नीति निर्माताओं और उद्योगपतियों के बीच की खाई को पाटने के तरीके बताए डॉ. उर्वशी शर्मा ने 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 17 फरवरी :

                        पीजीजीसी-46  के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग और वाणिज्य विभाग की ओर से कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल, पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ द्वारा प्रायोजित कॉरपोरेट सेक्टर और बिजनेस मैनेजमेंट में बदलते प्रतिमान विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। 

                        दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के विभाग की प्रोफेसर डॉ. उर्वशी शर्मा मुख्य अतिथि थीं और रविंदर सिंह, सेवानिवृत्त सीईओ, अरब आयरन एंड स्टील कॉर्पोरेशन, यमन गणराज्य, सम्मानित अतिथि थे। डॉ. निशी शर्मा, प्रोफेसर, यूआईएएमएस, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ मुख्य वक्ता ने नवाचार के लिए परिवर्तन और डोमेन के विभिन्न प्रतिमानों को समझाया, जिसमें विपणन, वित्त, मानव संसाधन और संचालन जैसे सभी क्षेत्रों में परिवर्तन शामिल है। उन्होंने कहा कि बदलाव को प्रबंधित करने के लिए फोकस क्षेत्रों में एक दृष्टि रखना, लचीला होना, तार्किक तर्क देना, संगठनात्मक कौशल का निर्माण करना और पर्यावरण के अनुकूल होना है। डॉ. उर्वशी ने नीति निर्माताओं और उद्योग के बीच की खाई को पाटने के तरीके बताए।

                        रविंदर सिंह ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में अनबाउंड विकास हुआ है, जिसे अंतर को कम करने के लिए खोजा जाना चाहिए। सम्मेलन के दौरान संकाय सदस्यों और छात्रों द्वारा सम्मेलन के विभिन्न उप विषयों पर कुल 32 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ उर्वशी शर्मा और सह-अध्यक्षता डॉ सोहनलाल ने की, दूसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ संजीव शर्मा और सह-अध्यक्षता डॉ मनजिंदर सिंह ने की और तीसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ तनुजा तलवार और सह-अध्यक्ष सीए मस्तान सिंह चंब्याल ने की।डॉ. योजना रावत, निदेशक, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ समापन सत्र में मुख्य अतिथि थे और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

                        इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार, वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने आयोजन सचिव डॉ. मुकेश चौहान और कॉन्फ्रेंस की कोऑर्डिनेटर डॉ. सुरिंदर कौर को बधाई दी।

सरोजनी नायडू ने महिलाओं को शिक्षा व समाज के क्षेत्र में बढने के लिए किया प्रोत्साहित :  डॉ मीनू जैन 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 फ़रवरी :

                        डीएवी गल्र्स काॅलेज के वुमेन सेल, मानवाधिकार विभाग व योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सरोजनी नायडू की जयंती के उपलक्ष्य में एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। छात्राओं को भारत में महिलाओं के अधिकार विषय पर जानकारी दी गई। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वुमेन सेल इंचार्ज डाॅ मीनाक्षी सैनी, मानवाधिकार विभाग अध्यक्ष सभ्यता बंसल व योग विभाग अध्यक्ष डाॅ रंजना की देखरेख में कार्यक्रम हुआ। 

                        डॉ मीनू जैन ने कहा कि एक महिला अपने जीवन में विभिन्न भूमिकाएं निभाती है। जिसमें एक आयोजक, प्रशासनिक अधिकारी, नेता, निदेशक, पुनः निर्माता, बेटी, स्वास्थ्य अधिकारी, शिक्षक इत्यादि शामिल है। संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच जरूरी है। केंद्र सरकार ने सरोजनी नायडू के जन्मदिन को राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा व समाज के क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया। सरोजनी नायडू ने महात्मा गांधी व गोखले से मिलकर भारत छोड़ो आंदोलन व सत्याग्रह आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया। जेल भी गई। वे कविता को इतनी सुरीली आवाज में सुनाती थी कि महात्मा गांधी ने उन्होंने भारत की कोकिला के नाम की उपाधि प्रदान की। इस तरह उनको कोकिला के नाम से भी जाना जाने लगा। 

