परंपरागत वेशभूषा प्रतियोगिता में रिधिमा व उर्वशी ने मारी बाजी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            भारतीय भाषा उत्सव के तहत डीएवी गल्र्स काॅलेज के हिंदी व पंजाबी विभाग की ओर से छात्राओं के लिए परंपरागत वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने पंजाबी, राजस्थानी, बंगाली, हरियाणवी सहित अन्य राज्यों के परिधान में भारतीय सभ्यता व संस्कृति को प्रस्तुत किया। इस दौरान आयोजित हस्ताक्षर अभियान में काॅलेज के स्टाफ व छात्राओं बढचढ कर हिस्सा लिया। कालेज प्र्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन, वाइस प्रिंसिपल डाॅ विनीत , हिंदी विभाग अध्यक्ष डाॅ विश्वप्रभा व पंजाबी विभाग अध्यक्ष डाॅ गुरशरन कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। निर्णायक मंडल में डाॅ निताशा बजाज, पारूल सिंह व सुनामिका शामिल रहीं। छात्राओं ने जनरल कैटगिरी व प्रोफेशनल में प्रस्तुति दी। 

            डाॅ मीनू जैन ने कहा कि भारत पूरे विश्व मे अपने संस्कृति की वजह की मशहूर है। भारत मे उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक विभिन्न तरह की संस्कृति पनपती है। भारत को दुनिया भर मे अनेकता मे एकता का ताज इसकी संस्कृति के कारण ही मिला है। किसी भी देश को उसके यहाँ की संस्कृति से पहचाना जाता है। छात्राओं को अपनी क्षेत्रीय भाषा और मातृभाषा की नाॅलेज होना बेहद जरूरी है।

            डाॅ विश्वप्रभा ने कहा कि भारतीय पारंपरिक वेशभूषा देश की संस्कृति की तरह विविध हैं। भारत में पारंपरिक वेशभूषा भी प्राकृतिक जलवायु के आधार पर पहनी जाती है। कपड़े पहनने की पश्चिमी शैली के मौजूदा प्रचलन के बावजूद, जब उत्सव और अन्य अवसर प्रचलित हैं, भारतीय पारंपरिक वेशभूषा पोशाक का पसंदीदा रूप है।

            भारत में हर क्षेत्र अपनी भाषा, जीवन शैली और भोजन में अलग है और यह विविधता अपने पारंपरिक परिधान में भी परिलक्षित होती है। एमए अंग्रेजी प्रथम वर्ष की रिधिमा ने पहला, बीएसी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की सिमरन ने दूसरा तथा बीएससी होम साइंस की श्रुति व बीएससी मैथ आॅनर्स द्वितिय वर्ष क श्रुति ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। दूसरे राउंड में बीएससी फैशन डिजाइनिंग की उर्वशी ने पहला, जसलीन व शायना ने दूसरा तथा नंदिनी ने तीसरा स्थान अर्जित किया।  

नंगथला की प्राध्यापिका डॉ. गीता जांगड़ा भठिंडा में सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंटहिसार :   

                        शोभा सिंह फाइन आट्र्स सोसायटी भठिंडा (पंजाब) द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मान समारोह में कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कर कार्य करने वाले भारत के अनेकों कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नंगथला में फाइन आर्ट लेक्चरार पद पर कार्यरत डॉ. गीता जांगड़ा को विद्यार्थियों के कुशल मार्गदर्शन करने व हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने और अनेकों ग्रामीण महिलाओं को कला के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने व रोजगार देने हेतु सम्मानित किया गया।

            इस अवसर पर भठिंडा के विधायक जगरुप सिंह गिल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शोभा सिंह आर्ट सोसाइटी अंदरेटा (हिमाचल प्रदेश) के सचिव हृदय पाल सिंह ने की। कार्यक्रम में सोसायटी के प्रधान हरिचंद, आर्टिस्ट गुरप्रीत सिंह, सोहन सिंह, अमरजीत सिंह, यशपाल सिंह, कृष्ण कुमार, डॉक्टर राजेश जांगड़ा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

