Books presented to PU VC

Chandigarh August 11, 2020

Social reformer ,Avinash Rai Khanna  presented his books  titled Samaj Chintan and Anubhav to Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Punjab University ,Chandigarh, here today. His book Samaj Chintan focuses on improving the basic fabric of the society and  is equally useful for all classes of readers. Avinash Rai Khanna is a former member of Rajya Sabha and Lok Sabha and also National Vice President of BJP, he is also BJP incharge of of Jammu Kashmir, Rajasthan and Goa.This book reflects the real life experiences which are valuable and awakening for readers and also it suggest solutions to the diverse problems. The book Anubhav includes all his experiences when he was associated with Punjab Human Rights from jails, hospitals and police stations. He has also discussed about human duties along with changes to be brought in with time, in his book.

Online Admission Schedule for B.A./B.Com.LL.B. (Hons.) 5-Years Integrated Course–2020

Chandigarh August 11, 2020:

Considering the COVID-19 situation, the Panjab University has scrapped the UGLAW entrance test. For the timely start of the teaching session, the new admission schedule has been formulized, wherein admissions will be based on 10+2 examination result.

The candidates seeking admission to B.A.LL.B. (Hons.) and B.Com.LL.B. (Hons.) 5-Years Integrated Course – 2020 (other than those who have already applied for the UGLAW entrance test) have to register themselves at UGLAW at uglaw.puchd.ac.in website by August 17, 2020 by submitting their information, deposit the registration fee by August 19, 2020, upload the photograph, signature and rest of the information by August 22, 2020 as per the revised schedule.

All the registered candidates (including those who have applied earlier for the UGLAW entrance test) will be allowed for filling the Admission Form. The Admission form will be available on UGLAW website from August 25, 2020 onwards. The candidates who have applied earlier and completed their form for the UGLAW entrance test will automatically considered as registered candidates and are eligible for filling of Admission Form.

Mandatory: All the registered candidates have to fill the Admission Form for consideration in the Admission process.

Keep on visiting the website (uglaw.puchd.ac.in) for more information and further schedule.

Sr.No.ActivityDates
1Date of Availability of Prospectus and online Entrance Test FormApril 01, 2020
2Last date for submission of information on the website to generate Bank ChallanAugust 17,2020
3Last date for deposit of fee in any branch of State bank of India using website generated challan or through Online modeAugust 19, 2020
4Last date for uploading of photograph, signature with rest of the information on the websiteAugust 22, 2020upto 11:59 p.m.
5Date of availability of online admission form at http://uglaw.puchd.ac.inAugust 25, 2020
6Last date for filling of online admission formSeptember 10, 2020
7Display of tentative merit list on website http://uglaw.puchd.ac.inSeptember 22, 2020 (evening)
8Dates of inviting objections regarding tentative merit list on the basis of already filled up information by candidateSeptember 23, 2020 to September 24, 2020
9Display of provisional merit list on website & Release of Seat Allocation list (1st online counseling)September 29, 2020 (evening)
 10Dates of Counselling: UILS, PU Chandigarh (All Categories), PURC Ludhiana (All Categories), PUSSGRC, Hoshiarpur (All Categories)Schedule and mode of counseling will be notified later on

Admission to PU-CET (UG) courses under NRI / Foreign Nationals Category in PU commences on 14th August

Chandigarh August 11, 2020

Admission to Panjab University CET-UG courses under NRI/Foreign Nationals category seats is as per details below,informed Prof Prince Sharma,Dean Sciences :

·  Admission form will be available from 14.08.2020 at http://cetug.puchd.ac.in for the NRI / Foreign National candidates who were not in India during the period of registration for admission. Those who were in India shall register himself / herself to make him / her eligible for filling the admission form.

·  After filling the Admission Form, complete in all respect, the candidate is required to send the printout of the admission form along with relevant documents to nricetug@pu.ac.in.

·  Eligibility criteria for NRI / Foreign Nationals is available at page No. 28 and 29 of Handbook of Information 2020, Part A available at https://dui.puchd.ac.in/handbookofinformation.php

·  In case of ward of Foreign National / NRI, the candidate has to submit an Affidavit and Undertaking from the Guardian, which is available at Annexure A & B.

