स्नातकोत्तर  राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 अगस्त :

स्नातकोत्तर  राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में प्राचार्या प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्या ने नए शैक्षणिक सत्र (2023-24) का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया ओर नए विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को महाविद्यालय प्रणाली  से संबंधित जानकारी के लिए अवगत कराना है  ओर महाविद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्रों के समग्र विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखने के व्यापक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है एवं नई  शिक्षा नीति के बारे मे अवगत कराया।

         छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान प्रो. रेनू कुमारी (वाणिज्य विभाग)  मंच संचालन करते हुए  कहा कि इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम को इस तरह से डिजाइन किया गया जिसमें विद्यार्थियों  को  नई शिक्षा नीति, टाइम टेबल,  कोर्स नॉलेज,  एग्जाम पैटर्न,  एस.सी, बी.सी एवं अन्य स्कॉलरशिप, विमेन सेल, एन.एस.एस, एन.सी.सी, लाइब्रेरी,  वाई.आर.सी एवं इसके अतिरिक्त विभिन्न महत्वपूर्ण  जानकारी पूर्ण रूप से दी जा सके। प्रो.शुभम  अंग्रेज़ी विभाग एवं डॉ. राज़ीव गोयल कंप्यूटर साइंस विभाग ने नई  शिक्षा नीति  के बारे मे विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक बताया।

हर एक समितियों के इंचार्ज डॉ. सीमा राणा,  प्रो.अनिल सैनी, प्रो. रेनु कुमारी, डॉ.सुमन लता, प्रो. रीमा संधु, प्रो. रेनू गुप्ता, प्रो. नरेश कुमार, प्रो. मनीषा अरोड़ा, डॉ. जगदीप  एवं देवेंदर (तबला प्लेयर) ने विद्यार्थियों को संबंधित गतिविधियों  के बारे मे जानकारी दी। डॉ.देवेंद्र धींगड़ा (वाणिज्य विभाग) ने सभी का विधि पूर्वक धन्यवाद किया।

इस अवसर पर महाविधालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

गाहलियां विद्यालय में सद्भावना दिवस पर बच्चों तथा अध्यापकों ने ली शपथ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, कांगड़ा – 21 अगस्त :

जैसे कि हम जानते हैं कि प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्मदिवस की वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को ‘सद्भावना दिवस’ मनाया जाता है। इसी उपलक्ष में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  गाहलियां के छात्रों  को प्राचार्य महोदय नीरज गर्ग जी ने राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भावना के विषय में  अवगत करवाया । इससे प्रेरित होकर के अध्यापकों और छात्रों ने राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भावना की शपथ ली।

राजकीय वरिष्ठ उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, कांगड़ा – 19 अगस्त :

नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत आज राजकीय उत्कृष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गहालियां में माननीय खंड चिकित्सा अधिकारी त्यारा के डॉक्टर विवेक करोल की अध्यक्षता में नशा मुक्त अभियान का शुभारंभ हुआ।डॉक्टर विवेक ने नशीले पदार्थ जैसे तंबाकू,शराब,चिट्टा इत्यादि से होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी दी साथ ही युवा पीढ़ी को इन सब से दूर रहने की प्रेरणा दी।साथ ही  डॉक्टर राज्य लक्ष्मी ने बच्चों से नशा मुक्त शपथ ग्रहण करवाई।बच्चों ने नशे मुक्ति सबंधी कविता गान किया और भाषण दिया।साथ ही बच्चो द्वारा बनाये नशे मुक्ति सबंधी चित्रकारी,स्लोगन  ने सभी का मनमोह लिया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर राज्य लक्ष्मी उप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी,पुरुष स्वास्थ्य पर्यवेक्षक  पवन कुमार,युवा परामर्शदाता वंदना,स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार , प्रधानाचार्य नीरज गर्ग तथा अध्यापक पूनम बनीयल,अनुश्री, नवनीत वालिया, राजीव डोगरा, वीना,विक्रम,मीनाक्षी इत्यादि मौजूद रहे।

अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता सेमीफाइनल्स संपन्न  

कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने सेंट कबीर स्कूल-26 को व दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 ने सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 को शिकस्त दी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अगस्त :

आज चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा राजकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-18 में आयोजित अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के अंडर-14 के सेमीफाइनल निर्णायक मैच में कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने सेंट कबीर स्कूल-26 को 3-1 से मात दी तथा अन्य सेमीफाइनल मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 की टीम ने सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 को 3-1 से शिकस्त दी। इससे पहले क्वार्टर-फाइनल मुकाबलों में सेंट कबीर स्कूल-26 ने सेंट मेरिस स्कूल-46 को 4-0 से मात दी जबकि कार्मेल कान्वेंट स्कूल-9 ने विवेक हाई स्कूल-38 की टीम को 3-1 से हराया। अन्य दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 ने भवन विद्यालय स्कूल-27 को 3-2 से तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 ने आशिआना स्कूल-46 को 4-0 से मात दी।

Independence Day Celebrated at APS 20

Demokratic Front, Chandigarh, 18      August :

Adarsh Public Smart School, Sector 20, Chandigarh (Aps-20) celebrated Independence Day with great pomp and show. The school campus was decorated with tricolor flags and balloons. 

