सीबीएसई बोर्ड की 4 मई से 10 जून तक होंगी वहीं र‍िजल्‍ट 15 जुलाई तक घोष‍ित क‍िए जाएंगे : शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल

CBSE Board Exam 2021 Date: लाखों छात्रों का लंबे समय से बोर्ड परीक्षा की तारीखों का इंतजार अब खत्‍म हो चुका है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज यानी 31 दिसंबर को CBSE बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान कर द‍िया है. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होंगी. शिक्षा मंत्री ‘निशंक’ ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था क‍ि मुझे विश्वास है कि सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले हमारे विद्यार्थी पूर्ण लगन एवं मेहनत से बेहतर तैयारी कर रहे होंगे. आपके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हम आज इन परीक्षाओं की तिथियां सांय 6:00 बजे घोषित करेंगें.

नयी दिल्ली:

केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की. उन्होंने कहा कि परीक्षाएं लिखित ही होंगी. इसके अलावा इस बार सीबीएसई ने सिलेबस में भी कटौती की है, जिससे स्टूडेंट्स को लाभ होगा. अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रयासों के बारे में बताया साथ ही यह भी बताया कि कैसे टीचर्स और छात्रों के सहयोग की वजह से पढ़ाई को जारी रखा जा सका उन्होने जेईई और नीट परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया.
जल्द जारी होगी डेटशीट

कोरोना काल के बीच सीबीएसई (CBSE) के लाखों छात्रों का इंतजार खत्‍म हो चुका है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट का ऐलान कर द‍िया है. इसके अनुसार कक्षा 10वीं 12वी की परीक्षाएंं 4 मई से 10 जून तक होंगी. वहीं र‍िजल्‍ट 15 जुलाई तक घोष‍ित क‍िए जाएंगे. केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की पूरी डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी. निशंक ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी और कहा कि वह पूरी ताकत व आत्मबल के साथ परीक्षा की तैयारियां करें, उनके पास परीक्षा की तैयारियों के लिए काफी समय है.

बिना संकोच दें परीक्षा
केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्टूडेंट्स से अपील की कि वह बिना किसी संकोच के परीक्षा दें, उनके साथ पूरा तंत्र जुटा है और सीबीएसई ने 30 फीसदी सिलेबस भी कम कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हैं. निशंक ने ऑनलाइन पढाई का जिक्र करते हुए कहा कि ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचाई जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया. ऐसे चुनौती के समय स्टूडेंट्स और टीचर्स डटे हुए हैं.

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को कहा था कि वह गुरूवार को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर सकते हैं.

बता दें सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान नहीं होने से अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में अभिभावकों और स्टूडेंट्स से बातचीत की थी जिसके बाद यह तय किया गया था कि 31 दिसंबर को बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा होगी.

Result May /September-2020

Chandigarh December 31, 2020

This is to inform that the result / evaluation sheet of examination May /September, 2020 of the following courses have been declared/made public today.

1.      Master of Arts(Sociology)-2nd Semester,May-2020
2.      Master of Arts(English)-2nd Semester,May-2020
3.      Master of Arts(Political Science)-2nd Semester,May-2020
4.      B.Sc-Nursing(4Year Annual System)-3rd Year,October-2020

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

हरियाणा प्रान्त के श्याम सिंह राजावत तीसरी बार बने प्रान्त संगठन मंत्री

30-12-2020

श्याम सिंह राजावत को पुनः हरियाणा प्रान्त संगठन मंत्री घोषित किया गया यह निर्णय बीते दिन महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित अभाविप ( अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ) राष्ट्रीय सम्मेलन में लिया गया।उनके अतिरिक्त हरियाणा प्रदेश के पुर्व अध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र धीमान जी को राष्ट्रीय विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रो. सुभाष कलसना जी, माधव रावत जी, सुश्री प्रसन्ता चावरिया और सूर्य प्रताप जी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य घोषित किया गया। अभाविप के मीडिया सह सन्योंजक पुरनूर ने यह जानकारी सांझा की।

