अलायंस इंटरनैशनल स्कूल जैतो में वार्षिक खेल दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – दिसम्बर  :

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षा संस्था अलायंस इंटरनैशनल स्कूल , इकाई जैतो में वार्षिक खेल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इसमें स्कूल के प्रबंधन सदस्यों, स्कूल के प्रिंसिपल ने भाग लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक और  मुख्य अतिथि श्रीमान गुरदीप सिंह   मान (डी पी आर  ओ फरीदकोट) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद विद्यार्थियों द्वारा मार्च निकाला गया।  इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यालय के प्री-नर्सरी से  आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।हीटअप रेस  में कक्षा प्री नर्सरी से  अर्णव ने प्रथम  स्थान प्राप्त किया और गुरसीरत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया,  समर ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा नर्सरी से   अमानत ने प्रथम स्थान, अंश वीर ने द्वितीय स्थान   और कि्यान  सिंगल तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा एलकेजी से चेरिश जैन ने प्रथम स्थान,  विवान  गर्ग  ने द्वितीय स्थान और राबिया पुनीत कौर ने  तृतीय  स्थान प्राप्त किया । कक्षा यूकेजी   वीरेंद्रपाल सिंह ने  प्रथम स्थान, जसरत सिंह  ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सीरत ढिल्लों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा प्रथम से वंश ने प्रथम स्थान,  भविन जिंदल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सहज मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा दूसरी से पार्थ जिंदल ने प्रथम स्थान,  मनसीरत  कौर ने द्वितीय स्थान और हितांश  राजोरा  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा तीसरी से एकमजोत बराड़ ने प्रथम स्थान, मनकीरत में द्वितीय स्थान और हर्षित  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा चौथी से गुरनूर सिंह ने प्रथम स्थान, साहिल प्रीत सिंह ने द्वितीय स्थान और हरगुणदीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया  ।कक्षा नर्सरी  हर्डल रेसेज  में  नवताज सिंह  ने प्रथम स्थान,  अमानत  ने द्वितीय स्थान और   वंश प्रीत सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा एलकेजी से  चेरिश जैन ने प्रथम स्थान,   प्रयाग राय गर्ग  ने द्वितीय स्थान और राबिया  पुनीत कौर ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा यूकेजी    एकम सिंह बराड़ ने  प्रथम स्थान,  लविश इंसा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और सीरत ढिल्लों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा प्रथम से  भविन जिंदल ने प्रथम स्थान, सहज मेहता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और  वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा दूसरी से  नमन ने प्रथम स्थान,  मंतव्य ने द्वितीय स्थान और  मनसीरत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा तीसरी से  हितांश, हर्षित ने प्रथम स्थान, नाज प्रीत कौर,सना में द्वितीय स्थान और गर्व ,एकमजोत  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा चौथी से  प्रतीक सिंगल ने प्रथम स्थान, गुरनूर सिंह ने द्वितीय स्थान और हरगुणदीप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया  । सिंपल रेस में  कक्षा छठी से दिवांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अर्शदीप ने कक्षा छठी से द्वितीय स्थान प्राप्त किया और मिस्टी ने कक्षा आठवीं से तृतीय स्थान प्राप्त किया । रिले रेस में  ब्लू बर्ड्स ने  प्रथम स्थान प्राप्त किया , बंब्लबीज में  द्वितीय स्थान प्राप्त किया   ।बास्केटबॉल में ग्रेगॅरियंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, ब्लू बर्ड्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।खो -खो में ब्लू बर्ड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,ग्रेगॅरियंस  ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । टंग ऑफ़ वॉर में ब्लू बर्ड प्रथम स्थान, फायर रॉक्स में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।ओवरऑल स्थान ब्लू बर्ड्स में प्राप्त किया।स्कूल के प्रधानाध्यापिका और प्रबंधकीय कमेटी और मुख्यअतिथि द्वारा विजय रहे विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को बधाई दी  ।

गूँज वार्षिकोत्सव के रंग मे सरोबार हुआ सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर        दिसम्बर  :

