शिवालिक किड्स स्कूल  में  4 साहिबजादों का शहीदी दिवस मनाया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 21 दिसम्बर  :

क्षेत्र  की जानी-मानी शिक्षा संस्था शिवालिक पब्लिक स्कूल इकाई जैतो की शाखा शिवालिक किड्स स्कूल में चार साहिबजादों,माता गुजरी और कई सिंह सेवकों की शहादत को समर्पित शहीदी दिवस मनाया गया।इस दिन बच्चों ने शबद गायन किया और चौथी से आठवीं तक के बच्चों ने साहिबजादों और सिंहों की याद में भाषण दिए और कविताएं प्रस्तुत कीं।इस दिन स्कूली बच्चे सिखी पोशाक पहनकर आए और छोटे-छोटे बच्चों ने मूल मंत्र का उच्चारण किया।इसके बाद कड़ाह प्रसाद का भोग लगाया गया।  इस दिन के बारे में स्कूल की मुख्य अध्यापिका सुखविंदर कौर जी ने बच्चों को सिख इतिहास के बारे में बताया और बताया कि कैसे गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों और कई सिंहों ने सिख धर्म को बचाने के लिए अपनी शहादत दी।  और उनकी याद में 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक की अवधि को शहीदी हफ्ता कहा जाता है। 

शिक्षामेड ने सेक्टर 34 में खोला अपना कार्यालय

मेडिकल के क्षेत्र में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को सहायता करेगा प्रदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 दिसम्बर  :

मेडिकल क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को गाइड कर देश और विदेश के बेहतर शिक्षण संस्थानों में एडमिशन उपलब्ध कराने में विशेषज्ञ शिक्षामेड ने चंडीगढ़ में भी अपने कार्यालय की शुरुआत कर दी है। डॉक्टर शबनम अंसारी और डॉक्टर साबिर- प्रबंध निदेशक के मार्गदर्शन में शिक्षामेड सफलता के नए नए आयाम स्थापित कर रहा है।

एस सी ओ 80-81-82, सेक्टर 34 में शिक्षामेड के नए खुले कार्यालय के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षामेड के प्रबंध निदेशक- डॉक्टर शबनम अंसारी और डॉक्टर साबिर ने बताया कि यह ऑल ओवर इंडिया में और बाहर के देशों में बच्चों को मेडिकल और सभी तरह की एजुकेशन प्रोवाइड करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षामेड  बच्चों की एजुकेशन से रिलेटेड सभी समस्याओं का समाधान करता हैं, चाहे मेडिकल हो या नॉन मेडिकल। शिक्षामेड बच्चे को हर तरीके से गाइड करके उसको, उनके एंट्रेंस एग्जाम के रैंक के हिसाब से बताता है कि उनके भविष्य के लिए कौन सा फील्ड बेहतर रहेगा। उन्होंने बताया कि डॉ साबिर और डॉक्टर शबनम दोनों आयुर्वैदिक प्रैक्टिशनर भी है और चंडीगढ़ में अपनी प्रैक्टिस भी करते हैं। उन्होंने बताया कि हेड ऑफिस चंडीगढ़ में और ब्रांच ऑफिस लुधियाना मे है।

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब ने गूगल डेवलपर्स ग्रुप चंडीगढ़ के सहयोग से डेव फेस्ट का किया आयोजन

उत्सव का उद्देश्य इंजीनियरिंग छात्रों और प्रोफेसरों के बीच सीखने को बढ़ावा देना है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 21 दिसम्बर  :