सम्मेलन में अभाविप की राष्ट्रीय स्तर की समस्त सक्रिय इकाई शामिल रही जिसमे अभाविप राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ छघनभाई पटेल और राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी और उनके अतिरिक्त स्वयं सेवक एम ए सरकार्यवाह और श्री सुरेश भईया जी जोशी मुख्य परिचय में उपस्तिथ रहे।

हर साल यह सम्मेलन अभाविप इकाई द्वारा किया जाता है जिसमे देश भर से अभाविप कार्यकर्ता एक जगह एकगरित होकर परिषद के आगामी कार्यक्रम की योजनाओं पर चर्चा करते हैं और यह सब प्रतिभागी के हज़ारों की संख्या में होते हैं परंतु इस वर्ष घोर माहमारी के चलते इस कार्यक्रम को भव्य स्तर पर आयोजित न करते हुए और सामाजिक दूरी को ध्यानपूर्वक रखते हुए एक छोटे स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित कर हर एक प्रांत में से 2 या 3 प्रांतीय स्तर के कार्यकर्ताओं को अपेक्षित कर उन्हें इस सम्मेलन का प्रतिभागी बनाकर इस कार्यक्रम का उदघाटन व समापन भी किया गया यह कार्यक्रम दो दिवसीय रहा (25 दिसंबर से 26 दिसंबर) जिसमे न केवल आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई परन्तु इस बार यह कार्यक्रम केवल उन्ही कार्यकर्ताओं तक सीमित नही रहा बल्कि जो सम्मेलन में शामिल नहीं हो सके लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से उन कार्यकर्ताओं तक भी यह पहुंचा । हरियाणा प्रदेश की पूरी अभाविप इकाईयों द्वारा अपने अपने जिलों में दिखाया गया जिसका आंकड़ा कुछ इस प्रकार था की हरियाणा प्रदेश में 49 स्थानो पर49 स्क्रीन के जरिये 20 जिला 49 ईकाई के कुल 1134 सहभागियो ने भाग लिया जिनमे 846 छात्र 147 छात्रा 103 प्राध्यापक तथा 38 अन्य ने भाग लिया।

10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कल

सीबीएसई 2021 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार लंबे समय से परीक्षा की डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कल यानी 31 दिसंबर को शाम 6 बजे सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेंगे। इस बात की जानकारी खुद शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। 

हेडलाइन्स:

  • स्‍टूडेंट्स को एग्‍जाम सेंटर बदलने की मिल सकती है इजाजत, सबसे करीब का परीक्षा केंद्र मिल सकता है।
  • एग्‍जाम सेंटर्स में हो सकती है बढ़ोतरी, ज्यादा रिस्क वाले एरिए में केंद्रों पर लग सकती है रोक।
  • सीबीएसई बोर्ड उम्मीदवारों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर सकता है।

नई दिल्ली: 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कल यानी कि 31 दिसंबर 2020 को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) की तारीखों की घोषणा करने वाले हैं. इससे पहले शिक्षा मंत्री ने कुछ सवालों के जवाब दिए हैं. उन्होंने कहा कि पहले जनवरी-फरवरी और मध्य मार्च तक परीक्षा होती थी लेकिन संवाद के बाद निर्णय लिया गया कि 2021 में फरवरी तक परीक्षा नहीं होगी. यह भी स्पष्ट हो गया है कि परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी.

छात्रों के हित में होगा फैसला

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने बताया कि अभी वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर डेटशीट तैयार की गई है. लेकिन अगर ऐसा महसूस होता है कि परिस्थितियां ठीक नहीं हैं तो वे छात्रों के हित में ही फैसला लेंगे. उनके लिए बच्चों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. जरूरत पड़ी तो दोबारा संवाद करेंगे.

