PU Library organises Web Lecture for Vigilance Awareness

Chandigarh October 27, 2021

            A.C. Joshi Library, Panjab University, Chandigarh is observing Vigilance Awareness Week-2021 on the theme this year VAW-2021 is “Independent India @ 75: Self Reliance with Integrity”. The library staff members and users took a pledge as per the guidelines of CVC.

            A thematic web-lecture was organized by Professor (Emeritus) Virendra Kumar, Department of Laws on the topic “Self-reliance with Integrity: A face-to-face interaction with PU Library Users.” . Prof. Virendra Kumar said that the integrity week revolves around integrity pledge where to remove corruption is highlighted and it is stressed that everyone should have integrity in his/her personal behaviour. The rule of law should be followed in all walks of life. He explained the meaning of integrity in a wider scenario and also stressed upon the understanding of integrity pledge which has three points i.e. I believe- which lays explicit, emphasis on self, I realise – which is based on three phases i.e. faith, understanding and realisation and makes us to understand the value of integrity pledge and the third point is -I therefore pledge – which is culmination of earlier two stages where the person is enlightened. He also talked about ethical norms and how a person can show integrity in himself and in order to understand the integrity pledge, one has to understand each and every word of the pledge. Prof. Virendra Kumar  also shared his experiences with the A.C. Joshi Library staff during his study period.

             Shri Vikram Nayyar, Registrar & Finance & Development Officer said that one should imbibe integrity in himself/herself after following all ethical norms.

            Earlier, Dr. Jivesh Bansal, University Librarian in his welcome address said that corruption is major hurdle in the development of our country. This year is being celebrated as  “Platinum Jubilee Year’ of our Independence as Azadi Ka Amrit Mahotsav and our Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Kumar Modi  has also stressed again and again on self-reliant India – Atam Nirbhar Bharat.

            In the end, Dr. Neeru Bhatia, Deputy Librarian gave vote of thanks.

5 Days Security Guard Training Program commences at PU

Chandigarh October 26, 2021

The Department of Defence and National Security Studies and Centre for Police Administration in collaboration with Human Resource Development Centre (HRDC) is organising a “Five Days Security Guard Training Program” for Panjab University security personnel from 26 – 30 October 2021 at Seminar Hall, Centre for Police Administration.

Dr Jaskaran Singh Waraich gave the introduction of the five day course and delivered the welcome address. He also highlighted the importance of training program to the security personnel to keep University campus safe.

Kuldeep Chahal, SSP Chandigarh Police in his inaugural speech motivated participants and also encouraged them to do their duty sincerely. He also highlighted the importance of efficiency and collective efforts of the security personnel to achieve their tasks. Moreover, he also shared his personal experiences of his student life in the University and his interaction with security personnel at Panjab University. SSP also suggested the security personnel to be more vigilant in their duties while also gathering information of anti-social elements in the campus.

Prof. Anju Suri talked about the importance of security personnel in providing security, strengthening and smooth functioning of the University.

Major Sandeep Sangwan (Retd), who is a pioneer in the field of private security and has vast experience in training private security personnel. He discussed the importance of regular training programs for the security personnel to keep them motivated to do their duties. He also highlighted the challenges faced by the security personnel during their duty and also gave few suggestions to overcome these challenges.

Prof. Promila Pathak highlighted the importance of training programs for the security personnel so that service-related skills of the security personnel can be honed. She also suggested that training program for the security personnel should be organized on the regular basis.

Capt. Kashmir Singh was also present at the event who will be the Chief Instructor of this five-day training program. The focus of the training programme will be on overall professional development of the participants from the University Security.

Dr Jaskaran Singh Waraich Chairperson, Department of Defence and National Security Studies and Dr Kuldeep Singh, Centre for Police Administration are the coordinators of the training program.

