राजकीय महाविद्यालय छछरौली राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बना ओवर आल विजेता

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 08  फरवरी

राजकीय महाविधालय छछरौली हिसार में 5 और 6 फरवरी 2024 को आयोजित की गई राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीतकर यमुनानगर जिले का नाम रोशन किया | इस उपलब्धि पर राजकीय महाविद्यालय छछरौली में 8 फरवरी 2024 को महाविद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र सिंह लांबा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया | प्राचार्य ने प्रेस वार्तालाप के दौरान बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में हरियाणा के 10 जोन से 49 महाविद्यालयों के 139 विधार्थियों ने 69 माडॅल के साथ भाग लिया था | प्रदर्शनी में महाविद्यालय की  टीमों ने चार मॉडल प्रस्तुत किए | इनमें फिजिक्स विभाग की ओर से पलक एवं बालमुकुंद ने न्यू इरा फिजिक्स मॉडल को प्रस्तुत कर राज्य में दूसरा स्थान तथा जूलॉजी विभाग की ओर से नम्रता और नरगिस ने सेलिक डिजीज इनविजिबल थ्रेट को प्रस्तुत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया | इसके साथ-साथ कंप्यूटर साइंस विभाग में से दिलीप ने आई पावर वर्चुअल असिस्टेंट मॉडल प्रस्तुत कर उत्कृष्ट प्रेजेंटर का अवार्ड हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया | उन्होंने कहा कि ऐसी विज्ञान प्रर्दशनियों या मेलों के आयोजन के पीछे मुख्य कारण छात्रों को एक मंच प्रदान करना है जहां वे विभिन्न परियोजनाओं/माॅडलों के माध्यम से विभिन्न वैज्ञानिक सिद्धांतों/ विधियों को लागू कर सकें | यह छात्रों के बीच टीम वर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करता है | उन्होंने कहा कि महाविद्यालय लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है | चाहे वह अकादमी का क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो या फिर अनुसंधान हो, महाविद्यालय रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है | आज राजकीय महाविद्यालय छछरौली राज्य के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है | उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि समस्त महाविद्यालय परिवार की मेहनत का परिणाम है | उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और टीचर इंचार्ज प्रोफेसर विनोद शर्मा, प्रोफेसर सुजाता शर्मा, प्रोफेसर संदीप, प्रोफेसर कोमल  को बधाई दी व उनकी सराहना करते हुए आगे भी महाविद्यालय को आगे ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया | महाविद्यालय में विज्ञान विभागों की उपलब्धियां से पूरे महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है  | इस अवसर पर डॉ इंदु बाला ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी | इस अवसर पर प्रो. लखविंदर सिंह,  डॉ प्रियंका, प्रोफेसर संदीपी, डॉक्टर भावना एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |

चंडीगढ़ के विभिन्न कॉलेजों में इंटरनेशनल एनीमेशन डे मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 फरवरी

एसोसिएशन इंटरनेशनेल डु फिल्म डी’एनिमेशन इंटरनेशनल एनिमेटेड फिल्म एसोसिएशन (आसिफा), चंडीगढ़ चैप्टर और चंडीगढ़ डिजाइन स्कूल द्वारा संचालित एसएक्सआईएलएल (स्कूल ऑफ एक्सपीरियंस इल्यूजन एंड लाइफ लर्निंग), ने पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज फ़ॉर गर्ल्स सेक्टर 11 कॉलेज में इंटरनेशनल एनीमेशन डे कार्यक्रम का आयोजन किया। इससे पूर्व यह कार्यक्रम पहले 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को सेक्टर 46 स्थित पीजी कॉलेज, सेक्टर 42 स्थित पीजी कॉलेज फॉर गर्ल्स और अक्टूबर 2023 में गवर्नमेंट कॉलेज फॉर आर्ट्स सेक्टर 10 में आयोजित किया गया था।

इस कार्यक्रम को एनिमेशनएक्सप्रेस, वर्ककनेक्ट्स, एमईएससी, एसीई फेयर, आईएक्सडीए द्वारा समर्थित किया गया था। आसिफा एनीमेशन का एक इंटरनेशनल कम्युनिटी है, जिसका मिशन छात्रों के बीच एनीमेशन करियर के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

इस महीने की शुरुआत में पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46, पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 42 और 11 ने कैंपस में आसिफा इंटरनेशनल एनीमेशन डे की मेजबानी की।

