फोर्टिस मोहाली ने नुक्कड़ नाटक  के  माध्यम  से ड्रग  एब्यूज  पर शहरवासियों को किया जागरूक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 26  जून:

फोर्टिस अस्पताल, मोहाली की बिहेवियरल एंड मेंटल हेल्थ साइंसेज टीम ने आज यहां नशीली दवाओं की लत पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। यह आयोजन हर साल 26 जून को इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष के आयोजन का विषय है “पीपल फर्स्ट: स्टॉप स्टिग्मा एंड डिस्क्रिमिनेशन, स्ट्रेंथन प्रीवेंशन है।”

ओपीडी परिसर में प्रस्तुत यह नाटक फोर्टिस हॉस्पिटल के साइकेट्रिस्ट विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. हरदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया था। नाटक का  मंचन फोर्टिस मोहाली से जुड़े विभिन्न संस्थानों के पोस्ट ग्रेजुएट इंटर्न द्वारा किया गया। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. परनीत सिद्धू ने नाटक और हास्य के माध्यम से नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए नाटक का कॉर्डिनेशन किया।

डॉ. हरदीप ने कहा, “नुक्कड़ नाटक ड्रग एब्यूज से जुड़े विभिन्न मिथकों को तोड़ने और पीड़ितों (नशे का आदी और उनके परिवारों) को उचित उपचार लेने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास था। मुख्य विचार यह बताना है कि लत किसी भी अन्य पुरानी बीमारी की तरह एक बीमारी है और इसके लिए सहायता सदैव उपलब्ध है।”

अधिकांश समय, जैसा कि देखा गया है, नशे के आदी लोगों को या तो बिना इलाज के छोड़ दिया जाता है या 3-6 महीने के लिए विभिन्न हिरासत केंद्रों में छोड़ दिया जाता है, यह दावा करते हुए कि यह नशा मुक्ति केंद्र है, जबकि वहां कोई मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर नहीं होता है।उन्होंने बताया कि अगर ठीक से इलाज किया जाए तो नशे की लत के शिकार ज्यादातर लोग सामान्य जीवन जी सकते हैं। इसके लिए, परिवारों और समाज को, बड़े पैमाने पर, अपनी धारणा बदलनी होगी – यह सिर्फ एक सामाजिक बुराई या बुरी आदत नहीं है, यह एक बीमारी है।

चंडीगढ़ ड्रग्स मुक्त शहर बनें

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

श्री कमलजीत सिंह पंछी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर-17 की बैठक नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आनंद कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-17 चंडीगढ़ में आयोजित की गई। श्री पंछी के साथ व्यापारियों ने चंडीगढ़ को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर 26 जून 2023 को सदस्यों ने कहा चंडीगढ़ ड्रग्स मुक्त शहर बनें”। यह प्रेरणा चंडीगढ़ द्वारा 22 जून 2023 को टैगोर थिएटर, सेक्टर-18 चंडीगढ़ में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ऊर्जा-एक नई किरण से मिली। यह समारोह चंडीगढ़ पुलिस द्वारा योग्य डीजीपी चंडीगढ़ की देखरेख में आयोजित किया गया था। माननीय राज्यपाल पंजाब और प्रशासक यूटी चंडीगढ़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जिन्होंने फंक्शन के दौरान युवाओं को ड्रग्स में शामिल न होने की शपथ लेने के लिए मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर श्री पंछी ने कहा कि नशा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। सड़क हादसों का बड़ा कारण नशा है। जिस तरह नशे की ओवरडोज से युवा मर रहे हैं। इसलिए हम सभी को मिलकर नशे के खिलाफ जागरूक होना है। पुलिस अपने स्तर पर काम कर रही है। लेकिन समाज के हर वर्ग का इसमें पुलिस को सहयोग चाहिए। नशीली दवाओं का उपयोग करने वाले कई लोगों को कलंक और भेदभाव का सामना करना पड़ता है जो उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को और नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए हम सभी को इस उद्देश्य के लिए एक साथ खड़ा होना होगा और चंडीगढ़ को नशा मुक्त बनाने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे। बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख सदस्य हैं: श्री एल.सी अरोड़ा, मनदीप सिंह, नरिंदर जैन, गुरुमीत सिंह, रमेश गुज्जर, राकेश जैन, नरेश बंसल, विक्की सोफिन, दीपक कुमार, जोध सिंह, रवि कुमार और अन्य।

