प्रथम मैरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों को 18 जुलाई तक फीस भरने का समय दिया गया

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 15 जुलाई :

स्थानीय आरकेएसडी कालेज में जारी स्नातक प्रथम वर्ष की तीनों संकायों के विभिन्न 15 कोर्स की निर्धारित 2170 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया में उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रथम मैरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों को  केवल ऑनलाईन फीस भरने की सुविधा दी है। इसके अलावा शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। अब प्रथम मैरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों को 18 जुलाई तक फीस भरने का समय दिया गया है। द्वितीय लिस्ट 20 जुलाई को लगेगी। इसमें शामिल अभ्यार्थियों को 23 जुलाई तक फीस भरनी होगी। 24 जुलाई से कक्षाओं का शुभारंभ होगा। 25 जुलाई को बची हुई सीटों पर फिजिकल काऊंसलिंग के लिए पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
आज अभी तक विभिन्न संकायों में फीस जमा करवा कर दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 305 हुई है, जो निम्न हैं:


कक्षा                                     सीट        दाखिला
बी.ए.                                    560       103
बी.एस.सी. लाइफ साइंस
                               एडिड         80     16
                               स्वपोषित    80     07
बी.एस.सी फिजिकल साइंस
                                 एडिड     140      25
                              स्वपोषित     120    11
बी. काॅम.                  एडिड         160   41
                              स्वपोषित       80    12
बीसीए                     स्वपोषित      70     19
बीबीए                      स्वपोषित      70     09
बी. वोकेशनल            स्वपोषित     30       ….
कुल सीटें                                  1390

सांयकालिन सत्र                         सीटें     आवेदन
बी.ए. स्वपोषित                         380     30
बी.काॅम स्वपोषित                      220       13
बी.काॅम आनर्स् स्वपोषित              60        15
बी.काॅम टैक्स स्वपोषित                 60       01
बी.काम इंश्योरेंस स्वपोषित            60        ….
कुल सीटें                                       780

सीए दिवस की पूर्व संध्या पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सीए डायरेक्टरी का किया विमोचन

  • एसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने मुख्यमंत्री को भेंट किया स्मृति चिन्ह

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30       जून   :

देश भर में 1 जुलाई को मनाये जाने वाले 75वें चार्टेड अकाउंटेंड्स (सीए) दिवस की पूर्व संध्या पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीए समुदाय को बधाई व्यक्त करते अपने निवास स्थान पर सीए डायरेक्टरी का विमोचन किया। । पार्लियामेंट एक्ट से पारित व गठित सीए समुदाय का सर्वोच्च संघ – दी इंस्टीच्यूट आफ चार्टेड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आईसीएआई) चंडीगढ़ शाखा का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ सीए सदस्य व भाजपा दिग्गज नेता सीए संजय टंडन और चेयरमेन सीए विशाल पुरी की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मिला और सीए प्रोफेशन के साथ साथ देशव्यापी आईसीएआई की समूची कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारियों से अवगत करवाया। इस मौके पर एसडी कॉलेज, सेक्टर-32 के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। आईसीएआई संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है जो कि देश भर के सीए के पेशे को विनियमित करने के लिये 1 जुलाई 1949 को अस्तित्व में आई थी।

मुख्यमंत्री ने वार्ता के दौरान आह्वान किया कि देश की हेल्थ और वेल्थ यानी अर्थव्यवस्था में सीए समुदाय अपनी कर्तव्यनिष्ठा और नैतिक पूर्ण तरीके से योगदान देते रहें। उन्होंनें कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूती देने में सीए प्रोफेशनल्स का योगदान न केवल सहारानीय है बल्कि महत्वपूर्ण भी है। उत्तर भारत के कोने कोने से सीए की पढ़ाई के लिये सेक्टर 35 स्थित सीए भवन अध्ययनरत स्टूडेंट्स और प्रेक्टिसिंग सीए को ओर अधिक सुविधायें देने की दृष्टि से प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंचकुला में चार्टेड अकाउंटेंड्स सेंटर आफ ऐक्सीलेंस के लिये जगह निरधारित की जाये जिससे इस प्रोफेशन में नये आयाम स्थापित किये जा सके। मुख्यमंत्री ने इस मांग पर संज्ञान लेते हुये कि वे जल्द ही इस दिशा में कदम उठायेंगें।