प्रवक्ता मंगत चौहान (पूर्व लीडर एनिमेटर मोटू पतलू, मेंटर एसएक्सआईएल) और विनीत राज कपूर (चंडीगढ़ डिजाइन स्कूल में यूएक्स डिजाइन मेंटर) थे। एसएक्सआईएल की फाउंडर नीलू कपूर ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

बिक्रमजीत सिंह (प्रोडक्शन हेड, वर्चुअलसॉफ्ट) ने आसिफा के इतिहास और इसके मिशन को सांझा किया। उन्होंने टिप्पणी की कि कैसे आसिफा दुनिया भर में इन करियर के बारे में जागरूकता लाने के लिए कड़ी मेहनत करता है। आसिफा चंडीगढ़ अपनी भूमिका निभाने के लिए शहर भर में विभिन्न सेमिनार आयोजित करता रहा है।

मंगत चौहान ने छात्रों को एनीमेशन फिल्में बनाने की पूरी प्रक्रिया में संपूर्ण एनीमेशन परियोजनाओं और विभिन्न कैरियर अवसरों के बारे में जानकारी दी।

चंडीगढ़ डिजाइन स्कूल के फाउंडर विनीत राज कपूर ने छात्रों को विभिन्न डिजाइन कैरियर के बारे में बताया और साथ ही उन कैरियर में सफलता हासिल करने के लिए अपना खुद का रोडमैप कैसे बनाया जाए। उन्होंने छात्र को बताया कि कैसे निर्णय लेना सभी कैरियरों में व्याप्त है और यह किसी भी सार्थक कैरियर के लिए उपयोगी होगा।

इसके बाद छात्रों ने मिमिक्री से लेकर कहानी लेखन, एनीमेशन से लेकर यूएक्स डिजाइन तक अपने दिमाग में विभिन्न करियर के बारे में पूछा और स्टीव जॉब्स और अन्य विशेषज्ञों की सफलता की कहानियों के पीछे के उदाहरणों के माध्यम से अपने सपनों को सफल बनाने के लिए स्पष्ट रोडमैप के साथ-साथ सलाह भी प्राप्त की।

खालसा कॉलेज मोहाली में मेन्टल हेल्थ एंड वेलफेयर कॉन्फ्रेंस का आयोजन

  • सम्मेलन में पहुंचे विषय विशेषज्ञों ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी
  •  मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य की तरह ही जीवन का अहम हिस्सा : प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली, 03 फरवरी

खालसा कॉलेज अमृतसर ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज मोहाली फेज-3ए में मेन्टल हेल्थ एंड वेलफेयर कॉन्फ्रेंस 2024 का आयोजन पूरे उत्साहपूर्ण तरीके से किया गया, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण की एक विस्तृत श्रृंखला को शामिल किया गया । इस दौरान मनोविज्ञान विभाग, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की हेड़ व प्रोफेसर डाॅ दमनजीत संधू ने सम्मेलन में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया, जबकि श्री महावीर जैन मॉडल हाई स्कूल, फगवाड़ा की प्रिंसीपल ताजप्रीत कौर और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आरजू ने रिसोर्स पर्सन के रूप में मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार सांझे किए। इस दौरान एडीजीपी रिटायर्ड मुखविन्दर सिंह छीना गेस्ट आॅफ आॅनर थे। मनोविज्ञान विभाग पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार ने तकनीकी सत्र की अध्यक्षता की।

मनोविज्ञान विभाग, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला की हेड़ व प्रोफेसर डॉ. दमनजीत संधू ने इस काॅफे्रंस में विद्यार्थियों को तनाव से दूर रहने के टिप्स बताए तथा मन की बातों को निःसंकोच अपने अभिभावकों व काॅलेज के प्रोफेसर्स को बताने की बात पर बल दिया।

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आरजू, ने कॉन्फ्रेंस में उपस्थित विद्यार्थियों और गणमान्य व्यक्तियों को खुद की अच्छे से देखभाल और सकारात्मक सोच के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को दुरूस्त रखने की विभिन्न बातों पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने लाइफस्टाइल की परिवर्तन पर जोर दिया।

कॉन्फ्रेंस के दौरान रिसर्च स्कालर्स व फैकल्टी मेंबर्स व विद्यार्थियों ने इस विषय पर अपने रिसर्च पेपर की प्रस्तुति भी दी।

इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस में आए अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण सम्मेलन के दौरान मानसिक विकार,मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वयं की देखभाल, मनोवैज्ञानिक धारा के बीच संबंध जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा कि मानसिक स्वास्थ्य मानसिक कल्याण की एक स्थिति है जो लोगों को सक्षम बनाती है, जीवन के तनावों से निपटना, अपनी क्षमताओं का एहसास करना, अच्छी तरह से सीखना और अच्छा काम करने के साथ-साथ अपने समुदाय में अच्छा योगदान देने के योग्य बनाती है ।

इस दौरान प्रिंसीपल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य की तरह ही जीवन का अहम हिस्सा है। मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ है कि आप अपने दिमाग में सकारात्मक सोच रखते हैं जो आपको अपनी जिंदगी के सभी पहलुओं को हल करने में मदद मिलती हैं। कांफ्रेंस के अंत में डॉ. हरीश कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

शरीर के साथ मानसिक व सामाजिक स्वास्थ्य भी जरूरी : डा योगिता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03  फरवरी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरनौल में सफाई में स्वास्थ्य का योगदान तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें डीएवी गर्ल्स कालेज के रसायन विभाग की प्राध्यापिका डॉ योगिता व सुगंध मुख्य वक्ता रहीं। स्कूल प्रिंसिपल जीआर अटवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम आईटी वोकेशनल प्राध्यापक डॉ हितेश गुप्ता की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

डॉ योगिता ने विद्यर्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में शरीर से ही नहीं, अपितु मानसिक व सामाजिक रूप से स्वस्थ होना भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि तनाव मुक्त रहना मानसिक स्वास्थ्य की निशानी है। समाज के प्रति हमारा अच्छा व्यवहार, सामाजिक स्वास्थ्य को दर्शाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से योगाभ्यास व पौष्टिक आहार के सेवन पर ध्यान दें।

सुगंध ने कहा कि किताबी शिक्षा ग्रहण कर डिग्रियां लेना ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य नहीं है। शिक्षा हमें अच्छा नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। जरूरतमंदों की मदद करना, सभी का सम्मान करना, कोई भी कार्य करते समय संतोष की अनुभूति महसूस करना इत्यादि शिक्षा के ही अभिन्न अंग है। हम सभी जीवनभर कुछ न कुछ सीखते रहते है।

प्रिंसिपल जीआर अटवाल ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य व शिक्षा महत्वपूर्ण विषय है। नागरिक को विकसित करने में दोनों का महत्वपूर्ण योगदान है। डॉ हितेश गुप्ता ने कहा कि अपने आसपास सफाई रखकर हम स्वयं व दूसरों को स्वस्थ रख सकते है। मौके पर स्कूल प्राध्यापिका सुनीता गुलाटी, पद्मनी देवी, पंकज मल्होत्रा, विजय कुमार, किरण, सुनीता, सीमा, ऐरिका सुनेजा, विक्टर कुमार व श्रवण कुमार उपस्थित रहे। 

श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम संस्कृत गुरुकुल में उपनयन संस्कार में बटुकों की मंत्र दीक्षा हुई

इस संस्कार में बटुक(युवा संन्यासी जो ब्रह्मचर्य का पालन करने वाला, नित्यप्रति संध्यावंदन ,निदिध्यासन आदि करने वाला एवं अपने गुरु की सेवा मेंं तत्पर हो) को गायत्री मंत्र की दीक्षा दी जाती है और यज्ञोपवीत धारण कराया जाता है। यज्ञोपवीत का अर्थ है यज्ञ के समीप या गुरु के समीप आना। यज्ञोपवीत एक तरह से बालक को यज्ञ करने का अधिकार देता है। शिक्षा ग्रहण करने के पहले यानी, गुरु के आश्रम में भेजने से पहले बच्चे का यज्ञोपवीत किया जाता था।

  • श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम संस्कृत गुरुकुल में उपनयन संस्कार (जनेऊ) में बटुकों की मंत्र दीक्षा हुई, ब्रह्मचारी और वैदिक आचार्य ने शास्त्रोपदेश भी दिया
  • उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान रहे मुख्य अतिथि 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 01 फरवरी