            डॉ. गीता जांगड़ा की इस उपलब्धि के लिए  जिला शिक्षा अधिकारी हिसार कुलदीप सिंह सिहाग व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगथला की प्राचार्या अनीता सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी।

ड्रेपिंग प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष की शायना ने मारी बाजी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 दिसंबर :

            डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से ड्रेपिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 35 छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन व व फैशन डिजाइनिंग विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। निर्णायक मंडल में मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबड़ा, गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष पारूल व प्राध्यापिका शाइनी शामिल रहीं। 

            मंजीत कौर ने कहा कि कपड़े को सिर्फ सिलाई करके ही नहीं, बल्कि ड्रेपिंग के साथ भी पहना जा सकता है। इसके जरिए छात्राओं को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का अवसर मिलता है। छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होते है। डाॅ मीनू जैन ने कहा कि ड्रेपिंग प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने बहुत सुंदर डिजाइन प्रस्तुत किए। जिस कारण निर्णायक मंडल को भी जजमेंट देने में दिक्कतों का सामना करना पडा। उन्होंने कहा कि फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं है।

            छात्राएं विभिन्न उद्योगिक इकाइयों के साथ काम कर कालेज का नाम रोशन कर रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की प्राध्यापिका निधि छाबड़ा, हरप्रीत कौर व उर्वशी कांबोज तथा अराधना ने सहयोग दिया। बीएससी फैशन डिजाइनिंग प्रथम वर्ष की शायना ने ड्रेपिंग में प्रथम स्थान अर्जित कर क्वीन का खिताब हासिल किया। इसी कक्षा की नंदिनी ने दूसरा स्थान अर्जित किया। बीएससी फैशन डिजाइनिंग अंतिम वर्ष की प्रियंका व अंशु ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। दिलप्रीत कौर व हरजस को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। 

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शिनी में डीएवी की टीम रही अव्वल

छात्राओं ने स्मार्ट सौर उर्जा घर का माॅडल किया था प्रदर्शित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            डीएवी गल्र्स काॅलेज के भौतिकी विभाग की छात्राओं द्वारा बनाए गए माॅडल ने अतः जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में पहला स्थान अर्जित किया है। विजेता टीम करनाल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में माॅडल प्रदर्शित करेगी। पेहवा के भेरियन स्थित राजकीय महाविद्यल में आयोजित प्रतियोगिता में 10 काॅलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने विजेता टीम को बधाई दी। 

            भौतिकी विभाग की अध्यक्ष नवनीत कौर ने बताया कि बीएससी नाॅन मेडिकल प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान व बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की आस्था ने स्मार्ट सौर उर्जा संचालित घर का माॅडल तैयार किया। जो कि विभाग के प्राध्यापक रविंद्र कुमार की देखरेख में तैयार किया गया। छात्राओं ने माॅडल में सोलर पैनल के जरिए बिजली उत्पन्न करने व पूरे घर के सभी उपकरणों को वाई-फाई जोडकर नई तकनीक को पेश किया।

            उन्होंने दिखाया कि मोबाइल फोन में इंटरनेट की मदद से कहीं पर भी बैठकर घर के उपकणों को आॅपरेट किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने घर की सिक्योरिटी के बारे में बताया। जब भी कोई व्यक्ति घर के दरवाजे पर आएगा, तो गेट पर लगे क्यूआर स्कैन से मालिक के मोबाइल पर विडियो काॅल जाएगी। मोबाइल पर ही दरवाजे पर खडे व्यक्ति की सूरत भी नजर आएगी। मकान मालिक वाई-फाई के जरिए दरवाजे को खोल सकेगा। इसके बाद ही व्यक्ति अंदर आ सकेगा। इसी प्रकार से मकान मालिक वाई-फाई के जरिए पौधों में पानी देने, टंकी भरने पर मोटर बंद करने सहित अन्य काम भी कर सकता है। 

            काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कहा कि काॅलेज के गर्व की बात है कि जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं का माॅडल प्रथम आया है। विभाग अध्यक्ष नवनीत कौर व प्राध्यापक रविंद्र कुमार की अथक मेहनत की बदौलत ही छात्राएं यह मुकाम हासिल कर पाई है। 

विद्यार्थियों तक उचित जानकारी पहुंचाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी : यादव

राजकीय कॉलेज में सेमिनार का आयोजन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट हिसार 10 दिसंबर :   

                        राजकीय महाविद्यालय में प्लेसमेंट सेल की प्रभारी नमिता के निर्देशन में एक कैरियर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में नैशनल कैरियर सर्विस सेंटर हिसार से उप प्रादेशिक रोजगार अधिकारी योगेश्वर कुमार यादव बतौर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। प्राचार्या डॉ. दीपमाला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

            उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों तक उचित जानकारी पहुंचाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी है। श्री यादव ने बताया कि रोजगार महानिदेशालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर अपार संभावनाएं व सुविधाएं उपलब्ध हैं। राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल पर अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण सुविधाएं जैसे विषय विशेषज्ञों द्वारा कैरियर काउंसलिंग, रोजगार के विभिन्न अवसरों के लिए देश के कोने-कोने में लगने वाले रोजगार मेलों की जानकारी, विभिन्न नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी आदि पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। इन सभी सुविधाओं के लिए अभ्यर्थियों को नैशनल कैरियर सर्विस पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा। उम्मीदवार इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करियर सूचना सुविधाओं का लाभ कैसे उठा सकता है, इसकी जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की।

            इस मौके पर राहुल गुप्ता, डॉ. रमेश आर्य, डॉ एन एस तोमर, डॉ. सतीश वर्मा, रजनी, भावना, सोनू, डॉ कुलदीप  मौजूद थे।

महाराजा अग्रसेन एग्रीकल्चर कॉलेज सूरतगढ़ में न व्याख्याता न उपकरण:प्रबंधन जिम्मेदार

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 9 दिसम्बर :

            महाराजा अग्रसेन एग्रीकल्चर कॉलेज सूरतगढ़ में  न व्याख्याता है न उपकरण तो फिर यह कॉलेज संचालित कैसे किया जा रहा है। प्रबंधन समिति के प्रबंधन में ऐसी गंभीर खामियां है और विश्वविद्यालय की अनदेखी के कारण विद्यार्थियों को शुल्क देने के बावजूद शिक्षा नहीं मिल रही न प्रयोग हो रहे हैं। बिना कृषि उपकरणों के क्या सिखाता है यह कॉलेज? कॉलेज में हर साल खामियों के कारण विवाद होता है। 

            महाराजा अग्रसेन एग्रीकल्चर कॉलेज में छात्रों ने 7 दिसम्बर 2022 को मांग पत्र दिया है जिसमें अव्यवस्थाओं का ब्यौरा है।

             हरविन्दर सिंह और नरेश ढाका के नेतृत्व में   डायरेक्टर नवीन खेमका को ज्ञापन दिया। महाविद्यालय प्रबंधन को 15 दिसंबर तक का समय दिया है यदि छात्रों की मांगे पूरी नही होती है तो वे 16 तारीख से   अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा।

            छात्र नेता हरविन्दर सिंह ने कहा  है कि महाविद्यालय हमेशा अपनी मनमानी करता है। यदि अबकी बार वह छात्रों की मांगें पूरी करने में कोई भी कमी रखता है तो छात्र सख्त अपनायेगे जिसका जिमेदार सिर्फ और सिर्फ कॉलेज मैनेजमेंट होगा।

छात्रों की मांगें निम्न हैं :