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल, शाहपुर रोड़, बिलासपुर में  वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह गूँज (बुलंद हौसलों  की) का आयोजन चेयरपर्सन डा. रजनी सहगल के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान  विशिष्ट अतिथि के रूप में हेल्पिंग हैंड एन जी ओ के फाउंडर डा नरिंदर सिंह साही, डी.ऐ.वी कॉलेज यमुना नगर की पूर्व प्रिंसिपल डॉ° विभा गुप्ता, अहरवाला-बिलासपुर राजकीय कॉलेज के प्रख्यात शिक्षाविद  प्रोफेसर डॉ° रमेश धारीवाल, प्रख्यात दंत चिकित्सक डी. ऐ. वी डेंटल कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर एवं ऍम. ऍम डेंटल कॉलेज मुलाना के पूर्व प्रिंसिपल डॉ एन अय्यर , ऍम. ऍम डेंटल कॉलेज मुलाना की पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी अय्यर, बिलासपुर सरपंच प्रतिनिधि पंकुश खुराना, शाहपुर सरपंच जरनैल सिंह उपस्थित रहे। समारोह के विशिष्ट अतिथियो ने कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया। विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने आह्वान में सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया तथा कहा की विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखना अपितु उन्हें सैद्धांतिक और व्यवहारिक जीवन का ज्ञान भी प्रदान करना स्कूल का मुख्य उदेशय है जिससे आने वाले समय में वे प्रतिष्ठित जीवन जी सकें और केवल प्रतिभावान ही नहीं, चरित्रवान और संस्कारवान भी बन सकें। चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को विकसित करने का पूरा मौका मिलता है । तत्पश्चात स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा विशिष्ट अतिथियों को शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट वाईस प्रिंसिपल द्वारा प्रस्तुत की गयी। विशिष्ट अतिथि नरेंदर सिंह साही ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक उत्सव में बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने कहा की सफलता एक दिन में नहीं मिलती बल्कि जुनून व कठिन परिश्रम का परिणाम होती है। लगे रहे, डटे रहें, इस दुनिया में कुछ भी मुश्किल नहीं। 

विशिष्ट अतिथि  विभा गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा की बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गए सभी कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने कहा की मुझे पूरा विशवास है इस विद्यालय के विद्यार्थी ऊँची उड़ान भरेंगे जिससे दुनिया उन्हें देखकर आश्चयर्चकित होगी। 

विशिष्ट अतिथि डॉ° रमेश धारीवाल ने विद्याथियों द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा और सराहना करते हुए कहा की ये विद्यार्थी जमीन पर आये हुए धरोहररूपी ऐसे सितारे है जो विश्व बंधुत्व की भावना से प्रेरित है। निश्चित रूप से यहां के सभी शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ रहे है इसीलिए यहां इनका भविष्य उज्वल है ।

विशिष्ट अतिथि डॉ एन अय्यर ने विद्यार्थियों  को आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया । डॉ. मीनाक्षी अय्यर ने कहा कि सभी छात्रों को एक ध्येय बनाना चाहिए, और उसे पाने के लिए बिना रुके तब तक प्रयास करते रहना चाहिए, जब तक की उसे पा नहीं लें। 

प्रबंधन समिति एव उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने करकमलों से विद्यार्थियों को ट्रॉफी प्रदान की गयी और उनके उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम में गणपति वंदना की शानदार प्रस्तुति की गयी।  योगा, गरबा डांडिया,  मिशन चंदरयान का भी दृष्टांत सजीव रूप मे प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त धार्मिक भावनाओ से ओतप्रोत हनुमान चालीसा  को सबने सराहा।  गिद्दे व भंगडे की सभी ने विशेष रूप से तारीफ़ की।  समारोह के अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर स्वरांजलि सहगल, डा जी बी गुप्ता, मीना रोहिला, शैली चौहान, विक्रांत गुलाटी, राखी बांगा, ममता बत्रा, दीपक शर्मा, रमन खन्ना, पूजा खन्ना , सभी शैक्षणिक व् शिक्षणेत्तर सदस्य उपस्थित रहे।

PU Hosts Launch Event for Royal Society of Chemistry’s Book

Panjab University Hosts Launch Event for Royal Society of Chemistry’s Book on Chemometric Methods in Forensic Science

