‘इक्लैट 24’ में स्वच्छमेव जयते

  • ‘इक्लैट 24’ में स्वच्छमेव जयते के जरिए मानव मंगल के स्टूडेंट्स ने दिया स्वच्छता का संदेश
  • मानव मंगल हाई स्कूल, सेक्टर-21 का वार्षिक सांस्कृतिक स्टेज शो आयोजित, छात्रों ने मंच पर दिखाई काबलियत


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  12  नवंबर:

मानव मंगल हाई स्कूल, सेक्टर-21 के वार्षिक सांस्कृतिक स्टेज शो ‘इक्लैट 24’ में एक तरफ जहां स्टूडेंट्स ने स्वच्छता का संदेश देती प्रस्तुति दी, वहीं दूसरी तरफ योग करने का लाभ बताती प्रस्तुति दी। मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के सभागार में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स की हर प्रस्तुति पसंद की गई तथा दर्शकों ने तालियां बजाकर उनकी खूब सराहना भी की। रंग बिरंगी रोशनी के बीच पेश की गई स्टूडेंट्स की हर प्रस्तुति ने सबका दिल जीत लिया।
समारोह की शुरुआत स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति से हुई जिसमें साल भर की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। रंगारंग समारोह की शुरुआत प्रेयर डांस शिव शक्ति से हुई। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को भक्ति के रस में डुबो दिया। छात्रों ने ‘स्वच्छमेव जयते’ के माध्यम से भारत सरकार के स्वच्छता अभियान को अनोखे ढंग से पेश किया और सभी को अपने आसपास साफ सफाई रखने का संदेश दिया। स्टूडेंट्स की ओर से योग करने का लाभ बताती प्रस्तुति सभी को पसंद आई।
इसके बाद छात्र-छात्राओं ने ‘बॉन्ड ऑफ फ्रेंडशिप’ प्रस्तुति के जरिए यह बताया कि सच्चे दोस्त कभी अलग नहीं होते। उनके बीच दूरी तो हो सकती है, पर दिल दूर नहीं होते। डांस के जरिए जिस तरह से छात्र-छात्राओं ने दोस्ती के बंधन को प्रस्तुत किया उसने दर्शकों का दिल जीत लिया।  इसके बाद छात्र-छात्राओं ने एक सुंदर नृत्य नाटिका ‘रामायण’ प्रस्तुत की। युवा मानवाइट्स ने ऊर्जावान और शक्ति से भरी प्रस्तुति ‘द अनस्टॉपेबल्स’ में यह बताया कि डांस की भाषा सांस्कृतिक बाधाओं को पार करती है और शब्दों के उपयोग के बिना एकता की भावना प्रदान करते हुए संचार का एक तरीका प्रदान करती है। इसके अलावा स्टूडेंट्स की एक अनोखी और प्रेरणादायक प्रस्तुति ‘रिदमिक हैंड्स’ भी सराहनीय रही।
समारोह का मुख्य आकर्षण स्टूडेंट्स द्वारा पेश ‘रंग पंजाब दे’ रहा जिसने पंजाब की संस्कृति से दर्शकों को रूबरू करवाया और उन्हें थिरकने पर मजबूर कर दिया। मंगल मंगल हाई स्कूल के नन्हे गबरूओं और मुटियारों ने अपने जोरदार भांगड़ा मूव्स और जीवंत पंजाबी वेशभूषा, ऊर्जा और शान से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति के रस में डुबोती प्रस्तुति भी दी जिसे देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं। इस प्रस्तुति के माध्यम से उन्होंने बताया कि हमें अपने देश को सफलता और विकास के सर्वोच्च शिखर पर ले जाना होगा। समारोह का समापन प्रशंसा प्रस्तुति और उसके बाद स्कूल गीत के साथ हुआ। मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डॉयरेक्टर संजय सरदाना ने कहा कि इस उम्र में मंच पर प्रस्तुति से बच्चों का डर दूर हो जाता है तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने इस प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स और फैकल्टी की कड़ी मेहनत की सराहना भी की।