·  NRI / Foreign Nationals shall compete amongst themselves for admission to various courses. Their inter-se merit shall be determined on basis of the score obtained in SAT- II (Scholastic Aptitude Test-II) with permissible combination of subjects, conducted by the Education Testing Servicefrom Princeton, USA.  In case of Foreign Nationals (non English speaking states), TOEFL / IELTS score should also be produced. 

Delhi – Maha refuses to conduct final exams, UGC to respond

New Delhi(Bureau), August 10:

The Supreme Court on Monday granted time to the University Grants Commission (UGC) to respond to the affidavits filed by Maharashtra and Delhi governments, in which they submitted they will not conduct the final term exams at state universities as per the circular.

Solicitor General Tushar Mehta, appearing for the UGC, submitted that Maharashtra and Delhi have filed an affidavit and have taken a decision that they will not conduct the examination in state universities and have cancelled the exams.

“It is against the UGC rules. UGC is the only body that can prescribe rules for conferring a degree. States cannot change rules. It’s not in the interest of students to not have exams,” Mehta said.

A bench of the apex court, headed by Justice Ashok Bhushan, granted time to Mehta to file a response to the affidavits filed by Maharashtra and Delhi and adjourned the matter for further hearing on August 14.

Mehta said that the students have to continue preparing for exams and that if exams are not conducted, the students will not be granted degrees. “Degrees wouldn’t be recognised if there is no exam,” he said.

The counsel for the petitioner told the court that the UGC guideline for holding exams before the end of September is not legal or constitutionally valid.

The apex court was hearing a batch of petitions challenging a UGC circular dated July 6 which mandated the universities across the country to conduct the final term exams by the end of September. The pleas sought the cancellation of the final term exams in view of COVID-19.

“Sushma Ji was seen as an epitome of Indian culture with a blend of modern thinking and traditional values and always respectful towards seniors” — M. Venkaiah Naidu

Sushma ji was like a family –  M. Venkaiah Naidu 

Chandigarh August 6, 2020

Sushma Swaraj

“Sushma Ji was seen as an epitome of Indian culture with a blend of modern thinking and traditional values and always respectful towards seniors” said Sh. M. Venkaiah Naidu, Hon’ble Vice President of India and Chancellor of Panjab University while delivering Ist Sushma Swaraj Memorial Lecture organized online by Panjab University, Chandigarh, today on her death anniversary.

Hon’ble Vice President of India further added that Sushma Ji  was my sister and a family to me. Still cannot believe that she is no more, he added. She was one of the most popular Indian Ministers in recent times. She was a wonderful human being, always considerate and prompt in responding to any issue. He further added that Sushma Ji made a mark as a dynamic leader and added many firsts to her career which only potrays that she was very popular with people. She was a multi-lingual brilliant orator with apt use of words.He added that Sushmi ji was efficient,sweet,sober and at the same time firm on her commitments towards country .

While appreciating the efforts of PU in organizing the Ist Memorial Lecture, he stressed that he is proud to be the Chancellor of the University which has produced a Parliamentarian and Leader like Sushma ji.  He added that memorial lectures or commemoration events are meant to not only pay tributes but also inspire the younger generation to emulate the qualities of great men and women.

Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University in his welcome address said that the University is proud if its alumna and plans to organise memorial lecture every year. He introduced Hon’ble Vice President and gave a brief sketch of Sushma Ji’s life and career.

Ms. Bansuri Swaraj, daughter of late Smt. Sushma Swaraj was present online along with 800 PU faculty, researchers and students.

Senior PU officials present, included Prof. R.K. Singla, Dean University Instructions, Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Prof Sanjay Kaushik, Dean College Development Council, Prof. S.K. Tomar, Dean Student Welfare and Prof. Sukhbir Kaur, DSW(W).

PU Girls Hostels No. 3-6 carried Plantation Drive

Chandigarh August 5, 2020:

A Tree Plantation drive was organised in Panjab University Women Hostels No.3(Sarojini), 4 (Kasturba Hall), 5(Savitri Bai Phulle) and 6 (Mother Teresa Hall) in their premises with all support of Sh. Anil Thakur, Deputy Executive Engineer (Horticulture).

