ब्रश करने की तरीका तय करता है दांतों की उम्र : विमल कालिया

  • प्रयोग फाउंडेशन ने प्रोजैक्ट स्माईल से किया दंत जांच शिविर का आयोजन
  • पंचकूला की कालोनियों के सौ से अधिक बच्चों की जांच


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  20 सितंबर  :

            हमारे ब्रश करने का तरीका ही दांतों की उम्र तय करता है। ज्यादातर लोग ब्रश करने को महज एक नित्य कार्य मानते हैं, जबकि यह पूरे शरीर को स्वस्थ रखने का आधार है। उक्त विचार पंचकूला डेंटल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध साहित्यकार डॉक्टर विमल कालिया ने स्थानीय सैक्टर-15 स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति प्राथमिक पाठशाला परिसर में प्रयोग फाउंडेशन द्वारा आयोजित दंत जांच शिविर के दौरान आनंद शिक्षा के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। शिविर के दौरान 120 बच्चों की जांच करके उन्हें परामर्श दिया गया और समाज सेविका नीलू अग्रवाल की तरफ से बच्चों को ब्रश व पेस्ट वितरित किए गए।


            उन्होंने कहा कि दांत हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसके बावजूद बच्चे तथा उनके अभिभावक इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। बच्चों को दिन में दो से तीन बार ब्रश करने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को जंक फूड, चॉकलेट व टॉफी आदि से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि दांतों की स्वास्थ्यता और सुंदरता पर पूरे शरीर की सेहत निर्भर करती है।


            इस अवसर बोलते हुए प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा बच्चों के दांतों की संभाल के लिए प्रोजैक्ट स्माईल शुरू किया गया है। जिसके तहत अब तक करीब एक हजार बच्चों के दांतों की जांच करवाई जा चुकी है।


            इस अवसर पर स्कूल मुख्य अध्यापक कैलाश चंद्र ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों को अपनी सेवाओं के दायरे का विस्तार करना चाहिए जिससे अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिल सके। शिविर के दौरान पंचकूला की इंदिरा कालोनी, राजीव कालोनी से आए हुए बच्चों की डॉ.विकास शर्मा, रजत कपूर, दीपक, सैकट चक्रबर्ती तथा सलिल वांगू की टीम ने बच्चों के दांतों की जांच करते हुए ब्रश करने के तरीके बताए। 

            समाज सेविका नीलू अग्रवाल ने बच्चों से रूबरू होते हुए उन्हें स्वस्थ रहने व दांतों की संभाल के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर आनंद शिक्षा के संचालक अरूण अग्रवाल, राज बंसल, कार्यक्रम की संयोजिका सीमा गुप्ता, नवनीत शर्मा, शिवांगी बंसल, तान्या रोहिला, संयोजक ब्लैसी समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

डांस में गगनदीप कौर तो संगीत वाद्ययंत्र में मंजू रही प्रथम

  • जीएनजी कॉलेज में टैलेंट शॉ का हुआ आयोजन

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  22 सितंबर  :

            गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में एक टेलेंट शॉ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका बबिला चौहान, डॉ अंबिका कश्यप और सुखमण गांधी ने बताया कि कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम करवाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

            इस प्रकार रहे परिणामः टेलेंट शॉ के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसका परिणाम इस प्रकार रहा।


            भाषण प्रतियोगिता में बीए इंग्लिश ऑनर्स की प्रिया प्रथम, बीए की रीया द्वितीय और बीए पंजाबी ऑनर्स की सिमरन तृतीय स्थान पर रही।


            कविता गायन में बीए इक्नोमिक्स ऑनर्स की समीक्षा प्रथम, बीए पंजाबी ऑनर्स की गुरप्रीत कौर द्वितीय और बीए की ओजस्वी तृतीय स्थान पर रही।


            पेंटिंग प्रतियोगिता में बीए इक्नोमिक्स ऑनर्स की अकांक्षा प्रथम, बीए की रीतिका, बीएससी एफडी की मनबीर तृतीय और बीए की अंजलि ने सांत्वना पुरस्कार जीता।


            क्विज प्रतियोगिता में आस्था, मुस्कान, नेहा, जिनत और सादिया की टीम बी प्रथम, समीक्षा, रिया, नेहा, उमंग और नेहा की टीम जी द्वितीय और रमीशा, प्रियांशी, निरजा, दीपा, सलौनी की टीम ए और बरखा, खुशी, मनीषा, खुशमीत और अमीशा की टीम सी ने तृतीय स्थान जीता।