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में सड़क एव यातायात सुरक्षा सम्बन्धी लिखित योग्यता परीक्षा का आयोजन

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में सड़क एव यातायात सुरक्षा सम्बन्धी लिखित योग्यता परीक्षा का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 12       नवंबर :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में पुलिस अधीक्षक, यमुनानगर के निर्देशानुसार स्कूल की चेयरपर्सन डा रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में स्कूल स्तर पर सड़क एव यातायात सुरक्षा सम्बन्धी लिखित योग्यता परीक्षा (एमसीक्यू टेस्ट) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन तीन स्तर पर किया गया। पहले स्तर पर कक्षा तीसरी से पाचंवी, द्वितीय स्तर पर कक्षा छठी से आंठवी, तृतीय स्तर पर कक्षा नौवीं व् बाहरवीं के विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा में सहभागिता की ।

चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने अपने सम्बोधन में बताया कि जिला यमुनानगर के नागरिको को नए नए कानूनों से जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है उन्ही में से सड़क एव यातायात सुरक्षा अधिनियम भी एक है जिसके माध्यम से लोगो को तत्संबंधी नियमो की जानकारी दी जाती है और लोगो को यातायात के सम्बन्ध में जागरूक बनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार हस्पतालो में मरीजों के ज्यादा भर्ती होने के मामले और मृत्यु की मुख्य वजह सड़क दुर्घटना ही है। गाड़ी चलते समय लोगो की गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाओं और सड़क किनारे लगी चोट के खतरे को कम करने के लिए सड़क सुरक्षा अधिनियमों की जानकारी एक सुरक्षात्मक कदम है । उन्होंने सरकार द्वारा स्कूल स्तर पर यातायात सुरक्षा संबंधी लिखित प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजन को सराहनीय बताया।

स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने विद्यार्थियों को अपने सन्देश में बताया कि हमें हमेशा अधिक व्यस्त सड़को और रोड जंक्शन पर चलते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए । दुपहिया  वाहन चालकों पर अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए । ड्राइवर्स को गाड़ी की गति विशेष रूप से स्कूल, हॉस्पिटल और कॉलोनी आदि क्षेत्रों में धीमी रखनी चाहिए। इसके साथ ही साथ सड़को पर बने निशान और नियमो को अच्छी तरह समझना चाहिए । गाड़ी चलाते समय मोबाइल फ़ोन तो कदापि प्रयोग में नहीं लाना चाहिए क्योंकि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी वाली कहावत सिद्ध होने में देर नहीं लगती।स्कूल स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में

(कक्षा तीसरी से पाचंवी) पर अभिनव चौहान, कीरत कौर व् अर्णव गोयात, स्तर 2  (कक्षा छठी से आंठवी) पर हर्षिता, गुरबख्श सिंह, मन्नत चौहान, स्तर 3  (कक्षा नौवीं व् बाहरवीं) पर वंश, सुखप्रीत सिंह, गुरलीन कौर ने लिखित परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों का योगदान रहा । इस अवसर पर सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हरियाणा में भारत के विकास को गति देने की जबरदस्त क्षमता है

 हरियाणा में भारत के विकास को गति देने की जबरदस्त क्षमता है-प्रो. नरसीराम बिश्नोई

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 12       नवंबर :

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि), हिसार में हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएचबी) के सौजन्य से एचएसबी बिजनेस कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया। ग्रेटर हिसार चौंबर ऑफ कॉमर्स (जीएचसीसी) के सहयोग से आयोजित किए गए इस एक दिवसीय कॉन्क्लेव का विषय “विकसित भारत / 2047 के लिए हरियाणा का कॉर्पोरेट आउटलुक” था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि रहे। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर थे। मुख्य वक्ता कि रूप में जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और इकाई प्रमुख विजय कुमार बिंदलिश उपस्थित रहे। अध्यक्षता एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद बिश्नोई ने की। एसएसबी के अधिष्ठाता प्रो. करमपाल नरवाल तथा ग्रेटर हिसार चौंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक सदस्य मनीष गोयल भी मंच पर उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के सीआरएस सभागार में हुए इस कन्क्लेव में उद्योग प्रतिनिधियों, व्यापार बिरादरी के सदस्यों, संकाय सदस्यों और कई संस्थानों के लगभग1500 प्रतिभागी शामिल हुए।

उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में कृषि, विनिर्माण और सेवाओं जैसे क्षेत्रों में भारत के विकास को गति देने की जबरदस्त क्षमता है। उन्होंने कहा कि एचएसबी बिजनेस कॉन्क्लेव जैसी पहल शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इससेे विद्यार्थियों को उद्योग की अंतर्दृष्टि से सीधा संपर्क प्राप्त करने और भविष्य की नेतृत्व भूमिकाओं के लिए तैयार होने में मदद मिलती है। प्रो. बिश्नोई ने यह भी उल्लेख किया कि उद्यमिता की भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता है। सही मार्गदर्शन, समर्थन और बुनियादी ढांचे के साथ, विश्वविद्यालयों में युवा दिमागों को अभिनव विचारों को सफल व्यवसायों में बदलने के लिए सशक्त बनाया जा सकता है। जिससे न केवल उनके लिए रोजगार पैदा होगा बल्कि बड़े पैमाने पर अर्थव्यवस्था में भी योगदान होगा। हमें उद्यमिता के लिए ऐसे रास्ते बनाने जारी रखने चाहिए जो जोखिम लेने, रचनात्मकता और मापनीयता को प्रोत्साहित करें।

मुख्य वक्ता जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और इकाई प्रमुख विजय कुमार बिंदलिश ने उद्योग में नवाचार, उत्पादकता और प्रतिस्पर्धात्मकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि राष्ट्र की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए उद्योगों में तकनीकी प्रगति और नवाचार को बढ़ावा देना जरूरी है। हरियाणा के कॉर्पोरेट क्षेत्र के बढ़ने के साथ, हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में कौशल विकसित करने की सलाह दी और उनसे नवाचार, नेतृत्व और टीम वर्क को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को यह समझना चाहिए कि शिक्षा केवल नौकरी हासिल करने के लिए नहीं है, बल्कि समाज और उद्योग में सकारात्मक योगदान देने के लिए भी है।
विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने शैक्षिक और औद्योगिक क्षेत्रों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ऐसी पहल छात्रों को उद्योग जगत के नेताओं से सीधे जुड़ने, उनकी समझ को समृद्ध करने और उनके करियर के दृष्टिकोण का विस्तार करने के लिए एक अमूल्य मंच प्रदान करती है। प्रो. छोकर ने उम्मीद जताई कि छात्र सम्मेलन के दौरान सांझा किए गए ज्ञान का उपयोग हरियाणा के आर्थिक विकास में सार्थक योगदान देने के लिए करेंगे।
हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की पहल की आवश्यकता पर विस्तार से बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युवा भारत का भविष्य हैं और उन्हें सही अवसर और उद्योग का अनुभव प्रदान करना राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक है। प्रो. विनोद ने कहा, यह सम्मेलन एक पुल का काम करता है जो हमारे छात्रों को उद्योग जगत के नेताओं से जोड़ता है। यह उनके लिए पेशेवरों के साथ बातचीत करने, नवीनतम रुझानों को समझने और प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल में उनसे क्या अपेक्षा की जाती है, यह जानने का एक अमूल्य अवसर है।
हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन प्रोफेसर करम पाल नरवाल ने कहा कि एक सफल बिजनेस कॉन्क्लेव उद्योगों, निवेशकों, उद्यमियों, शोधकर्ताओं और अन्य हितधारकों को एक साथ ला सकता है। यह कॅन्क्लेव आर्थिक नेटवर्किंग और ज्ञान सांझा करने के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने के साथ-साथ विकास का ढ़ाचा विकसित करने में भी प्रभावी होगा। इससे उद्योगों में नवाचार और विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इस अवसर पर विश्वविद्यालय की गौरवपूर्ण उपलब्धियों को जिक्र भी किया।
ग्रेटर हिसार चौंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक सदस्य मनीष गोयल ने बताया कि हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के साथ साझेदारी में यह कार्यक्रम हमारी साझा यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। 2027 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, प्रत्येक राज्य को आगे आना चाहिए। हरियाणा के मुख्य क्षेत्रों- कृषि, विनिर्माण और सेवाओं के माध्यम् से इस विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ाया जा सकता है। हम सबको एक उज्ज्वल कल के लिए भूमिका निभानी है।
एचएसबी बिजनेस कॉन्क्लेव 2024 के उद्घाटन सत्र के समापन पर, आयोजन सचिव डॉ. मणि श्रेष्ठ ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने विशेष रूप से प्रबंधन छात्रों की मजबूत टीम के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