Dr. S.K. Tomar, Dean Student Welfare and Dr. Sukhbir Kaur, Dean Student Welfare (W) planted the trees in the hostels alongwith the wardens and staff members with the aim to plant 40,000 saplings in the entire campus during the rainy season.

मुख्य मंत्री द्वारा बेटी को आगे बढाओ के अपने सकंल्प पर 11 नए महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गयी

पंचकूला 3 अगस्त:

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान को आगे बढाते हुए बेटी को आगे बढाओ के अपने सकंल्प पर 11 नए महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही हरियाणा ऐसा प्रदेश बन गया जिसकी 15 किलोमीटर की परीधि में एक महाविद्यालय खुल गया।

पंचकूला के सैक्टर 1 के राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय से मुख्यमंत्री ने इन कालेजों की घोषणा करने के साथ साथ पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण कर उसकी रक्षा के लिए वृक्षबंधन का भी प्रदेश के लोगों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा दान एक महादान है। इसी के मध्येनजर पिछले 5 वर्षो में 97 नए कालेज खाले गए जबकि पिछले 48 वर्षो में 75 कालेज खोले गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संयोग की बात है कि अभी हाल ही में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति घोषित हुई है जिसमे 2030 तक उच्चतर शिक्षा में जीईआर 50  प्रतिशत तक करना है जो वर्तमान में 32 प्रतिशत तक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सरकारी  प्रयासों के साथ साथ गैर सरकारी समितियां, समाज के प्रबुद्व व्यक्तियों के सहयोग से हरियाणा इस लक्ष्य को हासिल करेगा। नई शिक्षा नीति में कक्षा 6 से ही व्यवसायिक रूप से विद्यार्थी के हुनर के अनुरूप ही  विषय चुनने का विकल्प दिया गया है जो एक इस नीति की सबसे बड़ी खुबी है।

हरियाणा में देश का पहला का भगवान विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय पलवल जिले दुधोला में खोला गया है। इस विश्वविद्यालय में युवाओं को उनके कौशल अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान में हजारों युवा इस विश्वविद्यालय में कौशल की शिक्षा हासिल कर रहे है। उन्होने कहा कि नई शिक्षा  नीति प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में कारगर सिद्व होगी। इससे शिक्षा के स्तर में अमूलचूल परिवर्तन होगा और पूर्ण रूप से रोजगारपरक होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का कार्यक्रम केवल 10 महाविद्यालयों की घोषणा था परन्तु आज ही महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा के अनुरोध पर कलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव राजोंद में 11 महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। यह रक्षाबंधन का हमारी बहनों के लिए विशेष तोहफा है। उन्होंने कहा कि अब 15 किलोमीटर की दायरे में कोई न कोई महाविद्यालय खोला जा चुका है। सरकार का लक्ष्य  10 किलोमीटर की परीधि में एक महाविद्यालय खोलना हेै। उन्होंने प्रदेश के लोगों से आहवान किया कि अगर किसी क्षेत्र में इससे अधिक दूरी पर महाविद्यालय है तो वे सरकार के संज्ञान में लाए, उस पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने आज सबका साथ सबका विकास के अपने लक्ष्य पर चलते हुए आज पंचकूला से नूह तथा जगाधरी से डबवाली हर विधानसभा क्षेत्र में कोई न कोई महाविद्यालय दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी हलकों में 161 सरकारी महाविद्यालय है जो किसी न किसी विधानसभा क्षेत्र में पडते हैं। परन्तु यह हैरानी की बात कांगे्रस के 10 वर्षो के शासन काल में बरोदा विधानसभा हलके में एक भी महाविद्यालय नहीं है। इसलिए उन्हांेने बरौदा में दो महाविद्यालय देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों में पढे लिखे जनप्रतिनिधि आंए। इसके लिए उन्होंने न्यायालय तक लड़ाई लडी। जिसका परिणाम यह हुआ कि वर्ष 2016 में 33 प्रतिशत आरक्षण की तुलना में 43 प्रतिशत महिलाएं चुनकर आई। उन्होंने घोषणा की कि आगामी पंचायती राज चुनावों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटे आरक्षित की जाएगीं। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला तीन तीन पीढियों का भला करती है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या समाज में एक कलंक है ओर हरियाणा में इसकी स्थिति ओर भी खराब थी। इसके मध्येनजर बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत की गई। सरकारी प्रयासों के साथ साथ, जनसहयोग से इस अभियान के सार्थक परिणाम आए और वर्तमान में लिंगानुपात की स्थिति 923 तक पहुंच गई है जो पहले केवल 871 थीं।

मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण को वृक्षबंधन का कार्यक्रम बताते हुए कहा कि हमें वृक्षों को भी हमने रक्षासूत्र में बांधना होगा। वृक्ष बचेगें तो हमें आक्सीजन ओर जीवन मिलेगा। उन्होंने वृक्षों को रक्षा बांधते हुए परवरिश करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई वृक्षबंधन डोक्यूमेंट्री का अवलोकन किया ओर इसका एप भी लांच किया। यह एप सदैव खुला रहेगा और इस पर कोई विद्यार्थी पौधारोपण व उसकी सुरक्षा करके एप पर फोटो अपलोड कर सकता है। उन्होंनेे स्वामी विवेका नंद की पुस्तक-आई एम इंडिया- का विमोचन किया।    

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के लिए आज रक्षाबंधन का ऐतिहासिक दिन है। पिछले कुछ वर्षो से पंचकूला एक शिक्षा के हब के रूप में उभर रहा है और मोरनी हिल्स जैसे दुगर्म क्षेत्र में अब तक केाई तक केाई कालेज  नहीं उस क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने एक शिक्षा सौगात दी है। उन्होंने इससे पहले पंचकूला में हरियाणा का पहला अंग्रेजी माध्यम से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शुरू किया गया है। इसके अलावा 5 प्राईमरी स्कूल भी अंग्रेजी माध्यम के जिला में खोले गए है। इन स्कूलों से पंचकूला में शिक्षा का ग्राफ बढा है और पिछले वर्षो की तुलना में 10 व 12वीं कक्षाओं की नतीजे भी बेहतर आ रहे है।

गुप्ता ने कहा कि पिछले कई सालो उपेक्षित पंचकूला में जितने विकास कार्य इन 5 सालों में हुए उतने पहले कभी नही हुए। उन्होंने कहा कि पंचकूला के विकास में करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है और निरंतर विकास जारी रहेंगें। उन्होंने मोरनी जैसे दुर्गम क्षेत्र में कालेज की स्थापना करने पर मुख्यंत्री का आभार जताया।

केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि हरियाणा में केन्द्र सरकार की नल से जल योजना के तहत बेहतर कार्य किए जा रहे है। इसके लिए हरियाणा सरकार विशेष रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नल से जल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक महत्वकांक्षी योजना है। इसके तहत 2024 तक हर घर में नल से जल पहुचंाया जाएगा। हरियाणा इस योजना में पहले ही काफी आगे चल रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि मन में ठाना है उसे कर दिखाना है और आज के 11 महाविद्यालय महिला शिक्षा में मील का पत्थर साबित होेगें और हरियाणा उन्नति के शिखर पर पहंुचेगा।  

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति के आने से पहले ही प्रदेश में 1000 प्ले स्कूल खोलने की योजना तैयार की जा चुकी थी। इसके अलावा मिड डे योजना के तहत प्रदेश के स्कूलों में अब विद्यार्थियों को सप्ताह में 6 दिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के दौरान आॅन लाईन कक्षाएं लगाकर हरियाणा ने देश में बेहतरीन प्रदर्शन किया और हिमाचल व गुजरात के बाद हरियाणा देश में अव्वल स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर मुख्यरूप से फोकस किया जा रहा है। प्रदेश में  उच्च शिक्षा के साथ साथ 98 संस्कृति माॅडल स्कूल भी खोले जा रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में पिछले साढे पंाच साल में स्कूल व कालेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में जितना कार्य किया है उतना पहले कभी नहीं हुआ।

कार्यक्रम को महानिदेश शिक्षा अजीत बाला जोशी, प्राचार्य डा. अर्चना मिश्रा व उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता ने भी संबोधित किया। कालेज की छात्राओं ने मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ठ व्यक्तियों को राखी बांधकर आशिर्वाद लिया। इस मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के आयुक्त महावीर सिंह, भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, श्याम लाल बंसल, कुलभुषण गोयल सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।  