Rashifal

राशिफल, 26 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 26 जून 2023 :

aries
मेष/aries

26 जून 2023 :

तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। घरेलू कामकाज आपको ज़्यादातर वक़्त व्यस्त रखेंगे। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। अच्छा दिन है, क्योंकि आपको अपने लक्ष्यों को पाने के लिए बेहतरीन मौक़े मिलेंगे। आईटी से जुड़े लोगों को विदेश से बुलावा आ सकता है। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 जून 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

26 जून 2023 :

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 जून 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 जून 2023 :

आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 जून 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे । आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 जून 2023 :

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। अगर आप अपनी रचनात्मक प्रतिभा को सही तरीक़े से इस्तेमाल करें तो वह काफ़ी फ़ायदेमंद साबित होगी। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 जून 2023 :

कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। आपको ऐसी गतिविधियों में संलग्न होने की ज़रूरत है, जहाँ आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौक़ा मिले। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 जून 2023 :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

26 जून 2023 :

ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

26 जून 2023 :

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

26 जून 2023 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 26 जून 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 26 जून 2023 :

आज श्रीदुर्गाष्टमी व्रत है

नोटः आज श्रीदुर्गाष्टमी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2080, शक संवत्ः 1945, मासः आषाढ़, पक्षः शुक्ल पक्ष, तिथिः अष्टमी रात्रि काल 02.05 तक है, वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी दोपहर काल 12.44 तक है, 

योगः व्यातिपात प्रातः काल 06.06 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29, सूर्यास्तः 07.19 बजे।

नारायणगढ़ में परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा का विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने किया जोरदार स्वागत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 24 जून:

वीरेश शांडिल्य ने मूलचंद शर्मा से कहा- हिन्दू धर्म के देवी देवताओं को बदनाम करने वाली आदिपुरुष फिल्म को बैन करने पर अनुराग ठाकर से बात करें, विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा-हिन्दुस्तान सहित विश्व में बैठे हिन्दुओं को सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए तिलक लगाना चाहिए व जनेऊ धारण करना चाहिए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 24 जून:

हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री एवं बल्लभगढ़ के विधायक पंडित मूलचंद शर्मा का नारायणगढ़ के गांव डैहर आगमन पर विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने जोरदार स्वागत किया। साथ ही वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के परिवहन मंत्री एवं पूर्व शिक्षा मंत्री पंडित रामबिलास शर्मा के समधी पंडित मूलचंद शर्मा से मांग की कि वह हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ बनी फिल्म आदिपुरूष को तुरंत सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बात कर बैन करने की मांग करें। शांडिल्य ने पंडित मूलचंद शर्मा को बताया कि यह फिल्म भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए बनाई गई। वीरेश शांडिल्य ने इस अवसर पर परिवहन मंत्री के साथ डैहर गांव में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करते हुए पूजा अर्चना की और हवन में आहुति डाली। इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित वीरेश शांडिल्य, प्रवीण आत्रेय,सुमन सैनी, सुरेंद्र राणा, राकेश शर्मा,दिनेश गौड़, जसवंत शर्मा, बृजलाल शर्मा आदि ने कदम के पौधे को भगवान परशुराम मंदिर परिसर में स्थाापित किया।

