जगदीप सिद्धू, सरगुन मेहता और गीताज़ बिंद्राखिया ने रविवार को नेक्सस एलांते मॉल का दौरा किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 सितंबर :

आगामी फिल्म “मोह” की स्टार कास्ट (सरगुन मेहता और गीताज़ बिंद्राखिया), निर्देशक जगदीप सिद्धू ने रविवार को नेक्सस एलांते मॉल का दौरा किया। उन्हें देख उनके फैन्स सितारों की एक झलक पाने के लिए फैन्स काफी संख्या में जमा हो गए। स्टार कास्ट ने अपने डायलॉग्स और गानों से वहां मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, जिसे देखकर फैन्स ने खूब तालियां बजाई और अपना भरपूर मनोरंजन किया।

श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में  विश्व यूथ दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा रैली का किया गया आयोजन


कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 8 सितंबर :

            श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका की  प्राचार्या श्रीमती कामना की अध्यक्षता में कॉलेज के रेड रिबन/रेड क्रॉस क्लब एवं सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार  के दिशानिर्देशन में  विश्व यूथ दिवस के अवसर पर कॉलेज परिसर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा रैली का आयोजन किया गया।  

            प्राचार्या श्रीमती कामना ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का मकसद युवाओं को सोशल मीडिया एडिक्शन तथा मानसिक समस्यायों के प्रति जागरुक करना था, जिन से आज का युवा जूझ रहा  है।  इस प्रतियोगिता  में कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और उन्होंने अपनी सर्जनशीलता के द्वारा युवाओं में जागरुकता उत्पन्न की।

            उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के निर्णायाक की भूमिका सीनियर प्राध्यापक श्रीमती नीना शर्मा एवं  डॉ बिंदु ने निभायी तथा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए-2 वर्ष की छात्रा वंशिका रहीं, दूसरा स्थान बीए-1 वर्ष की साक्षी ठाकुर ने हासिल किया और बीए-2 वर्ष की नेहा तीसरे स्थान पर रहीं। इसके उपरान्त  महाविद्यालय परिसर में कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने एक दिलचस्प नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसके द्वारा उन्होंने एचआईवी एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी  प्रदान की।

             इस अवसर पर कॉलेज से एक रैली का भी आगमन किया गया जिसका उद्घाटन  प्राचार्या श्रीमती कामना के कर कमलों द्वारा किया गया।  उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह बढ़ चढ़कर इस रैली में भाग लें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक किया जा सके। महाविद्यालय के छात्रा एवं छात्राओं ने रैली के दौरान एचआईवी एड्स की रोकथाम से जुड़े नारे  पूरे जोशों खरोश के साथ  लगाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड रिबन क्लब की इंचार्ज नीतू चैधरी, सदस्य स्वाति अरोड़ा, नवनीत नैंसी, डॉ परदीप तथा सोनू का विशेष योगदान रहा।  डिप्टी सिविल सर्जन (टीबी/एड्स ब्रांच) डॉ परविंदरजीत का  भी सराहनीय योगदान रहा।  

            इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल-सेक्टर 6 से रचना, सरिता, नीलम, सुनील, मीनू, वीरेंदर तथा विनय उपस्थित रहे।

“सरकार को चाहिए कि खासकर के ड्रग के खिलाफ कड़े एक्शन ले”-अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा

  • बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट की मौत से आहत हुई अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा

शिव शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई – 03 सितंबर :

      गोवा में बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट के हुए मर्डर कांड से अभिनेत्री श्रद्धा रानी बहुत आहत हुई है। इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहि करते हुए श्रद्धा ने कहा,”सोनाली के साथ जो हुआवह बहुत बुरा हुआ। ड्रग और शराब जो है,देश  फ़िल्म इंडस्ट्री को दिन प्रतिदिन खोखला करती जा रही है।क्राईम पर क्राईम होता जा रहा है।सोनाली का मर्डर हो गया।लड़कियों को सावधानी बरतनी चाहिएकिसी पार्टी या कहीं भी जाय तो किसी का दिया हुआकुछ खाना पीना नहीं चाहिए।मैं तो कहूंगी कि आजकल लड़कियों को केवल काम से काम रखना चाहिए। अच्छा रिश्ता बनाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।आज घोर कलयुग चल रहा है। बाकी जो लिखा है,वह जरूर होता है,लेकिन भगवान ने दिमाग दिया हैउसको ठीक से इस्तेमाल करना चाहिए।पिछले कुछ वर्षों में इंडस्ट्री के बहुत सारे हादसे हुए है।इनसे हमें सबक लेना चाहिए।मैं तो सबको सलाह दूंगी कि ड्रग और शराब से दूर रहें और अपना जीवन व्यर्थ में बर्बाद होने से बचाये।

