अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 के उपलक्ष्य पर ‘एसडीजी5 कम्पेटिबल चंडीगढ़ 2030 अभियान’ का की किया शुभारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  11 अक्टूबर  : 

            अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 के अवसर पर, एक अद्वितीय ‘एसडीजी5 कम्पेटिबल चंडीगढ़ 2030 अभियान’ व ‘पिंक टर्बन अभियान’ 56 मेंबर्स स्टूडेंट्स स्ट्रांग गर्ल्स पार्लियामेंट के साथ धनास के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुरू किया गया।

            यह कार्यक्रम एनजीओ युवसत्ता (यूथ फ़ॉर पीस) और स्टेट लीगल सर्विसेस ऑथोरिटी, यू.टी. द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज व मेंबर सेक्रेटरी स्टेट लीगल सर्विसेस अथॉरिटी यू.टी. श्री सुरेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि थे तथा सीसीपीसीआर-चंडीगढ़ कमीशन फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की पूर्व चेयरपर्सन प्रो. देवी सिरोही ने इस पहल की अध्यक्षता की।

            इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा रानी ने बताया कि आज उनके स्कूल के 1500 से अधिक छात्रों ने ‘पिंक टर्बन अभियान’ में पूरे दिल से भाग लिया, जिसमें छात्राएं और महिला शिक्षक पगड़ी के रूप में गुलाबी दुपट्टे पहनकर आई थीं। एकजुटता दिखाने के लिए लड़के गले में गुलाबी रंग का स्टोल पहनकर आए। प्रो. देवी सिरोही ने कहा कि पगड़ी उन सभी क्षेत्रों में आदर व सम्मान का प्रतीक है जहां इसे पहनने की प्रथा है, विशेष रूप से उत्तर भारत में, जहां सबसे खराब प्रकार के लिंगानुपात और कन्या भ्रूण हत्या के मामले हैं। गुलाबी रंग करुणा, पोषण और प्रेम का प्रतिनिधित्व करता है। हमारा विचार है कि पगड़ी और गुलाबी रंग का उपयोग करना ‘उभरती कन्याओं और सशक्त महिलाओं’ का एक स्पष्ट और मजबूत संदेश देना है।

            एसडीजी5 के लक्ष्य को साकार करने के पूरे प्रयास तथा चंडीगढ़ में वर्ष 2030 तक लैंगिक समानता हासिल करने की सराहना करते हुए सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का थीम ‘हमारा समय अभी है-हमारे अधिकार, हमारा भविष्य’ है और दुनिया भर में लड़कियों को उनकी शिक्षा, उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और हिंसा के बिना जीवन के लिए आवश्यक सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। चंडीगढ़ में वे निश्चित रूप से समान विचारधारा वाले संस्थानों और एनजीओ के साथ ‘एसडीजी5 कम्पेटिबल चंडीगढ़ सिटी’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए एक आधार तैयार कर सकते हैं, जो दुनिया के लिए एक आदर्श मॉडल हो सकता है।

            युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा ने साझा किया कि यूएन वीमेन एंड द यूएन डिपार्टमेंट ऑफ इकनोमिक एंड सोशल अफेयर (यूएन डीईएसए) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्ण लैंगिक समानता प्राप्त करने के लिए, 17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में से एक, यदि प्रगति की वर्तमान दर जारी रहती है, तो लगभग 300 वर्ष लग सकते हैं। लेकिन उन्होंने युवसत्ता एनजीओ में 2030 तक चंडीगढ़ में पूर्ण लैंगिक समानता-एसडीजी 5 हासिल करने का लक्ष्य रखा है। 2030 तक चंडीगढ़ 0% के साथ सभी लड़कियों के लिए विकास के समान अवसरों वाला दुनिया का पहला शहर बन जाना चाहिए। लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ अपराध, सभी प्रमुख पदों पर लड़कियों और महिलाओं के साथ-साथ यह ‘गर्ल्स इंडिया’ के सपने को साकार करने के लिए ‘गर्ल्स पावर’ की बहुत जरूरी प्रेरणा प्रदान करता है।