ऑनलाइन नहीं होगी परीक्षा

निशंक ने साफ किया कि वर्तमान परिस्थितियों में ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) कराना संभव नहीं है. छात्र जैसे पहले एग्जाम देते थे, वैसे ही 2021 में भी देंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 (CBSE Board Exams 2021) में छात्रों क फिजिकल प्रेजेंस अनिवार्य है. उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) को लेकर कहा कि हम बहुत तेजी से 33 करोड़ बच्चों तक ऑनलाइन गए. कोई सोच भी नहीं सकता. वह हमने कर दिखाया. कोरोना काल (Coronavirus) में हमने दुनिया का सबसे बड़ा NEET का Exam आयोजित करवाया.

अगले सत्र को लेकर भी है पूरी तैयारी

चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव में भी नीट परीक्षा के अनुभव का फायदा उठाया. यह बात जरूर है कि ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) से बच्चों को आंखों में दिक्कत हो रही है. उन्हें धीरे-धीरे इसकी आदत लग जाएगी. बच्चे घर बैठे परेशान हो रहे थे इसीलिए हमने ऑनलाइन क्लासेस शुरू की थीं. इसकी वजह से हो रही परेशानी को दूर करने के लिए हमने प्रज्ञाता प्लेटफॉर्म बनाया है.

एग्‍जाम सेंटर बदलने की मिल सकती है इजाजत
कोरोना को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई स्‍टूडेंट्स को एग्‍जाम सेंटर बदलने की इजाजत दे सकता है। इस दौरान स्टूडेंट्स को सेंटर बदलने की स्थिति में अपने स्कूल को जानकारी देनी पड़ सकती है कि वे किस सेंटर पर परीक्षा दे रहे हैं।

बीमार होने पर बोर्ड को पहले ही देनी पड़ सकती है जानकारी
माता-पिता को यह सुनिश्चित करने के लिए भी सलाह दी जा सकती है कि परीक्षा के समय बच्चा बीमार न हो बच्चे के अस्वस्थ होने पर पहले सीबीएसई को इस बारे में सूचना दी जाएं।

सबसे करीब का परीक्षा केंद्र मिल सकता है
सीबीएसई बच्चों को सबसे करीब परीक्षा दे सकता है। ताकि बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए बच्चों के एड्रेस स्कूल से उनके बारे में जानकारी ली जा सकती है।

2 मीटर की दूरी रखना जरूरी
सभी उम्मीदवारों को शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए कम से कम 2 मीटर की दूरी रखने के लिए कहा जा सकता है। केंद्रों पर भीड़ न हो इसके लिए भी स्कूलों को निर्देश दिए जा सकते हैं।

एग्‍जाम सेंटर्स में हो सकती है बढ़ोतरी
महामारी के दौर में सीबीएसई एग्‍जाम सेंटर्स की संख्या भी बढ़ोतरी कर सकता है। जुलाई 2020 में हुए एग्जाम में सीबीएसई ने सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 15 हजार कर दी थी। अब इन्हें और बढ़ाया जा सकता है।

ज्यादा रिस्क वाले एरिए में केंद्रों पर लग सकती है रोक
अगर किसी एरिए में कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे हैं तो उस जोन में आने वाले सभी केंद्रों पर एग्जाम नहीं करवाने का फैसला किया जा सकता है।

परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर ले जाना जरूरी
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए परीक्षा केंद्रों पर मास्क पहनना और सैनिटाइजर ले जाना अनिवार्य हो सकता है। सभी उम्मीदवारों के लिए नाक को ढंकना भी जरूरी होगा।

जल्द जारी हो सकती है हेल्पलाइन
सीबीएसई बोर्ड उम्मीदवारों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर सकता है। ताकि किसी छात्र के पास परीक्षा केंद्र के संबंध में कोई प्रश्न है, तो वह बोर्ड से इस बारे में अपना सवाल पूछ सकता है।

घरों से ही कॉपियां जांचने के आदेश
महामारी के बीच बोर्ड बच्चों की कॉपियां जांचने के लिए सीबीएसई सभी टीचर्स को घरों से ही आंसर शीट जांचने का आदेश दे सकता है।

