उपायुक्त पंचकुला ने बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा की

पंचकूला 19 अगस्त:

  जिला सचिवालय के सभागार में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बैठक लेकर जिला में चल रहे विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

            उपायुक्त ने डी प्लान, रूअर्बन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा सहित कई विकास योजनाओं का बारिकी से जानकारी ली। उन्होंने जिला विकास एवं पचंायत अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पंचायत स्तर पर हुए विकास कार्यो की सूची तैयार करें ताकि उनमें हुए विकास कार्यो की पूरी तरह से समीक्षा एवं निगरानी की जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में विशेषकर एनआरएम योजना में ग्रामीण स्तर पर 50, खण्ड स्तर पर 65 एवं जिला स्तर पर 70 प्रतिशत कार्य का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।

उपायुक्त ने मोरनी, पिंजौर, कालका, रायपुररानी खण्ड स्तर पर बारीकी से विकास कार्यो बारे जानकारी लेते हुए कहा कि अब तक हुए विकास कार्यो का निरीक्षण करने के लिए रोस्टर बनाया जाए। इसके तहत संबधित एसडीओ की डयूटी लगाई जाए ताकि खण्ड स्तर पर हुए कार्यो की पूरी जांच सम्भव हो सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो की सही जांच होने चाहिए ओर इसमें विशेषकर गुणवता का भी पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि वे स्वंय भी विकास कार्यो की जाचं करेंगें।

बैठक  में पंचायती राज की कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगला, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह सहित विकास कार्यो से जुडे़ हुए अधिकारी भी मौजद थे।  

भाजपा ने 22 जिलाध्यक्षों में से पुराने 18 जिलाध्यक्षों को बदला

करनाल में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा के  सर सजा ताज

 मनोज त्यागी, करनाल/हरियाणा:

             भाजपा ने बुधवार को सुबह जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी। ओमप्रकाश धनखड़ की नई टीम में 22 जिलाध्यक्षों में से पुराने 18 जिलाध्यक्षों को बदल दिया गया है। यमुनानगर और रेवाड़ी के जिलाध्यक्ष की मौत हो जाने के बाद उनकी कुर्सी पहले ही खाली हो चुकी थी। 22 में से 20 नए जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोहतक के जिलाध्यक्ष अजय बंसल और फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ही अपनी कुर्सी बचा सके। नई सूची से काफी कईको धक्का लगा है, क्योंकि कई जिलाध्यक्ष दोबारा से रिपीट करने की आस लगाए बैठे थे।

जिला  नवनियुक्त जिलाध्यक्ष करनाल  योगेंद्र राणा (जिला महामंत्री)

  • यमुनानगर राजेश सपड़ा (जिला महामंत्री)रोहतक  अजय बंसल (दोबारा बनाए गए)
  • कैथल  अशोक कुमार ढांड भिवानी  शंकर धूपड़ (प्रदेश महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा)
  • गुड़गांव  गार्गी कक्कड़ (प्रदेश मंत्री व चेयरमैन खादी बोर्ड)
  • फरीदाबाद  गोपाल शर्मा (दोबारा बनाए गए)

यह भी पढ़ें : अजय शर्मा होंगे भाजपा पंचकुला हरियाणा के नए जिलाध्यक्ष

  • रेवाड़ी  हुकम चंद यादव
  • नूंह  नरेंद्र पटेल (पूर्व जिला महामंत्री)
  • पलवल  चरण सिंह तेवतिया (पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष)
  • पंचकूला  अजय शर्मा (जिला उपाध्यक्ष)
  • पानीपत  अर्चना गुप्ता (जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष)
  • झज्जर  विक्रम कादियान (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य)
  • सिरसा  आदित्य देवीलाल (जिला पार्षद)
  • कुरुक्षेत्र  राजकुमार सैनी (प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा)जींद  राजू मोर (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य)
  • सोनीपत  मोहनलाल कौशिक (राई विधायक)
  • महेंद्रगढ़  राकेश शर्मा (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किसान मोर्चा)
  • फतेहाबाद  बलदेव गिरोह (जिला महामंत्री)
  • चरखी दादरी सत्येंद्र परमार (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य)
  • हिसार  भूपेंद्र सिंह (पूर्व चेयरमैन) अम्बाला 
  • राजेश बतौरा (जिला महामंत्री) करनाल को चयनित किया गया

