The Panchkula ‘Fun Fair’ is centre of attraction

Demokratic Front Panchkula – June 12 : 

Fun Fair, an entertainment fair organized by Radhe International is pulling huge crowds at the Community Center, Sector 20, here these days. The fair which offers various options of entertainment, food and shopping to the visitors, will continue till June 25. It is open for public from 4 pm to 10 pm every day. 

Mohan Rana, the organizer of the Fun Fair, said that there are various stalls in the fair for women, where handloom garments, Banarasi suits and sarees, Bhagalpur suits, Lakhnawi chicken suits, Khadi shirts, handmade jewelry, carpets, furniture, etc. has been on display. A wide range of kitchen utensils, crockery, toys, clothes and handicraft items are also available. A variety of activities are a part of the show, such as Swings, Mickey Mouse, Giant Wheel, Columbus, Break Dance, Swing Care, Dragon Train, Moon Star, Caterpillar, Camel Ride, etc. to entertain children and adults alike. 

Panchkula Fun Fair has been organized keeping in mind the summer vacations children, so that they can enjoy their free time. People are also liking the Mushroom Jalebis at the fair. There will be entertainment programs every day. The fair is safe for the whole family. Apart from kids, there are many stalls and fun activities for adults as well.

कसौली सप्ताह के जश्न में देखा गया उत्साह

  • 10 जून तक जारी रहेगा कसौली सप्ताह

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 06      जून   :

कसौली सप्ताह के तहत कसौली हिल स्टेशन में कार्यक्रम की रौनक देखी जा सकती है। शनिवार 10 जून तक चलने वाले इस वार्षिक उत्सव में क्षेत्रीय एवं देश के अन्य भागों से आए प्रतिभागियों और विशिष्ट अतिथियों का उत्साह दर्शनीय है। कसौली सप्ताह समारोह का आयोजन प्रतिष्ठित कसौली क्लब द्वारा किया जा रहा है। आज यहां इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इन्टैक) द्वारा भारत की आजादी में कसौली और डगशाई की भूमिका पर एक सेमिनार हुआ। उसके बाद दिव्यांगों की कर्मा बैंड नाइट ने अतिथियों का मन मोह लिया।

कसौली क्लब के अध्यक्ष, ब्रिगेडियर सी एस पठानिया, वीएसएम ने कहा, “कसौली एक तरह से कसौली क्लब का पर्याय बन गया है। इसलिए कसौली का जश्न मनाने के लिए, कसौली क्लब प्रबंधन द्वारा हर साल एक सप्ताह के उत्सव का आयोजन किया जाता है, ताकि इस खूबसूरत हिल स्टेशन के समृद्ध इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता को लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा सके। आयोजन कसौली के निवासियों, अतिथियों और क्लब के सम्मानित सदस्यों को एक साथ एक यादगार अनुभव प्रदान करता है।”

कसौली क्लब के कार्यकारी सचिव कर्नल एस एस सिद्धू ने कहा, “कसौली सप्ताह एक प्यारी परंपरा है जो हमारे पसंदीदा पहाड़ी शहर कसौली की भावना को समाहित करती है। सप्ताह भर चलने वाला समारोह असाधारण गतिविधियों और उत्सवों की एक विविध श्रृंखला पेश कर रहा है।”

कसौली क्लब की खेल व मनोरंजन उप-समिति के अध्यक्ष, बलबीर सिंह मंगत ने कहा, “सामुदायिक गतिविधियों के साथ ही उत्सव में संस्कृति और व्यंजनों की विविधता मौजूद है। उत्सव का उद्देश्य कसौली की अनूठी विरासत और आकर्षण का प्रदर्शन करना है। एक खूबसूरत हिल स्टेशन की भावना के अनुरूप, उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल, खेल टूर्नामेंट, कार्यशालाएं और प्रतियोगिताएं शामिल हैं।”

