Chandigarh on 30.06.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 137, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Gaurav Sharma R/o # 3263/1, Sec-47D, Chandigarh who was arrested while roaming in curfew hours without permission and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh at Park near Ram Mandir, Sector-47D,   Chandigarh on 30.06.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 138, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Himanshu Upadhyay R/o # 648, Hallo Majra, Chandigarh who was arrested while roaming in curfew hours without permission and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near CITCO turn, Hallo Majra,   Chandigarh on 30.06.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 139, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Balmik Nishad R/o # 1410, Village Faidan, Chandigarh who was arrested while roaming in curfew hours without permission and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near Laddi Gurudwara, Village Bair Majra Road, Chandigarh on 30.06.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 140, U/S 188 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Rahul R/o # 271, Hallo Majra, Chandigarh who was arrested while roaming in curfew hours without permission and disobeying orders of DM, UT, Chandigarh near Bus Stand, Ram Darbar, Chandigarh on 30.06.2020. Later, he was bailed out. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Manohar Lal R/o # 2238/83, Street No. 8A, Shanti Nagar, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH04-F-2943 parked near his residence on the night intervening 26/27-06-2020. A case FIR No. 96, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

panchang1

पंचांग 01 जुलाई 2020

01 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. आज बुधवार भी है. बुधवार को भगवान वुध और गणेश जी की पूजा की जाती है. विधि विधान के साथ पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं और यशगान बढ़ता है. साथ ही सफलता भी मिलती है

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी सांय 05.30 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः विशाखा रात्रिः 02.34 तक, 

योगः सिद्धि प्रातः 11.17 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.31, 

सूर्यास्तः 07.19 बजे।

नोटः आज हरिशयनी एकादशी व्रत एवं चातुर्मास्य व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

Congress in dellima to Spport China or India

Although Media reports confirm that Chinese networking and telecom giant Huawei (Rs 7 crore) has pledged money to the Prime Minister Cares  fund. In the past, multiple different reports have highlighted Huawei’s links to the Chinese state in general and with the People’s Liberation Army in particular. In addition to this, Chinese mobile phone company Xiaomi – which recently went out of its way to highlight the fact that it makes phones in India – said that it had donated Rs 10 crore to the PM CARES Fund and various CM relief funds across the country. Two other Chinese mobile phone brands (Oppo and OnePlus), which have the same parent company, also donated Rs 1 crore each to Modi’s fund; yet BJP still has to decide whether the said donation should be returned to china or not.

The outcome of Indo – Cino tussle at Ladakh and un-earthing of Congress -CCP link is Modi too has recieved money from China. A direct and pretty fatal allegation by Abhishe Manu Singhavi of Congress Party. Congress was supposed to give answers on Funds recieved by RGF from CCP, and the memorandum signed by Rahul Gandhi with CCP in presence of then Prime Minister Manmohan Singh, and moreover why it was kept secret for a long time.

Congress instead of clarifying the mess created by them started playing blame games with Prime Minister Modi. Where as Congress fas supposed to critisize China for their cowardly act at Ladakh border tresspassng and attacking our soldiers instead started condeming Modi alleging him as ‘Surrender Modi’.

It is hard for Congress to accept that China can be defeated by un armed Indian soldiers. Rahul Gandhi staarted asking that why Soldiers were not carrying weapons and if they were then why they were not allowed to use them forgetting the treaty signed by his own party.

Now coming bac to the issue, where RGF is a family foundation PM Cares Fnd is totally a Govt of India’s initiative. Where in RGF escapes from all kind of audits PM Cares Fnd is right under the tight scanner. PMCF is using the amount on Medical fescilities and other relief activities RGF doesn;t even tells where it spends the money.

Now when Singhavi alleged Modi for recieving funds from Chinese companies it is very quizzical to understand that how come in the state of uncertiniy these companies having direct relations with PLA will donate to Indian Relief Funds. as on the one hand they were aware of the strategic moves of their Government.

