प्रकाश सिंह बादल पिता चौधरी भजन लाल के परम दोस्तों में से थे : चंद्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26   अप्रैल :

पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे और पंजाब के हितों व हकों के लिए लम्बे समय तक जेल में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने गहरा दुख व्यक्त किया।

चंद्रमोहन आज शिरोमणि अकाली दल बादल के चंडीगढ़ सेक्टर 28 स्थित कार्यालय में पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे व उनके बेटे पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल व परिजनों को सांत्वना दी। चंद्रमोहन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रकाश सिंह बादल, उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल के परम दोस्त थे और दोनों एक दूसरे के दुख सुख के साथी थे।

चंद्रमोहन ने कहा कि पिता चौधरी भजन लाल के निधन के बाद भी प्रकाश सिंह बादल ने उन्हें हमेशा सुखबीर बादल की तरह सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि वह राजनेता नहीं बल्कि एक संस्थान थे और देश नहीं विश्व की राजनीति में उनकी पहचान थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में प्रकाश सिंह बादल के लिए 2 दिन के राष्टÑीय शौक की घोषणा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी।

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल की पंजाब विधानसभा में प्रतिमा लगाई जाएं और केंद्र सरकार राजनीति के परोधा प्रकाश सिंह बादल की डाक डिकट जारी करे।

चंद्रमोहन ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल ने मुख्यमंत्री होते हुए कभी अपने दामन पर भ्रष्टाचार और अहंकार का दाग नहीं लगने दिया और पंजाब की खुशहाली के लिए दिन रात एक कर पंजाब को दिशा व दशा दी।

“मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को लेकर देश का हर नागरिक उत्सुक : राजेश सपरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 26   अप्रैल :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 30 अप्रैल 2023 को 100 एपिसोड पूरे हो जाएंगे। इस 100वें एपिसोड को लेकर देश का हर नागरिक उत्सुक है।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने इस कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे देश के नागरिकों से जुड़ते हैं। रेडियो के माध्यम से नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री के अनूठे और सीधे संवाद का यह कार्यक्रम इतना लोकप्रिय हो चुका है कि आज गांव से लेकर शहर, हर गली और नुक्कड़, चौक, चौराहे व चौपाल तक इसकी चर्चा है।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि जिला यमुनानगर के 13 मंडलों में मन की बात कार्यक्रम आयोजित होगा,प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वाँ एपिसोड अविस्मरणीय पल होगा।

उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों ने इस कार्यक्रम को अपना भरपूर प्यार और समर्थन दिया है। राजेश सपरा ने जिला यमुनानगर के नागरिकों से इस ऐतिहासिक अवसर का भागीदार बनने का आग्रह किया और कहा कि आप सभी की तरह मैं भी इस विशेष एपिसोड को सुनने के लिए उत्सुक हूं।भाजपा जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमिच ने कहा कि मन की बात के 100 वें एपिसोड के लिए जिला यमुनानगर के सभी भाजपा के वरिष्ठ नेता गण व भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश और देशवासियों पर एक पॉजिटिव इंपैक्ट छोड़ा है।

इस कार्यक्रम में उन्होंने समाज से जुड़े हर मुद्दे पर जनता के विचार जाने हैं तथा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों का जिक्र कर उन्हें प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कई बार हरियाणा से जुड़े मुद्दों का भी इस कार्यक्रम में जिक्र किया है। यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण और वोकल फॉर लोकल आदि जैसे सामाजिक परिवर्तनों का संवर्धक रहा है।

भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि जिला यमुनानगर के प्रत्येक मंडल में प्रत्येक शक्ति केंद्र स्तर तक मन की बात कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे,हर कार्यक्रम में 100 लोग उपस्थित रहेंगे तथा जिला व प्रदेश के नेता प्रत्येक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे ,मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड के लिए भाजपा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

श्री सत्य नारायण मंदिर सभा सेक्टर 22सी चंडीगढ़ के पदाधिकारी चुने गए

  • गिरधारी लाल मित्तल चुने गए श्री सत्य नारायण मंदिर के नए प्रधान

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ :

श्री सत्य नारायण मंदिर सभा सेक्टर 22 सी के आम चुनाव मन्दिर की धर्मशाला में संपन हुए। चुनाव प्रक्रिया में सभा के 83 सदस्यों ने भाग लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतो की गिणती के पश्चात गिरधारी लाल मित्तल को विजयी घोषित किया गया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 6 मतों से हराया। सुरिंदर नैब को सर्वसम्मति से सभा का महासचिव नियुक्त किया गया।

