सी. आर. बी. स्कूल के बच्चों ने दीपावली का त्योहार  हर्षोल्लास के साथ मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 नवम्बर  :

सी. आर. बी. पब्लिक स्कूल सैक्टर 7- बी चंडीगढ़ में रोशनी का त्यौहार  दीपावली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के डायरेक्टर नवीन कुमार मित्तल और प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मित्तल ने लक्ष्मी – गणेश जी का पूजन  किया । जिसमें सभी  नन्हे – मुन्ने  विद्यार्थियों ने भी भाग लिया और आरतियाँ गाकर भगवान को याद किया।  प्री – प्राइमरी विंग के विद्यार्थी रंग – बिरंगी पोशाकों में विद्यालय आए थे, वे सभी बेहद सुंदर लग रहे थे । उन्होंने विभिन्न गानों पर नृत्य भी  किया। जिसमें उनका उत्साह देखते ही बनता था। प्राइमरी विंग से लेकर  आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने  कार्ड मेकिंग , थाली, दीया, मोमबत्ती सजावट और  तोरण मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में  भी बढ़-चढ़कर भाग लिया  और अपनी कला के प्रदर्शन से  सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने “प्रदूषण मुक्त” दिवाली बनाने का प्रण लिया , पूरे विद्यालय का प्रांगण त्यौहार के रंग में सरोबर था । स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मित्तल और डायरेक्टर नवीन कुमार मित्तल ने रोशनी के पर्व  दीपावली की सभी को  शुभकामनाऍं दी और उन्हें इस  त्यौहार को उत्साह और मिलजुल कर मनाने की प्रेरणा दी तथा विद्यार्थियों को दीपावली के महत्व  तथा हम दिवाली क्यों मनाते हैं ? के बारे में बताया और ‘ ग्रीन दिवाली ‘बनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे बच्चे पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकें  और पटाखों से होने वाले प्रदूषण को कम  किया जा सके , साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य की जीत तथा पुरुषोत्तम श्री राम जी जैसा आदर्श व्यक्ति बनने का संदेश दिया।

Rangoli Competition organised by APS-20

Demokratic Front, Chandigarh, 09      November   :

Adarsh public smart school (APS-20) sector 20B, Chandigarh conducted a Rangoli competition- 2023 between senior classes on the Eve of Depawali celebration. students made theme based rangoli by using different colors. School also conducted  Pot,Diya and candle decoration competitions between junior classes  on this occasion. A rally was also organised by the students and teachers  to explore the message about victory over defeat, light over darkness,awareness over ignorance. 

Principal Mrs. Sunita Thakur told the students about the significance of the Rangoli and Deepawali.

  एनएसएस अधिकारी रितु ने  विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया

  • राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में  राष्ट्रीय सेवा योजना एवं तंबाकू/नशा मुक्त कमेटी का एक दिवसीय शिविर का आयोजित 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –  09 नवम्बर  : 

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में 09/11/23 वीरवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं तंबाकू/नशा मुक्त कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्राचार्य नरेंद्र आंचल द्वारा समस्त संकाय सदस्य एवं विद्यार्थियों के सहयोग से किया गया। शिविर के दौरान एनएसएस अधिकारी रितु ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। 