मनरेगा से जुड़े विकास कार्यों को मिलेगी गति – उपायुक्त करनाल

 मनोज त्यागी, करनाल19 अगस्त :

             जिला में मनरेगा से जुड़े विकास कार्यों को गति मिलेगी। जिला प्रशासन इस स्कीम पर तवज्जो देकर काम कर रहा है, ताकि लोगों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले अधिक से अधिक परिवारो को रोजगार देकर उनकी आजीविका का साधन प्रशस्त किया जा सके। कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते इसका महत्व ओर अधिक बढ़ गया है। इसी के चलते बुधवार को उपायुक्त-सह-जिला परियोजना समन्वयक निशांत कुमार यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में लाईन डिपार्टमेंट के साथ सम्मिलन किए गए मनरेगा के भिन्न-भिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब हर 15 दिन के बाद मनरेगा के विकास कार्यों की समीक्षा होगी, ताकि उन्हें दिए गए लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जा सके।  

                 उन्होंने इन्द्री व निसिंग खण्ड के सहायक खण्ड कार्यक्रम अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के दौरान अगस्त मास तक लक्ष्य के फलस्वरूप 105 प्रतिशत से अधिक प्रगति दिखाने पर प्रंशसा पत्र जारी करने की बात कही और कुंजपुरा, मूनक, असंध व घरौंडा खण्ड के ऐसे अधिकारियों को अपेक्षाकृत प्रगति न दिखाने के लिए डीआरडीए के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर व मनरेगा इंचार्ज गौरव कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि मनरेगा एक ऐसी स्कीम है, जिसमें लोगों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी देने के साथ-साथ विकास कार्यों की एसेट को सुदृढ़ बनाना भी है। मनरेगा सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है। हरियाणा में  दूसरे प्रदेशो की अपेक्षा सर्वाधिक मजदूरी दी जाती है।

      लाईन डिपार्टमेंट को दिए गए विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों से कहा कि पंचायत विभाग मनरेगा का नोडल विभाग है। गांवो में रोजगार की जरूरत वाले परिवारो की पहचान कर अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित किए जाएं। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी सरोज बाला को उन्होंने निर्देश दिए कि आंगनवाडियो में मरम्मत के जो काम अधूरे हैं, उन्हें पूरा करवाएं। जिला वन अधिकारी नरेश रंगा से कहा कि वे नर्सरियों की संख्या बढ़ाएं, ताकि उनमें तैयार किए गए पौधों को पंचायतों को दिया जा सके। इससे पौधारोपण का लक्ष्य भी पूरा होगा और पर्यावरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

          समीक्षा बैठक में ग्रामीण क्षेत्रो में अनुसूचित जाति व सीमांत किसानो के लिए कैटल शैड बनवाने के लिए उपायुक्त ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों के लिए मैटिरियल उपलब्ध करवाएं और खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों से कहा कि वे मैटिरियल का भुगतान करवाएं। जिला में इस तरह के 4400 कैटल शैड बनाए जाने हैं। प्रत्येक खण्ड में 550 का लक्ष्य है, जिसमें 10 गुणा 12 साईज का शैड बनेगा। उन्होंने कहा कि गांवो में पात्र व्यक्तियों की पहचान कर इस काम को आगे बढ़ाएं, जिन खण्डो में ज्यादा लाभ पात्र मिलें, वहा ज्यादा कैटल शैड बनवाए जाएं।