“शारीरिक शिक्षा विभाग “ द्वारा “मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम” शुरू किया गया

राजकीय महिला महाविद्यालय में “शारीरिक शिक्षा विभाग “ द्वारा “मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम” शुरू किया गया ।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  12       नवंबर :

आज दिनांक   12/11/2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ ऋचा सेतिया जी की अध्यक्षता में “शारीरिक शिक्षा विभाग “ द्वारा 30 दिन का “मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम” शुरू किया गया ।इस कार्यक्रम में पूर्व स्पीकर विधानसभा श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम में ब्रिगेडियर श्री बेंअन्त सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में अनेक ऐसी वीरांगनाए जैसे अहिल्या बाई, गार्गी ऋषि इत्यादि जिनके जीवन से हम सभी प्रेरणा ग्रहण कर सकते है । श्री ज्ञान चंद जी ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए इससे आप के ज्ञान में वृद्धि ,योग्यता कौशल, तकनीकी ज्ञान, सोचने और नवाचार करने की क्षमता  बढ़ती है। इस 30 दिवसीय मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम की जानकारी डॉ संगीता राठी शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष  के द्वारा दी गई इस कार्यक्रम के दौरान आत्म रक्षा,फेंसिंग,योग एवं मैडिटेशन और एरोबिक्स की   क्रियाएं करवायी जाएगी ।इस अवसर पर समस्त कॉलेज काउंसिल, डॉ प्रतिभा सिंह उत्तर क्षेत्र संयोजिका संवर्धिनी न्यास मंजू चंदेल जी  निर्मला जी, सविता गुप्ता जी  उपस्थित रहे।कुमारी सुष्मिता ब्लैक बेल्ट मार्शल आर्ट द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। फेंसिंग और आत्म रक्षा की  क्रियाएं सवर्धिनी न्यास संस्था द्वारा  निशुल्क करवाई जाएगी ।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीयगान हुआ इस कार्यक्रम में लगभग 80 छात्राओं ने भाग लिया

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया श्री गुरु रामदास जी का गुरुपर्व 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 12       नवंबर :

संतपुरा स्थित गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में श्री गुरु रामदास जी का गुरुपर्व बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। कॉलेज के संस्थापक संत पंडित निश्चल सिंह जी महाराज के जन्मदिन पर कॉलेज स्टाफ ने 18 अप्रैल 2024 को सहज पाठ शुरू किया, जिसका समापन  12 नवंबर को गुरु रामदास जी के गुरुपर्व पर हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह, महासचिव सरदार एम.एस. साहनी  ने शिरकत की। भाई मोहकम सिंह जी  पौंटा साहिब  वाले और भाई ओंकार सिंह जी , हजूरी रागी श्री दरबार साहिब वालों ने शबद कीर्तन, गुरु इतिहास के माध्यम से संगत को निहाल किया। संगत ने कीर्तन  का भरपूर आनंद लिया। विद्यार्थियों ने गुरु रामदास जी के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा कीर्तन किया।

कॉलेज के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह जी ने छात्रों को गुरु रामदास जी के जीवन के बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम में आए हुए   अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया  ।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ . वरिंदर गांधी और प्रिंसिपल डॉ. हरविंदर कौर ने सभी को गुरुपर्व की बधाई दी और कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम में श्री गुरु नानक गर्ल्स स्कूल तथा संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के  स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ साथ  शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कीर्तन से अपने को निहाल किया और लंगर छका।