       आगे श्रद्धा शर्मा कहती है,”सरकार को चाहिए कि खासकर के ड्रग के खिलाफ कड़े एक्शन ले और इसके लिए उम्रकैद या फांसी की सज़ा का कानून पास करें और फास्टट्रैक पर केस चलाकर 15 दिन या महीने भर में सज़ा का प्रावधान बनाये।वर्ना हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी।

        वैसे ग्लैमरस, सेक्सी व बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रद्धा शर्मा ने धारावाहिक सुनो हर दिल कुछ कहता हैं, सारथी‘  ‘हर शाख पे उल्लू बैठा है‘,’कॉमेडी क्लासेस‘,’नीली छत्रीवाले‘,”बिग बॉस सीजन 5,’इमोशनल अत्याचार इत्यादि जैसे कई हिट धारावाहिकों में मुख्य भूमिका निभाया और अपनी एक अलग पहचान बनाई,इसके अलावा तीन कन्नड़ फिल्में ‘जीवा’,’जय हो’ और ‘अन्वेषी’ तथा एक तमिल फिल्म मैयूम कुंटे में भी अभिनय किया है।

जीवंत फिल्में हैं ‘त्राहिमाम’ और ‘अजय वर्धन’

  • दुष्यंत कॉर्पोरेशन ने रिलीज डेट का किया एलान
  • चंडीगढ़ पहुंचे फ़िल्म निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह और स्टारकास्ट, बोले- 4 नवम्बर को रिलीज होगी फ़िल्म ‘त्राहिमाम’ व ‘अजय वर्धन’
  • निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने अपनी दोनों फिल्मों की रिलीज डेट का किया एलान, कहा- एक साथ आएंगी ‘त्राहिमाम’ व ‘अजय वर्धन’

चंडीगढ़:-

‘द हंड्रेड बक्स’ और  शतरंज’ समेत कई बड़ी फ़िल्में निर्देशित कर चुके दुष्यंत प्रताप सिंह ने सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता कर, दुष्यंत कॉर्पोरेशन के तहत बनी दुष्यंत कारपोरेशन के बैनर तले निर्मित 02 बॉलीवुड फिल्म्स “त्राहिमाम” और “अजय वर्धन” के पोस्टर का सोमवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में अनावरण किया । पोस्टर का अनावरण दुष्यंत प्रताप सिंह, मशहूर एक्टर पंकज बेर्री और रोमिल चौधरी सहित अन्य ने किया। इस दौरान फिल्म्स की रिलीज डेट का एलान भी किया गया । चंडीगढ़ पहुंची फिल्म की स्टारकास्ट और निर्देशन टीम ने पोस्टर अनावरण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म्स कि रुपरेखा, कहानी और विषय पर चर्चा की।

दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके एक्टर पंकज बेर्री अपनी इस आगामी फिल्म में एक अलग ही भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने मुश्ताक खान, आदि ईरानी, आनंद प्रकाश, सुमेंद्र तिवारी, मुकेश भाटिया और दीप के साथ आने वाली फिल्म “त्राहिमाम” में अपनी अदाकारी का एक बार फिर लोहा मनवाया है ।  फिल्म का निर्माण सुमेंद्र तिवारी फिल्म्स और दुष्यंत कॉर्पोरेशन के बैनर तले किया गया है और इसके निर्माता नीतू तिवारी और सुमेंद्र तिवारी है। फिल्म फहीम कुरैशी द्वारा सह-निर्मित और दुष्यंत प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित है। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की एक सच्ची और वास्तविक घटना पर आधारित है। बिग बॉस फेम अर्शी खान, कविता त्रिपाठी और एकता जैन भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। पूरी शूटिंग मुंबई में कि जाएगी । फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन ओरिजिन फिल्म लैब में किया जाएगा।दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि फीचर फ़िल्म ‘त्राहिमाम’ और ‘अजय वर्धन’ एक साथ 4 नवम्बर को रिलीज होंगी।