अगले सत्र से Classes शुरू करने को लेकर भी हमने प्लान तैयार किया है. लेकिन यह सब उस समय की परिस्थिति पर निर्भर करेगा. फीस (Fee) को लेकर सभी राज्यों को हमने कहा है कि वे इस मामले पर विचार करें. लेकिन हमें अभिभावकों का भी ध्यान रखना है, शिक्षकों का भी और छात्रों का भी. कोई भी फैसला सभी को ध्यान में रखते हुए ही लिया जाएगा.

सेक्टर-1 कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पंचकूला, दिसंबर 28,2020 :

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वूमेन स्टडीज एंड डेवलमेंट सेल द्वारा ‘सामाजिक मूल्यों का विघटन: महिलाओं की दशा’ पर दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया।

प्राचार्या, डॉ अर्चना मिश्रा ने सत्र की अध्यक्षता की और विशेष व्याख्याता एवं वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार बच्चन का परिचय दिया।

प्रतिभागियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए अवधेश बच्चन ने सामाजिक मूल्यों के विघटन के परिणामस्वरूप बिगड़ती सामाजिक परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने समकालीन परिदृश्य में महिलाओं के आड़े आने वाली चुनौतियों की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने युवाओं में मूल्यों के विकास, युवाओं के संवेदीकरण और पतनशील प्रवृत्ति के मूल्यों को तोड़ने की आवश्यकता को रेखांकित किया ।व प्रो तरुणा ने वेबीबर का समन्वय किया।को-ऑर्डिनेटर प्रो विनीता गुप्ता ने सत्र को कुशलतापूर्वक संचालित करने के लिए सभी तकनीकी आवश्यकताओं की निगरानी और प्रबंधन किया।

महिला प्रकोष्ठ और आईक्यूएसी की सदस्य श प्रो सरिता बिश्नोई, डॉ तराना, श् प्रो ज्योत्सना कौशिक और प्रो सीमा ने कार्यक्रम के आयोजन में मदद की। प्रो मनीषा आंनद और वंदना द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान की गई।

एक सौ छह छात्रों ने वेबिनार में ऑनलाइन भाग लिया। बी ए द्वितीय वर्ष से कोमल शर्मा और एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा राखी ने प्रासंगिक सवाल उठाए और अपने विचारों को भी साझा किया।

नवोदय विद्यालय में छठी व नौंवी कक्षा में प्रवेश एवं चयन परीक्षा के लिये आवेदन आॅन लाईन उपलब्द्ध

पंचकूला, 21 दिसंबर:

उपायुक्त एवं नवोदय विद्यालय के चेयरमेन मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि  नवोदय विद्यालय में छठी व नौंवी कक्षा में प्रवेश एवं चयन परीक्षा के लिये आवेदन आॅन लाईन आवेदन मांगे जा रहे है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर कर दी गई है। इसलिए जिला के युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा के लिए आवेदन करने का यह सुनहरा अवसर है।

उन्होंने बताया कि क्लास छटी में दाखिला लेने के लिए आॅनलाईन आवेदन भरने की तिथि 29 दिसम्बर तथा नवमी कक्षा में प्रवेश लेने के लिये  31.12.20 निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी विभाग की वेबसाईट navodaya.gov.in   vFkoknavodaya.gov.in/nvs/en/admission-jnvst/jnvt-class  पर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिये स्कूल के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क किया जा सकता है।  

