अशोक आसेरी विनोद सारस्वत क्रमिक अनशन सूरतगढ जिला बनाओ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 08   मई  :

सूरतगढ़ जिला बनाओ अभियान समिति के तत्वाधान में आज भाजपा नेता इंजीनियर अशोक आसेरी  व श्री विनोद सारस्वत जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा आज महाराणा प्रताप चौक अनशन स्थल पर क्रमिक अनशन पर बैठे पूर्व विधायक अशोक नागपाल पीसीसी सदस्य परसराम भाटिया, मांगीलाल छिम्पा, पवन तावनिया, उमेश मुद्गल, महेंद्र सिंह निरवा, रिछपाल सिंह, अशोक मखीजा, प्रेम सिंह राठौड़, साधु राम शर्मा, अवतार सिंह सरा मौजूद रहे।

एडीजीपी श्रीकांत जाधव के मार्गदर्शन में निकाली नशा मुक्त रैली

नशे जैसी बुराई के खात्मे के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा : सज्जन कुमार
हिसार/पवन सैनी

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, चिडौद  में  न्यू जनरेशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर युवा क्लब व ग्राम पंचायत चिडौद और समस्त ग्राम वासियों के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एडीजीपी श्रीकांत जाधव हिसार टीम से संबंधित थाना इंचार्ज आजाद नगर  से एस एच ओ रमेश कुमार व  कार्यालय प्रवक्ता सज्जन कुमार, ए एसआई सीमा रानी,  एसआई हवा सिंह ,  एचएससी सुमन रानी, एचएससी विजय कुमार ने शिरकत की।  कार्यालय के प्रवक्ता सज्जन कुमार  ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई से लड़ने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा, तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते हैं। नशा शरीर के लिए खतरनाक है, वहीं अपराध का मुख्य कारण भी है नशा है। नशा मुक्त,  अपराध मुक्त समाज की स्थापना करने के लिए हमें एक दूसरे को सहयोग देना होगा। न्यू जनरेशन सोशल वेलफेयर की चेयरपर्सन अनीता क्रांति ने बताया कि नशा मुक्त समाज के निर्माण के  लिए हम सभी को आगे आना होगा। नशा परिवार को तोड़ता है। नशा समाज को भी दूषित करता है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि समाज को नशा मुक्त करने के लिए हम सभी  अपने -अपने स्तर पर काम करें  क्लब प्रधान संदीप भारती  व सचिव सुनील नामदेव  ने युवाओं को नशे से दूर रहने  की अपील की  और  जिला परिषद प्रतिनिधि नरेश  चिडौद व युवा क्रांति क्लब के सदस्यों ने गांव  के सभी वर्गों से अपील की कि नशे जैसी बुराई को अपने गांव में ना आने दें। इस मौके पर सुरेश गेट, नरेश राजपूत, ईश्वर, सुमेर पूर्व सरपंच, सुरेश बिश्नोई, राहुल, सूरज, बीनू, सचिन, विकास, सत्यवान, सुनील  मेहरा, तेजभान, बलवीर गोदारा, बलवान,  वजीर,  हंसराज,  प्रदीप, प्रवीण, रवि, विनोद भिवानी व हरियाणा राज्य  जैव विविधता बोर्ड की तरफ सुरेश लाखलान, भारती अरोड़ा,  बबीता  श्योराण, विष्णु बागड़ी, स्कूल प्राचार्य राजविंद्र ढिल्लो व उनका पूरा स्टाफ व गांव चिडौद के सभी ग्राम वासियों ने इस कार्यक्रम में गांव को नशा मुक्त करने के लिए प्रतिज्ञा ली।

Birla Fertility & IVF, India’s most trusted and fastest-growing IVF chain expands its geographical footprint to Punjab by foraying into Chandigarh

The CK Birla group plans to expand its national and international fertility footprint with over 100 centres in the next 4 years, with an investment of over Rs 500 crores

Demokratic Front, Chandigarh – May 08     :

CK Birla Healthcare launched itscomprehensive fertility centre, Birla Fertility & IVF, in the state at Sector 8C, Chandigarh. The facility at Chandigarh is Birla Fertility & IVF’s 17th centrein the country, adding to its existing presence across multiple locations in Delhi, Gurugram, Kolkata, Patna, Lucknow, Varanasi, Bhubaneswar, Guwahati and Rewari. Birla Fertility & IVF plans to expand to other major cities and towns including Indore, Raipur, Hisar, Vadodara, and Nashik.

