लोकपाल पंजाब ने इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का उद्घाटन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 17 अक्टूबर :

पंजाब के लोकपाल जस्टिस विनोद के. शर्मा ने मोहाली जिले में स्थित रयात बाहरा यूनिवर्सिटी (आरबीयू) में इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईएफसीटी) का उद्घाटन किया। आईएफसीटी, द लाइफस्टाइल जर्नलिस्ट मैगजीन द्वारा शुरू किया गया एक फैशन इंस्टीट्यूट है, और इसे आरबीयू के सहयोग से एक इंडस्ट्री-एकेडमिया प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च और स्थापित किया गया है। इंस्टीट्यूट की स्थापना फैशन इंडस्ट्री की  नई प्रेक्टिसिज और  ट्रेंड्स को इंटीग्रेट कर स्टूडेंट्स को टॉप क्लास फैशन एजुकेशन प्रदान करने के लिए की गई है।

जस्टिस विनोद के.शर्मा ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘‘आजकल बच्चों में भी स्टाइल की समझ होती है और वे इस सेक्टर में गहरी दिलचस्पी दिखाते हैं। हमारे पढ़ाई के दिनों के दौरान हमारे पास करियर के सीमित विकल्प थे लेकिन अब करियर के कई सारे विकल्प हैं। खासकर फैशन इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ रही है।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘आईएफसीटी में स्टूडेंट्स का भविष्य काफी उज्ज्वल है।’’ उन्होंने स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करने और उन्हें फैशन इंडस्ट्री में अपने लिए एक जगह बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

आईएफसीटी की डायरेक्टर, डॉ. नेहा मिगलानी ने कहा कि ‘‘आईएफसीटी एक अनूठा और खास प्लेटफॉर्म है जहां स्टूडेंट्स को बेस्ट इंडस्ट्री प्रेक्टिसिज तक पहुंच प्राप्त होगी जो एकेडमिक्स में इंटीग्रेटेड हैं। इस वर्ष हमें अपने प्रोग्राम्स को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। इंस्टीट्यूट के पास काफी अनुभवी फैकेल्टी मैंबर, बेस्ट बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सभी तरह के उपकरणों से सुसज्जित लैब्स हैं। इसके साथ ही एक मजबूत इंडस्ट्री-ओरिएंटेड करीकुलम भी है।’’

आईएफसीटी फैशन और मास कम्युनिकेशन के एरिया में डिग्री और डिप्लोमा प्रोग्राम प्रदान करता है, जिसमें बीएससी-फैशन डिजाइन, बीएससी फैशन मैनेजमेंट, बीए (मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म), मेकअप और ब्यूटी थेरेपी में डिप्लोमा, फोटोग्राफी में डिप्लोमा और फैशन में पीएचडी प्रोग्राम शामिल हैं।

उद्घाटन के अवसर पर विशेष अतिथियों में पूर्व मेयर और अध्यक्ष, भाजपा चंडीगढ़ अरुण सूद और उमेश घई, काउंसलर, एमसी चंडीगढ़ शामिल थे। इस अवसर पर आरबीयू के चांसलर एस. गुरविंदर सिंह बाहरा भी आरबीयू के डीन और डायरेक्टरों और फैशन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स के साथ उपस्थित थे।

भारत स्काउट एव गाइड्स यमुनानगर की टीम के हरियाणा में प्रथम आना उल्लेखनीय उपलब्धि : डॉ एम. के. सहगल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17अक्टूबर :

