आयुर्वेद का अर्थ है जीवन का विज्ञान : डॉ अभिमन्यू आर. भार्गव
सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 जनवरी :
डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स के प्रांगण में फैकल्टी डेवलपमेंट सेल की ओर से आयुर्वेद से स्वास्थ्य रक्षा एवं बचाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एफडीपी सेल कन्वीनर डॉ सुरेंद्र कौर ने कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई। भार्गव आयुर्वेद संस्थान के संस्थापक व सीईओ, नाड़ी विशेषज्ञ व वेलनेस कोच डॉ अभिमन्यू आर. भार्गव कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे । कार्यक्रम का संचालन योग विभागाध्यक्षा डॉ रंजना द्वारा किया गया।
आयुर्वेद के बारे में बताते हुए डॉ भार्गव ने कहा कि आयुर्वेद प्राचीन भारतीय प्राकृतिक और समग्र वैद्य शास्त्र चिकित्सा पद्धति है। आयुर्वेद का अर्थ है जीवन का विज्ञान और इसके अनुसार तन- मन और आत्मा के बीच आप संतुलन स्थापित करके अपने स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं आयुर्वेद में न केवल उपचार है बल्कि यह जीवन जीने का ऐसा तरीका सीखाता है जिससे आपका जीवन लंबा और खुशहाल हो जाता है उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के अनुसार व्यक्ति के शरीर में वात, पित्त और कफ जैसे तीनों मूल तत्वों के संतुलन से कोई भी बीमारी नहीं हो सकती यदि संतुलन बिगड़ा है तो बीमारी शरीर पर हावी होने लगती है अतः इन तीनों तत्वों के मध्य संतुलन स्थापित किया जाता है इसके अलावा आयुर्वेद में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने पर भी बल दिया जाता है ताकि व्यक्ति सभी प्रकार के रोगों से मुक्त हो। साथ ही उन्होंने बताया कि एलोपैथी औषधि रोग के प्रबंधन पर केंद्रित होती है जबकि आयुर्वेद रोग की रोकथाम और रोग को उत्पन्न करने वाले मूल कारण को देखकर उसका निदान करता है।
डॉ मीनू जैन ने सभी स्टाफ सदस्यों को नव वर्ष की बधाई दी और कहा कि इस नए वर्ष में सभी अपने स्वास्थ्य और आहार पर ध्यान दें क्योंकि खानपान का असर सीधा हमारी हेल्थ पर पड़ता है और हेल्थ अच्छी होगी तो हमारे कार्य के प्रति कुशलता बढ़ेगी और उत्पादकता में भी वृद्धि होगी। और उत्पादकता ही सफलता की कुंजी है।