Panchang

पंचांग, 20 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 20 मई 2023 :

नोटः भावुका करिदिन, श्रीगंगा स्थान प्रारम्भ।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रिः काल 09.31 तक है, 

वारः शनिवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।  

 नक्षत्रः कृतिका प्रातः काल 08.03 तक है, 

योगः अतिगण्ड़ सांय काल 05.18 तक, 

करणः किंस्तुघ्न,

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः वृष,   

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,

सूर्योदयः 05.32, सूर्यास्तः 06.04 बजे।

rashifal

राशिफल, 19 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 19 मई 2023 :

aries
मेष/aries

19 मई 2023 :

दौड़-भाग भरा दिन आपको तुनकमिज़ाज बना सकता है। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। दोस्तों का साथ राहत देगा। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

19 मई 2023 :

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

19 मई 2023 :

सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

19 मई 2023 :

बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। आप ख़ुद को ऊर्जा से सराबोर महसूस कर रहे होंगे। इस ऊर्जा का प्रयोग कामकाज में करें। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

19 मई 2023 :

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है। बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएँ, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। रचनात्मक कामों से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन दिन है, क्योंकि उन्हें वह शोहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें लम्बे समय से तलाश थी। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19 मई 2023 :

आपको अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों को करने में लगाना चाहिए, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

19 मई 2023 :

आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको उदास और दुःखी बना सकता है। आप यह चोट ख़ुद को पहुँचा रहे हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें। दूसरों के सुख-दुःख बांटने की आदत विकसित करें। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

19 मई 2023 :

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

19 मई 2023 :

अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

19 मई 2023 :

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

19 मई 2023 :

स्वास्थ्य का ख़याल रखें, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

19 मई 2023 :

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। किसी दूर के रिश्तेदार से अचानक मिली ख़बर आपका दिन बना सकती है। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 19 मई 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 19 मई 2023 :

नोटः ज्येष्ठ अमावस, शनैश्चर जयंती, वटसावित्री व्रत,

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः ज्येष्ठ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस रात्रिः काल 09.23 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः भरणी प्रातः काल 07.30 तक है, 

योगः शोभऩ सांय काल 06.16 तक, 

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिः वृष चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.32, सूर्यास्तः 07.03 बजे।

चंडीगढ़ मे सभी संपर्क केंद्र के कर्मचारी  करेंगे

  • 07 जून  को सामूहिक अवकाश

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18   मई  :

07 जून को शहर के सभी संपर्क केंद्र रहेंगे बंद । यह फ़ैसला संपर्क केंद्र की कर्मचारी यूनियन ने संघ की बैठक के दौरान लिया था । यूनियन के अध्यक्ष मनोज भोरिया ने  चंडीगढ़ प्रशासन उनकी लम्बे समय से लंबित माँगो पर गौर नहीं कर रहा है । उन्होंने बताया की हमारी माँगे जैसे की 01.04.2022 से 06.02.2023 तक डीसी दर की बकाया राशि का भुगतान , 01.04.2023 से  डीसी दर में वृद्धि स्वतः लागू करने, इसके अलावा रविवार को जो कुछ केंद्रों को खोला जा रहा है उन्हें बंद रखने हेतु ,  छुट्टी को आगे बढ़ाने और चिकित्सा अवकाश देने, ग्राम संपर्क का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे के बजाए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक तय करने, साथ ही उनकी पूर्व सहकर्मी रीता सचदेवा सीसीई को फिर से ज्वाइन करवाने , जिन्हें बिना किसी गलती के दुर्भावनापूर्ण इरादे से डयूटी पर लेने से मना कर दिया गया था , जिन्हें कई बार प्रशासन के सामने रखा जा चुका है , पर आज तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है । 

