panchang-2-5

पंचांग, 22 अगस्त 2020

आज 22 अगस्त को हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज गणेश चतुर्थी है. गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. गणेश चतुर्थी पर गणेश भगवान (Lord Ganesha) की पूजा अर्चना की जाती है. महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश में गणेश चतुर्थी प्रमुखता के साथ मनाई जाती है. गणेश चतुर्थी पर कई लोग अपने घरों में गणेश भगवान की प्रतिमा बैठाते हैं और उसकी प्राण प्रतिष्ठा करते हैं. गणेश चतुर्थी तक रतजगा, गणेश भगवान के भजन, अखंड दीपक और पूजा-पाठ चलता है. अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश भगवान को विदाई दी जाती है.

Ganesh
Ganesh

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः भाद्रपद़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी तिथि सांय 07.58 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः हस्त सांय 07.11 तक, 

योगः साध्य प्रातः 10.21 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.58, 

सूर्यास्तः 06.50 बजे।

नोटः आज सिद्धि विनायक व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

करनाल पुलिस को मिली बडी कामयाबी, सेनेटरी की दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम देेने वाला पुलिस की गिरफ्त में

मनोज त्यागी करनाल 21 अगस्त:

दिनांक 12 जून की रात को जुण्डला गेट स्थित सेनेटरी की एक दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान का शटर तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जो दुकान से सेनेटरी का सामान चोरी करके ले गया था। जिस संबंध में दुकान मालिक सतीष कुमार पुत्र जयसिह वासी गांव दहा करनाल के ब्यान पर थाना शहर करनाल में दिनांक 13.06.2020 को धारा 380,457 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया।

      थाना प्रबंधक शहर निरिक्षक  हरजिंद्र सिह ने मामले के जल्दी से जल्दी निपटारे व आरोपी के धर-पकड़ के लिये सहायक उप निरिक्षक प्रवीन कुमार थाना शहर की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया गया। दौराने तपतीश सहायक उप निरिक्षक प्रवीन कुमार व उनकी टीम को कामयाबी हासिल हुई कि दिनांक 18.अगस्त  को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी… आसू पुत्र बन्नी वासी डेहा बस्ती मंगल कलोनी करनाल को जुण्डला गेट करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को दिनांक 19.अगस्त पेश अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी ने पुछताछ मे बताया कि उसने ही इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी शराब पीने व जुआ खेलने का आदि है। इसी की पूर्ति के लिये आरोपी ने दुकान का शटर तोडकर सेनेटरी का सामान चुराया था। आरोपी द्वारा सामान को 4700 रूपये में बेच दिया गया था। जिसमें से आरोपी ने 3000 रूपये जुआ खेलने व शराब पीने में खर्च कर दिये। आरोपी के कब्जे से कुल 1700 रूपये बरामद किये गये। आरोपी उपरोक्त को आज दिनांक 21.08.2020 को पेश अदालत किया जाकर जिला जेल भेजा गया।

अब स्कूलों में 25 अगस्त से 2 सितंबर तक परिवार पहचान पत्र बनाने की चलेगी मुहिम : एडीसी अशोक बंसल।

मनोज त्यागी करनाल 21 अगस्त:

  अतिरिक्त उपायुक्त अशोक बंसल ने बताया कि हरियाणा सरकार के ड्रिम प्रोजैक्ट परिवार पहचान पत्र यानि ट्रिपल-पी को सफल बनाने के लिए सरकार ने नई योजना बनाई है। राज्य के हर परिवार को यूनिक आईडी के तहत पहचान देने का यह कार्यक्रम है। सरकार के निर्देशानुसार अब स्कूलों में भी परिवार पहचान-पत्र बनाने का कार्य किया जाएगा। अभी तक केवल जिला व उपमण्डल कार्यालयों के अलावा सीएससी में आनॅलाईन ही इसके लिए फार्म जमा हो रहे थे।

  उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में सरकार की ओर से आदेश प्राप्त हो चुके हैं। परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए स्कूलों में सोशल डिस्टैसिंग के नियमों का पालन करते हुए बच्चों को अभिभावकों के साथ बुलाया जाएगा। उन्हें अपने साथ आधार कार्ड व वोटर कार्ड के अलावा बैंक पासबुक लानी होगी। 25 अगस्त से 2 सितंबर तक सभी स्कूलों मेंं परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए दस्तावेज जमा करवाने की यह मुहिम चलेगी। छात्र संख्या के आधार पर ग्रुप बनाकर छात्रों और अभिभावकों को कक्षावार परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए स्कूलों में बुलाया जाएगा। एक समय में 20 से अधिक लोग स्कूल परिसर में जमा नहीं हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का शैड्यूल व अन्य विवरण सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी 22 अगस्त को सांझा करेंगे।

परिवार पहचान पत्र की नोडल अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी संगीता मेहता ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र अपडेशन के कार्य से सम्बन्धित कैम्प का आयोजन दिनांक 03 सितम्बर से 5 सितम्बर, 2020 तक किया जाएगा। जिसका उद्देश्य परिवार पहचान पत्र में किसी प्रकार की शुद्घि करवाई जानी है तथा परिवार का नया रजिस्ट्रेशन करना है। यह कैम्प ग्रामीण क्षेत्र में गांव अनुसार तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड अनुसार चिन्हित स्थानों पर किया जाएगा।

  उन्होंने बताया कि 25 अगस्त से 27 अगस्त, 2020 तक लोकल कमेटी द्वारा सम्बन्धित परिवारों को भरे हुए फार्म के प्रिंट दिए जाएंगे जिसे सम्बन्धित परिवार, जरूरी शुद्घिकरण उपरान्त भरे हुए फार्म को अपने हस्ताक्षर सहित दिनांक 3 सितम्बर से 5 सितम्बर, 2020 तक  कैम्प में लाएंगे तथा आवश्यक बदलाव उपरान्त ऑपरेटर को वापिस देंगे। यदि कोई व्यक्ति स्वयं परिवार पहचान पत्र में अपडेशन करना चाहता है तो वह  meraparivar.haryana.gov.in  पर जाकर अपडेट फैमिली डिटेल पर क्लिक करके अपना फैमिली आईडी नम्बर एन्टर करके स्वंय अपने स्तर पर भी कर सकता है एवं कैम्प में साईन्ड फोर्म अपलोड करवा सकता है।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 21अगस्त :  

क्राईम ब्रांच ने चुरा पोस्त तसकर को 5 किलो 338 ग्राम सहित किया काबू ।

मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे नशे की रोकथाम व नशे के तशकरो की धरपकड़ करते हुए। कल दिनाक को क्राईम ब्राच 19 पंचकुला टीम व पुलिस चौकी सैक्टर 21 की टीम ने इन आदेशो के तहत कार्यवाही करते हुए। अवैध नशीला पदार्थ चुरा पोस्त 5 किलो 338 ग्राम सहित एक व्यकित को काबू किया। काबू किये गये आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र परस राम वासी गाँव बह जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप मे हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 20.08.2020 को निरिक्षक क्राईम ब्रांच 19 कर्मबीर सिह व उसकी टीम ने दिनाक 20.08.2020 को मुखबर खास द्वारा सुचना प्राप्त पर अनिल कुमार पुत्र परस राम वासी गाँव बह जिला सोलन हिमाचल प्रदेश जो कि अपनी गाडी लेकर राजस्थान से चुरा पोस्त लाकर पंचकुला मे सप्लाई करता है । जो कि ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पीछे बेचने आता है । क्राईम ब्रांच  सैक्टर 19 पचंकुला की टीम द्वारा ताऊ देवी लाल के पास रैकी की गई । जो अचानक बताई गयी जानकारी के अनुसार एक गाडी आती दिखाई दी । जिसको रोकने पर ड्राईवर का नाम पता पुछने पर अनिल कुमार पुत्र परस राम वासी गाँव बह जिला सोलन हिमाचल प्रदेश बतलाया । जिस पर शक की बिनाह पर तालाशी लेने पर गाडी की कण्डकटर सीट के पायदान मे एक सफेद रगं का कट्टा दिखाई दिया । जिसको खोलकर चैक करने पर एक मौमी पन्नी जिसके अन्दर भुरे रंग का पदार्थ मिला । जिसको सुँघकर व अनुभव के आधार पर चुरा अवैध नशील पदार्थ चुरा पोस्त शिनाख्त हुआ । जिसका वजन कांटा करने पर 5 किलो 338 ग्राम हुआ ।  जिस पर क्राईम ब्राच सैक्टर 19 पचंकुला के द्वारा कार्यवाही करते हुए । उपरोक्त आरोपी कि खिलाफ थाना सैक्टर 05 मे 15-61-85 नशा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ।