            स्वरांजलि गायन प्रतियोगिता में एमए संगीत वोकल की तान्या प्रथम, बीए की वंदना और बीएससी बीएड की कोमल द्वितीय, एमए म्यूजिक वोकल की कुलदीप और बीए इंग्लिश ऑनर्स की तान्या तृतीय स्थान पर रही।


            स्वरंजलि शास्त्रीय गायन प्रतिभा एमए संगीत वोकल की ज्योति प्रथम, बीए इक्नोमिक्स ऑनर्स की पलविन्द द्वितीय, बीए इंग्लिश ऑनर्स की जैसिका तृतीय स्थान पर रही।


            संगीत वाद्ययंत्र प्रतिभा एमए की मंजू और मेघा प्रथम, रीतिका और शीतल द्वितीय और कोमल तृतीय स्थान पर रही।
फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में ओजस्वी शर्मा प्रथम, प्रीति, मीनाक्षी, दिपांशी और महक द्वितीय, अंशिका, भाविका, रीतिका और सोनम तृतीय स्थान पर रही।
माइम में बीए पंजाबी ऑनर्स की हरप्रित प्रथम स्थान पर रही।
फैशन में सोनल प्रथम, सिमरनप्रीत द्वितीय और गगनदीप तृतीय स्थान पर रही।

            डांस प्रतियोगिता मेें गगनदीप कौर प्रथम, कुलदीप कौर और प्रेरणा द्वितीय, इशिका और कविता को तृतीय स्थान और दिक्षा को सांत्वना पुरस्कार मिला।

राजकीय महाविद्यालय कालका के कंप्यूटर विभाग द्वारा एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

  • विद्यार्थियों को 1 मिनट के लिए ऑन द स्पॉट दिए गए विषय पर बोलने का दिया मौका

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  21  सितंबर  :

            राजकीय महाविद्यालय कालका के कंप्यूटर विभाग द्वारा एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या कामना ने किया।


            कंप्यूटर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भूपसिंह ने इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को 1 मिनट के लिए ऑन द स्पॉट दिए गए विषय पर बोलने का मौका दिया गया। विद्यार्थियों ने प्रस्तुत कार्यक्रम में बढ-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

             इस कार्यक्रम में कंप्यूटर विभाग के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अजय कुमार, द्वितीय स्थान पर सक्षम और तृतीय स्थान पर निशांत रहे। कार्यक्रम का आयोजन कंप्यूटर विभाग की डॉक्टर नीरू कंबोज, डॉक्टर शबनम और डॉक्टर सोनिया द्वारा किया गया।

डीएवी कॉलेज में रोड सेफ्टी व ट्रैफिक रूल्स वर्कशॉप का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  – 21 सितंबर  :

            डीएवी कॉलेज में रोड सेफ्टी क्लब ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर एवं यूथ रेड क्रॉस के द्वारा हीरो मोटोकॉर्प के संयुक्त तत्वाधान में वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसका विषय रोड सेफ्टी . ट्रैफिक रूल्स था ! कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ आभा खेत्रपाल, नोडल ऑफिसर डॉण् गुरशरण कौर, यूथ रेड क्रॉस इंचार्ज श्रीमती मोनिका शर्मा ने की ! मंच संचालन श्रीमती सभ्यता बंसल ने किया। इस वर्कशॉप में श्री सुधांशु सिंह (ऑटोमोबाइल इंजीनियर, हीरो मोटोकॉर्प) ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि मानव जीवन अनमोल है परंतु देखने में आता है कि सड़क हादसों में प्रतिदिन कितने ही लोग जान से हाथ धो बैठते हैं, इसके पीछे मूल कारण सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी ना होना है अथवा जानते हुए भी उन नियमों का उल्लंघन करना है ! 

            हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के सीनियर रोड सेफ्टी ऑफिसर मि. रवि कुमार शर्मा जी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए जिन चिन्हों का प्रयोग किया जाता है प्रत्येक नागरिक के लिए उसे समझना एवं उसका पालन करना अति आवश्यक है ! इसी अज्ञानता व लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है ! छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के लिए उन्होंने कॉलेज के प्रांगण में एक ट्रैक बनाकर इन नियमों की ट्रेनिंग दी साथ ही एक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जिसमें वाहन की गति को धीमें रखते हुए सबसे धीमी गति पर चलाने वाले चालक को विजेता घोषित किया गया ! जिसमें अंजलि प्रथम स्थान पर रही और पारितोषिक के रूप में एक हेलमेट दिया गया !