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब ने गूगल डेवलपर्स ग्रुप चंडीगढ़ के सहयोग से डेवलपर्स फेस्ट, ’डेव फेस्ट’ का आयोजन किया, फेस्ट का उद्देश्य विभिन्न यूनिवर्सिटीज के इंजीनियरिंग विद्यार्थियों और प्रोफेसरों के आपसी सहयोग और लर्निंग को बढ़ावा देना था।
एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में टेक इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित प्रवक्ताओं ने अत्याधुनिक विषयों पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की, जिससे उपस्थितजनों को टेक्नोलाॅजी के लगातार विकसित हो रहे क्षेत्र में नेटवर्क बनाने, सीखने और बढ़ने में मदद मिली।
इस कार्यक्रम में विविध विषयों को शामिल करते हुए प्रभावशाली सत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें ’जेनरेटिव एआई स्टूडियो के साथ क्या संभव है’; हैंड्स-ऑनः डेटा इनटू एआई विद गूगल क्लाउड; क्विज़, वेब और एंड्रॉयड डेवलपमेंट पर वर्कशाॅप्स शामिल हैं। प्रतिभागियों को टेक्नोलॉजी के प्रमुख क्षेत्रों में ज्ञानवर्धक और व्यावहारिक अनुभव देने के लिए इन सत्रों को बहुत ही सावधानीपूर्वक आयोजित किया गया था।
टेक्नोलॉजी के प्रमुख क्षेत्रों में प्रतिष्ठित वक्ताओं में गूगल में डेवलपर एडवोकेट अबिराम सुकुमारन;जीसीपी में गूगल डेवलपर एक्सपर्ट इन जीसीपी; अनुभव सिंह; बीबेटर एचआर सॉल्यूशंस के सीईओ व फाउंडर अनुराधा चावला;जीडीई एंड्रॉइड और फायरबेस पंकज राय; गूगल डेवलपर एक्पर्ट इन एंड्रॉइड नितिन प्रकाश; गूगल डेवलपर एक्सपर्ट इन फ्लूटर देबास्मिता सरकार; निवि.एआई के को-फाउंडर गौरव मदान शामिल थे, जिन्होंने अपने अनुभव और ज्ञान से इस आयोजन की समग्र सफलता में योगदान दिया।
प्रतिभागियों को वर्कशाॅप्स सहित विभिन्न प्रकार के इंटरैक्टिव सत्रों में शामिल होने का अवसर मिला, जहां वे वेब और एंड्रॉइड डवलपमेंट में व्यावहारिक कौशल हासिल कर सकते थे। व्यावहारिक दृष्टिकोण का उद्देश्य उपस्थित लोगों को वास्तविक दुनिया के ज्ञान से सशक्त बनाना और क्षेत्र में उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है।

साप्ताहिक गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम मे संगीत व नृत्य कला का प्रदर्शन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 दिसम्बर  :

पंचकूला सेक्टर 9 स्थित बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज  निरंतर चलते हुए कार्यक्रम गीता जयंती महोत्सव में विद्यार्थियों ने संगीत व नृत्य कला का बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया।  स्कूल के माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने भाषण के जरिए  विद्यार्थियों को बताया कि भागवत गीता ग्रंथ सिर्फ एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है बल्कि जीवन के हर मोड़ पर एक सहायक की तरह काम करता है । इसमें कहीं हर बात को आप अपने जीवन की प्रैक्टिकल सिचुएशन से रिलेट कर सकते हैं और कभी भी जीवन में कोई कठिनाई आती है तो उससे निपटने के लिए सक्षम बनाती है।  आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में  गीता आपको ध्यान और सेल्फ अवेयरनेस की मदद से आंतरिक शांति को हासिल करने का रास्ता बताती है । साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्य जी ने श्रीमद् भागवत गीता की महता बताते हुए ऐतिहासिक सत्य घटनाओं पर प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि भारत के कई दिग्गजों को भी अपने पथ प्रदर्शन में श्रीमद् भागवत गीता से बहुत सहायता मिली है।

बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम पर शपथ दिलाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 दिसम्बर  :

स्नातकोत्तर सरकारी कॉलेज, सेक्टर 46, चण्डीगढ़ में आज चण्डीगढ़ मिशन वात्सल्य योजना, कानून नीतियों और बाल कल्याण और संरक्षण के लिए योजनाओं के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए, प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और छात्रों को बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम पर शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीन डॉ. राजेश कुमार और उप प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में 

ब्लैकबोर्ड राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 20             दिसम्बर  :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में प्लेसमेंट सेल की ओर से बी.एड की छात्राओं के लिए ब्लैकबोर्ड राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो कि प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं की लिखावट में सुधार लाना था क्योंकि  ये भावी अध्यापक है और इनको स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाने में सहायता मिलेगी एवं विद्यार्थियों को विषय वस्तु समझने में भी आसानी रहेगी। कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने विजेता छात्राओं को बधाई दी और उन्हें ब्लैक बोर्ड राइटिंग के महत्व के बारे में बताया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति, द्वितीय स्थान रजत एवं तृतीय स्थान सोनी ने प्राप्त किया । छात्राओं को प्रेरित करने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम की निर्णायक  श्रीमती रेखा शर्मा रही।  प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती शालिनी भांबरी द्वारा किया गया।

गीता जयंती महोत्सव में छात्रों द्वारा किया गया गीता का वर्णन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 दिसम्बर  :

बी.के.एम.विश्वास स्कूल, सेक्टर- 9 पंचकूला  में आज गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भागवत गीता का वर्णन किया। तीसरी कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने  कविता, भाषण के जरिए ज्ञान की बातें बताई। भागवत गीता में 700 श्लोक हैं जो जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को विस्तार से समझाते हैं। जो साधक आध्यात्मिक उन्नति चाहते हैं उनके लिए गीता ज्ञान से अच्छा कुछ नहीं है । कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रशंसनीय प्रमाण पत्र दिए गए।

 इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियर के पंकज डडवाल को मिला ‘एमिनेंट इंजीनियर अवार्ड

दो-दिवसीय सम्मेलन में इलेक्ट्रिक वाहनों पर मंथन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 दिसम्बर  :

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजिनियर्स ( इंडिया ) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिविजन बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अभियांत्रिकी एवं प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में पंकज गढ़वाल को प्रतिष्ठित ‘एमिनेंट इंजीनियर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।  डडवाल हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के प्रबंध निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं । वर्तमान में वह इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स के नेशनल स्किल डेवलपमेंट बोर्ड, चंडीगढ़ के अध्यक्ष हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के 17-18 दिसंबर को आयोजित दो-दिवसीय 38वें सम्मेलन में विद्युत चालित वाहनों को अपनाने पर व्यापक चर्चा हुई। विद्युत चार्जिंग कार्यान्वयन, रोडमैप, नियामक और बुनियादी ढांचे के विकास और तकनीकी चुनौतियों पर सम्मेलन में गहन मंथन हुआ।

समारोह के समापन के दौरान इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों ने एकमत से पर्यावरण और समाज की बेहतरी के लिए विद्युत चालित वाहनों को अपनाने के संकल्प का संकल्प लिया। सम्मेलन के अंत में केरल की इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के परिषद सदस्य प्रोफेसर एम. जयराजू , पंजाब विद्युत बोर्ड के पूर्व इंजीनियर-इन-चीफ डॉ. जोतिंदर सिंह  और पीएसपीएल पटियाला के मुख्य प्रबंध निदेशक बलदेव सिंह सरां को भी सम्मानित किया गया।

डीएवी डेंटल कॉलेज में बीडीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया

बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल जरूरी : डॉ आई के पंडित


सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 दिसम्बर  :

डीएवी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यमुनानगर में कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉक्टर आई के पंडित की अध्यक्षता में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिव्या मंगला एवं समाजसेविका गुरमीत कौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व डॉ आइके पंडित द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। डॉक्टर पंडित ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डीएवी डेंटल कॉलेज उत्तर भारत का प्रतिष्ठित डेंटल कॉलेज है और यहाँ से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों ने समाज के अलग अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

इस अवसर पर डॉक्टर दिव्या मंगला ने कॉलेज के विद्यार्थियों को मानसिक रोगों एवं तनाव से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि स्वस्थ व्यक्तित्व के लिए एक स्वस्थ मानसिकता का प्रमुख माना जाता है। डॉ मंगला ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में हर तीसरा व्यक्ति किसी न किसी तनाव से ग्रसित है और यह सब आधुनिक जीवन शैली में स्वाभाविक होता है लेकिन इससे बचने के लिए स्वंम को समय देना और मानसिक व शारिरिक योग करना जरूरी होता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए स्वंम आंतरिक शक्ति को पहचानने की आवश्यकता होती और तनाव से दूर रहने के लिए हमारे सामाजिक सम्बन्धों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ आई के पंडित ने बीडीएस के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों को पारिवारिक माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं भी कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है। डॉ पंडित ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के मानसिक व शारिरिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है और इसके लिए जीवन मे अनुशासन की आवश्यकता होती है।

डॉ पंडित ने कार्यक्रम आयोजन समिति को भी बधाई दी। मौके पर मिस वेनी ने नए छात्रों का मनोबल बढ़ाने और उनकी मानसिक शक्ति बनाए रखने के लिए अपने सुझाव दिए।

कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में डॉ.श्रुति, डॉ. जरीना, डॉ. आस्था, डॉ. राजीव और डॉ. सुमीत का विशेष योगदान रहा। 

विश्वास स्कूल में गीता जयंती  महोत्सव का शुभारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 18 दिसम्बर  :

बी.के.एम. विश्वास स्कूल,सेक्टर -9 पंचकूला में आज  गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया।
कक्षा पहली से दूसरी तक के विद्यार्थियों ने गीता श्लोक सुनाएं और साथ ही उनका अर्थ भी बताया। छोटे-छोटे बच्चों ने कठिन श्लोक बोलने की बहुत अच्छी कोशिश की जो की एक सराहनीय कदम माना गया । बच्चों के मन में आध्यात्मिकता जागृत रहे यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। इसीलिए यह गतिविधियां स्कूल में निरंतर करवाई जाती है । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाने हेतु उनको प्रशंसनीय प्रमाण पत्र दिए गए।