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 30 जून :

पचंकुला पुलिस द्वारा  माह जून में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो पर की सख्ताई ।

              मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो व सार्वजनिक स्थान जुआ खेलने वालो पर लगातार कडी सख्ती बरती जा ही  है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । माह जुन 2020 से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के 24 अभियोग दर्ज करके 25 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई । जिनमे से एक मुकदमा मे  अवैध 17 बोतल भी बरामद की गई । इसी के तहत सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । माह जुन 2020 से अब तक जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जुआ अधिनियम के 6 अभियोग दर्ज करके 6 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो आरोपियान से 10680/- भी बरामद किये । पचकुला पुलिस इस प्रकार व किसी भी प्रकार की क्राईम करने वालो को नही बख्शेगी ।  और इस प्रकार की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाऐगी ।

 पचंकुला पुलिस द्वारा  माह जून में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो पर की सख्ताई ।

             मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो व सार्वजनिक स्थान जुआ खेलने वालो पर लगातार कडी सख्ती बरती जा ही  है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । माह जुन 2020 से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के 24 अभियोग दर्ज करके 25 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई । जिनमे से एक मुकदमा मे  अवैध 17 बोतल भी बरामद की गई । इसी के तहत सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । माह जुन 2020 से अब तक जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जुआ अधिनियम के 6 अभियोग दर्ज करके 6 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो आरोपियान से 10680/- भी बरामद किये । पचकुला पुलिस इस प्रकार व किसी भी प्रकार की क्राईम करने वालो को नही बख्शेगी ।  और इस प्रकार की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाऐगी ।

सेमेस्टर प्रणाली हटाने व परीक्षा शुल्क वापस करने बाबत शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन: एबीवीपी हरियाणा

चंडीगढ़ – 30 जून:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने माननीय शिक्षा मंत्री मान कंवरपाल गुर्जर को 7 सूत्री ज्ञापन सौंप कर शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर अपने सुझाव ज्ञापित किए। ज्ञापन के दौरान विद्यार्थी परिषद हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें प्रांत अध्यक्ष प्रा. राजेंद्र धीमान, प्रांत मंत्री सुमित जागलान, प्रांत संगठन मंत्री श्याम सिंह राजावत एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुश्री पुरनूर वशिष्ट मौजूद रहे। विद्यार्थी परिषद हरियाणा ने शिक्षा मंत्री को दिये अपने ज्ञापन में स्नातक स्तर पर गैर तकनीकी कक्षाओं में सेमेस्टर प्रणाली हटाने, परीक्षा शुल्क वापस करने, रि-अपीयर के विद्यार्थियों को आ रही परेशानी एवं शिक्षा क्षेत्र की ओर समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्रेषित कर उनके समाधान की मांग की है।

        एबीवीपी हरियाणा के प्रदेश मंत्री सुमित जागलान ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की लम्बे समय से एक मांग गैर तकनीकी कोर्सों में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त करने की भी है । वर्ष में सेमेस्टर सिस्टम की वजह से 2 बार परीक्षा होने के कारण 4 से 5 महीने इन्हीं परीक्षा को कराने में निकल जाते हैं। जिसके कारण विद्यार्थी का काफी वक्त सिर्फ परीक्षाओं में निकल जाता है और विद्यार्थी वर्षभर परीक्षाओं के तनाव में रहता है । परीक्षाओं के अलावा किसी भी पाठ्येतर गतिविधि में विद्यार्थी भाग नहीं ले पाता जिससे उसका सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता । इसके अलावा दो बार परीक्षा होने के कारण यूजीसी की गाइडलाइन के तहत 180 क्लास का नियम भी अच्छे से पालन नहीं हो रहा है। छात्रों को अतिरिक्त अध्ययन के लिए समय नहीं मिलता है परिणामस्वरूप उन्हें विषय का सिर्फ मूल ज्ञान होता है। इसके अलावा प्रथम सेमेस्टर का विद्यार्थी जब तक कॉलेज में आकर दो से तीन महीनों में कॉलेज के वातावरण और पढ़ाई के साथ खुद का संतुलन बना पाता है तब तक उसकी परीक्षाएं आ जाती हैं और इस कारण विषय को रटना ही एकमात्र विकल्प बचता है। विद्यार्थी विषय को समझने की बजाय सिर्फ रटना और परीक्षा देना इसी में रह जाते हैं। कभी-कभी, शिक्षक कम समय के कारण विषय का पूरा ज्ञान नहीं दे पाते हैं। इन सब खामियों की वजह से विद्यार्थी परिषद की शुरू से मांग रही है कि तकनीकी कोर्सों को छोड़कर बाकी गैर तकनीकी (B.A., B.SC, B.COM) में सेमेस्टर सिस्टम खत्म होना चाहिए और वार्षिक प्रणाली लागू होनी चाहिए ।