            स्टाफ सदस्यों की प्रतियोगिता में श्रीमती मोनिका शर्मा प्रथम रही और उन्हें भी हेलमेट देकर पुरस्कृत किया गया।

जीएनजी कॉलेज की 20 छात्राएं एनसीसी यूनिट में हुई शामिल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  – 21 सितंबर  :

            गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज की 150 छात्राओं ने एनसीसी में शामिल होने के लिए लिखित व फिजिकल टेस्ट दिया। जिसमें से 50 छात्राओं ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की और उन 50 में से 20 छात्राओं को फिजिकल टेस्ट के बाद एनसीसी के लिए चुना गया।

            इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। कॉलेज की एएनओ गीतू खन्ना वहां पर मौजूद रही। इस अवसर पर छात्राओं के चयन के लिए 14 हरियाणा बटालियन से ऑफिसर करमजीत, बलबीर सिंह मौजूद रहे।  

            इस मौके पर कॉलेज की एनसीसी की सीनियर ऑफिसर अनुष्ठान, अंडर ऑफिसर अंजलि और वंदना मौजूद रहे।

LPU में छात्र ने की आत्महत्या, लिखा अंतिम आरोप पत्र, छात्रों ने आरोपियों के नाम पूछे, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/जालंधर  –  21 सितंबर  :             

            चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ कि विवादो में रहने वाली जालंधर की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में देर रात हंगामा हो गया।

                    केरल के रहने वाले एक छात्र ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में सुसाइड कर ली। छात्र इजिन एस दिलीप कुमार पुत्र दिलीप कुमार के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला घटना के बाद यूनिवर्सिटी के गुस्साए छात्रों ने हॉस्टल से निकलकर हाईवे पर रात भर हंगामा मचाया। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि जिस स्टूडेंट की मौत हुई है, वह बच सकता था, लेकिन यूनिवर्सिटी में एम्बुलेंस ही देर से पहुंची।


                    छात्र मांग कर रहे थे कि मृतक के कमरे से जो सुसाइड नोट मिला है, उसे सार्वजनिक किया जाए। स्टूडेंट्स वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे। पुलिस रातभर माहौल को शांत करने की कोशिशों में जुटी रही।


                    पुलिस अधिकारी ने छात्रों को स्टेटमेंट्स दर्ज करवाने को कहा और कहा जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, लेकिन छात्र मान नहीं रहे थे। छात्र कह रहे थे कि सुसाइड नोट में मृतक ने जिनके नाम लिखे हैं, जिन्हें आत्महत्या के लिए दोषी माना है, उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उसके बाद ही वह प्रदर्शन बंद करेंगे।

                    छात्रों के ना मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया

असफलता सफलता के स्तंभ हैं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्री मुक्तसर साहिब :

जसविंदर पाल शर्मा

            थोड़ी सी भी असफलता कोई मायने नहीं रखती। वास्तव में सफलता की राह असफलताओं से घिरी होती है। प्रत्येक असफलता के साथ व्यक्ति सफलता के निकट आता जाता है और प्रत्येक पतन के साथ व्यक्ति ऊँचा उठता जाता है। असफलताओं के बारे में बात करना विरोधाभासी और विरोधाभासी लग सकता है और सफलता के साथ-साथ गिरता है और उच्चतर होता है। लेकिन यह एकदम सच है। प्रत्येक असफलता व्यक्ति को सफलता के करीब ले आती है क्योंकि प्रत्येक असफलता के भीतर सफलता का एक पाठ छिपा होता है।

            बच्चे का पहला कदम देखें। वह एक कदम आगे बढ़ता है लेकिन फिर दूसरे पर गिर जाता है और ठोकर खा जाता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बच्चा कभी भी चलना नहीं सीखेगा क्योंकि वह शुरुआत में ही लड़खड़ा गया था। बल्कि उसकी ठोकर यह सुनिश्चित करती है कि वह जल्द ही न केवल चलना बल्कि दौड़ना भी सीख जाएगा। आकाश में एक पक्षी को देखो, वह कैसे फड़फड़ाता है, फड़फड़ाता है और विफल हो जाता है। इसके पंख कांपते हैं क्योंकि यह उड़ने का पहला प्रयास करता है। यह कोशिश करता है और विफल रहता है। लेकिन हार नहीं मानता। और अंत में एक और प्रयास के साथ, यह अपने पंख फैलाता है और उस अनंत नीला नीले आकाश में चला जाता है जो इसके छोटे से महत्वपूर्ण प्रयासों की सराहना करता प्रतीत होता है।