श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रहे सेंट लारेंस इंटनेशनल स्कूल पाबनी रोड, जगाधरी व सेंट लारेंस इंटनेशनल स्कूल शाहपुर रोड, बिलासपुर के चैयरमेन  विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल व उनकी टीम द्वारा हरियाणा में  स्काउटिंग के क्षेत्र में  प्रथम आने पर  जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी को उनके कार्यालय स्थल में पहुंचकर हार्दिक बधाई दी गयी। साथ ही डीओसी संदीप गुप्ता और ऋतु यादव को भी बधाई दी गयी । स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों  को शाल, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी गयी। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी ने स्कूल प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया और अपने सम्बोधन में बताया कि डा एम के सहगल ने बिलासपुर को शिक्षा के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए जो योगदान दिया है उसके लिए वह प्रशंसा के पात्र है। डा एम के सहगल, पूर्व कुलपति, आल इंडिया इंडिया से सम्बन्धित यमुनानगर जगाधरी मैनेजमेंट एसोसिएशन, स्पोर्ट्स अकादमी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया जिला यमुनानगर के प्रधान व यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रधान पद को सुशोभित कर चुके है, उन्होंने इन सभी संस्थाओ की तरफ से जिला यमुनानगर द्वारा लगातार दूसरे वर्ष प्रथम आने और उनका हरियाणा के महामहिम बांडारु दत्तात्रेय द्वारा राजभवन में सम्मानित होने को एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए बधाई सन्देश दिया और कहा कि इसका श्रेय सभी यूनिट लीडर्ज़ को जाता है। उन्होंने सुमन बहमनी जी के कार्यकाल में बिलासपुर मॉडल संस्कृति स्कूल ने जो मुकाम हासिल किये के बारे में विस्तार से स्मरण किया। साथ ही उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। किसी भी बड़े कार्यक्रम में वे अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही अच्छी तरह से निभाते है। स्काउट-गाइड का सबसे बड़ा धर्म देश सेवा होता है तथा स्काउट और गाइड का मूल मंत्र ही सेवा भाव है। स्काउट और गाइड में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। अच्छी शिक्षा के साथ-साथ स्काउट गाइड शिविर जैसी गतिविधियों से छात्र-छात्राओं के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहना चाहिए। डीओसी संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने बताया कि पुरे वर्ष की गतिविधियों के आधार पर यमुनानगर स्काउट्स एवं गाइड्ज़ की टीम को प्रथम आने पर जो सम्मान मिल रहा है उसके लिए सभी यूनिट लीडर आभारी है। हमारी टीम ने कठिन परिश्रम किया है। कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते है। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सबसे पहले स्वयं का आकलन करके आगे बढ़ना जरुरी है। उन्होंने बताया की भविष्य में भी इसी जज्बे के साथ समाज सेवा और देश भक्ति के कार्य को करना जारी रखेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी, डीओसी संदीप गुप्ता, डीओसी ऋतु यादव, डा एम के सहगल, डा जी बी गुप्ता, विक्रांत गुलाटी, गगन बजाज, शैली चौहान और ब्रह्मकान्ति शर्मा उपस्थित रहे।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित

            सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17 अक्टूबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बी एड एवं डीएलएड की छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती जसप्रीत कौर एवं मिस तरनजीत कौर रही पॉट डेकोरेशन में प्रथम स्थान डीएलएड सेकंड ईयर की छात्रा खुशहाली, द्वितीय स्थान महक बीएड एवं तृतीय स्थान प्रियंका डीएलएड  एवं काशी बीएड की छात्रा रही। कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को बधाई दी एवं आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

“विज्ञान में अनुसंधान पद्धतियां” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

पीजीजीसी-11 में “विज्ञान में अनुसंधान पद्धतियां” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :

पीजीजीसी-11 के विज्ञान क्लब “द ब्रेनिक्स” द्वारा आयोजित “विज्ञान में अनुसंधान पद्धतियां” नामक दो दिवसीय राष्ट्र कार्यशाला 16.10.23 को शुरू हुई। कार्यशाला का उद्देश्य अनुसंधान के क्षेत्र में चुनौतियों से निपटने के लिए अनुसंधान का एक मजबूत पद्धतिगत आधार विकसित करना है। कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के 350 से अधिक छात्रों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजय कौशिक, डीसीडीसी, पीयू n उद्घाटन भाषण दिया। प्रिंसिपल प्रो. पुनम अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि डॉ. स्वर्ण सिंह के साथ-साथ प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यशाला का संचालन डॉ. देपिंदर कौर ने किया।

कार्यशाला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और नवीकरणीय ऊर्जा चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा प्रायोजित थी।

विकट परिस्थितियों में हौसला खोने की बजाए हुनर निखारने पर करें काम : मोनिका शर्मा

  • हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी देखने उमडी छात्राओं की भीड

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अक्टूबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग व गांधी स्टडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय हस्तकला वर्कशाप वीररवार को संपन्न हो गई। माउथ आर्टिस्ट मोनिका शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यशाला में छात्राओं को ज्वैलरी आर्ट, मोल्ड आर्ट, लिपनआर्ट, मैकरम आर्ट, टाई एंड डाई, हैंड एंब्रायड्री का प्रशिक्षण दिया गया।  कार्यक्रम फैशन विभाग की इंचार्ज मंजीत व गांधी स्टडी सेंटर इंचार्ज नीलम की देखरेख में हुआ। छात्राओं द्वारा तैयार हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसे देखने के लिए छात्राओं की भीड उमडी नजर आई।

मोनिका शर्मा ने बताया कि बचपन में बीमारी की वजह से उनका शरीर अधरंग हो गया था। पूरी तरह से बिस्तर पर होने के बावजुद उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने परिस्थितियों के सामने घूटने न टेक कर उनका डटकर सामना किया। पढाई के दौरान जब हाथ पांव नहीं चलते थे, तो उन्होंने मुंह से ब्रश पकड कर पेटिंग करने का अभ्यास किया। समाज में अलग पहचान बनाई। विकट परिस्थियों में हौसला खोने की बजाए हुनर को निखारने पर काम करना चाहिए।