Those present in the inaugural session included Prof. Promila Pathak, Department of Botany, Prof. Anju Suri, Dean International Students and Prof. Anil Monga, Chairperson Centre for Police Administration, Sh. Vikram Singh, Chief Security Panjab University, Major Sandeep Sangwan (Retd), Director Olive Green Security.

The inaugural session ended with formal Vote of Thanks by Dr Kuldeep Singh.

डायनासोर के साथ सेलफ़ी

चंडीगढ़ 26 अक्टूबर:

जिनके साथ फैमिली सेल्फी लेती नजर आईं और बच्चे वीडियो भी बनाते नजर आए ये डायनासोर 8-10 अलग अलग परजाति के है जोकि बच्चो के लिए ज्ञानवर्धक भी है|ये डायनासोर नजर आए सर्कस ग्राउंड सेक्टर 17 में लगे दीवाली मेले में कोरोना का कहर कम होने के बाद लोगों में डर का माहौल भी खत्म नजर आ रहा है। लोग छुट्टी का मजा उठाने के लिए घर से मार्केटों एवं टूरिस्ट स्थानों पर जमकर घूम रहे हैं। सेक्टर-17 स्थित सर्कस ग्राउंड   में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। विशाल प्रांगण में लगे देश के कुछ  पहले रोबोटिक डायनासोर में से एक को देखना बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

इस रोबोटिक डायनासोर के बारे में जानने के लिए शहर के युवा, बुजुर्ग भी इच्छुक दिखाई दिए।यह डायनासोर असली नहीं, बल्कि रोबोटिक डायनासोर हैं। डायनासोर सभी के लिए सेल्फी का केंद्र बने हुए हैं। इन डायनासोर को देखकर जहां बच्चे एक बार तो डर जाते हैं, लेकिन दूसरे ही पल उनके साथ फोटो खिचवाने के लिए उत्साहित नजर आते हैं। डायनासोर चलता हुआ कई बार बच्चों को डरा भी देता है। कोविड के बाद पहली बार शहरवासियों के लिए दिवाली मेला सेक्टर 17 के सर्कस ग्राउंड में हुआ शुरू ,इस बार लंदन ब्रिज व रोबोटिक डायनासोर हैं  मुख्य आकर्षण , चंडीगढ़ ट्रेड एक्सपो 2021 में देश भर से कामगार  व ट्रेडर्स के स्टालस पर लेटेस्ट प्रोडक्ट डिसप्ले किये गए हैं,  शाम को मौसम सुहावना होते ही लोगों की भीड़ शुरू हो गयी ,मेले के आकर्षणों  में भूत बंगला , 360 डिग्री झूला , मैजिक शो शामिल है ,जानकारी दी आयोजक  सनी सिंह ने ।

        सर्कस ग्राउंड  में आयोजित ट्रेड महोत्सव का लुत्फ उठाने के लिए सप्ताहांत को लोगों ने परिवार सहित जाकर भरपूर मनोरंजन और खरीदारी की। नौकरी-पेशा लोग भी पहुंचे। देर शाम तक लोगों को आवाजाही बनी रही। महोत्सव में लगी तरह-तरह के सामान की स्टालों पर महिलाओं ने बर्तन, क्राकरी, हैंडीक्राफ्ट,वस्त्र साज-सज्जा के अनेक सामान खरीदे। मेला एक महीना चलेगा ।

17 Scientists from PU among World Top 2% Scientists

Chandigarh October 23, 2021

 As many as 17 faculty scientists from various disciplines from Panjab University out of 2042 Indian Scientists are included in that elite list of world top 2% scientists as per the Stanford University, Stanford, California, USA  which provided an updated analysis that uses citations from Scopus with data freeze as of  Dec 31, 2020, assessing scientists for citation impact during the calendar year 2020 that was published on October 19, 2021 in PLOS Biology, a peer reviewed high impact international journal available at https://elsevier.digitalcommonsdata.com/datasets/btchxktzyw/3. . There was great interest in the databases of standardized citation metrics across all scientists and scientific disciplines, and many scientists urged the authors to provide updates of the databases.

