राज्य स्तरीय बाल दिवस मुकाबलों में दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी ने दूसरा स्थान किया हासिल 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 15 दिसम्बर  :

बाल एवं कल्याण परिषद पंजाब द्वारा होशियारपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य, कविता और पंजाबी लोक गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इससे पहले 9 नवंबर को भी जिला स्तर पर यही कार्यक्रम आयोजित किया गया था।इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में विजेता 23 जिलों की विभिन्न टीमों ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया। इसी के तहत जिला फरीदकोट से पंजाबी लोक गीत में जीतने वाली दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी की टीम ने भाग लिया और राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। शहर की इस संस्था ने पिछले एक साल से पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर काफी प्रगति की है। इसका श्रेय स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय शर्मा को जाता है जो इसका नेतृत्व कर रहे हैं।स्कूल के प्रिंसिपल श्री अजय शर्मा जी ने संगीत शिक्षक श्री राजिंदर चावला और श्री पवन कुमार जी की प्रशंसा की। जिन्होंने 8 से 12 साल के बच्चों को गायन के ये गुर सिखाए जो राज्य स्तर बिखेर कर अपनी चमक बिखेर कर विजेता बने हैं। बोलते हुए प्रिंसिपल साहब ने कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य ऐसी शिक्षा प्रदान करना है जो दूरगामी हो, गतिविधि आधारित हो, कौशल आधारित हो और आज के युग की जरूरतों को पूरा करती हो। उन्होंने उन बच्चों के माता-पिता को भी बधाई दी कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में उनका अधिक योगदान होता है। कैप्शन – दशमेश ग्लोबल स्कूल इकाई बरगाडी की विजेता टीम स्कूल प्रिंसिपल व अन्य।( पराशर )

राजकीय महाविद्यालय कालका में विकसित भारत 2047 कार्यक्रम को देखा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 दिसम्बर  :

राजकीय महाविद्यालय कालका के सभी विद्यार्थियों, टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गई विकसित भारत 2047 कार्यक्रम को देखा और उनके संबोधन को सुना। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि कि इस योजना का उद्देश्य भारत देश के युवाओं को विकसित भारत के दृष्टिकोण में विचारों का योगदान करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। विकसित भारत 2047 का उद्देश्य आजादी के 100वें  वर्ष यानी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। यह दृष्टिकोण आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलुओं को शामिल करता है।  इसे विकसित भारत 2047 वॉइस ऑफ़ यूथ का नाम दिया गया है। महाविद्यालय में प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार और प्रोफेसर डॉक्टर भूप सिंह का भी योगदान रहा।

जीएमएसएसएस सेक्टर 16 की  कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्गों की टीमों को सम्मानित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 दिसम्बर  :

भारत विकास परिषद्, चण्डीगढ़ प्रान्त द्वारा राजकीय आदर्श वरिष्ठ सेकेंडरी विद्यालय, सेक्टर 16-डी की दोनों कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्गों की टीमों, जिन्होने उतर क्षेत्र 1 स्तर की भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता में चण्डीगढ़ प्रांत की तरफ से भाग लेकर जीत हासिल की थी, को इन्दिरा हॉलिडे होम सेक्टर 24 में सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में अजय दत्ता, राष्ट्रीय चेयरमैन सेवा, राकेश सहगल, प्रांत संरक्षक, पीके शर्मा, अध्यक्ष, भुपिन्दर क़ुमार, महासचिव तथा चण्डीगढ़ प्रान्त कोर समिति के सदस्यों ने भाग लिया।

शिवालिक किड्स स्कूल के छात्र को फैप राष्ट्रीय पुरस्कार -2023 मिला

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 11 दिसम्बर  :

फाउंडेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा आयोजित परीक्षा में शिवालिक किड्स स्कूल इकाई जैतो का चौथी कक्षा का छात्र वैभव जिंदल स्टेट चैंपियन बना, जो स्कूल के लिए बहुत गर्व की बात है। शिवालिक किड्स स्कूल की प्रिंसिपल सुखविंदर कौर ने कहा कि यह बच्चे की मेहनत का फल है।प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को इस बच्चे की मेहनत और सफलता से प्रेरणा लेने की सीख दी। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अश्वनी कुमार गर्ग गोरिया, निदेशक दीपी गर्ग, उपाध्यक्ष अशोक कुमार गर्ग, महासचिव गौरव कुमार गर्ग, सदस्य जगमेल सिंह बराड़, सदस्य घनई लाल गर्ग ने बच्चे को बधाई दी और उसके माता-पिता को बधाई दी। एवं समस्त स्टाफ ने कहा कि विद्यालय को ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं शिक्षकों पर बहुत गर्व है जो विद्यालय की प्रगति के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। शिवालिक किड्स स्कूल जैतो का छात्र प्रिंसिपल सुखविंदर कौर के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ। 

Results of Photography Contest organized by DPR announced

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh  –  11December:

Photography competition conducted in the month of November 2023 by the Department of Public Relations, Panjab University (PU), Chandigarh was adjudged today by jury of four members namely Prof. Bhupinder Brar, Former Dean of University Instructions, PU, Prof. Y.P. Verma, Registrar, PU, Ms. Renuka B. Salwan, Former Director, Public Relations, PU and Dr. Jaspal Kamana, Government College of Girls, Chandigarh.