इस अवसर पर आईसीएआई चंडीगढ़ शाखा के उपाध्यक्ष सीए अभिषेक सिंह चैहान, सचिव सीए प्रमोद वत्स, पूर्व चेयरमेन सीए अनिल कक्कड़, कोषाध्यक्ष विंसी चड्ढा, निकासा के चेयरमेन सीए रचित गोयल और जीएसटी कमेटी के चेयरमेन साहिल गर्ग शामिल थे। 

अध्यापकों की नैतिक ज़िम्मेदारी बनती वो बच्चों को जीवन में आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिये तैयार करें : प्रियंका पूनिया

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28    जून   :

आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पंचकुला में चल रहे अध्यापकों के ट्रेनिंग कार्यक्रम में प्रसिद्ध शिक्षाविद् तथा स्टेट अवार्डी प्रियंका पुनिया ने इमोशन केयर तथा सकारात्मक सोच पर पीजीटी साइंस के अध्यापकों को अपना व्यक्तव्य दिया ।

अध्यापकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिये इमोशनल इंटेलिजेंस का बहुत महत्व है ।अध्यापकों को सबसे पहले अपने मानसिक तथा भावात्मक स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा । उन्हें अपनी सकारात्मक सोच पर कार्य करना होगा । सकारात्मक सोच बच्चों को प्रेरणा देने में सहयोग करती है ।

अध्यापकों को बच्चों का मनोबल बढ़ाने तथा उन्हें जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने का तरीक़ा सिखायें । उन्होंने बच्चों को होने वाली मानसिक तनाव तथा आत्महत्याओं पर गंभीर होते हुए अध्यापकों से अपील कि उनको छात्रों की भावनाओं के लिए स्वेंदनशील होने की ज़रूरत है । यह उनकी नैतिक ज़िम्मेदारी है कि सिलेबस के साथ साथ उनके भावात्मक विकास पर कार्य करें ताकि आने वाले जीवन में वो हार ना मानें ।श्रीमती पुनिया ने अध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा की परमात्मा ने उन्हें बच्चों का जीवन संवारने का कार्य सौंपा है । उन्हें इसे काम ना समझ के दिल से इबादत के रूप में करना चाहिए ।

श्रीमती पुनिया ने कहा कि आप बच्चों को बड़े सपने देखने तथा बड़े लक्ष्य निर्धारित करने के लिए सक्षम बनाए । साथ ही तनावमुक्त हो कर अपने लक्ष्य की और बढना सिखायें । श्रीमती पुनिया के अनुसार अध्यापक बच्चे का जीवन निर्माता होता है इसलिये उसमे बच्चे का हर भाव समझने की क़ाबिलियत होनी चाहिये । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पंचकुला के प्रधानाचार्य श्री महा सिंह सिंधु ने श्रीमती पुनिया का धन्यवाद किया । श्री महा सिंह सिंधु ने कहा कि इस व्यक्तव्य से अध्यापकों को बच्चों के भाव समझने में निश्चित रूप से सहायता मिलेगी ।

उनके अनुसार समय समय पर अध्यापकों का मनोबल बढ़ाने के लिये भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करवाया जायेगा ।

ट्रेस लाउंज एकेडमी, सेक्टर 8, चंडीगढ़ में ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28       जून   :

चंडीगढ़, 28 जून, 2023: ट्रेस लाउंज एकेडमी, सेक्टर 8, चंडीगढ़ ने आज मुख्य अतिथि असीम कौशिक, लोरियल इंडिया के कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर, की उपस्थिति में अपनी वार्षिक ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की।

सैलून उद्योग में मौजूदा चुनौतियों और भविष्य के अवसरों का सामना करने के लिए सैलून पेशेवरों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से ट्रेस लाउंज एकेडमी की स्थापना की गई है। ट्रेस लाउंज एकेडमी बाल, सौंदर्य, मेकअप, स्पा, नेल आर्ट आदि में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करती है।