Principal Sunita Thakur hoisted the flag and congratulate the students and staff. She gave a speech and told the students how our great freedom fighters, leaders and un sung heroes had struggled and lost their lives for their country to get freedom. She also told them the motto of MERI MATTI, MERA DESH and VASUDHA VANDAN. She conducted a quiz related to Independence Day. 

Students also performed dance on patriotic songs and role play on freedom fighters. They also recite patriotic poems . The function concluded with the National Anthem.

रसोई व यार्ड के कचरे से ऑर्गनिक खाद बनाने की कार्यशाला आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 18 अगस्त :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46, चण्डीगढ़ की पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण जागरूकता सोसायटी धारिणी ने एनजीओ ऑर्गेनिक शेयरिंग फॉउंडेशन के सहयोग से एक गो-ग्रीन कार्यशाला का आयोजन किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन और ऑर्गेनिक शेयरिंग फॉउंडेशन एनजीओ के संस्थापक राहुल महाजन ने फैकल्टी और छात्रों के साथ कॉलेज परिसर में फलदार पेड़ों के पौधे लगाए।

प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं बहुत उपयोगी होती हैं क्योंकि वे कार्रवाई घटक पर जोर देती हैं और छात्रों में पर्यावरण के अनुकूल अभ्यास को विकसित करने में मदद करती हैं। वृक्षारोपण अभियान के बाद राहुल महाजन द्वारा ऑर्गनिक खाद बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने रसोई के कचरे के साथ-साथ यार्ड कचरे को खाद बनाने के आसान और बहुत व्यावहारिक तरीकों का प्रदर्शन किया। पेड़ों का दीमक उपचार भी जैविक साझाकरण और इसके प्रतिनिधियों द्वारा किया गया था। एनजीओ ने यह सेवा मुफ्त में प्रदान की जो पेड़ों के विकास में सहायता करेगी। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ. अमनप्रीत कौर ने किया।

इससे पहले कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने “अर्थशास्त्र और प्रबंधन में उच्च शिक्षा और कैरियर के अवसर” विषय पर एक जागरूकता वार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन मुख्य अतिथि थीं। अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. सुजाता ने भाषण दिया। प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने विभाग के मेधावी विद्यार्थियों को  बधाई दी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डॉ. सुदर्शन ने छात्रों  को उनकी क्षमता का एहसास करने और सभी अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन सुश्री वंदना, विभागाध्यक्ष और डॉ मनीषा गौड़, अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया था।

गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर खुर्द में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

समाजसेवी रविंदर सिंह बिल्ला ने किया  ध्वजारोहण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17अगस्त :

शहर के शैक्षणिक संस्थानों में मंगलवार को आजादी कर पर्व धूमधाम से मनाया गया। स्कूल व कॉलेजों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य, एकल व सामूहिक गायन और नाटक प्रस्तुत कर आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला। 

इसी उपलक्ष्य में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर खुर्द के प्रांगण में भी आज़ादी का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रविंदर सिंह बिल्ला मुख्य अतिथि थे। स्कूल के प्रिंसिपल संजीव कुमार व मुख्य अतिथि रविंदर सिंह बिल्ला ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय गान भी गाया गया। वहीं इस मौके एनसीसी कैडेट ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तो  छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक व गीत प्रस्तुत किए। इसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक, एकल व सामूहिक गायन और नाटक प्रस्तुत कर आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह बिल्ला ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश की आज़ादी को हासिल करने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान को याद करते हुए उनके बलिदान को नमन किया और देश की भावी पीढ़ी को सदैव उनके द्वारा दी गई शहादत को याद रखने के लिए कहा तथा बच्चों को देश सम्मान व इज्जत बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के नेशनल काउंसिल की बैठक आयोजित

  •   सर्वसम्मति से कार्यकारिणी गठित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नई दिल्ली /चंडीगढ़12अगस्त :