अखिल ब्राह्मण सभा द्वारा आज डैहर गांव में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में विश्व हिन्दू तख्त के कार्यक्रम वीरेश शांडिल्य भी महासभा के दिनेश गौड़ ने निमंत्रण पर डैहर गांव में पहुंचे, जहां वीरेश शांडिल्य का इलाके के ब्राह्मण समाज में वरिष्ठ गणमान्यों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य, आवाज-ए-हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव रंजन भी मौजूद थे। शांडिल्य ने आज कहा कि हिन्दुस्तान सहित विश्व में बैठे हिन्दुओं को मस्तिष्क पर तिलक लगाना चाहिए। जनेऊ धारण करना चाहिए। रोजाना शाम को मंदिर जाना चाहिए। हनुमान चालीसा और आरती करनी चाहिए। इससे निश्चित तौर पर सनातन धर्म मजबूत होगा । वहीं परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने शांडिल्य को अयोध्या से संतों के आह्वान पर बनाए गए सनातन को मजबूत करने हेतु विश्व हिन्दू तख्त की शुरुआत पर बधाई दी ।

पीजीआई में आयोजित होने वाले एसएपीटीकोन 2023 के पोस्टर का विमोचन एम्स ऋषिकेश की निदेशक ने किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) द्वारा आयोजित होने वाले विश्व फिजीयोथेरेपी माह के अंतर्गत द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन एसएपीटीकोन 2023 के पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर निदेशक ने एसोसिएशन के कार्यों की जानकारी ली व मार्गदर्शन किया। इस मौके पर डॉ. विनोद, समन्वयक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, एम्स ऋषिकेश ने भी पोस्टर का विमोचन किया।

अधिवेशन  में देश भर के डाक्टर, फिजीयोथेरेपीसट, नर्सेस, छात्र  व अन्य  स्वास्थ्य कर्मी  हिस्सा  लेंगे। इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पीजीआई चंडीगढ के फिज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने निदेशक का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होने बताया कि इस अधिवेशन में राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता, कई सामाजिक कैंप (फिज़ियोथेरेपी, मेडिकल, रक्तदान  व अगंदान) आदि कैंपस देश भर में आयोजित किए जाएंगे व दो दिवसीय प्री कान्फ्रेंस वर्कशाप एवं दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन पीजीआई में आयोजित होगा।

इस अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन के ट्रस्टी धर्मगुरू दुर्गा प्रसाद उनियाल व उत्तराखंड प्रदेश संयोजक  सूरज बिजलवाण भी उपस्थित रहे और उन्होने नव्य भारत फाउंडेशन द्वारा  चलाए  जा रहे विभिन्न देशव्यापी  सामाजिक प्रकल्पों के बारे में अवगत कराया।

डॉ किरण मक्कड़ द्वारालड़कियों के फ्री सुपर थर्टी आइलेट्स ट्रेनिंग के लिये हेल्पलाइन लांच

 
गायनेकोलॉजिस्ट किरण मक्कड़ 2006 से अपनी टीचिंग की हॉबी अपनाकर आईलेट्स की 8 किताबें लिख चुकी हैं , और सिर्फ अपने तजुर्बे से आईलेट्स के एग्जाम के बिना ही स्टूडेंट्स को उनका लेवल बता देती हैं

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

आईलेट्स की ट्रेनिंग पंजाब के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा हव्वा  है , अधिकतर गांव के स्कूलों से पढ़े हुए युवा अंग्रेजी से मीलों दूर भागते हैं ;  लेकिन यह भी सच है कि पंजाब के युवा  के लिए कनाडा में सेटल होने का सपना हर घर में देखा जाता है , चाहे फिर वह किसी भी कीमत पर हो । इसीलिए डॉ किरण मक्कड़ ने एमबीबीएस करने के बाद भी पंजाब के युवाओं को आईलेट्स की ट्रेनिंग देने का फैसला लिया और फगवाड़ा नवांशहर मोहाली खरड़ जालंधर जीरकपुर के बाद वह चंडीगढ़ में भी आईलेट्स की ट्रेनिंग देंगे और खास बात यह है कि 30 लड़कियों को यह ट्रेनिंग बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी।

हालांकि सुपर 30 बैच के लिएवॉर विडो की बेटी , या 2.5 लाख से कम आय वाले परिवार की  सिंगल गर्ल चाइल्ड , या फिर अनाथ आश्रम की बच्चियां , हैंडीकैप लड़कियां, या    सरपंच या एमएलए द्वारा जरूरतमंद स्टूडेंट का सर्टिफिकेट हासिल की हुई लड़कियां एलिजिबल होंगी।