असीम कौशिक के पास भारत और एशिया प्रशांत में लोरियल के शीर्ष सौंदर्य ब्रांडों के प्रबंधन और मार्केटिंग में 27 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वह 20 साल पहले भारत में आधुनिक सैलून उद्योग को स्थापित करने के लिए जिम्मेदार लोगों में से एक हैं। 

ट्रेस लाउंज, उत्तर भारत में ब्यूटी सैलूनों की एक आईएसओ प्रमाणित सैलून एवं ब्यूटी एकेडमी चेन है। यह मुनीश बजाज के दिमाग की उपज है। यह उद्यम 2003 में अस्तित्व में आया। तब से ब्रांड ने पंजाब और हरियाणा में 40 सैलूनों के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति का सफलतापूर्वक विस्तार किया है। ट्रेस लाउंज का लक्ष्य अपने ग्राहकों को प्रोफेशनल लग्जरी से भरपूर बेजोड़ सौंदर्य सेवाएं प्रदान करना है।

लोरियल एक अग्रणी सौंदर्य उत्पाद समूह है जिसके 16 विश्वव्यापी ब्रांड मौजूद हैं, जिनमें लोरियल पेरिस, गार्नियर, मेबेलिन न्यूयॉर्क, एनवाईएक्स प्रोफेशनल मेकअप, लोरियल प्रोफेशनल, केरास्टेस, मैट्रिक्स, किहल्स, लैनकम, यवेस सेंट लॉरेंट शामिल हैं। देश में जियोर्जियो अरमानी, राल्फ लॉरेन, डीज़ल, मुगलर और अज़ारो। लोरियल इंडिया दुनिया के नंबर 1 फ्रांसीसी सौंदर्य समूह की भारतीय सहायक कंपनी है।

ट्रेस लाउंज एकेडमी, युवा प्रतिभाओं को सौंदर्य प्रशिक्षण प्रदान करती है। इसका जिम्मा लोरियल प्रोफेशनल ब्रांड द्वारा प्रशिक्षित पेशेवर ट्रेनर्स पर रहता है। ट्रेस लाउंज एकेडमी द्वारा पेश किया जाने वाला लोरियल एब्सोल्यूट रूट-टू-हेयरड्रेसिंग (अर्थ) कोर्स एक अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम है जो नवीनतम कटिंग, कलरिंग और स्टाइलिंग तकनीक पर आधारित है और इसमें सैलून इंटर्नशिप भी शामिल रहती है।
इसके अलावा, एकेडमी के सभी छात्र लोरियल प्रोफेशनल एआरटीएच डिप्लोमा परीक्षा से मान्यता प्राप्त हैं, जो लोरियल प्रोफेशनल प्रशिक्षकों द्वारा ली जाने वाली एक स्वतंत्र परीक्षा है। डिप्लोमा को स्थानीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसका महत्व है।

ट्रेस लाउंज एकेडमी, सेक्टर 8, चंडीगढ़ समाज के वंचित वर्ग को विशेष सहायता प्रदान करती है, जिससे युवा वयस्कों को हेयरड्रेसिंग कौशल सीखने और वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, सैलून की ट्रेस लाउंज श्रृंखला इन छात्रों को रोजगार प्रदान करती है, जिससे उन्हें रोजगार के जरिए कोर्स की फीस लौटाने में मदद मिलती है।

Biggest MBBS Expo by The MD House held in Ahmedabad

Demokratic Front, Ahmedabad – June26                 :

The ‘MBBS Expo’ was organized by The MD House in Ahmedabad, Gujarat, for Samarkand State Medical University in the presence of Dr. Zafar Aminov, Vice Chancellor of Samarkand State Medical University, Dr. Sunil Sharma Director of The MD House and Dr. Nirbhay Chandarana, the official representative of The MD House Gujarat.

Dr. Nirbhay Chandarana, the official representative of The MD House Gujarat, said that the expo was specially meant to provide clear and transparent information on MBBS admissions at Samarkand State Medical University, in which points related to education pattern, hostel and NMC rules as per the Gazette of India published on November 18, 2021, were discussed.