            इस अवसर पर विक्रम जीत गोडवानी हेल्पलाइन मैनेजर, वीमेन एंड चाइल्ड हेल्पलाइन 181 (यूनिट ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर, वीमेन एंड चाइल्ड डेवेलपमेंट चंडीगढ़) ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को भी संबोधित किया।

            वर्तमान पहल में युवसत्ता ने अपने ‘गर्ल्स इंडिया’ कार्यक्रम के तहत स्टेट लीगल सर्विसेस ऑथोरिटी के साथ निकट सहयोग में, 11 अक्टूबर, 2022-अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस से 24 जनवरी 2023- राष्ट्रीय बालिका दिवस तक इसी तरह की पहल के साथ 50 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों को कवर करने की योजना बनाई है और बाद में पांच सर्वश्रेष्ठ भाग लेने वाले स्कूलों / कॉलेजों को 30 जनवरी, 2023-महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर विशेष सम्मान / आगे की मान्यता दी जाएंगी।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अवसर पर हुआ जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  10 अक्तूबर :

            डीएवी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका पथ प्रदर्शन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ मीनू जैन के द्वारा किया गया व कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष शालिनी ‍ छाबड़ा के द्वारा किया गया।

            मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए तनाव प्रबंधन कौशल विकास कार्यक्रमए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

             विभागाध्यक्ष शालिनी ‍छाबड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य जीवन के प्रत्येक चरण अर्थात बचपनए किशोरावस्थाए वयस्कता और बुढ़ापे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है मानसिक रोगियों की इतनी बड़ी संख्या के बावजूद भी अब तक समाज में व्यक्ति इस के प्रति जागरूक नहीं है ‌। आज भी यहाँ मानसिक स्वास्थ्य की पूर्णतः उपेक्षा की जाती है और इस की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है।

            यह हमारे सोचने, समझने, महसूस करने और कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करता है और सही समय पर इसका उपचार करके इन सभी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। प्राध्यापिका डोली मेहता ने कहा कि व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने में इतना व्यस्त रहता है कि वह अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाता और वे तनाव का शिकार हो जाता है  तनाव को कम करने का सबसे अच्छा तरीका अपने समय का बेहतर प्रबंधन करना है। कार्यों की प्राथमिकता की सूची बनाएं व सभी कार्यों को एक ही दिन में पूरा करने का दबाव महसूस न करें। 

            स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष साइकोलॉजी ऑनर्स की कुशमदीप ने प्रथम स्थान, बीए तृतीय वर्ष की हरजोत ने द्वितीय व बीएससी फैशन डिजाइनिंग द्वितीय वर्ष की रमनप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइकोलॉजी ऑनर्स प्रथम वर्ष की शगुन और ओजस्वी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। द्वितीय वर्ष की सुपरनीति और रीतिक को विशिष्ट पुरस्कार मिला। प्राचार्य डॉ मीनू जैन ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया व बताया जैसे सांस लेना जरूरी है वैसे मानसिक स्वास्थ्य हम सभी के लिए महत्व है।

            नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने यह दर्शाया कि किशोरावस्था में छात्र विभिन्न समस्याओं से जूझते हैं जैसे कि अच्छे अंक लानाए शादी का दबाव, माता पिता से विचार न मिलना, अकेलापन महसूस होना, ऐसा लगना कि उन्हें समझने वाला कोई नहीं, आंतरिक दबाव, आंतरिक अंतर्द्वंद और बॉडी शेमिंग आदि। इन समस्याओं के कारण वह अनेक मनोव्याधि का शिकार हो जाते हैं जैसे तनाव, अवसाद, चिंता नशीली औषधियों का दुरुपयोग, सिज़ोफ्रेनिया आदि। समाज में आज भी मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित अंधविश्वास मौजूद है। नाटक के जरिए बताया कि मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों को उचित उपचार के द्वारा और सहारा देकर बेहतर किया जा सकता है।

            मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह को सफल बनाने में मनोविज्ञान की प्राध्यापिका मीनाक्षी सैनी, रत्ना सरेवाल और डोली मेहता ने अहम भूमिका निभाई।

शिक्षा में निवेश सबसे बेहतर: डॉ एम॰के॰सहगल

  • बायजु ट्यूशन सेंटर का  डॉक्टर सहगल ने किया उद्घाटन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर – 08 अक्तूबर  : 

            यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री व् यमुनानगर जगधरी मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष व विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने टेक-शिक्षा के क्षेत्र में मुकाम हासिल कर चुके बायजु ग्रुप का जिला यमुनानगर में आधुनिक तकनीक से ओत-प्रोत कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया। सेंटर प्रमुख अखिलेश यादव ने बताया कि यह सेंटर कक्षा चौथी से दसवीं तक के  छात्रों को टेक-शिक्षा प्रदान करेगा। यह दो-शिक्षक मॉडल के माध्यम से जुड़ाव और बेहतर परिणामों पर ध्यान देने के साथ सीखने का अनुभव प्रदान करने वाला तकनीक-सक्षम भौतिक शिक्षण केंद्र होगा। इनमे से एक शिक्षक, शिक्षण अवधारणाओं के लिए और दूसरा शिक्षक  कक्षा में व्यक्तिगत ध्यान और संदेह समाधान के लिए उपलब्ध रहेगा । सेंटर का मुख्य उदेशय शिक्षक-छात्र व्यक्तिगत जुड़ाव, प्रगति और प्रदर्शन के विश्लेषण के नेतृत्व वाले मूल्यांकन को  ध्यान में रखने की दिशा में केंद्रित  है। यह सेंटर  छात्रों और अभिभावकों को  चिंताओं से निजात दिलाने में सक्षम और व्यक्तिगत शिक्षा में अगला कदम होगा ।

            बायजु सेंटर के उद्घाटन पर डा एम् के सहगल ने कहा कि शिक्षा जीवन के सबसे शक्तिशाली पहलुओं में से एक है जो कि हमे अपने आस-पास की दुनिया, हमारे अंदर की दुनिया और हम दुनिया के भीतर कहां फिट बैठते हैं का बोध करती है। साथ ही शिक्षा हमें नए विचारों और अवधारणाओं के संपर्क में आने में मदद करती है जिसका उपयोग हम अपने आस-पास की दुनिया और अपने भीतर की दुनिया की सराहना करने और सुधारने के लिए कर सकते हैं। जो व्यक्ति अपनी शिक्षा में सुधार करता  हैं और सीखना जारी रखता है, वह अपने विपणन योग्य कौशल को बढ़ा लेता हैं और लोगों को बेहतर ढंग से समझने लगता है । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा एक व्यक्ति और समाज दोनों ही  रूप में  प्रगति और विकास की नींव का हिस्सा है।

डा सहगल ने अपने सम्बोधन में  बेंजामिन फ्रैंकलिन के उद्धरण “ज्ञान में निवेश सबसे अच्छा ब्याज देता है”, महात्मा गांधी के उद्धरण “ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो और इस तरह से सीखिए जैसे कि आपको यहां हमेशा रहना है” व् कोफी अन्नान के उद्धरण “ज्ञान ही शक्ति है।  शिक्षा हर समाज में, हर परिवार में प्रगति का आधार है।” को सम्मिलित किया। तत्पश्चात उन्होंने सेंटर खुलने पर सभी को बधाई दी और कहा कि जिला यमुनानगर में बायजु का  सेंटर खुलना सभी के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने बताया कि बायजु सेंटर देश भर में फैले तकनीकी-सक्षम कक्षा केंद्रों का एक नेटवर्क है, जिसका उद्देश्य सीखने के भविष्य को बदलना है। इनका दो शिक्षक मॉडल और मासिक पीटीएम में संरक्षक मार्गदर्शन और मूल्यांकन रिपोर्ट प्रदान करना बच्चो के विकास में सराहनीय है। इस मोके पर डॉ रजनी सहगल, राजीव वासुदेव, अखिलेश यादव, इंद्रप्रीत सिंह, बी आर गर्ग, सुशील अग्रवाल, डा ओ पी तनेजा, नीता गर्ग, जय प्रकाश सिंह पर जिले  के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