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रंसीपल संजु जोशी ने बताया कि जिला के मौली गांव में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन यह एक स्वायत्त संगठन हैं। इसमंे अब तक जिला के लगभग 3750 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।  विद्यालय में अनुभवी व योग्य अध्यापक है। लड़के एवं लड़कियों के लिये अलग अलग छात्रावास की व्यवस्था है। कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं का सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आता है। विद्यार्थियों के सर्वांगाीण विकास के लिये खेल कूद, व्यायाम, नेशनल कैडिट काॅट, स्काउट एंड गाईड, योग, जिम एवं सहशैक्षिणक गतिविधियों की सामूहिक व्यवस्था है। नई शिक्षा नीति के तहत त्रिमासीय अध्ययन, इंटनेट एवं बा्रॅडबैंड की सुविधा,  विद्यालय पूरी तरह रेजिडेंसियल है। इसमें भारत सरकार द्वारा बच्चों के लिये शिक्षा, सभी विद्यार्थियों के लिये वर्दियां और किताबें, भोजन, आवास  निशुल्क दी जाती है। विद्यालय में 75 प्रतिशत सीटें गा्रमीण आंचल के विद्यार्थियों के लिये रिजर्व है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग हेतू भारत सरकार के नियमानुसार 13 स्थान आरक्षित है।

Dr Kashmir Singh has been granted a project on genome editing of potato by ICAR-NASF

Chandigarh December 21, 2020

Dr Kashmir Singh, Associate Professor, Biotechnology Department, Panjab University Chandigarh has been granted a project on genome editing of potato by ICAR-NASF New Delhi. The total cost of project is 1.65 crore and it will be run in collaboration with CPRI, Shimla and IISER, Trivandrum. Dr Singh will work on designing CRISPR-CAS mediated gene editing methods to convert the process of meiosis into mitosis for the generation of true potato seeds. This work will ensure low heterozygosity in potato seeds and will help farmers to grow true hybrid crop along with low pathogen infections.

Plenary sessions at PU

Chandigarh December 18, 2020

The Chandigarh Science Congress (CHASCON-2020) is being held through online mode from 17th-19th December, 2020 by Panjab University. It was inaugurated on 17th December, 2020 by Prof. RK Singla, Dean University Instructions, Panjab University, Chandigarh.

On 17th December, 2020, the afternoon session on COVID-19 covered various aspects of virus biology and vaccine development by eminent scientists and clinical management. Prof. Paula Videira from Lisbon University gave insights into role of glycans in biology and Prof. Ravi Gupta, Medical Superintendent, GMCH-32 gave insights into clinical management of disease in the hospital setting.

In the session on chemistry and drug development Prof. Yoshiki Yamaguchi from Tohoku Medical and Pharmaceutical University, Japan gave insights into glycan structure determination using NMR approach. Prof. Asit K Chakraborti from IIT Ropar highlighted the contributions of his group towards developing green chemistry and anti-tubercular drugs. Prof N Jayaraman from IISc Bangalore gave insights into carbohydrate chemistry and its role in developing useful products.

A panel discussion was held on start-ups and Dr. Rohit Sharma and the panellists gave insights into the experience of young entrepreneurs and answered questions from audience.

Special lectures were delivered by Prof. MM Sharma, FRS, Professor of eminence, IICT, Mumbai and Prof. Nigel Hughes from University of California. Prof. Sharma recounted his experiences in developing chemical industry oriented technologies and encouraged young scientists to develop novel techniques in keeping with the theme of the congress. Prof. Nigel gave valuable insights on his work on fossils found during his investigations in the Himalayan region which gave insights into their marine origin and the Himalayan uplift and erosion phenomenon.

On 18th December the conference is being conducted in eight different scientific sections where eminent scientists are giving invited talks and young scholars / faculty / scientists are being given an opportunity to showcase their research work through posters, abstracts and oral presentations.