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh  –   December:

Panjab University’s Honourable Vice Chancellor Prof. Renu Vig, presided over the unveiling of the book “Chemometric Methods in Forensic Science,” edited by Dr. Vishal Sharma from the Institute of Forensic Science & Criminology. Published by the Royal Society of Chemistry (UK) and co-edited by Prof. Simon Lewis and Dr. Georgina Sauzier from Curtin University, Perth (Australia), the release ceremony saw the presence of key figures like Prof Harsh Nayyar (Director RDC), Prof. Navdeep Goyal (Dean Faculty of Science), and Prof. Rajat Sandhir (Professor Biochemistry & Former Coordinator Forensic Science Department). Foreworded by Max M. Houck, Ph.D., FRSC, from Florida International University, USA, the book is celebrated as a vital milestone supporting scientific understanding and criminal justice system across the globe.

Dr. Vishal Sharma expressed that after more than three years of meticulous effort, the book presents chemometric methods specifically designed for professionals in forensic science. Addressing a literature gap, it outlines the application of these methods in forensic casework, their limitations, and emerging trends. The book is structured into sections covering the background, types, basic understanding of Chemometric methods and its applications in various forensic disciplines like in Trace evidence analysis, Environmental Forensics,Illicit Drugs and Pharmaceuticals Analysis, Fire and Explosions Investigation, Food Forensics, Cosmetics and Personal Hygiene Products, Questioned Document Examination, and Biological Materials. Offering detailed discussions on their advantages, limitations, and efficiency, it serves as a valuable resource for Forensic Science students.

The rising popularity of chemometrics in forensic applications, particularly in multivariate statistical tools, is highlighted. With relevance across various forensic disciplines involving chemical analysis, the book provides essential knowledge for students, researchers, practitioners, and other stakeholders. The aim is not only to promote the application of chemometrics in forensic casework but also to encourage further research and critical discussions. The book is envisioned to contribute significantly to advancing forensic science by enhancing the validity and integrity of forensic evidence, thus strengthening the criminal justice system.

शिवालिक किड्स स्कूल, में पेरेंटस टीचर मीटिंग आयोजित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – दिसम्बर  :

शिवालिक किड्स स्कूल इकाई जैतो में आयोजन पेरेंटस टीचर मीटिंग बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए एक-दूसरे से बातचीत करने का एक प्रभावी और उपयोगी तरीका है।इसी बात को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को शिवालिक किड्स स्कूल, जैतो में नर्सरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। उन मुद्दों पर चर्चा करें जो वे छात्र के बारे में महसूस करते हैं।अभिभावक-शिक्षक बैठकों का मुख्य उद्देश्य एक सांझा मंच बनाना है जहाँ शिक्षक और अभिभावक छात्रों के शैक्षिक अनुभवों को समृद्ध करने और छात्रों के  विकास के लिए विभिन्न विचारों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आते हैं। पी.टी.एम सुचारू रूप से चली।शिक्षकों ने  बच्चों को शैक्षणिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करने के लिए माता-पिता के साथ बातचीत की। प्रत्येक बच्चे की प्रगति पर शिक्षकों द्वारा व्यापक फीडबैक दिया गया। इस बैठक के दौरान कक्षा अध्यापकों ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों पर अधिक से अधिक ध्यान दें और उन्हें पढ़ाई के लिए अधिक से अधिक समय दें ताकि वे भविष्य में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। इस बार सभी माता-पिता बहुत खुश थे क्योंकि उनके बच्चों में काफी सुधार हुआ है और वे धीरे-धीरे हर गतिविधि में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।सभी की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनने के बाद प्रिंसिपल सुखविंदर कौर ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि वह उनकी सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। प्रिंसिपल सुखविंदर कौर ने कहा कि इस बार पैरेंट-टीचर मीटिंग का मकसद कमजोर बच्चों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

स्मॉल वंडर्स स्कूल ने प्लास्टिक फ्री जीरो वेस्ट के साथ वार्षिक संगीतमय “म्यूजिकल मंचकिन्स” मनाया