सनातन परंपरा को बरकरार रखने की कोशिश। इसके तहत पंचकूला के माता मनसा देवी परिसर के श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम – संस्कृत गुरुकुल में उपनयन संस्कार (जनेऊ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ब्रह्मचारियों सहित वैदिक आचार्य हिस्सा बने। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह ब्रह्मचारियों एवं वैदिक आचार्यों ने यज्ञ के साथ पहले की और फिर बटुकों के यज्ञोपवीत की विधि समाप्त हुई। इसके बाद गुरुकुल के कुलाचार्य स्वामी श्रीनिवासाचार्य ने बटुकों को गायत्री मंत्र की दीक्षा व शास्त्रोपदेश दिया। साथ ही जीवन में चार चीजों का अनुसरण करते हुए चलते रहने का मंत्र संस्कृत के वाक्यों का अर्थ समझाकर दिया। आचार्य ने पांच मंत्र दिए।

पहला – सत्यं वद यानी हमेशा सत्य बोलें।

दूसरा – धर्मं चर यानी चाहे कितनी भी कठिनाई क्यों न आए किसी भी परिस्थिति में धर्म के रास्ते को न छोड़े।

तीसरा -ब्रह्मचारी को दिन में नहीं सोना चाहिए।

चौथा – अल्पाहारी बने यानी एक बार भोजन करे।

पांचवा – स्वाध्याय में प्रमाद यानी आलस्य नहीं करना है किसी सूरत में।

आचार्य की आज्ञा को अपने जहन में गांठ बांधकर मेहनत करते रहना है। और इसके साथ ही शास्त्राध्ययन और वेदाध्ययन करते हुए सन्मार्ग पर चलकर निःस्वार्थ भावना के साथ समाज एवं राष्ट्रसेवा के लिए हमेशा तैयार रहना है। इस साेच के साथ आगे बढ़कर  राष्ट्र और समाज की उन्नति के लिए भविष्य में काम करना है। समाज में संस्कृति और संस्कार के उच्च आदर्शों की शिक्षा प्रदान करें।

इस कार्यक्रम में बटुकों के अभिभावकों सहित कार्यक्रम का हिस्सा बनने पहुंचे कई महानुभावों ने बटुकों को भिक्षा प्रदान की गई। इस मौके पर अवसर उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान मुख्य अतिथि रहे। खास मेहमान के रूप में श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी दिनेश सिंगला ने की। कार्यक्रम में गुरुकुल के सभी माननीय सदस्यों हिस्सा बने। कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन गुरुकुल के सचिव जयकिशन सिंगल ने किया। इसके बाद सभी महानुभावों को भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।

उपमंडल प्रशासन द्वारा कम्प्यूटर, अध्यापिक प्रमोद कुमार धीर को किया गया सम्मानित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 31 जनवरी

खेल स्टेडियम जैतो में तहसील स्तरीय 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जैतो के कंप्यूटर शिक्षक प्रमोद कुमार धीर को मंच प्रबंधन, खेल, आर्टिकल लेखक और सामाज के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रमोद कुमार धीर सरकारी हाई स्कूल ढैपई (फरीदकोट) में कंप्यूटर शिक्षक के रूप में और सरकारी हाई स्कूल रोमाना अलबेल सिंह (फरीदकोट) में डेपुटेशन पर उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। उनके छात्रों ने पिछले साल जिला स्तरीय कंप्यूटर क्विज़ और टाइपिंग प्रतियोगिता में स्थान हासिल किया है। प्रमोद धीर द्वारा लिखे गए विभिन्न शैक्षिक लेख भी अक्सर लोकप्रिय समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। पिछले साल उन्हाेंने स्कूल का शानदार मैगजीन तैयार करवा कर जिला शिक्षा अधिकारी फरीदकोट से विमोचन करवाया गया था। ढैपई स्कूल की कंप्यूटर लैब को स्मार्ट कंप्यूटर लैब बनाया गया था, उनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र हर साल पहले दर्जे में उत्तीर्ण होते थे।