The fee is 3200 US Dollars per year and can be paid directly to the University’s bank account. The expo was attended by the current students, studying at Samarkand State Medical University, and their parents. Well-known toxicologist Dr. Tejas Prajapati also graced the occasion.

एसडी कॉलेज ने एक बार फिर देश के टॉप कॉलेजों में शीर्ष स्थान किया हासिल

  • इंडिया टुडे- एमडीआरए बेस्ट कॉलेजिस ऑफ इंडिया सर्वे 2023 में बीसीए में 17 वां और बीबीए में 24 वां रैंक मिला
  • पहली बार कामर्स और साइंस में देश के टॉप 25 कॉलेजों में मिला स्थान 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने एक बार फिर से देश के टॉप कॉलेजों में शीर्ष स्थान हासिल किया है। कॉलेज ने इंडिया टुडे- एमडीआरए बेस्ट कॉलेजिस ऑफ इंडिया सर्वे 2023 (जुलाई संस्करण) में “भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों” में बीसीए में 17 वां, बीबीए में 24वां, कामर्स में 25वां, साइंस (बीएससी) में 25 वां और आर्ट्स में 39 वां स्थान हासिल किया है। कॉलेज को पूरे भारत में ‘कॉलेजिस विद बेस्ट वैल्यू फॉर मनी’ में शीर्ष 10 में स्थान दिया गया है। कॉलेज पहली बार भारत में कामर्स के लिए शीर्ष 25 कॉलेजों में शामिल हुआ है। साथ ही कॉलेज को पहली बार भारत में साइंस (बीएससी) के लिए शीर्ष 25 कॉलेजों में स्थान मिला है।

कॉलेज ने कामर्स और साइंस के लिए शहर के टॉप तीन कॉलेजों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीसीए, बीबीए, कामर्स और साइंस (बीएससी) में शहर में कॉलेज ने पहला और आर्ट्स में तीसरा स्थान दिया गया है। कॉलेज को इंडिया टुडे- एमडीआरए सर्वे में नार्थ रीजन (एनसीआर को छोड़कर) में कामर्स, बीसीए व बीबीए में पहला स्थान मिला है। पिछले साल इंडिया टुडे के भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों के सर्वे में अखिल भारतीय स्तर पर कॉलेज ने बीसीए में 19वां, बीबीए में 23वां, कामर्स में 26वां, साइंस में 27वां और आर्ट्स में 43वां स्थान हासिल किया था। पिछले साल भी इस सर्वे में कॉलेज शहर व उत्तर भारत (एनसीआर को छोड़कर) में बीसीए, बीबीए, कामर्स और साइंस में पहले और आर्ट्स में तीसरे स्थान पर रहा था।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि जीजीडीएसडी कॉलेज, चंडीगढ़ भारत का एकमात्र कॉलेज है जो कामर्स और साइंस स्ट्रीम में ‘न्यू एंट्रेंट’ कैटेगरी- ‘पहली बार शीर्ष 25 में शामिल होने वाले कॉलेज’ में शामिल है। ड़ॉ. शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है और वह इस उपलब्धि पर सभी हितधारकों को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज रिसर्च सेंटर्स के माध्यम से 4 विषयों में पीएचडी के अलावा 15 अंडर ग्रेजुएट और 15 पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स प्रदान करता है। इसके अलावा एड ऑन कोर्स भी कॉलेज में पढ़ाए जाते हैं। 

इससे पहले, द वीक-हंसा सर्वे 2023 में कॉलेज ने उत्तर भारत में (दिल्ली को छोड़कर) कामर्स व साइंस में पहला और आर्ट्स में दूसरा स्थान हासिल किया है। ऑल इंडिया लेवल पर कॉलेज साइंस में 20 वें, कामर्स में 29 वें और आर्ट्स में 37 वें स्थान पर रहा। वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी शिक्षा नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में कॉलेज ने देश के टॉप 150 सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की सूची में जगह बनाई है। एनआईआरएफ रैंकिंग में कॉलेज ने रैंक बैंड 101-150 में जगह बनाई है। पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध दो मल्टी फैकल्टी आर्ट्स कॉलेजों ने यह उपलब्धि हासिल की है जिनमें से एक एसडी कॉलेज है। 