इससे पहले भी यूनियन ने 09.05.2023 को विरोध रैली और प्रदर्शन किया था।

        उन्होंने कहा की संपर्क केंद्र के सभी करमचारी 07.06.2023 (पूरे दिन)  सामूहिक अवकाश पर रहेंगे , तथा इस दिन एक विशाल रैली और धरना आयोजित किया जाएगा और गवर्नर हाउस की ओर जुलूस निकाला जाएगा । सामूहिक अवकाश और जुलूस सहित आंदोलन के कारण जनता को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए चंडीगढ़ प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार रहेगा ।

Head to Hop Up Trampoline Park for an escapade like never before this summer 

Demokratic Front, Chandigarh – May 18        :

That feeling when we have been caught in circles of work, home & repeat – how frustrating does it get? We dream about taking a break to escape the madness, but do you even remember how often do we act on it? Well, Hop Up Trampoline Park in Tricity is where you can escape without spending a bomb and de-stress with your close knit buddies. Offering fun games and thrilling activities, this new place in Zirakpur is just what you need to feel rejuvenated;  Dive right in (quite literally) for the deets . Also starting this Sunday summer camp for kids will be added attraction in afternoon hours and they will get chance to win prizes too said , Director Vikas Dang .

सेकंड जंप रोप स्टेट चैंपियनशिप में श्री अरबिंदो स्कूल के खिलाड़ी छाए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 18   मई  :

श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन, सेक्टर 27 के छात्र-छात्राओं ने सेकंड सब जूनियर, जूनियर और सीनियर जंप रोप चैंपियनशिप में अलग-अलग कैटेगरी में मेडल जीते।

अंडर -10 कैटेगरी में वंशिका ने गोल्ड, अंडर 12 बॉयज एंड गर्ल्स कैटेगरी में उत्सव व करण ने गोल्ड, चेतन ने सिल्वर तथा कृष व भव्य ने ब्रोंज मैडल जीते जबकि अंडर 14 कैटेगरी में प्रतीक ने गोल्ड, रोनित, देव व शामिया ने सिल्वर और अंतरा, पलक, आकांक्षा ने ब्रोंज पदक जीते।

इसी प्रकार अंडर-17 की कैटेगरी में भी लक्षिता ने गोल्ड, अनामिका ने  सिल्वर तथा हरप्रीत और प्रखर मोदगिल ने ब्रोंज पदक हासिल किया। स्कूल के प्रशासक पल्लव विक्रांत और हेडमिस्ट्रेस  गीतिका कपूर ने सभी खिलाडियों को बधाई दी। 

विभिन्न स्कीमों में से किसी एक स्कीम का लाभ अवश्य लें ताकि उसकी आय में वृद्धि हो : जगदीप सिंह   

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 18   मई  :

प्रदेश सरकार की ओर से गरीब परिवारों के उत्थान व पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ पारदर्शी व सहज रूप से पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेला मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आरोही मॉडल स्कूल अग्रोहा के परिसर में चौथे चरण के तहत लगाए गए दो दिवसीय अंत्योदय उत्थान मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टालें लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं जानकारियां दी गई।

समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी कुलबीर नैन ने बताया कि मेले में 19 विभिन्न विभागों द्वारा लाभ पात्रों को योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए स्टालें लगाई गई। मेले में कुल 311 लोगों ने अपनी रूचि जताई। मेले में अधिकांश लोगों में पशुपालन व्यवसाय में रुचि दिखाते हुए पशु ख़रीदने के लिए ऋण के लिए आवेदन किये। क्षेत्रीय प्रशासक जगदीप सिंह (एचसीएस) हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड ने निरीक्षण करने के बाद आरोही स्कूल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

एचसीएस अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ हर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को आत्मनिर्भर होकर सम्मान के साथ जीवन यापन करने का अधिकार दिया है।