विश्वास स्कूल में बच्चों ने ऑनलाइन ही मनाया सलाना दिवस

पंचकूला 3 अगस्त:

सेक्टर 9 बी.के.एम् विश्वास स्कूल में 3 अगस्त को मनाया जाने वाला वार्षिक उत्सव लोक डाउन पीरियड के अंतर्गत घर में  ही बच्चों ने विभिन्न विभिन्न विषयों पर वीडियो बनाकर भेजे I प्रत्येक वर्ष बच्चे इस दिन को बड़े हर्षोल्लास से मनाते थे परंतु इस बार करोना बीमारी के चलते स्कूल बंद होने पर भी बच्चों ने अपना उत्साह नहीं छोड़ा व इस महान स्थापना दिवस को बड़े जोर शोर से मनाया उन्होंने सॉन्ग गाए व भाषण भी दिए बच्चों ने मेडिटेशन, हिमाचली, वेस्टर्न, क्लासिकल डांस, स्पोर्ट्स, योगा आदि के बड़े अच्छे अच्छे वीडियो बनाएं I

स्कूल की प्रिंसिपल साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने सभी प्रतियोगियों को स्कूल के खुलने पर सर्वश्रेष्ठ वीडियो को पुरस्कार देने की घोषणा की I

राशिफल 03 अगस्त 2020

Aries

03 अगस्त 2020: कुछ ऐसी घटनाएं आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो. लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें. अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं. आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है. मुमकिन है कि यह आपके रोमांटिक जीवन का सबसे मुश्किल दौर होगा, जो आपको दिल पूरी तरह से तोड़ सकता है, जो नए संपर्क आप आज बनाएंगे, वे आपके करियर को एक नई तेज़ी देंगे. चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी. अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है. बाग़बानी करना आपके लिए सुकून भरा हो सकता है. इससे पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा.

Taurus

03 अगस्त 2020: अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें. आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं. आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतने की ज़रूरत है. अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें. आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है. दफ़्तर के काम में व्यवधान पड़ने की काफ़ी सम्भावना है. कोई आध्यात्मिक गुरु या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है. आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है. दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाएं तो काफ़ी काम किया जा सकता है.

Gemini

03 अगस्त 2020: आपका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक नहीं होगा. चिकित्सक की सलाह या दवाई लेने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. पर्याप्त आराम करें. आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें. आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे. अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं. आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है. सितारे इशारा कर रहे हैं कि आज आप अपना दिन टीवी देखने में गुज़ार सकते हैं.

Cancer

03 अगस्त 2020: ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे. लंबे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे. कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है, लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे. आप अचानक गुलाबों की ख़श्बू से ख़ुद को सराबोर पाएंगे. यह प्यार की मदहोशी है, इसे महसूस करें. अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है. दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गई यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी. आज जीवनसाथी के साथ समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है. इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी.

Leo

03 अगस्त 2020: आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको सेहतमंद बनाए रखेगा. आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे, लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो. आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे. अगर आप अपना नज़रिया आस-पास के ऐसे लोगों को बताएं जो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हों, तो आपको लाभ होगा. साथ ही आपको काम के प्रति अपने समर्पण और निष्ठा के लिए शाबाशी भी मिलने की संभावना है. यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे. आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है. आज के दिन कुछ न करें, सिर्फ़ अस्तित्व का आनंद लें और अहोभाव से ख़ुद को सराबोर होने दें. स्वयं को भाग-दौड़ के लिए बाध्य न करें.

Virgo

03 अगस्त 2020: तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. सामाजिक समारोह में परिवार के साथ शामिल होना सबके लिए अच्छा अनुभव रहेगा. घटती घरेलू ज़िम्मेदारी और रुपये-पैसे को लेकर वाद-विवाद के चलते आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है. योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है. यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक

Libra

03 अगस्त 2020: बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. रिश्तेदार आपके दुख में भागीदार बनेंगे. अपनी परेशानियां उनसे बांटने में हिचकिचाएं नहीं. निश्चित तौर पर आप उन्हें हल करने में सफल रहेंगे. घटती घरेलू ज़िम्मेदारी और रुपये-पैसे को लेकर वाद-विवाद के चलते आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है. रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी. आपके वैवाहिक जीवन के लिए यह जीवन के सबसे मुश्किल समय में से एक हो सकता है.

