बच्चों को बिगाड़ रहा स्कूलों के बाहर सरेआम बिकता नशा अब स्कूलों के बाहर तंबाकू नहीं बिकेगा

            सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 की धारा 6 के अनुसार किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 गज की परिधि के भीतर नशीले पदार्थ खरीद और बेच नहीं हो सकती। वहीं 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति को सिगरेट, तंबाकू व अन्य उत्पादों को बेचना गैर-कानूनी है। जबकि चंडीगढ़ के कॉलोनी और गांवों के स्कूलों के पास तंबाकू, गुटखा, सिगरेट सरेआम बिक रहा है। सरकार के नियम सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं। जमीनी धरातल पर स्कूलों के बाहर दुकानों पर ही बच्चों को नशा बेचा जा रहा है।

स्कूल के पास बीड़ी, सिगरेट बेच रहे दुकानदार नपे

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            चंडीगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इस अभियान में शहर के स्कूल और कालेजों के स्टूडेंट्स को भी साथ जोड़ा गया है। अभियान के तहत शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अवेयरनेस कैंप लगाकर स्टूडेंट्स को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। वहीं स्टूडेंट्स भी इस कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए आगे आ रहे हैं। 

            वहीं कहा गया है कि तंबाकू फ्री एजुकेशनल इंस्टीट्यूट गाइडलाइंस रिवाइज्ड (ToFEI), 2020 को लागू किया जाए। बीते 18 दिसंबर को चाइल्ड पार्लियामेंट में उठा था मुद्दा।


            एजुकेशन सेक्रेटरी ने जारी आदेशों में कहा है कि स्कूलों के आसपास सरप्राइज चेकिंग की जाए। इसकी जानकारी चंडीगढ़ पुलिस के साथ भी सांझी की जाए ताकि पुलिस का सहयोग लिया जा सके। बता दें कि चाइल्ड पार्लियामेंट में पैनलिस्ट रहे समाजसेवी अमित शर्मा ने चंडीगढ़ के एडवाइजर, DGP, SSP और एजुकेशन सेक्रेटरी को लेटर लिख मामले में कार्रवाई मांगी थी। चंडीगढ़ अर्बन फेस्टिवल और डोन बोस्को नवजीवन सोसाइटी की ओर से यह चाइल्ड पार्लियामेंट आयोजित की गई थी।


            बता दें कि चंडीगढ़ में कुल 113 गवर्नमेंट स्कूल हैं और इनमें से 43 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं। 54 हाई स्कूल और 12 मिडिल स्कूल हैं। इसके अलावा 4 प्राइमरी स्कूल हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने भी देश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ToFEI के दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करने के आदेश दिए थे।

            लेटर में कहा गया था कि शहर भर से बच्चे सवाल कर रहे हैं कि स्कूलों के बाहर ड्रग बेची जा रही है। वहीं स्कूलों में डम्मी दाखिले किए जा रहे हैं। कुछ परिजन बच्चों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार की घटनाओं में उनकी आवाज को दबा रहे हैं। ऐसे में स्कूलों के बाहर चैकिंग बढ़ा कर ड्रग संकट से बच्चों को बचाया जाए।

            वहीं मांग की गई थी कि पुलिस और शिक्षा विभाग के सीनियर अफसर स्कूलों में बच्चों से मिले और उनकी सुरक्षा एवं शिक्षा से जुड़े मुद्दों को समझें। इससे बच्चों में विश्वास पैदा होगा।

कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में केंद्र

            प्रिसिंपल सेक्रेटरी राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा है कि सभी राज्यों से यह आग्रह किया जाता है कि वह जहां तक संभव हो रोजाना कोरोना के पॉजिटिव मामलों के सैंपल निर्धारित INSACOG, जीनोम सिक्वेसिंग लैबोरेट्री में भेजना सुनिश्चित करें। पत्र में कहा गया है कि इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में हर संभव मदद की जाएगी।

हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटीव
  • केंद्र की तरफ से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों को लिखा गया पत्र
  • चीन, अमेरिका, रूस के साथ ही चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों का दिया गया हवाला
  • सभी राज्यों से रोजानों कोरोना पॉजिटिव मामलों के सैंपल INSACOG भेजने को कहा

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :  

            दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के अचानक बढ़े मामलों से चिंतित केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने का निर्देश दिया है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बड़ी बैठक बुलाई है। स्वास्थ्य मंत्री बुधवार सुबह 11:30 बजे होने वाली इस बैठक में स्वास्थ्य विशेषज्ञों से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात और तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

            हाल के दिनों में पड़ोसी देश चीन के अलावा अमेरिका, जापान, कोरिया और ब्राजील में कोविड-19 संक्रमण के केस तेजी से बढ़े हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है और सभी राज्यों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटीव, भारत जोड़ो यात्रा के पश्चात प्रधानमंत्री से मिलने गए

            अमेरिका समेत 10 से ज्यादा देशों में कोरोना के मरीजों में अचानक इजाफा हुआ है। यहां मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिका में सोमवार को 19 हजार 893 नए केस सामने आए। 117 लोगों की मौत हुई।

            दुनिया में सोमवार को सबसे ज्यादा 55 हजार केस जर्मनी में मिले हैं। यहां 161 लोगों की जान गई है। इसके अलावा जापान में 72,297 केस और 180 सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। ब्राजील में 29,579 केस आए हैं और 140 लेागों ने जान गंवाई है। दक्षिण कोरिया में 26,622 केस आए हैं और 39 मौतें हुई हैं। फ्रांस में 8,213 केस के साथ ही 178 लोगों ने जान गंवाई है।

            दुनियाभर में जहां कोरोना केस बढ़े हैं, वहीं भारत में एक्टिव केस की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के मुताबिक 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक की स्थिति में देश में कुल 3 हजार 490 एक्टिव केस थे, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं।

            स्वास्थ्य मंत्री ने 19 दिसंबर को संसद में बताया था कि भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 220 करोड़ को पार कर चुका है। यह संख्या कोरोना की सभी उपलब्ध वैक्सीन की पहली, दूसरी और प्रिकॉशन डोज को मिलाकर है। देश में 18 जनवरी 2021 को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था।

DEPARTMENT OF PUBLIC RELATIONS

PANJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH

Chandigarh December 19, 2022

University Business School, Panjab University, Chandigarh is organizing Press Conference with regard to placement drive activities of 2021-2023 batch as per details below:-

Date: 20.12.2022

Time:12.00 Noon

Venue: Seminar Room B, Arts Block –III, PU

विश्व प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक बेला तार छात्रों के लिए फिल्म निर्देशन में मास्टर क्लास का करेंगे आयोजन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो 19 दिसम्बर :

             केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि  ‘सर्वश्रेष्ठ आत्मकेन्द्रित शैली के लेखक और वर्तमान विश्व सिनेमा की सबसे सम्मानित हस्तियों में से एक, हंगरी के फिल्म निर्माता बेला तार निर्देशन और पटकथा लेखन विभाग में डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फिल्म निर्देशन में पांच-दिवसीय मास्टर क्लास आयोजित करने के लिए पुणे स्थित भारतीय फिल्म और टैलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) पहुंचे हैं।

            उनकी फिल्मों, जिनमें वेर्कमेस्टर हार्मोनीज़ (2000), द ट्यूरिन हॉर्स (2011) और ब्लैक एंड व्हाइट में ह्रदय में गहराई तक उतर जाने वाली कालजयी सतान्तांगो (1994) शामिल हैं, ने हर जगह एक शैली को प्रेरित किया है।विस्तारित लंबे टेक, स्थान और समय के विभिन्न चरणों में कलात्मक रूप से कोरियोग्राफ की गई उनकी फिल्में विशेष रूप से वर्तमान समय में जीवन से जुड़ी दार्शनिक एवं काव्यात्मक प्रश्नों का विश्लेषण करती हुई अपने पात्रों और उनकी आसपास की दुनिया को वास्तविक गहरा अर्थ प्रदान करती हैं।

