हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कँवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजपा नेता निश्चल चौधरी आज जगाधरी सैक्टर 18 में पहुंचे व सैक्टर 18 के निवासियों से मुलाकात की। भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही
शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा सैक्टर 18 के मन्दिर में 22 लाख की लागत से योगा केन्द्र के उद्घाटन के अवसर पर यह घोषणा की थी कि सैक्टर 18 की बाहर की मेन रोड़ कंक्रीट आरसीसी की बनाई जाएगी तथा आंतरिक सड़को का निर्माण इंटरलॉकिंग टाइल्स से किया जाएगा l शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने के प्रतिनिधि के तौर पर भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने कार्य की समीक्षा के लिए सेक्टर अट्ठारह की सभी सड़कों का अवलोकन किया उनके साथ एम ई तथा जे ई भी उपस्थित रहे l
भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने सेक्टर 18 वासियों को अवगत कराया की सेक्टर की बाहर वाली सड़क जोकि सीमेंटेड बनाई जानी है वह डिज़ाइन अप्रूव होने के लिए एनआईटी कुरुक्षेत्र गई है जो की तीन से चार दिन में अप्रूव हो कर आ जाएगी l इसके टेंडर होने में लगभग 20 से 25 दिन लगेंगे तथा अंदर की सड़कें जोकि इंटरलॉकिंग टाइल से बनानी है उसमें ब्लॉक वन का बजट 48.80 लाख रुपए पास किया गया है और साथ ही ब्लॉक नंबर दो की आज ही पैमाइश करा दी गई है इसका भी बजट जल्दी ही पास कर दिया जाएगा इसके टैंडर में भी लगभग 20 से 25 दिन का समय लगेगा,इसके बाद भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने हुड्डा पार्को का भी दौरा किया तथा सुझाव दिया की सभी पार्कों की अलग-अलग कमेटी रजिस्टर करा ली जाए उस उस रजिस्टर्ड कमेटी को शिक्षा मंत्री कंवरपाल के द्वारा ग्रांट भी पार्को के सौंदर्य करण के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
इस दौरान जय सिंह सैनी ,बलवंत सिंह, सुधीर वर्मा ,राजेंद्र धीमान, रणबीर नेहरा, सुशील चौधरी, रंजीत सैनी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230428-WA0030.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-28 12:21:412023-04-28 12:22:47हुड्डा के पार्को के रखरखाव के लिए हुड्डा निवासी रजिस्टर्ड कमेटी बनाएं : निश्चल चौधरी
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार आज लघु सचिवालय सेक्टर 1 सभागार पंचकूला में जिला स्तर पर पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जिला स्तर पर (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र) के मौजिज व्यकित, समाजिक कार्यक्रता शामिल रहे बैठक में क्षेत्र स्तर पर सबंधित समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि इस जिला स्तर पर पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन का मुख्य उदेश्य है पुलिस जनसंपर्क को मजबूत करके समाज से बुराईयो बारे जागरुक करना और समाज से जुडी समस्याओं बारे रुबरु होकर उन समस्याओं को खत्म करके समाज को अपराध मुक्त किया जा सके ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि यह बैठक हर महीने जिला स्तर पर आयोजित की जाती है जिस बैठक के माध्यम से लोगो की समस्याओ बारे भी जानकारी मिलती है और जिन समस्याओं बारे पिछली मीटिंग में विचार विमर्श करके समीक्षा की जाती है ।
बैठक में मौजूद तरसेम सिह नम्बरदार नें पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि पहले से पुलिस की मौजूदगी बढ गई है अब पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है हर जगहो पर पुलिस की पहरेदारी के कारण अपराध किस्म के व्यकित अपराध को अन्जाम देनें में सफल नही हो पाते ।
पुलिस उपायुक्त नें कहा कि जो कोई व्यकित बाहर से आपके घर मे बतौर किरायेदार या नौकरी हेतु आया हो चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र में हो या शहरी क्षेत्र में हो इस प्रकार के सभी व्यक्तियो की पुलिस वैरिफिकेशन जरुर करवाएं क्योकि कुछ इस प्राकर के असामाजिक व्यकित जो थोडे समय के लिए आते है और अपराध को अन्जाम देकर भाग जाते है इस सबंध में पुलिस की आप सभी से अपील है कि अगर कोई व्यकित आपके पर बतौर नौकरी के लिए या किराये के लिए आया हो तो उस व्यकित की नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर पुलिस वैरिफिकेशन जरुर करवायें ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पब्लिक कोर्डिनेशन कमेटी अब जिला स्तर के साथ -साथ पुलिस थाना व चौकीं स्तर पर भी बनाई जायेगी ताकि लोगो की समस्याओं आगे आ सके और समाज की समस्याओ को