पचंकुला पुलिस ने अवैध देस्सी शराब सहित किया एक को किया काबू ।

                 मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे नशे की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनांक को थाना सैक्टर 14 पचंकुला की टीम ने  पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये सख्त आदेशो के तहत कार्यवाही करते हुए । दौराने गस्त पडताल अवैध देस्सी शराब सहित किया एक व्यकित को काबू । काबू किये गये आरोपी की पहचान दलजीत उर्फ बाका वासी रैली सैक्टर 12 ए पचकुला के रुप मे हुई ।

                  प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 20.08.2020 को थाना सैक्टर 14 पचंकुला की टीम गस्त पडताल दौराने मुखबर ने सुचना दी की । दलजीत उर्फ बाका वासी रैली सैक्टर 12 ए जो अवैध शराब का धन्धा करता है । जो कि आज शराब लेने के लिए गया हुआ है । जो थाना सैक्टर 14 पचकुला की टीम ने सुचना प्राप्त करके दौराने गस्त पडताल सैक्टर 12ए के दौरान अचानक एक व्यकित सैक्टर 12ए की तरफ से कन्धे पर प्लास्टिक का कट्टा लेकर आते हुए दिखाई दिया । जो पुलिस पार्टी को देखकर वापिस तेज कदमो से चलने लगा । जिस पर शक की बुनाह पर नाम पता पुछताछ की गई । जिसने अपना नांम दलजीत उर्फ बाका वासी रैली सैक्टर 12 ए पचकुला बतलाया । जिसके पास कन्धे के पास रखे कट्टे को चैक किया गया । जो आरोपी से 39 पव्वे शराब देस्सी पाए गये । जिस से शराब रखने का लाईन्सैन्स बारे पुछताछ की गई । जो की कोई लाईसैन्स पेश ना कर सका । जिस पर थाना सैक्टर 14 पचकुला की टीम ने अवैध शराब देस्सी रखने के जुर्म मे धारा 61-1-64 Ex. Act के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही अमल मे लाई गई ।

पचंकुला पुलिस ने लारैन्स बिशनोई गैन्ग के दो साल से फरार उदघोषित अपराधियो को गिरफ्तार करके सफलता हासिल की । 

माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के अवैध नशा,अवैध असला,पी.ओ, बेल जम्पर ,मोस्ट वान्टेड अपाराधियो को पकडने के लिए चलाये गये अभियान को निरन्तरता में  पचंकुला पुलिस के थाना चण्डीमन्दिर के प्रबन्धक  निरिक्षक श्री दीपक कुमार व उनकी टीम ने  लॉरेंस बिशनोई गैन्ग के दो उदघोषित अपराधियो अमनदीप जोशी उर्फ राजबीर जोशी पुत्र जसबीर सिह जोशी वासी दशमेश कालोनी बलौंगी मौहाली व मनप्रीत सिह उर्फ मन्नी पुत्र भुपेन्द्र सिह वासी आदर्श कालोनी बलौंगी मौहाली को गिरफ्तार करके सफलता हासिल की । दोनो उपरोक्त दोषियो के खिलाफ मुकदमा न. 257 वर्ष 2014 धाराहीन 148/149/323/307/326/425/506 भा.द.स थाना चण्डीमन्दिर मे उदघोषित अपराधियो के आदेश पारित हुए थे । जिनके खिलाफ 174-ए भा.द.स की धारा के तहत दो मुकदमे अल्ग से थाना चण्डीमन्दिर मे दर्ज किये गये । जो कल दिनाक 20.08.2020 को थाना चण्डीमन्दिर मे उपरोक्त तीनो अभियोगो मे दोनो उपरोक्त दोनो अपराधियो को गिरफ्तार किया गया । तथा माननीय अदालत मे पेश किया गया जहा से दोनो दोषियो को अम्बाला सैन्ट्रल जेल मे ज्युडिशियल हिरासत मे बन्द कराया गया ।

ई-लोक अदालत में लगाई जाएगी 7 बैंच- सम्प्रीत कौर

पंचकूला  21 अगस्त:

  जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 29 अगस्त को जिला में इलैक्ट्रोनिक्स प्लेटफार्म के माध्यम से ई- लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।  इस लोक अदालत में लोगों के अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा।

प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि ई लोक अदालत में बैंक रिकवरी, सिविल, अपराधिक एवं वैवाहिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। इसके लिए पंचकूला जिला न्यायालय में पांच बैंच लगाई जाएगी। इसके अलावा  पीएलए में एक बैंच तथा कालका सब डिविजन में भी एक बैंच का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार जिला में कुल 7 बैंच लगाकर अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बैंच स्थापित लगाने ओर विवादों का चयन करने के निर्देश दिए गए है।

प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से जनता के विवादों का निपटारा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है ताकि इस लोक अदालत में विवादों को रखकर उनका निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से लोगों के समय व धन की बचत होगी ओर दोनों पक्षों की सहमति से ही विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों का निर्णय अहम होता है तथा बहुत ही सरल तरीके से उनका निपटारा किया जाता है।

शहर को ओर सुन्दर बनाने पर दिया जाएगा बल-उपायुक्त

पंचकूला 21 अगस्त:

  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि नगर निगम की ओर से घर घर कूड़ा एकत्र करने, सूखा व गीला कूड़ा अलग अलग करने एवं बल्क वेस्ट जनरेटर पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि पंचकूला को स्वच्छता के मामले में ओर अधिक सुन्दर एवं स्वच्छ बनाया जा सके। इसके अलावा पर्यावरण की दृष्टि से भी ओर अधिक ध्यान देकर वातावरण को भी दूषित होने से बचाया जाएगा।

उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में नगर निगम, पर्यावरण एवं स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े हुए अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आगामी माह में सेनीटेशन को लेकर वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से रेजिडेंस वैल्फेयर एसोसिएशन एवं सीनियर सिटीजन को स्वच्छता बारे अवगत करवाया जाएगा ताकि इस स्वच्छता अभियान से जुडकर सक्रिय योगदान दे सके।

उपायुक्त ने अलग भण्डारण, एकत्र एवं ट्रांसपोर्टेशन के निर्माण एवं उसे खत्म करना सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। निगम के अधिकारियों ने बैठक में अवगत करवाया कि वार्ड 20 के बिला गांव में भूमि की पहचान कर ली गई है। इसके लो एरिया में कूडे़ को अलग करके खाद बनाने आदि की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