कसौली क्लब समिति के अनुसार, बुधवार 7 जून को योग, कला और खेल कार्यक्रम होंगे, उसके बाद राजस्थानी लोक रात्रि होगी। 8 जून को इनर वैलनेस कोच व गुरु मधु ध्यान सत्र का संचालन करेंगी, जिसके बाद प्रसिद्ध गायक हनीत तनेजा की पंजाबी नाइट होगी। 9 जून को डांस क्लासेस, मैजिक शो, खेल आयोजन, एक फैशन शो और बहुप्रतीक्षित मेंबर्स नाइट होगी, जबकि 10 जून को शेफ मैंडी द्वारा कुकिंग क्लासेस किया जाना प्रस्तावित है। उसके बाद प्रीतिका भसीन और गिग वेदा बैंड की लाइव परफॉर्मेंस होगी। बीटिंग रिट्रीट 11 जून को निर्धारित है।

कसौली के सुरम्य नजारे और सुखद मौसम मन को लुभाते हैं और कसौली क्लब वार्षिक कसौली सप्ताह समारोह आयोजित कर रहा है। ऐसे में कसौली घूमने का यह सबसे अच्छा समय हो सकता है।

असली बंदे : बंदे ने ओहोइ असली जो मुश्किल विच खड़ जांदे ने 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 02      जून   :

मुश्किलें पूछ कर नहीं आती, और मुश्किलों में ही इंसान के कमजोर या मजबूत होने का पता चलता है लेकिन यदि कोई मुश्किलों में किसी के काम आ जाए तो उसे ही असली इंसान यानी असली बंदे कहते हैं ।

गुरतेज संधू ने कुछ ऐसे ही शब्दों से पिरोया है अपना अगला गीत असली बंदे जिसे बोल दिए हैं शिरोमणि गायक सुरेंद्र शिंदा और मनजीत निक्की ने, फिल्माया गया है शिवेंद्र माहल व राखी हुंदल पर , वीडियो डायरेक्शन फिर से बॉबी बाजवा , प्रोडक्शन  खुद गुरतेज संधू की इजीवे एंटरटेनमेंट की है व लोकेशन गुरतेज संधू के पुश्तैनी गांव संत खिवापुर, फाजिल्का के पास की है। कुल मिलाकर इंसानी रिश्तो को बयां किया गया है इस गीत में और शिरोमणि गायक सुरेंद्र शिंदा ने अपनी दमदार आवाज में फिर से भूल रहे इंसानी रिश्तो को अपनाने का संदेश दिया है , बताया गुरतेज संधू ने । 

शिरोमणी गायक सुरेंद्र शिंदा ने कहा कि साफ-सुथरी गायकी के जरिये बड़े से बड़ा संदेश आमजन तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है और आज के दौर में  यह जारी रहना चाहिए ।

दिल्ली में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

  • अखिल भारतीय कवि सम्मेलन:दिल्ली में एम०के० साहित्य अकादमी (रजि०) पंचकूला

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 24   मई  :

     एम०के० साहित्य अकादमी (रजि०) पंचकूला द्वारा  अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम के वैचारिक क्रांति शिविर में भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 26 मई 2023 को शाम 4:30 बजे से 7:00 बजे तक आर्य समाज के किशोर शिविर दिल्ली में होगा। जिसमें आमंत्रित प्रख्यात कवि श्री राजेश चेतन, श्री कलाम भारती, श्री रसिक गुप्ता, श्री राजेश अग्रवाल एल, श्री मोहित शौर्य व डॉ० प्रतिभा ‘माही’ रहेंगी। इस समारोह में क्लास 6 से 12वीं तक के समस्त भारत से लगभग 400 बच्चे उपस्थित रहेंगे। 

