Department of Public Administration of PGGC-46 celebrated Civil Services and National Panchayati Raj day

Demokratic Front, Chandigarh – April 25   :

The Department of Public Administration,  Postgraduate Government College, Sector- 46 Chandigarh celebrated Civil Services and National Panchayati Raj day. Every year Civil Services day is marked as an occasion for the civil servants to rededicate themselves to the cause of serving citizens and renew their commitments to public service and excellence in work.

National Panchayati Raj day, recognised by the Ministry of Panchayati Raj is celebrated to commemorate the 73rd constitutional amendment which was passed in 1992 of the Constitution and came into effect in the year 1993. On this occasion the department organised a virtual interactive session with Dr. Nemi Chand, LIO, NSS and Mr. Mohit, Assistant Professor, Post Graduate Government College, Sector-42, Chandigarh. They inspired the students with their invaluable insights.

Dr. Abha Sudarshan, Principal of the college enlightened the students about the relevance of these days and motivated them. Dr. Meenakshi Madaan, in charge of the department conducted the events successfully.

डीएफसी ने जगत सिंह पलाही को हराकर आईलीग सेकेंड डिवीजन में शीर्ष स्थान हासिल किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   25   अप्रैल :

आईलीग सेकंड डिविजन-2023 में दिल्ली फुटबॉल क्लब(डीएफसी) ने मिनर्वा एकेडमी स्थित होम ग्राउंड पर जगत सिंह पलाही एफसी को 2-0 से हराया। टीम ने लगातार चौथी जीत दर्ज की और ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

अपने पिछले तीन गेम जीतने के बाद, डीएफसी टीम आत्मविश्वास से भरी थी। एक बार फिर से मजबूत लाइनअप के साथ उन्होंने आगाज किया। गोल पोस्ट के करीब नीतीश और कप्तान बलवंत को जगह दी गई, जबकि अभय के साथ गौरव और कार्तिक जैसे युवा भी लाइनअप में मौजूद थे।

डीएफसी ने फ्रंट फुट पर रहते हुए खेल शुरू किया। मेजबान टीम ने जगत सिंह पलाही एफसी के खिलाफ गोल के मौके बनाए और मेहमान टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेला। पहले हाफ में काफी मौके बनाने के बावजूद मेजबान स्कोरशीट पर नहीं पहुंच पाए। हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 रहा।

दूसरे हाफ में डीएफसी ने हमला करना शुरू किया और टीम को कामयाबी भी मिली। 49वें मिनट में कप्तान बलवंत सिंह ने शानदार गोल दागा। डीएफसी निश्चित रूप से तीन अंक पक्के कर चुकी थी। मैच में 15 मिनट का खेल शेष था और तभी टीम ने दूसरा गोल किया। फहाद तैमूरी ने गोल करते हुए टीम को 2-0 से आगे कर दिया। अंत तक यही स्कोर रहा और डीएफसी ने एकतरफा जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ डीएफसी ने प्रतियोगिता में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। इससे पहले, उन्होंने टेक्ट्राे स्वदेश युनाइटेड को 4-1 से, मुंबई सिटी एफसी को होम मैच में 4-0 से और उनके घर में 5-0 से हराया था। वे अब 29 अप्रैल को एक अवे गेम में डाउनटाउन हीरोज के साथ खेलेंगे।

सम्पूर्ण दिवस के रूप में मनाई गई महात्मा हंसराज जी की जयंती

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24   अप्रैल :

महात्मा हंसराज जी के जयंती समारोह को सपूर्ण दिवस के रूप में मनाया गया।

इस वर्ष यह कार्यक्रम हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएवी डैंटल कॉलेज यमुनानगर के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ आइ.के पंडित ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी केंद्रीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष पद्मश्री डॉ पूनम सूरी द्वारा की गई। डॉ सूरी ने समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में भारत देश सभी क्षेत्रों में सपूर्ण विश्व के लिए उदाहरण बनकर उभरा है।

उन्होंने कहा कि देश की पुरातन संस्कृति, परंपराओं और वेदों के ज्ञान का प्रचार प्रसार एवं इन्हें बढ़ावा देने से भारत विश्व गुरु में बनने की ओर अग्रसर है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में महात्मा हंसराज जी की शिक्षाओं और उपदेशों पर मनन किया गया तथा उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।