सुपर 30 बैच के सभी लड़कियों को डॉक्टर द्वारा इमीग्रेशन कंसलटेंसी की सेवा भी निशुल्क दी जाएंगी । सेक्टर 17 में अपने नए आइलेट्स सेंटर में पत्रकारों से रूबरू होकर डॉ किरण मक्कड़ ने कहा कि मैं चाहती हूं कि सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी कमजोर होने की वजह से कोई लड़की अपने सपने पूरे करने से वंचित न रह जाए इसलिए सुपर थर्टी की स्कीम हर 2 महीने के बाद लगातार जारी रहेगी और उन सभी बच्चियों को इमीग्रेशन की सुविधा भी बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी ।

संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का उदघाटन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

 सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन कर कमलों द्वारा निरंकारी कॉलोनी दिल्ली में संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का उदघाटन किया गया जिसका संचालन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के अंतर्गत किया जा रहा है। संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानव कल्याण के लिए अग्रणी रहा है जिसका परम लक्ष्य स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण को बढ़ावा देना है। इस मुहिम में वह निरंतर कार्यरत है। यह जानकारी चंडीगढ़ ब्रांच के संयोजक नवनीत पाठक जी ने दी ।

संत निरंकारी मिशन के सचिव आदरणीय श्री जोगिन्दर सुखीजा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का आरम्भ सन् 1975 में डॉक्टर अमरनाथ जी द्वारा किया गया। तब से लेकर अभी तक इस हेल्थ सेंटर से लाखों लाभान्वित हो चुके है। वर्तमान समय में जिसका नवीनीकरण करके अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है ताकि मरीजो का उपचार उचित प्रकार एवं बेहतर रूप से किया जा सके।

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपने पावन प्रवचनों में फरमाया कि इतने वर्षो से सभी द्वारा निरंकारी डिस्पेंसरी की जो सेवाएं प्राप्त की जा रही थी अब वह हेल्थ सेंटर के नाम से सम्बोधित की जायेगी जिसमें पूर्णतः सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। सतगुरु माता जी ने यही फरमाया कि जो भी इस सेंटर में आये वह इस भाव से आये कि निरंकार ने हमें जो यह शरीर दिया है उसकी संभाल करते हुए इन सेवाओं का लाभ प्राप्त करे और स्वस्थ होकर जाये।

सतगुरु ने आगे फरमाया कि जब हम निरंकार को प्राथमिकता देते है तब हम स्वयं ही सेवा एवं सुमिरण के भाव से जुड़ जाते है। फिर हमारा जीवन वास्तविक रूप से भक्तिमय बन जाता है और हम हर एक में इस निरंकार परमात्मा के दर्शन करते हुए सेवा का भाव ही मन में अपनाते है।

संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का संपूर्ण कार्यभार योग्य मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर गितिका दुग्गल जी को सौंपा गया है। साथ ही बरसो बरस से सेवा में तल्लीन कॉरडिनेटर डॉक्टर नरेश अरोड़ा जी भी अपनी सेवाएं कर्मठतापूर्वक निभा रहे है। निरंकारी हेल्थ सेंटर में मरीजो के उपचार हेतु विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे, ई.सी.जी. लैबोरेट्री, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर, आई सेंटर, दंत सेंटर, होम्यौपैथी, कायरोप्रैक्टीक इत्यादि मरीजो हेतु उपलब्ध करवायी गयी है। साथ ही इस सेंटर में योग्य एवं प्रशिक्षित डॉक्टर जैसे सर्जन, अल्ट्रासाउंड, शिुशु रोग विशेषज्ञ, स्कीन रोग विशेषज्ञ, ई. एन. टी. विशेषज्ञ, हडिडयों के चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक, दंत चिकित्सक, रेडियोलोजिस्ट, फिजिशियन इत्यादि विशेषज्ञ रोगियो के उपचार हेतु उपलब्ध होंगे। हेल्थ सेंटर में टेस्ट एवं दवाईयाँ भी चैरिटी दरों पर उपलब्ध होगी। इन सभी सुविधाओं का लाभ स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त आसपास रहने वाले सभी नगरवासियों द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा। संत निरंकारी हेल्थ सेंटर को पूर्णतः वातानुकूलित बनाया गया है। सेंटर में रोगियो हेतु 10 बेड की व्यवस्था भी की गई है।