            दीवार पर चढ़ने की कोशिश करने वाली चींटी की कहानी अक्सर कही जाती है। यह कुछ इंच रेंगता है और गिरता है। लेकिन फिर कोशिश करता है। दरअसल, चींटी दीवार की चोटी तक पहुंचने की कोशिश में असीमित कोशिश करती रहती है। देखने वाला ऊब जाता है, थक जाता है और दिल हार जाता है। लेकिन चींटी नहीं करती। यह तब तक कोशिश करता रहता है जब तक कि यह शीर्ष पर न पहुंच जाए।

            इतिहास भी ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है जहां असफलताओं की एक श्रृंखला से गुजरने के बाद ही सफलता मिली। किसी भी महान व्यक्तित्व के जीवन की कहानी को देखने के लिए यह देखना होगा कि चांदी की थाली में सफलता कभी नहीं मिलती है। वास्तव में सफलता का स्वाद चखने से पहले कई बार प्रयास करना पड़ता है।

            महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, वल्लभभाई पटेल सहित भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को असंख्य बार असफलताओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लक्ष्य को सबसे ऊपर रखा और इसलिए, भारत स्वतंत्र हुआ। महान वैज्ञानिक थॉमस एल्वा एडिसन बिजली के बल्ब का आविष्कार करने से पहले 10,000 बार असफल हुए। स्टीव जॉब्स को उसी कंपनी से बाहर कर दिया गया था जिसे उन्होंने शुरू किया था। लेकिन वह एक शुरुआत की तरह फिर से शुरू करने की संभावना से उत्साहित था।

            हालाँकि, आज के समय में, हम पाते हैं कि एक टोपी की बूंद पर लोगों का दिल टूट रहा है। परीक्षा के फोबिया और साथियों के दबाव के शिकार हो जाते हैं छात्र। हर किसी को अपने आप से बहुत उम्मीदें होती हैं, जो पूरी न होने पर उन्हें अवसाद और यहां तक ​​कि आत्महत्या तक ले जाती है। यह महसूस करना महत्वपूर्ण है कि असफलता दुनिया का अंत नहीं है। उठने और चमकने के भरपूर अवसर होंगे।

इंटरनेशनल पीस डे पर 10 प्रिंसीपल पीस अवार्ड से सम्मानित

चंडीगढ़ , 20 सितंबर 2022:  

            युवा छात्रों के बीच शांति, सार्वभौमिक भाईचारे और स्वयंसेवा की गांधीवादी भावना को बढ़ावा देने वाले अनुकरणीय शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए, युवासत्ता एनजीओ ने क्रेस्ट-चंडीगढ़ रिन्यूएबल एनर्जी एंड साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी के सहयोग से देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडीगढ़ में सोलर-सिटी चंडीगढ़ पर एक संवाद के साथ पीस अवार्ड समारोह का आयोजन इंटरनेशनल पीस डे पर किया। इस अवसर पर डॉ इंदरजीत कौर, पैट्रान-प्रेसिडेंट, ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा चैरिटेबल सोसाइटी, अमृतसर मुख्य अतिथि थीं जबकि युवसत्ता की सलाहकार प्रो. देवी सिरोही ने आयोजन की अध्यक्षता की।


            युवसत्ता के कॉर्डिनेटर प्रमोद शर्मा ने कहा कि, वर्तमान में ट्राईसिटी के लगभग सभी प्रमुख स्कूलों और कॉलेजों में 100 से अधिक पीस क्लब हैं जो कि चंडीगढ़, पंचकूला और एसएएस नगर के युवा मन में मानवतावादी व्यवहार पैदा कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं और हर साल वे इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन बड़े पैमाने पर लोगों के बीच मनुष्य और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने का संदेश फैलाने के लिए करते हैं।


            इस अवसर पर डॉ. इंद्रजीत कौर ने दस शिक्षकों को न्यूट्रर्स ऑफ पीस अवार्ड 2021-22 से सम्मानित किया और वे थे देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसीपल प्रो. (डॉ.) एग्नेस ढिल्लों, जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसीपल प्रो. (डॉ.) अजय शर्मा, सेंट. जॉन्स हाई स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती. कविता सी. दास, गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 18 सी की प्रिंसीपल राजबाला, सेंट. जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसीपल मोनिका चावला, प्राचार्य, एसएएस नगर के मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसीपल तरुना वशिष्ठ, केबीडीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल पूजा शर्मा, मुजद्दीदी एजुकेशनल सोसाइटी, जामा मस्जिद, मनीमाजरा के प्रेसिडेंट मौलवी मोहम्मद इमरान मुजद्दीदी, चंडीगढ़ के गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रवीन सेतिया।