                        डॉ मीनाक्षी सैनी ने कहा राष्ट्रीय महिला दिवस सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए समर्पित है। सभ्यता बंसल ने छात्राओं को महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक किया। डाॅ रंजना ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणीय है। इस दौरान छात्रों को डीवर्मिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं को दवाई भी वितरित की गई। 

पीजीजीसी – 46 में इंटर कॉलेज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अंबाला  –  11 फरवरी

                        पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 में अरुणा आसफ अली मेमोरियल ट्रस्ट, सेक्टर 44, चंडीगढ़ के सहयोग से इंटर कॉलेज भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ‘मनुष्य चरित्र बनाता है या चरित्र मनुष्य बनाता है’ विषय पर आधारित था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंग्रेजी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और लेखक डॉ इंदु बाला सिंह थीं।

                        महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि प्रो. इंदु बी. सिंह व अन्य गणमान्य लोगों का इस अवसर पर स्वागत किया। शहर के विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागियों ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-46 ने ट्रॉफी जीती। पहले चार सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को 5000/- रुपये के नकद पुरस्कार दिए गए(प्रथम – रु. 2000/-, द्वितीय – रु. 1500/-, तृतीय – रु. 1000/-, चतुर्थ – रु. 500/-) । पीजीजीसी-46 के अर्जुन ने पाया पहला स्थान; पीजीजीसी-46, चंडीगढ़ के अंश ने द्वितीय पुरस्कार, पीजीजीसीजी-42 की वाटिका ने तीसरा तथा पीजीजीसी-46, चंडीगढ़ के शैलेंद्र सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

                        अंग्रेजी विभाग की प्रमुख सुश्री रिजू शर्मा द्वारा प्रस्तावित धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। डॉ. राजेश कुमार, डीन, डॉ. बलजीत सिंह, वाइस प्रिंसिपल और डॉ. राजिंदर सिंह कौरा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

समीक्षा जैसे कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में होता है नई ऊर्जा का संचार : डॉ निफ़िया पंडित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 फरवरी :

                        डीएवी डेंटल कॉलेज में इंडियन सोसाइटी ऑफ पीरियडोनटोलॉजी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय समीक्षा कार्यक्रम का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और इस समीक्षा कार्यक्रम की जमकर तारीफ की। छात्रों ने कहा कि यह कार्यक्रम उनके भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

                        कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज सुंदरनगर हिमाचल के प्रिंसिपल डॉक्टर  बलजीत ने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धति पूरे विश्व से बेहतर है और यही कारण है कि कोरोना वायरस के समय में भी सही ढंग से डॉक्टर व स्टाफ ने काम किया जिसके चलते अन्य देशों से हमारे देश में कम नुकसान हुआ।

                        उन्होंने कहा कि आज हर फील्ड में प्रतिस्पर्धा है ऐसे में बेहतर प्रदर्शन के बल पर ही हम अपने आप को बेहतर साबित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दंत चिकित्सा के क्षेत्र में भी अनेक बदलाव आए हैं और इन बदलावों की जानकारी होने पर ही वह   मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवा सकेंगे। इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज नई दिल्ली के डॉ विक्रम ने कहा कि समीक्षा जैसे कार्यक्रम समय की आवश्यकता है क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से छात्र-छात्राओं को जहां एक दूसरे के प्रदेशों के छात्र-छात्राओं से मिलने का मौका मिलता है वहीं अपने-अपने अनुभवों के आदान-प्रदान से नई ऊर्जा का संचार होता है।

                        उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्षों में एक ही जगह पर कार्यक्रम होना और हर बार भाग लेने वाले  छात्र-छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी होने से साफ है कि बच्चों को इसका लाभ मिल रहा है जिस कारण वह बेसब्री से इस कार्यक्रम की इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि दांतो की बीमारियों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में जरूरत इस बात की है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए कि वह समय-समय पर अपने दांतो की जांच करवाएं ताकि बीमारी ज्यादा फैलने से पहले ही उसका समाधान हो जाए।

                        इंडियन सोसाइटी ऑफ पीरियडोनटोलॉजी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ निफिया पंडित ने देश भर से आए विशेषज्ञों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपके अनुभवों से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है जो उनके भविष्य के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि सोसायटी द्वारा पिछले 4 वर्षों से यमुनानगर जैसे छोटे से शहर में राष्ट्रीय स्तरीय समीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं।

