केरिपु बल के जवान देश की आंतरिक सुरक्षा के ही नहीं, देश की स्वच्छता के भी प्रहरी हैं : कमांडेंट कमल सिसोदिया
भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन किया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 सितंबर:
देश के प्रहरी केरिपु बल के जवान भारत के हर भाग की आन्तरिक सुरक्षा के सजग प्रहरी हैं। देश के कोने-कोने में केरिपुबल जवान राष्ट्र सुरक्षा में अपनी देय जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं। इस बल के सुरक्षा प्रहरी देश की स्वच्छता के भी प्रहरी हैं, जो कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत इस विशाल स्वच्छता अभियान को प्रभावी तौर पर चलाने में सार्थक भूमिका निभा रहे है हैं। ये कहना है सेक्टर 13वीं वाहिनी, केरिपुबल की कमांडेंट कमल सिसोदिया का जिनके नेतृत्व में आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत 13वीं वाहिनी, केरिपुबल के सेक्टर-43 में स्थित डैट 13 कैम्प में जागरूकता रैली का आयोजन कर की गई।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 के लिए भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न विभागों और क्षेत्रीय कार्यालयों में स्वच्छता फिटनेस और पर्यावरणीय स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए गतिविधियों की एवं श्रंखला की योजना बनाई गई है। यह पखवाड़ा 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है।
आज निकली गई रैली में 13वीं वाहिनी के अधिकारियों और जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह रैली केरिपुबल के डैट कैम्प से शुरू होकर, चण्डीगढ़ न्यायिक अकादमी से होकर नया अन्तरराज्यीय बस स्टैंड, सेक्टर-43 तक आयोजित की गई। इस अवसर पर श्रीमती कमल सिसोदिया ने बताया कि यह वाहिनी पंजाब, चंडीगढ़ एवं दिल्ली के विभिन्न संभागों में अपने कार्य क्षेत्रों और आस-पास के सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक तौर स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दे रही है। इसके साथ-साथ लोगों के बीच जाकर स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता में जन भागीदारी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। वाहिनी के सभी अधिकारी एवं जवान स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के दौरान होने वाले आगामी सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेगें। महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को वास्तविक बनाने में बल के सभी जवान सर्वदा प्रतिबद्ध एवं समर्पित है।
इस अवसर पर वाहिनी के अधिकारी कैलाश चन्द्र अहलावत (द्वितीय कमान अधिकारी), श्रीमति रिगजेंन एंगमों (द्वितीय कमान अधिकारी), सुरेश कुमार (उप कमाण्डेंट), मनोज कुमार व श्रीमति राजेश्वरी देवी (सहायक कमाण्डेंट) एवं सुश्री डॉ काव्या (चिकित्सा अधिकारी) आदि भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/14-1-10.jpeg7181600adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-09-14 13:13:262024-09-14 13:13:37भारत सरकार का स्वच्छता ही सेवा अभियान
पाककला में मशहूर नाम पंजाब ग्रिल ने चंडीगढ़ में अपना पहला आउटलेट किया लांच
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 सितंबर:
भारत के बेहतरीन भोजन क्षेत्र में प्रसिद्ध नाम पंजाब ग्रिल ने चंडीगढ़ स्थित नेक्सस एलांते मॉल में अपने पहले आउटलेट को लांच किया है। पंजाब ग्रिल के पूरे भारत में अब 54वें आउटलेट हैं, जो इसे प्रमुख उत्तर भारतीय रेस्तरां श्रृंखला के रूप में स्थापित करता है।
अपने शानदार उत्तर भारतीय भोजन के लिए प्रसिद्ध, पंजाब ग्रिल आधुनिकता के साथ परंपरा का मिश्रण है, जो एक असाधारण भोजन अनुभव प्रदान करते हुए पंजाबी पाककला विरासत के सार दर्शाता है। चंडीगढ़ में पहली बार शुरू किया गया यह रेस्तरां स्थानीय भोजन को भोजन प्रेमियों।के बीच एक डायनेमिक मेनू के साथ परोसता है, जिसमें बटर चिकन, दाल मखनी, रसीले कबाब और सुगंधित बिरयानी जैसे सुप्रसिद्ध व्यंजन शामिल हैं। शाकाहारी व्यंजन और गुलाब जामुन और फिरनी जैसी पारंपरिक मिठाइयाँ भोजन प्रेमियों की विविधतापूर्ण पेशकशों को अधिक भी बढ़ा देती हैं।
नए आउटलेट का डिज़ाइन पारंपरिक और समकालीन सौंदर्यशास्त्र का एक आदर्श मिश्रण दर्शाता है, जिसमें सावधानीपूर्वक क्यूरेट किया गया इंटीरियर हैं जो परोसे जाने वाले भोजन के स्वादों को लज़ीज़ बनाते हैं। पंजाब ग्रिल की गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता, प्रीमियम इंग्रेडिएंट्स का उपयोग और पारंपरिक व आधुनिक खाना पकाने की तौर तरीके की सावधानीपूर्वक संतुलन को बयां करती है, इससे यह सुनिश्चित होता है कि प्रत्येक व्यंजन पंजाब का एक प्रामाणिक स्वाद प्रदान करता है।
लाइट बाइट फूड्स के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित अग्रवाल ने चंडीगढ़ लॉन्च के लिए उत्साह व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि उन्हें भोजन प्रेमियों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिससे साल के अंत तक 55 आउटलेट्स को पार करने की योजना के साथ, पंजाब ग्रिल उत्कृष्टता और प्रामाणिकता के प्रति अपने समर्पण को बनाए रखते हुए अपनी पहुंच का विस्तार करना जारी रखेगा।
चंडीगढ़ के भोजन प्रेमियों को, पंजाब ग्रिल में उत्तर भारतीय व्यंजनों की समृद्ध विविधता का पता लगाने और उनके लिए एक यादगार पल बनाने का वादा पूरा करने के लिए आमंत्रित करता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/Left-to-Right_Mr-Vipin-Puri-Marketing-Head-LiteBite-Foods-Mr-Ranjit-Paliath-CEO-Lite-Bite-Foods-Chef-Sareen-Madhiyan-Corporate-Chef-Punjab-Grill.jpg10801620adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-09-14 11:36:542024-09-14 11:36:56पंजाब ग्रिल ने चंडीगढ़ में अपना पहला आउटलेट किया लांच
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। कोई फिल्म या नाटक देखकर आज आपका मन पहाड़ों में जाने का कर सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 सितम्बर:
दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 सितम्बर:
आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है। आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गँवाएँ। कुछ पुख़्ता करना आने वाले सप्ताह की बेहतरी में मददगार साबित होगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 सितम्बर:
आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा। अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताज़गी का अनुभव दे सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 सितम्बर:
आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे। यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं। दोस्त अकेलापन दूर करने के सबसे अच्छे माध्यमों में से एक हैं। दोस्तों के साथ समय बिताकर आज के दिन आप बेहतरीन चीज़ में समय निवेश कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 सितम्बर:
ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें। ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है। आज घर पर रहेंगे लेकिन घर की उलझनें आपको परेशान कर सकती हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327