      एम०के० साहित्य अकादमी (राजि ०) पंचकूला की फाउंडर/अध्यक्ष डॉ प्रतिभा माही जोकि जानी-मानी प्रख्यात कवित्री हैं तथा एम०के० साहित्य अकादमी द्वारा प्रतिमाह काव्य गोष्ठी व क्रवती रहती हैं। अब तक लगभग 25-30  साहित्यिक प्रोग्राम/अवार्ड व सम्मान समारोह तथा भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन करवा चुकी हैं नवंबर में राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन करती हैं। डॉ० प्रतिभा माही ने अब अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में कवि सम्मेलन करने का बीड़ा उठाया है। दिल्ली, गुरुग्राम, करनाल, नेलोखेड़ी, अम्बाला, पंचकूला, चंडीगढ़ में अनेकानेक कार्यक्रम करने के बाद पुन: दिल्ली की तरफ रुख किया है।  यह प्रोग्राम देश व देश की नई पीढ़ी को समर्पित है। 

Tress Lounge Salon, Chandigarh celebrates 21st anniversary with Punjabi actor Tania

Demokratic Front, Chandigarh – May 18        :

Tress Lounge Salon, Chandigarh celebrated its 21st Anniversary here today with famous Punjabi actress Tania, who cut a cake to mark the foundation day of the salon. Tania also shared a few beauty tips with the guests present on the occasion for personal care during the summer season. 

The Tress Lounge Salon, located at SCO 30-31, Sector 8C, Madhya Marg, Chandigarh, boasts of a long list of celeb clients including Parmish Verma, Jani, Mansi, Sunda Sharma, Kapil Dev, Vidya Balan, Alfaz, etc. many of whom have showered their best wishes to the founder of the chain. 

Munish Bajaj, owner of the salon chain, says that in this age of social media, looks have become the most important feature of one’s personality. To accentuate the looks, we have planned accessible salons for everyone. We use Kerastase, Loreal and Matrix products and offer skin, beauty, hair, makeup, and nail art services, just to name a few.

Bajaj runs a total of 37 salon outlets in North India which are generating employment as well. He plans to open more salons pan India.

शूलिनी थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत “सूरज का  सातवां  घोड़ा” नाटक का मंचन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 16   मई  :

शूलिनी यूनिवर्सिटी के वार्षिक थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत रूपांतरित नाटक सूरज का सातवां घोड़ा का मंचन टैगोर थिएटर में किया गया। लघु नाटक डॉ धर्मवीर भारती के उपन्यास से लिया गया है जिसे निर्देशन अंकुर बशर ने किया था इसमें तीन प्रेम कहानियां है।

नाटक में जमुना, लिली और सत्ती की कहानियों की एक अनूठी व्याख्या करती हैं जिसने महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान, आपसी सम्मान और सामाजिक असंतुलन के विषयों पर प्रकाश डाला। मंचन का उद्देश्य शूलिनी यूनिवर्सिटी की विकासशील संस्कृति और परिवर्तन के एक उपकरण के रूप में शिक्षा के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाना है।

खचाखच भरे थियेटर में इस नाटक के मंचन को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर प्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक नीलम मान सिंह चौधरी मुख्य अतिथि थे, जबकि पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. बलदेव सेतिया गेस्ट ऑफ ओनर थे।

नाटक का निर्देशन अंकुर बशर ने किया था, जो एक अंतरराष्ट्रीय कलाकार, निर्देशक, वॉइस कोच, परफॉर्मेंस आर्टिस्ट, कवि और नाटककार हैं। वे वर्तमान में शूलिनी यूनिवर्सिटी में परफार्मिंग आर्ट्स के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। प्रोडक्शन पर अपने विचार साझा करते हुए, उन्होंने कहा कि चुनी गई सभी कहानियां “उद्देश्य से प्रेरित हैं, और यह केवल वाहवाही और प्रशंसा के बारे में नहीं, बल्कि मुद्दों  रेखांकित करती है।

“सूरज का सातवां घोड़ा” का रूपांतरण शूलिनी विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों की प्रतिभा और रचनात्मकता का एक वसीयतनामा था। थिएटर कलाकारों को अपना कौशल दिखाने और अपनी कलात्मक दृष्टि व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करके, वार्षिक थिएटर फेस्टिवल विश्वविद्यालय और स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बना हुआ है।