  • नर्सिंग के स्टूडेंट्स के लिए पूरा स्टाफ नही, 3 टीचर 6-7 पीरियड ले रहे हैं। 
  • एग्रीकल्चर शाखा में भी स्टाफ की कमी है।
  • नॉन टीचिंग स्टाफ स्टूडेंट्स के साथ केदियों जैसा व्यवहार करते हैं।
  • स्कोलरशिप पोर्टल में महाविद्यालय का नाम नही आ रहा जिसके कारण स्टूडेंट्स बिना छात्रवृत्ति के रह जायेंगे। 
  • LPM लैब नहीं है कॉलेज में स्टुडेंट्स क्या सीख पाएंगे?
  • स्टुडेंट्स को स्पोर्ट्स में यूनिवर्सिटी तक ले जाया जाए। 
  • प्रैक्टिकल क्लासेज नियमानुसार नियमित लगे।
  • कृषि यन्त्र कॉलज में है ही नही।
  • कॉलेज स्टुडेंट्स को  फील्ड में नियमित ले जाया जाए।
  •   फोटोकॉपी करने के लिए भी स्टूडेंट्स को 3-4 km. दूर जाना पड़ता है कॉलज में फोटोकॉपी मशीन लायी जाए।
  • अस्थायी छात्रसंघ कमेटी बनाई जाए।
  • बॉयज common रूम बनाया जाए
  • शैक्षणिक भ्रमण कराया जाए जो पाठ्यक्रम में भी है।
  • वार्षिक महोत्सव कराया जाए जो विगत 4-5 सालो से नही हुआ
  • कॉलेज का दरवाजा 9 से 3 बजे तक बंद कर देते हैं जो अनुचित है।

इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में सिटी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

  • कॉलेज निदेशक महावीर सिंह पुनिया ने दी विजेता विद्यार्थियों व स्टाफ को बधाई
  • बोले, अनुशासन में रहकर खेलने वाले खिलाड़ी को अवश्य मिलती है मंजिल

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  – 09 दिसंबर :

                        गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता में बालसमंद रोड स्थित सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

            संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर संजय शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ रीना भल्ला, सहायक प्रोफेसर दीपा यादव, रवि कुमार, मदनलाल, पूनम कुमारी, राजेश कुमार व अन्य स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

            संस्थान के निदेशक महावीर सिंह पूनिया ने बताया कि जीजेयू में 6 व 7 दिसंबर को आयोजित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में सिटी कॉलेज के बीए बीएड के छात्र मयंक ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम व 100 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त कर गोल्ड में सिल्वर मेडल जीता। वही कॉलेज के छात्र नरेश कुमार ने 400 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।

            पुनिया ने कहा कि कॉलेज के छात्रों ने  इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।  विजेता छात्रों को बधाई देते हुए श्री पुनिया कहा कि विद्यार्थियों की इस उपलब्धि ने अभिभावकों व गुरुजनों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पुनिया ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।

            उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर खेलने वाला खिलाड़ी अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है वही बौद्धिक व मानसिक विकास भी होता है। निदेशक श्री पुनिया ने पदक जीतने वाले कॉलेज के विद्यार्थियों व स्टाफ को बधाई दी।

व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका अदा करते खेल : प्रो. काम्बोज

  • हकृवि में 50 वीं एथलेटिक मीट प्रतियोगिता शुरू

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आज 50वीं एथलेटिक मीट प्रतियोगिता आरम्भ हुई। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों के करीब 400 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज मुख्यातिथि थे।

                        प्रो. काम्बोज ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व विकास में खेल अहम भूमिका अदा करता है। खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, यह हमारे शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही के विकास में अहम भूमिका निभाता है। इससे उन्हे बेहतर स्वास्थ्य मिलेगा और भाईचारा, सहनशीलता तथा अनुशासन का विकास होगा।

            विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा इस विश्वविद्यालय में बेहतर कोच और खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा ने खिलाडिय़ों से प्रतियोगिता में खेल भावना से भाग लेने की अपील की।

            इससे पूर्व कुलपति ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता आरम्भ करने की घोषणा की। मंच का संचालन डॉ. सुशील लेगा ने किया व धन्यवाद सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर ने किया।