Data include all scientists who are among the top 100,000 across all fields according to the composite citation index. Composite citation index was calculated with a validated formula and machine learning approach was used to extract the data from Scopus programmed with a specific set of rules like citations, h-index, authorship status etc.On the basis of citations and papers, the scientists are classified into 22 scientific fields and 176 sub-fields. Selection of the scientists in the list is based on the c-score criteria or a percentile rank of 2% or above, based upon the various publication metrics, including, Scopus H-index, co-authorship adjusted HM-index, citations to papers in different authorship positions and a composite indicator.

The recognition gives great satisfaction to all scientists working in varied research areas and motivates them to keep moving ahead despite all odds and financial limitations. All faculty members are putting their heart and soul in keeping the prestige of Panjab University as high as possible. Sincerely regular and joint efforts made by all faculty members maintain high research standards across all streams in Panjab University. Research Scholars and non-teaching staff also play key roles in attaining various research and academic goals.

Two lists have been created for the top 2% scientists. The first list which is based upon the Career-long data contains PU’s 17 scientists. Six out of these scientists belong to University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), three each are from Departments of Chemistry and Physics, while one each is from departments of Anthropology, Botany, Environmental Studies, Mathematics and UICET.

The second list which is based upon a Single-year impact (year 2020) has 30 scientists from PU. Almost all the scientists from the first list have made it to the second list also.

Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University said that it is indeed a moment to feel proud for the University that as many as 30 faculty members have made it to the coveted list of Top 2% Scientists of the World.It is a matter of great honour and prestige for the whole scientific fraternity of Panjab University, he added.

Herein, we share the credentials of the 17 scientists who were selected on the basis of career-long performance. 

National Cyber Security Discussed at PU

Chandigarh October 23, 2021

Florence Nightingale Girls Hostel-8 and Department of Evening Studies MDRC, Panjab University Chandigarh organized a special web lecture on “National Cyber Security Awareness” by discussing cyber-crime threats, vulnerability and protection.  Ministry of Home Affairs has declared the month of October as the National Cyber Security Awareness month. 

Chief guest of the webinar was Dr. Rashmi Sharma Yadav (DSP) cyber-crime and Sh. Hari Om Sharma (Inspector) were invited for a talk. 

Session was initiated by Dr. Simran Kaur (Warden GH-8) by informing the relevance of cyber security. Prof. Meena Sharma (DSW-W) gave the welcome address to all the participants. 

Talk was attended by various wardens, faculty and students. Lecture was  interactive and informative in which Sh. Hari Om Sharma answered many queries raised by faculty and students. 

The main issues discussed were on fake social media accounts, money laundering and various other social media applications reliability and authenticity.

Dr. Vinod Kumar (DES-MDRC) gave vote of thanks to all the invitees.                        

“केवल हिन्द ही आवेदन कर सकते हैं” विज्ञापन पर हुआ विवाद

द हिंदू रिलीजियस एंड चैरिटेबल एम्पावरमेंट (HR&CE) के अपने कॉलेज में विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन को लेकर हंगामा हो गया है। संस्थान ने शर्त लगाई थी कि केवल हिंदू ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अब इसके खिलाफ कई व्यक्ति और संगठन सामने आ गए हैं। … इसमें कहा गया है कि पद केवल हिंदुओं के लिए है।

  • तमिलनाडु का हिंदू धर्म और बंदोबस्ती विभाग है
  • यह विभाग कई स्कूल, कॉलेज और पॉलिटेक्निक करता है संचालित
  • विभाग ने 13 अक्टूबर को टीचरों और कॉलेज स्टाफ के लिए निकाली नौकरियां
  • नौकरियों के लिए रखी शर्त, सिर्फ हिंदू कर सकते हैं आवेदन

चेन्नई/नयी दिल्ली :

