आयुर्वेद का अर्थ है जीवन का विज्ञान : डॉ अभिमन्यू आर. भार्गव

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 जनवरी   :

डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स के प्रांगण में फैकल्टी डेवलपमेंट सेल की ओर से आयुर्वेद से स्वास्थ्य रक्षा एवं बचाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एफडीपी सेल कन्वीनर डॉ सुरेंद्र कौर ने कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई। भार्गव आयुर्वेद संस्थान के संस्थापक व सीईओ, नाड़ी विशेषज्ञ व वेलनेस कोच डॉ अभिमन्यू आर. भार्गव कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे । कार्यक्रम का संचालन योग विभागाध्यक्षा डॉ रंजना द्वारा किया गया।

आयुर्वेद के बारे में बताते हुए डॉ भार्गव ने कहा कि आयुर्वेद प्राचीन भारतीय प्राकृतिक और समग्र वैद्य शास्त्र चिकित्सा पद्धति है। आयुर्वेद का अर्थ है जीवन का विज्ञान और इसके अनुसार तन- मन और आत्मा के बीच आप संतुलन स्थापित करके अपने स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं आयुर्वेद में न केवल उपचार है बल्कि यह जीवन जीने का ऐसा तरीका सीखाता है जिससे आपका जीवन लंबा और खुशहाल हो जाता है उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के अनुसार व्यक्ति के शरीर में वात, पित्त और कफ जैसे तीनों मूल तत्वों के संतुलन से कोई भी बीमारी नहीं हो सकती यदि संतुलन बिगड़ा है तो बीमारी शरीर पर हावी होने लगती है अतः इन तीनों तत्वों के मध्य संतुलन स्थापित किया जाता है इसके अलावा आयुर्वेद में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने पर भी बल दिया जाता है ताकि व्यक्ति सभी प्रकार के रोगों से मुक्त हो। साथ ही उन्होंने बताया कि एलोपैथी औषधि रोग के प्रबंधन पर केंद्रित होती है जबकि आयुर्वेद रोग की रोकथाम और रोग को उत्पन्न करने वाले मूल कारण को देखकर उसका निदान करता है। 

डॉ मीनू जैन ने सभी स्टाफ सदस्यों को नव वर्ष की बधाई दी और कहा कि इस नए वर्ष में सभी अपने स्वास्थ्य और आहार पर ध्यान दें क्योंकि खानपान का असर सीधा हमारी हेल्थ पर पड़ता है और हेल्थ अच्छी होगी तो हमारे कार्य के प्रति कुशलता बढ़ेगी और उत्पादकता में भी वृद्धि होगी। और उत्पादकता ही सफलता की कुंजी है। 

विश्वास स्कूल में वीर बाल दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26दिसम्बर  :

बी.के.एम विश्वास स्कूल में वीर बाल दिवस के अवसर पर साहसी साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू बाला ने चार साहिबजादों के इतिहास को संक्षेप में बताया और छात्रों को साहस, आत्मविश्वास, विचारशीलता और देशभक्ति के गुणों का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों को चार साहिबजादे की एनिमेटेड फिल्म भी दिखाई गई जिसने हर छात्र के दिल को छू लिया।

नैशनल कॉलेज ऑफ़ आयुर्वेदा ने मनाया प्रथम स्नातक दिवस 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 21 दिसम्बर  :

नेशनल कॉलेज आफ आयुर्वेद एवं अस्पताल द्वारा प्रथम स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ  मनाया।   कॉलेज के प्रथम बी.ए.एम.एस.  बैच 2016 को डिग्री वित्तरित की गयी।  इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ. संगीता नेहरा, डायरेक्टर, आयुष विभाग , हरियाणा एवं विशेष अतिथि डॉ. अशोक राणा रहे l  कॉलेज के डायरेक्टर  कृष्ण दुहन  ने सभी बच्चो को आशीर्वाद दिया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी।   कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. के. शिवा रामा प्रसाद  ने कहा कि यह कॉलेज सभी विद्यार्थियों से आशा करता है कि आप सब  ज्ञान ,क्षमता ,वेग एवं आत्मविश्वास के साथ चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगे।   कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रवेश कुमारी ओहल्याण ने की एवं डॉ. ज्योति सिहाग द्वारा डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को निस्वार्थ भाव से समाज एवं राष्ट्र की सेवा करने की शपथ दिलवाई।  इस अवसर पर डॉ नीतू , डॉ मनोज ,डॉ ज्योति, डॉ निधि , डॉ शालिनी सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।  सभी ने प्रसन्नता जाहिर की। 

शिक्षामेड ने सेक्टर 34 में खोला अपना कार्यालय

मेडिकल के क्षेत्र में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को सहायता करेगा प्रदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 दिसम्बर  :

मेडिकल क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को गाइड कर देश और विदेश के बेहतर शिक्षण संस्थानों में एडमिशन उपलब्ध कराने में विशेषज्ञ शिक्षामेड ने चंडीगढ़ में भी अपने कार्यालय की शुरुआत कर दी है। डॉक्टर शबनम अंसारी और डॉक्टर साबिर- प्रबंध निदेशक के मार्गदर्शन में शिक्षामेड सफलता के नए नए आयाम स्थापित कर रहा है।