विद्यामंदिर क्लासेस  शुरू किया पहला स्टडीए ब्रॉड सेंटर

  • विदेश में पढ़ने का ड्रीम देखने वालों के लिए खुशखबरी, विद्यामंदिर क्लासेस  शुरू किया पहला स्टडीए ब्रॉड सेंटर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

 देश में आईआईटी – जेईई  की तैयारी कराने के लिए प्रसिद्ध विद्यामंदिर क्लासेस (वीएमसी ) ने अपनी 37 साल की शानदार विरासत में एक और मील का पत्थर हासिल किया है. आज वीएमसी  ने अपने पहले स्टडीए  ब्रॉड सेंटर का उद्घाटन किया. लॉन्च समारोह में वीएमसी के संस्थापक सदस्य श्याम मोहन गुप्ता और संदीपमेहता सहित अन्य सम्मानित टीम के प्रमुख सदस्य रहे. वीएमसी के चीफ एकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार, सीएफओ महेश बाथला और चीफ बिजनेस  ऑफिसर अभिषेक शर्मा भी मौजूद रहे. 

वीएमसी स्टडी  एब्रॉड  का उद्देश्य उन बच्चों के ख्वाब पूरे करने का है जो अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया जाकर दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करना चाहते हैं. जेईई मेन, जेईई एडवांस, नीट, एनटीएसई, इंस्पायर, बोर्ड और ऑलंपियाड जैसी विभिन्न परीक्षाओं में शानदार परिणामों की विरासत के साथ वीएमसी अब विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों को अपनी विशेषज्ञता और गाइडेंस दे रहा है.

IIT दिल्ली के पूर्व छात्र और वीएमसी के सह- संस्थापक श्याम मोहन गुप्ता ने इस मौके पर कहा, ”वीएमसीस्टडीएब्रॉड  का लंबे वक्त से मिशन रहा है कि विदेश में पढ़ाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को एक शानदार गेट-वे प्रदान किया जाए. वीएमसीस्टडी  एब्रॉड का उद्देश्य वैश्विक शैक्षिक मानकों के हिसाब से छात्रों को तैयार करना है. SAT, IELTS, TOEFL, AP, and PTE जैसे एग्जाम की तैयारी के अलावा, वीएमसी स्टडी अब्रॉड छात्रों को बाकी कई तरह की हेल्प भी करता है. छात्रों को एप्लीकेशन फॉर्म, डायरेक्ट एडमिशन, डॉक्यूमेंटेशन, प्रोफाइलिंग और फंड को लेकर भी वीएमसी मदद करता है.” वीएमसीस्टडीएब्रॉड  क्लास 9,10,11 और 12 के छात्रों को उनकी जरूरत के हिसाब से प्रोग्राम सेट करता है. इससे छात्रों को SAT, AP, IELTS, TOEF जैसे एग्जाम में काफी मदद मिलती है.

वीएमसी के चीफ अकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार ने कहा, ” वीएमसी  स्टडीअ ब्रॉड निश्चित ही विदेश में पढ़ाई के टारगेट में एक शानदार प्लेटफॉर्म है. वीएमसी सिर्फ SAT, IELTS , TOEFL , AP और PTE जैसे एग्जाम के लिए ही छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन देता है बल्कि उनके अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के कॉलेजों में पढ़ाई का ड्रीम भी पूरा कराता है. स्टडी  एब्रॉड  के माध्यम से वीएमसी छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन देने और उनके भविष्य को संवारने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. वीएमसी में स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्ल्ड क्लास क्लासरूम, एक्सपर्ट  फैकल्टी और रिसर्च  स्टडी  मैटेरियल के साथ वीएमसी स्टडी  एब्रॉड  छात्रों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए एक शानदार गेट-वे है.”