निरंकारी हेल्थ सेंटर के खुलने का समय प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक तदोपरांत दोपहर 2.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक होगा। इस सेंटर में मरीजो के लिए 24 घंटे की आपातकालीन सुविधा भी उपलब्ध होगी जिसके अंतर्गत रोगियों को एडमिट करने के साथ साथ निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था भी प्रदान की गई है।

निश्चित रूप में मिशन समय समय पर जनकल्याण हेतु अनेक सेवाओं को निभा रहा है जो समाज उत्थान हेतु एक सार्थक कदम है।

विद्यामंदिर क्लासेस  शुरू किया पहला स्टडीए ब्रॉड सेंटर

  • विदेश में पढ़ने का ड्रीम देखने वालों के लिए खुशखबरी, विद्यामंदिर क्लासेस  शुरू किया पहला स्टडीए ब्रॉड सेंटर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

 देश में आईआईटी – जेईई  की तैयारी कराने के लिए प्रसिद्ध विद्यामंदिर क्लासेस (वीएमसी ) ने अपनी 37 साल की शानदार विरासत में एक और मील का पत्थर हासिल किया है. आज वीएमसी  ने अपने पहले स्टडीए  ब्रॉड सेंटर का उद्घाटन किया. लॉन्च समारोह में वीएमसी के संस्थापक सदस्य श्याम मोहन गुप्ता और संदीपमेहता सहित अन्य सम्मानित टीम के प्रमुख सदस्य रहे. वीएमसी के चीफ एकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार, सीएफओ महेश बाथला और चीफ बिजनेस  ऑफिसर अभिषेक शर्मा भी मौजूद रहे. 

वीएमसी स्टडी  एब्रॉड  का उद्देश्य उन बच्चों के ख्वाब पूरे करने का है जो अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जाकर दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करना चाहते हैं. जेईई मेन, जेईई एडवांस, नीट, एनटीएसई, इंस्पायर, बोर्ड और ऑलंपियाड जैसी विभिन्न परीक्षाओं में शानदार परिणामों की विरासत के साथ वीएमसी अब विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों को अपनी विशेषज्ञता और गाइडेंस दे रहा है.

IIT दिल्ली के पूर्व छात्र और वीएमसी के सह- संस्थापक श्याम मोहन गुप्ता ने इस मौके पर कहा, ”वीएमसीस्टडीएब्रॉड  का लंबे वक्त से मिशन रहा है कि विदेश में पढ़ाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को एक शानदार गेट-वे प्रदान किया जाए. वीएमसीस्टडी  एब्रॉड का उद्देश्य वैश्विक शैक्षिक मानकों के हिसाब से छात्रों को तैयार करना है. SAT, IELTS, TOEFL, AP, and PTE जैसे एग्जाम की तैयारी के अलावा, वीएमसी स्टडी अब्रॉड छात्रों को बाकी कई तरह की हेल्प भी करता है. छात्रों को एप्लीकेशन फॉर्म, डायरेक्ट एडमिशन, डॉक्यूमेंटेशन, प्रोफाइलिंग और फंड को लेकर भी वीएमसी मदद करता है.” वीएमसीस्टडीएब्रॉड  क्लास 9,10,11 और 12 के छात्रों को उनकी जरूरत के हिसाब से प्रोग्राम सेट करता है. इससे छात्रों को SAT, AP, IELTS, TOEF जैसे एग्जाम में काफी मदद मिलती है.