            सिनेमाई अभिव्यक्ति में प्रयोग की संस्थान की समृद्ध विरासत और सार्थक सिनेमा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ एफ.टी.आई.आई. में मास्टर की उपस्थिति, निर्देशन और पटकथा लेखन विभाग के साथ-साथ अन्य सभी विशेषज्ञता वाले विभागों के वर्तमान छात्रों की ललक को प्रेरित और मार्गदर्शन करने में मदद करेगी।

            बेला तार एफ.टी.आई.आई. परिसर में छात्र समुदाय के लिए एक सत्र भी आयोजित करेंगे, जहां वे सिनेमाई रूप में अपने अनूठे अन्वेषणों को साझा करेंगे, जिससे वृहद छात्र समुदाय की सिनेमाई आकांक्षाओं को निखारने में मदद मिलेगी। कोलकाता स्थित सत्यजीत रे फिल्म एंड टैलीविजन इंस्टीट्यूट के छात्र इस खुले सत्र में ऑनलाइन शामिल होंगे।बेला तार केरल के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव द्वारा प्रदान की गई लाइफटाइम अचीवमैंट अवार्ड (2022) को प्राप्त करने के लिए भारत आए थे।

            एफ.टी.आई.आई. के निदेशक प्रोफेसर संदीप शहारे ने इस मास्टर क्लास के आयोजन के लिए निर्देशन और पटकथा लेखन विभाग को बधाई दी।

डीएवी कॉलेज में मातृभाषा का महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा

            डीएवी  कॉलेज फॉर गर्ल्स यमुनानगर के हिंदी एवं पंजाबी विभाग एवं स्वदेशी भाषा शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मातृभाषा का महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे यमुनानगर के मेयर मदन चौहान मुख्य अतिथि एवं अधिवक्ता पंजाब एवं हरियाणा उच्च निदेशालय  नवीन कौशिक एवं अधिवक्ता हरियाणा विधि आयोग मुकेश गर्ग जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे !

            मदन चौहान जी ने कहा मातृभाषा  किसी भी मानव के विचारों को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम है प्रशासनिक न्यायालय क्षेत्र में हिंदी भाषा का प्रयोग करने के प्रयत्न करने में आप सभी का सहयोग सराहनीय है ! भाषा ही हमारी अस्मिता, सभ्यता एवं संस्कृति को बचाये रखने का आधार है !

            मुकेश गर्ग जी ने न्याय में हिंदी विषय पर अपने वक्तव्य में कहा कि अपने भावों को दर्शाने के लिए हम विचार व्यक्त करते  है  वह भाषा है आज की भारत की विडम्बना है अपने भारत का नाम ही हम दो भाषाओं में लेते है भारत और इंडिया ! संविधान में यह संशोधन होना चाहिए हमारे देश का नाम हिंदी या अंग्रेजी हर भाषा में भारत ही होना चाहिए ! हम सभी के अथक प्रयासों से हरियाणा सरकार ने ये निर्णय लिया है कि 1 अप्रैल से न्यायालय की भाषा हिंदी होगी ताकि आम नागरिक को अपनी भाषा में न्याय मिले !

            संगोष्ठी के दूसरे वक्ता  नवीन कौशिक ने शिक्षा में मातृ भाषा  का महत्त्व विषय पर बोलते हुए कहा कि बच्चा माँ के गर्भ में मातृ भाषा को सीख लेता है जो भाषा जन्म से पहले ही मानव से जुड़ जाती है और मृत्यु के समय भी वही भाषा सुनी जाती है वह  मातृ भाषा कितनी उपयोगी  है ! मनोचिकित्सकों  का मानना है जब व्यक्ति अपनी बात अपनी मातृ भाषा के अलावा दूसरी भाषा में व्यक्त करने पड़ते है तो उस पर छः गुणा तनाव बढ़ जाता है ! हमे मातृ भाषा के विकास में योगदान देना है तभी युवा पीढ़ी को भाषा संस्कृति की विरासत दे पाएंगे !

