तानिया और गुग्गू गिल के साथ एम्मी विर्क की अपनी आने वाली फिल्म ‘ओए मखना’

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ –  1 नवम्बर : 

            तानिया और गुग्गू गिल के साथ एम्मी विर्क ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ओए मखना’ से पहले नेक्सस एलांते कोर्टयार्ड में प्रस्तुति दी। अपने चहेते सितारों की एक झलक पाने के लिए फैन्स काफी संख्या में जमा हो गए थे। स्टार कास्ट ने अपने डायलॉग्स और गानों से वहां मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, जिसे देखकर फैन्स ने खूब तालियां बजाई।

देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा म्हारा छोरा अखिल शर्मा इसमाइलपुर 

मलेशिया में होने जा रही यूएन की संस्था बेस्ट डिप्लमैटस की कॉन्फ़्रेन्स में हुआ चयन 80 देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर : 29 अक्तूबर :

            यमुनानगर के गाव ईसमाईलपुर निवासी अखिल शर्मा का चयन वैश्विक मुद्दों को लेकर संयुक्त राष्ट्र की बेस्ट डिप्लमैट्स संस्था की चार दिवसीय कॉन्फ़्रेन्स जनवरी में मलेशिया में होगी जिसमें शहर के जाने माने परथिष्ठित परिवार के सदस्य पूर्व ज़िला जज  शिवा शर्मा इस्माइलपुर के भतीजे व युवा समाजसेवी अधिवक्ता अखिल शर्मा का चयन एक परीक्षा के माध्यम से हुआ है।

            जानकारी देते हुए उनके भाई अधिवक्ता निखिल शर्मा ने बताया कई महीने के परिश्रम का ही फल है जो हमारे शहर के होनहार बेटे का चयन हुआ है जो अपने परिवार की भाँति देश ओर यमुनानगर का नाम रोशन करने जा रहा है वैश्विक समस्याओं को लेकर होने जा रही इस कॉन्फ़्रेन्स में 80 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे जो 4 दिन तक चलेगी अखिल पहले भी हिमाचल प्रदेश विश्वविधालय में अपना लोहा मना चुका है ज़िले के सबसे शिक्षित परिवार से सम्बंधित अखिल के परिवार से आइएस आइपीएस जज डीजीपी आदि रह चुके है अखिल स्वयं LLB Llm करने के पश्चात अब  phd के छात्र है हम आशा करते है वो इतने बड़े मंच पर देश प्रदेश ज़िले का नाम रोशन करेंगे।

फर्जी ट्रेवल एजेंटों के राज खोलेगी राहदारियां

प्रोड्यूसर मीनार मल्होत्रा की जल्द रिलीज होने वाली वेब सीरीज करेगी आए आम लोगों को सावधान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :  

फर्जी ट्रेवेल एजेंट विदेश जाने के इच्छुक लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगते है और उनको मुसीबत में फंसा देते हैं। देश की इस बड़ी समस्या की कुछ ताज़ी घटनाओं से प्रेरित ऐसी ही सीरीज है राहदारियाँ। जिसे आम लोगो को सावधान करने के उद्देश्य से लेकर आएं हैं प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और लेखक मीनार मल्होत्रा। 

वेब सीरीज राहदारियां  उन फर्जी एजेंट माफिया पर आधारित है जो झूठे वीजा और शादी के नाम पर लोगों को ठगते हैं व  इनसे कैसे बचना चाहिए।  इस सीरीज की खूबी है कि इसको पंजाब के भुक्तभोगी युवाओं की स्टडी करके तैयार किया गया है बताया मीनार मल्होत्रा ने ।

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में मनाया गया दीपावली पर्व

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  22 अक्तूबर :

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में आयोजित दीपावली प्रोग्राम की झलकियां : पराशर

            शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में दीपावली के अवसर पर  विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।  नर्सरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने मोमबत्तियों, दीयों और थालियों को अलग-अलग तरीकों से सजाना, पोट सजाना, कांच की पेंटिंग, बंधन बार और रंगोली बनाना आदि विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। दीपावली के इस पावन अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने स्कूल को बहुत ही खूबसूरती से सजाया।