प्रिंसिपल डॉ आई के पंडित ने बताया कि इस कार्यक्रम में डीएवी डैंटल कॉलेज द्वारा भी विशेष रूप भाग लिया गया। इस समारोह में डीएवी डेंटल कॉलेज यमुनानगर द्वारा डॉ.आई.के.पंडित कॉलेज के प्राचार्य के नेतृत्व में 15 डॉक्टरों की एक टीम डेंटल मोबाइल वैन द्वारा मुफ्त दंत जांच और उपचार शिविर लगाया गया। इस अवसर पर लगभग 250 रोगियों की जांच की गई तथा 150 रोगियों को निःशुल्क दवाइयों प्रदान की गई।

पंडित ने बताया कि डीएवी शिक्षण संस्थान देश के विभिन्न राज्यों में फैले हुए हैं और इस प्रकार के आयोजनों में इन सभी संस्थानों के डीएवी,परिवार के सदस्य एक साथ मिलकर डीएवी यूनाइटेड का प्रतिनिधित्व करते हैं। डीएवी संस्थाओं का उद्देश्य समर्पण भाव मानव जाति की सेवा करना है और यह प्रयास देश को संगठित व सुद्रढ़ बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। 

वर्ल्ड अर्थ डे पर तीसरे ग्लोकल चिल्ड्रेन पीस फेस्ट का हुआ रंगारंग फिनाले

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22  अप्रैल :

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर-36 में शनिवार को वर्ल्ड अर्थ डे 2023 के मौके पर तीन दिवसीय तीसरा ग्लोकल चिल्ड्रेन पीस फेस्ट संपन्न हो गया जिसमें ट्राईसिटी के स्कूलों के 200 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। समापन समारोह में यूटी प्रशासन के पर्यावरण विभाग के डॉयरेक्टर और मुख्य वन संरक्षक देबेंद्र दलाई, पिकाडली स्कवेयर मॉल की चेयरपर्सन और समाजसेविका जयश्री शर्मा, देव समाज कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, सेक्टर-36 की सचिव प्रो. (डॉ.) एग्नीज़ ढिल्लों और कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. ऋचा छिब्बर, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल तरुणा वशिष्ठ और युवसत्ता (यूथ फॉर पीस), चंडीगढ़ के संस्थापक प्रमोद शर्मा  मुख्य रूप से उपस्थित  थे।

कार्यक्रम की शुरुआत पतंग मास्टर दविंदर पाल सहगल के मार्गदर्शन में रंग-बिरंगी एक दुनिया-एक आसमान पतंगों के आसमान में उड़ाने से हुई। इसके बाद अर्थ डे फैशन परेड का आयोजन हुआ जिसमें बच्चे पर्यावरण थीम पर रंगबिरंगी पोशाक पहन कर आए और उन्होंने मनुष्य और प्रकृति के साथ समान रूप से रहने के संदेशों के साथ अपने चेहरे को पेंट किया। इस पहल का आयोजन संयुक्त तौर पर शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता, पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन, अंतर राष्ट्रीय सहयोग परिषद, जीपीएफ-इंडिया, देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, एसएएस नगर (मोहाली) द्वारा किया गया था।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देबेंद्र दलाई ने कहा कि इस वर्ष के विश्व पृथ्वी दिवस की थीम है ‘हमारे प्लैनेट में निवेश करें’ है जिसका अर्थ है पृथ्वी को बचाने के प्रयासों को सहयोग देना। और आज सभी युवा प्रतिभागियों को संकल्प लेना चाहिए कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग त्याग देंगे, कचरे को कम और रीसाइकिल करेंगे, जल संरक्षण करेंगे, कम दूरी के लिए पैदल चलेंगे या साइकिल का उपयोग करेंगे, अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे, फॉसिल फ्यूल की खपत में कटौती करेंगे और उपभोक्तावाद को कम करेंगे। दलाई ने कहा कि हमारे शहर के सभी स्कूल, बुड़ैल जेल पहले से ही कार्बन न्यूट्रल हैं और जल्द ही चंडीगढ़ देश का पहला कार्बन न्यूट्रल शहर बन जाएगा, जो यहां के सभी निवासियों के लिए गर्व की बात होगी।