            प्राचार्या डॉ मीनू जैन ने सभी अतिथि वृन्द का अभिवादन करते हुए कहा कि जो विदेशी भाषा एवं संस्कृति का प्रभाव हमारी युवा पीढ़ी पर दिखाई दे रहा है उसे हम अपनी मातृ भाषा का प्रयोग  प्रशासन, तकनीक,  शिक्षा आदि क्षेत्रो में कर के कम कर सकते है !

            हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. विश्व प्रभा ने कहा संस्कृतियों को अपने में समाये रखने वाला पल पल बहता नीर है भाषा ! हिंदी भाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है !

            पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ. गुरशरण कौर ने कविता के माध्यम से कहा हमारे भावों विचारों को आकार देने का काम करती है भाषा !

            मदन चौहान जी ने इस दिशा में सहयोग देने   नवीन  कौशिक, मुकेश गर्ग , विशाल जॉली, रविंद्र कौशिक, दविन्द्र  जी को शॉल देकर सम्मानित किया ! इस अवसर पर विशाल जॉली , डॉ. विजय दहिया ,विभोर पाहुजा , नितिन कपूर आदि उपस्थित रहे।

होनहार विद्यार्थियों को मिलेगा असपाम ज्ञान श्री पुरस्कार : मंगालीवाला

  • अशोक मंगालीवाला बोले, स्कूल के दो बेस्ट टीचरों को भी किया जाएगा सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                         कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी अशोक मंगालीवाला ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए असपाम ज्ञानश्री पुरस्कारों की घोषणा की है।

            मंगालीवाला ने कहा कि दसवीं कक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को दो दिन के दुबई टूर का अवसर मिलेगा जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट वॉच पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। इसी भांति विद्यालय द्वारा अनुशंसित दो बेस्ट टीचर को स्मार्ट वॉच सम्मानस्वरूप भेंट की जाएगी।

             अशोक मंगालीवाला ने बताया कि दसवीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करके विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पुरस्कार के हकदार होंगे। शिक्षकों के लिए पुरस्कार की अनुशंसा विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा की जाएगी। इसके लिए शिक्षक का मूल्यांकन आधार तय किया गया है। शिक्षक के विषय का वार्षिक परिणाम, रचनात्मक सामग्री का उपयोग, बाल मनोविज्ञान का उपयोग, कक्षा में रुचिपूर्ण वातावरण, समय की पाबंदी, विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता एवं अभिभावकों द्वारा अनुंशसा आदि की कसौटी पर खरे उतरने वाले शिक्षक असपाम ज्ञानश्री पुरस्कार के हकदार होंगे।

            उन्होंने बताया कि समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करके केजी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी।

फिल्म निर्माण के लिए क्रिएटीविटी जरूरी : डाॅ खुराना 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक,  यमुनानगर :

            डीएवी गल्र्स काॅलेज के जनसंचार विभाग व विश्व संवाद केंद्र इंडिया हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में फिल्म निर्माण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। हरियाणा कला परिषद कुरूक्षेत्र के एडिशनल डायरेक्टर नागेंद्र कुमार , राजकीय महाविद्यालय पंचकूला के जनसंचार विभाग अध्यक्ष डाॅ आद्वितीय खुराना तथा गुरू नानक खालसा काॅलेज से आए असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ उदयभान मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार ने  संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विभाग की प्राध्यापिका पायल व कीर्ति ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान दिया। 

            डाॅ खुराना ने कहा फिल्म निर्माण के लिए क्रिएटिविटी बेहद जरूरी है। दिल में जज्बा हो तो, जीरो बजट में भी शाॅर्ट फिल्म का निर्माण किया जा सकता है। हरियाणा की विरासत व संस्कृति में विषयों की भरमार है। बशर्ते उन्हें पहचानने की जरूरत है। 