Birla Fertility & IVF aims to be a global leader in fertility care with a vision to transform the future of fertility through outstanding clinical outcomes, research, and innovation. In a short span of time, the venture has produced industry-leading outcomes, with pregnancy rates as high as 75% and over 95% positive patient satisfaction score.

Dr. Prof. (Col) Pankaj Talwar, VSM, Director, Medical Services said “’While India is home to 28 million couples with fertility-related problems, less than 1% seek medical evaluation for their issues, primarily due to a lack of awareness. At Birla Fertility & IVF, our endeavour is to build awareness and access to reliable and affordable fertility treatment. Contrary to popular belief, fertility is an issue which affects both men and women, and we will focus on creating awareness around this. We offer advanced fertility preservation techniques for personal or medical reasons.  The team that pioneered Ovarian cortex tissue freezing in Southeast Asia now works at Birla Fertility & IVF to provide advanced methods of fertility preservation for cancer patients.

Dr. Rakhi Goyal, Consultant, Birla Fertility & IVF Chandigarh said, “Our clinical approach is unique in its emphasis on improving the overall fertility health of couples by providing multi-disciplinary care under one roof.With our advanced and comprehensive range of treatments, modern facilities, and experienced medical team, Birla Fertility & IVF is a one-stop destination for IVF and fertility services for male and female. Our team of Nutritionists, Counsellors, Endocrinologists, and Andrologists works seamlessly alongside our Fertility experts.The introduction of our latest centre in Chandigarh opens a world of possibilities for couples by making quality care accessible locally. Our price promise ensures accessibility for all. The centre will not only cater to patients from Chandigarh but also to nearby areas Shimla, Ambala, Patiala, Solan, Baddi, Kapurthala, Fatehgarh – bringing world-class fertility treatment within the reach of all.”

सेक्टर 39 में कार के ऊपर पेड़ गिरा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 08     मई  :

सेक्टर 39-बी में सरकारी रिहायशी क्षेत्र में मेंटेनेंस के कार्यालय के पास आज दोपहर एक पेड़ का आधा भाग गली के किनारे खड़ी कार पर गिर गया। कार को हलकी क्षति पहुंची। 

ग़नीमन रही कि गली में पेड़ के पास से कोई नहीं गुजर रहा था। पेड़ हालाँकि ज्यादा पुराना नहीं था, परन्तु अंदर से खोखला था।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस सेक्टर के साथ साथ पूरे शहर के पेड़ों की जांच करने की मांग की है। 

PU’s Sanskrit department organised ‘Pariksha Pe Charcha’

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh – May 08     :

Panjab University’s Sanskrit department organised ‘Pariksha Pe Charcha’ today. It was held to give students a platform for discussing exam related problems with the faculty members. Mr. Vijay Bharadwaj, faculty member, shared important guiding principles with the students by the way of a presentation. He emphasized that examination results are not the end of the world and hence students should never take results to their hearts.

Prof. Virendra Kumar Alankar, Academic Incharge of the department, shared his own experiences as a student and how he polished his own writing skills as a student. “Students should work specifically on their writing skills, as these are of the utmost importance from the point of view of examination”, he said.

Dr. Satyan Sharma, faculty member, shared essential guidelines for writing a good answer in the examination. He said that such examinations, as the ones students are going to appear for, are a test of their writing abilities and that’s what the students should work on.

Students of MA Sanskrit, 2nd  and 4th  semesters participated in the event held at the Panini library of the department. Examinations for MA Sanskrit begin on 9.5.2023.

पंछी ने माननीय सलाहकार से आने वाली हेरिटेज कमेटी में शेयर वार रजिस्ट्रियों को बहाल रने का आग्रह किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   08     मई  :

कमलजीत सिंह पंछी की अध्यक्षता में होटल ऑयस्टर सेक्टर-17 चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी फेडरेशन चंडीगढ़ (रजि.) की एक कार्यकारी निकाय बैठक आयोजित की गई, जिसमें चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा शहर में शेयर वाइज रजिस्ट्रियों को बंद करने के बाद की मौजूदा स्थिति का आकलन किया और 10 मई 2023 को माननीय प्रशासक के सलाहकार की अध्यक्षता में आगामी प्रस्तावित हेरिटेज कमेटी की बैठक पर चर्चा की।