                        डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आई के पंडित ने कहा कि दंत चिकित्सा के क्षेत्र में आज रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि डॉक्टर को भगवान के बाद दूसरा दर्जा दिया जाता है ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ आम जनमानस को पहुंचाएं।

                        कार्यक्रम में डॉ विशाखा ग्रोवर एसोसिएट प्रोफेसर एचएस जज इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज चंडीगढ़,डॉ गुरप्रकाश चहल एचएस जज इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज चंडीगढ़,डॉ मीनू तनेजा प्रोफेसर एसजीटी डेंटल कॉलेज गुड़गांव व डॉ पुनीत कालरा प्राइवेट प्रैक्टिशनर राजस्थान ने भी अपने-अपने अनुभवों से छात्रों को अवगत कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंतिम सैशन में देशभर से आए छात्र छात्राओं  ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के अनुभव को बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उनके भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

 मेधावी विधार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए सुपर 100 कार्यक्रम को बढ़ाकर सुपर 600 कर दिया गया है : शिक्षा मंत्री

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 फरवरी :

                        हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गाँव संखेड़ा, चाहडो,सलेमपुर बांगर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भारत देश व हरियाणा प्रदेश को एक सुदृढ़, समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है।

                        शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जीवन में आगे बढऩे का एकमात्र रास्ता शिक्षा है।हरियाणा प्रदेश भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में शिक्षण प्रणाली में गुणात्मक सुधार करके शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रदेश भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि हरियाणा राज्य का हर बच्चा व युवा सर्वगुण संपन्न हो। इसी के चलते भाजपा सरकार गुणात्मक शिक्षा देने पर जोर दे रही है ताकि वे अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकें।

                        शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निर्णय लिया है कि हमारे प्रदेश का हर बच्चा गुणात्मक शिक्षा ग्रहण करे। भाजपा सरकार का हर संभव प्रयास है कि यहां के बच्चे न केवल प्रदेश का बल्कि देश का नाम रोशन करें। इसीलिए उनके कौशल विकास पर बल दिया जा रहा है।

                        शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बढते कदम के तहत नई राष्टीय शिक्षा नीति वर्ष 2025 तक पूर्ण रूप से लागू करने का संकल्प लिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले 10वीं, 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को नि:शुल्क 7 लाख से ज्यादा टेबलेट वितरित कर देश व विदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। इसी प्रकार सुपर-100 कार्यक्रम को बढ़ाकर सुपर-600 कर दिया गया है ताकि और गरीब बच्चों को आगे बढऩे का मौका मिल सकें।

                         शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सरकारी स्कूलों के गरीब व योग्य मेधावी छात्रों को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवारकर उन्हें आगे बढऩे का अवसर प्रदान किया जाता है ताकि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले मेधावी बच्चों का आत्मविश्वास बढाया जा सकें। बच्चों को इस प्रकार की नवीनतम टैकनोलॉजी की सुविधा देने के लिए इन बच्चों के अभिभावकों पर पैसे नहीं थे। इसलिए भाजपा सरकार ने यह विचार किया कि ऐसे बच्चों के अभिभावक भाजपा सरकार है और इन बच्चो को टैकनोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढने के लिए भाजपा सरकार ने यह निर्णय लिया ताकि सरकारी विधालयों के बच्चे शिक्षा में प्राईवेट स्कूलों के विधार्थियों के साथ मुकाबला कर सके। यह बच्चों की उपलब्धि के साथ साथ देश की भी उपलब्धि है। सही व उभरते व्यक्ति को उसकी सही जगह नहीं पहुंचा सकें तो यह उस व्यक्ति एवं देश के हित में नहीं होगा।

                        शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इसी प्रकार वोकेशनल एजुकेशन प्राप्त करने के बाद बच्चे को 40 हजार रूपये की किट प्रदान की जाती है, ताकि बच्चा वोकेशनल एजुकेशन प्राप्त करने के बाद अपना कोई न कोई कारोबार करके अपना रोजगार चला सके,मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा की सरकार  प्रदेश को नई दिशा में आगे बढ़ाने के लिए हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर विकासात्मक नीतियों एवं योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। प्रदेश से भाई-भतीजावाद एवं क्षेत्रवाद को समाप्त कर सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्यों को गति प्रदान की गई। भाजपा सरकार की इन विकासात्मक योजनाओं एवं नीतियों की वजह से प्रदेश में वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा सरकार फिर से सता में आएगी।