नवनियुक्त प्रधान गिरधारी लाल मित्तल ने कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमे सत्य नारायण गोयल को चेयरमैन, मूर्तिरानी बंसल वरिष्ठ उप प्रधान, फकीर चन्द को कोषाध्यक्ष, श्यामलाल मित्तल को संयुक्त सचिव, रोशन लाल को स्टोरकीपर,प देशराज को सलाहकार मनोनीत किया और 6 अन्य सदस्य कार्यकारणी में मनोनीत किए।

नवनिर्वाचित प्रधान गिरधारी लाल मित्तल ने चुने जाने पर सभा के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि धर्म के प्रसार और सभी कमेटी मेम्बर और सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने बताया कि जिसमे कुल सदस्य 92 है उनमें से 83 सदस्य से अपना मतदान किया जिसमे से एक मत रद्द हुआ।

Rashifal

राशिफल, 26 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 26 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

26 अप्रैल 2023 :

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 अप्रैल : 2023

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

26 अप्रैल : 2023

नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। काम-काज में ज़रूरत से ज़्यादा तनाव के चलते परिवार की ज़रूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 अप्रैल : 2023

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 अप्रैल : 2023

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना सकते हैं। आप अनुभव करेंगे कि आपके प्रिय का आपके प्रति प्यार वाक़ई बहुत गहरा है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 अप्रैल : 2023

अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 अप्रैल : 2023

दोस्त की बेरुख़ी आपको नाराज़ करेगी। लेकिन ख़ुद को शांत रखें। इस बात को परेशानी न बनने दें और इससे बचने की कोशिश करें। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 अप्रैल : 2023

कामकाम में आपकी तेज़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान कर देगी। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आपके तारे आज आपको असाधारण शक्ति देंगे, इसलिए ऐसे निर्णय लें जो ज़रूरी हों और आने वाले समय में आपको सही दिशा दे सकें। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 अप्रैल : 2023

ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

26 अप्रैल : 2023

अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

26 अप्रैल : 2023

आउटडोर गतिविधियां काफ़ी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आप ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की स्थिति में होंगे, जो कई लोगों को प्रभावित करेगी। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

26 अप्रैल : 2023

बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। खाली समय में आप कोई खेल आज के दिन खेल सकते हैं लेकिन इस दौरान किसी तरह की दूर्घटना होने की भी संभावना है इसलिए संभलकर रहें। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 26 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 26 अप्रैल 2023 :

कैसे धरती पर अवतरित हुई मां गंगा - religious story about lord shiva

नोटः आज श्री गंगा जयंती है। गंगा सप्तमी के अवसर पर्व पर मां गंगा में डुबकी लगाने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। वैसे तो गंगा स्नान का अपना अलग ही महत्व है, लेकिन इस दिन स्नान करने से मनुष्य सभी दुखों से मुक्ति पा जाता है। इस पर्व के लिए गंगा मंदिरों सहित अन्य मंदिरों पर भी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। कहा जाता है कि गंगा नदी में स्नान करने से दस पापों का हरण होकर अंत में मुक्ति मिलती है। इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः वैशाख, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी प्रातः काल 11.28 तक है, 

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें। 

नक्षत्रः पुनर्वसु की वृद्धि (है जो कि गुरूवार को प्रातः काल 7.00 बजे तक है।) 

योगः सुकृत़ प्रातः काल 08.06 तक, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः मिथुन, 

करणः तैतिल,राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

 सूर्योदयः 05.49, सूर्यास्तः 06.49 बजे। 

जॉइंट टीचर एसोसिएशन ने की डी.एस.सी से मुलाकात

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 25   अप्रैल :