तमिलनाडु सरकार का हिंदू धर्म और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग (एचआर और सीई) कई शिक्षण संस्थान संचालित करता है। एक कॉलेज में टीचिंग और नॉन-टीचिंग विभाग के लिए नौकरियों का विज्ञापन निकाला गया है। इस विज्ञापन में नोट है कि नौकरी के लिए सिर्फ हिंदू धर्म वाले लोग ही आवेदन कर सकते हैं। इस विज्ञापन को लेकर विरोध शुरू हो गया है। एचआर ऐंड सीई विभाग तमिलनाडु में मंदिरों का प्रबंधन भी करता है। विभाग ने 13 अक्टूबर को चेन्नै में अरुल्मिगु कपालेश्वर कला और विज्ञान कॉलेज के लिए सहायक प्रोफेसर, भौतिक निदेशक, लाइब्रेरियन और 11 गैर-शिक्षण पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू का विज्ञापन जारी किया। यह भर्ती 2021-22 के सत्र के लिए निकाली गईं। विज्ञापन को बताया गया गलत

यह मामला चेन्नई के अरुलमिगु कपालिश्वरार कला व विज्ञान कॉलेज से जुड़ा है। इसकी स्थापना तमिलनाडु हिंदू धार्मिक व धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के द्वारा की गई है।

हिंदू धार्मिक व धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के कॉलेज में मुस्लिम आदमी ए. सुहैल को नौकरी चाहिए। उसने हाई कोर्ट की अपनी याचिका में तर्क दिए:

(i) “केवल हिंदू ही आवेदन कर सकते हैं” की शर्त के कारण वह कॉलेज में कार्यालय सहायक के पद के लिए इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सका।

(ii) सुप्रीम कोर्ट ने व्याख्या दी है कि ‘हिंदू’ शब्द किसी धर्म को नहीं दर्शाता है, हिंदू एक धर्म नहीं बल्कि जीवन का एक तरीका है तो कोई भी उम्मीदवार हिंदू है या नहीं, इसको कैसे तय किया जा सकता है? इसलिए भारतीय मुस्लिमों या भारतीय ईसाइयों या किसी भी अन्य को कॉलेज आवेदन करने से नहीं रोक सकता।

(iii) संविधान में स्पष्ट है कि धर्म के आधार पर राज्य भेदभाव नहीं कर सकता है। इसलिए नौकरी के लिए लगाई गई शर्त कि केवल हिंदू ही उस पद पर नियुक्त होने के पात्र हैं, असंवैधानिक है।

(iv) हिंदू कट्टरपंथी वर्तमान सरकार की आलोचना करते हैं कि वो हिंदू विरोधी है। ऐसे में इस तरह की आलोचना से बचने के लिए ही कॉलेज या विभाग ने हिंदुत्व विचारधारा के प्रसार का तरीका अपनाया, केवल हिंदुओं को नियुक्त करने का निर्णय लिया।

(v) शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों का धार्मिक कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे पदों के लिए सभी को प्रतिस्पर्द्धा करने की अनुमति दी जानी चाहिए, चाहे उम्मीदवार का धर्म कुछ भी हो।

अरुलमिगु कपालिश्वरार कला व विज्ञान कॉलेज ने 13 अक्टूबर 2021 को भर्ती अधिसूचना जारी की थी। इसके अनुसार सहायक प्रोफेसर, फिजिकल डायरेक्टर, लाइब्रेरियन, सहायक, जूनियर सहायक, कार्यालय सहायक सहित चौकीदार, सफाईकर्मी और स्वीपर की भर्ती के लिए केवल हिंदू उम्मीदवारों को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। यह भर्ती 18 अक्टूबर 2021 को होनी थी।

‘केवल हिंदुओं के लिए क्यों’ पर राजनीति

भर्ती शुरू होने से पहले बवाल जरूर शुरू हो गया। ए. सुहैल की मद्रास हाई कोर्ट में याचिका से पहले द्रविड़ कड़गम के अध्यक्ष के. वीरमणि भी इसके खिलाफ मैदान में कूद चुके थे। भर्ती अधिसूचना (जो 13 अक्टूबर को आई थी) पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए सवाल किया था कि हिंदू धार्मिक व धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग (Hindu Religious and Charitable Endowments Department) द्वारा संचालित कॉलेजों में कोई भी पद केवल हिंदुओं के लिए क्यों होने चाहिए?