Scorpio

03 अगस्त 2020: मानसिक शांति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएं. दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा. आपको उदार और स्नेह से भरे प्यार का तोहफ़ा मिल सकता है. अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें. आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा. वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है. ग़ज़ब का दिन है. दोस्तों के साथ समय बीतेगा.

Sagittarius

03 अगस्त 2020: आज का दिन मौज-मस्ती और आनंद से भरा रहेगा, क्योंकि आप ज़िंदगी को पूरी तरह जिएंगे. आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा. किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है. दूसरों की दख़लअंदाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है. आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था. अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुंचाएगा. शादीशुदा ज़िंदगी के नज़रिये से यह दिन शानदार रहेगा. परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, लेकिन थकान का अनुभव भी हो सकता है. 

Capricorn

03 अगस्त 2020: आपके हंसी-मज़ाक़ का लहजा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है. आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा. हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है. अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे. बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ यही ख़ास है

Aquarius

03 अगस्त 2020: अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें. केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त और पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें. परिवार की शांति अचानक आई समस्याओं की वजह से भंग हो सकती है, लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि समय सब ठीक कर देगा. वक़्त का तकाज़ा यह है कि शांति से परेशानी का सामना किया जाए दूसरों को ख़ुशियां देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे. अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है. यह दिन हो सकता है बहुत ही बढ़िया.

Pisces

03 अगस्त 2020: आज आप थकावट महसूस करेंगे और छोटी-छोटी बातों पर नाराज़ भी हो सकते हैं. नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा. दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें. व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे. पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा. इसका भरपूर उपयोग करें. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएं और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद देगा. नींद शरीर की आवश्यक भूख है, लेकिन ज़रुरत से ज़्यादा सोना सेहत के लिए नुक़सानदायक हो सकता है.

अकाउंट्स में 100 नंबर लाने वाली छात्रा अशिमा को दिल्ली में रहने वाले सीए ने भेजा नकद पुरस्कार

डबवाली:

शहर में दुर्गा मंदिर के सामने वाली गली निवासी छात्रा अशिमा ने 12वीं सीबीएसई परीक्षा में अकाउंट्स विषय में 100 अंक हासिल करते हुए नाम रोशन किया है। शहर का नाम रोशन करने वाली छात्रा की उपलब्धि पर दिल्ली में रहने वाले सीए ओमप्रकाश गुप्ता डबवाली ने छात्रा को पुरस्कृत किया है।
दिल्ली निवासी सीए ओमप्रकाश गुप्ता डबवाली की ओर से भेजी गई 11 हजार रूपए नकद पुरस्कार राशि सहित घर पहुंच कर रिटायर्ड जिला मार्केटिंग अधिकारी वियोगी हरि शर्मा ने उद्योग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गुरप्रताप सिंह बराड़ की अध्यक्षता में छात्रा को भेंट करते हुए सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि अकाउंट्स विषय में शत-प्रतिशत अंक हासिल करना दूसरे विषयों के मुकाबले काफी मुश्किल और ख्याति नाम है। शहर की बेटी ने यह उपलब्धि हासिल करते हुए शहर का नाम रोशन किया और उसकी उच्च शिक्षा के साथ इलाके की नई उपलब्धि भी कायम होगी। जिससे शहर के पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट ओम प्रकाश गुप्ता ने शहर का नाम रोशन करने वाली छात्रा असीमा को दिल्ली से 11 हजार रूपए भेजकर पुरस्कृत किया है।

उल्लेखनीय है कि किलियांवाली रोड स्थित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अशिमा पुत्री राकेश जिंदल ने अकाउंट्स में 100 अंक हासिल किए हैं। इस अवसर पर मेहता इंस्टीट्यूट संचालक सुनील मेहता, छात्रा के दादा तरसेम जिंदल व माता पिता सहित परिवार जन मौजूद रहे।