खालसा कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित

  • वंशिका बनी मिस फ्रेशर तो जश्मनी बने मिस्टर फ्रेशर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली :

            मोहाली के  खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में  विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

 
            आगाज नामक कार्यक्रम में आयोजित मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर बीए छात्रा वंशिका व मिस्टर फ्रेशर बीसीए के छात्र जश्मनी को चुना गया जबकि मिस चार्मिंग बीए प्रथम वर्ष की दीक्षा बनी व मिस्टर हैंडसम एम.एससी.  प्रथम वर्ष के छात्र करण बने। इस प्रतियोगिता में कॉलेज की लेक्चरर हरलीन बावा मान व हरविंदर कौर ने जज की भूमिका निभाई।


            फ्रेशर्स पार्टी के दौरान सीनियर व जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को समां घंटों बांधे रखा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा गीत, डांस, बॉलीवुड सॉन्ग, भंगड़ा इत्यादि की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।


            कॉलेज में आयोजित अन्य इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासित जीवन सफलता के लिए महत्वपूर्ण तथ्य है। इसलिए वे हर स्थिति में अनुशासन का सदा ही पालन करें। उन्होंने कहा कि कॉलेज में रैगिंग पर पूरी तरह से रोक है। सीनियर्स विद्यार्थियों को अपने जूनियर्स की हर प्रकार से सहायता करनी चाहिए और आपसी मेल मिलाप और एकता के साथ रहना चाहिए। इस दौरान उनके साथ कॉलेज के अन्य लैक्चरार्स भी उपस्थित थीं।

प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 31 तक बढ़ाई 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  7 अक्तूबर  :

            केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू है जिसकी अंतिम तारीख बढ़ाकर 31अक्तूबर 2022 शाम 5.00 बजे तक कर दी है। आम जनता की जानकारी के लिए है कि नया राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल चालू है (https://awards.gov.in/)

            आवेदकों से अनुरोध है कि वे राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in/) पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2023 के लिए पंजीकरण और आवेदन करें।  ://awards.gov.in/)। 

            यह उन लोगों पर भी लागू होता है जिन्होंने पहले से ही पुराने “पीएमआरपीबी पोर्टल” पर आवेदन किया है।  https://nca-wcd.nic.in/

वन्य जीव और भारतीय संस्कृति में अटूट रिश्ता, वन्य जीव प्राणियों की प्राकृतिक संतुलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका-  कवंर पाल

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली/यमुनानगर – 6 अक्तूबर :

            छछरौली के महा विद्यालय में आयोजित किया गया राज्य स्तरीय वन्य जीव सप्ताह, मंत्री कंवर पाल ने किया शुभारम्भ, प्रदर्शनी का किया अवलोकन। 

            हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कवंर पाल ने कहा कि वन्य जीव और भारतीय संस्कृति में एक अटूट रिश्ता है वन्य जीव प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनसे यहां प्रकृति के सौंदर्य में वृद्धि होती है वहीं यह कई वैज्ञानिक अध्ययनों के आधार भी है।

            मंत्री वीरवार को छछरौली के राजकीय महा विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय वन्य जीव सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने इससे पहले वन्य प्राणियों पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति एक अनूठी संस्कृति है ऐसी संस्कृति जिसकी मिसाल दुनिया में कहीं भी नहीं मिलती है अहिंसा परमो धर्मा और जियो और जीने दो के सिद्धांतों को हमें मां की गोद में ही सिखाना शुरू कर दिया जाता है दुनिया आज जीव जंतु संरक्षण की बात कर रही है लेकिन सच पूछो तो हमारे लिए यह कोई नई बात नहीं है हमारे ऋषि-मुनियों ने हमें जीव संरक्षण का उपदेश दिया यही उपदेश पीढ़ी दर पीढ़ी चल रहा है और उसे हम बखूबी आज भी निभाते आ रहे है। 