इस राजनीति से शिक्षक संघ भी अछूता नहीं रहा। एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष के. पांडियन ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा संचालित किसी भी विभाग में धर्म आधारित नियुक्ति या भेदभाव नहीं किया जा सकता है। पांडियन ने उदाहरण दिया कि मदुरैई के वक्फ बोर्ड में कई गैर-मुस्लिम काम करते हैं।

BHU में फिरोज खान Vs जीसस एंड मेरी कॉलेज

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय (SVDV) का मामला भूल गए हों तो याद कीजिए कि कैसे फिरोज खान नाम के एक गैर-हिन्दू का ‘धर्म-विज्ञान संकाय’ में नियुक्ति कर दी गई थी। छात्रों के जबरदस्त विरोध और एक एक दैनिक पोर्टल की लगातार कवरेज के बाद उस नियुक्ति को निरस्त किया गया था। वामपंथियों द्वारा इस मुद्दे को नौकरी के नाम पर संवैधानिक हक का जामा पहनाया गया था। मीडिया गिरोह में लंबे-लंबे लेख लिखे गए थे।

वीर गाथा प्रोजेक्ट छात्रों के लिए एक नयी पहल

स्कूली छात्रों को सशस्त्र बलों के जवानों, अधिकारियों और आम नागरिकों की बहादुरी से परिचित कराने के लिए केंद्र सरकार ने ‘वीर गाथा प्रोजेक्ट’ की शुरुआत की है। इसके तहत छात्रों को वीरता पुरस्कार हासिल करने वालों की कहानी को कविताओं, चित्रों, निबंधों के रूप में दिखाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। खास बात है कि रक्षा मंत्रालय के सुझाव पर शुरू हुई पहल में विजेता को पुरस्कार भी दिया जाएगा। सबसे अच्छी कृति को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा।

देश के वीरों के जीवन एवं बलिदान की कहानियों के जरिये छात्रों में बहादुरी की भावना को प्रगाढ़ बनाने के लिये रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्रालय 21 अक्टूबर से ‘‘वीरगाथा परियोजना’’ शुरू कर रहा है जिसके 25 विजेताओं को 2022 के गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत किया जायेगा। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ वीरगाथा परियोजना का आयोजन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग कर रहा है और यह 21 अक्टूबर से 20 नवंबर तक चलेगी। इसमें तीसरी कक्षा से 12वीं कक्षा के छात्र हिस्सा ले सकेंगे।’’ इस परियोजना में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूलों के अलावा सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूलों के छात्र हिस्सा ले सकेंगे।

इस प्रोजेक्ट के तहत छात्रों की तरफ से दाखिल की गई कृतियों की जांच पहले स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERTs) करेगी। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय की तरफ से नियुक्त की गई समितियों के पास भेजा जाएगा, जो राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 25 प्रोजेक्ट का चुनाव करेंगी। इन प्रोजेक्ट्स को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. कक्षा 3 से 12वीं तक के छात्र इसमें 20 नवंबर तक एंट्री ले सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी सर्कुलर के अनुसार, ‘छात्रों के बीच इन वीरों की बहादुरी की जानकारी और जीवन की कहानियों के प्रसार के लिए रक्षा मंत्रालय की तरफ से यह प्रस्ताव दिया गया है कि स्कूली छात्रों को वीरता पुरस्कार विजेताओं पर आधारित प्रोजेक्ट्स और एक्टिविटीज के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। इसलिए शिक्षा मंत्रालय, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग 21 अक्टूबर से 20 नवंबर 2021 तक वीर गाथा प्रोजेक्ट का आयोजन कर रहा है।’