                        इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री जगदीश धीमान,मैहमा सिंह,विकास संखेड़ा, रमेश चाहडो,कुलदीप राणा,जयचंद आदि साथ रहे।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने संत बाबा धीरमल मंदिर जगाधरी में 11 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 फरवरी :

                        हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाने के लिए वह पूरी तरह से कृत संकल्प है इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर में स्थित संत बाबा धीरमल मंदिर मंदिर जगाधरी में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मंदिर प्रांगण में बड़ा लंगर हाल बनाने के लिए ₹11 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की और इस कार्य का ईंट रखकर शिलान्यास भी साथ साथ किया।

                        शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भाजपा सरकार में जिस कार्य का शिलान्यास भाजपा के मंत्री द्वारा किया जा रहा है उस कार्य का उद्घाटन भी भाजपा के मंत्री द्वारा ही किया जा रहा है यह भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विशेषता है जिसमें सभी विकास कार्य किए जा रहे हैं,शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा  तय समय में काम पूरे होने पर सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें लागत फालतू नहीं लगती और जो विकास कार्य है वह समय पर पुरा होने से उस विकास कार्य की उपयोगिता और ज्यादा बढ़ जाती है।

                        स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार के पास विकास कार्य करवाने के लिए धन की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है ,हरियाणा भाजपा सरकार ने ₹1100 करोड़ रुपयों की आनुदान राशि ग्राम पंचायतो में विकास कार्य करवाने के लिए पंचायतों के खाते में भेज दी है, पंचायतों में भाजपा सरकार द्वारा आबादी के हिसाब से सीधा पैसा दिया जा रहा है। भाजपा सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जल्द ही प्रताप नगर में तहसील कार्यालय, खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय की बिल्डिंग का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा। जगाधरी क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

                        स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि जगाधरी शहर में सीवरेज की व्यवस्था को और ज्यादा बढ़िया बनाया जा रहा है इसके लिए नई सीवरेज लाइन जगह-जगह पर बिछाई जा रही है ,पीने के पानी की सुचारू स्पलाई के लिए नए टयूबवैल भी लगाए जा रहे हैं, पूरे जगाधरी शहर में मेन रोड पर आकर्षक डेकोरेटिव लाइटें लगाई जा रही हैं ,चौंकों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, कार्यक्रम में उपस्थित जगाधरी के नागरिकों द्वारा शिक्षा मंत्री कंवरपाल की कार्यशैली व उनके द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो पर प्रसन्नता जाहिर की गई व बहुत से लोगों ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल केवल ग्रांट देने की घोषणा ही नहीं करते बल्कि जो घोषणा करते है उसको साथ-साथ कार्य शुरू करवा कर उन्होंने साबित किया है कि वह मेहनती जनहितैषी नेता है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल की सादगी व विकास कार्यों के प्रति सकारात्मक सोच सराहनीय कार्य है।

                         इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता खैराती लाल बत्रा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,वरिष्ठ भाजपा नेता हरमहींदर सेठी,सुनील शर्मा,विनोद मेहता, अंकित शर्मा, योगेंद्र वर्मा, दिनेश कुमार आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

शिक्षा को बढावा देने में दयानंद जी का अतुल्नीय योगदान  :  राय

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 फरवरी :

                        डीएवी गल्र्स काॅलेज के हिंदी व संस्कृत विभाग की ओर से स्वामी दयानंद जी की 200वीं जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। आर्य केंद्रीय सभा करनाल के सदस्य एवं निफ्फा के मुख्य संरक्षक डाॅ लाजपत राय तथा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल छछरौली से सेवानिवृत प्राचार्य डाॅ बीआर कालिया मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज प्राचार्या डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। हिंदी विभाग अध्यक्ष डाॅ विश्वप्रभा तथा संस्कृत विभाग अध्यक्ष डाॅ मुकेश शर्मा की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