एस सी ओ 80-81-82, सेक्टर 34 में शिक्षामेड के नए खुले कार्यालय के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षामेड के प्रबंध निदेशक- डॉक्टर शबनम अंसारी और डॉक्टर साबिर ने बताया कि यह ऑल ओवर इंडिया में और बाहर के देशों में बच्चों को मेडिकल और सभी तरह की एजुकेशन प्रोवाइड करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षामेड  बच्चों की एजुकेशन से रिलेटेड सभी समस्याओं का समाधान करता हैं, चाहे मेडिकल हो या नॉन मेडिकल। शिक्षामेड बच्चे को हर तरीके से गाइड करके उसको, उनके एंट्रेंस एग्जाम के रैंक के हिसाब से बताता है कि उनके भविष्य के लिए कौन सा फील्ड बेहतर रहेगा। उन्होंने बताया कि डॉ साबिर और डॉक्टर शबनम दोनों आयुर्वैदिक प्रैक्टिशनर भी है और चंडीगढ़ में अपनी प्रैक्टिस भी करते हैं। उन्होंने बताया कि हेड ऑफिस चंडीगढ़ में और ब्रांच ऑफिस लुधियाना मे है।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में 

ब्लैकबोर्ड राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 20             दिसम्बर  :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में प्लेसमेंट सेल की ओर से बी.एड की छात्राओं के लिए ब्लैकबोर्ड राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो कि प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं की लिखावट में सुधार लाना था क्योंकि  ये भावी अध्यापक है और इनको स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाने में सहायता मिलेगी एवं विद्यार्थियों को विषय वस्तु समझने में भी आसानी रहेगी। कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने विजेता छात्राओं को बधाई दी और उन्हें ब्लैक बोर्ड राइटिंग के महत्व के बारे में बताया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति, द्वितीय स्थान रजत एवं तृतीय स्थान सोनी ने प्राप्त किया । छात्राओं को प्रेरित करने के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम की निर्णायक  श्रीमती रेखा शर्मा रही।  प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती शालिनी भांबरी द्वारा किया गया।

 इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियर के पंकज डडवाल को मिला ‘एमिनेंट इंजीनियर अवार्ड

दो-दिवसीय सम्मेलन में इलेक्ट्रिक वाहनों पर मंथन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 दिसम्बर  :

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजिनियर्स ( इंडिया ) के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिविजन बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में अभियांत्रिकी एवं प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में पंकज गढ़वाल को प्रतिष्ठित ‘एमिनेंट इंजीनियर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।  डडवाल हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के प्रबंध निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं । वर्तमान में वह इंस्टीट्यूशन आफ इंजीनियर्स के नेशनल स्किल डेवलपमेंट बोर्ड, चंडीगढ़ के अध्यक्ष हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों के 17-18 दिसंबर को आयोजित दो-दिवसीय 38वें सम्मेलन में विद्युत चालित वाहनों को अपनाने पर व्यापक चर्चा हुई। विद्युत चार्जिंग कार्यान्वयन, रोडमैप, नियामक और बुनियादी ढांचे के विकास और तकनीकी चुनौतियों पर सम्मेलन में गहन मंथन हुआ।

समारोह के समापन के दौरान इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों ने एकमत से पर्यावरण और समाज की बेहतरी के लिए विद्युत चालित वाहनों को अपनाने के संकल्प का संकल्प लिया। सम्मेलन के अंत में केरल की इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के परिषद सदस्य प्रोफेसर एम. जयराजू , पंजाब विद्युत बोर्ड के पूर्व इंजीनियर-इन-चीफ डॉ. जोतिंदर सिंह  और पीएसपीएल पटियाला के मुख्य प्रबंध निदेशक बलदेव सिंह सरां को भी सम्मानित किया गया।

डीएवी डेंटल कॉलेज में बीडीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया

बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल जरूरी : डॉ आई के पंडित


सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 दिसम्बर  :

डीएवी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यमुनानगर में कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉक्टर आई के पंडित की अध्यक्षता में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिव्या मंगला एवं समाजसेविका गुरमीत कौर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व डॉ आइके पंडित द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। डॉक्टर पंडित ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डीएवी डेंटल कॉलेज उत्तर भारत का प्रतिष्ठित डेंटल कॉलेज है और यहाँ से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों ने समाज के अलग अलग क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