उन्होंने बताया कि हमें सामाजिक कार्यों में भाग लेकर स्थानीय समस्याओं के निराकरण में सहयोग कर अपना योगदान करना चाहिए। एनएसएस स्वयंसेवकों ने दीपावली के शुभ अवसर पर स्वच्छ भारत में योगदान देते हुए महाविद्यालय के प्रागंण में सफाई अभियान चलाया तथा इसके साथ ही साथ इस पारम्परिक त्यौहार के अवसर पर युवा वर्ग को नशे से दूर रहने के लिए एक नशा मुक्ति जागरूक रैली का भी आयोजन किया गया तथा इसके साथ ही साथ नशा मुक्ति कमेटी के संयोजक श्रीमती अंजू बूरा ने नशे के घातक परिणामों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र आंचल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ना विद्यार्थी के लिए गर्व की बात है। इससे जुड़ने से विद्यार्थियों में सामाजिक एवं देश प्रेम की भावना जागृत होती है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रितु ने आयोजित एक दिवसीय शिविर की रूप रेखा का वर्णन किया। इस पूरे कार्यक्रम में एनएसएस कमेटी से श्रीमती रितु एवं डॉ मनदीप चहल, श्रीमती सुप्रिया ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई तथा नशा मुक्ति कमेटी से श्रीमती अंजू बूरा एवं श्रीमती पूजा ने अपना सम्पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त एनएसएस स्वयंसेवकों ने पर्यावरण स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय परिसर में उगे पेड़-पौधों की देखरेख कर उन्हें पानी से सींचा। इस मौके पर महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ से डॉ रोहित भुल्लर, श्रीमान सुनील दत्त शर्मा, डॉ श्वेता शर्मा, डॉ पवन भारद्वाज एवं अन्य सभी उपस्थित रहे।

जरूरतमंद लोगों के संग दीपावली से खुशियों में इजाफा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 नवम्बर  :

परहित सरिस धर्म नहीं भाई इसी उकित को चिरतार्थ किया हे बी.के.एम. विश्वास स्कूल  के माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी व  प्रधानाचार्य जी श्रीमती अंजू बाला और विद्यार्थियों ने I स्कूल प्रांगण में जरूरतमंद व्यक्तियों और बच्चों को कंबल,  बिस्किट, चिप्स , जूस,  मोमबत्तियां व दिये इत्यादि बांटे। इस तरह की गतिविधियों से बच्चो के मन में सेवा व सहयोग की भावना बढ़ती है।

 इसी कार्यक्रम के अंतर्गत किंडरगार्टन सैक्शन के नन्हे – मुन्ने बच्चों ने श्री गणेश और महालक्ष्मी जी की स्तुति की । साथ ही स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने प्रीति भोज के दौरान फेस्टिव फूड का  लुत्फ उठाया।

प्रधानाचार्य जी ने बताया कि खुशियां बांटने से कम नहीं होती बल्कि  हमारी खुशियों का खजाना बढ़ता है। दीपावली जैसे पवित्र त्योहार पर वातावरण प्रदूषण व धन की बर्बादी आदि दोषो को दूर कर आपसी सहयोग , प्रेम और सद्भावना के साथ मनाया जाना चाहिए। सभी विद्यार्थियों ने प्रण लिया कि वह पटाखे नहीं चलाएंगे और प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाएंगे  व इस ग्रीन दिवाली के साथ  भूमि प्रदूषण, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण , ध्वनि प्रदूषण को रोकने में सहायता करेंगे,   स्वदेशी वस्तुएँ अपनाने का प्रण दिलाया , दीपावली की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम को विराम दिया I

GREEN DIWALI-SWACHH DIWALI

Demokratic Front, Chandigarh, 08      November   :

Department of Environment Studies in collaboration with Dharini “Environment Awareness Society” of the Post Graduate Government College, Sector-46, Chandigarh, organized a Green Diwali Campaign in the college campus. The Green Diwali campaign aimed to sensitize the students about the importance of celebrating Diwali in an eco-friendly manner and shunning the use of firecrackers. The campaign included a slogan writing competition, Diya Decoration competition followed by an anti-cracker pledge and rally.

Principal of the college Dr. Abha Sudarshan administered the Anti Cracker pledge to the students and flagged of the rally. Dr. Sudarshan also addressed the students and motivated them to inculcate eco-friendly practices while enjoying the festivities. Students of different streams participated in the Slogan Writing and Diya Decoration event enthusiastically. Dr Ritu Sarsoha (HOD) and Dr. Amanpreet Kaur from the Department of Environment Studies organised the event successfully. Dr. Baljit Singh, Vice Principal, was also present on the occasion.  