            नागेंद्र ने कहा कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आइडिया महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इसके बाद ही फिल्म निर्माण से संबंधित बाकि चीजों की अमलीजामा पहनाने का काम किया जाता है। किसी भी फिल्म की कहानी पहली बार में ही फाइनल नहीं होती। फिल्म का बजट निर्धारित करने के बाद पात्रों का चयन व डायलाॅग लेखन पर ध्यान दिया जाता है। उन्होंने छात्राओं को कैमरा एंगल, लोकेशन, मेकअप, काॅस्टयूम साहित अन्य चीजों की विस्तार से जानकारी दी।

            उन्होंने कहा कि  प्री-प्रोडक्शन व प्रोडक्शन के बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम ध्यान पूर्वक किया जाना चाहिए। इसमें एडिटिंग, वाॅयस ओवर सहित अन्य चीजें शामिल है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे छोटे-छोटे विषयों का चयन करें और 30 सेकिंड से दो मिनट तक की फिल्में बनाएं। कोई भी फिल्म व वीडियो रील देखते समय उसमें अपने काम की चीजों पर अवश्य ध्यान दें। 

            डाॅ मीनू जैन ने कहा कि फिल्म निर्माण का कार्य बहुत ही जिज्ञासाओं से भरा हुआ होता है। इस क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाएं है। छात्राएं अपनी क्षमता को पहचान कर इस क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना सकती है। वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को फिल्म निर्माण की बारीकियों से अवगत करना रहा। इस दौरान गुरू जंभेश्वर विश्वविद्यालय में चार व पांच फरवरी को प्रस्तावित हरियाणा फिल्म फेस्टीवल का पोस्टर भी रिलिज किया गया। 

रोहतक पीजीआई में मारपीट के आरोप में नवीन जयहिंद गिरफ्तार, सिक्योरिटी इंजार्ज ईश्वर सिंह भी अरेस्ट

            रोहतक में नवीन जयहिंद गिरफ्तार:समर्थकों ने की नारेबाजी; PGI में नर्सिंग भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान अफसर को पीटा था हरियाणा के रोहतक स्थित PGIMS में नर्सिंग भर्ती के लिए दस्तावेजों की जांच के दौरान डिप्टी रजिस्ट्रार को लात-घूंसों से पीटने के आरोप में नवीन जयहिंद को गिरफ्तार कर लिया है। स्टाफ नर्स के कुल 307 पद थे, जिनके लिए आवेदन किया गया। 3 गुणा उम्मीदवारों को लिखित एवं स्क्रीनिंग परीक्षा में आए अंक के आधार पर बुलाया गया। सभी को मूल दस्तावजों के साथ PGIMS रोहतक में 12 से 16 दिसंबर तक विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों को कमेटी के समक्ष बुलाया। जहां सभी दस्तावेजों को स्वयं ही सत्यापित करना होगा।

case registered against naveen jaihind for assault chairman in pgi rohtak

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

             पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पूर्व हरियाणा अध्यक्ष नवीन जयहिंद को गिरफ्तार  कर लिया है। जयहिंद पर आरोप है कि उन्होंने बुधवार को रोहतक पीजीआई में नर्सिंग भर्ती काउंसलिंग के दौरान सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ मिलकर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी।

            बताया जा रहा है कि नर्सिंग भर्ती डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए डीएमईआर कार्यालय चंडीगढ़ से कुछ कर्मचारी रोहतक पीजीआई पहुंचे हुए थे। इस दौरान आवेदकों की शिकायत मिलने पर नवीन जयहिंद पीजीआई पहुंचे, जहां डॉक्यूमेंट वेरीफाई कमेटी से मिलवाने के लिए सिक्योरिटी ऑफिसर उन्हें अंदर ले गए। बातचीत के दौरान सिक्योरिटी ऑफिसर और चंडीगढ़ डीएमईआर कार्यालय से आए कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि सिक्योरिटी ऑफिसर ने कर्मचारी के ऊपर हाथ उठा दिया। इसके बाद गुस्साए कर्मचारी ने भी सिक्योरिटी गार्ड को एक थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं गुस्से से लाल पीले हो चुके नवीन जयहिंद ने भी कर्मचारी के ऊपर हाथ उठा दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से जयहिंद को रोका।

rohtak pgi nursing staff recruitment document verification cso arrested  raid for naveen jaihind | रोहतक PGI में रुकी नर्सिंग स्टाफ भर्ती डॉक्यूमेंट  वेरिफकेशन : डिप्टी रजिस्ट्रार से ...