उन्होंने  कहा कि अंत्योदय उत्थान मेले में आए आवेदन लंबित नहीं रहने चाहिए। उनका शीघ्र ही निपटान किया जाए ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का फायदा मिल सके। मेलों के माध्यम से मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं लाभ प्रदान किया जा रहा है। मेले के लिए चिन्हित आमंत्रित पात्र परिवार या व्यक्ति मेलों में जरूर आएं।

उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले चिन्हित लाभार्थियों का मार्गदर्शन कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लाभार्थी, मेले में लगाए स्टालों पर विभिन्न स्कीमों में से किसी एक स्कीम का लाभ अवश्य लें ताकि उसकी आय में वृद्धि हो सके।  वह व्यक्ति बैंक से ऋण प्राप्त कर अपना काम धंधा शुरू कर सके। उन्होंने विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लंबित केसों का जल्द से जल्द निपटान किया जाए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ हर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को आत्मनिर्भर होकर सम्मान के साथ जीवन यापन करने का अधिकार दिया है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा ने आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में अंत्योदय मेले का निरीक्षण कर रहे थे।

उन्होंने मौके पर लाभार्थियों से बातचीत की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल का मकसद है कि अति गरीब परिवारों को विशेष अवसर देते हुए उन्हें अपना कारोबार शुरू करने के लिए किसी एक योजना के साथ जोड़ा जाए। स्वरोजगार स्थापित करने के लिए उन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण दिया जा रहा है।

भाजपा के सीनियर नेता, जिला लोक सम्पर्क एवं जन शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इणिडयन स्पोर्ट्स संघ नरेश नैन ने मेले के निरीक्षण के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित किए जा रहे मेले निश्चित रूप से पात्र परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में मददगार साबित हो रहे हैं। इन मेलों में एक स्थान पर ही लाभपात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं व नीतियों का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।

इस मौके पर क्षेत्रीय प्रशासक  हरियाणा एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड जगदीप सिंह (एचसीएस), जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अग्रोहा सुभाष शर्मा, समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी कुलबीर नैन,भाजपा के सीनियर नेता,जिला लोक सम्पर्क एवं  जन शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इणिडयन स्पोर्ट्स संघ नरेश नैन,परवीन बत्रा प्रिंसिपल आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हेंमत शर्मा,लेखाकार कुलदीप, सुरजीत असिस्टेंट, नीलम असिस्टेंट, नरेश शर्मा लिपिक, रोशन लिपिक,कर्मबीर,राजपाल,समस्त ग्राम सचिव व समस्त सरपंच खण्ड अग्रोहा,समस्त स्टाफ, आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस नेता जग्गा सिंह बराड़ के घर NIA की छापेमारी

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 17  मई  :

डबवाली के कांग्रेस नेता जग्गा सिंह बराड़ के घर NIA की टीम ने छापेमारी की है। NIA दिल्ली की टीम रात को ही सिरसा पहुंची और सुबह पांच बजे जग्गा सिंह के घर पर दस्तक दी। इस दौरान डबवाली पुलिस की टीम भी साथ रही। टीम ने घर की गहनता से जांच की है।

एनआईए की टीम के द्वारा हथियार कनेक्शन, ड्रग्स और आतंकवाद के खिलाफ देश के कई हिस्सों मे कार्रवाई करते हुए छापेमारी की जा रही है। जग्गा सिंह का गन लाइसेंस भी पहले प्रशासन ने रद्द कर दिया था, जिसके खिलाफ जग्गा सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की हुई है। दरअसल, साल 2006 में उनके भाई की हत्या हो गई थी। जिसके बाद अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने बंदूक रखने का लाइसेंस लिया था।