दो दिवसीय ‘स्पोर्ट्स डे’ गिलको इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 08 नवम्बर  :

प्लेवे से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों का दो दिवसीय ‘स्पोर्ट्स डे’ गिलको इंटरनेशनल स्कूल में आज संपन्न हुआ।

‘स्पोर्ट्स डे के पहले दिन कक्षा प्लेवे से लेकर तीसरी और दूसरे दिन चौथी कक्षा से
12वीं के स्पोर्ट्स कार्यक्रम आयोजित किये गए।

‘स्पोर्ट्स डे’ का थीम “द फाइव एलिमेंट्स ऑफ द बॉडी” था । यह पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और अंतरिक्ष का प्रतिनिधित्व करता है जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए आवश्यक हैं। प्रत्येक तत्व को रचनात्मक रूप से विभिन्न खेलों और गतिविधियों में एकीकृत किया गया था। यह विषय हमारे शरीर और प्राकृतिक तत्वों के अंतर्संबंध पर प्रकाश डालता है, शारीरिक फिटनेस, मानसिक संतुलन और टीम वर्क को बढ़ावा देता है।

कार्यक्रम की शुरुआत पहले दिन मुख्य अतिथि , पूर्व शिक्षा मंत्री, पंजाब डॉ. दलजीत सिंह चीमा के आगमन के साथ हुई।

बैंड डिस्प्ले, मार्च पास्ट, ट्रैक इवेंट, स्कूल ड्रिल, हुला हुप्स, मार्शल आर्ट्स, ज़ुम्बा, एरोबिक्स और भांगड़ा से लेकर फिटनेस प्रतियोगिताएं आयोजित किये गए।

100-मीटर, 200-मीटर और 400-मीटर स्प्रिंट के साथ-साथ लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए 4×100-मीटर रिले प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का समापन भांगड़ा से हुआ। विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर के दौरान स्कूल चेयरमैन  रणजीत सिंह गिल ने बौद्धिक और शैक्षणिक क्षमता को उजागर करने के अलावा, शारीरिक गतिविधियों के लिए समय निकालने और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला ।

छात्राओं को स्किल्ड बनाने का है सपना

  • -वन लव फाउंडेशन की फाउंडर चांदनी मल्होत्रा ने कहा-सेवा ही सेवा चैरिटेबल हॉस्पिटल और फनविल के सहयोग से हुआ कार्यक्रम

चंडीगढ़, नवंबर 8, 2023:  

वीमेन हाइजीन और बच्चों में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने के लिए काम कर रही संस्था वन लव फाउंडेशन द्वारा चंडीगढ़ सेक्टर-26 के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (टिंबर मार्केट) में एक सेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सेवा ही सेवा चैरिटेबल हॉस्पिटल पंचकूला और फनविल पंचकूला के सहयोग से किया गया।

वन लव फाउंडेशन की फाउंडर चांदनी मल्होत्रा ने स्कूल की छात्राओं को वीमेन हाइजीन के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि छात्राओँ को स्वच्छता का ध्यान ज्यादा रखने की आवश्यकता है। इससे वह स्वस्थ्य भी रहेंगी और सशक्त भी बनेंगी। चांदनी मल्होत्रा ने कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों में स्किल्स को डेवलप करना भी है। जिसके लिए जल्द ही उनकी संस्था नया प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। इस मौके पर वन लव फाउंडेशन ने छात्राओं को सेनेटरी पैड, किताबें और पेन वितरित किए। चांदनी मल्होत्रा ने इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य का धन्यवाद किया।

गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-26 के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गुगलानी ने छात्राओँ को बताया कि देश के विकास में योगदान देने के लिए उनको सशक्त बनना है। इसके लिए सबसे आवश्यक है छात्राओं का स्वास्थ्य। जिसके लिए उनका अनुशासित जीवन सबसे जरूरी है। इस मौके पर सेवा ही सेवा चैरिटेबल हास्पिटल पंचकूला सेक्टर-11 के सेवादार रमेश अग्रवाल ने बताया कि सेवा ही सेवा मोतियाबिंदु के फ्री ऑपरेशन करता है। उन्होंने बताया कि मिशन रोशनी के अंतर्गत अब तक चार सौ से ज्यादा ऑपरेशन फ्री किए जा चुके हैं। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल की वाइस प्रिंसिपल भुपिंदर कौर और अन्य अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।