चंपा पर हुए जुल्म की कहानी है ‘त्राहिमाम’

फ़िल्म ‘त्राहिमाम’ की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें गरीब मज़दूर चंपा और बल्लू को किन यातनाओं को सहना पड़ता है, कैसे राजनीति व सिस्टम से जूझना पड़ता है, इसके बारे में दिखाया गया है। ये फ़िल्म सिस्टम पर एक जबरदस्त प्रहार करती है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं अभिनेत्री अर्शी खान। साथ में, फ़िल्मी जगत के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार पंकज बैरी, मुश्ताक ख़ान और आदि ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार अभिनय करते नज़र आएंगे।  फिल्म के निर्माता सुमेन्द्र तिवारी व निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह है। निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह के अनुसार , समूची फिल्म में तकरीबन 60 कलाकारों ने काम किया है। ये चंपा पर हुए जुल्म की कहानी है। उन्होंने बताया कि ‘त्राहिमाम’ 4 नवम्बर को रिलीज़ होगी।

इसी तरह ‘शानदार बायोपिक है अजय वर्धन’

चण्डीगढ़ के मशहूर चिकित्सक डॉ. अजय आर्यन  पर बनी फ़िल्म का नाम निर्माताओं को उनके नाम से बेहतर नहीं लगा। ये पूरे भारत में आगामी 4 नवम्बर, 2022 को रिलीज हो रही। इस बायोपिक से मशहूर अभिनेता रोमिल चौधरी अपना सिनेमा डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म के फाइनल प्रिन्ट का सुपरविजन मशहूर बॉलीवुड निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने किया है। वहीं, संगीत निर्देशक मोन्टी शर्मा और इन्द्राणी भट्टाचार्जी ने अपनी मधुर धुनों से संगीत को सजाया है, जोकि श्रोताओं को अवश्य ही पसंद आएगा और वर्षों तक उनकी जुबान पर रहेगा।

फिल्म की निर्देशक प्रगति ने बताया, “ये फ़िल्म मेरा सपना था, जो अब आगामी 4 नवम्बर को साकार होने जा रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।”

फ़िल्म अजय वर्धन से बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे अभिनेता रोमिल चौधरी ने कहा, “बायोपिक में कार्य करने से आप बतौर अभिनेता बहुत कुछ सीखते हैं। अजय वर्धन का जो किरदार मैं निभा रहा हूँ, मेरा मानना है कि ये आपको बेहतर इंसान बनाने में सहायक होता है।” रोमिल ने बताया कि अजय वर्धन सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि जीवन संघर्ष है। जिसे मैंने बख़ूबी से प्रदर्शित करने की कोशिश की है।

“मोदीजी का ‘हर घर तिरंगा’ अभियान सराहनीय है।” – श्रद्धा रानी शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान लोगों के दिलोदिमाग पर काफी असर कर रहा हैं। जिसके तहत सचमुच हर घर तिरंगा पहुँचाया गया है। जोकि जनता पर एक अलग तरह से असर कर रहा है इसका असर फ़िल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है धारावाहिक व फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा इससे बहुत प्रभावित हुई है। 

उनके घर पर भी तिरंगा पहुँचा है। इस पर श्रद्धा रानी शर्मा कहती है, “यह एक बहुत अनोखा और बहुत ही अच्छा कदम सरकार ने उठाया है। इससे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत होती है। यह मुझ पर भी बहुत असर किया है। सरकार या मोदीजी अच्छा कर रहे है या नहीं , मैं उसमें नहीं जाना चाहती हूँ और ना ही बोलना चाहती हूँ। लेकिन यह अभियान बहुत ही अच्छा है और मैं उनको इसके लिए धन्यवाद देती हूँ। मोदीजी का ‘हर घर तिरंगा’ अभियान सराहनीय है। इससे जनता में देशभक्ति की भावना जरूर पैदा होती है। यदि कोई कुछ अच्छा करता है, तो उसकी सराहना करना चाहिए। जिससे वह और अच्छा काम करें।सभी देशवासियों को व मेरे दर्शकों को आजादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। जयहिंद, जय भारत।”