डॉ मीनू जैन ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे मोनिका शर्मा से प्रेरणा लें। जिन्होंने अपने हुनर को निखारने के लिए अथक मेहनत की और समाज में अलग मुकाम हासिल किया। उन्होंने मोनिका शर्मा व हस्तकला कार्यशाला में परीक्षक लक्ष्मी, स्मृति धीमान व आयुषी राणा, नेहा , रीतिका, हरप्रीत, सोनिया को स्मृति चिंह व पौधा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, हरप्रीत, उर्वशी कांबोज व पूनम, अमनप्रीत कौर  ने सहयोग दिया।

अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन में विद्यार्थियों की कक्षाओं में उपस्थिति और उनके समग्र विकास के बारे में चर्चा की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 अक्टूबर :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिस का आयोजन प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन के मार्गदर्शन में किया गया। इस बैठक को आयोजित करने का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी का पूरा मूल्यांकन करना था, जिसमें उसके शैक्षणिक प्रदर्शन, सामाजिक व्यवहार, पाठ्येतर गतिविधियों और अनुशासन के प्रति रुचि शामिल थी। माता-पिता के साथ चर्चा किए गए विभिन्न मुद्दों में कक्षाओं में उपस्थिति और विद्यार्थियों का समग्र विकास शामिल था।

प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने कहा कि माता-पिता के साथ इस बैठक को आयोजित करने का उद्देश्य एक छात्र के प्रदर्शन के बारे में माता-पिता और शिक्षकों के बीच किसी भी संचार अंतर को पाटना है। माता-पिता ने संबंधित विषय के शिक्षकों से मुलाकात की और बातचीत की।

उप प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रगति को अभिभावकों को दिखाया गया और उनके सुझावों को फीडबैक फॉर्म के माध्यम से नोट किया गया। पीटीएम समिति के संयोजक डॉ. मुकेश चौहान ने कहा कि माता-पिता की प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक थी।

हस्तनिर्मित वस्तुओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राएं बनेंगी स्वावलंबी : डॉ मीनू जैन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09   अक्टूबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग व गांधी स्टडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय हस्तकला वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को ज्वैलरी आर्ट, मोल्ड आर्ट, लिपनआर्ट, मैकरम आर्ट, टाई एंड डाई, हैंड एंब्रायड्री का प्रशिक्षण दिया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आयोजन फैशन विभाग की इंचार्ज मंजीत व गांधी स्टडी सेंटर इंचार्ज नीलम की देखरेख में हुआ।

डॉ मीनू जैन ने कहा कि आधुनिक युग में महिलाएं गृह क्षेत्र व नौकरी दोनों कार्य बखूबी कर रही है। लेकिन कई बार परिस्थितिवश महिलाएं बाहर जाकर नौकरी नहीं कर पाती। ऐसे में हाथ का हुनर से वे जीविकापार्जन का साधन शुरू कर सकती है। वर्कशाप में छात्राओं को अलग-अलग कलाओं की पूर्ण जानकारी मुहैया करवाई जा रही है। ताकि वे भविष्य में स्वरोजगार शुरू कर सकें। कार्यशाला में कॉलेज की एल्युमिनी छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में लक्ष्मी ने ज्वैलरी आर्ट, स्मृति धीमान व आयुषी राणा ने मोल्डआर्ट, नेहा व रीतिका ने मैकरम आर्ट, हरप्रीत ने एंब्रॉयड्री व टाई एंड डाई में सोनिया ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को छात्राओं द्वारा तैयार वस्तुओं की प्रदर्शनी  लगाई जाएगी।

वर्कशाप के सफल आयोजन में सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, हरप्रीत, उर्वशी कांबोज व पूनम ने सहयोग दिया।

छात्राओं को नई टेक्नोलॉजी से रू-ब-रू होने की जरूरत : सौरभ तिवारी

327 छात्राओं ने आईटी फेस्ट मेें दिखाई प्रतिभा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 अक्टूबर :