       उपायुक्त ने जिला परिषद के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) गौरव कुमार को कहा कि गावो में प्ले ग्राउण्ड, पार्क और व्यायामशालाओं के कार्यों को बढ़ाया जाए। प्रत्येक खण्ड में कम से कम 5 गांवो की पहचान करें। प्ले ग्राउण्ड कम से कम 2 एकड़ या उससे अधिक की जगह में हो। जमीन को अच्छे से समतल करवाकर, उस पर घास, पिलर व कांटेदार तार से बाउण्डरी की जाए। नजदीक से ही कोई ट्यूबवेल कनैक्शन भी ढूंड लें, ताकि पानी की उपलब्धता भी बनी रहे। सूचना पट्ट भी लगाएं। उन्होंने कहा कि गांवो में थ्री व फाईव पौंड भी बनाए जाएं, उनमें गांव से निकलने वाले पानी का परोपर चैनल हो।

   उन्होंने पी.डब्ल्यू.डी. महकमे के अधिकारियों से कहा कि मनरेगा के तहत सड़को के बम्र्स पर मिट्टी डालने के साथ-साथ उनकी वाइडनिंग भी करवाई जाए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि गांवो में नहरों अथवा रजवाहों की सफाई के कार्य करवाए जाएं। जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि वे स्कूलो में मनरेगा के तहत करवाए जाने वाले कार्यों के एस्टीमेट भिजवाएं। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के तहत प्रदेश में 30-40 तरह के कार्य चल रहे हैं। करनाल जिला में मनरेगा के 57 कार्य चल रहे हैं, इनमें नए कार्य भी शामिल किए जाएं, इसके लिए दूसरे प्रदेशो में चल रहे कार्यों का अध्ययन कर लिया जाए।    

सीईओ गौरव कुमार ने उपायुक्त को बताया कि अगस्त मास तक जिला में मनरेगा के तहत 9 लाख 63 हजार मानव दिवस सृजित करने के फलस्वरूप 9 लाख 25 हजार मानव दिवस सृजित किए जा चुके हैं। इसके तहत 70 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है।

                समीक्षा बैठक में एडीसी अशोक कुमार बसंल के अतिरिक्त सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पुलिस फ़ाइल, करनाल

मनोज त्यागी, करनाल – 19 अगस्त :

करनाल पुलिस की बडी कामयाबी, चोरी की दो मोटर साईकिल व वारदात में इस्तेमाल एक मोटर साईकिल सहित 2 आरोपी दबोचे

 करनाल दिनांक 18को करनाल पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफ्ट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताश सिंह व उसकी सहयोगी टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दो वाहन चोरों को चोरी की दो मोटरसाईकिल सहित काबू किया गया।

      आरोपियान गौरव राहुल गावं सिद्ध पुर करनाल को काछवा नहरपुल करनाल से चोरी की दो मोटरसाईकिलों सहित गिरफ़्तार किया गया। दौराने पुछताछ आरोपियान ने बताया कि उन्होने उपरोक्त मोटरसाईकिलें माह जुलाई में थाना सिविल लाईन करनाल व थाना इंद्री करनाल के थानाक्षेत्र से चोरी की थी। इससे पहले भी आरोपी गौरव वाहन चोरी के मामले में गिरफतार हो चुका है। आरोपीयान पेशेवर चोर हैं। आरोपियान चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिये जिस मोटरसाईकिल का इस्तेमाल करते थे, उसको भी पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है। आरोपियान को आज पेश अदालत किया गया।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 19 अगस्त :