                प्रधान वन सरंक्षक हरियाणा जगदीश चंद्र ने कहा कि हरियाणा में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है और प्रदेश के साथ-साथ देश भर में वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है। वन्यजीवों को सुरक्षित करने के लिए आम लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाने के लिए यह वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने और वन्यजीवों को संरक्षित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। 

            मुख्य जीव प्रति पालक हरियाणा विनीत कुमार गर्ग ने कहा कि पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में गिद्धों का बड़ा भारी योगदान है व मरे हुए मवेशियों को खाकर पर्यावरण में दुर्गंध और बीमारी फैलने से बचाते हैं गिद्धों की कम होती संख्या को बढ़ाने हेतु हरियाणा के पंचकुला में बीड़ शिकारगाह  में वर्ष 2001 से जटायु संरक्षण प्रजनन केंद्र कार्य कर रहा है आज जटायु संरक्षण पर प्रजनन केंद्र में 378 गिद्ध है । इस केंद्र में  प्रजनित गिद्धों को माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के कर कमलों द्वारा नवंबर 2015 को सॉफ्ट रिलीज संपन्न हुई। 

            वन एवं वन्य जीव विभाग की मुख्य पब्लिसिटी व ट्रेनिंग अधिकारी सरोज पँवार ने माननीय मुख्य अतिथि को प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला वन मण्डल अधिकारी सूरज भान ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर किया गया। माननीय मुख्य अतिथि कंवरपाल ने महाविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। मंच का संचालन रंग कर्मी राजीव रंजन ने किया। 

ये रहे उपस्थित :

             इस कार्यक्रम में प्रधान वन सरंक्षक हरियाणा जगदीश चंद्र्र, मुख्य जीव प्रति पालक हरियाणा विनीत कुमार गर्ग, आईएफएस एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ एमएल राजवंशी, आईएफएसएस सीसीएफ एस.नारायणन, टीपी सिंह , डिप्टी चीफ वाइल्ड लाइफ पंचकूला श्यामसुंदर कौशिक, एडिशनल पीसीसीएफ विवेक सक्सेना , जी रमन,एमएस मलिक सीसीएफ वाइल्ड लाइफ, जिला वन अधिकारी सूरज भान, राजकीय महाविद्यालय छछरौली के प्राचार्य  संजीव कुमार, जिला वन्य प्राणी अधिकारी श्याम सुंदर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,भाजपा मंडल अध्यक्ष छछरौली कल्याण सिंह, मंडल अध्यक्ष जगाधरी विपुल गर्ग, बलविंदर चेयरमैन मुजाफ़त, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन रामजतन दमोली, कैलाश चंद शर्मा, मीडिया प्रभारी कपिल मित्तल,पूर्व सरपंच ओमकार देवधर, बिरम सिंह लाकड़, रविंदर कलेसर  सहित विद्यालय के छात्र,छात्राएं व सैंकडो की संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पैंटिंग व क्वींज  प्रतियोगिता  में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित

मंत्री ने कार्यक्रम में पानीपत से आई हुई टीम ने वन प्राणी के साथ रहना सीखना होगा पर नाटक प्रस्तुत करने पर, पैंटिंग प्रतियोगिता में अंजलि को प्रथम, सार्थक को द्वितिय, सिमरन को तृीतय स्थान तथा क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम आने पर दानिशली को प्रथम, नितिन को दूसरा व सुमित को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

युवा रंग कर्मी विकल्प की बेहतर प्रस्तुति पर मंत्री ने खुश होकर दिए 1100 रुपये, अन्य प्रतिभागियों को भी 11 हजार रुपये से किया सम्मानित

            इस मौके पर युवा रंग कर्मी विकल्प ने प्रकृति पर आधारित एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया जिस पर खुश होकर मंत्री ने 1100 रुपये, वहीं राजकीय महा विद्यालय के विद्यार्थियों ने भंगड़ा व स्वागत गीत प्रस्तुत किया इस पर खुश होकर मंत्री ने 11 हजार रुपये सम्मान पूर्वक दिए। 