The contest was on two different themes i.e. Shadows of PU Campus and PU Structure. The DPR office received more than 170 photographs of both the themes.

All the judges deeply appreciated the perspective, mood, lighting, clean composition used by the photographers while clicking their photographs and also appreciated the step taken by Department of Public Relations and suggested that this should be made a regular practice every year.

The result of the photography competition is as under:-

THEME: SHADOWS OF PU CAMPUS

Sr. No.NamePositionPrize
1Kamalpreet Singh S/o Balvinder Singh1stRs.5000/-
2Raja Vikrant Sharma S/o VM Sharma Vikrant2ndRs.3000/-
3Gurmehak Singh Sandhu S/o Tehal Singh3rdRs.2000/-
4Sukhmeet Singh S/o Buta SinghConsolationConsolation
5Vishnu Verma S/o Naresh KumarConsolationConsolation

THEME: PU STRUCTURE

Sr. No.NamePositionPrize
1Arun Kumar Bansal S/o Gurbaran Singh1stRs.5000/-
2Ravkaran Singh S/o S.Navtej Singh2ndRs.3000/-
3Vishnu Verma S/o Naresh Kumar3rdRs.2000/-
4Arun Kumar Khanna S/o Lt. FC KhannaConsolationConsolation
5Ravinder Pal Singh S/o Darshan SinghConsolationConsolation

Annual function of Sri Guru Harkrishan Model School

Annual function of senior wing of Sri Guru Harkrishan Model School concluded

Demokratic Front, Chandigarh, 11December   :

Students of senior wing of Sri Guru Harkrishan Model School, Sector 38 D, Chandigarh, presented Annual Function here today with great zeal and fervor. They showcased incredible talent, illuminating the audience with cultural melodies from various songs. 

The evidence of parental approval was apparent as Gujarati and Haryanvi tunes were skilfully performed by the students of classes VIII and IX. The resonating beat of traditional talent was manifested as a tribute to freedom fighters, including Bhagat Singh through the play Gagan Damama Bajyo. Cultural Diversity served as the underlying theme of the function, weaving a tapestry of rich traditions and expressions.

Ms. Harpreet Kaur, the visionary principal, gracefully acknowledged and applauded the harmonious synergy of tireless efforts from both teachers and students that culminated in the triumph of this spectacular event. 

CRB Public School, celebrated its Annual Day, “Jazz Fest 2023”

CRB Public School, Sector 7 B, Chandigarh, celebrated its Annual Day, “Jazz Fest 2023”

Demokratic Front, Chandigarh, 11 December   :

CRB Public School, Sector 7 B, Chandigarh, celebrated its Annual Day, ‘Jazz Fest 2023,’ at Tagore Theatre, with great zeal and enthusiasm. 

The event commenced with the auspicious lamp lighting ceremony by the honorable Chief Guest, Dr. Alka Gupta, and Dr. Sudhir Gupta, along with the Director Shri N.K. Mittal and the Principal Smt. Sangeeta Mittal.

The program began with a captivating Vandana, where the students of class VII and VIII mesmerized everyone with their presentation. Following this, the children entertained the audience with diverse performances, including folk dance, Western dance, drama, and more. Students of class I and II showcased their talents on Western tunes, earning admiration from the audience.

A particularly noteworthy moment was the impactful short drama by class VII students, conveying a message against wasting food. The kindergarten students’ dance performance was a pleasant surprise, receiving applause and encouragement. Class V students presented on the increasing use of mobile phones, while the kindergartners emphasized the importance of nutritious food with their presentation on *’No junk food, eat healthy’*.

Students from senior classes enlightened the audience with a presentation on Yoga asanas, promoting health awareness. Class IV students created a patriotic atmosphere with a dance performance, and the energetic Bhangra performance compelled the audience to tap along to the beats of Punjabi songs.

The show, featuring a blend of folk, hip-hop, Western, and theatrical dance forms, held the audience in awe and left them enlightened as it culminated. Shri N.K. Mittal, and Smt. Sangeeta Mittal expressed gratitude to the students, parents, choreographers, and teachers for the program’s success. 