स्मॉल वंडर्स स्कूल ने प्लास्टिक फ्री जीरो वेस्ट वार्षिक संगीत समारोह का आयोजन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – दिसम्बर  :

स्मॉल वंडर्स स्कूल, फेज 7 ने अपना वार्षिक संगीत दिवस म्यूजिकल मंचकिन्स, थीम -म्यूजिक ट्रांसेंड्स ऑल- के साथ मनाया।

भाषाएं, संगीत को एक यूनिवर्सल भाषा के रूप में दर्शाती है जिसे हर कोई पसंद करता है और उसका आनंद लेता है। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने जोश और आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में कई तरह के खूबसूरत गीत प्रस्तुत किए, जिनमें प्रार्थनाएं, कविताएं शामिल थीं। इसके साथ ही प्रसिद्ध क्रिसमस कैरोल के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और इसके साथ ही नए साल का स्वागत भी किया गया।

हरदीप के नामा, प्रिंसिपल, स्मॉल वंडर्स स्कूल ने कहा कि “स्वस्थ जीवन शैली और प्रकृति को बढ़ावा देकर इस दुनिया में सकारात्मक प्रभाव डालने की दिशा में स्थिर और मजबूत कदम उठाने में विश्वास करते हुए, इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही प्लास्टिक फ्री और जीरो वेस्ट और कागज के उपयोग, प्लास्टिक की बोतलों पर अंकुश लगाने और बिजली के संरक्षण पर जोर दिया गया।”

Global Alumni meet 2023 of the Panjab University

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh  –   December:

Subject: Global Alumni meet 2023 of the Panjab University

I. “NO VEHICLE ROAD”  The VVIP route will be from Gate No- 1 to Law Auditorium via road of Art block 1,2,3 Gandhi Bhawan.

 (a) This route will not be allowed for public from 11:30 am to 05:00 Pm or till the VVIP departure on 23 December 2023.

(b) No Vehicle will be allowed to be parked on this route road on 22 & 23 Dec 2023.

II. Please park your vehicles in respective / designated parking only.

III. All the resident / visitors of Panjab University are not to park their vehicles on the road side in the PU campus on 22&23 dec 2023. If any vehicle is found parked in the unauthorized area, it will be towed-away by the traffic police of Chandigarh.

IV. Gate timing for General Public on 23 Dec 2023.

a). Gate No- 1 will remain open for entry and exit from 06:00 a.m. to 11:30 a.m. and after 05:00 Pm. No Vehicles will be allowed from Gate No-1 from 11:30 am. To 05:00 Pm. 0n 23 dec 2023.

b). Gate No – 2 will remain open for entry and exit throughout for the (VIPs, Distinguish Alumni, Alumni Fellows, Guest Invitees, Faculty & Media persons).

c). Gate no – 3 will remain open for entry and exit from 06:00 a.m. to 10:00 pm for the   (VIPs, Distinguish Alumni, Alumni Fellows, Guest Invitees, Faculty & Media persons).

All the Panjab University residents, visitors in the PU campus are requested to follow the above mentioned instructions for the smooth conduct of the Alumni Meet – 2023. Inconvenience if any is regretted.

नैशनल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेदा ने मनाया प्रथम स्नातक दिवस 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 21 दिसम्बर  :

नेशनल कॉलेज आफ आयुर्वेद एवं अस्पताल द्वारा प्रथम स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ  मनाया।   कॉलेज के प्रथम बी.ए.एम.एस.  बैच 2016 को डिग्री वित्तरित की गयी।  इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ. संगीता नेहरा, डायरेक्टर, आयुष विभाग , हरियाणा एवं विशेष अतिथि डॉ. अशोक राणा रहे l  कॉलेज के डायरेक्टर  कृष्ण दुहन  ने सभी बच्चो को आशीर्वाद दिया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी।   कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. के. शिवा रामा प्रसाद  ने कहा कि यह कॉलेज सभी विद्यार्थियों से आशा करता है कि आप सब  ज्ञान ,क्षमता ,वेग एवं आत्मविश्वास के साथ चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगे।   कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रवेश कुमारी ओहल्याण ने की एवं डॉ. ज्योति सिहाग द्वारा डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को निस्वार्थ भाव से समाज एवं राष्ट्र की सेवा करने की शपथ दिलवाई।  इस अवसर पर डॉ नीतू , डॉ मनोज ,डॉ ज्योति, डॉ निधि , डॉ शालिनी सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।  सभी ने प्रसन्नता जाहिर की। 