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल तरुणा वशिष्ठ ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस हमें हमारे सामूहिक उत्तरदायित्व की याद दिलाता है कि हम ग्रीन हों, हरियाली के बारे में सोचें और इसके के लिए काम करें और कर्म और भावना से जीवन व्यतीत करें।  इससे पहले शनिवार को सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इको क्लब के छात्रों के साथ मिनी लेक, सेक्टर 42, चंडीगढ़ में कचरा हटाने के लिए प्लॉगिंग ड्राइव का भी आयोजन किया गया। चंडीगढ़ के वन और वन्यजीव विभाग ने फेस्ट भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक विशेष चंडीगढ़ बर्ड पार्क का दौरा भी प्रायोजित किया।

फेस-पेंटिंग और फैशन शो के प्रतिभागियों के विजेताओं के सम्मान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित प्रमुख लोगों ने विजेताओं को सम्मानित किया। एन्वॉयरमेंटल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के टॉप पांच विजेताओं में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की अदिता कपिला, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल की  महल, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दिव्यांशी तथा माउंट कार्मेल स्कूल के तेजल चौहान और विरामन शामिल थे। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता की बेस्ट तीन टीमों में सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मायरा और सोनाक्षी, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के कनुश और अस्का और सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ की इशिता और अक्षरा शामिल थे।

सिविल सर्विसेज डे पर शुरू हुआ तीसरा ग्लोकल चिल्ड्रेन पीस फेस्ट, 300 स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 21  अप्रैल :

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर-36 में शुक्रवार को सिविल सर्विसेज डे 2023 के मौके पर ग्लोकल चिल्ड्रेन पीस फेस्ट शुरू हुआ जिसमें ट्राईसिटी के स्कूलों के 300 से अधिक स्टूडेंट्स के अलावा 150 टीचर्स ने भाग लिया। इस मौके पर ‘शैक्षणिक संस्थानों के लिए भारत की जी20 अध्यक्षता का इस्तेमाल’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें ट्राईसिटी के 130 स्कूलों व कॉलेजों ने हिस्सा लिया। इस पहल का आयोजन शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता, पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन, अंतर राष्ट्रीय सहयोग परिषद, जीपीएफ-इंडिया, देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, एसएएस नगर (मोहाली) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।

 इस मौके पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व आईएएस, चेयरमैन दिल्ली स्टेट फी रेगुलेटरी, रजनीश कुमार, ट्रस्टी, ग्लोबल पीस इंडिया, प्रो. (डॉ.) एग्नीज़ ढिल्लों, सचिव, प्रो. ऋचा छिब्बर, प्रिंसिपल, देव समाज कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, प्रो.देवी सिरोही, पूर्व चेयरपर्सन,चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोजेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स (सीसीपीसीआर), डॉ. मोनिका मुंजाल सिंह, सदस्य, सीसीपीसीआर, तरुणा वशिष्ठ, प्रिंसिपल, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, प्रमोद शर्मा, संस्थापक, युवसत्ता (यूथ फॉर पीस), चंडीगढ़ शामिल थे।

कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण विषयों पर रंगीन पोस्टर, क्ले-मॉडलिंग, कोलाज और कॉमिक स्ट्रिप्स प्रतियोगिता से हुई, जिसमें वरिष्ठ कलाकारों रोमेश मल्होत्रा, रविंदर शर्मा और संदीप जोशी ने विजेताओं का चयन किया। कोलाज मेकिंग में टॉप फाइव विजेताओं में एकनूर कौर, चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, प्रतिभा, भवन विद्यालय, गीतिका बजाज, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल, आशना, न्यू पब्लिक स्कूल और दिव्या, मानव मंगल हाई स्कूल शामिल थे। पोस्टर मेकिंग में टॉप फाइव विजेताओं में न्वी, एकेसिप्स-41बी, अक्षत चौधरी, एकेसिप्स-45ए, दर्पण पंथ, आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओजस्वी अग्रवाल, भवन विद्यालय और शौर्य चंद, सेंट सोल्जर इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ शामिल थे।

क्ले मॉडलिंग में टॉप फाइव विजेताओं में वैभव मौर्य, मानव मंगल हाई स्कूल, माणिक, अंकुर स्कूल, नीतीश गोयल, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, हरसिमरन, डीएवी मॉडल स्कूल, सेक्टर 15ए और सुजाना चौहान, चितकारा इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।