वस्तुत की गुणवत्ता के लिए भारतीय मानक ब्यूरो मोहर जरूरी : दीपक

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            डीएवी गल्र्स काॅलेज के पीडीपी तथा प्लेसमेंट सेल की ओर से छात्राओं को वस्तुओं की गुणवत्ता व मानक की जानकारी मुहैया करवाने के लिए टरेनिंग  प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो चंडीगढ के ज्वाइंट डायरेक्ट दीपक कुमार व असिस्टेंट डायरेक्ट हर्ष सोनकर मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज की वाइस प्रिंसिपल डाॅ विनित तोमर, पीडीपी व प्लेसमेंट सेल कनवीनर डाॅ सुरिंद्र कौर व डाॅ रचना सोनी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

            दीपक कुमार ने कहा कि वस्तुओं की गुणवत्ता व मानक को निर्धारित करने के लिहाज से भारतीय मानक ब्यूरो की मोहर लगना अनिवार्य किया गया है। अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग खरीददारी के समय वस्तुओं पर भारतीय मानक ब्यूरो की मोहर नहीं देखते। जिस कारण उन्हें वस्तु की गुणवत्ता व मानक के बारे में जानकरी नहीं मिल पाती। उन्होंने बताया कि वस्तु की गुणवत्ता के आधार पर उसका मानक तय किया जाता है। उन्होंने बताया कि किसी भी वस्तु के निर्माण के बाद विषय विशेज्ञयों द्वारा उसकी बारीकी से जांच की जाती है। जिसके आधार पर उस वस्तु का मानक तय किया जाता है।

            उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे भारतीय मानक ब्यूरो की मोहर के संदर्भ में लोगांे को जागरूक करें। कार्यशाला के दौरान दीपक कुमार व हर्ष सोनकर ने छात्राओं को वस्तुओं पर अंकित आइएसआइ माॅर्क की पहचान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से बीआइएस केयर एप बनाया गया है। जिसके जरिए असली व नकली आइएसआइ माॅर्क के संदर्भ में जानकारी हासिल कर सकते है।

            वाइस प्रिंसिपल डाॅ विनित तोमर ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य छात्राओं को वस्तुओं की गुणवत्ता जांचने संबंधी जानकारी मुहैया करवाना रहा। उन्होंने दोनों वक्ताअेां का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाॅ सुनीता कौशिक, डाॅ मीनाक्षी सैनी, डाॅ रीटा सिंह, डाॅ निताशा बजाज, डाॅ मीनू गुलाटी, सुनामिका, डाॅ योगिता ने सहयोग दिया। 

राजियासर की छात्र महापंचायत और मेरी भूख का आनंद

करणी दान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 6 दिसंबर :

करणी दान सिंह राजपूत

            राजियासर में आज छात्र महापंचायत में पहुंचने का सुनने का और बोलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में और वह भी छात्र छात्राओं के बीच में जोश के साथ बोलना बड़ा आनंददायक रहा। ऐसे मौके मिले तो उसका लाभ अवश्य मिलता है और ऐसा लाभ लेने में आगे रहे तो उसका श्रेय भी मिलता है।

             छात्र महापंचायत में पहुंचने का लाभ यह हुआ कि मुझे मेरी उम्र के इर्द-गिर्द के अनेक लोग मिले जिनसे यह पुनर्मिलन करीब 20-  22 साल बाद हुआ।

            मैं राजियासर इलाके में ग्रामीण क्षेत्र के समाचारों के लिए और अकाल के समाचारों के लिए अकेले,प्रशासन के साथ और विधायकों के साथ भ्रमण करता रहता था। आज ग्रामीण इलाके में जाने का अवसर मिला

            छात्र पंचायत के बीच में भाषण देने से मुझे ऐसे लगा कि मैं 50 साल पहले के जीवन में बोल रहा हूं। सूरतगढ़ में राजकीय महाविद्यालय खुलवाने के लिए हमने गुरूशरण छाबड़ा ने और हमारे अनेक साथियों ने दिन-रात अथक प्रयत्न किया आंदोलन भी किया।