जल्द समाधान किया जा सके ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नशे की रोकथाम हेतु पुलिस नें सिर्फ व्टसअप नम्बर 708-708-1100 जारी किया हुआ है जिस नम्बर पर कोई भी आमजन नशे सबंधी सूचना सिर्फ व्टसअप के माध्यम से भेज सकता है और जानकारी भेजनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा । इस बैठक के दौरान आमजन से सहयोग अपील की जाती है कि समाज से नशे की रोकथाम हेतु अगर आपके पास किसी भी प्रकार की नशे सबंधी सूचना है किसी व्यकित की नशा बेचते समय की फोटो, विडियो, अन्य जानकारी 708-708-1100 पर सूचना भेजे और भेजनें वाले व्यकित का नाम पता पुरी तरह से गुप्त रखा जायेगा ताकि नशे को समाज से खत्म किया जा सके इसके अलावा अन्य किसी अपराध में सलिप्त आरोपी बारे पुलिस को तुरन्त सूचित करकें जैसे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना, सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवना करना , शराब की तस्करी करना तथा अन्य अपराध संबधी सूचना बारे तुरन्त पुलिस को सूचित करकें क्योकि आमजन के सहयोग के बिना समाज से अपराध को मुक्त करना असम्भव है और समाज के सहयोग से काफी हद तक अपराध को खत्म किया जा सकता है ।
इस मौके पर पुलिस पब्लिक कोर्डिनेशन मीटिंग के नोडल अधिकारी एसीपी विजय कुमार नैहरा, एनडी शर्मा, सुरेश वर्मा, श्रीमति सुखविन्द्र कौर, डीपी सोनी, श्री बी.बी सिंगल, डी.पी. सोनी, जय कौशिक, राजेश गुप्ता, तरसेम नम्बरदार, डी.पी, सुदेश बिंडला, सिद्वात राणा, अरविन्द सहगल, अशोक शर्मा, पंकज कपूर, एमपी शर्मा, सुनिल वशिष्ठ इत्यादि शामिल रहे ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कालका हरिराम के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें के मामलें में 4 आरोपियों पर हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत कार्रवाई की गई है ।
जिस कार्रवाई में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालें आरोपियो की पहचान बनीष कुमार पुत्र राम प्रताप वासी सोलन हिमाचल प्रदेश उम्र 35 साल, राम चंद पुत्र श्री राम सिंह वासी गांव कागूंवाला परमाणु हिमाचल प्रदेश, रामबिचार भारती पुत्र पुत्र हरिवरन राम वासी कमला नगर कालका तथा नंदलाल चौहान पुत्र सुखदेव चौहान वासी रामगढ छतीसगड हाल टिपरा कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 27.04.2023 को पुलिस थाना कालका की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते थाना कालका में मौजूद था जो पुलिस की टीम नें सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते कुछ व्यक्तियो को देखा जो जिन व्यक्तियो को पुलिस नें काबू करके हरियाणा आबकारी अधिनिय के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार एसीपी क्राईम राजकुमार रंगा नें बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 19 पंचकूला के इन्चार्ज निरिक्षक कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें नशीले पदार्थो की रोकथाम करते हुए सफलता हासिल की है अपराध शाखा की टीम नें दिनांक 18.04.2023 को गुप्त सूचना के आधार पर गाँव अलीपुर बरवाला के पास नाकाबंदी करते हुए हिमांशु शर्मा पुत्र अरुण कुमार वासी गांव कामी पंचकूला को अवैध अफीम 390 ग्राम सहित गिरफ्तार किया था । जिसमें आरोपी नें पुछताछ में बताया कि उसनें यह अफीम एक व्यकित जगमेल पुत्र नच्छतर सिंह वासी गांव तसिम्बली हडेंसरा पजांब से खरीदी थी । जिस आरोपी जगमेल पुत्र नच्छतर सिंह को अपराध शाखा की टीम नें दिनांक 27.04.2023 को गिरफ्तार किया । जिस आरोपी नें पुछताछ में बताया कि अफीम विनोद कुमार पुत्र बलदेव ढांगी वासी गाँव नवांडीह जिला छतरा झांरखण्ड से खरीदी थी जो की अफीम की तस्करी का अवैध धंधा करता है और आज कल बरवाला क्षेत्र में रह रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके अपराध शाखा की टीम नें तीसरे आरोपी विनोद कुमार पुत्र बलदेव वासी ढांगी वासी नंवाढीह झारखण्ड को कल दिनांक 27.04.2023 को गिरफ्तार किया जिस आरोपी से अलग से 800 ग्राम अफीम बरामद की गई । जिस मामलें में दोनो आरोपियो को पेश अदालत करके आगामी कार्रवाई की जायेगी । जिस मामलें में कुल 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया और आरोपियो से कुल 1.190 किलो अफीम बरामद की गई । जिसकी की कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/sarch4.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-28 11:07:562023-04-28 12:09:11Police Files, Panchkula – 28 April, 2023
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327