         इसके इलावा विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क लिया गया है जबकि परीक्षा नहीं हो रही है तो परीक्षा शुल्क को वापस किया जाए, रिअपीयर के विद्यार्थियों के लिए नोटिफिकेशन में स्थिति स्पष्ठ नहीं की गई है इसलिए इस स्थिति को स्पष्ट किया जाए व इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी विद्यार्थी का 1 वर्ष खराब ना हो, आगामी सत्र के लिये नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया जाए, कोरोना महामारी के कारण आगामी सत्र विलंब से आरंभ होगा इसलिए सिलेबस को आनुपातिक रूप से कम किया जाए, विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्लेसमेंट सेल सक्रिय नही है इसलिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्लेसमेंट सेल को टारगेट बेस्ड बनाया जाए। प्लेसमेंट सेल को छात्रों को रोजगार दिलाने के टारगेट दिए जाएं, हरियाणा बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट की जाए आदि मांगों/सुझावों को रखा है।

          एबीवीपी हरियाणा के प्रदेश मंत्री सुमित जागलान ने कहा कि, छात्र हितों की इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए नहीं, अगर सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है, प्रदेशभर में विद्यार्थी परिषद एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार है।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 30.06.2020

One person arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

          A case FIR No. 119, U/S 188 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh against a Narinder Singh R/o # 414, Sector-46, Chandigarh and Ramnik Sharma r/o # 2078, Sector-45, Chandigarh while they were roaming without wearing masks near Booth Market, Sector-46, Chandigarh on 28.06.2020 and disobeying the lockdown orders issued by the district magistrate. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested for obstructing public way

A case FIR No. 152, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Sham Bahadur R/o # 1050, NIC, MM, Chandigarh who was arrested near Govt. High School, MM, Chandigarh, while he was obstructing public way with rehri/fari on 29.06.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sunil Kumar Jaiswal R/o # 2238/79, street No. 8/A, Shanti Nagar, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH01AP-3890, near his residence. A case FIR No. 95, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Pardeep Kumar R/o # 237, Village Burail, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s motorcycle No. HP55A-3726, near his residence. A case FIR No. 121, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating case

A case FIR No. 127  U/S 420, 471, 420-B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against 1) Pritam Singh R/o # 2168, ward No. 42, Hagovidpura Mustakganj, Ludhiana, 2) Arjan singh R/o Navi Abadi, ward No.8, ananpur sahib, Distt. Rupnagar, 3) Gurmeet Singh R/o # 07, st. No. 10, near Lalwalappeer, Sukhram Colony, Patiala and 4) Lakhwinder Singh R/o # 1115, Ward No. 43, Islamganj, Ludhiana, PB, who were arrested near Market, Sector-42-B, Chandigarh on 29.06.2020, while they were collecting donation from the public in lieu of organizing Chhabil/langar and giving them fake/forged cash receipts without serial /book numbers or valid license or permit.  Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 120 U/S 408, 420 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a lady, HR Manager for Black Box GPS Technology OPC Ltd., SCO No. 96-97, Sector-34-A, Chandigarh against 1) Sanjeet R/o # 568/64, Block-J BRS Nagar, Raj guru Nagar, Ludhiana, 2) Gavish R/o # 12, Near Sai Mandir Nigha green colony, Mulakpur, Ludhiana, 3) Sandeep Tiwari R/o #59, Modern enclave, Baltaana, Mohali, 4) Shanky R/o Village Khalet, Distt. Kangra, HP, they all were company employees of recovery department and accounts department, who were cheated company by taking money in cash or Paytm directly to their own accounts. They have cheated company more than 25 lakh. Investigation of the case is in progress.

एसएचओ मनिमाजरा जस्विन्दर कौर पर 5 लाख की रिश्वत का मामला दर्ज

मनीमाजरा थाने में तैनात एसएचओ जसविंदर कौर के खिलाफ सीबीआई ने पांच लाख रूपये रिश्वत लेने के मामले में एफआइआर दर्ज की है। रिश्वत की पहली इंस्टालमेंट के रूप में एक लाख रुपए लेते हुए सीबीआइ ने भगवान सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। देर रात हुई सीबीआइ की इस कार्रवाई के बाद सीबीआइ ने एसएचओ जसविंदर कौर के ऑफिस और सेक्टर-22 स्थित घर काे सील कर दिया है। इसके साथ ही मंगलवार दोपहर तीन बजे तक उन्हें सीबीआई कार्यलय में उपस्थित होने के लिए भी कहा है।

कोरल, चंडीगढ़ – 30 जून:

मनीमाजरा थाने की एसएचओ जसविंदर कौर के ख़िलाफ़ सीबीआई ने पांच लाख रूपये रिश्वत लेने के मामले में एफआइआर दर्ज की है। रिश्वत की पहली इंस्टालमेंट के रूप में एक लाख रुपए लेते हुए सीबीआइ ने भगवान सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ़्तार किया है। देर रात हुई सीबीआइ की इस कार्रवाई के बाद सीबीआइ ने मनीमाजारा की एसएचओ जसविंदर कौर के ऑफिस और सेक्टर-22 स्थित घर काे सील कर दिया है। इसके साथ ही दोपहर तीन बजे तक उन्हें सीबीआइ के कार्यलय में उपस्थित होने के लिए भी कहा है।