वे पैरा स्पोर्टस में भी राज्य के खिलाड़ियों को खेलने के लिए प्रेरित करते रहते हैं तथा पिछले छह वर्षों से पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन और बोसिया फेडरेशन ऑफ इंडिया में उत्कृष्ट सेवा कर रहे हैं। दिसंबर 2023 में दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स में उन्होंने पंजाब पैरा स्पोर्ट्स टीम के मैनेजर की भूमिका निभाई। इसके अलावा वे कई समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर रक्तदान शिविर, सफाई अभियान, पौधारोपण अभियान में भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। प्रमोद कुमार धीर की उपरोक्त सेवाओं को देखते हुए एसडीएम जैतो मिस तुषिता गुलाटी जी, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर ज्यूडिशियल कोर्ट जैतो हरप्रीत सिंह जी, डीएसपी जैतो सुखदीप सिंह, तहसीलदार जैतो सिकंदर सिंह सिद्धू, चेयरमैन मार्केट कमेटी जैतो लछमण भगतुआणा, एस.एच.ओ. जैतो गुरमेहर सिंह, कार्यसाधक अधिकारी जैतो नरिंदर कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस सम्मान के लिए प्रमोद कुमार धीर को मुख्य अध्यापका सरकारी हाई स्कूल रोमाना अलबेल सिंह मैडम चित्रा कुमारी, मुख्य अध्यापका सरकारी हाई स्कूल ढैपई (फरिदकोट ) मैडम अमनदीप कौर, प्रिंसिपल मोहिंदरपाल सिंह, प्रिंसिपल जसपाल कौर, समूह स्टाफ ढैपई और रोमाना अलबेल सिंह स्कूल, जसप्रीत सिंह धालीवाल अध्यक्ष बोशिया इंडिया और पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अधिकारी, शमिंदर सिंह ढिल्लों महासचिव बोशिया इंडिया और सभी सदस्यों ने बधाई दी। अध्यापक प्रमोद कुमार धीर ने ईश्वर का धन्यवाद करते हुए एसडीएम जैतो मिस तुषिता गुलाटी जी एवं सभी सम्माननीय महानुभावों का धन्यवाद किया। उन्होंने विश्वास जताया कि वह भविष्य में भी अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।कंप्यूटर शिक्षक प्रमोद कुमार धीर जैतो को एसडीएम जैतो मिस तुषिता गुलाटी जी, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर ज्यूडिशियल कोर्ट जैतो हरप्रीत सिंह जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मानित करते हुए।

  BioNEST-Panjab University organised the “National Start-up Day: Start Something New”

Demokratic Front, Chandigarh – 31 January :

  BioNEST-Panjab University organised the “National Start-up Day: Start Something New”

BioNEST Panjab University has always been driven by the vision of turning ideas into reality. As a part of the Make-in India and Atma Nirbhar Bharatcampaigns, Prof. Rohit Sharma, Project Leader, BioNEST, Panjab University, Chandigarh is dedicated to promoting a start-up culture in India. BioNEST celebrated National Start-up Day with the inspiring vision of Starting Something New. The session was graced by the presence of Mr. Vineet Khurana, a startup builder, Vice President of Chandigarh Angels Network and social capitalist with over 14 years of industry experience in building and scaling startups from the ground up.

He shared his journey with the teachers, students, innovators, and future entrepreneurs, how he started in his early days with a simple engineering degree and how he found himself more inclined towards building a start-up and enterprise. He said that he has been contributing towards the start-up ecosystem from 2010 and has always helped start-ups and entrepreneurs in overcoming their value of death from their initial days. He encouraged the innovators to keep moving forward with their ideas to believe in them even if someone says its not possible because not everyone is going to understand their idea. He shared stories of his start-ups who have become large successful enterprises. He provided a major tip for pitching your idea in front of investors that’s being confident in your speech. It’s the confidence of innovator that attracts investors to invest in their idea.

The event was also honored by the presence of Prof. Navdeep Goyal, Dean Faculty of Sciences and Prof. Kewal Krishan, Dean, International Students of Panjab University, Chandigarh. They both inspired the audience and shared their views on how in previous times start-ups were looked down and how there were limited families who would support them. They both concluded that now the times have changed and every laboratory is doing innovations and pushing their innovators towards entrepreneurship and economy elevation.

BioNEST had small Innovator ki Kahani segment where Dr. Sudhir P. Singh, Scientist D, CIAB, Mohali shared his journey how he created alternative for diabetic and obese patients with his first student who has now joined ICT, Mumbai as Scientist C. He was joyed to share that they have transferred their technology to industry. They also shared the collaboration of NABI and CIAB where they will be setting up scale up bio manufacturing unit.He was also felicitated with the Technology Transfer award at the event.

There were some pitches done by the innovators at the event where pitchers talked about their MAD ideas and the dignitaries on the dice bombarded them with their valuable insights related to scientific upgradation of their idea, having a proper market research about an idea, having to address a good problem statement and being open about the idea and criticism.