            स्कूल कोआर्डिनेटर प्रियंका मेहता ने शिवालिक परिवार के सदस्यों को इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमें प्रदूषण मुक्त दिवाली मनानी चाहिए।  ऐसे अच्छे प्रयास करके जहां हम अपनी मानवता के प्रति अपने सामाजिक कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं, वहीं अन्य लोगों को भी जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।हमें पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध रखने में मिलकर सहयोग करना चाहिए।  दिवाली के दिन हम सभी को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।पटाखे खरीदने के बजाय, उस पैसे का उपयोग गरीब और जरूरतमंद लोगों तक जरूरतमंद चीजों को पहुंचाने और उनकी दिवाली को खुश करने के लिए करें।

            स्कूल समन्वयकों, शिक्षकों और प्रबंधक समिति के सदस्यों ने हरित दिवाली मनाने का संकल्प लिया।

            स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्यों ने शिवालिक परिवार के सदस्यों को उपहार देकर दीपावली की बधाई दी और स्कूल में शिक्षकों द्वारा की गई सजावट की सराहना की।

मैंने अपनी फिल्म के लिए 20 प्रोजेक्ट ठुकराए : यशपाल शर्मा 

  • ट्रेलर लॉन्च के मौके पर हुए पत्रकारो से हुए रूबरू

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 19 अक्तूबर :

            दादा लखमी के साथ निर्देशक बने अभिनेता यशपाल शर्मा इस बात से खुश हैं कि उनकी पांच साल की मेहनत रंग लाई है क्योंकि उनकी फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ हरियाणवी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। 

            दादा लखमी फिल्म पंडित लखमीचंद के संगीतमयी यात्रा पर आधारित है। जिसको हाल में ही माननीय राष्ट्रपति द्वारा “राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार” से, सर्वोत्तम हरियाणवी फिल्म के रूप में पुरुस्कृत किया गया है। इसके अतिरिक्त 63 से जयादा अंतराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके है। ये हरियाणा की एक मात्र फिल्म है जो आज तक के इतिहास में कांस फेस्टिवल में 2021 में कोरोना की वजह से ऑनलाइन प्रदर्शित की गयी। ये फिल्म लगभग 300 लोगो की 6 साल की कड़ी मेहनत का परिणाम है। पंडित लखमीचंद जिला सोनीपत गांव जाटी से हरियाणा के लोक कलाकार थे।

            वह कभी स्कूल नहीं गए। लेकिन वह हरियाणा के सबसे बुद्धिमान व्यक्तियों में से एक थे ।

वह हरियाणा के शेक्स्पीयर, कबीरदास, भविष्य वक्ता, सांग सम्राट और सूर्य कवि के नाम से प्रसिद्ध थे। उनका जन्म 1903 में हुआ था और 1945 में उनका निधन हो गया था। छोटी उम्र में ही वह इतने प्रसिद्ध हो गए थे कि लोग 50-50 मील से बैलगाड़ी पर उनकी रागिनी सुनने और सांग देखने के लिए आया करते थे। वह एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, गायक, नर्तक, सच में कहा जाये तो वो ऑल राउंडर थे। फिल्म में उनके महान बनने से पहले के संघर्ष को दिखाया गया है. असल में गागर में सागर बोला जाये तो फिल्म का निचोड़ इन दो पंक्तियों में समा जाता है।

दादा लख्मी – (पंडित लख्मी चंद की संगीतमय यात्रा – बायोपिक)

            यशपाल शर्मा, मेघना मालिक, राजेंद्र गुप्ता, सुमित्रा हुड्डा, राजू मान, रवि चौहान, हितेश शर्मा, योगेश वत्स, मुकेश मुसाफिर, सतीश कश्यप, योगेश भरद्वाज, सोनम स्टोबगाइस, तनिष्क चौधरी, हर्षित राजावत, मीना मलिक, गिरिजा शंकर, योगेश मोदी, प्रतिभा शर्मा, सुंदेशा, अल्पना सुहासिनी, राजेंद्र भाटिया, नवीन कुमार, रवि झांधु, रामपाल बल्हारा, रमा बल्हारा, अंकित भारद्वाज, अमित पहल, रोहित बच्ची, साहिल बाजवा, विक्रम मलिक, गोपाल शंकर, जगत परदेसी, अल्पना शर्मा रेनू,