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के नेशनल काउंसिल की बैठक माउंट आबू स्कूल में बड़े ही सुचारू ढंग से आयोजित हुई। भरत अरोड़ा ने  कुशलतापूर्वक मंच संभालते हुए उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों को बड़ी ही सक्षमता के साथ निभा रही है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग संगठन के नाम पर संस्था बनाकर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।  उन्होंने ऐसे लोगों को आगाह करते हुए उन्हें कहा कि वे जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगें। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गलती का खामियाजा अवश्य ही भुगतना पड़ेगा। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के संस्थापक श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि पिछली कार्यकारिणी पहले की भांति ही कार्य करेगी।  सभी पद पूर्व की तरह ही बरकरार रहेंगे।

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के सलाहकार रविंद्र तलवाड़ ने कहा कि सभी को एकजुट होकर एसोसिएशन के उत्थान के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने मोटिवेशन स्पीच के अंतर्गत कहा कि सभी को अपने संस्कारों और मूल्यों को बनाए रखना होगा। जो संस्था मूल्यों और संस्कारों से जुड़ी होती है वही उन्नति की ओर अग्रसर होती है। चंपक ने कहा कि शरारती तत्वों के द्वारा संस्था के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। संस्था इन लोगों को पर कार्रवाई करके अपने कार्यों की ओर ध्यान देगी।

कार्यक्रम के समापन पर बेहतर कार्य करने के लिए पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

स्मार्ट वंडर्स स्कूल कॉन्फ्लुएंस का समापन धूमधाम से हुआ

  • आयोजन में ट्राइसिटी के 17 स्कूलों ने भाग लिया-सॉपिन्स स्कूल ने ओवरऑल विजेता की ट्रॉफी हासिल की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 12 अगस्त :

स्मार्ट वंडर्स स्कूल, मोहाली द्वारा आयोजित चार दिवसीय इंटर-स्कूल ‘एसडब्ल्यूएस कॉन्फ्लुएंस- हमारी पसंद हमारी दुनिया’ में ट्राइसिटी के 17 प्रमुख स्कूलों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन के चारों दिन स्कूलों की टीमों ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और अपने स्किल्स दिखाए। 

चार दिवसीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता में ढेर सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसका उद्देश्य छात्रों को मीनिंगफुल लर्निंग के अनुभवों में शामिल करना और वैश्विक मुद्दों पर केंद्रित विषय के साथ उनकी क्रिएटिव प्रतिभा को निखारना है ताकि इस दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाया जा सके।

ओवरऑल विनर्स की ट्रॉफी सॉपिन्स स्कूल, सेक्टर 32, चंडीगढ़ ने 600 में से 433.17 अंक हासिल करके हासिल की। मेजबान स्मार्ट वंडर्स स्कूल की टीमें प्रत्येक दिन के आयोजनों में गैर-प्रतिस्पर्धी रहीं और 600 में से 463.33 अंक हासिल किए।

चार दिवसीय शो के ग्रैंड फिनाले की अध्यक्षता एसडब्ल्यूएस की डायरेक्टर अविनाश कौर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल कोएर के गीत से हुई, जिसके बाद सीनियर विंग के स्टूडेंट्स ने एक नाटक और डांस प्रस्तुत किया। वाइस-प्रिंसिपल, रैना चोना ने ऑनलाइन और ऑनसाइट सहित सभी आयोजनों के परिणाम घोषित किए।

डायरेक्टर अविनाश कौर ने प्रिंसिपल पूनमजीत कौर के साथ विजेताओं को ओवरऑल ट्रॉफी, पुरस्कार और सर्टिफिकेट्स प्रदान किए।
सभी प्रतिस्पर्धी स्कूलों को उनकी सहभागिता के लिए धन्यवाद देते हुए, प्रिंसिपल, सुश्री पूनमजीत कौर ने कहा कि ‘‘इस तरह के आयोजन न केवल एक शानदार लर्निंग अनुभव प्रदान करते हैं बल्कि स्टूडेंट्स के बीच एकजुटता भी पैदा करते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियां जीवन में उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना पढ़ाई।’’ 

मेरी माटी मेरा देश’ के तहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 अगस्त :

श्री गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 35 बी चंडीगढ़ की एनएसएस विंग ने स्कूल प्रबंधक एस चरणजीत सिंह, प्रिंसिपल परमिंदर जीत मान के मार्गदर्शन में गोद लिए गांव बुटरेला में “वृक्षारोपण अभियान” का आयोजन किया। यह अभियान 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत आयोजित किया गया था।  इसका उद्घाटन चंडीगढ़ के सेक्टर 41 के पार्षद एस हरदीप सिंह ने बुटरेला गांव में पौधा लगाकर किया।