BioNEST gave awards to its innovators who have contributed significantly in the journey of BioNEST from last 5 years. Among them were some established industries like M/s Biobridge Healthcare Solutions Pvt. Ltd., Pune and M/s Bioage equipments and services, Mohali who were awarded for their innovation and being an invaluable incubatee at BioNEST, Panjab University, Chandigarh. Start-ups such as This Life Matters Pvt. Ltd. and Jaggercane superfoods Pvt. Ltd. were also felicitated with the commercialization award. Mrs. Shivanshi Vashist was felicitated with IP award for filing 7 patents in just five years. The last award i.e., The All-Rounder award was presented to Ms. Shallu Goyal for her consistent efforts for being an active researcher, innovator, an achiever in scientific, Intellectual property and administrative fields.

The event concluded with the remarks of Prof. Rohit Sharma how he has guided, mentored, hand held the innovators for achieving their goals and how BioNEST has played a massive role in creating an entrepreneurial system at northern region of India. The event was conducted to bridge a gap between a Venture capitalist and innovators that have a decent product for scale up and that wants to increase their market size.

यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के स्वीप नोडल अधिकारी को वोटर जागरूकता अभियान में अच्छी सेवाओं के लिए किया गया सम्मानित 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 27 जनवरी

यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के पंजाबी विभाग के अध्यापक और स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर रुपिंदरपाल सिंह धर्मसोत को पंडित चेतन देव कॉलेज ऑफ एजुकेशन फरीदकोट की ओर से जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट विनीत कुमार आई.ए.एस.ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस समारोह में नकद राशि उन्हें यह सम्मान कॉलेज विद्यार्थियों के न‌ए वोट बनाने में निभाई गई भूमिका के बदले में दिया गया।सम्मानित होने पर कॉलेज प्रभारी प्रोफेसर शिल्पा कंसल और पंजाबी विभाग के प्रमुख डॉ.परमिंदर तग्गर और समस्त स्टाफ को हार्दिक बधाई दी। इस सम्मानित मौके पर यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के प्रो.रुपिंदरपाल सिंह धर्मसोत को सम्मान देते हुए डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट विनीत कुमार के साथ जगदीप सिंह और अन्य।

एमओओसी विकास और एनएएसी मान्यता प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 25 जनवरी

श्रीमती अरुणा आसिफ अलि स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता और आइक्यूएसी कोर्डिनेटर श्री रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में एमओओसी विकास और एनएएसी मान्यता प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में पंचकूला और अंबाला जिले के विभिन्न कॉलेजों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कॉलेज प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मुख्य अतिथि उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा श्रीमती इंदिरा शर्मा का स्वागत किया। प्रथम सत्र में कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉक्टर तेजेंद्र पाल सिंह, यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ रहे। प्रोफेसर तेजेंद्र पाल सिंह ने दर्शकों को आज के परिदृश्य में व्यापक ओपन ऑनलाइन कोर्स विकास के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने एमओओसी में विकसित किए जाने वाले विभिन्न विषयों के बारे में विस्तार से चर्चा की। अपने व्याख्यान में, उन्होंने एमओओसी में पाठ्यक्रम योजना के निर्माण के विभिन्न चरणों के बारे में भी बात की। उन्होंने एमओओसी के लिए वीडियो निर्माण में चार चतुर्थ अंशों, विषय की संरचना, तैयारी और चुनौतियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने दर्शकों को फंडिंग एजेंसियों और छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए इन पाठ्यक्रमों से होने वाले लाभों के बारे में बताया। व्याख्यान बहुत जानकारी पूर्ण था और वर्तमान परिदृश्य में जब शिक्षा डिजिटलीकरण प्रक्रिया की ओर बढ़ रही है बहुत महत्वपूर्ण है। द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता श्री अरुण जोशी प्रिंसिपल सेवानिवृत्त राजकीय महाविद्यालय अंबाला कैंट, हरियाणा रहे। उन्होंने दर्शकों को राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद की मान्यता प्रक्रिया के बारे में बताया। श्री अरुण जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद का मुख्य उद्देश्य उच्चतर शिक्षा की संस्थाओं, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों अथवा उनके एक या अधिक विभागों आदि का मूल्यांकन करना और उन्हें प्रत्यायित करना है। उन्होंने उन विभिन्न क्षेत्रों के बारे में चर्चा की जहां सरकार कॉलेजों को अच्छे एनएएसी ग्रेड प्राप्त करने के लिए काम करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक कॉलेज को अपने डेटा को व्यवस्थित करने के लिए अपना एमआईएस सिस्टम विकसित करना चाहिए। उन्होंने उन विभिन्न चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की जिनका सामना सरकारी कॉलेजों को एनएएसी मान्यता प्रक्रिया से गुजरने के दौरान करना पड़ता है। श्री अरुण जोशी ने बताया कि नैक आवेदक संस्थानों की स्वः मूल्यांकन रिपोर्ट पर बहुत अधिक निर्भर करता है। आवेदक संस्था के लिए पहला कदम मात्रात्मक और गुणात्मक मैट्रिकस से संबंधित जानकारी की एक स्व अध्ययन रिपोर्ट प्रस्तुत करना है। श्री अरुण जोशी ने बहुत ही प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक विचार प्रस्तुत किए। मंच संचालन डॉक्टर पूजा सिंगल ने किया। कार्यशाला का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