2006 में हुई जग्गा सिंह के भाई की हत्या

जग्गा सिंह के भाई चंद सिंह बराड़ की कई साल पहले जमीनी सौदा करवाने के बहाने शहर से बाहर ले जाकर हत्या कर दी गई थी। 29 अप्रैल 2006 को गंगा-मुन्नांवाली रोड पर ब्लाक युवा कांग्रेस प्रधान चंद सिंह बराड़ को हत्यारे घर से जमीन दिखाने का बहाना लगाकर कार में ले गए थे। उन लोगों ने बराड़ से बिजली घर लगाने के लिए जमीन खरीदने की बात की थी।भाई की हत्या के बाद कांग्रेस नेता ने डबवाली पुलिस स्टेशन में विनोद अरोड़ा, प्रदीप गोदारा, राकेश कुमार, बिमल गोयल, सुशील सैनी सिरसा, शाह आलम और नेपाली बगैरा पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। शाह आलम और नेपाली यूपी पुलिस से मुठभेड़ में मारे जा चुके है। इसके बाद ये मामला हाईकोर्ट ने सिरसा पुलिस की जगह सीबीआई के हवाले किया था

 Artificial intelligence help Dentist &people a free  virtual assistance 24×7 on World Orthodontics Day 

Dr Mohit’s all social media handles like instagram, whatsapp, messenger etc will act as free 24×7 AI helpline to NRI and local peiple 

Demokratic Front, Chandigarh – May 17        :

Dr Mohit Dhwan’practice has become  one of India’s first dental clinic to incorporate artificial intelligence (AI), revolutionizing the way one experiences dental treatments.

At ADC, we have embraced the power of AI technology to provide you with personalized care, precise diagnoses, and efficient treatment plans.Also Experience the future of dental care by scheduling an real time automated appointment with us today. Discover the unmatched benefits of our AI-driven approach and let us transform your dental health. 

In recent years, the field of AI in dentistry has witnessed significant advancements through the integration of artificial intelligence (AI) technologies by various platforms. Among these advancements, dental AI assistants have emerged as powerful tools, reshaping the delivery of dental care. In this blog post, we will explore the remarkable benefits and capabilities of dental AI assistants and how they are revolutionising the dental industry.

Our AI-powered dental assistant possess the ability to analyse dental images and radiographs accurately. Utilising advanced machine learning algorithms, he can detect potential abnormalities or signs of dental diseases. This aids our dentists in making more informed diagnoses and treatment plans. With early detection, timely interventions can be implemented, resulting in improved patient outcomes, said Dr Mohit Dhawan a member of IDA and member of International Dental Implantology .

वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ने इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ हार्मनी के मदर डे मनाया

एकल माताओं को जरूरत पड़ने पर सहायता की पेशकश की एनजीओ वृद्धि और इनर व्हील क्लब चंडीगढ हार्मोनी ने

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 17   मई  :

एनजीओ वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ने इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ हार्मनी के साथ वृद्धि केंद्र, जगतपुरा में मदर डे मनाया।

कार्यक्रम में कई माताओं को उनके समर्पण, प्रेम और निस्वार्थता के लिए सम्मानित किया गया। माताओं के अनुकरणीय गुणों का उनके परिवारों और व्यापक समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव को उजागर किया। आयोजन के दौरान एकल माताओं के संघर्षों और जीत को प्रदर्शित करते हुए कई मार्मिक  कहानियाँ साँझा की गईं। इन प्रेरक कथाओं ने इन महिलाओं की अपने बच्चों को अकेले पालने की अपार शक्ति और दृढ़ संकल्प की याद दिलाई। एनजीओ वृद्धि और इनर व्हील क्लब चंडीगढ हार्मोनी ने एकल माताओं के लिए जब भी जब भी जरूरत हो, सहायता की पेशकश की गई।

कार्यक्रम में एनजीओ वृद्धि की ओर से प्रणिता बिस्वास, पूनम वर्मा, निनाद घोसल (जयपुर) व इनर व्हील क्लब से अध्यक्ष इंदिरा सेन घोष, मोना शर्मा, डॉक्टर नीरजा कुमार, सेतु नरूला, सोनिया वाधवा, जेएस डाली आदि मौजूद रहीं। 

वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ने इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ हार्मनी के मदर डे मनाया