कमलजीत सिंह पंछी और सदस्यों ने कहा कि वे माननीय सर्वोच्च न्यायालय के हालिया आदेश का सम्मान करते हैं लेकिन इस में शेयर वार रजिस्ट्रियों को रोकने का कोई आदेश नहीं है। उन्होंने प्रशासक के माननीय सलाहकार से 10 मई की आगामी बैठक में चंडीगढ़ के नागरिकों के हित को देखने का आग्रह किया कि शेयर वार रजिस्ट्री सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल किया जाना चाहिए। नागरिकों को इन महत्वपूर्ण सेवाओं तक पहुँचने का अधिकार है। क्योंकि कई संपत्ति के शेयर बेचकर पूरा घर खरीदना चाहते हैं, कई अपने बच्चों की शादियों के लिए संपत्ति के अपने हिस्से बेचना चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप बड़े पैमाने पर जनता की मदद करें।

बैठक में मौजूद रहे सदस्य : नरिंदर सिंह, अमित जैन, नरेश बंसल, दिलीप घई, नवदीप शर्मा, रविंदर नाथ, राजिंदर सिंह बेदी, रवि गर्ग, गुरमीत सिंह, हरीश कुमार, मानव बेदी, मनमोहन सिंह कोहली, जसपाल सिंह, पीके ग्रोवर, राजेश बेदी, महेश चुघ , दिनेश वर्मा, ए.एस.सोढ़ी और अन्य।

MIG 21 Crash: राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक घर पर गिरा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट(ब्यूरो) – 08 मई :

राजस्थान: हनुमानगढ़ में एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश, एक ग्रामीण की मौत-  दोनों पायलट सुरक्षित - Indian Air Force MiG 21 fighter aircraft crashed  Hanumangarh in Rajasthan ntc - AajTak

राजस्थान के हनुमानगढ़ में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग 21 (MIG 21) हादसे का शिकार हो गया है। गनीमत रही कि दुर्घटना में विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। लेकिन इस क्रैश में 2 ग्रामीणों की मौत हो गई है. वे प्लेन क्रैश की चपेट में आ गए। एसपी सुधीर ने बताया कि मिग 21 एक घर पर गिरा। फाइटर जेट क्रैश में 2 लोगों की मौत हो गई है और 1 घायल है. घायल को अस्पताल ले जाया गया है। उसका उचित इलाज किया जा रहा है। बता दें कि हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। लोग राहत-बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने कहा कि कम से कम दो नागरिकों के हताहत होने की खबर है। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने कहा कि कम से कम दो नागरिकों के हताहत होने की खबर है। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।

राशिफल, 08 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 08 मई 2023 :

aries
मेष/aries

08 मई 2023 :

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

08 मई : 2023

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाक़ात संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। आपका वैवाहिक जीवन आपके परिवार के चलते नकारात्मकर रूप से प्रभावित हो सकता है, लेकिन आप दोनों होशियारी से चीज़ें संभाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

08 मई : 2023

आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

08 मई : 2023

आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

08 मई : 2023

अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। बैंकिग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। पदोन्नति की काफ़ी संभावना है। आप अपनी ख़ुशी दुगनी करने के लिए सहकर्मियों से बांट सकते हैं। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

08 मई : 2023

आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

08 मई : 2023

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

08 मई : 2023

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। अगर आज आप अपने परिचितों पर अपने फ़ैसले थोपने की कोशिश करेंगे, तो आप अपने हितों को ही नुक़सान पहुँचाएंगे। हालात का सामना धैर्य से करना ही अच्छे परिणाम दे सकता है। क्या आपने कभी गुलाब और केवड़े की महक को एक साथ महसूस किया है? आज आपकी ज़िन्दगी प्यार-मोहब्बत के नज़रिए से ऐसे ही महकने को है। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

08 मई : 2023

अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

08 मई : 2023

सेहत की तरफ़ ज़रा ज़्यादा ग़ौर करने की ज़रूरत है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

08 मई : 2023

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

08 मई : 2023

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। व्यवसाय में नए विचारों का स्वागत खुले दिमाग़ और तेज़ी के साथ करें। ऐसा करना आपके पक्ष में रहेगा। आपको उन्हें अपनी मेहनत से हक़ीक़त में बदलने की ज़रूरत है, जो व्यवसाय में बने रहने का मूल मंत्र है। काम में दिलचस्पी बनाए रखने के लिए ख़ुद को शांत रखें। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 08 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 08 मई 2023 :

magh vinayaka chaturthi 2023 auspicious yog made on Ganesh Jayanti know  date and auspicious time |Ganesh Jayanti 2023: गणेश जयंती पर बन रहे हैं 3  शुभ योग, जानें कब है तिथि और
श्री गणेश चतुर्थी व्रत

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष,

तिथिः ततीया सांयः काल 06.19 तक, है 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः ज्येष्ठा सांयकालः 07.10 तक है, 