उपायुक्त ने प्लास्टिक वेस्ट के प्रतिबंध को लेकर भी अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेते हुए बताया कि अब तक शहर की विभिन्न दूकानों पर प्लास्टिक को लेकर 655 चालान कर उनसे चार लाख 26 हजार 400 रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई। उन्होंने बताया कि शहर में 100 मीटर की दूरी पर 300 स्थानों पर छोटे डस्टबिन लगाए गए हैेैै। इसके अलावा कूड़ा एकत्र करने के डस्टबिन भी शहर के अधिकांश क्षेत्र में स्थापित किए गए है। इसके अलावा 126 अधिक गंदगी वाले क्षेत्रों में लगाए गए गारबेज की व्हाटसअप के माध्यम से मोनिटरिंग की जा रही है।

आहूजा ने बताया कि शहरी के सैक्टर 12 व औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में सहित 2 कम्पोजिंग युनिट लगाए गए है। औद्योगिक क्षेत्र के प्लांट को अपग्रेड किया जा रहा है जिसे आगामी माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा गांव जटवाडत्र में भी गीले कूड़े का बायोमेथेनेशन प्लांट लगाया जा रहा है। इसके अलावा एमडीसी में मैटिरियाल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर लगाया गया है। उन्हांेने बताया कि सैक्टर 21 में एक एमआरएफ  होर्टिकल्चर वेस्ट सैटअप किया जा रहा है। पिंजौर व कालका में कम्पोजिंग व सेनीटेशन प्लांट स्थापित किए जा रहे है जिन कार्य जोरों से चल रहा है। पिंजौर में लगने वाले प्लांट को अगले सप्ताह से शुरू किया जाएगा तथा कालका में आगामी माह में चालू हो जाएगा।

बैठक में निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, पर्यावरण अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया, सहायक संजय खन्ना सहित स्वच्छता अभियान से जुडे हुए अधिकारी मौजूद रहे।

किसानों को कृषि योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए -उपायुक्त

पंचकूला 21 अगस्त:

 उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि किसान एवं कृषि कल्याण विभाग द्वारा कृषि लागत व मूल्य को 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई योजनाएं लागू की गई है। किसानों को इन कृषि योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए ताकि किसान आर्थिक रूप से सषस्कत एवं मजबूत बन सकें।

   उपायुक्त ने  बताया कि विभाग द्वारा भी किसानों के लिए बागवानी, सब्जी जैसी नकदी फसलों, डेयरी व दूध उत्पादक, मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन, कृषि प्रणाली व जैविक खाद उत्पादन की विविधिकरण की एकीकृत योजना, खारे पानी में मत्स्य पालन योजनाएं, रसायन मुक्त खेती अपनाने की योजनाएं व्यापक स्तर पर चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कृषि, बागवानी योजनाओं के साथ साथ पषुपालन व्यवसाय भी किसानों के लिए आत्मनिर्भर की दिषा में कार्य करता है ओर यह कृषि से ही जुड़ा हुआ व्यवसाय है।  

        उपायुक्त ने बताया कि सहकारिता विभाग के सहयोग से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रिटेल-आउटलेट्स खोलने जाएगें, जो इन क्षेत्रों में मिनी सुपरमार्किट की तरह कार्य करेगे। इनसे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा जिला के किसानों को खेती के तौर-तरीके तथा वित्तीय प्रबन्धन पर सलाह देने के लिए किसान मित्र भी लगाए जाएगें। इस प्रकार सरकार किसानों की सोच के अनुरूप कार्य कर रही है ताकि किसानों को अपनी उपज की फसलों का पूरा लाभ मिल सके।

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट काम्प्लेक्स में लगे रक्तदान शिविर में किया

33 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान

पंचकूला:

विश्वास फाउंडेशन व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने मिलकर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट काम्प्लेक्स सेक्टर-1 पंचकूला में आज शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया। यह शिविर कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू लगाया गया। इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए सभी एहतिआतों का ख़ास ध्यान रखा गया।

इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रेजिडेंट प्रमोद भारद्वाज, वाईस प्रेजिडेंट राकेश नुनीवाल, सेक्रेटरी लविश अरोड़ा, जॉइंट सेक्रेटरी मोनिका कपिल, केशियर केतन खुराना ने संयुक्त रूप से ज्योति जलाकर किया। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की यह शिविर सुबह 10:00  बजे शुरू हुआ और दोपहर 3:00  बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए पीजीआई ब्लड बैंक द्वारा वातानुकूलित बस भेजी गई। इस बस में चार लोग एक बार में रक्त दान कर सकते हैं। रक्त डॉक्टर गुरप्रीत की निगरानी में लिया गया। जिसमें 43 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 10 को स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। कुल 33 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से संस्था द्वारा समय-समय पर रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज व   गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही आज डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रेजिडेंट को विश्वास फाउंडेशन द्वारा अदालत परिसर में बने बार रूम में हाथों को सैनेटाइज करने के लिए एक आटोमैटिक हैंड सैनेटाइजर डिस्पेंसर डोनेट किया गया। इस हैंड सैनेटाइजर डिस्पेंसर के लगने से वकीलों व अन्य लोगों के आने पर कोरोना संक्रमण से बचाने का प्रयास ज्यादा संभव हो सकेगा।

मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की तैयारियां तेज़

मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तैयारी तेज हो गई है। कोविड-19 के बीच उपचुनाव को लेकर की जाने वाली तैयारियों का निर्वाचन आयोग ने आकलन कर लिया है। उपचुनाव में 2225 बूथों की संख्या बढ़ाई जा सकती है, जिससे मतदान केंद्रों पर भीड़ न इकट्ठी हो और सुरक्षा तथा चुनाव अधिकारियों को मतदाताओं से कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने में सहूलियत हो।

भोपाल (ब्यूरो) – 20 अगस्त:

चुनाव आयोग लंबे समय से उपचुनाव को लेकर तैयारियां कर रहा था। कोरोना काल के चलते तमाम गाइडलाइन का पालन कराने के लिए और मौजूदा स्थिति को देखते हुए बूथों की संख्या बढ़ाई जा रही है। अगले हफ्ते भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से कोविड प्रोटोकॉल से जुड़ी गाइडलाइन भेज दी जाएगी। इधर, चुनाव आयोग की तैयारियों को देखते हुए बीजेपी कांग्रेस और दूसरी पार्टियों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है।

वर्चुअल बैठकों और मीटिंग के साथ रैलियां की जा रही है. बसपा ने भी अपने तमाम उम्मीदवारों को 27 सीटों पर उतारने का फैसला लिया है । उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस में बयानबाजी का दौर भी जारी है। उम्मीदवारों का चयन भी लगभग तय हो गया है। सिर्फ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना बाकी है।

27 सीटों पर 2225 बूथ बढ़ाए

चुनाव आयोग ने सभी 18 कलेक्टरों की सहमति लेने के बाद यह फैसला लिया था कि जिन विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, वहां पर वोटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। ऐसा करने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहेगा और गाइडलाइन का पालन भी हो सकेगा। कलेक्टरों की सहमति और तमाम स्तर की बैठक के तहत 27 सीटों पर 2225 बूथ बढ़ाकर चुनाव कराए जा सकते हैं।

अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू

चुनाव आयोग की तैयारियां बड़ी तेजी से चल रही है। बूथ के बाद किस तरीके की व्यवस्था चुनाव के दौरान रहने वाली है। इसको लेकर भी ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिए गए हैं। आयोग रिटर्निंग अधिकारी और एआरओ की ट्रेनिंग दे रहा है। चुनाव की तैयारियों के चलते  यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में चुनाव हो सकते हैं। हालांकि, इन तैयारियों पर भारत निर्वाचन आयोग जल्द फैसला लेगा।