            पीस क्लब की अवधारणा की सराहना करते हुए डॉ. इंद्रजीत कौर ने कहा कि मानव जाति के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों की शिक्षा में अत्यधिक महत्व की आवश्यकता है। भविष्य में एक जिम्मेदार वयस्क बनने के लिए एक बच्चे को प्यार और दया के साथ शिक्षित करना होगा और पीस क्लब युवा मन में जिम्मेदार व्यवहार और प्रेम, करुणा, सहिष्णुता, क्षमा और सेवा के गुणों को विकसित करके इस दिशा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

 
            वास्तव में वैश्विक और सार्वभौमिक शांति का एकमात्र तरीका स्वयं से शुरुआत करना होगा। बिना हिंसा के अपने दिमाग को रखना हम सभी के लिए एक चुनौती है। अहिंसा और शांति जीवन और सृष्टि का सम्मान करने के लिए हमारी चेतना का बड़ा उत्सव है।


            ट्राइसिटी के शैक्षणिक संस्थानों में पीस क्लबों को बढ़ावा देने के युवसत्ता के अभियान का समर्थन करते हुए प्रो. अजय शर्मा ने साझा किया कि वर्तमान बनावट और व्यवहार में वैश्वीकरण अधीनस्थ नैतिक मूल्यों, नैतिक विचारों और जीवन के केवल भौतिक और उपभोक्तावादी पहलुओं पर जोर देता है। कल की दुनिया और आज मानवता के सामने चुनौतियां महात्मा गांधी की पेशकश के पुनर्मूल्यांकन की मांग करती हैं।


            कविता सी. दास ने गांधी को उद्धृत करते हुए कहा कि एक औंस अभ्यास टन उपदेश से बेहतर है, इसलिए सभी चंडीगढ़ वासियों को अपने आप को विचार, कार्य और कर्म में शांतिपूर्ण नागरिकों में बदलकर और इस तरह शांति-शहर चंडीगढ़ के सपने को साकार करके हाथ मिलाना चाहिए।

जीएनजी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय पोषण माह समारोह

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  – 20 सितंबर  :

            वार्षिक परंपरा का पालन करते हुए गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मना रहा है। महाविद्यालय का गृह विज्ञान संघ महाविद्यालय की निर्देशिका डॉ वरिंदर गांधी और प्राचार्य डॉ अनु अत्रेजा के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। आयोजन समिति की सदस्य डॉ. निरुपमा सैनी, डॉ. वंदना सिंह, संदीप रीन और डॉ. प्रभजोत कौर ने बताया कि इस वर्ष की थीम महिला और स्वास्थ्य, बच्चा और शिक्षा है।


            इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों ने टी-शर्ट, टेबलमैट, एप्रन, जूट बैग, टाइल्स जैसे विभिन्न वस्तुओं को चित्रितकिया जिसमें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए पोषण शिक्षा संदेश दर्शाया गया है।


            प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे- बीएससी सीएनडी की रशदीप ने प्रथम, हरजीत कौर ने द्वितीय, लतिका और हरप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि बीएससी सीएनडी की काजल को जूट बैग श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार मिला। टी-शर्ट पेंटिंग श्रेणी में बीएससी एफडी की नंदिनी ने पहला, मनबीर ने दूसरा और मानसी ने तृतीय पुरस्कार जीता। टेबल मैट और टाइल पेंटिंग प्रतियोगिता में बीएससी सीएनडी की आक्षी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया, बीएससी सीएनडी प्रथम की मलिका को द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। बीएससी एचएससी के शरणजीत और बीएससी सीएनडी प्रथम की मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

जीएमएचएस-43 ने एनजीओ योग धारा के साथ मिल कर योग प्रदर्शन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ –  19 सितंबर  : 

            केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मार्गदर्शन पर सितंबर माह में चल रहे पांचवें राष्ट्रीय पोषण माह-2022 के तहत चण्डीगढ़ में आज राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय, सेक्टर 43 -ए के विद्यार्थियों ने एनजीओ योग धारा के साथ मिल कर बेहद सुन्दर एवं अद्भुत योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया।

            योग के इस प्रदर्शन में सरल से लेकर कठिन योगासनों को दिखाया गया। इस वर्ष पोषण माह को महिला और स्वास्थ्य एवं बच्चे और शिक्षा पर केंद्रित रखा गया है। पोषण अभियान का मुख्‍य उद्देश्‍य कुपोषण की बाधाओं से मुक्ति पाना है और इसके लिए योग अभ्यास को एक महत्वपूर्ण विषय के तौर पर रखा गया है।