भारत की जी 20 अध्यक्षता के इस्तेमाल पर सेमिनार के दौरान सभा को संबोधित करते हुए युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा ने कहा कि यह 21वीं सदी एशिया की सदी है और 25% युवा आबादी के जनसांख्यिकीय लाभांश द्वारा संचालित है। भारत युवाओं में सेवा की भावना, स्वैच्छिक सेवा और सक्रिय नागरिकता को बढ़ावा देकर बड़ी छलांग लगा सकता है। ग्लोबल पीस फाउंडेशन-इंडिया के ट्रस्टी रजनीश कुमार ने देश के युवाओं के सक्रिय योगदान से निर्मित एक मजबूत भारत के स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के दृष्टिकोण को मजबूत करने के लिए ‘ग्लोबल यूथ पीस ब्रिगेड’ का विचार प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अंत में स्कूलों और कॉलेजों में सक्रिय और जीवंत पीस क्लबों के विचार की सराहना करते हुए रमेश नेगी ने कहा कि इस तरह की पहल में भागीदारी निश्चित रूप से महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के लिए भारत सरकार की पहल को बढ़ावा दे सकती है और अंतिम मील तक पहुँचा सकती है-जिसका वर्णन महात्मा गांधी ने ‘अंत्योदय’ में किया- नई विश्व व्यवस्था में बढ़ते एशिया का सही मायने में प्रतिनिधित्व करने के लिए भारत के लिए गरीब से गरीब व्यक्ति को सशक्त बनाना। तीसरा ग्लोकल चिल्ड्रेन्स पीस फेस्ट शनिवार को देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडीगढ़ में रंग बिरंगे फैशन शो, फेस-पेंटिंग और विश्व पृथ्वी दिवस मनाते हुए एक विश्व-पतंग उड़ाने के साथ समाप्त होगा।

पनाश-11 में बीएससी अंतिम वर्ष की जसलीन कौर बनी शो स्टॉपर

  • फैशन शो में छात्राओं ने क्रिएटिविटी को किया प्रदर्शितः डाॅ मीनू जैन


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  20  अप्रैल :

डीएवी गल्र्स काॅलेज में फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से पनाश-11 फैशन शो का आयोजन किया। मिसेज यूनिवर्स 2017 प्रतियोगिता में फाॅर्थ रनरअप माॅडल श्वेता अटवाल विशिष्ठ अतिथि रहीं। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन, गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष पारूल सिंह व फैशन डिजाइनिंग विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। निर्णायक मंडल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के होम साइंस विभाग की प्रोफेसर डा. तरविंद्र कौर व डोली लांबा शामिल रहीं। शो स्टॉपर बीएससी फैशन डिजाइनिंग अंतिम वर्ष की छात्रा जसलीन कौर रहीं। इस दौरान राष्ट्र स्तरीय माॅडलिंग प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें डीएवी गल्र्स काॅलेज, एमएलएन काॅलेज, जीएनजी काॅलेज व गुरूनानक काॅलेज आॅफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने इंडो वेस्टर्न परिधान को प्रदर्शित किया। फैशन शो में पांच राउंड हुए, जिसमें 100 छात्राओं ने भाग लिया।


डाॅ मीनू जैन ने कहा कि फैशन शो में छात्राओं ने खुद तैयार की गई ड्रेसिज को प्रदर्शित किया है। फैशन शो के जरिए छात्राओं ने अपनी क्रिएटिविटी व इनोवेशन को प्रदर्शित किया। रैंप पर छात्राएं आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं। विभाग की छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर काॅलेज का नाम रोशन कर रही है।


श्वेता अटवाल ने कहा कि डेªसिज के जरिए छात्राओं ने संस्कृति की झलक प्रस्तुत की है। फैशन शो के जरिए छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।


फैशन डिजाइनिंग विभाग की प्राध्यापिका मंजीत कौर ने बताया कि फैशन शो के पहला राउंड द  पेपर मैजिक रहा। छात्राओं ने अखबार से बने परिधान को प्रदर्शित किया। दूसरे राउंड नूरानियत में छात्राओ ंने पारंपरिक परिधान को प्रदर्शित किया। तीसरे राउंड ग्लोइंग बड्र्स में छात्राओं ने फैदर और सिक्वेंस से तैयार परिधान पहनकर रैंप पर उतरीं। चैथा राउंड में हिडंन असेंस रहा, जिसमें छात्राओं ने परिधान पर फूलों के प्रिंट दर्शाए। पांचवां राउंड फैशन फाॅक टेल्स रहा। जिसमें रैटरो लुक को दर्शाया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में को-ओडिनेटर डाॅ मीनू गुलाटी, निधि छाबडा, हरप्रीत कौर, उर्वशी कांबोज, महक व अराधना ने सहयोग दिया।