मृत्क अध्यापक डिपल कुमार के परिवार में नौकरी, 2015 बैच ,एस.एस ए, गेस्ट व कौंट्रैकट को सातवें वेतन आयोग लागू करवाने,  एक तिहाई छुट्टी के प्रावधान को लागू करना रही प्रमुख मांगों को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन में कार्यरत अध्यापकों द्वारा नवगठित संघ जॉइंट टीचर्स एसोसिएशन ने डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन से मुलाकात कर, अध्यापकों की मांगों को उनके समक्ष रखा जिसमें प्रमुख तौर पर मृतक अध्यापक के परिवारजनों को रोजगार देना , 2015 बैच, समग्र शिक्षा, गेस्ट व कॉन्ट्रैक्ट के तहत कर रहे अध्यापकों को सातवें वेतन आयोग को लागू करना और स्कूलों में एक तिहाई छुट्टी के प्रावधान को दोबारा से लागू करना रहा प्रमुख,  जॉइंट टीर्चस एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा हमें चण्डीगढ़ में कार्यरत अध्यापकों का बढ़-चढ़कर सहयोग मिल रहा है, जिससे हमारा दायित्व और भी बढ़ जाता है, हमारा उद्देश्य अध्यापक को उनके अधिकार दिलवाना और  विद्यालयों में अध्यापन के लिए एक अच्छा माहौल बनाना है, हम किसी भी विशेष कैडर के लिए नहीं है बल्कि अध्यापक के लिए है,उन्होंने कहा विद्यालयों में एक तिहाई छुट्टी बंद कर देने से जहां विद्यालयों के शिक्षा प्रशिक्षण का नुकसान हो रहा है , वहीं पर अध्यापकों को भी इसका भारी नुकसान उठाना पड़ता है, उन्होंने डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन से यह मांग की है कि  इसको तुरंत प्रभाव के साथ लागू किया जाए, इसके साथ साथ 2015 बैच में कार्यरत अध्यापकों को पूरे अधिकार ना देना भी कानूनी तौर पर गलत है ?? 

इन सभी मांगों को लेकर हमने आज मुलाकात की है और हमें विश्वास है डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन इसकी संवेदना को समझते हुए इस पर ध्यान देंगे !

रेड बिशप पंचकूला में एमडब्ल्यूबी के कार्यक्रम का सफल आयोजन 

  • मुख्यतिथि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के हाथों एमडब्ल्यूबी पोर्टल हुआ लांच 
  •  हर मांग – हर जरूरत के लिए पत्रकारों का वकील बनकर सरकार के सामने रखूंगा बात : गुप्ता
  • पूर्व पत्रकार स्व0 देवेंद्र शर्मा के परिवार को संस्था ने दी 50 हजार की सहायता राशि

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 25   अप्रैल :

मंगलवार को पंचकूला के रेड बिशप में मीडिया वलबींग एसोसिएशन (रजि.) के तत्वाधान में एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता पहुंचे तथा अपने कर कलमो से एमडब्ल्यूबी पोर्टल की लॉन्चिंग की। कार्यक्रम में अध्यक्षता के तौर पर डॉ चंद्र त्रिखा, वशिष्ठ अतिथि महावीर जैन एवं मुख्य वक्ता ज्ञानेंद्र भरतरिया रहे। कार्यक्रम में डिजिटल पत्रकारिता को लेकर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के 75 पत्रकारों की करवाई गई टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी भी विधानसभा स्पीकर के हाथों वितरित करवाई गई। इस अवसर पर पत्रकारों के लिए फ्री ऑर्थो चेकअप कैंप स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित हुआ। सीएमओ पंचकूला डॉ0 मुक्ता कुमार की कार्यक्रम में मौजूदगी के साथ-साथ आर्थो के जाने-माने सर्जन डॉ गुरविंदर सिंह बल व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पत्रकार साथियों की जांच भी की गई। इसके साथ-साथ लगातार पत्रकारों के लिए कल्याणकारी कदम उठाने वाली एमडब्ल्यूबी ने पानीपत के एक पत्रकार बिट्टू शर्मा की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उनके परिवार को 50 हजार की राशि का एक चेक भी विधानसभा स्पीकर के हाथों दिलवाया तथा गुप्ता से परिवार के लिए सरकारी तौर पर एक बड़ी मदद करने का आह्वान किया। ज्ञान चंद गुप्ता ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के इस मंच से संस्था की कार्यशैली की तारीफ करते हुए 11 लाख रुपए अपने निजी कोष से देने की घोषणा की तथा आश्वासन दिया कि उनकी हर मांग और जरूरत के लिए उनका वकील बनकर सरकार के सामने बात रखूंगा।

वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करने की परंपरा को रखेंगे जारी : धरणी