सौरभ कुमार ने आगे कहा, ”वीएमसी स्टडी अब्रॉड छात्रों और अभिभावकों के लिए विशेष सत्र आयोजित कर रहा है जिसमें कॉलेज बोर्ड (SAT), IELTS, एजुकेशनUSA और ऑक्सफोर्ड एजुकेशन ग्रुप के स्पीकर्स अपने विचार साझा करेंगे. संभवत: यह अपनी तरह का पहला आयोजन है जिसमें इन सभी संगठन के वक्ता एक ही छत के नीचे आएंगे. यह कार्यक्रम 9 जुलाई को कमानी ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में होने वाला है.” इस केंद्र के शुभारंभ के साथ, वीएमसी  जल्द ही दिल्ली के पंजाबी बाग और गुरुग्राम में अपने अगले दो केंद्र शुरू करने के लिए तैयार है.

नीट परीक्षा परिणाम में अरनव मित्तल ने जिले का नाम रोशन किया

  • डॉक्टर बनकर जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहता है अरनव मित्तल         

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 16         जून   :

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट यूजी परीक्षा परिणाम 2023 मंगलवार, 13 जून को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम में यमुनानगर शास्त्री कॉलोनी के रहने वाले अरनव मित्तल ने नीट यूजी परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में 777वा रैंक हासिल किया है।

अरनव ने कुल 720 अंको में से 690 अंक प्राप्त करके जिला यमुनानगर में प्रथम स्थान हासिल किया है। अरनव ग्यारहवीं कक्षा से नीट परीक्षा की कोचिंग आकाश इंस्टीट्यूट से ले रहा था तथा इसके अलावा वह दिन में दस घंटे स्वंम भी पढ़ाई करता है। अरनव की इस उपलब्धि पर अरनव के पिता सुमित मित्तल माता बॉबी मित्तल तथा शिक्षा के क्षेत्र में लगभग60 वर्षों से अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले दादा रोशन मित्तल ने प्रशंसा जताते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके परिवार के बच्चे ने जिले का नाम रोशन किया है।

उनका कहना है कि हमें बच्चों को बेहतर शिक्षा के अनुकूल वातावरण प्रदान करना चाहिए ताकि सफलता प्राप्त करने में कोई कठिनाई न आए। गौरतलब है कि अरनव ने सीबीएसई बोर्ड से 2023 में 12वीं कक्षा में भी 96% अंक हासिल किए हैं। अरनव ने एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करके जिले व परिवार का नाम रोशन किया है।

अरनव मित्तल ने अपनी इस उपलब्धि पर बोलते हुए कहा कि हमें जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसे प्राप्त करने के लिए समर्पण भाव से मेहनत करना जरूरी है। लगभग 21 लाख बच्चों ने इस बार नीट यूजी की परीक्षाओं में अपनी किस्मत आजमाई जिनमें से लगभग साढ़े ग्यारह लाख बच्चों ने परीक्षा पास की है। अरनव मित्तल के पिता रेलवे में कार्यरत हैं तथा माता बॉबी मित्तल गृहिणी है।

अरनव का कहना है कि समाज की सेवा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए की जा सकती है परंतु मेडिकल क्षेत्र एकमात्र ऐसा माध्यम है जहाँ 24 घण्टे मानव कल्याण का कार्य किया जा सकता है और वह इस माध्यम से देश की जनता को सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं। जिले में प्रथम स्थान हासिल करने की ख़ुशी में अरनव के परिवार द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें स्थानीय लोगों को आमंत्रित किया गया।

इस अवसर पर मौजूद गणमान्य लोगों एवं परिवार के सदस्यों ने  अरनव का फूल मालाएँ डालकर अभिनंदन किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर हरियाणा व्यपारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ रमेश शास्त्री,शकुनदेव,रुचि,नीलम गर्ग,शिक्षा देवी,सचिन गर्ग,अंशुल गर्ग,अक्षित मित्तल एवं कॉलोनी के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

डीएवी गर्ल्स कॉलेज व आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप योग शिविर का हुआ आयोजन

  • असाध्य रोगों को जड से खतम करने में योग कारगर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15        जून   :

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में डीएवी गर्ल्स कॉलेज के योग विभाग, आयुष विभाग और हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में पांच जगहों पर निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है। विभाग की टीचर्स सुबह साढे छह बजे से साढे सात बजे तक लोगों को योग व प्राणायाम के बारे में जानकारी मुहैया करवा रहे है। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ विनित की देखरेख में किया जा रहा है।