एमिटी यूनिवर्सिटी के फार्मा छात्रों ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के फार्मा छात्रों ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  11       नवंबर :

एमिटी स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज (एएसपीएचएस) की छात्रों पावनी कौर और रिजुल ने फॉर्मूलेशन डेवलपमेंट और पैकेजिंग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित विजेता ट्रॉफी जीतकर एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब (एयूपीएम) को गौरवान्वित किया है। उनके अभिनव प्रोजेक्ट पैरों और त्वचा की देखभाल के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया और अच्छी तरह से पैक किया गया पाउडर फॉर्मूलेशन ने न्यायाधीशों को प्रभावित किया और न केवल प्रशंसा बल्कि नकद पुरस्कार भी जीता।

प्रतियोगिता, जिसने देश भर से शीर्ष प्रतिभाओं को एक साथ लाया, प्रतिभागियों को नवीन, सौंदर्यपूर्ण और बाजार-तैयार उत्पाद फॉर्मूलेशन बनाने और प्रस्तुत करने की आवश्यकता थी। त्वचा की देखभाल और सौंदर्य संबंधी अपील पर ध्यान केंद्रित करके डिज़ाइन किया गया पावनी कौर और रिजुल का उत्पाद, फॉर्मूलेशन और पैकेजिंग दोनों में असाधारण स्तर का परिष्कार प्रदर्शित करता है। जजों ने जोड़ी की मौलिकता, विस्तार पर ध्यान और उत्कृष्ट प्रस्तुति की प्रशंसा की, जिसने दर्शकों से उत्साहपूर्ण तालियाँ बटोरीं।
एएसपीएचएस के डीन डॉ. संदीप अरोड़ा ने कहा कि हमें पावनी कौर और रिजुल पर उनके समर्पण, रचनात्मकता और तकनीकी विशेषज्ञता के लिए बेहद गर्व है। उनकी उपलब्धि एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब में शिक्षा की गुणवत्ता और नवीन भावना को बढ़ावा देती है, और यह संकाय और साथी छात्रों दोनों को फार्मास्युटिकल विज्ञान की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है।

यह उपलब्धि एएसपीएचएस की उत्कृष्टता और व्यावहारिक शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो छात्रों को अपने कक्षा ज्ञान को व्यावहारिक, वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों में अनुवाद करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

सेंट जेवियर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

सेंट जेवियर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

बच्चे मोबाइल के अधिक प्रयोग से बचें  : डॉ. एम रवि किरण

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 11       नवंबर :

सेंट जेवियर स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह की थीम ड्रीम इट, बिलीव इट एंड अचीव इट थी। इस महोत्सव में गेस्ट ऑफ होनर रेवरेंड फादर रेमी कॉर्डोजो व मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. एम रवि किरण (आई पी एस) ने शिरकत की। विद्यालय के फादर मैनेजर, प्राचार्य व बच्चों ने बुक्के देकर अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों ने पौधा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जैसे थीम एक्ट, गुजराती, राजस्थानी, भांगड़ा, हरियाणवी डांस इत्यादि। दर्शकों ने सभी कार्यक्रमों को बहुत पसंद किया। प्रधानाचार्य फादर अल्बर्ट फर्नाडिस ने स्कूल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यालय के अनुशासन की प्रशंसा की तथा जीवन में नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया। उन्होंने ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी वाहन का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि बिना लाइसेंस के कोई भी वाहन चलाना वर्जित है। आजकल बच्चे मोबाईल का अधिक उपयोग करते हैं जिससे उनके ऊपर दुष्प्रभाव पड़ता है। माता-पिता को भी अपने बच्चों की तरफ अच्छे से ध्यान देना चाहिए कि बच्चा मोबाइल किसलिए प्रयोग कर रहा है। शिक्षकों को कमजोर बच्चों की आलोचना नहीं करनी चाहिए बल्कि उनके उत्साह को बढ़ाना चाहिए। विद्यालय के मैनेजर फादर एन्थेनी फार्नांडिस ने आए हुए अतिथियों तथा अभिभावकों का समस्त जेवियर परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया।