“ग्रीन पटाखों के बॉक्स पर बने क्यूआर कोड को नीरी एप से स्कैन करके इनकी पहचान की जा सकती है”

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता। चण्डीगढ़ :

            नीरी (नेशनल इनवायरमेंटल इंजीनियरिंग रिसर्च इस्टीट्यूट), भारत सरकार की कोशिश है कि पटाखों के चलते प्रदूषण कम हो। इसलिए बेरियम नाइट्रेट और रेडलेड आक्साइड का उपयोग पटाखों में नहीं किया जा रहा। दीपावली के आसपास हवा की रफ्तार धीमी होती है। पटाखों में इन केमिकल के उपयोग से कार्बन डाईआक्साइड के कण कम ऊंचाई पर ही मौजूद रहते हैं। इसलिए सांस के साथ यह कण शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं, जोकि स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं। ये उपयोगी जानकारी दी जाने-माने लाइफस्टाइल एक्सपर्ट व पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एचके खरबंदा ने। उन्होंने बताया कि ग्रीन पटाखों में इन केमिकल की तुलना में 20 से 30 प्रतिशत तक कम प्रदूषण होता है। यही वजह है कि नीरी ग्रीन पटाखों के उत्पादन के पक्ष में है। इसलिए उत्पादकों को ग्रीन पटाखों के लोगो अनिवार्य रूप से लगाने के आदेश दिए हैं। 

            ग्रीन पटाखे न सिर्फ आकार में छोटे होते हैं, बल्कि इन्हें बनाने में रॉ मैटीरियल (कच्चा माल) का भी कम इस्तेमाल होता है। इन पटाखों में पार्टिक्यूलेट मैटर का विशेष ख्याल रखा जाता है ताकि धमाके के बाद कम से कम प्रदूषण फैले। ग्रीन क्रैकर्स से करीब 20 प्रतिशत पार्टिक्यूलेट मैटर निकलता है जबकि 10 प्रतिशत गैसें उत्सर्जित होती है। ये गैसें पटाखे की संरचना पर आधारित होती हैं। ग्रीन पटाखों के बॉक्स पर बने क्यूआर कोड को NEERI नाम के एप से स्कैन करके इनकी पहचान की जा सकती है।

शहरवासियों ने जाना आठ राज्यों की नृत्य कला, लोक गीत, लोक वाद्यों को

लोक नृत्य उत्सव आयोजित

* संगीत और वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि से गुंजायमान हुआ इंद्रधनुष सभागार

* लोकनृत्य उत्सव के माध्यम से सांस्कृतिक आदान प्रदान करना संस्कार भारती की एक अनूठी पहल,  कहा संस्कार भारती, पंचकुला के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 15 अक्टूबर :

            अखिल भारतीय कला क्षेत्र के संगठन संस्कार भारती की पंचकूला इकाई द्वारा भारत के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला के सहयोग से इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, पंचकूला में  लोक नृत्य उत्सव का आयोजन किया गया, जिससे शहरवासियों को आठ राज्यों की नृत्य कला, लोक गीत, लोक वाद्यों को जानने व समझने का अवसर प्राप्त हुआ।

            इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पंचकूला विधायक एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ संस्कार भारती के उत्तर क्षेत्र प्रमुख श्री नवीन शर्मा, पंचकूला इकाई के अध्यक्ष सुरेश गोयल, मंत्री सतीश अवस्थी तथा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला के निदेशक फुरकान खान व नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, शहर के जाने-माने व प्रतिष्ठित कलासाधक जैसे पंजाब की लोक गायिका और संस्कार भारती पंजाब प्रांत की अध्यक्षा सुखमिंदर कौर बराड़, शास्त्रीय गायक पण्डित अरविंद शर्मा, चित्रकार रवीन्द्र शर्मा, गज़ल व भजन गायक कुंवर जगमोहन प्रसिद्ध रंगकर्मी श्री सुदेश शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इनके अलावा संस्कार भारती के अन्य सदस्यों में मयंक बिंदल, अनिल गुप्ता, नरेश चौधरी, डॉ० प्रतिभा माही, मीनाक्षी जैन, मीनू अलावदी, मोनिका गहलावत, सुरेश सिरसवाल, दीपक गोयल तथा योगेश सिंगला उपस्थित थे।

            कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर पंचकूला विधायक एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमान फुरकान खान, निदेशक  एनज़ेडसीसी पटियाला ने दीप प्रज्वलित करके की। जिसके उपरांत इस भव्य उत्सव में आठ राज्यों त्रिपुरा,मणिपुर,असम, पंजाब, हरियाणा, लेह-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम के सांस्कृतिक लोककला के कलासाधकों ने अपने राज्य मे प्रचलित लोकगीतों, लोकवाद्यों और लोकनृत्यों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, साथ ही कार्यक्रम में हरियाणा राज्य की सांस्कृतिक प्रदर्शन की भी झलकी देखने को मिली। कलाकारों की एक के बाद एक नृत्य कला प्रस्तुति ने दर्शकों का समां घंटों बांधे रखा और उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। त्रिपुरा के कलाकारों ने होज़गीरी, मणिपुर ने पुंगचोलम/थांगता, लाई हराओब, सिक्किम ने तमांग सेलो,, हिमाचल प्रदेश ने गद्दी नटी, लेह- लद्दाख ने जबरू, पंजाब ने झूमर नृत्य की प्रस्तुति से सभी कदिल जीत लिया। इतना ही नही,  संगीत की मधुर ध्वनि ने पूरे वातावरण सहित सभागार को अपने में समा लिया।

            पंचकूला विधायक एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत की कलाओं में जीवंतता है। ये सबको अपने साथ जोड़ लेती हैं। लोककला तो हमारी मिट्टी की खुशबू है, हमारे कला-इतिहास की वो थाती है जो पीढ़ी दर पीढ़ी समाज को संस्कारित और शिक्षित करती आ रही है। ये समाज की वो जागरूक कला है जो कहीं भी किसी भी समय अंतरात्मा को झकझोर देती हैं। उन्होंने कहा कि लोक कलाएं हमारे राष्ट्र जीवन की आत्मा की अभिव्यक्ति है। इन लोक कलाओं में ही भारत के प्राण बसते हैं। संस्कार भारती की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कि संस्था कलाओं के माध्यम से संस्कारों को परिष्कृत करने में समाज में संस्कार जागरण का कार्य कर रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से शहर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। इस दौरान उन्होंने प्रस्तुति देने आए सभी ककारों का अभिनंदन किया।

            इस अवसर पर संस्कार भारती, पंचकुला के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अंतर्गत संस्कार भारती का यह अनूठा  प्रयास है। इससे विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक एकता को तो बल मिलेगा ही, साथ ही समाज को भी एक-दूसरे के सांस्कृतिक वैभव व कला-साहित्य के कलात्मक दर्शन हो सकेंगे।

            उन्होंने कहा कि  संस्कार भारती कला क्षेत्र का अखिल भारतीय संगठन है जो एक साथ आठ कला-विधाओं में कार्य कर रहा है, उन्हीं कला विधाओं में से एक कला विधा है ‘लोककला विधा’ जिसके अंतर्गत हम प्रत्येक राज्य की वैभव सम्पन्न तथा कला- इतिहास से सिंचित लोकगीतों, लोक वाद्यों और लोक नृत्यों का संरक्षण व उसके संवर्धन का प्रयास करते रहते हैं। भारत के विभिन्न राज्यों में अपनी कला को परिष्कृत करने के प्रयास कर रहे लाखों कलाकार व प्रतिष्ठित कलासाधक संस्कार भारती से जुड़कर अपने सपनों के गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए समाज जागरण करने हेतु कलात्मक सहयोग कर रहे हैं। हमें  पूरा विश्वास है कि इस क्षेत्र के सभी कलाप्रेमी, कलावंत और समाज के सभी लोग इस कार्यक्रम से बहुत कुछ समझेंगे होकर कलासाधकों का सम्मान करेंगे।