पचंकुला पुलिस ने महिला के साथ मारपिटाई के मामले मे किया एक को काबू ।

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना कालका की टीम ने दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 18.08.2020 महिला के साथ मारपिटाई करने के मामले मे तीन आरोपियो को काबू किया गया । काबू किये गये आरोपियो की पहचान सुरेश पटेल पुत्र राजेन्द्र सिह वासी धर्मपुर कालोनी कालका व अतिरिक्त दो महिला आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार को शिकायतकर्ता महिला जो घर के पास के करियाणा स्टोर की दुकान से घर का सामान खरीद कर अपने घर वापिस आ रही थी । जो बीच रास्ते मे आरोपीयान लोहे के पाईप व डण्डे लेकर खडे थे । जिन्होने  शिकायतकर्ता को पाईप व डण्डे के साथ मारपिटाई की । शोर मचाने के आसपास के लोगो ने बचाया । जिसकी शिकायत थाना मे प्राप्त होने पर थाना कालका की टीम ने शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए । आरोपीयो के खिलाफ धारा 148/149/323/341/506 भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो कल दिनाक 18.08.2020 को अभियाग ने गहनता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पचंकुला पुलिस ने घर मे घुस कर धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही दिशा-निर्देशों के तहत थाना चण्डीमन्दिर की टीम ने दिये सख्त निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनाक 19.08.2020 को घर मे घुसकर धमकी देने के मामले मे किया एक को काबू । काबू किये आरोपी की पहचान जोगिन्द्र सिह पुत्र पुत्र अवतार सिह वासी भाखपुर के रुप मे हुई ।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने दरखास्त दी थी की उपरोक्त आरोपी दिनाक 08.07.2020 को शिकायतकर्ता के घर मे घुसकर लडाई झगडा करने व मारने की धमकी दी । जो दरखास्त पुलिस चौकी रामगढ मे प्राप्त होने पर पुलिस चौकी रामगढ ने प्राप्त दरखास्त पर शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जिस अभियोग मे अनुसधानकर्ता ने गहनता से जाचं करते हुए आरोपी को विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके आरोपी के माननीय पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ।

घर से बाहर मुँह ढक्कर ना निकलने वाले पर होगी कार्यवाही

पचंकुला पुलिस ने एक विशष अभियान की शुरुआत की है । जैसा की देखने मे आ रहा है । कोरोना वायरस बडते सक्रमण मे लोग बिना मास्क लगाकर लापरवाही कर रहे है । कोरोना वायरस के बढते सक्रंमण को देखते हुए कोविड-19 के नियमो की पालना ना करने वालो पर की जायेगी कार्यवाही । पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने सभी थाना प्रबंधक, सभी प्रभारी पुलिस चौकी , सभी ट्रैफिक युनिटो को सख्त निर्देश दिये है । कि सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनने वाले  को बक्शा नही जायेगा । जैसा कि पचंकुला पुलिस ने पिछले दिनो मे चालान मुक्त दिवस के रुप मे मनाया था । जो  सभी पचंकुला पुलिस ने पचकुला क्षेत्र मे कोरोना से बचने के लिए फ्री मास्क बांटकर व कोरोना से बचने के लिए नियमो को अपनाने बारे जागरुक किया था ।

                जेसै, कि प्रशासन पचकुला क्षेत्र के सभी लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में जागरूक कर रहा था, अपील कर रहा है, जो इन नियमों को लेकर लापरवाही करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी । उसको किसी भी सुरत पर बख्शा नंही जाऐगा ।              

जैसा कि पुलिस ने के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए निर्देशो की पालना ना करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान के तहत  सार्वजनिक स्थान पर मास्क ना पहनने वालो पर पचंकुला पुलिस की सभी युनिटो के द्वारा अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर बिना मास्क के घुमने वालो के 6664 चालान कर चुकी है । जो चालान कि राशि 500/-रुपये है । जो पचंकुला पुलिस की कार्यवाही मास्क ना पहनने वालो पर अभी जारी है । ताकि पचंकुला क्षेत्र से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियत्रण किया जा सके ।

1.    1. घर से बाहर निकलते ही मास्क का प्रयोग करे । मास्क ना मिलने पर होम मेड मास्क, गमछा, रुमाल, और डुपट्टे का प्रयोग फेस कवर के लिए किया जा सकता है