भांज़ू को 16.5 मिलियन डॉलर की सीरीज़ बी फंडिंग मिली

  • भांज़ू को 16.5 मिलियन डॉलर की सीरीज़ बी फंडिंग मिली; भारत के प्रमुख मैथ प्लेटफॉर्म की पहुँच विश्व स्तर पर बढ़ाने की योजना
  •  भांज़ू की स्थापना दुनिया के सबसे तेज़ गणना करने वाले नीलकंठ भानु ने की है, जिन्होंने शकुंतला देवी के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तोड़े हैं
  •  भांज़ू को नए एवं बेहद सरल तरीके से गणित पढ़ाने के लिए जाना जाता है, यही वजह है कि इसने देश में न सिर्फ पेरेंट्स, बल्कि छात्रों का भी विश्वास जीता है
  •  नई फंडिंग से, भांज़ू भारत में अपना और अधिक विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा, साथ ही साथ अमेरिका, ब्रिटेन और मध्य पूर्व के बाजारों में भी प्रवेश करेगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:

नीलकंठ भानु द्वारा स्थापित प्रमुख ग्लोबल मैथ-लर्निंग एडटेक स्टार्टअप, भांज़ू को सीरीज़ बी फंडिंग राउंड में 16.5 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है। यह फंडिंग एपिक कैपिटल ने दी है, जिसमें ज़ेड3 वेंचर्स, एट रोड्स और लाइटस्पीड वेंचर्स का सहयोग भी शामिल है। इस निवेश का उद्देश्य अगले पाँच वर्षों में भांज़ू की पहुँच 1 करोड़ छात्रों तक बढ़ाना, ताकि भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और मध्य पूर्व में गणित विषय को सबसे आसान भाषा के रूप में पहचान दिलाई जा सके। भांज़ू ने पिछले फंडिंग राउंड से अब तक 8 गुना बढ़त हासिल की है और रीसब्सक्रिप्शन में भी 5 गुना वृद्धि देखी गई है। यह पेरेंट्स और छात्रों के बढ़ते विश्वास का प्रमाण है। भांज़ू के कोर्सेस गणित को वास्तविक जीवन की स्थितियों से जोड़कर उसे इंटरैक्टिव और उपयोगी बनाने का काम करते हैं, जिससे छात्रों को इसे सिर्फ एक एकेडमिक विषय ही नहीं, बल्कि दैनिक जीवन में होने वाली समस्याओं के समाधान के रूप में भी देखने में मदद मिलती है। एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके, भांज़ू हर छात्र के सीखने की गति और जरूरतों के अनुसार अपने कोर्सेस तैयार करता है, जिससे पढ़ाई सरल और रोचक हो जाती है। यह अनुकूलन क्षमता छात्रों को उत्साहित रखती है, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती है और उन्हें परीक्षा और जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करती है। इस नई फंडिंग के साथ, भांज़ू का लक्ष्य गणित शिक्षा में एक वैश्विक नेता बनना है, जो आत्मविश्वास से भरे गणित के शिक्षार्थियों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित कर सके।

भांज़ू के फाउंडर और सीईओ नीलकंठ भानु को वर्ष 2020 में लंदन में आयोजित माइंड स्पोर्ट्स ओलंपिक्स में मेन्टल कैल्कुलेशन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय के रूप में ख्याति प्राप्त है। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें भारत के राष्ट्रपति से भी सराहना मिली। गणित के प्रति अपने जुनून से प्रेरित भानु का सपना है कि गणित को बच्चों के लिए मजेदार, सुलभ और उपयोगी बनाया जाए। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, भांज़ू द्वारा पढ़ाने के अनोखे और रोचक तरीके ने हज़ारों छात्रों को घर पर ही गणित से जुड़े रहने में मदद की।