They emphasized the importance of student participation in school activities, noting that such engagements contribute significantly to the learning process, instill confidence, and foster enthusiasm. The CRB Public School’s primary objective is “to ensure every student achieves success in every field”

जंगल बुक एडवेंचर – क्लासिक “द जंगल बुक”

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 09 दिसम्बर  :

सेंट सोल्जर इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल ने 9 दिसंबर 2023 को कक्षा I और II के प्रतिभाशाली और उत्साही बच्चों द्वारा प्रस्तुत रुडयार्ड किपलिंग के कालजयी क्लासिक “द जंगल बुक” का एक मनोरम अभिनय  प्रस्तुत किया।

मोगली के साथ एक रोमांचक साहसिक यात्रा पर निकले, जब उसने मनमोहक जंगलों की यात्रा की, प्यारे बालू, बुद्धिमान बघीरा और डरावने शेर खान का सामना किया, छोटे कलाकारों ने संक्रामक ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ किपलिंग के पात्रों को जीवंत कर दिया।

मंच रंगों के दंगों और सावधानीपूर्वक तैयार किए गए सेटों से जीवंत हो उठा, जिसने दर्शकों को सीधे जंगल के बीचोबीच पहुंचा दिया।

आइवी अस्पताल, मोहाली के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप शर्मा और ज्ञान  सागर मेडिकल कॉलेज, पटियाला के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वीनस शर्मा ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

निदेशक,  करणदीप सिंह बराड़ ने जंगल से प्रेरित इस यात्रा को सफल बनाने के लिए समर्पित छात्रों, उत्साही शिक्षकों और अद्भुत माता-पिता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

पीयू के स्पोर्ट्स ग्राउंड में वाटर कूलर और प्यूरीफायर की मांग को लेकर दीपक गोयत ने ज्ञापन सौंपा

स्पोर्ट्स ग्राउंड में खिलाडियों को पीने के पानी के लिए पड़ता है इधर-उधर भटकना 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 दिसम्बर  :

पीयू के स्पोर्ट्स ग्राउंड में खिलाडियो को पीने के पानी की समस्या को लेकर पीयूसीएससी के महासचिव दीपक गोयत ने आवाज उठाई है। महासचिव दीपक गोयत ने कहा कि स्पोर्ट्स ग्राउंड में पीयू प्रशासन से वाटर कूलर और प्यूरीफायर की मांग है। गुरूवार को इस मांग को लेकर डीएसडब्लू जितेन्द्र ग्रोवर को मांग पत्र सौपकर स्पोर्ट्स ग्राउंड में वाटर कूलर और प्यूरीफायर लगवाने की मांग की। गोयत ने कहा कि शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों द्वारा उठाई गई यह महत्वपूर्ण मांग है। स्पोर्ट्स ग्राउंड में खिलाडियों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इनसो हमेशा पीयू में छात्रों व खिलाडियो की समस्या के लिए आवाज उठाती रही है। इनसो ने अपने वादे के अनुसार पिछले दिनों लड़कियों के हॉस्टल में वाशिंग मशीन भी लगवाई थी। वही डेंटल विभाग में भी एसी लगवाए थे। दीपक गोयत ने कहा कि उन्हे चुनाव के समय छात्रों की भलाई और जरूरतों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया था। छात्रों के समग्र विकास और कल्याण का समर्थन करते है।

गुरु नानक खालसा कॉलेज के केडेटों ने मनाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07 दिसम्बर  :

14 हरियाणा बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जरनैल सिंह और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा के मार्गदर्शन मे सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर गुरु नानक खालसा कॉलेज के एन सी सी कैडेटों ने समाज के विभिन्न भागों मे जाकर सहायता राशि के रूप में 72185 रूपए की धनराशि एकत्रित की । यह जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डॉ  हरिन्दर सिंह कंग ने बताया कि भारत सरकार  ने साल 1949 से सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाने का निर्णय लिया। देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों के कल्याण हेतु सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस दिन एकित्रत होने वाली राशि शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण में खर्च की जाती है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस द्वारा इकट्ठा की गई राशि युद्ध वीरांगनाओं, सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध में अपंग हुए सैनिकों व उनके परिवार के कल्याण पर खर्च की जाती है।मौके पर काॅलेज के एन सी सी अधिकारी डॉ जोशप्रीत सिंह और रविता सैनी ने बताया कि  7 दिसंबर, 1949 से शुरू हुआ यह सफर आज तक जारी है। आजादी के तुरंत बाद सरकार को लगने लगा कि सैनिकों के परिवार वालों की भी जरूरतों का ख्याल रखने की आवश्यकता है और इसलिए उसने 7 दिसंबर को झंडा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। इसके पीछ सोच थी कि जनता में छोटे-छोटे झंडे बांट कर दान अर्जित किया जाएगा जिसका फायदा शहीद सैनिकों के आश्रितों को होगा। शुरूआत में इसे झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता था लेकिन 1993 से इसे सशस्त्र सेना झंडा दिवस का रूप दे दिया गया ।सशस्त्र झंडा दिवस पर किए गए कार्यों की सराहना प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने करते हुए काॅलेज की एन सी सी इकाई को बधाई दी है।