2.  2.   मुँह व नाक पुरी तरह से ढका होना चाहिए  व मास्क लगाने व हटाने के बाद हाथ साबुन से धोए व साथ ही मास्क पहनने के दौरान भी सोशल डिस्टैन्सिग मैटेन करे ।

यातायात पुलिस पचंकुला के द्वारा ट्रैफिक के नियमे की पालना करने के लिए लगाये ट्रैफिक नियमे के लगाये साईन बोर्ड ।

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार यातायात पुलिस पचंकुला, पचकुला मे यातायात को सुचारु रुप से चलाने व यातायात के नियमो का पालन करने हेतु पचंकुला मे सभी जगह पर साईन बोर्ड लगा रही है । ताकि पचंकुला वासी ट्रैफिक के नियमो का पालन करते हुए सडक दुर्घटना से बच सके । निरीक्षक यातायात पचंकुला निर्देश दिये कि । यातायात नियमो की उल्लंघना करने वालो को बक्शा नही जायेगा । क्योकि पचकुला मे सभी नाका व ट्रैफिक लाईट पर कैमरो की नजर मे है आप

 यातायात के नियमो की उल्लंघना करने पर आप पर जुर्माना किया जायेगा । जैसे की गाडी चलाते समय कृपा सीट बैल्ट का प्रयोग करे । व मोटर बाईक चलाते समय हैल्मेट का प्रयोग करे । ट्रैफिक लाईट ,अन्य यातायात के नियमे की पालना करे ।

 पचंकुला मे लगाये गये ट्रैफिक लाईट पर म्युजिक व साईन बोर्ड के माध्यम से सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों दी जा रही है जानकारी । 

यातायात पुलिस पचंकुला

Tree Plantation at PU

Chandigarh August 19, 2020

Tree plantation drive was organised by Music Department Panjab University Chandigarh. Professor Neelam Paul Chairperson of the Department informed that this tree plantation drive has been launched not only to beautify the environment but also to spread awareness among younger generation in order to achieve sustainable drive and in the light of global warming organisation we need to grow more and more trees so that future generation could breathe in healthy environment.

सर्वोच्च न्यायालय ने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की जांच सीबीआई को सौंपी, रिया चक्रवर्ती की याचिका हुई खारिज

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत केस में अब कोई भी एफआईआर दर्ज होगी, तो उसकी जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। अभी तक इस मामले में सिर्फ एक एफआईआर पटना में दर्ज है, जिसके आधार पर सीबीआई जांच हो रही है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो) – 19 अगस्त:

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला सुना दिया है। रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि इस मामले की जाँच सीबीआई (CBI) करेगी और महाराष्ट्र सरकार को इसमें मदद करनी है। सीबीआई (CBI) इस मामले में नया केस जल्द रजिस्टर कर सकती है।

  1. सर्वोच्च न्यायालय ने बिहार में दर्ज FIR को भी सही ठहराया है। सारा विवाद इसी बात को लेकर था कि बिहार में इस केस को क्यों ले जाया गया और इसे वापस ट्रांसफर किया जाए। साथ ही मुंबई पुलिस को जाँच में सहयोग करने का आदेश दिया गया है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है।  महाराष्ट्र सरकार फैसले को चुनौती नहीं दे सकती ।
  2. सर्वोच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सुशांत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई करेगी। पटना में जो एफआईआर दर्ज की गई है वो कानून सम्मत है। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र सरकार के वकील ने कहा कि हम फैसले को चुनौती देंगे। इस पर न्यायालय ने कहा कि यह 35 पेज का जजमेंट है. पहले आप इसको पढ़िए. हमने हर पहलुओं का बारीकी से अध्ययन करने के बाद फैसला सुनाया है।
  3. सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि नीतीश सरकार ने केस की जो सीबीआई जांच की सिफारिश की थी वो सही थी। महाराष्ट्र सरकार फैसले को चुनौती नहीं दे सकती. राज्य सरकार को अब जांच में सहयोग करना होगा। मुंबई पुलिस को इस मामले के सारे सबूत सीबीआई को सौंपने होंगे।
  4. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि सुशांत केस में अब कोई भी एफआईआर दर्ज होगी, तो उसकी जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। अभी तक इस मामले में सिर्फ एक एफआईआर पटना में दर्ज है, जिसके आधार पर सीबीआई जांच हो रही है।
  5. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राजपूत की आत्महत्या के पीछे के रहस्य की जांच का CBI को एकमात्र अधिकार होने के बारे में कोई भ्रम ना हो और कोई भी अन्य राज्य पुलिस इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती। CBI न केवल पटना में दर्ज एफआईआर बल्कि राजपूत की मौत के मामले से जुड़ी किसी अन्य एफआईआर की जांच करने में सक्षम होगी।