“एक शाम देश” के नाम कार्यक्रम का आयोजन आरएनसी मीडिया द्वारा यवनिका ओपन एयर थिएटर में किया जाएगा

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला,12 अगस्त :

आजादी के 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन आरएनसी मीडिया द्वारा किया जा रहा है।यह कार्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका ओपन एयर थिएटर में किया जाएगा।इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा देशभक्ति से समर्पित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे एवं देश एवं विदेश में विख्यात कवि अपनी ओजस्वी कविताओं से लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करेंगे,इसी के साथ इसी दिन यहीं पर लोगों को मुफ्त में भारत का राष्ट्र ध्वज तिरंगा भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंचकूला उपायुक्त महावीर कौशिक एवं मेयर कुल भूषण गोयल कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे एवं कार्यक्रम के समापन के वक्त रंजीता मेहता,मानद महासचिव बाल कल्याण परिषद हरियाणा सुरेंद्र पाल सिंह, डीसीपी पंचकूला एवं रणधीर सिंह महासचिव जननायक जनता पार्टी बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे।इस कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान को देखते हुए 500 झंडे आरएमसी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से लोगों को दिए जाएंगे।

इंडियन नेशनल थियेटर द्वारा ‘वर्षा ऋतु संगीत संध्या’ कार्यक्रम आयोजित

संगीतमयी ‘वर्षा ऋतु संगीत संध्या’ के कार्यक्रम में आनंदित हो उठे श्रोतागण

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 अगस्त :

इंडियन नेशनल थियेटर द्वारा शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम ‘वर्षा ऋ तु संगीत संध्या’ का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य वर्षा के आगमन को हर्षोल्लास से मनाना है। यह कार्यक्रम दुर्गादास फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर 26 स्थित स्ट्रॉबेरी फील्डस हाई स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया था।

इस शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में जाने माने शास्त्रीय संगीत के प्रख्यात ख्याल गायक मधुप मुद्गल (पद्मश्री) ने अपने गायन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

मधुप मुद्गल (पद्मश्री) ने कार्यक्रम की शुरूआत राग मियां मल्हार से की जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम विलंबित एक ताल में निबद्ध रचना करीम नाम तेरो जो कि पंडित कुमार गंधर्व जी द्वारा रचित थी प्रस्तुत की। जिसके पश्चात उन्होंने जायो रे बदरा, तीन ताल में निबद्ध छोटा ख्याल श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने मल्हार के प्रकार जैसे गौड़ मल्हार, मेघ मल्हार, सुर मल्हार व अन्यों रागों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। 

मधुप मुद्गल (पद्मश्री) एक प्रख्यात शास्त्रीय संगीतकार हैं। वह अपने ख्याल और भजन गायन के लिए अत्यंत लोकप्रिय है। मधुप मुद्गल का जन्म नई दिल्ली में ग्वालियर घराने के प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार प्रोफेसर विनय चंद्र मौदगल्य (पद्मश्री)  के यहाँ हुआ। उनके पिता ने 1939 में प्लाजा सिनेमा, कनॉट प्लेस के पास अपने घर से गंधर्व महाविद्यालय, नई दिल्ली की शुरुआत की। प्रोफेसर विनय चंद्र मौद्गल्य को आज विजया मुले की एनीमेशन फिल्म एक अनेक और एकता में हिंद देश के निवासी गीत के बोल के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जिसने सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। मधुप एक संगीतमय माहौल में पले-बढ़े, जहां पं. ओंकारनाथ ठाकुर, अली अकबर खान, कुमार गंधर्व जैसे महान संगीतकारों की बैठक नियमित रूप से हुआ करती थीं। आप 1995 में अपने पिता द्वारा स्थापित गंधर्व महाविद्यालय, दिल्ली के प्राचार्य के रूप में संगीत प्रशिक्षिण क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य निभा रहे हैं  आपको 2006 में भारत सरकार से प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा 2018 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान  मधुप मुद्गल (पद्मश्री)  के साथ हारमोनियम  पर डॉ अराविंद थट्टे तथा तबला  पर खरग सिंह ने बखूबी संगत की, जबकि उनकी सुपुत्री सावनी मुद्गल, विवेक भोला, कुशल शर्मा ने मुखर समर्थन (वोकल स्पोर्ट) व तानपुरा पर संगत की।