डॉ रंजना ने कहा कि नियमित योग के जरिए असाध्य रोगों को भी जड से खतम किया जा सकता है। यह कम खर्चीली पद्धति है। उन्होंने कहा कि जीवन शैली खराब होने की वजह से मनुष्य रोगों से ग्रस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में योग व प्राणायम दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। ताकि हम स्वस्थ रह सकें। वेद का प्रथम सूत्र है नर-नारायण की सेवा। राष्ट्र तथा समाज की उन्नति और कल्याण के लिए सबसे अधिक आवश्यक है कि देश वासी मनुष्य बनें। वे बराबर भगवान से यही प्रार्थना करते थे, भगवान मेरे देश के निवासियों को मनुष्य बनाओ।

योग विभाग के प्राध्यापक प्रदीप कुमार ने सभी को मोटापा, शुगर, उच्च व निम्र रक्तचाप, ह्रदय रोग, अस्थमा, जोड़ों के दर्द, माइग्रेन, कमर दर्द, यूरिक एसिड व कोलेस्ट्रोल का बढऩा, खांसी, जुकाम, बुखार, तनाव, चिड़चिड़ापन, ईष्या, द्वेष, वैमनस्य इत्यादि रोगों को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार के आसनों व प्राणायामों का वैज्ञानिक तरीके से अभ्यास करवाया। जिसमें सूर्यनमस्कार, ऊष्ट्रासन, मंडूकासन, चरणासन, कूर्मासन, शशांकासन, वर्जासन, सुप्तवर्जासन, नौकासन, उत्तानासन, पवन मुक्तासन, अश्वासन, पर्वतासन, मर्कटासन, वक्रासन, अर्द्धमत्स्येंद्रासन, ह्रदयस्त भासन, भुजगासन, धनुरासन, सलभासन, चंद्रासन, चक्रासन तथा प्राणायम में दीर्घश्वसन, अतरूवृति, वाह्रयवृति, स्तंभवृति, भस्त्रिका, नाड़ीशोधन, अनुलोम-विलोम, मूर्छा, प्लावनी, चंद्रभेदी, शीतली, शीतकारी, भ्रामरी व उद्गीत इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग नित्य प्रतिदिन ३० से ६० मिनट तक योगा यास व प्राणायाम करें, तो सभी प्रकार की बीमारियों से छूटकार मिल सकता है।

एसडी कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण अभियान का आयोजन,  30 पौधे लगाए गए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 12        जून   :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज, चंडीगढ़ में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना था। इस पहल का उद्देश्य इकोलॉजिकल बैलेंस के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और एक स्वस्थ ग्रह बनाने में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना था। कॉलेज की ग्रीन कैंपस कमेटी के स्टाफ और एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस मौके पर कॉलेज में 30 पौधे लगाए गए गए। इस पौधारोपण अभियान का उद्घाटन जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, सोसाइटी के महा सचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी, डॉ. पी.के. बजाज और डॉ. एस.सी. वैद्य के अलावा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजय शर्मा ने किया।

इस अवसर पर  डॉ. अजय शर्मा ने छात्रों से पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने वाले सचेत विकल्पों को अपनाते हुए एक हरित जीवन शैली अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके रोजमर्रा के जीवन में ईको फ्रेंडली प्रैक्टिस अपनाने के लिए प्रेरित किया और मिशन लाइफ, लाइफस्टाइल फॉर द एन्वायरमेंट का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि कैसे हमारे ग्रह के संसाधनों के प्रति हमारे द्वारा अपनाए गए गलत दृष्टिकोण के कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है। जलवायु परिवर्तन जलने और बायो डायवर्सिटी के नुकसान से बहुत निकटता से जुड़ा हुआ है। डॉ. शर्मा ने कहा कि आइए हम एक साथ आएं और अपने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित भविष्य बनाएं। साथ ही हमें युवाओँ को शहर में औषधीय और हर्बल पौधों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें आसान घरेलू उपचार सिखाने चाहिए।