युवा मतदाताओं को तय करना है देश का भविष्य : योगेन्द्र शर्मा

  • युवा अपने पहले मत का प्रयोग देशहित की बात करने वालों के लिए ही करें: योगेन्द्र शर्मा
  • 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कालका स्थित श्रीमती अरुणा असफ अली गवर्नमेंट पीजी कालेज व सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित नवमतदाता सम्मेलन में युवाओें ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन सुना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 25 जनवरी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा अपने पहले मत का प्रयोग देशहित की बात करने वालों के लिए ही करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को देश का भविष्य तय करना है, इसलिए वे राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए दूसरे मतदाताओं को भी प्रेरित करें। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवा और खासकर नव मतदाताओं की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण रहने वाली है।योगेन्द्र शर्मा गुरुवार को युवा मोर्चा द्वारा कालका स्थित श्रीमती अरुणा असफ अली गवर्नमेंट पीजी कालेज में नवमतदाताओं को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लाम्बा, ज़िला महामंत्री वरिन्द्र राणा, युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अक्षर पाल भी मौजूद थे।सभी गणमान्यों ने नव मतदातओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव उद्बोधन भी सुना। इस मौके  पर युवा मोर्चा अध्यक्ष ने नवमतदाताओं को विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई।

योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में नव मतदाता अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान को आत्मसात करें। नव मतदाता अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल कर  देश के विकास में अपना योगदान दें।  उन्होंने कहा कि आज देश पीएम मोदी के नेतृत्व में तरक्की के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है, इसकी गति को और अधिक तेज करने में नव मतदाता बढ़ चढ़ कर योगदान दें और अपने पहले वोट को देश की तरक्की और विकसित भारत बनाने में इस्तेमाल करें। 

योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र में आपका मत ही देश की दिशा तय करता है। आप सभी नव मतदाता बहुत सोच विचार कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि  2024 के लोकसभा चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटिंग करने वाले युवाओं की भूमिका अहम होगी। आपका एक वोट और भारत के विकास की दिशा में जुड़ेगा।योगेन्द्र शर्मा ने कहा  कि 2014 और 2019 के  चुनाव में युवाओं का अहम रोल रहा है, ऐसे में 2024 में आपकी जिम्मेदारी और महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को तरक्की की राह दिखाई है। मोदी जी का लक्ष्य है कि भारत जब 2047 में आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएं तो  देश विकसित होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के मिशन को  साकार करने के लिए तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाकर उनके सपनों को साकार करने में नवमतदाता अहम जिम्मेदारी निभाएं।योगिन्द्र शर्मा ने नव मतदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा  कि आपको वोट का अधिकार मिला है तो सभी को अपने मतदान के कर्तव्य को पूरा करना चाहिए। प्रदेश व देश के प्रति जो हमारी जिम्मेदारी है, उसका निर्वहन पूरी सूझबूझ व समझदारी से करना होगा। हम सभी को प्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिला है। लोकसभा चुनाव में  आप सभी अपना पहला वोट राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए ही करें। नव मतदाताओं को राष्ट्रीय महिला मोर्चा कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने नव मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री  मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में  अपनी पूर्ण सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि हमें अपने पहले वोट का प्रयोग देश की तरक्की को ध्यान में रखते  हुए करना है।