नाट्य के स्टार कास्ट ख़ुशी गोस्वामी, विभूति शर्मा, अपराजिता सिन्हा, सुजीत नंदी, अविषेक मंडल, मुस्कान ठाकुर, राघव कपूर, वेद प्रभास, अंकित शर्मा, तरणवीर संधू, पलक जैन, खुशबू गिरी और सपना  थे। साउंड ऑपरेशन को वसुंधरा लक्ष्मी ने संभाला, जबकि शिबानी बोस के शानदार कॉस्ट्यूम डिज़ाइन ने शो के दृश्य दृश्य को जोड़ा। पोस्टर, आमंत्रण और ब्रोशर रचनात्मक रूप से जोशुआ और टीम द्वारा डिजाइन किए गए थे, और सेट निर्माण को अमन द्वारा त्रुटिपूर्ण रूप से निष्पादित किया गया था।

नाटक के निर्माताओं ने प्रोडक्शन की सफलता में सहयोग और योगदान देने वाले व्यक्तियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

अरिजीत सिंह की लाईव परफॉर्मेंस 27 मई को सेक्टर 34, एग्जि़बिशन ग्राउंड में

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   04     मई  :

तारिश एंटरटेनमेंट भारत में आयोजित कर रहा है अपनी पहली कंसर्ट और इस मंच पर मनोरंजन करने आ रहे हैं, भारत के सबसे लोकप्रिय गायक और कंपोज़र अरिजीत सिंह, जो सालों से अपनी ‘लव स्टोरियाँ’ और ‘खैरियत’ के साथ युवाओं के चहेते बने हुए हैं। अरिजीत सिंह इस कंसर्ट में कुछ बेहतरीन गीत जैसे चन्ना मारेया, तुम ही हो, फिर ले आया दिल, दुआ आदि पर परफॉर्म करेंगे। उनकी लाईव परफॉर्मेंस 27 मई को सेक्टर 34 स्थित एग्जिबिशन ग्राउंड,में होगी। लाईव संगीत के फैंस और भारतीय कलाकारों की ओर झुकाव रखने वालों के लिए यह कंसर्ट एक बेहतरीन ट्रीट होगी।


इसके लिए प्रवेश शाम 5.00 बजे से शुरू होगा और टिकट पेटीएम इनसाइडर पर उपलब्ध होंगे। टिकट सीट के साथ डायमंड, प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर श्रेणियों में तथा खड़े रहकर कंसर्ट देखने के लिए ब्रॉन्ज श्रेणी में उपलब्ध होंगे। टिकट का मूल्य 1499 रु. से लेकर 19,999 रु. के बीच होगा, तथा रिज़र्व सीटों के साथ फूड व  ब्रेवरेज भी खरीदे जा सकेंगे।


इस शो के बारे में अरिजीत सिंह कहना है कि वे इस क्षेत्र में अपने सभी शुभचिंतकों व फैंस के बीच आने के लिए बहुत उत्साहित हैं। इस शहर के लोगों ने उन्हें हमेशा बहुत प्यार दिया है। सिटी ब्यूटीफुल संगीत के लिए बेहतरीन परिवेश प्रदान करता है इसलिए वे लोगों के बीच परफॉर्म करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।’


तारिश के को-फाउंडर, तरुण चौधरी ने बताया कि उद्योग की सबसे बड़ी हस्तियों के साथ पूरे विश्व में संगीत का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के बाद वे एक ऐसे अनुभव का वादा लेकर आ रहें हैं, जो संगीत का एक यादगार सफर होगा, जिसमें सभी संगीत प्रेमी डूब जाएंगे।

अरिजीत सिंह की परफॉर्मेंस के साथ उम्मीद है कि हम सभी संगीत के प्रति अपना प्रेम साझा करते हुए एक ऐसा अनुभव प्राप्त करेंगे, जो लंबे समय तक  मौजूद लोगों के दिलों में ताजा रहेगा।