  सीएम नीतीश ने कहा, “माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से यह सबित होता है कि जब जांच के लिए सुशांत के पिता की पहल पर हमने जो कानूनी कार्रवाई की वह विधि सम्मत है। बिहार में कानून के मुताबिक काम हुआ। हमने संविधान का पालन किया है और मुझे पूरा भरोसा है कि इस केस में अब न्याय मिल सकेगा।”

6. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि चूंकि मुंबई पुलिस ने राजपूत की मौत के लिए केवल एक्सीडेंटल मौत की रिपोर्ट दर्ज की थी, इसलिए इसमें सीमित जांच शक्तियां थीं. बिहार पुलिस ने एक पूरी एफआईआर दर्ज की है, जिसे पहले से ही सीबीआई को भेज दिया गया है. केंद्रीय एजेंसी को मामले की जांच करनी चाहिए।

7. सुशांत सिंह के गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में केस ट्रांसफर अर्जी लगाई. उन्होंने मांग की थी कि मामले की जांच मुंबई पुलिस को सौंप दी जाए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब उनकी अर्जी खारिज हो गई है।

8. प्रवर्तन निदेशालय (ED) दूसरी बार समन भेजने वाली है. ईडी ने अभी तक रिया चक्रवर्ती से 2 बार, उनके भाई शौविक से 3 बार, सुशांत की मैनेजर रही श्रुति मोदी से 2 बार और सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी 2 बार पूछताछ की है. अभी तक ईडी ने 13 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद ईडी सुशांत के केस के प्रमुख संदिग्धों को फिर से समन करेगी.

9. सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद सुशांत सिंह के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत के परिवार के लिए ये बड़ी जीत है. कोर्ट ने भी माना कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोई जांच नहीं की थी. ये ऐतिहासिक फैसला है. इंसाफ की तरफ ये पहला और बड़ा कदम है. अब सीबीआई अपनी जांच शुरू करेगी.

10. सर्वोच्च न्यायालयके आदेश के बाद अब सीबीआई को अपनी जांच के लिए राज्य सरकार से इजाजत लेने की जरूरत नहीं होगी. वह जब चाहे और जिससे भी पूछताछ कर सकती है. इसके साथ ही सबूत इकट्ठा करने के लिए भी महाराष्ट्र सरकार से इजाजत नहीं लेनी पड़ेगी.

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद अब सीबीआई की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम अब मुंबई जाएगी. सीबीआई मुंबई पुलिस से इस मामले की केस डायरी मांगेगी. संदिग्धों-गवाहों के बयान, फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी हैंडओवर किए जाएंगे.

बता दें कि सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत का इस्तेमाल किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि रिया के व्यवहार से ये बात स्पष्ट हो गई है। जैसे ही सुशांत से रिया की जरूरतें पूरी हो गईं, उन्होंने सुशांत को अपनी जिंदगी से निकाल बाहर किया। विकास ने आरोप लगाया कि सुशांत कमरे में सोते रहते थे और रिया अपने दोस्तों के साथ पार्टियों में मशगूल रहती थी।

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 19.08.2020

One person arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 162, U/S 188 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against Naveen R/o #181/B, Mauli complex, Chandigarh who was arrested while roaming without pass permission during lockdown hours near elante Mall, Chandigarh on 18.08.2020. He disobeyed orders of the DM, UT, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