                        डाॅ लाजपत राय ने कहा कि भारत भूमि में जन्म लेने वाले भारतीय धन्य है। जहां स्वामी दयानंद सरस्वती जैसे महापुरूष पैदा हुए है। आर्य समाज के संस्थापक दयानंद जी ने सृष्टि को सूचारू रूप से चलाने के लिए हमें वेदों का ज्ञान दिया। और कहा कि दुनिया का कोई ऐसा ज्ञान नहीं है, जो वेदों में न हो। आजादी में दयानंद जी का योगदान अतुल्नीय है। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, हमारी शिक्षा को बढावा देने में उनकी बहुत बडी भूमिका है। स्त्री जाति को मातृशक्ति कहकर उन्होंने सम्मानित किया गया है। विदेशी शासन के दौरान भारतीय जनता में मूर्ति  पूजा, बाहरी आंडबरों आदि के प्रति जागरूक करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। 

                        डाॅ बीआर कालिया ने दयानंद जी के जीवन से संबंधित लघु कहानियों द्वारा सभी को उनके जीवन से प्रेरणा एवं उनका अनुशरण करने का अनुरोध किया। 

                        प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कहा कि वह धरती पवित्र होती है, जहां दयानंद जी जैसे महापुरूषों का जन्म होता है। अज्ञानता से वैदिक प्रकाश की ओर ले जाने वाले दयानंद जी के मन में नारी जाति के लिए असीम वेदना थी। उन्होंने अपने समस्त सुखों को ठुकराकर मानव हित का रास्ता चुना था। उनका योगदान अवस्मणिय है। हिंदी विभाग अध्यक्ष डाॅ विश्वप्रभा ने दयानंद जी के जीवन को प्रेरणा स्त्रोत मानते हुए सभी को उनके बता हुए मार्ग का अनुशरण करने का आग्रह किया। 

डीएवी डेंटल कॉलेज यमुनानगर में दो दिवसीय “समीक्षा” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 फरवरी :

                        चीनी के ज्यादा प्रयोग व रहन-सहन में आए बदलाव के कारण दांतों की बीमारियों में बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही समय पर दांतो का चेकअप ना करवाना बीमारी को और बढ़ा रहा है।

                        यह कहना है लुधियाना से आए शिक्षाविद डॉक्टर डीएससी  का जो डीएवी डेंटल कॉलेज में देशभर से आए पोस्ट ग्रेजुएट फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।इंडियन सोसाइटी ऑफ पीरियडोनटोलॉजी के बैनर तले आयोजित समीक्षा नामक इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ,चंडीगढ़ पंजाब व हरियाणा के 125 छात्र-छात्राएं भाग ले रही  हैं। इसके अलावा नेपाल से भी  छात्र भाग ले रहे हैं।

                        लुधियाना से आए शिक्षाविद डॉ डी एस कलसी ने कहा कि पहले लोग गुड़ व शक्कर का प्रयोग करते थे और जंक फूड का इस्तेमाल नहीं होता था लेकिन आज खानपान व रहन-सहन में भारी बदलाव आ गया है जिस कारण दांतो की बीमारियां दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हर 6 माह बाद दांतो का चेकअप जरूर करवाना चाहिए क्योंकि कई बार बीमारी का पता ना लगने पर वह बीमारी बाद में भयंकर रूप धारण कर जाती है।हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज पांवटा साहिब डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजन गुप्ता ने कहा कि नए छात्र छात्राओं को चाहिए कि वह सभी विशेषज्ञ के विचार सुनकर उन पर अमल करें क्योंकि यह जानकारी उनके भविष्य के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि समय के बदलाव के साथ-साथ चिकित्सा पद्धति में भी दिन-प्रतिदिन बदलाव आ रहा है ऐसे में इलाज करना व करवाना सुविधाजनक  हो रहा है।

                        विष्णु डेंटल कॉलेज भीमावरम आंध्र प्रदेश की प्रमुख डॉक्टर गौतमी ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्र छात्राओं के लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा क्योंकि यहां पर विशेषज्ञों द्वारा जहां अपने अनुभव सांझा किए जा रहे हैं वही नये शोध की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बेहतर सुविधाओं के कारण ही पिछले 5 वर्षों से यह प्रोग्राम यमुनानगर में ही हो रहा है।

                        डीएवी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आई के पंडित ने वक्ताओं व छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए बताया कि दांतों की सही तरीके से देखभाल न करने से आज बच्चे से लेकर युवा तक कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसमें युवा ज्यादा हैं। जिन बीमारियों की चपेट में ये आ रहे हैं उनमें दांतों में कीड़ा लगना, पायरिया, मसूड़ों में सड़न, दांतों में असहनीय दर्द होना, कैविटी, दांतों में सफेद धब्बे, झनझनाहट, दांतों का पीला पड़ना आदि मुख्य हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन दो बार  दो-दो मिनट ब्रश  करने से बीमारियों से बचा जा सकता है।