योगः शिव रात्रि काल 12.09 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मेष, चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.39, सूर्यास्तः 06.57 बजे।

केजरीवाल के घर को लेकर अजय माकन का बड़ा दावा : 45 नहीं 171 करोड़ हुए खर्च

कांग्रेस नेता अजय माकन ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि केजरीवाल के महल में मात्र 45 करोड़ रुपये खर्च नहीं हुए, अरविंद केजरीवाल के महल पर 171 करोड़ रुपये खर्चा हुआ है। दिल्ली की जनता का 171 करोड़ रुपये का खर्चा कोविड के समय में, जब दिल्ली के लोग आक्सीजन के लिए तरस रहे थे, हॉस्पिटल को और बेड को तरस रहे थे। यह खर्चा उस समय हुआ, जब गरीब आदमी खाने को तरस रहे थे।

Kejriwal House: केजरीवाल के 'शीशमहल' पर कांग्रेस ने किया बड़ा खुलासा, 171  करोड़ के खर्चे और अधिकारियों के आवास गिराने का आरोप
  • केजरीवाल सरकार भ्रष्ट है जो 171 करोड़ का खुद का महल बनाए वो किस बात का आम आदमी? :अजय माकन
  • लोकपाल को लेकर केजरीवाल अब चुप क्यों हैं? : अजय माकन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट(ब्यूरो) नई दिल्ली – 07 मई :

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सीएम आवास को लेकर लगातार आरोप प्रत्यारोप का माहौल बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी से लेकर कांग्रेस सीएम केजरीवाल को इस मुद्दे पर घेरते हुए नजर आ रही है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल पर गंभीर आऱोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, केजरीवाल खुद को आम आदमी दिखाने के लिए अपनी साइज से बड़े कपड़े पहनते हैं, एक रुपए की कलम रखते हैं और चप्पल पहनते हैं। उन्होंने दावा कर कहा, केजरीवाल का महल 45 करोड़ नहीं बल्कि 171 करोड़ का बना है। कांग्रेस नेता बोले, असल सादगी की मिसाल तो पूर्व सीएम शीला दीक्षित थीं।

अजय माकन ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ दिखावा करने के लिए आम आदमी हैं, आम आदमी दिखने के लिए जेब में एक रुपये वाला पेन लगाकर घूमते हैं। जो हलफनामा देते थे कि वो पूरी जिंदगी आम आदमी की तरह रहेगी, उन्होंने अपने मकान बनाकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली में अगर सादगी की कोई मिसाल है तो वो पूर्व सीएम शीला दीक्षित थीं। अरविंद केजरीवाल ने अपने महल को बनाने में, सजाने में जितना पैसा खर्च कर दिया उतना तो शीला दीक्षित की पूरी कैबिनेट 15 सालों में खर्च नहीं कर पाई।

उन्होंने आगे कहा कि इस निर्माणाधीन परिसर में 22 ऑफिसर्स के फ़्लैट हैं, जिन्हें तोड़ा और खाली कराया गया है। जिसकी भरपाई करने के लिए सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में करीब 126 करोड़ के 21 टाइप-5 फ्लैट खरीदे हैं। बता दें कि इससे पहले भाजप ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री आवास की मरम्मत और सजावट पर 45 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। 

सीएम के बंगले पर खर्चे को लेकर कुछ दिन पहले दिल्ली की सड़कों पर केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगे दिखाई दिए, जिसमें सीएम से मरम्मत के नाम में करोड़ों को खर्च का हिसाब पूछा जा रहा है। इन पोस्टरों पर लिखा है कि ये पैसा तो मेरे टैक्स का है। बताया जा रहा है दिल्ली की सड़कों पर यह पोस्टर अभियान दिल्ली नाम के एक एनजीओ ने लगाए हैं। यह पोस्टर दिल्ली की मुख्य तीन सड़कों आम आदमी पार्टी कार्यालय डीडीयू मार्ग, आईटीओ, बहादुर शाह जफर मार्ग पर लगाए गए।

अजय माकन ने कहा, केजरीवाल के शराब घोटाले की पहली शिकायत कांग्रेस ने की थी। केजरीवाल सरकार भ्रष्ट है जो 171 करोड़ का खुद का महल बनाए वो किस बात का आम आदमी? लोकपाल को लेकर केजरीवाल अब चुप क्यों हैं? हर पार्टी को केजरीवाल का असली चरित्र समझना चाहिए। केजरीवाल भ्रष्टाचार के पैसे का इस्तेमाल कांग्रेस के खिलाफ कर रहे हैं और बीजेपी को मजबूत कर रहे हैं।