जीवन का लंबा महत्वपूर्ण समय समाज- प्रदेश और देश के प्रति न्योछावर कर देने वाले बुजुर्ग पत्रकारों के सम्मान की जरूरत को समझते हुए मीडिया वेलबींग एसोसिएशन ने एक बेहतरीन पहल की शुरुआत की है। जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों को सम्मानित करने की परंपरा संस्था द्वारा अपने कार्यक्रमों में शुरू की गई है। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री निवास (संत कबीर कुटीर) में आयोजित संस्था के कार्यक्रम में 3 बुजुर्ग वरिष्ठ पत्रकारों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथों भी सम्मानित करवाते हुए उन्हें कुछ नगद राशि एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान के तौर पर दी गई थी। मंगलवार को पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में फिर से 4 वरिष्ठ पत्रकारों जिनमें यमुनानगर से इंद्रसेन सहगल, हिसार से देवेंद्र उप्पल, पानीपत से अमरीश, अंबाला से अशोक अग्रवाल शामिल है को सम्मानित करवाते हुए उन्हें चैक के रूप में कुछ सहयोग और सम्मान राशि दी गई। इस सकारात्मक शुरुआत की प्रशंसा प्रदेशभर में पत्रकारों द्वारा की जा रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि यह परंपरा तो संस्था लगातार जारी रखेगी ही इसके साथ-साथ साथियों से सुझाव विमर्श के बाद और भी कई फैसले जल्द संस्था लेगी।

पत्रकारों के कल्याण को लेकर संस्था ने मंच पर सौंपा ज्ञापन 

गुप्ता ने कहा:- पत्रकारों के साथ हमेशा रहा हूं और आगे भी हर कदम पर रहूंगा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा संस्था की मांग पर पत्रकारों की पेंशन में की गई बढ़ोतरी के फैसले की सराहना कार्यक्रम के मंच से अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने करते हुए कहा कि बढ़ाई गई राशि के लिए मुख्यमंत्री का स्वागत और धन्यवाद है, लेकिन इस राशि में थोड़ी और वृद्धि करते हुए इसे 11 से 20 हजार रुपए प्रति माह की जाए ताकि बुजुर्ग पत्रकार आसानी से अपने परिवार का गुजारा कर सकें। इसके साथ पेंशन पात्रता की उम्र 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष निर्धारित की जाए। एसोसिएशन द्वारा एक ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को सौंपा गया, जिसमें पत्रकारों के लिए सस्ते दामों पर आवासीय सुविधा, प्रजातंत्र के तीन स्तंभों की तरह माने जाने वाले चौथे स्तंभ मीडिया को टोल फ्री सुविधा उपलब्ध करवाए जाने, मुफ्त मेडिकल सुविधा पूरे प्रदेश में उपलब्ध करवाए जाने, डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए नियमों में मान्यता प्राप्त करने की व्यवस्था को पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर सरल बनाए जाने, हरियाणा प्रेस मान्यता कमेटी तथा प्रेस रिलेशन कमेटी का पुनर्गठन करते हुए एसोसिएशन के 2-2 सदस्यों को उसमें शामिल किए जाने तथा पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की ऑनलाइन बुकिंग में 5 फ़ीसदी कोटा पत्रकारों के लिए किए जाने की मांग भरा ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को मंच से सौंपा गया। जिस पर गुप्ता ने सकारात्मक दिखाते हुए मुख्यमंत्री के सामने इस महत्वपूर्ण विषय को रखने की बात कही।