यूनीक आर्ट्स ने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के सहयोग से नाटक ‘मोक्ष’ का मंचन किया 

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 दिसम्बर  :

यूनीक आर्ट्स सोसाइटी द्वारा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के सहयोग से पंचकूला स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नाटक ‘मोक्ष’ पेश किया गया। यह नाटक मां की ममता की अनूठी दास्तान है। एक अनकही, अबूझ सी अनोखी कशमकश है।

गोपाल और रमैया के बेटा कर्णेशप्रिय पैदा होता है। वह स्कूल जाने लगता है। अचानक एक दिन वह बीमार हो जाता है। वह न तो चल सकता है, न ही बोल सकता है। डॉक्टर इसे लाइलाज बीमारी बताते है। दोनों को चिंता रहती है कि उनके जाने के बाद उनके बेटे का क्या होगा? वे‌ कई सामाजिक संस्थाओं के पास जाते हैं कि उनके जाने के बाद उनके बेटे की परवरिश करें। लेकिन कहीं से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलता। वह अपने बेटे के लिए कुछ भी करने को तैयार है, अपनी सारी जायदाद तक उस संस्था को देने की बात भी करते हैं जो उनके बेटे की  परवरिश कर सके। अचानक एक दिन उनके बेटे का कत्ल हो जाता है। रमैया और गोपाल से पूछताछ होती है। पुलिस गोपाल को गिरफ्तार करके ले जाती है। आखिर केस अदालत में चलता है। यह शक भी होता है कि  गोपाल ने ही कहीं अपने बेटे की हत्या तो नहीं कर दी। लेकिन कोई चश्मदीद गवाह न होने की वजह से अदालत उसे बाइज्जत बरी कर देती है। इसके बाद से गोपाल परेशान रहने लगता है कि आखिर कौन उसके बेटे की हत्या कर सकता है। बाद में पता चलता है कि हत्या उसकी पत्नी ने ही की है और उसकी पत्नी भी खुद को गोली मारकर खत्म कर लेती है। आखिर में गोपाल को एक लवारिस बच्ची मिलती है जिसे वो पालने की ठान लेता है और कहता है कि मोक्ष प्राप्ति के लिए लड़का जरूरी नही, लड़की भी बराबर का स्थान रखती है।

मनमोहन गुप्ता मोनी द्वारा लिखे गए इस नाटक का निर्देशन सोनिका भाटिया ने किया है। इसमें रजत सचदेवा, सोनिका भाटिया, सौरभ, सौदामिनी और लोकेश ने मुख्य भूमिकाएं निभाई। जसवीर जस्सी ने प्रकाश और ध्वनि का निर्देशन किया। गीतों को अपनी आवाज से निखारा संदीप कंबोज ने।

इस अवसर पर फोक सूफी गायक सुशील शर्मा, स्कूल की प्रधानाचार्य बलजिंदर कौर छात्राओं एवं अध्यापिकाओं के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

बी.डी. मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल का पारितोषिक वितरण समारोह

छात्रों ने हरियाणा की धरती व शहीद भगत सिंह पर प्रस्तुति देकर समां बांधा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 21 दिसम्बर  :

 बी.डी. मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नजदीक रेलवे स्टेशन के पारितोषिक  वितरण समारोह में मनोचिकित्सक डॉ. नरेन्द्र गुप्ता मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित हुए। सरस्वती वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वागत गीत द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। हरियाणा की धरती का पावन संदेश देते हुए हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय प्रबंधक कमलदीप भुटानी ने बताया कि शहीद भगतसिंह के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया गया जिसे देखकर दर्शकगण भावुक हो उठे। भंगड़ा, बाल नृत्य, गणेश वंदना, मूक अभिनय, प्रेरक गीत, कव्वाली, समूह गान, वाद्य यंत्र द्वारा प्रतिभा की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुगध कर दिया।

        विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. आस्था ने स्कूल की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट पर प्रकाश डाला। बोर्ड की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को रेणु स्मृति चिह्न सिल्वर मैडल देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्यातिथि डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके गायन, वादन, नृत्य व अभिनय कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रधानाचार्या अंजू ने सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल, बिलासपुर में वार्षिकोत्सव गूँज का आयोजन किया गया

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल, बिलासपुर में वार्षिकोत्सव गूँज का आयोजन किया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 21             दिसम्बर  :

सेंट लारेंस स्मार्ट कॉन्वेंट स्कूल, शाहपुर  रोड़, बिलासपुर में प्री नर्सरी से पहली कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए   वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह ‘ गूँज ‘ का आयोजन  किया गया । कार्यक्रम के दौरान  विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी संस्था उत्थान की निदेशक डॉ°अंजू बाजपेई , महाराजा अग्रसेन कॉलेज जगाधरी के प्रिंसिपल डॉ° पी. के. बाजपेई, बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की सदस्य व् प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डा संगीता सिंघल, जन कल्याण समिति के चेयरमैन संदीप गुप्ता, जन कल्याण समिति प्रधान राजेश कश्यप  उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथियों, चेयरमैन डा. एम्.के.सहगल, चेयरपर्सन डा रजनी सहगल द्वारा मेधावी विद्यार्थियों  को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया व उनके उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया। उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों  को आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर  विख्यात शिक्षाविद  डा एम् के सहगल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में वार्षिकोत्सव का विशेष महत्त्व है। इन उत्सवों के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, प्रदर्शन, आत्माभिव्यक्ति और दायित्व की भावना को विकसित करने का पूरा मौका मिलता है ।

डॉ°अंजू बाजपेई ने कहा कि यह देख कर अच्छा लगा कि स्कूल यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों से सौ प्रतिशत भागीदारी हो क्योंकि प्रत्येक बच्चा हमारे लिए विशेष और महत्वपूर्ण है और हमारा मानना है कि प्रत्येक बच्चे को प्रतिभा विकसित करने, अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने कौशल और विशेषताओं का उपयोग करने का अवसर दिया जाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ गतिविधियों  में भी भाग लेने की अपील की, ताकि उनका चहुंमुखी विकास हो सके। 

डॉ° पी. के. बाजपेई  ने कहा कि अभिभावक बच्चों को अपनी उम्मीदों के दबाव में पिसने ना दें, उन्हें जो करना है वो करने दो। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों के लिए सहज व स्वभाविक शिक्षा सुनिश्चित करें।

संगीता सिंघल  ने वार्षिक उत्सव पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि  किसी भी क्षेत्र के विकास का मुख्य मूलमंत्र शिक्षा है। इसे ग्रहण कर अपना तथा अपने क्षेत्र का विकास किया जा सकता है।  

संदीप गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षित व्यक्ति समाज और राष्ट्र का प्रतीक होता है। जो लोग लक्ष्य को केंद्रित करके परिश्रम और संघर्ष करते है, सफलता उनके कदम चूमती है, ये विद्यार्थी इसके सटीक उदहारण है।चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि  विद्यालय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थोयों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर जीवन के हर क्षेत्र में कामयाब होने के लिए तैयार करना है।  मंच के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावको को विशवास दिलाया की स्कूल प्रबंधन समिति  बच्चो के सम्पूर्ण विकास के लिए सदैव  तत्पर रहेगी । प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व स्कूल की शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों के बारे में बताया।

वार्षिक उत्सव में बच्चो ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम में गणपति वंदना की शानदार प्रस्तुति की गयी। विद्यार्थियों ने विविधवर्णीय रंग बिरंगी पोशाकों में बम बम लेहरी, छोटा बच्चा जान के ,चंदा मामा , देशभक्ति नृत्य , पाठशाला नृत्य , मुझे माफ़ करना ॐ साई राम, जुबी डूबी, हरयाणवी नृत्य, भंगड़ा व् गिदा प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों  द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक को को सभी ने सराहा। समारोह के अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर सभी शैक्षणिक व् शिक्षणेत्तर सदस्य उपस्थित रहे।