उधार का पति-हास्य नाटक का हुआ मंचन

  • पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री प्रकाश सिंह बादल के देहांत पर  दो मिनट का रखा मौन, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26   अप्रैल :

कहते हैं कि एक झूठ छुपाने के लिए सौ झूठ बोलने पड़ते हैं, और फिर उन झूठ को सही साबित करने के लिये बहुत सारा ड्रामा रचना पड़ता है। नाटक की नायिका शीला ने भी एक झूठ बोला और उसे अपने दादाजी के सामने सही साबित करने के लिए इतने पापड़ बेले कि उनके पतिदेव और घर के बाकी सदस्यों की जान पर बन आयी। हद तो तब हुई जब मामला पुलिस तक पहुंच गया। फिर कैसे शीला और उसके पति इस जंजाल से निकले और कैसे आखिर में उसे सत्य बोलना ही पड़ा इसी सब का ताना बाना है। यह है हास्य नाटक उधार का पति की कहानी। जिसने शहरवासियों को खूब हंसाया और नाटक के अंत तक बांधे रखा।

हास्यम-तीन दिवसीय वार्षिक कॉमेडी थिएटर फेस्टिवल 2023, के दूसरे दिन उधार का पति नामक हास्य नाटक का मंचन सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में किया गया। नाटक का मंचन ग्रुप वीणा पानी कला मंदिर, जयपुर तथा निर्देशन तपन भट्ट ने किया है। नाटक उधार का पति के स्टार कास्ट विशाल भट्ट, अभिषेक झंकल, सौरभ भट्ट, झिलमिल, ऋचा पालीवाल, आरुषि केशोत, चित्रांश माथुर, शाहरुख खान और कमलेश चंदानी हैं।

नाटक से पूर्व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री प्रकाश सिंह बादल के देहांत पर चंड़ीगढ़ प्रशासन, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के सदस्यों, रंगमंच के कलाकारों और दर्शकों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

इस फेस्टिवल में तीन हास्य नाटक शामिल हैं, जिनमें देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख थिएटर कलाकार शामिल हैं। यह फेस्टिवल चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन कल्चर अफयर्स विभाग तथा टैगोर थिएटर सोसाइटी, चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। नाटकों का मंचन 27 अप्रैल तक रोजाना शाम 6:30 बजे टैगोर थियेटर, सेक्टर 18 में किया जा रहा है  जहां प्रवेश नि:शुल्क है।

ग्रुप वीणा पानी कला मंदिर ने देश भर में 1000 से अधिक बड़े नाटकों का आयोजन और प्रदर्शन किया है और देश भर में 500 से अधिक संगीत शो भी आयोजित किए हैं।
फेस्टिवल के अंतिम दिन 27 अप्रैल को माई वाइफ्स 8वां वचन का मंचन ग्रुप, द फिल्म्स एंड थिएटर सोसाइटी, मुंबई द्वारा किया जाएगा जिसका निर्देशन अतुल सत्य कौशिक ने किया है।


हास्यम- तीन दिवसीय वार्षिक कॉमेडी थिएटर फेस्टिवल 2023 आगाज़ शहर में

पहले दिन बड़े मियां दीवाने हास्य नाटक ने दर्शकों को किया लोटपोट,  नाटक के अंत तक कुर्सियों से बंधे रहे दर्शक

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25अप्रैल :

हास्यम के पहले दिन तीन दिवसीय वार्षिक कॉमेडी थिएटर फेस्टिवल 2023, ‘बड़े मियां दीवाने’ का मंचन सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में किया गया। इस हास्य नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा । हास्य रस से भरे इस नाटक ने दर्शकों को अंत तक खूब गुदगुदाया और उनका भरपूर मनोरंजन किया।

इस अवसर पर  यू टी फिनांस सेक्रेटरी विजय एन ज़डे, यू टी के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर नवीन शर्मा, तथा पी एस कल्चरल अफेयर्स यू टी अनिल सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