पत्रकारों व उनके परिवार बारे सोचकर संस्था का गठन एक बड़ी उपलब्धि : गुप्ता

बेहद संतुष्ट हूं, आज मीडिया बिना डर- लोभ लालच और दबाव के कर रही है काम : गुप्ता

देश को इतना आगे ले जाने में मीडिया का अहम रोल: गुप्ता 

 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी की इस पहल की मंच से तारीफ करते हुए कहा कि मीडिया दूसरे शब्दों में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। स्वतंत्र भारत का संविधान बेहद मजबूत इसलिए है क्योंकि संविधान में हमारे तीन महत्वपूर्ण अंग न्यायपालिका- कार्यपालिका और विधायिका के साथ-साथ चौथा स्तंभ माने जाने वाली मीडिया की  देशभक्ति तथा निर्भय सोच है। देश की उन्नति -देश की आगे बढ़ने की क्षमता के लिए निष्पक्ष समाचार और समाज में घट रही हर प्रकार की घटना का तीनों अंगों के सामने आना बेहद जरूरी होता है। वास्तविक स्थिति में गांव -शहर और प्रदेश में असलियत जमीनी हकीकत क्या है, उसे सामने लाने का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण योगदान मीडिया का रहा है। हर घटना को बिना डर- दबाव और लोभ लालच से जनता के बीच पहुंचाने के साथ-साथ तीनों संस्थाओं के विकारों को भी सामने लाने का काम आज की मीडिया कर रही है। घर और कार्यालयों में काम करते हुए सभी लोग हर बात पर नजर नहीं रख सकते, कई बार तो न्यायालय को भी बहुत सी जानकारियां मीडिया के माध्यम से मिलती हैं। गुप्ता ने कहा कि देश को इतना आगे ले जाने में मीडिया का अहम रोल है। निष्पक्ष तरीके से आज सोशल- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए आम आदमी तक हर बात पहुंच रही है। आजादी के वक्त केवल प्रिंट मीडिया थी, अखबारों की संख्या भी बहुत कम थी, धीरे-धीरे उपयोगिता बढ़ने के साथ-साथ समाचार पत्र भी बढे, समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारियां भी बढ़ी, नए-नए अखबार आए और फिर दौर आया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का, उसके बाद टेलीविजन पर घटना देखने से सही जानकारी भी एकत्रित हुई। मीडिया की बड़ी उपयोगिता भी दिखी। व्यक्ति के मन में ज्यादा विश्वास भी बढ़ा। बड़े साहस और निर्भीक तरीके से पत्रकार अपनी जान पर खेलकर काम करते हैं। बड़े बड़े डॉन- खूंखार अपराधी- आतंकवादी और अराजकता फैलाने वाले लोग मीडिया को डराने धमकाने का भी प्रयास करते हैं, लेकिन मैं बेहद संतुष्ट हूं कि मीडिया निर्भीकता से काम कर रही है। कोविड काल के दौरान चंद्रशेखर धरणी ने अपने मीडिया समाज के साथियों के बारे में इतना अच्छा सोचकर संस्था का गठन किया, यह एक बड़ी उपलब्धि है। पत्रकारों के कल्याण और उनके बच्चों की भलाई के लिए बहुत से बेहतरीन काम करने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में हरियाणा प्रेस क्लब के लिए स्थान देने को लेकर 1 साल पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखा था। हरियाणा प्रेस क्लब के लिए उन्होंने फिर से सहयोग की बात कहते हुए कहा कि विधानसभा में मीडिया के लिए उन्होंने बहुत सी नई शुरुआत की है। लंबे समय तक पेंडिंग प्रेस कमेटी का उन्होंने गठन किया। आठ 10 साल के बाद मीडिया को लोकसभा- राज्यसभा दिखाने की शुरुआत भी उन्होंने की। गुप्ता ने कहा कि हाल ही में 15 सदस्य पत्रकारों की एक टीम को सिक्किम भेजने का काम उन्होंने किया। क्योंकि पत्रकार समाज देश का एक अभिन्न अंग है और हर मौके पर मीडिया के साथ कंधे से कंधा मिलाने की बात कहते हुए गुप्ता ने 11 लाख रुपए की राशि निजी कोष से देने की घोषणा की।

पत्रकारों के हितों को लेकर संस्था लगातार कार्य करती रहेगी : धरणी

बेहतरीन सेवाएं देने को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र ढांडा गुप्ता के हाथों हुए सम्मानित

कार्यक्रम में एसोसिएशन के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों सोनीपत से पवन राठी, पानीपत से विनोद लाहौट कुरुक्षेत्र से पवन चोपड़ा, अंबाला से कृष्ण बाली, सिरसा से संसार भूषण और पंचकूला से तारा ठाकुर को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मंच पर दोशाला देकर सम्मानित किया तथा बेहतरीन सेवाएं के लिए पंचकूला सीएमओ डॉ मुक्ता कुमार, ऑर्थो सर्जन डॉक्टर गुरविंदर बल तथा पुलिस इंस्पेक्टर महिंद्र ढाडा को भी ज्ञान चंद गुप्ता के हाथों सम्मानित किया गया। इस मौके पर मीडिया विंग के अध्यक्ष के तौर पर संजीव शर्मा तथा अशोक कौशिक को लीगल सेल के अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में ज्ञानचंद गुप्ता के हाथों कुछ टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी भी प्रदेश के पत्रकारों को दिलवाई गई। संस्था द्वारा इससे पहले 101 पत्रकारों के मृत्यु दुर्घटना बीमा तथा 151 पत्रकारों के टर्म इंश्योरेंस भी निशुल्क करवा चुकी है। जिन्हें प्रदेश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के हाथों पत्रकारों को दिलवाई गई थी। किसी पत्रकार से इसकी एवज में एक भी पैसा नहीं लिया गया था। जबकि पत्रकारों के लिए बनी अन्य लगभग सभी संस्थाओं में बीमा इत्यादि करवाने की एवज में शुल्क लेने की परंपरा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने कहा कि ना तो संस्था ने पहले किसी भी प्रकार की पॉलिसी का कोई पैसा किसी पत्रकार से लिया है, ना ही कभी लेगी और यह क्रम लगातार चलता रहेगा। पत्रकारों के हितों को लेकर संस्था लगातार फैसले लेती रहेगी।

