युवा ख़ुद एक तूफ़ान होता है, वो नशे की आँधी में न उड़े

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ 07        जून   :

जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी व ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री परिस देशमुख के नेतृत्व में संयुक्त अभियान ‘‘ऑपरेशन सीमा’’ (कंबाइंड मिशन अगेंस्ट एडिक्शन ड्रग्स एंड अवेयरनेस) के अन्तर्गत तपोवन करियर क्लासेज में कार्यशाला का आयोजन हुआ। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से एनएपीडीडीआर; नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिड्यूकेशनद्ध के अंतर्गत कार्यशाला में श्री विक्रम ज्याणी ने नशे के बारे में विस्तार से बताते हुए नशे के ख़लिफ़ मिलकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।

 श्री ज्याणी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक़ अधिकांश विद्यार्थी किसी न किसी नशे की चपेट में आ चुके है। अगर इसी तरह युवा नशे की दलदल में फंसता गया तो सब ख़त्म हो जाएगा। युवा ख़ुद एक तूफ़ान होता है। वो नशे की आँधी में न उड़े। नई सोच, नई दिशा, नई विचारधारा को लेकर आगे बढ़े समाज का निर्माता बने। क्लासेज के प्रिंसिपल श्री सुरेंद्र शर्मा ने सभी विद्यार्थीयो से नशा मुक्ति महाअभियान से जुड़ने की अपील की। तपोवन नशा मुक्ति के श्री रामेश्वर लाल ने कहा कि नशे के ख़लिफ़ मुहिम में अपना योगदान दे। अब समाज में युवा की पहचान बदलने का समय है।

 तपोवन ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महेश पेड़ीवाल ने कहा कि नशे के खिलाफ आधारित पंजाबी नाटक ‘‘अर्थिया उठाने से अच्छा है जिम्मेदारियां उठा लो’’ का मंचन तपोवन जगह-जगह करवाएगा। तपोवन का नशा मुक्त समाज की इस जंग में पूरा सहयोग रहेगा। श्री उदयपाल झाझरिया ने कहा कि वर्तमान में नशे की समस्या ने लोगो को को सोचने पर मजबूर कर दिया है। अंत में भी विद्यार्थियों ने भी सहयोग देने का विश्वास दिलाते हुए नशा मुक्त रहने की शपथ ली। ०0०

आरकेएसडी कालेज कैथल

लाजपत सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कैथल – 07 जून :

स्थानीय आरकेएसडी कालेज कैथल की छात्रा अन्नया नें बनारस उत्तर प्रदेश में हुए खेलों इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स कीयोग प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सांध्य कालीन सत्र की बी.काॅम. प्रथम वर्ष की इस उदीयमान छात्रा अन्नया एवं उनके पिता जी घनश्याम व्यास ने काॅलेज पहुंचकर प्राध्यापकों एवं कोच का धन्यवाद किया। प्रधान प्रबंधन समिति साकेत मंगल एडवोकेट एवं अन्य सम्मानित पदाधिकारियों ने इस उपलब्धि पर उक्त छात्रा एवं उनके परिवार को बधाई संदेश भेजा। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने अन्नया को सम्मानित किया एवं भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सांध्यकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिन्द्र गुप्ता, प्रो अनूप धीमान भी उपस्थित रहे।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को संवेदनशील बनाने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05      जून   :

पर्यावरण विभाग, चण्डीगढ़ प्रशासन ने पीजीजीसी-46 की धारिणी पर्यावरण जागरूकता सोसायटी के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। पर्यावरण संरक्षण और संरक्षण के अपने कर्तव्य के प्रति छात्रों को प्रेरित करने और संवेदनशील बनाने के लिए,पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। सतत जीवन शैली को बढ़ावा देने वाले अभिनव कार्यक्रम ग्रीन मार्केटिंग और टिकाऊ फैशन भी आयोजित किए गए। विभिन्न स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रमों में भाग लिया। युवाओं के रचनात्मक और अभिनव पहलू को दर्शाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 50 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने छात्रों को दैनिक जीवन में पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों और प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार और उप प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ रितु सरसोहा,डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ पूजा सरीन ने किया।

पुरस्कार विजेता प्रविष्टियां निम्नानुसार थीं:

  • पोस्टर बनाना-प्रथम पुरस्कार: नीरज,बीसीए प्रथम,
  • द्वितीय पुरस्कार: श्रींशिका सैनी,बीए प्रथम,
  • तीसरा पुरस्कार: आकाश, पायल बीए प्रथम,
  • ग्रीन मार्केटिंग प्रथम पुरस्कार: प्रिंस कुमार,बीए प्रथम,
  • दूसरा पुरस्कार: सलोनी,बीए द्वितीय,
  • टिकाऊ फैशन-प्रथम पुरस्कार: श्रींशिका सैनी,बीए प्रथम,
  • दूसरा पुरस्कार: प्रिंस बीए द्वितीय।