            फुरकान खान, निदेशक  एनज़ेडसीसी पटियाला ने कहा कि सरकार की योजनानुसार हम भारत की कला के लिए समर्पित हैं और कला और कलासाधकों के उत्थान के लिए समग्र प्रयास जारी हैं।

इस कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध पंजाबी लोक कलाकार संजीव शाद ने किया।

पंचांग 14 अक्टूबर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 14 अक्टूबर 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी अरूणोदय काल 04.53 तक है,

वारः शुक्रवार।  

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रोहिणी रात्रि 08.47 तक है, 

योगः व्यातिपात दोपहर 01.56 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक

सूर्योदयः 06.18, सूर्यास्तः 06.04 बजे। 

राशिफल, 05 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 05 अक्तूबर 22 :

aries
मेष/aries

05 अक्तूबर 2022 :

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

05 अक्तूबर 2022 :

भाग्य पर निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश करें, क्योंकि क़िस्मत ख़ुद बहुत आलसी होती है। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

05 अक्तूबर 2022 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

05 अक्तूबर 2022 :

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

05 अक्तूबर 2022 :

अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है। उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

05 अक्तूबर 2022 :

अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। ख़ास तौर पर माइग्रेन के मरीज़ों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुज़रना पड़ सकता है। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

05 अक्तूबर 2022 :

अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

05 अक्तूबर 2022

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

05 अक्तूबर 2022

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

05 अक्तूबर 2022:

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। जब आप अकेलापन महसूस करें तो अपने परिवार की मदद लीजिए। यह आपको अवसाद से बचाएगा। साथ ही यह समझदारी भरा फ़ैसला लेने में आपकी मदद करेगा। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

05 अक्तूबर 2022

अध्यात्म की सहायता लेने का सही समय है, क्योंकि मानसिक तनाव को मार भगाने के लिए यह सबसे बेहतरीन विकल्प है। ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। कोई पौधा लगाएँ। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

05 अक्तूबर 2022

जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली वक्त होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी की पहल कदमी : शहर के युवाओं को कला के क्षेत्र में दे रही बेहतरीन मंच

  • इस बार स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा निभाने का सुअवसर दिया जा रहा है जिससे उनके भविष्य के लिए नेतृत्व का एक बेहतरीन मंच प्रदान हो सके : कमेटी के सभापति  भूपेन्द्र  शर्मा


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

              पिछले 18 वर्षो से सेक्टर 45-46 की श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी युवाओं खासकर स्कूल व कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुणों के विकास के साथ साथ उनमें धर्म, प्रथाओं, रीति रिवाजों व संस्कृति का विकास कर रही है। यही कारण है कि इस बार भी रामलीला में युवा बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। जो कि उनको  भविष्य में बेहतरीन मंच प्रदान करेगी। यह बात एक पत्रकार वार्ता के दौरान कमेटी के सभापति  भूपेन्द्र शर्मा ने कही।

              सेक्टर 45-46 की श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी द्वारा शहर में 26 सितम्बर से सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर के पास ग्राउंड में आगाज कर रही है, जो कि 5 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि अनादिकाल से ही धर्म परायण भारतवर्ष में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के लौकिक चरित्र को नवरात्रों के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष रामलीला के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। उनका जीवन चरित्र- चित्रण, दुराचार पर सदाचार, पाप पर पुण्य, दुख पर सुख, अज्ञान पर ज्ञान तथा द्वेष पर प्रेम की विजय का प्रतीक है।

              भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि रामलीला एक ऐसा मंचन है जिसमें कलाकार रामायण के विभिन्न पात्रों को सुन व समझकर उसमें खोकर दर्शकों के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन करते है और दर्शकों को भाव विभोर कर देते हैं। दर्शकों को रामायण से बहुत कुछ सीखने को मिलता है उन्हें हमारी संस्कृति व धर्म, रीति रिवाज के बारे में जानकारी प्राप्त होती है और वे अपने सामाजिक दायित्व के बारे में जागरूक होते हैं। उन्होंने बताया कि रामलीला के स्टेज पर बच्चे व युवा रामलीला के विभिन्न पात्रों को बखूबी निभा रहे हैं और दर्शकों से खूब प्रशंसा बटौर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक अभिभावक का प्रथम कर्तव्य है कि वे बच्चों को रामलीला दिखाने लेकर आएं ताकि उनमें संस्कारिक गुणों का विकास हो और वे आध्यात्म की ओर भी अग्रसर हो सके। इससे उनके बच्चे बुरे कामों से भी सदैव अपने आप को बचा कर रखेंगे और सन्मार्ग की ओर बढेंगे।

              रामलीला के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भूपिंदर शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर को रामलीला में नाटकीय तौर पर धनुष खण्ड, सीता स्वयंवर,परशुराम-लक्ष्मण संवाद का दृश्य, 3 अक्टूबर को लक्ष्मण शक्ति का दृश्य, 4 अक्टूबर का कुंभकरण, मेघनाथ, रावण वध का दृश्य तथा 5 अक्टूबर का नंदीग्राम में राम-भरत मिलाप एवं राजतिलक का दृश्य दिखाया जायेगा। रामलीला में विभिन्न चरित्रों को स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले ज्यादातर विद्यार्थी भूमिका निभायेंगे।

              शर्मा ने बताया कि रामलीला का पंडाल  दर्शको की संख्या को देखकर लगाया जायेगा। यहां पर श्रद्धालुओं को पीने का पानी भी समय समय पर दर्शकों को वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि डेकोरेशन लाइट्स की सहायता से रामलीला का स्टेज को सजाया गया है।

              इस पत्रकार वार्ता में कमेटी के सभापति भूपिंदर शर्मा के साथ कमेटी के प्रधान आनंद प्रकाश शर्मा, दलीप सिंह पंवार, ब्रिज मोहन, प्रेम सिंह नेगी, कमल सिंह बागड़ी, महेश ध्यानी, पूनम कोठारी, वीना, हर्ष पाल पोखरियाल उपस्थित थे।

रामलीला में यह युवा कलाकार निभा रहे रामायण के पात्रों की भूमिका:

राम की भूमिका में हर्ष पाल सिंह, लक्ष्मण की भूमिका में प्रांजल, सीता पार्वती की भूमिका में गुंजन मेहता, हनुमान दशरथ की भूमिका में विनोद कुकरेती, रावण की भूमिका में वरुण भल्ला, भरत सुग्रीव की भूमिका में शिवम, मेघनाथ सुबाहु की भूमिका में धीरज, कैकई ज्ञानवती अहिल्या सुनैना की भूमिका में पूनम, जनक विभीषण की भूमिका में हिमांशु, शत्रुघ्न रावण सेना में शुभम, ताडका मंधार भाट जटायु शांतनु की भूमिका में बृजमोहन, नारद बाणासुर बोंदी केवट में थपलियाल सुमंत केवट सेना में पुनीत, कौशल्या की भूमिका मृदु खर मारीच जोगी रावण की भूमिका में लक्ष्मण, सुमित्रा तारा सीता सखी की भूमिका में दीपाली, बाली परशुराम अंगद की भूमिका में सूरज,  कुंभकरण छवि राजा केवट राज की भूमिका में हर्ष मणि,  भृगु ऋषि व पुजारी की भूमिका में लाखी राम, विशिष्ट मंदोदरी की भूमिका में पुष्कर, सीता सखी की भूमिका में नीतू, खुशी, शिवानी, परी, वानर सेना व राक्षस सेना में आर्यन आरव, धैर्य, सूरज संयम और मोहित अर्णव, साहिल, गोलू, सूरज, बासु, सुशील, राघव