कई पत्रकारों की आर्थिक सहायता कर चुकी है संस्था

मृत्यु उपरांत पत्रकार के परिवार को संस्था ने 50 हजार की दी सहायता राशि  

पानीपत के पत्रकार देवेंद्र शर्मा की कुछ समय पहले अचानक मृत्यु हो गई थी। मंगलवार को संस्था द्वारा मंच से गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके पहुंचे परिवार को आर्थिक मदद के रूप में 50 हजार रुपए की राशि का चेक ज्ञान चंद गुप्ता के हाथों दिलवाया गया और साथ में गुप्ता से संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने परिवार को सरकारी तौर पर अधिक से अधिक सहायता राशि दिलवाने की अपील की। जिस पर ज्ञान चंद गुप्ता ने आश्वासन भी दिया। इससे पहले भी संस्था यमुनानगर -अंबाला तथा अन्य कई स्थानों के पत्रकारों के अस्पताल में उपचाराधीन के दौरान आर्थिक रूप से मदद करने में अग्रणीय रही है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता, कोषाधक्ष तरुण कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल व अनिल दत्ता, उपाध्यक्ष विनोद कुमार और अंकुर कपूर, विनोद कुमार, ज्योति संघ, संजय भूटानी, भुवनेश झँडई, तारा ठाकुर, राजकुमार, सुनील सरदाना, राजेश सलूजा;  राज पराशर , उमंग श्योराण, बलजीत सिंह, अंकुर कपूर मौजूद थे।

खालसा कॉलेज में जॉब फेयर 2023  में 75 फीसदी विद्यार्थी शॉर्टलिस्ट

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 25   अप्रैल :

खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज मोहाली  में  जॉब फेयर 2023  का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न नामी कंपनियों द्वारा लगभग विभिन्न स्ट्रीम्स के 250 विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिए गए।

इस ड्राइव में एमबीए, एमए, एमकॉम, बीकॉम, पीजीडीसीए, बीबीए, बीए, बीसीए और एमएससी (आईटी) के छात्र शामिल थे। जॉब फेस्ट में मौजूद कंपनियों में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लाइफ, यूकोड सॉफ्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, एल्लोसेंट लैब्स, ट्वेंटी इसीएस,क्यू स्पाइडर्स, सॉलिटेयर इंफोसिस, कबालीकृत ग्रुप, मेगरिसॉफ्ट और अन्य जिन्होंने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू लिया, जिसके बाद 75 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन किया गया।

जॉब फेयर में मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो ऑफ एम्प्लॉयमेंट एंड इन्टरिप्रेसिस, मोहाली की डिप्टी डायरेक्टर  मीनाक्षी  गोयल ने शिरकत की, जिनका स्वागत कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी व कॉलेज स्टाफ ने किया।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का स्वागत भी किया और उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें कॉलेज से उपयुक्त उम्मीदवार मिलेंगे।

जीरकपुर मेट्रो स्टोर के सामने किया 31 युवायों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जिरकपुर – 25   अप्रैल :

विश्वास फाउंडेशन पंचकुला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज जीरकपुर में  रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जीरकपुर में रक्तदान शिविर मेट्रो स्टोर के सामने लगाया गया। रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली ने एहम भूमिका निभाई। कैम्प सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4:00 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन कि अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 31 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, ऋषि शाश्वत विश्वास, संदीप परमार, पवन गर्ग, विकास कुँवर ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

Rashifal

राशिफल, 25 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

25 अप्रैल 2023 :

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िन्दगी में आपकी कितनी एहमियत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 अप्रैल : 2023

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। व्यक्तिगत मामलों को सुलझाते समय उदारता दिखाएँ, लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुँचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

25 अप्रैल : 2023

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 अप्रैल : 2023

कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 अप्रैल : 2023

आज शान्त और तनाव-रहित रहें। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 अप्रैल : 2023

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 अप्रैल : 2023

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 अप्रैल : 2023

छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 अप्रैल : 2023

खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। जो काम आप कर चुके हैं, उसके चलते आज आपको पहचान मिलेगी। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

25 अप्रैल : 2023

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

25 अप्रैल : 2023

मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। भावनात्मक तौर पर ख़तरा उठाना आपके पक्ष में जाएगा। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 अप्रैल : 2023

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327