बोर्ड ने बताया है कि इस प्रोजेक्ट में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के CBSE समेत हर स्कूल के छात्र हिस्सा ले सकेंगे। इसमें कहा गया है कि वीर गाथा प्रोजेक्ट के तहत छात्र वीरता पुरस्कार विजेताओं पर अलग-अलग प्रोजेक्ट्स तैयार कर सकते हैं और सबसे अच्छे प्रोजेक्ट को रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की तरफ से आगामी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उस्मानाबाद में किया प्रदर्शन, रोकने गए पुलिसकर्मियों को किया घायल

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना विजय चौक इलाके में मंगलवार को रात करीब साढ़े 10 बजे हुई और हिंसक भीड़ को रोकने की कोशिश के दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। उस्मानाबाद शहर पुलिस थाना के निरीक्षक सुरेश बुधवंत ने बताया, ‘भीड़ ने विजय चौक इलाके में एक पोस्टर, एक पुलिस वाहन और एक ऑटो-रिक्शा को क्षतिग्रस्त कर दिया। भीड़ को रोकने की कोशिश करते समय एक अधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में 43 नामजद और 150 से 170 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उस्मानाबाद/पुणे/नयी दिल्ली :

कट्टरपंथी मुगल आक्रान्ता औरंगजेब को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई थी, जिसमें उसकी आलोचना की गई है। इसके बाद महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में लगभग 150 कट्टरपंथियों की अनियंत्रित भीड़ विरोध-प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर गई। इस हंगामे में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घटना मंगलवार रात साढ़े 10 बजे विजय चौक इलाके की है। पुलिस के अनुसार, भीड़ ने एक फेसबुक पोस्ट पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए वाहनों पर पथराव किया और बैनर और होर्डिंग तोड़ डाले।

इस बीच हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में इंस्पेक्टर सुर्वे सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। उस्मानाबाद सिटी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुरेश बुधवंत ने पीटीआई को बताया, “भीड़ ने विजय चौक इलाके में एक होर्डिंग, एक पुलिस वाहन और एक ऑटो-रिक्शा में तोड़फोड़ की। भीड़ को रोकने की कोशिश में एक अधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।”

भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 333 (लोक सेवक को गंभीर चोट पहुँचाना), 353 (हमला या लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए आपराधिक बल) और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम के तहत 44 लोगों के खिलाफ नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

उस्मानाबाद के एक स्थानीय न्यूज पोर्टल ‘उस्मानाबाद लाइव‘ के अनुसार, यह सब मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा शुरू किया गया, जब उन लोगों ने नवरात्रि के दौरान चौक पर फहराए गए एक हिंदू धार्मिक ध्वज को हटाकर वहाँ अपने धार्मिक त्योहार के दिन अपना झंडा लगा दिया। इससे दोनों समूहों के बीच तनाव पैदा हो गया, जिसके बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट के बहाने कट्टरपंथियों की भीड़ ने पथराव और तोड़फोड़ किया।

हमने पहले भी बताया था कि कट्टरपंथी इस्लामिस्ट किस तरह से हमले, हत्या, आगजनी और बर्बरता को सही साबित करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। फिर चाहे फेसबुक पोस्ट को लेकर बेंगलुरू में हुआ दंगा हो या फिर बांग्लादेश में हिंदुओं पर टारगेटेड अटैक। हर बार कट्टरपंथी फेसबुक पोस्ट के बहाने अपनी हिंसा को सही ठहराने की कोशिश करते हैं।

‘अपरम्पार है दान की महिमा पर सीएमके कन्या महाविद्यालय में एन.एस.एस. शिविर आयोजित

सतीश बंसल सिरसा:

सीएमके कन्या महाविद्यालय सिरसा में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा. मंजू देवी व डा. कामना कौशिक के द्वारा एक दिन का कैम्प ‘दान दिवसÓ के रुप में मनाया गया। कालेज की कार्यवाहक प्राचार्या डा. नीना चुघ ने कैम्प का शुभारंभ किया। प्राचार्या डा. नीना चुघ ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में वैदिक काल से ही दान करने की परम्परा चली आ रही है। महर्षि दधीची, कर्ण और हरीशचन्द्र द्वारा किया गया दान हमें करुणावान, त्यागी और सत्कर्मी बनने के लिए प्रेरित करता है। हरधर्म में दान की महिमा को रेखांकित किया गया है क्योंकि अपने को उत्कृष्ट बनाने के लिए व समाज को सुचारु रुप से चलाने के लिए यह अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज का दिन महाविद्यालय के लिए इसलिए विशेष है क्योंकि आज महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वयंसेवक के रुप में विभिन्न खाद्य पदार्थो यथा रोटी, सब्जी, आचार, दूध, दही, फल आदि का वितरण असहाय व जरुरतमंद लोगों के घर-घर जाकर किया। छात्राओं ने अपने सामथ्र्य अनुसार इन खाद्य पदार्थो का वितरण किया। छात्राओं ने विभिन्न घरों में कचरा पेटी देकर उन्हें कचरा पेटी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। खाद्य पदार्थो व कचरा पेटी के वितरण ने सही अर्थो में आजादी के अमृत महोत्सव को सार्थक रुप प्रदान किया है। छात्राओं ने निस्वार्थ भाव से इसे अपना कर्तव्य समझकर घर-घर जाकर लोगों की यथासंभव सहायता की। ‘दान दिवसÓ कैम्प के आयोजन का सार छात्राओं में यही भाव जागृत करने के उद्ेश्य से किया गया है कि जरुरतमंद को दान देना, सबसे बड़ा कर्म होता है, प्यार-मोहब्बत से जीना ही सबसे बड़ा धर्म होता है।

हम सभी को अपने जीवन में अर्थवेद के श्लोक का अनुसरण करना चाहिए। जिसमें लिखा है सैंकड़ो हाथों से कमाना चाहिए और हजारों हाथों वाला होकर समदृष्टि से दान देना चाहिए।    

विधि विभाग खुलवाने के लिए इनसो ने सौंपा ज्ञापन

सिरसा। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में विधि विभाग को खुलवाने को लेकर इनसो की जिला इकाई ने कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा। कुलपति को सौंपे ज्ञापन में इनसो नेत्री संजू, छात्राएं खुशबू, पूनम वर्मा, दीपिका, अमृतपाल कौर, सिमरन, हीना ने बताया कि वे एलएलबी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं। उन्होंने बताया कि हमारी कक्षाएं 11 अक्तूबर से शुरू होनी थी, लेकिन ऐलनाबाद उपचुनाव के चलते कक्षाएं शुरू नहीं की गई हैं। कोरोना के चलते विभाग पहले ही बंद था और अब चुनावों के कारण विभाग बन्द कर रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों का नुकसान होना तय है। विद्यार्थियों ने बताया कि दिसंबर माह में परीक्षाएं होनी है, ऐसे में कक्षाएं शुरू न करवाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यार्थियों ने बताया कि अगर कक्षाओं में देरी होती है तो सिलेबस पूर्ण नहीं होगा, जिससे वे परीक्षा की बेहतर तरीके से तैयारी नहीं कर पाएंगे।
इनसो नेत्री संजू ने कहा कि इनसो छात्र संगठन हमेशा से ही छात्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाता रहा है। आज इसी कड़ी में कुलपति को विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है, ताकि विद्यार्थियों का साल खराब न हो। इसलिए आपसे आग्रह है कि विद्यार्थियों की ऑफलाइन कक्षाएं तुरंत प्रभाव से शुरू की जाएं।