 One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Vivek Sabarwal R/o # 731, Sector-40, Chandigarh  (Age 48 years) and recovered 12 injections (Buprenrphine and Pheniramine Maleate) and 25 bottles of cough syrup (Chlorpheniramine Maleate and Codeine Phosphate of 100 ML) from his possession, near Football Ground, Sector-17, Chandigarh on 18.08.2020. A case FIR No. 148, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 168, U/S 323, 354, 354-B, 506, 509, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Chandigarh who alleged that a lady and her husband resident of Chandigarh quarreled/threatened and also molested her near her residence on 16.08.2020. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 169, U/S 147, 149, 323, 506, 352 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Chandigarh who alleged that a lady and her husband alongwith 3/4 other persons all they attacked on complainant and beaten/threatened her and her husband near her residence on 16.08.2020. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Subham R/o # 1860, DBC, Sector-25, Chandigarh reported that unknown person stole away Motorcycle No. CH01BC-7616 while parked near his house. A case FIR No. 107, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Avnish R/o # 409/A, Gurdev nagar, Pabhat Nagar, Zirakpur reported that unknown person stole away Motorcycle No. CH01BJ-1123 while parked near SCO No. 1085, Sector-22/B, Chandigarh. A case FIR No. 147, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Mukesh Kumar R/o # 984, Tin Colony, Sector-52, Chandigarh reported that unknown person snatched his mobile phone, near H. No. 3733, Sector-56, Chandigarh and run away on 18.08.2020. A case FIR No. 259, U/S 379-A IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

 Virender Pal R/o # 3203, Mauli Complex, Chandigarh reported that Lalit Parshad R/o # 30, Barakot, Lohaghat, Distt- Champawat, Uttarakhand, driver of I-20 car No. UK-03B-9291 who hit to his father’s bicycle near Taxi Stand, Sector-29, Chandigarh on 17.08.2020. A case FIR No. 161, U/S 279, 337, 304-A IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Resultantly complainant’s father namely Chheterpal aged 70 years got injured and lifted to GMCH-32, Chandigarh, where he was died during treatment on 18.08.2020. Investigation of the case is in progress.

अजय शर्मा होंगे भाजपा पंचकुला हरियाणा के नए जिलाध्यक्ष

लंबे मंथन के बाद बुधवार सुबह हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नामों की सूची मंगलवार देर शाम प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ व संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने सौंपी थी। इससे पहले जिलाध्यक्षों के नाम पर एक राय बनाने के लिए नई दिल्ली में हरियाणा भाजपा के नेताओं की बैठक हुई। इसमें सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहे। धनखड़ व भट्ट ने सीएम को नए जिलाध्यक्षों की सूची दी व उनसे सभी नामों पर सहमति ली।

पंचकुला से अजय शर्मा के नाम पर मोहर लगी है। अजय शर्मा का पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने स्वागत करते हुए कहा :

दीपक शर्मा

मैं परम शक्ति परमात्मा और भाजपा शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभारी हूँ , जिसने मुझे लगभग 4 वर्ष 8 महीने का समय विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के रूप में पार्टी और समाज की सेवा करने का अवसर दिया। इस कार्यकाल में राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं बहुत कुछ सीखने को मिला जो मेरे व्यक्तित्व विकास में सहायक रहा। इस दायित्व का वहन करते हुए मुझे पंचकूला भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का दिन रात साथ व सहयोग मिला।मैं सभी साथी कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से हार्दिक धन्यवाद करना चाहता हूँ। हम सभी कार्यकर्ता पूर्ण कर्मठता से भाजपा पंचकूला के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अजय शर्मा जी के नेतृत्व में पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