इस प्रकार रहे परिणाम-


माॅडलिंग प्रतियोगिता में एमएलएन काॅलेज की टीम ने पहला स्थान अर्जित किया। जबकि डीएवी गल्र्स काॅलेज की टीम ने दूसरा तथा जीएनजी काॅलेज की टीम ने तीसरा स्थान अर्जित किया। विजेता टीम को क्रमशः 11 हजार, सात हजार व  पांच हजार नगद  पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित कियरा गया। गुरू गोबिंद सिंह काॅलेज आॅफ फाॅर्मेसी की टीम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।


द पेपर मैजिक राउंड में  साक्षी को बेस्ट माॅडल व नंदिनी को बेस्ट डिजाइनर के खिताब से नवाजा गया। नूरानियत राउंड में लक्ष्मी को बेस्ट माॅडल व  साक्षी को डिजाइनर चुना गया।

ग्लोइंग बड्र्स राउंउ में कीर्ति को बेस्ट माॅडल व साक्षी को बेस्ट डिजानर खिताब प्रदान किया गया। हिडंन असेंस राउंड में इशिता को बेस्ट माॅडल तथा सुरभी को बेस्ट डिजाइनर के खिताब से नवाजा गया। फैशन फाॅक टेल्स राउंड में काजल को बेस्ट मॉडल व गगन को बेस्ट डिजाइनर के खिताब से नवाजा गया।

कंसल्टेंसी में प्रोफेशनल करियर पर एसडी कॉलेज में वेबिनार का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 19  अप्रैल :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के आशरा क्लब की ओर से इम्पैक्ट प्रोजेक्ट-जीजीडीएसडी चैप्टर के तहत ‘कंसल्टेंसी में प्रोफेशनल करियर बनाना’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने इस सत्र के संचालन के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को करियर के विभिन्न अवसरों पर रिसर्च करने के लिए प्रोत्साहित किया। डायवर्सिटी ऐस बिजनेस कंसल्टिंग के संस्थापक और ह्यूमन कैपिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड चेंज मैनेजमेंट कंसल्टेंट हितेश गुलाटी सत्र के मुख्य वक्ता थे। क्लब की समन्वयक डॉ. मीनू गुप्ता ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया।

हितेश गुलाटी ने इस सत्र में छात्रों को कंसल्टिंग यात्रा का अनुभव करने के बारे में छात्रों का मार्गदर्शन किया और बताया कि कंसल्टेंट के पास क्या योग्यताएं होनी चाहिए और कंसल्टिंग की भावना को कैसे विकसित किया जा सकता है। उन्होंने एक कंसल्टेंट की खोज और अंतर विश्लेषण और व्यवहारिक दक्षताओं के बारे में भी चर्चा की। छात्रों को कंसल्टेंसी करियर में फायदे और नुकसान के साथ साथ चुनौतियों के बारे में भी बताया गया। इस ज्ञानवर्धक इंटरैक्टिव सत्र में लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया।

भाषण प्रतियोगिता में बी काॅम की भारती ने मारी बाजी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 19  अप्रैल :

डीएवी गल्र्स कालेज में डाॅ भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जन्मशती के अवसर पर एनएसएस यूनिट की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय डाॅ अंबेडकर जी का व्यक्तित्व व कृतित्व रहा। कॉलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व एनएसएस इंचार्ज डॉ मोनिका शर्मा व डाॅ नताशा बजाज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रतियोगिता में बी काम अंतिम वर्ष की भारती ने पहला, बीएससी मैथ ऑनर्स प्रथम वर्ष की गुरलीन ने दूसरा तथा बीए मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष की दिवांशी कांबोज ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बीए मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष की पलक व बी काॅम अंतिम वर्ष की हर्षिता को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग अध्यक्ष डाॅ विश्वप्रभा, अंग्रेजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रीटा सिंह व संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार शामिल रहे।