एनआईआरएफ रैंकिंग में एसडी कॉलेज देश के टॉप 150 कॉलेजों की सूची में हुआ शामिल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05      जून   :

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी शिक्षा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने एक बार फिर से देश के टॉप 150 सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की सूची में जगह बनाई है। एनआईआरएफ रैंकिंग में कॉलेज ने रैंक बैंड 101-150 में जगह बनाई है। कॉलेज को 2022 एनआईआरएफ रैंकिंग में भी 100-150 रैंक बैंड में रखा गया था, जो कि देशभर में केवल 0.002% कॉलेजों द्वारा हासिल किया गया है। ऐसे में कॉलेज के लिए लगातार दूसरे साल 100-150 रैंक बैंड में जगह बनाना एक बड़ी उपलब्धि है। पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध दो मल्टी फैकल्टी आर्ट्स कॉलेजों ने यह उपलब्धि हासिल की है जिनमें से एक एसडी कॉलेज है।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि कॉलेज अपने रिसर्च सेंटर्स के माध्यम से छह विषयों में पीएचडी के अलावा 16 अंडर ग्रेजुएट और 18 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स प्रदान करता है। एडवांस्ड शैक्षणिक उपकरणों के माध्यम से सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के अलावा  कॉलेज छात्रों को उनकी विभिन्न प्रतिभाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अवसर देने और मंच प्रदान करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कॉलेज के कई छात्रों को प्लेसमेंट मिली है।

ड़ॉ. शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है और वह इस उपलब्धि पर सभी हितधारकों को बधाई देते हैं।

सस्टेनेबल प्रैक्टिस एंड मिशन लाइफ़ पर एसडी कॉलेज में हुई जागरुकता कार्यशाला

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 05      जून   :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के लिए ‘सस्टेनेबल प्रैक्टिस एंड मिशन लाइफ़’ पर एक ऑनलाइन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। 

इस कार्यशाला का आयोजन जीजीडीएसडी कॉलेज की ग्रीन कैंपस कमेटी और इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल के सहयोग से पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की एक पहल मिशन लाइफ के तत्वावधान में किया गया था। डॉ. मालविका ने कार्यशाला शुरू करने के लिए प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा का स्वागत किया। डॉ. शर्मा ने सतत विकास के लिए संसाधनों के सावधानीपूर्वक उपयोग पर जोर दिया, ताकि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक पोषण पर्यावरण को छोड़ सकें।

जागरूकता कार्यशाला के मुख्य वक्ता समर्थ शर्मा ने पर्यावरण के कुशल संरक्षण के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों को क्रियान्वित करने में हमारे राष्ट्र के युवाओं की सक्रिय भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मिशन लाइफ-लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट पर एक व्यापक व्याख्यान दिया और विभिन्न कदमों पर चर्चा की जो जल संरक्षण और ऊर्जा संरक्षण जैसे मिशन के लिए महत्वपूर्ण हैं।

कार्यशाला में लगभग सौ प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधान मंत्री के व्याख्यान को सुनने से पहले समर्थ शर्मा ने प्रतिभागियों के साथ एक इंटरैक्टिव प्रश्न और उत्तर सत्र आयोजित किया। कार्यशाला का समापन ‘लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट प्लेज’ के साथ हुआ, जिसे प्रतिभागियों ने एक बेहतर भविष्य बनाने की आशा के साथ सामूहिक रूप से लिया।

राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी व वन विभाग ने संयुक्त रूप से मिलकर पर्यावरण दिवस मनाया

सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ  ली

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर      –     05 जून :

 राजकीय महाविद्यालय रायपुर के द्वारा वन विभाग हरियाणा के साथ संयुक्त रूप से मिलकर पर्यावरण दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।  इस मौके पर वन विभाग की तरफ से मिस्टर सुनील कुंडू रेन फॉरेस्ट ऑफिसर रायपुर रानी मुख्य आयोजक एवं वक्ता रहे।

  उनके साथ श्री दिनेश कुमार डिप्टी रेंजर रायपुर वाली। मिस्टर रामपाल और प्रेम वन दरोगा राय पुरानी, मिस्टर शंभू, राकेश, धर्मेंद्र कुमार, वनरक्षक इत्यादि उपस्थित रहे।  वन विभाग के सभी कर्मचारियों एवं राजकीय महाविद्यालय रायपुर आने के सभी कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया गया तथा सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। प्राचार्य श्री नरेंद्र   आंचल ने फॉरेस्ट विभाग का एवं साथी  अध्यापक गणों  एवं छात्रों का तहे दिल से। शुक्रिया अदा किया, और सभी को पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा दी। 