इमरान रशीद द्वारा लिखित यह नाटक प्रसिद्ध पाकिस्तानी उर्दू लेखक जनाब शौकत थानवी साहब के उपन्यास “बुधभास” पर आधारित था।

रंगबाज़ प्रोडक्शन, मुंबई द्वारा मंचित यह नाटक एक अमीर सनकी 80 साल के व्यक्ति के बारे में है, जो एक शानदार और तड़क-भड़क वाला जीवन जीने का आदी है और उनके पड़ोस में एक खूबसूरत युवा लड़की है जिसे वह बहुत पसंद करता है संयोगवश उनका बीटा भी उसी लड़की से प्रेम रुचि रखता है।

मीर साहब अपने पड़ोसी शेख इनायतुल्लाह की जवान बेटी के प्यार में पड़ जाते हैं, उनका बेटा ताबिश भी उसी लड़की (सुरैया) से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। दूसरी ओर शेख साहब सुरैया की शादी एक ऊर्जस्वी व्यक्ति, आकर्षक युवा लेखक, शौकत से करवाना चाहते हैं, जो मीर साहब और शेख साहब दोनों के परिचित हैं। शौकत मीर साहब के सच्चे शुभचिंतक हैं जो चाहते हैं कि वह अपनी तवायफ (हीरा और गुलाब) पर अपनी दौलत खर्च करना बंद करें और अपने अच्छे पुराने दिनों में लौट आएं। मीर साहब चाहते हैं कि शौकत शेख को समझाए कि वह उसकी बेटी के लिए सही इंसान है और साथ ही, शेख चाहता है कि शौकत मीर साहब की हरकतों का सामना करे और उसे सबक सिखाए। नतीजतन, शौकत एक अजीब से स्थिति में उलझ जाता है और यह सब कुछ बड़े कंफ्यूज़न, गलतफहमी, ईर्ष्या  हंसी वाले दृश्य में बदल जाती है!

इस फेस्टिवल में तीन हास्य नाटक शामिल हैं, जिनमें देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख थिएटर कलाकार शामिल हैं। यह फेस्टिवल चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन के कल्चरल अफेयर्स विभाग और टैगोर थिएटर सोसाइटी, चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। नाटकों का मंचन 27 अप्रैल तक रोजाना शाम 6:30 बजे टैगोर थियेटर, सेक्टर 18 में होगा जिसमें प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

हास्यम के दूसरे दिन (26 अप्रैल, बुधवार) ग्रुप वीणा पानी कला मंदिर, जयपुर द्वारा ‘उधर का पति’ का मंचन किया जाएगा, जिसका निर्देशन तपन भट्ट ने किया है। वहीं , फेस्टिवल के अंतिम दिन (27 अप्रैल, गुरुवार) को, ‘माई वाइफ्स 8वां वचन’ का मंचन ग्रुप, द फिल्म्स एंड थिएटर सोसाइटी, मुंबई द्वारा किया जाएगा, और जिसका निर्देशन अतुल सत्य कौशिक ने किया है।

पंजाबी विरासत के साथ जुड़कर रहने के लिए प्रेरित किया सतनाम संधू ने

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22  अप्रैल :

विरासत-ए-पंजाब आर्ट एंड कल्चर क्लब और चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा हूक विरसे दी प्रोग्राम के तहत टैगोर थियेटर में नाटक जंजाल का मंचन किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति और चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक सरदार सतनाम सिंह संधू तथा गेस्ट ऑफ ऑनर सरदार धर्मेंद्र सिंह सैनी  मनोनीत पार्षद, चंडीगढ़ नगर निगम ने नाटक के सभी कलाकारों का हौंसला बढ़ाया और नशे से दूर रहने एवं अपनी पंजाबी विरासत के साथ जुड़कर रहने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने नाटक के डायरेक्टर मलकीत सिंह मलंगा के प्रयास की भी सराहना की।