                        इंडियन सोसाइटी ऑफ पीरियडोनटोलॉजी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष निफिया पंडित ने कहा कि फाइनल ईयर के छात्रों को ज्यादा से ज्यादा दांतो की बीमारियों व इस पर हो रहे शोध बारे जानकारी मिले इसीलिए हर साल राष्ट्रीय स्तर पर यह कार्यक्रम करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से आए विशेषज्ञ छात्र छात्राओं को अपने अनुभवों से अवगत करवा रहे हैं। कार्यक्रम में डीएवी डेंटल कॉलेज यमुनानगर की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ दीपिका,आर्मी आर एंड आर हॉस्पिटल दिल्ली के लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. सरवनन,डीएवी डेंटल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ शालिनी गुगनानी ने भी अपने विचार व्यक्त किया।

डीएवी के पूर्व छात्र रहे मेयर अनूप गुप्ता का अभिनंदन किया आर्य समाज, से. 7 ने 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 09 फरवरी  :

                        आर्य समाज, सेक्टर 7-बी ने चण्डीगढ़ नगर निगम के नवनियुक्त महापौर अनूप गुप्ता का अभिनंदन किया। गौरतलब है कि अनूप गुप्ता ने डीएवी कॉलेज सेक्टर 10 से ग्रेजुएशन की हुई है।आर्य समाज के प्रधान रविंद्र तलवाड़ ने मंत्री प्रकाश चंद्र शर्मा और प्रेस सचिव डॉ. विनोद शर्मा की उपस्थिति में बुके और शॉल देकर स्वागत करते हुए कहा कि अनूप गुप्ता युवा महापौर हैं।

                        समाजसेवी परिवार से होने के कारण इनमें राष्ट्र सेवा का जज्बा है। उनकी योग्यता और कार्य को देखते हुए महापौर बनाया जाना चण्डीगढ़ वासियों के लिए बेहद खुशी की बात है।

वर्कशाप में छात्राओं ने सीखी ग्लास व तिब्तियन आर्ट की बारिकियां

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 फरवरी :

                        डीएवी गल्र्स काॅलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से दो दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें पिडिलाइट इंडस्ट्री अंबाला से आई  आशा वर्मा ने छात्राओं को ग्लास पेंटिंग, तिब्बतन आर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।


                        आशा वर्मा ने कहा कि फैशन के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं है। बशर्ते छात्राओं में क्रिटिविटी होनी चाहिए। भविष्य में किस प्रकार के डिजाइनों की मांग रहेगी, इसके बारे में भी छात्राओं को जानकारी होना बेहद जरूरी है। ताकि वे बाजार उपभोक्ताओं की जरूरतों के मुताबिक डिजाइन तैयार करें। पिछले कुछ सालों से ग्लास पेंटिंग व तिब्तियन आर्ट की डिमांड बढ रही है। लोग  अपने घरों को सजाने के लिए इसका बेहद ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है। वर्कशाप के दौरान उन्होंने तिब्तियन आर्ट के जरिए कांच की केतली बनाना सीखाया।

                        इसके अलावा एल्युमिनियम की केतली को सजा कर भी दिखाया। उन्होंने कहा कि ग्लास पेटिंग के लिए कला की अच्छी समझ होनीं चाहिए। इसके लिए आपमें कल्पनाशीलता और क्रिएटिविटी जैसी स्किल की बेसिक जानकारी जरूरी है। इसके अलावा थिंकिंग पावर और ड्राइंग, पेंटिंग, स्कैचिंग की अच्छी समझ होना जरूरी है।

                        काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कहा कि वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को पेंटिंग व तिब्तियन आर्ट के बारे में जानकारी मुहैया करवाना रहा। इस कला को सीखने के बाद छात्राएं स्वयं की पेटिंग तैयार कर स्वरोजगार शुरू कर सकती है। इसके अलावा घर, कार्यालय व अन्य चीजों को सजाने में पंेटिंग कारगर होती है। विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की वकर्शाप का आयोजन किया जाएगा। ताकि छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि की जा सकें।