‘उपासना सिंह’ ने कोर्ट में ‘मिस यूनिवर्स हरनाज संधू’ के खिलाफ दायर किया सिविल सूट

पंजाबी एक्ट्रेस उपासना सिंह ने कहा कि हरनाज संधू ने साल 2020 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था। तभी हरनाज ने उपासना सिंह के संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो एलएलपी के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमेंट साइन किया था। इस कांट्रेक्ट के मुताबिक फिल्म बाई जी कुटणगे में हरनाज को लीड रोल दिया गया था। एग्रीमेंट के तहत हरनाज को फिल्म की प्रमोशन के लिए फिजिकली और वर्चुअली दोनों तरह से शामिल होना था। लेकिन 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू ने एग्रीमेंट की शर्तों को पूरा नहीं किया।  अब वह उनके फोन तक नहीं उठाती और न ही किसी मेल और मैसेज का जवाब दे रही है।

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर/चंडीगढ़ :

मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दिग्गज कलाकार उपासना सिंह ने हरनाज कौर के खिलाफ अदालत का रुख किया है। जानकारी के अनुसार उपासना सिंह द्वारा डायरेक्ट की गई एक फिल्म के कारण उनमे विवाद छिड़ गया है। उपासना सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरनाज कौर ने एग्रीमेंट के अनुसार काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वह एग्रीमेंट की शर्ते तोड़ते हुए फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रही है। इसके चलते उन्होंने चंडीगढ़ जिला अदालत में याचिका दायर की है। 

मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के खिलाफ जिला अदालत में याचिका दायर की गई है। एक्ट्रेस उपासना सिंह ने सिविल सूट दायर किया है। उपासना का आरोप मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने सहमति देने के बाद फिल्म में काम करने से इनकार किया। उपासना ने कहा कि उन्होंने हरनाज को तब मौका दिया जब वह फिल्म जगत में संघर्ष कर रही थीं। ‘मैंने अपनी सारी कमाई फिल्म बनाने के लिए लगा दी है। हरनाज कौर संधू मुझे अपनी मां समान मानती थी। हरनाज को मैंने मुंबई में अपने घर में रखा और उसकी एक्टिंग की ट्रेनिंग भी करवाई। अब हरनाज कौर संधू मेरा फोन भी नहीं उठाती।’

दायर केस के मुताबिक, वर्ष 2020 में हरनाज ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का खिताब जीता था। उस दौरान उन्होंने संतोष एंटरटेनमेंट स्टूडियो LLP के साथ एक आर्टिस्ट एग्रीमेंट साइन किया था। इस स्टूडियो को उपासना सिंह चलाती हैं। उपासना के मुताबिक, उन्होंने ‘बाई जी कुटणगें’ नाम से पंजाबी फिल्म बनानी थी। इसमें उन्होंने हरनाज को लीड रोल देना था। एग्रीमेंट के तहत आर्टिस्ट को फिल्म की प्रोमोशनल एक्टिविटी के लिए उपलब्ध रहना था। फिजिकली और वर्चुअली शामिल होना था।

लेकिन मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज ने व्यवसायिक और कॉन्ट्रैक्चुअल वादा तोड़ दिया। उसने खुद को फिल्म कास्ट और क्रू से अलग कर लिया है। मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज संधू खुद को बड़ी स्टार समझने लगी है। उसने फोन भी उठाने बंद कर दिए हैं। इस फिल्म के जरिए मुझे अपने बेटे को लॉन्च करना था, लेकिन हरनाज संधू के संपर्क न करने की वजह से उनका बड़ा नुकसान हुआ है। इसलिए हरनाज के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट में केस दायर किया गया है।

उपासना सिंह ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर समीप कंग और प्रोड्यूसर्स ने भी हरनाज से संपर्क करने की कोशिश की, मगर सब फेल रहे। हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 बनी। इसके बाद उन्होंने एक भी मेल या टैक्सट का जवाब नहीं दिया। फिल्म को और इसके डिस्ट्रीब्यूटर्स को नुकसान हुआ। फिल्म की रिलीज की तारीख भी टालनी पड़ी। 27 मई 2022 से फिल्म की रिलीज 19 अगस्त के लिए टल गई। फिल्म की कास्ट और क्रू को फिल्म की देरी के चलते मीडिया के सवाल झेलने पड़े और गलत इमेज बनी।