इस अवसर पर डॉक्टर दिव्या मंगला ने कॉलेज के विद्यार्थियों को मानसिक रोगों एवं तनाव से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि स्वस्थ व्यक्तित्व के लिए एक स्वस्थ मानसिकता का प्रमुख माना जाता है। डॉ मंगला ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में हर तीसरा व्यक्ति किसी न किसी तनाव से ग्रसित है और यह सब आधुनिक जीवन शैली में स्वाभाविक होता है लेकिन इससे बचने के लिए स्वंम को समय देना और मानसिक व शारिरिक योग करना जरूरी होता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए स्वंम आंतरिक शक्ति को पहचानने की आवश्यकता होती और तनाव से दूर रहने के लिए हमारे सामाजिक सम्बन्धों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ आई के पंडित ने बीडीएस के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों को पारिवारिक माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं भी कॉलेज प्रबंधन समिति द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही है। डॉ पंडित ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के मानसिक व शारिरिक रूप से स्वस्थ रहना जरूरी है और इसके लिए जीवन मे अनुशासन की आवश्यकता होती है।

डॉ पंडित ने कार्यक्रम आयोजन समिति को भी बधाई दी। मौके पर मिस वेनी ने नए छात्रों का मनोबल बढ़ाने और उनकी मानसिक शक्ति बनाए रखने के लिए अपने सुझाव दिए।

कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में डॉ.श्रुति, डॉ. जरीना, डॉ. आस्था, डॉ. राजीव और डॉ. सुमीत का विशेष योगदान रहा। 

राजकीय महाविद्यालय कालका में विकसित भारत 2047 कार्यक्रम को देखा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 दिसम्बर  :

राजकीय महाविद्यालय कालका के सभी विद्यार्थियों, टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गई विकसित भारत 2047 कार्यक्रम को देखा और उनके संबोधन को सुना। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि कि इस योजना का उद्देश्य भारत देश के युवाओं को विकसित भारत के दृष्टिकोण में विचारों का योगदान करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। विकसित भारत 2047 का उद्देश्य आजादी के 100वें  वर्ष यानी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। यह दृष्टिकोण आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलुओं को शामिल करता है।  इसे विकसित भारत 2047 वॉइस ऑफ़ यूथ का नाम दिया गया है। महाविद्यालय में प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉक्टर गुलशन कुमार और प्रोफेसर डॉक्टर भूप सिंह का भी योगदान रहा।

गुरु नानक खालसा कॉलेज के केडेटों ने मनाया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07 दिसम्बर  :

14 हरियाणा बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जरनैल सिंह और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा के मार्गदर्शन मे सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर गुरु नानक खालसा कॉलेज के एन सी सी कैडेटों ने समाज के विभिन्न भागों मे जाकर सहायता राशि के रूप में 72185 रूपए की धनराशि एकत्रित की । यह जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डॉ  हरिन्दर सिंह कंग ने बताया कि भारत सरकार  ने साल 1949 से सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाने का निर्णय लिया। देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों के कल्याण हेतु सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस दिन एकित्रत होने वाली राशि शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण में खर्च की जाती है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस द्वारा इकट्ठा की गई राशि युद्ध वीरांगनाओं, सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध में अपंग हुए सैनिकों व उनके परिवार के कल्याण पर खर्च की जाती है।मौके पर काॅलेज के एन सी सी अधिकारी डॉ जोशप्रीत सिंह और रविता सैनी ने बताया कि  7 दिसंबर, 1949 से शुरू हुआ यह सफर आज तक जारी है। आजादी के तुरंत बाद सरकार को लगने लगा कि सैनिकों के परिवार वालों की भी जरूरतों का ख्याल रखने की आवश्यकता है और इसलिए उसने 7 दिसंबर को झंडा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। इसके पीछ सोच थी कि जनता में छोटे-छोटे झंडे बांट कर दान अर्जित किया जाएगा जिसका फायदा शहीद सैनिकों के आश्रितों को होगा। शुरूआत में इसे झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता था लेकिन 1993 से इसे सशस्त्र सेना झंडा दिवस का रूप दे दिया गया ।सशस्त्र झंडा दिवस पर किए गए कार्यों की सराहना प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने करते हुए काॅलेज की एन सी सी इकाई को बधाई दी है।

राजकीय महाविद्यालय कालका में मतदाता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 दिसम्बर  :

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा  लोकतांत्रिक देश है और वोट डालना हमारा मौलिक अधिकार है। सभी 18 वर्ष के विद्यार्थी जागरूक मतदाता बने और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र मजबूत हो, आगे बढ़ता देश, है अमूल्य मत आपका, अब के रहे न शेष। प्रस्तुत कार्यक्रम में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचकूला विभाग के श्री गुरप्रीत देओल ने भाग लिया उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वोटर हेल्पलाइन पर जाकर 9 दिसंबर तक फॉर्म 6 भरकर विद्यार्थी मतदाता बन सकते हैं और आकर्षक उपहार भी पा सकते हैं। 5 जनवरी को लकी ड्रॉ द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा। फार्म 6 वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए, फॉर्म  07 वोटर लिस्ट  से नाम हटाने के लिए तथा फॉर्म 8 वोटर लिस्ट में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करवाने के लिए है। प्रस्तुत कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर सुनीता चौहान द्वारा आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि, प्रोफेसर डॉक्टर मनीष खन्ना और डॉक्टर सविता का भी योगदान रहा।