इस कार्यक्रम के बारे में सेक्टर-26 के व्यापारी विनोद ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जाना चाहिए। ऐसे 

कार्यक्रमों  के माध्यम से बच्चों को नई दिशा मिलती है।

Vigilance Awareness Week to create awareness among all stake holders

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  08 November:

Panjab university in collaboration with NSS and Legal Aid Society, UILS along with Vigilance Cell, Panjab University – celebrated VIGILANCE WEEK, from 31st October to 3rdNovember 2023.

The week was started on 31st October on occasion of National Unity Day and National Vigilance Day. Integrity Pledge and Unity Pledge was taken which was supervised by Chief Vigilance Officer cum Dean, Faculty of law- Prof (Dr.) Rajinder Kaur.

The following week witnessed many events and competitions organised by the students of University Institute of Legal Studies. Poster making competition and Pamphlet Making competitions were held on 1st and 3rd November on the theme of ‘Corruption Eradication: A path to Transparency and Integrity’. Panjab University also witnessed the Nukkad Natak on 2nd November 2023 at Student Centre, Panjab University, Chandigarh. The theme of Nukkad Natak was ‘Say no to corruption- commit to the nation.’ The Guest of Honour of this event was the NSS coordinator of Panjab University, Chandigarh, Prof. (Dr.) Praveen Goyal.

More than 300 students of UILS participate in these competitions and events, showing their commitment to the idea of Vigilance week. Additionally, members of the NSS Programme will be actively involved in community outreach, identifying individuals and groups in need of legal aid

The event was concluded with the Prize Distribution ceremony, held on 8th November 2023. The winners of the competitions were provided with certificates. Winners of the Poster making competition: – 1st prize – Rhythm; 2nd  prize – Dishita; 3rd  prize – Simran. Consolation prizes were also given to Tanvi Bansal, Navneet Kaur, Chahat and Taranjot. The winners of the Pamplet making competition: – 1stprize – Tanvi Bansal; 2nd prize – Nabiha; 3rd prize –Rabia Sekhon. Consolation prizes were also given to Rhythm and Navneet Kaur. All the posters and pamphlets were displayed in a designated area within the department for everyone to see throughout Vigilance Week.

The event was graced by Chief Vigilance Officer cum Dean, Faculty of law- Prof (Dr.) Rajinder Kaur and Prof. (Dr.) Sarabjit Kaur, Director, UILS.

This initiative has garnered strong support from Teachers Co-ordinators Dr. Amita Verma, Dr. Karan Jawanda and Dr. Anupam Bahri under the able Patron-in-Chief – Prof. (Dr.) Renu Vig (Vice Chancellor, Panjab University). Their collaboration emphasizes the program’s commitment to ethical practices and integrity while offering legal aid to the community.

At the end of the week, Prof. (Dr.) Sarabjit Kaur and Prof (Dr.) Rajinder Kaur gave an invigorating speech to the students of UILS to be vary of corrupt practices and motivated them to spread more awareness about it within their society, as corruption is nothing but erosion to the economy.

The Legal Aid Society Programme at Panjab University sets a remarkable precedent in legal education, promoting the values of social justice, empathy, and community engagement. By empowering communities through legal assistance, this program not only serves the underprivileged but also nurtures a sense of responsibility among the legal fraternity.

As this program takes flight, Panjab University reiterates its commitment to making a meaningful impact on society, fostering a culture of legal awareness, and contributing to a just and equitable community.