जसविंदर कौर के खिलाफ पांच लाख रुपये रिश्वत की एक शिकायत मिलने के बाद सोमवार देर रात सीबीआइ ने करीब 11 बजे मनीमाजरा थाने में सर्च शुरू किया। आज सुबह छह बजे सर्च खत्म करने के साथ ही जसविंदर के ऑफिस और घर को सील कर दिया है।

क्या है मामला

बता दें कि मनीमाजरा निवासी गुरदीप सिंह ने सीबीआइ को शिकायत दी थी कि एसएचओ जसविंदर कौर ने उसके खिलाफ आई एक शिकायत से उसे बचाने के लिए पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। जसविंदर ने उसे बताया था कि उसके खिलाफ किसी ने शिकायत दी है कि गुरदीप ने नौकरी लगवान के लिए उससे दस से 15 लाख रुपये मांगे है। गुरदीप ने बताया कि जसविंदर ने उसे केस से बचाने के लिए पांच लाख रुपये रिश्वत मांगी। दोनों के बीच डील फिक्स हो गई। इसके बाद गुरदीप ने इसकी शिकायत सीबीआइ को दे दी। जब जसविंदर ने किसी तीसरे व्यक्ति भगवान सिंह को रिश्वत की पहली किश्त एक लाख रुपये लेने के लिए भेजा तो सीबीआइ ने उसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

सनद रहे की जस्विन्दर कौर पर थाना 31 में एसएचओ रहते भी सीबीआई की विशेष अदालत ने मामला दर्ज करने के आदेश दिये थे। पुराने मामले में जसविंदर कौर के खिलाफ पुख्ता सबूत न होने के कारण चार्जशीट नहीं हो पायी थी।

यह है मामला

सेक्टर-31 थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर (निलंबित) मोहन सिंह को सीबीआइ ने 24 अक्तूबर 2017 को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। शिकायतकर्ता प्रेम सिंह बिष्ट के अनुसार 17 सितंबर को सेक्टर-31 थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। इसमें उसके तीन कर्मियों समदर्श कुमार उर्फ जोसेफ, दीपक उर्फ दीपा और अनिल का नाम भी था।

इस सिलसिले में पुलिस की टीम लगातार शिकायतकर्ता के आफिस में आ रही थी और उन्हें परेशान कर रही थी। इसके बाद एसआइ मोहन सिंह ने उससे नौ लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। एसएचओ ने शिकायतकर्ता से एसआइ मोहन जैसा कहता है वैसा करने को कहा, नहीं तो उसके कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही।

शिकायत के बाद सीबीआइ ने ट्रैप बिछाया और एसआइ मोहन सिंह को उस वक्त रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जब वह दो लाख रुपये पहली किश्त के तौर पर लेने के लिए सेक्टर-31 की मार्केट में पहुंचा था। वहीं सेक्टर-31 थाने की तत्कालीन एसएचओ इंस्पेक्टर जसविंदर कौर की भूमिका संदिग्ध पाने पर डीजीपी ने उन्हें फौरन लाइन हाजिर कर दिया था।

ठोस सबूत न मिलने के बावजूद नहीं दी थी क्लीन चिट

सीबीआइ ने तत्कालीन एसएचओ जसविंदर कौर के खिलाफ जांच से जुड़ी केस की स्टेट्स रिपोर्ट सीबीआइ की विशेष कोर्ट में सौंपी थी। इसमें कहा गया था कि सीबीआइ को इंस्पेक्टर जसविंदर कौर के खिलाफ जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि उसे क्लीन चिट नहीं दी गई है। जांच एजेंसी ने रिपोर्ट के साथ जांच से जुड़े कुछ सबूत भी अदालत में सौंपे थे।

रिपोर्ट के अनुसार यहीं सबूत पुलिस विभाग को भी सौंपे गए हैं और जसविंदर कौर के खिलाफ जांच कर उसे डिसमिस तक करने की सिफारिश की गई है। उन्हें जांच के दौरान इंस्पेक्टर जसविंदर कौर के खिलाफ जो सबूत मिले थे, वह इतने पर्याप्त नहीं कि जसविंदर कौर को चार्जशीट किया जा सके। हालांकि उसकी और मोहन सिंह की कॉल रिकॉर्ड से साफ है कि, जसविंदर उसे पैसों को लेकर निर्देश दे रही थी।