डाॅ मीनू जैन ने कहा कि अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया जो जाति, धर्म, नस्ल या संस्कृति की परवाह किए बिना सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है। अम्बेडकर ने अछूतों के बुनियादी अधिकारों और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक केंद्रीय संगठन, बहिष्कृत हितकारिणी सभा का गठन किया। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अंबेडकर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आंगे बढें। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे ंसभ्यता बंसल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने सहयोग दिया। 

राजकीय मेडिकल कॉलेज में संयुक्त निदेशक ने पदभार ग्रहण किया

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18  अप्रैल :

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के नए संयुक्त निदेशक एसएच। शंभु राठी एच.सी.एस. जी ने आज अस्पताल का कार्यभार संभाला है, और इस अवसर पर संपर्क सुरक्षा कार्यकर्ता UNION GMCH. Sec.32 Reg.No। (685/2021) मुखिया सरदार जगजीत सिंह, उप मुखिया सुरेंद्र सिंह एवं यूनियन कमेटी सदस्य रविन्द्र सिंह भागोमाजरा, अश्विनी कुमार, नवीन कुमार अरोड़ा, क्रिस्टोफर, हरविंदर सिंह 47 सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री ओम कैलाश जी एवं राकेश कुमार, रूप चंद , विपिन कुमार, सोनी, रमेश कुमार जी व ऑडिटोरियम हॉल केयर टेकर सुमित कुमार जी ने संयुक्त निदेशक महोदय को पुष्पगुच्छ एवं जेडीए देकर सम्मानित किया। मिले या न मिले और किसी भी कार्यकर्ता के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा।

संयुक्त निदेशक शंभू राठी सर ने संघ के सभी समिति सदस्यों को पूरा आश्वासन दिया है कि मैं आपकी सभी समस्याओं का समाधान करूंगा। इस अवसर पर संघ के सभी समिति सदस्यों ने संयुक्त निदेशक का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।

एक्युप्रेशर के जरिए रोगों को ठीक करने की प्राचीन पद्धति आज भी कारगर : डाॅ अमृत

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 18  अप्रैल :

डीएवी गल्र्स काॅलेज के योग विभाग की ओर से दो दिवसीय एक्युप्रेशर पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ अमृत लाल गुरविंदर मुख्य वक्ता रहे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन व योग विभाग अध्यक्ष डाॅ रंजना ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

डाॅ अमृतलाल ने स्थूल और सुक्ष्म शरीर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा जगत में कई प्रकार से बीमारियों का इलाज किया जाता है। कहीं दवाइयों का उपयोग होता है, तो कहीं पर जड़ी-बूटियों का। वहीं, कुछ लोग शारीरिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए योग करते हैं। बीमारियों और शारीरिक समस्याओं को दूर करने का एक और भी तरीका है, जिसे एक्यूप्रेशर के नाम से जाना जाता है। एक्यूप्रेशर की उत्पत्ति प्राचीन काल में चीन में हुई थी और यह कई बीमारियों को ठीक करने में कारगर साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि विजातीय तत्वों की वजह से शरीर में रोग पनपते है। एक्युप्रेशर एक प्राचीन विद्या है। जिसे हम प्रतिदिन दिनचर्या के दौरान जाने- अनजाने में करते रहते है। शरीर के सारे अंग एक दूसरे से संबंधित है। शरीर के सभी प्वाइंट्स हाथों व पावों में है। इन प्वाइंट की चिकित्सा करके अपने रोगों को ठीक कर सकते है। प्रकृति ने हमें जो चीजें दी हैं, वे कहीं न कहीं हमारे शरीर से संबंधित है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने अखोट को दिमाग से संबंधित बताया। वहीं ककडी का आकार छोटी आंत जैसा है। स्वस्थ रहने के लिए हमें प्रकृति से मिलने वाली चीजों का सेवन करना चाहिए। डाॅ अमृतपाल ने सभी को कलर थेरेपी के बारे में बताया कि अगर किसी को अस्थमा या श्वास की समस्या है, तो हमें हाथों में फेफड़ों के स्थान पर ऑरेंज कलर का प्रयोग करना चाहिए। ऐसा करने से फेफड़े स्वस्थ रहेंगे। यह प्रयोग दिन के समय करना चाहिए।