             आज मुझे वे दिन याद आ गए जब भूख और प्यास हमारे नजदीक नहीं फटकती थी। हम पूरे जोश के साथ सूरतगढ़ में राजकीय महाविद्यालय खुलवाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उस समय रोटी खाई या नहीं खाई इसकी परवाह नहीं होती थी। बस दिल और दिमाग के अंदर एक ही बात थी कि सूरतगढ़ में राजकीय महाविद्यालय खुलवाना है।

             हम लोग कामयाब भी हुए 1972 में मांग शुरू की और 1977 में हमारी मांग पूरी हुई।

             आज छात्र महापंचायत में जब मैं बोल रहा था तो बड़ा आनंद आ रहा था कि मैं एक आह्वान कर रहा हूं और यह आह्वान सफल होगा तो इलाके में जबरदस्त क्रांति सी आ जाएगी।

            मैंने अपने वक्तव्य में एक गीत की कुछ पंक्तियां गाकर वक्तव्य दिया था।जब साक्षरता अभियान में हम लोग काम करते थे,उस समय वह गीत गाया जाता था।साक्षरता अभियान मैं कोई पारिश्रमिक नहीं मिलता था।

            अभियान में एक महत्वपूर्ण गीता ‘ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के,अब अंधेरा जीत लेंगे लोग मेरे गांव के।

 मैंने इस गीत की ये पंक्तियां गा करके आव्हान किया कि हम सफल होंगे तो उच्च शिक्षा का केंद्र खोलने से बहुत बड़ा अंधियारा दूर होगा। विकास के नए मार्ग खुल जाएंगे।

            मैंने बार-बार वहां कहा कि आज मेरा सौभाग्य है कि मैं इस मंच से बोल रहा हूं। हमने अनेक आंदोलनों में भाग लिया। पत्रकारिता के साथ-साथ आंदोलन चलाए।

 आज मुझे बड़ी खुशी हो रही थी।

             मैं जब सूरतगढ़ से सुबह घर से रवाना हुआ तो चाय बिस्कुट खाए हुए थे।नरेंद्र घिंटाला के साथ कार में रवाना हुआ।राजियासर पहुंचा वक्तव्य दिए और वक्तव्य में एक बात भी कही कि मुख्यमंत्री जी को मैं पत्र लिखूंगा।  महापंचायत और नायब तहसीलदार को ज्ञापन देने के बाद में जब सूरतगढ़ लौटे तब पहला काम तो मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत को पत्र लिखने का किया। उसके बाद फोटो छांटे और समाचार बनाया। करणी प्रेस इंडिया में लगाया। फेसबुक में लिंक लगाया। सोशल मीडिया के अनेक ग्रुपों में लगाया।

            इन कार्यों में रात के 8:30 बज चुके थे। इन सब कार्यों को करने के बाद में भोजन किया गया साधारण शब्दों में रोटी खाई। सच्चाई यह है कि सारे दिन रोटी की याद भी नहीं आई।

            महापंचायत के बाद में नरेंद्र घिंटाला ने दो-तीन बार मुझे कहा कि भाई साहब आपने भोजन नहीं किया है, यहां राजियासर में बनवा लेते हैं। मैं इनकार कर गया। रात को 8:30 बजे के बाद में भोजन किया रोटी खाई तो उसका आनंद कल्पना से भी परे था।

            रोटी के हर कौर में आनंद और हर कौर के साथ राजियासर की महापंचायत और उसके दृश्य अपने आप आंखों के आगे आ रहे थे।  राजियासर के छात्र लोग सफल हों। यही कामना है। मैं राजियासर के लोगों के साथ खड़ा हूं।उनके समाचार अधिक से अधिक प्रसारित करने को ताकि यह आंदोलन सफल हो जाए।

 मैं हर वक्त समाचार देने के लिए आगे रहूंगा। शुभकामनाएं।