ग्वालियर-चंबल संभाग में 22 से भाजपा का शंखनाद

इधर चुनाव आयोग की सक्रियता को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस सहित तीसरे मोर्च ने मध्य प्रदेश की जनता के बीच सक्रियता बढ़ा दी है। जल्द चुनाव की संभावना को देखते हुए भाजपा ग्वालियर-चंबल संभाग में सक्रिय हो गई है। पार्टी 22 से 24 अगस्त तक इस क्षेत्र में बड़े कार्यक्रम करने जा रही है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस की रणनीति अभी बंद कमरों में ही बन रही है। भाजपा के कार्यक्रम के बाद कांग्रेस नेता भी ग्वालियर-चंबल संभाग में सक्रिय होंगे।

Webtalk on Wit and Humour from the Bar and Bench by PUAA

Chandigarh August 21, 2020

Panjab University Alumni Association organised a webtalk today on  “ Wit and Humour from the Bar and Bench”  by Prof. (Dr.) Balram K. Gupta, Director (Academics), Chandigarh Judicial Academy, Chandigarh and Prof. (Dr.) Shruti Bedi,   Professor of Law, University Institute of Legal Studies,PU.

Prof. Deepti Gupta, Dean Alumni Relations, Panjab University welcomed the eminent speakers and thanked them for taking out the time for this talk. Ms. Sonia Chandel from PUAA formally introduced and welcomed Prof. Balram Gupta and Prof. Shruti Bedi.

The webinar opened with a sense of anticipation. People were eager for some wit and humour. Prof. Balram Gupta shared some funny anecdotes and incidents from his years of practice which left everyone amused. Dr Gupta said that in any profession whether teaching , medical or legal, humour is a lubricant. Every teaching,if laced with humour and wit can bring out the seriousness of the subject , thereby making it more absorbing.The participants gave very positive feedback on the chat.

Then Prof. Bedi shared some interesting incidents, both from the Indian and English courts, which left the audience in splits. 

The speakers kept switching and taking turns to keep the audience engaged and mesmerised. They shared witty incidents from the life of Mr G Ramaswamy, Attorney General of India, and Mr C. K. Daphtary, who was the first Solicitor General of India  and was known for his witty replies. In the constitutional challenge to the Bombay Prohibition Act, when asked about the nature of the intoxicants which were declared prohibited under the Act, Mr Daphtary described them and, with a mischievous twinkle in his eye, added: “And then, My Lords, there are substances other than liquid refreshments which also intoxicate — and power is one of them”. Prof. Gupta also shared the famous remark “A Republic without a PUB is a mere RELIC”. Many such anecdotes and shenanigans were shared with the participants. 

Dr. Balram K. Gupta is a judicial educator at the national and international level; Designated Sr. Advocate; Former Director, National Judicial Academy, India; Dean, Faculty of Law, Guru Nanak Dev University, Amritsar; Prof. and Chairman, Dept. of Laws, Panjab University, Chandigarh; and Parliamentary Fellow, ICPS. He has lectured at different universities and institutes in the UK and USA and has contributed papers in national and international journals. He has been honoured with the State Award of Nyaya Rattan. As Distinguished Alumnus, honoured at the First Global Meet Panjab University Alumni Association. Past President, Rotary Club Chandigarh Midtown (2002-03); Life Time Achievement Award by Rotary International District 3080; Paul Harris Fellow; Founder Member, Society of Meritorious Students, Chandigarh.

Prof. Shruti Bedi, Ph.D. is Professor of Law at the University Institute of Legal Studies, Panjab University, Chandigarh. She is Director, Centre for Constitution and Public Policy, UILS, PU; Faculty Chair, Alternate Dispute Resolution and Client Counselling Board, UILS, PU; and is the former Coordinator, Centre for IAS, Panjab University. She has authored two books, co-edited four books, lectured and interacted with faculty from various countries and is regularly invited for international and national talks, media debates, panel discussions and lectures.

Towards the end, Prof. Deepti Gupta invited some of the members to unmute themselves and talk to the speakers if they wanted. There were many students of Prof. Balram Gupta and even professors of Prof. Shruti Bedi who congratulated them for the wonderful web talk. The webinar ended with a vote of thanks by Prof. Deepti Gupta to the speakers and the participants.