            जैसे ही नवीन जयहिंद ने चंडीगढ़ कार्यालय से आए कर्मचारी के ऊपर हाथ उठाया तो उनके साथ आए हुए युवक भी गुंडों की तरह कर्मचारी के ऊपर टूट पड़े। सभी ने मिलकर कर्मचारी के ऊपर हमला बोल दिया। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस ने मुश्किल से स्थिति को संभाला। कर्मचारी के साथ मौजूद महिला कर्मचारी भी लगातार बीच-बचाव की कोशिश करती रही, लेकिन नवीन जयहिंद ने साथी रूकने को तैयार नहीं थे। चंडीगढ़ से आए कर्मचारी ने मुश्किल से कमरे से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। हैरानी की बात यह है कि जब यह सब हुआ तब मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले लोगों का दावा है कि पहले कर्मचारी ने ही सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदतमीजी की थी।

राजकीय महाविद्यालय कालका में वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार के अवसर एवं संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का किया गया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट

कोरल पुरनूर 

पंचकूला, 14 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार के अवसर एवं संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया।
प्रस्तुत व्याख्यान में मुख्यवक्ता डॉ स्वाति सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी, बदी, हिमाचल प्रदेश रही।
 डॉक्टर स्वाति सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ई-काॅर्मस में ग्रेजुएशन के साथ प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्राप्त कर नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों में विद्यार्थी अपना कैरियर बना सकते हैं। कॉमर्स में युवा टैक्सेशन, कंप्यूटर साइंस फॉरेन ट्रेड इंश्योरेंस कंप्यूटर एप्लीकेशन के साथ ही कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स ऑफिसर, सीए ,सीए का अकाउंट आदि के रूप में कैरियर बना सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बीकॉम के बाद कंप्यूटर अकाउंटिंग का कोर्स किया जा सकता है। ऑफिशल सेकटरी के कुछ कोर्सिस वाणिज्य के क्षेत्र में किए जा सकते हैं। उच्चतम भुगतान वाली नौकरियों में चार्टर्ड अकाउंटेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकर, कॉस्ट अकाउंटेंट, कंपनी सचिव ,व्यक्तिगत वित्तीय सलाहकार के क्षेत्र में भी अपना कैरियर चुन सकते हैं ।
 प्रस्तुत व्याख्यान कॉमर्स सोसाइटी की प्रभारी प्रोफेसर शीतल मंगला और वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

छाजूराम जाट कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14 दिसंबर :  

                        छाजू राम मैमोरियल जाट कॉलेज हिसार के महिला प्रकोष्ठ एवं अमेरिकन ऑनकोलॉजी संस्था के संयुक्त संयोजन में कैंसर से बचाव विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज महाविद्यालय परिसर में किया गया।

                        महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्राध्यापिका मीना कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वोदय अस्पताल से मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ त्रिविक्रमाराव मोपी देवी ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। महिला प्राध्यापकों तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर से जुड़े लक्षणों एवं बचाव के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कैंसर से जुड़े लक्षणों को व्यक्ति स्वत: पहचान सकता है।

            कार्यक्रम में सर्वोदय संस्था के सीनियर मैनेजर कपिल, डॉ. बिमला लाठर, डॉ. सुमन रानी, डॉ. नेहा डांगी, प्राध्यापिका चेतना ढुल तथा प्राध्यापिका मोनिका बिश्नोई आदि मौजूद रहे।