कालेज के प्रिंसीपल संजीव कुमार को मंत्री ने किया सम्मानित, वन सरंक्षण नियम 2022 पर आधारित एक पुस्तिका का किया विमोचन

इस कार्यक्रम में मंत्री ने वन सरंक्षण नियम 2022 पर आधारित एक पुस्तिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका में कालेज के प्राचार्य संजीव कुमार का अहम योगदान होने पर उन्हें भी सम्मानित किया

डी ए वी कॉलेज में हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर – 06 अक्तूबर :

            डीएवी  गर्ल्स कॉलेज में गांधी स्टडी सेंटर की ओर से मनाये जा रहे अहिंसा सप्ताह के अंतर्गत इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीनू जैन ने की ! प्रतियोगिता का विषय गांधी जी का व्यक्तित्व एवं मातृत्व था !

            बच्चों ने इस भाषण प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में उपस्थित प्राचार्य डाॅ मीनू जैन ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्होने कहा कि गांधी जी की तरह सत्यमार्ग पर चलते हुए आगे बढ़ना है और मजबूत बनना है।

            उन्होंने कहा कि गांधी जी के जीवन से हमें स्वरोजगार, अहिंसा, सत्य, स्वच्छता एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव आदि गुणों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  बीए द्वितीय वर्ष की अंजलि, द्वितीय स्थान  बीए द्वितीय वर्ष की रूकसार, तृतीय स्थान बीए प्रथम वर्ष की  तनु ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कनवीनर नीलम काम्बोज, डाॅ इंदू नारंग, डॉ दीपिका घई, डाॅ प्रदीप कुमार एवं कोमल उपस्थित रहे। 

यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो में अंग्रेजी भाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 4 अक्तूबर   :

            शिक्षा क्षेत्र में अपना नाम रोशन करने वाली यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के प्रभारी व शिक्षा शास्त्री माहिर डॉ.परमिंदर सिंह के कुशल नेतृत्व में अंग्रेजी विभाग द्वारा साहित्यिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  यह प्रतियोगिता छात्रों में अंग्रेजी साहित्य के प्रति रुचि पैदा करने के लिए आयोजित की गई थी।  जिसमें अंग्रेजी साहित्य से जुड़े व अन्य इच्छुक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

            प्रतियोगिता के आयोजन में छात्रों की चार टीमें- टीम ए. बी, सी. और डी. का गठन किया गया और उनसे सवाल पूछे गए। इन टीमों के प्रतियोगी छात्रों ने क्विज में बड़े उत्साह के साथ सवालों के जवाब दिए। इस क्विज प्रतियोगिता की रूपरेखा अंग्रेजी विभाग के प्रमुख डॉ.सम्राट खन्ना ने तैयार की। अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर सुखदीप सिंह, प्रोफेसर कुलविंदर सिंह और प्रोफेसर गगनप्रीत कौर ने भी अहम भूमिका निभाई। इस क्विज प्रतियोगिता में टीम-ए जसप्रीत कौर, युक्ता, नवजोत ने प्रथम, टीम-डी दिशा, जैस्मीन, अर्शदीप सिंह ने द्वितीय व टीम-सी सिमरन कौर, गगनदीप कौर, दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके बाद विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

            इस प्रतियोगिता के बारे में बोलते हुए डा.परमिंदर सिंह ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कॉलेज में इस तरह की प्रतियोगिताएं होती रहेंगी।उन्होंने भाग लेने वाले छात्रों और शिक्षकों की प्रशंसा की।इस समय विशेष रूप से डॉ.  सुभाष चंद्रा, प्रो. शिल्पा कांसल, प्रो. मीनाक्षी जोशी और डॉ. गुरबिंदर कौर उपस्थित थे।

टैलेंट शो छात्राओं की प्रतिभा निखारने का मंच : डॉ मीनू जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  04 अक्तूबर  : 