भांज़ू के फाउंडर और सीईओ नीलकंठ, भानु ने कहा“यह फंडिंग हमारे लक्ष्य में एक महत्वपूर्ण कदम है कि बच्चों को गणित सिखाने का तरीका बदला जाए। भारत में हमें जो शानदार प्रतिक्रिया मिली है, वह वास्तव में उत्साहजनक है, और अब हम अपने इस प्रयोगात्मक और व्यावहारिक दृष्टिकोण को अमेरिका, ब्रिटेन, मध्य पूर्व और अन्य देशों में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पेरेंट्स और छात्र हमारे प्लेटफॉर्म को इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि यह गणित विषय को लेकर में उनमें वास्तविक आत्मविश्वास पैदा करता है। इस समर्थन के साथ, हम अपनी पहुँच का और भी अधिक विस्तार करने, अपने प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने और भारत में विकसित वैश्विक गणित सीखने का एक अनुभव देने के लिए तत्पर हैं।”

“डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र का किया गया आयोजन

राजकीय महिला महाविद्यालय में डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र का किया गया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  11       नवंबर :

दिशा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक अतुल पांडे और कॉलेज की पूर्व छात्रा सुश्री लक्ष्मी शर्मा द्वारा “डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित  राजकीय महिला महाविद्यालय की एमओयू कमेटी और एलुमनाई सेल द्वारा योग्य प्रिंसिपल डॉ. ऋचा सेतिया के मार्गदर्शन में किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के रुझानों, वेबसाइट रैंकिंग कारकों और करियर के अवसरों के बारे में जानकारी देना था।

सत्र में डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें बताया गया कि छात्र इन कौशलों का लाभ उठाकर करियर कैसे बना सकते हैं या फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं। श्री पांडे ने वेबसाइट रैंकिंग तंत्र, सोशल मीडिया रणनीतियों और कंटेंट मार्केटिंग के प्रभाव के बारे में गहन जानकारी दी। कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लगभग 100 छात्रों ने डिजिटल मार्केटिंग में संभावित करियर पथों के बारे में जानने में गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया।

श्रीमती शिवानी कौशिक, डॉ. पूजा और सुश्री कल्पना ने भी सत्र में भाग लिया। इस सत्र ने छात्रों की डिजिटल मार्केटिंग की समझ को सफलतापूर्वक व्यापक बनाया, उन्हें आधारभूत ज्ञान से लैस किया तथा उन्हें डिजिटल मार्केटिंग को एक व्यवहार्य करियर पथ के रूप में विचार करने के लिए प्रेरित किया।

सचदेवा स्टाक्स साईकलोथान में सरकारी कॉलेज

सचदेवा स्टाक्स साईकलोथान में सरकारी कॉलेज, होशियारपुर के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 11       नवंबर :

सचदेवा स्टाक्स साईकलोथान हर वर्ष करवाई जाती है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सेहतमंद तथा फिट बनाये रखना होता है। हर बार की तरह इस बार भी सरकारी कॉलेज के एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट व मैडल दे कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को इस अवसर पर वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने, नशों से दूर रहने तथा प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित स्कूलों , कॉलेजों के विद्यार्थियों तथा शहर के लोगों ने इनके प्रति बनते अपने फजऱ् को ईमानदारी से निभाने के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई। इस का मुख्य उद्देश्य समाज में से बुराई का अंत करना था तथा एक अच्छा इंसान बन कर समजा की भलाई के लिए कार्य करना था। प्रो. विजय कुमार के साथ कॉलेज के प्रो. सरोज शर्मा तथा प्रो. विजय कुमार के परिवारकि सदस्यों में उनकी पत्नी लैक्चरार रोमा देवी सरकारी कन्या सीनियर स्मार्ट स्कूल रेलवे मण्डी होशियारपुर भी शामिल हुई। उनके साथ स्कूल की छात्रायें भी शमिल हुई। सरकारी कॉलेज होशियारपुर तथा सरकारी कन्या सीनियर स्मार्ट स्कूल रेलवे मण्डी होशियारपुर के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने एक यादगारी फोटो भी खिंचवाई। सभी ने प्रण लेते हुए नशों के प्रति, वारावरण के प्रति, प्लास्टिक के प्रति बनते अपने फजऱ् को निभाने के लिए वहां हस्ताक्षर भी किए।