कार्यक्रम  के आयोजन में डॉ रोहित कुमार भुल्लर एवं एनएसएस यूनिट में महत्वपूर्ण योगदान किया।

नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 को लागू करने के लिए कार्यशाला आयोजित 

लाजपत सिंगल, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कैथल – 03 जून :

स्थानीय आरकेएसडी कैथल में दाखिला प्रक्रिया 2022-23 के दृष्टिगत एवं नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 के तहत हो रहे बदलावों को प्रथम दृष्टया जानने समझने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई।

इसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने किया। इसमें मुख्य वक्तव्य डॉ गगन मित्तल, नोडल अधिकारी (एन.ई.पी. 2020) का रहा। विदित रहे कि 05 जून से आरंभ होने वाली दाखिला प्रक्रिया को उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्थगित कर दिया है ताकि नई शिक्षा नीति के अनुसार तैयारी की जा सके। इसको देखते हुए सम्बंधित प्राध्यापकों एवं भावी अभ्यार्थियों को इससे रूबरू करवाने के लिए यह आयोजन हुआ।

डा. गगन मित्तल नें पीपीटी के माध्यम से कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक कक्षाओं के कुरिकुलम एवं क्रेडिट बेस व्यवस्था की रूपरेखा को समझाया एवं पूछें गये प्रश्नों का जवाब भी दिया। उन्होंने बताया कि इसमें अभ्यार्थियों को चार तरह कि स्कीम उपलब्ध होंगी। प्रत्येक वर्ष इस फ्रेमवर्क से बाहर निकलने की भी अभ्यार्थियों को छूट मिलेगी। इसमें परम्परागत डिग्री एवं आनर्स करनें के अवसर समान रूप से उपलब्ध होंगे। प्रथम वर्ष के पश्चात सार्टिफिकेट, द्वितीय वर्ष पश्चात डिप्लोमा, तीन वर्ष पश्चात डिग्री एवं चौथे वर्ष पश्चात् शोध आधारित डिग्री मिलेगी। इसके आधार पर अभ्यार्थियों सीधे पीएचडी भी कर पाएंगे। परिणाम ग्रेडिंग प्रणाली पर जारी होंगे।

प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने अपने समापन भाषण में इस बदलाव के दौर में संस्था के सामने उपलब्ध अवसरों को स्पष्ट किया एवं विश्वास जताया कि हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति को शब्द एवं भावना में लागू कर पाएंगे। उन्होंने यह विचार भी दिया कि काॅलेज का संरचनात्मक विकास एवं मानवीय संसाधन, प्राध्यापकों की योग्यता चुनौतियों में निबटने में सहायक सिद्ध होंगे।

इस अवसर पर डॉ सत्यबीर मैहला, डॉ हरिंदर गुप्ता एवं दोनों सत्रों का समस्त प्राध्यापक वर्ग उपस्थित रहा। स्टाफ सचिव डॉ जयबीर धारीवाल ने मंच संचालन किया।

21 जून को आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : डॉ विनोद पुंडीर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 01      जून   :

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. विनोद पुंडीर की अध्यक्षता में जिला स्तर पर में होने वाले 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-21 जून 2023 के उपलक्ष्य में वीरवार को सुबह 11 बजे  जिला आयुर्वेद अधिकारी के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में हरियाणा योग आयोग के उपाध्यक्ष रोशनलाल  ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उपाध्यक्ष रोशनलाल ने जिले की क्रीडा भारती के जिला अध्यक्ष रामनिवास गर्ग,  प्रदेश उपाध्यक्ष  डा. उमेश प्रताप वत्स, पंतजलि योग समिति के जिला प्रभारी जय कुमार, भारतीय योग संस्थान के जिला अध्यक्ष राजीव मितल, डा.शिव कुमार सैनी योग विशेषज्ञ, भारत स्वाभीमान ट्रस्ट के अध्यक्ष सुन्दर लाल सैनी, डी.ए.वी.गल्र्स कॉलेज यमुनानगर की योग विभाग अध्यक्ष श्रीमति रंजना काम्बोज तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रभारियों/प्रतिनिधियों से निवेदन किया कि  21 जून तक हरियाणा योग आयोग के बैनर तले यमुनानगर के पार्क, स्कूल, अनाथालय, सरकारी अस्पताल, रेलवे, बीमा संस्थाओं, बैको इत्यादि में आपकी संस्थाओं के योग शिक्षको द्वारा 100 योग की कक्षाएं आयोजित करने का कष्ट करे जिनकी जिला स्तर/ब्लॉक स्तर/ पर आयोजित रिहर्सल व मुख्य कार्यक्रम में कम से कम 20 से 50 लोगो की भागेदारी सुनिश्चित हो।

गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक, पंचकुला में एक दिवसीय “उद्यमिता और स्टार्टअप पर जागरूकता सह प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम”आयोजित किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 31      मई  :

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक पंचकुला में “उद्यमिता और स्टार्टअप पर जागरूकता सह प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम” आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्धघाटन संस्थान के प्रधानाचार्या दलजीत सिंह, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च, चंडीगढ़ के निदेशक प्रोफेसर भोला राम गुज्जर, हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के सेक्रेटरी डॉक्टर राजेश गोयल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य दलजीत सिंह ने सभी मुख्यवक्ताओ का अभिनंदन एवम् स्वागत किया।

उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च के निदेशक और हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के सेक्रेटरी एवं सभी स्टाफ मेंबर्स का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं की महत्वाकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

भोला राम गुज्जर ने अपने अभिवादन में बताया कि शस्त्र और शास्त्र दोनो की हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। हम अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल कर सकते है बस एक मार्गदर्शन और प्रेरणा की आवश्कता है। उन्होंने यह भी बताया की किस प्रकार राख बेच कर भी व्यवसाय किया जा सकता है, जरूरी है हमारे अंदर लगन होनी चाहिए।

इस अवसर में उद्यमिता और स्टार्टअप्स का प्रशिक्षण प्रो. एस.के. धमीजा, उद्यमिता के लिए फ्यूचरिस्टिक स्किल्स का प्रशिक्षण प्रो. नीरज बाला, स्टार्टअप्स के लिए इनोवेशन मैनेजमेंट का प्रशिक्षण डॉ. हर्षवर्धन, इंटेलिएक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एंड पेटेंटिंग का प्रशिक्षण इंजीनियर अमरदेव सिंह द्वारा दिया गया। इस मौके पर पॉलिटेक्निक से लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस मौके पर एटीपीओ मिस नेहा मिढ़ा, मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष सुभाष चंद्र, कंप्यूटर विभाग की अध्यक्ष श्रीमती पारस पराशर, डेप्युटी सेक्रेटरी सुरेश पवार, असिस्टेंट सेक्रेटरी अनीश गुप्ता व अन्य स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे।

आयुर्वेद महासम्मेलन संस्था का स्थापना दिवस समारोह धन्वंतरी आयुर्वैदिक कॉलेज सेक्टर 46 में आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24    मई  :

आयुर्वेद चिकित्स्कों के सबसे पुराने राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय आयुर्वेद महा सम्मेलन (दिल्ली) का 116 वां स्थापना दिवस समारोह 24 मई को  चंडीगढ़ सहित पूरे देश में मनाया गया। धनवंतरी आयुर्वेदिक कालेज में वैद्य शंकरचपड़े द्वारा संस्थापित आयुर्वेद महासम्मेलन संस्था जिसके वर्तमान अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा है आयोजित किया गया ।

चंडीगढ़ के आयुर्वेद जगत की प्रसिद्ध हस्तियां कॉलेज में इस समारोह में जुटी इनमें डॉ संजीव गोयल रजिस्ट्रार जो हरवक्त आयुर्वेद से जुड़ी हर सम्भव मदद को तैयार रहते हैं , रविदास यूनिवर्सिटी डॉ नरेश मित्तल प्रेसिडेंट आयुर्वेदिक कॉलेज 46 के  डॉक्टर अनिल भारद्वाज सेक्रेटरी महासम्मेलन डॉ रवि धूमरा जॉइंट रजिस्टर पंजाब ,प्रिंसिपल आयुर्वेदिक कॉलेज ; डॉक्टर आरपी गाबा, डॉक्टर मीनू गांधी प्रेसिडेंट नीमा , डॉक्टर गीता जोशी डॉक्टर विवेक अहूजा व अन्य आयुर्वेद विद्वान उपस्थित रहे व इन्होंने आयुर्वेद की महान हस्तियों को नमन करते हुए उनके दिखाए हुए मार्ग को प्रशस्त करने का प्रण भी लिया ।

डॉ नरेश मित्तल ने कहा कि भविष्य की चिकित्सा पद्धति फिर से  आयुर्वेद होने वाली है  व युवा पीढ़ी को  आयुर्वेदिक पद्धति में जी जान लगा कर सेवा में जुट जाना चाहिए।