“DIWALI FEST 2023” ORGANIZED AT MCM DAV COLLEGE

ENACTUS TEAM OF P.U. SHOWCASED PRODUCTS MADE BY UNDERPRIVILEGED COMMUNITIES DURING “DIWALI FEST 2023” ORGANIZED AT MCM DAV COLLEGE

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  08 November:

Enactus team of Panjab University team put up a stall promoting products made under Enactus projectsby underprivileged ladies, cerebral palsy affected people and potters during Diwali Fest organized on the theme “Promoting Women Entrepreneurship & Environmental Citizenship”by NSS units with Character Building Committee, MCM DAV College for Women Sector-36, Chandigarh. Amidst the bustling atmosphere, the team set up a vibrant stalldisplaying the fruits of labour from Project Uday and Dhra,a testament to the impactful work carried out by dedicated community members, conveyed Prof. SeemaKapoor, Faculty Advisor, Enactus team.

The products showcased ranged from handmade crafts to eco-friendly solutions telling compelling stories of social change, empowerment and environmental sustainability. Visitors to the stall marvelled at the dedication of young enthusiastic volunteers of Enactus, who have passionately spearheaded Project Uday and Dhra, told Kiran, Vice-President of Enactus team.From diyas&pottery products to a wide range of cloth-based sustainable products including cloth based sanitary napkins,the stall encapsulated the essence of Enactus mission to create a positive impact on the society and the environment, said AarzooDhiman, Vice President of Enactus team.

It was a celebration of collaboration, innovation and social responsibility and a message to the youth to switch to eco-friendly products,which areunique at the same time, said MuskanSihag, an Enactus member.

The stall received praise from various quarters, including Prof. NishaBhargava, Principal, MCM DAV College, faculty members and students, who commended Team Enactus for its commendable efforts in driving positive change in society.

Enactus team felt grateful to Prof. Bhargava for giving this wonderful platform of Diwali fest to showcase its projects amidst a huge number of visitors. It helped the team to promote the eco-friendly solutions developed under project Uday and Project Dhra, said HakmeenBanoo, Social Media Head of team.

यश रावत और प्राजना राठी पहले दिन बढ़त पर

मार्क-10 में सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप शुरू, देश भर के शूटर्स ने साधा निशाना

पंचकूला.चंडीगढ़। 7 नवंबर, 2023

सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप का आगाज हॉलमार्क स्कूल की मार्क-10 रेंज पर हुआ और आईआरएस अंकुर आल्या ने पिस्टल से निशाना साधते हुए मुकाबलों की शुरुआत की। देश भर के शूटर्स इसमें निशाना लगाने के लिए आए हैं और सभी ने इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की मार्क-10 रेंज को सराहा। शूटर्स इसमें स्विस टारगेट पर निशाना लगा रहे हैं। पहले दिन अंडर-14 पिस्टल में यश रावत और प्राजना राठी लीड पर हैं।

अंडर-14 मेन पिस्टल में यश ने 364/400 अंक के साथ बढ़त बनाई, जबकि प्रणेश कुमार 361/400 अंक के साथ दूसरे और हेमेश्वर 360/400 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, विमन में प्राजना ने 369/400 अंक के साथ बढ़त बनाई। उनके बाद वान्या 353/400 अंक के साथ दूसरे और दिव्या 350/400 अंक के साथ तीसरे पायदान पर हैं। अंडर-17 पिस्टल मेन में वर्षिनी ने 366/400 अंक लेने के बाद शीर्ष स्थान हासिल किया। वे सबसे आगे हैं, जबकि मिशीता 349/400 अंक के साथ दूसरे और आदिति 329/400 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। मेन में दक्ष चौधरी 380/400 अंक लेकर सबसे आगे हैं। निवान ने 379/400 अंक के साथ दूसरा और द्रवेश ने 377/400 अंक के साथ तीसरे स्थान पर जगह बना ली। अंडर-19 विमन में देविना 357/400 अंक के साथ लीड कर रही हैं।

एयर राइफल अंडर-14 विमन में अंजना ने लीड बनाई और उनके खाते में 411.2 अंक है। मोहाली की उषनीक 406.2 अंक के साथ दूसरे और पुण्या 401.9 अंक के बाद तीसरा स्थान हासिल किया। मेन राइफल में अंशरीत सिंह ने 414 अंक के बाद बढ़त बनाई। सूर्यांश 413.9 अंक के बाद दूसरा और अर्जुन सिंह ने 405 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।