उपासना ने कहा है कि वह प्रोड्यूसर के रूप में अपनी पहली फिल्म पंजाबी में बनाना चाहती थी, लेकिन लगता है कि हरनाज संधू को पंजाबी इंडस्ट्री छोटी लगने लग गई है। उसे लगता है कि वह सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए बनी है। हरनाज को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह कहां से आई है। उसे पंजाबी फिल्मों का हिस्सा बनकर गर्व महसूस होना चाहिए। हरनाज ने उनकी फिल्म का एक पोस्ट भी नहीं डाला। वहीं उसने पब्लिकली फिल्म के बारे में बात करने से मना कर दिया।

तीज महोत्सव पर महिलाओं ने की जमकर मस्ती,दमदार एंकरिंग कर छाई डॉक्टर शिवानी वर्मा

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 2 अगस्त :

तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जिसका आयोजन डॉ शिवानी,रजनी एवम रुचि द्वारा किया गया।इस इवेंट में चीफ गेस्ट नैंसी घुमन और सविता खिंदरी रही। खास तौर पर पंजाबी पारंपरिक परिधानों में सजकर आई मुटियारो ने पंजाबी गीतों पर जमकर गिद्दा और भांगड़ा डाला। पंजाबी पहरावे में पहुंची मुटियारो ने स्टेज पर रैंप वॉक करके पंजाबी सभायाचार की झलक को दर्शाया। कई तरह के टाइटल्स भी निकाले गए।महिलाओ को कई तरह के उपहार भी दिए गए, जिन्हे कट द केक बाय नेहा तलवार, भरत भारद्वाज,मंजू ओर सुपर्णा ने स्पॉन्सर किए।इवेंट में एंकर रही डॉ शिवानी वर्मा ने जीता सब का दिल।

हरियाली तीज पर भगवान शिव  माता पार्वती तथा वृक्षों, नदियों एवं  वरुण देवता की उपासना की जाती है : मंजू मल्होत्रा ‘फूल’

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

समाज सेविका एवं लेखिका मंजू मल्होत्रा ‘फूल’ ने हरियाली तीज का पर्व अपनी ऑफिसर लेडीज तथा अन्य महिलाओं एवं बच्चों के साथ   बड़ी धूम धाम से मनाया। श्रीमती अंजू देशवाल ने इस कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सुनियोजित तरीके से किया। श्रीमती ममता रावत,श्रीमती मधुबाला सहित अन्य ऑफिसर लेडीस भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है l इस अवसर पर लेखिका मंजू मल्होत्रा फूल ने व्रत पूजन का महत्व बताते हुए कहा कि हमारे धर्म ग्रंथों में ऐसा माना जाता है कि तीज के दिन ही मां पार्वती ने भगवान शिव को अपनी कठोर तपस्या से प्रसन्न  किया था।

तीज का पर्व मनाने से सौभाग्य यानी अच्छे वैवाहिक जीवन का एवं मनचाहे वर की प्राप्ति का वरदान मिलता है। भगवान शिव और माता पार्वती की इस दिन संयुक्त रूप से पूजा उपासना करके अपने वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्त बाधाओं, समस्याओं को दूर किया जा सकता है। शिव जैसा पति प्राप्त करना बहुत कठिन  है। जिसने अपनी पत्नी की रक्षा के लिए तथा अपनी पत्नी के वियोग में सृष्टि में तांडव कर दिया था । दक्ष की गर्दन काट देना, दक्ष यज्ञ विध्वंस कर देना, हजारों वर्ष तक सती के शव को लेकर घूमते रहे थे  प्रभु शिव। बालिकाएं इस दिन व्रत एवं पूजन करके भगवान शिव जैसे पति की कामना करती है ।

इस दिन वृक्षों, नदियों एवं जल के देवता वरुण देवता की भी उपासना की जाती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जल ही जीवन है और पर्यावरण ही हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। इस दिन हमें वरुण देवता की उपासना भी करनी चाहिए।