For further queries Contact:

Prof Desh Deepak, 9228379835

Admission Schedule of M.Phil/Ph.D (2020-21)

Chandigarh December 18, 2020

The Department of Public Administration, Panjab University, Chandigarh invites applications for admission to M.Phil/Ph.D Programme for the session 2020-21 as per the following schedule:

Last Date for the submission of Application :                         31.12.2020 (Thursday)

Date of Interview (Online Mode)                               :           11.01.2021 (Monday) 2:00 PM onwards Display of Final Merit List                                                           :           12.01.2021

The candidates can submit their applications through email at publicadmn_pu@pu.ac.in on plain paper along with following scanned documents:

  1. Qualifying Examination- UGC- NET/JRF/PU M.Phil/Ph.D Entrance Test (held in the past with three-year validity)
  2. Latest Photograph
  3. DMC of 10th Class
  4. DMC of 10+2 Class
  5. All Graduation DMCs
  6. All Post-Graduation DMCs
  7. Caste Certificate, if any
  8. Aadhar Card
  9. Research Proposal*
  • The Research Proposal should cover tentative title/research area, its rationale, theoretical frame work, objectives, research questions, and proposed research methodology. This will have to be presented before the Interview Committee of the Department at the time of interview. All the applicants must prepare 8 to 10 minutes PPT as per their research proposal. The research aptitude of the applicant will be assessed on the basis of interview/presentation. However, the topic of research will be finalized in consultation with the supervisor after admission. The Research proposal for the presentation for the admission should include reference to 3 or 4 reference books and 4 or 5 journal articles.

Important Instructions:

The candidates who have cleared any of the following national tests can apply for M.Phil/Ph.D Admission for the session 2020-21:

  • UGC-CSIR NET including JRF, SLET, GATE or any other prestigious test for national level scholarship/fellowship conducted at all India level on behalf of national institutions for example GPAT and JEST.
    • Direct awardees of fellowship for pursuing Ph.D.
    • Working permanent teachers of Panjab University and affiliated colleges
    • Ph.D Entrance Test of Panjab University for admission to Ph.D/M.Phil shall be walid for 3 years.

The GATE qualifying score be considered as the basic. GATE/GPAT of any other national level test meant for admission to Ph.D/M.Phil shall be valied forever.

Online Refresher Course on Culture of Translation at PU from tomorrow 35 teachers of 9 states will participate

Chandigarh – 17 December:

A two week online refresher course on Indian languages will commence at PU from Saturday ,19 December. More than 35 language teachers from different universities and colleges will participate in this course organized by UGC-human resource development centre(HRDC) of Panjab University, Chandigarh. Director of HRDC, Prof SK Tomar informed that Vice Chancellor of HP Central University, Dharmshala Prof Kuldip Chand Agnihotri will be the chief guest in the inaugural session while eminent journalist Shri Rahul Dev will deliver the key-note address. Prof Anand Vardhan Sharma, visiting professor, Sofia University ,Bulgaria will be guest of honour. Deputy Director HRDC, Dr Jayanti Dutta informed that teachers from 9 different states and five languages(Hindi,English, Punjabi, Marathi and Sanskrit) will be taking part in this course.  

Course Coordinator and Associate Professor of Department of Hindi, Dr Gurmeet Singh said that keeping in view the increasing importance of translation in present times and its role in bringing various languages and cultures closer the central theme of the course has been chosen as “Culture of Translation and Translation of Culture”. He informed that more than 30 experts from India and abroad are invited as resource persons and they will share their knowledge and wisdom with the participants.These include Prof. Shiv Kumar Singh (Pourtgual), Prof. Anand Vardhan Sharma (Bulgaria), Prof BS Dahiya( former VC ,KU) Mr. Vinod Sandlesh (Joint Director Central Translation Bureau, New Delhi), Prof. Prabhakar Singh (BHU, Banaras), Prof. Shashi Mudiraj (Hyderabad), Prof. R. Shashidharan (Kochi, Kerala), Prof. Jai Kaushal (Assam), Dr. Vijay Laxmi (Manipur), Mr. Balendu Sharma (Director, Microsoft) Dr. Dhananjay Chopra (Allahabad), Prof. HS Randhawa (Kurukshetra), Dr. Chandra Trikha (Director, Haryana Urdu Academy, Panchkula), Prof Dinesh Chamola(Uttrakhand), Prof Khalid Javed( Jamia, Delhi) , Dr Rajinder Sain (Bhatinda) among others.