 डीएवी गर्ल्स कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से रीबूट आईटी फेस्ट का आयोजन किया गया। 327 छात्राओं ने आईटी प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, पीपीटी प्रजेंटेशन व डीबगिंग में भाग लिया। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हरियाणा के डायरेक्टर सौरभ तिवारी मुख्य अतिथि रहे। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्षा डॉ रचना सोनी की देखरेख में हुआ। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सौरभ तिवारी ने कहा कि आईटी फेस्ट के जरिए छात्राओं को नई चीजें सीखने का अवसर मिला है। जो कि उनके करियर में मील का पत्थर साबित होगा। छात्राओं ने कंप्यूटर क्राइम: बचाओ और रोकथाम, समाज पर टेक्नोलॉजी का प्रभाव व हेल्थ केयर एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ग्रीन कंप्यूटिंग, इंपेक्ट ऑफ कंप्यूटर बेस कम्यूनिकेशन सहित अन्य विषयों पर पीपीटी प्रजेंटेशन, पोस्टर मेकिंग व  निबंध लेखन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आईटी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एमएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की शीतल, बी-वॉक द्वितीय वर्ष की शीतल व बीसीए अंतिम वर्ष की सिमरनजीत की टीम ने पहला स्थान अर्जित किया। बीसीए प्रथम वर्ष की इशिका खुराना, बीसीए अंतिम वर्ष की महक व बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की हरकीरत कौर की टीम ने दूसरा स्थान अर्जित किया। पोस्टर मेकिंग में बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन अंतिम वर्ष की ज्योति ने पहला, बीसीए द्वितीय वर्ष की अनुराधा ने दूसरा तथा बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन अंतिम वर्ष की लक्षिका ने तीसरा स्थान अर्जित किया। डीबगिंग में बीसीए द्वितीय वर्ष की महक ने पहला व वंशिका ने दूसरा स्थान अर्जित किया। बीसीए अंतिम वर्ष की महक व बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की हरकीरत को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। पीपीटी प्रेजेंटेशन में बीएससी मैथ ऑनर्स अंतिम वर्ष की साक्षी ने पहला, बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की हरकीरत कौर व बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन अंतिम वर्ष की सिमरन ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा बीसीएम अंतिम वर्ष की रूपाली व एमएससी अंतिम वर्ष की नीतू ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। निबंध लेखन में बीए कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष शीतल ने पहला, एमएससी प्रथम वर्ष की सपना राणा ने दूसरा तथा बीसीए प्रथम वर्ष की खुशी ने तीसरा स्थान अर्जित किया।  

एस.डी. काॅलेज कैथल की छात्राओं ने इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में अव्वल स्थान प्राप्त किया

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 06 अक्टूबर :

स्थानीय आर.के.एस.डी. काॅलेज कैथल के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जारी परिणामों में इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। दीपक शाक्य ने तीसरा एवं सपना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने इन उदीयमान विद्यार्थियों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया एवं बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो राजेश देशवाल, प्रो भावना सिंधवानी एवं डॉ रघुबीर लाम्बा भी उपस्थित रहे।

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 11 में पर्यावरण बचाओ और जीवन बचाओ पर हुआ चर्चा परिचर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 अक्टूबर :

स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 11 चंडीगढ़ में विश्व वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम में पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ विषय पर चर्चा और परिचर्चा हुई।

                                 महाविद्यालय की पर्यावरण विभाग प्रमुख डॉक्टर जगदीश कौर ने बताया कि आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक और हरियावल पंजाब चंडीगढ़ महानगर के संयोजक प्रभुनाथ  शाही उपस्थित हुए और विद्यार्थियों के बीच बहुत ही सरल शब्दों में हम सभी के जीवन में पर्यावरण के महत्व को स्पष्ट किए। विद्यार्थियों ने बहुत ही ध्यान पूर्वक पूरे चर्चा परिचर्चा में सहभागिता करते हुए पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।

         एनवायरमेंट नोडल ऑफिसर और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शाखा शारदा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अमृत कलश में पवित्र मिट्टी एकत्रित की गई और महाविद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण करते हुए भारत माता के महान सपूतों को याद किया गया।

         प्रभुनाथ शाही ने बताया की आज सेक्टर 11 कॉलेज के छात्रों और अध्यापकों के बीच पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की चर्चा करते हुए बहुत ही सुखद अनुभव हुआ और आगे भी पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति जैसे कार्यक्रमों में सदैव सहभागिता करते रहेंगे। अपने चर्चा के दौरान शाही ने सभी से आग्रह किया कि अपने दिनचर्या से सिंगल यूज प्लास्टिक को अवश्य दूर करें और जूट तथा कपड़े के थैले का उपयोग हमेशा करें जिससे पर्यावरण की रक्षा की जा सके। पेड़ लगाने के बाद इसकी समुचित देखभाल करें और पानी बचाने का विशेष संकल्प अपने जीवन में परिलक्षित करें।

          महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पूनम अग्रवाल ने आज इस  कार्यक्रम के लिए सभी आयोजकों, विद्यार्थियों और मुख्य  वक्ता श्री प्रभुनाथ शाही का विशेष धन्यवाद किये।