            डीएवी गर्ल्स कॉलेज के सभागार में आयोजित टैलेंट शो में जब छात्राओं ने 52 गज का दामण पहन मटक चाल्यूंगी पर डांस किया, तो सभागार तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा। छात्राओं ने डांस के अलावा भाषण, कविता पाठ, गायन, वादययंत्र, पेंटिंग, मोनो एक्टिंग व प्रश्नोत्तरी में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ. नीता द्विवेदी व पंजाबी विभाग अध्यक्ष डॉ. गुरशरन कौर ने को-ओडिनेटर की भूमिका अदा की। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।


            डॉ जैन ने कहा कि टैलेंट शो का मुख्य उददेश्य छात्राओं को मंच प्रदान करना है। ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखार सके। कालेज में छात्राओं के सर्वांगिण विकास पर ध्यान दिया जाता है। इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। डेक्लामेशन में बीए मॉस कम्यूनिकेशन द्वितीय वर्ष की देवांशी कांबोज ने पहला, बीएससी गणित ऑनर्स प्रथम वर्ष की गुरलीन कौर ने दूसरा तथा बीएसी प्रथम वर्ष की आस्था ने तीसरा स्थान अर्जित किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में बीएससी गणित ऑनर्स से श्रुति शर्मा ने पहला, बीसीए द्वितीय वर्ष से रुपाली ने दूसरा तथा बी कॉम तृतीय वर्ष से भारती ने तीसरा स्थान अर्जित किया। इंस्ट्रुमेंटल में बीए द्वितीय वर्ष से मानसी ने पहला, बीए मॉस कम्यूनिकेशन द्वितिय वर्ष की की वसुंधरा कांबोज ने दूसरा तथा बीएससी फैशन डिजाइनिंग प्रथम वर्ष की आशना ने तीसरा स्थान अर्जित किया।


            गायन प्रतियागिता में बी कॉम अंतिम वर्ष की एकता ने हासिल किया। जबकि बीएससी की आश्था ने दूसरा तथा बीए मनोविज्ञान ऑनर्स की मानसी ने तीसरा स्थान अर्जित किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में बीए अंग्रेजी ऑनर्स द्वितिय वर्ष की ओलिविया ने पहला, बीए द्वितिय वर्ष की मनप्रीत कौर ने दूसरा तथा बीए अंतिम वर्ष की आरती वालिया ने तीसरा स्थान अर्जित किया। सोलो डांस प्रतियोगिता में शीतल प्रथम स्थान पर रही। प्रेरणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही खुशी डांस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही। वही ग्रुप डांस परफॉर्मेंस में अर्बन मुटियारा ग्रुप प्रथम स्थान पर रहा। बॉलीवुड और पंजाबी ग्रुप डांस परफॉर्मेंस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही भांगड़ा ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा।

36 वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए चण्डीगढ योगासन की टीम का 12 सदस्यीय दल गुजरात के लिए रवाना


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  03 अक्तूबर :

            36 वें राष्ट्रीय खेल में पहली बार योगासन प्रतियोगिता शामिल हुई है जिसमें भाग लेने के लिए 12 सदस्यीय चण्डीगढ योगासन की टीम, टीम-प्रबंधक तथा संस्था के महासचिव रोशन लाल तथा उपाध्यक्ष व कोच मीनाक्षी ठाकुर के नेतृत्व में गुजरात रवाना हुई। रवाना होने से पूर्व योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ के संयुक्त सचिव जितेंद्र सिंह व संरक्षक डॉ सपना नन्दा से मिलकर योगासन खिलाड़ियों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

            उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों में अभय, देव, विनय, प्रभाकर, ईश्वर, मल्लिका, लक्ष्मी, ज्योति, प्रोमिला और अलीशा शामिल हैं । राष्ट्रीय खेलों में पहली बार योगासन को शामिल किया गया है जिससे योग के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।


            राष्ट्रीय खेलों के योगासन डिसिप्लिन का संचालन आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (NYSF) के जूरी के पैनल को सौंपा गया है, जैसा कि खेलो इंडिया गेम्स में हुआ था।