हरियाणा भाजपा ने की 22 जिलाध्यक्षों की घोषणा

हरियाणा बीजेपी ने बुधवार को जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी। भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की नई टीम में 22 जिलाध्यक्षों में से पुराने 18 जिलाध्यक्षों को बदल दिया गया है। रोहतक के जिलाध्यक्ष अजय बंसल और फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ही अपनी कुर्सी बचा सके. वहीं यमुनानगर और रेवाड़ी के जिलाध्यक्ष की मौत हो जाने के बाद उनकी कुर्सी पहले ही खाली हो चुकी थी। ऐसे में 22 में से 20 नए जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चंडीगढ़(ब्यूरो) – 19 अगस्त :

लंबे मंथन के बाद बुधवार सुबह हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नामों की सूची मंगलवार देर शाम प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ व संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने सौंपी थी। इससे पहले जिलाध्यक्षों के नाम पर एक राय बनाने के लिए नई दिल्ली में हरियाणा भाजपा के नेताओं की बैठक हुई। इसमें सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहे। धनखड़ व भट्ट ने सीएम को नए जिलाध्यक्षों की सूची दी व उनसे सभी नामों पर सहमति ली।

सीएम से सूची ओके कराने के बाद ही नड्डा के साथ प्रदेशाध्यक्ष व संगठन मंत्री की बैठक हुई। संगठन में अन्य नियुक्तियों को लेकर भी भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई। उस बारे में भी सीएम से चर्चा की गई। नियुक्तियों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी बातचीत हुई है। नए प्रदेशाध्यक्ष के कुर्सी संभालने के बाद से ही नई टीम की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। ओपी धनखड़ अपनी नई टीम को लेकर सबके साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद व अपनी नई टीम भी घोषित कर सकते हैं।
 

10 अक्तूबर से पहले ही संपन्न होगा बरोदा उपचुनाव

बरोदा विधानसभा का उपचुनाव 10 अक्टूबर से पहले संपन्न कराने की तैयारी है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने इसके संकेत दिए हैं। हरियाणा चुनाव आयोग को तीन दिन में तैयारियों की रिपोर्ट देनी होगी। कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के अप्रैल महीने में निधन से यह सीट खाली हुई है।

  1. अंबाला से राजेश बतोरा
  2. करनाल से योगेंद्र राणा
  3. सिरसा से आदित्य देवीलाल
  4. राजेश खापड़ा, यमुनानगर
  5. कुरुक्षेत्र से राजकुमार सैनी
  6. कैथल से अशोक ढांढ
  7. जींद से राजू मोर
  8. पानीपत से अर्चना गुप्ता
  9. सोनीपत से मोहनलाल बडोली विधायक
  10. झज्जर से विक्रम कादयान
  11. भिवानी से शंकर धूपड
  12. दादरी से सत्येंद्र परमार
  13. रोहतक से अजय बंसल
  14. नूह से नरेंद्र पटेल
  15. रेवाड़ी से हुकुमचंद यादव
  16. पलवल से चरण सिंह तेवतिया
  17. फरीदाबाद से गोपाल शर्मा
  18. महेंद्रगढ़ से राकेश शर्मा
  19. गुरुग्राम से गार्गी कक्कड़
  20. पंचकूला से अजय शर्मा
  21. हिसार से कैप्टन भूपेंद्र सिंह
  22. फतेहाबाद से बलदेव गिरोहा

नई सूची से कई नेताओं को लगा धक्का

भाजपा की इस नई सूची से काफी राजनेताओं को धक्का लगा है, क्योंकि कई जिलाध्यक्ष दोबारा से रिपीट करने की आस लगाए बैठे थे। बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नामों की सूची मंगलवार देर शाम प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ व संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने सौंपी थी. इससे पहले जिलाध्यक्षों के नाम पर एक राय बनाने के लिए नई दिल्ली में हरियाणा भाजपा के नेताओं की बैठक हुई। इसमें सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहे. धनखड़ व भट्ट ने सीएम को नए जिलाध्यक्षों की सूची दी व उनसे सभी नामों पर सहमति ली।