वीएमसी के चीफ अकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार ने कहा, ” वीएमसी  स्टडीअ ब्रॉड निश्चित ही विदेश में पढ़ाई के टारगेट में एक शानदार प्लेटफॉर्म है. वीएमसी सिर्फ SAT, IELTS , TOEFL , AP और PTE जैसे एग्जाम के लिए ही छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन देता है बल्कि उनके अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के कॉलेजों में पढ़ाई का ड्रीम भी पूरा कराता है. स्टडी  एब्रॉड  के माध्यम से वीएमसी छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन देने और उनके भविष्य को संवारने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. वीएमसी में स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्ल्ड क्लास क्लासरूम, एक्सपर्ट  फैकल्टी और रिसर्च  स्टडी  मैटेरियल के साथ वीएमसी स्टडी  एब्रॉड  छात्रों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए एक शानदार गेट-वे है.”

सौरभ कुमार ने आगे कहा, ”वीएमसी स्टडी अब्रॉड छात्रों और अभिभावकों के लिए विशेष सत्र आयोजित कर रहा है जिसमें कॉलेज बोर्ड (SAT), IELTS, एजुकेशनUSA और ऑक्सफोर्ड एजुकेशन ग्रुप के स्पीकर्स अपने विचार साझा करेंगे. संभवत: यह अपनी तरह का पहला आयोजन है जिसमें इन सभी संगठन के वक्ता एक ही छत के नीचे आएंगे. यह कार्यक्रम 9 जुलाई को कमानी ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में होने वाला है.” इस केंद्र के शुभारंभ के साथ, वीएमसी  जल्द ही दिल्ली के पंजाबी बाग और गुरुग्राम में अपने अगले दो केंद्र शुरू करने के लिए तैयार है.

Panchang

राशिफल, 24 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 24 जून 2023 :

aries
मेष/aries

24 जून 2023 :

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

24 जून 2023 :

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। एक बार आप अपने हमक़दम को हासिल कर लें, तो ज़िन्दगी में किसी और की ज़रूरत नहीं होती। इस बात को आज आप गहराई से महसूस करेंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा। धन को इतनी अहमियत न दें कि आपके रिश्ते ही खराब हो जाएँ। यह बात याद रखें कि धन मिल सकता है लेकिन रिश्ते नहीं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

24 जून 2023 :

बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। अपने जीवनसाथी या दोस्तों के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर आप अपने लैपटॉप व इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

24 जून 2023 :

अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी। ग्रह इशारा कर रहे हैं कि धार्मिक क्रियाकलापों की अधिकता हो सकती है, मसलन आप मंदिर जा सकते हैं, दान-दक्षिणा भी संभव है और ध्यान-धारणा का अभ्यास भी किया जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

24 जून 2023 :

अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे। हमेशा आप अपनी बातों को सही मान लेते हैं। ऐसा करना सही नहीं है आपने विचारों को लचीला बनाएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

24 जून 2023 :

भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। कारोबारी आज करोबार से ज्यादा अपने परिवार के लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे। इससे आपके परिवार में सामंजस्य बनेगा। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे। कोई वाद्ययंत्र बजाते हैं तो आज आपका दिन संगीतमय बीत सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

24 जून 2023 :

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। जो लोग अब तक पैैसे को बिना सोचे विचारे उड़ा रहे थे उन्हें आज पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ सकती है और आज आपको समझ में आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। शादिशुदा ज़िन्दगी के तमाम मुश्किल दिनों के बाद आप और आपका हमदम फिर प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं। मानसिक शान्ति बहुत महत्वपूर्ण है – इसके लिए आप किसी बाग़ीचे, नदी के तट या मंदिर पर जा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

24 जून 2023 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे। आपके घर का कोई सदस्य आज आपसे प्यार से जुड़ी कोई समस्या शेयर कर सकता है। आपको उन्हें उचित सलाह देनी चाहिए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

24 जून 2023 :

बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है। व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गँवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

24 जून 2023 :

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

24 जून 2023 :

माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं। इस सप्ताहांत परिवार के साथ शॉपिंग पर जाना संभव लग रहा है, लेकिन शॉपिंग जेब पर भारी भी पड़ सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

24 जून 2023 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे। अकेलेपन को अपने ऊपर हावी न होने दें, इससे बेहतर होगा कि आप कहीं घूमने के लिए निकल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327