Special lecture organized by DLIS, PU on “OPEN DATA ACTIVITIES AND ROLE OF LIBRARY”

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  02 November:

Special lecture organized by DLIS, PU on “OPEN DATA ACTIVITIES AND ROLE OF LIBRARY”

The Department of Library and Information Science, Panjab University, Chandigarh, successfully organized special lectures on “open data activities and role of library” under the Alumni Connect Series’. The chairperson of the department welcomed the resource person and participants. Prof. Manoj K Joshi from the Department of Library and Information Science, Kurukshetra University, Kurukshetra, was the resource person. Mr. Mukul Pandey, Research Scholar of the department, introduced the resource person and theme of the lecture.

Prof. Manoj K Joshi given insight about open data activities. In his lecture, he discussed various aspects of open data, like open data licenses and the open data policy of India. He also discussed various open data sources, such as the Global Data Index and the Government of India’s Open Data Portal. Prof. Manoj K Joshi has taken the interactive question answer session at the end to solve the participants questions.

Today’s lecture was attended by about 70 participants. Rajan Sharma, Research Scholar of department, presented a vote of thanks.

INDO-US WORKSHOP ON BIOTECH INFORMATION SECURITY

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  02 November:

INDO-US WORKSHOP ON BIOTECH INFORMATION SECURITY

Panjab University is organizing a two-days workshop on “INDIAN BUILDING INFORMATION SECURITY TO PREVENT THEFT OF BIOTECHNOLOGY EXPERTISE AND ASSETS” from Nov.3-4, in collaboration with US Department of State’s Biosecurity Engagement Program (BEP) and  Sandia National Laboratories (SNL)/ Global Chemical  and Biological Security (GCBS) Group, USA.

The workshop is an initiative to spread awareness among scientists and researchers so as to protect their IP, biotech assets, products and data from cyber espionage and theft. Various academic institutes, pharma, vaccine and biotech sectors are vulnerable to cyber attacks. Recent such cyber attacks (ransomware and data encryption) on ICMR, AIIMS and PGIMER healthcare data and CoWIN data are the awakening calls for Govt. of India to make stringent cyber security legislation, develop impenetrable cyber security infrastructure, collaborate with genuine private players and spread awareness, starting from school and higher education curricula.

The coordinators of this workshop – Prof. Prince Sharma (Microbiology) and Prof.NeenaCapalash (Biotechnology) – have been organizing several workshops on Biosafety and Biosecurity since 2014, in collaboration with SNL and BEP. This workshop will be the first of its kind attempt to make scientists aware and help them develop cyber security programs for protecting their biotech IP, data  and products. About 20 scientists/researchers from PU and colleges in Chandigarh will participate in-person and about 125 from various parts of India will join online in this hybrid mode workshop.

Dr. Cecelia Williams from SNL, USA will talk about the risk emerging technologies pose in cyber terrorism. Dr. Corey Hudson will discuss about Emerging Biotech and Genomics Vulnerabilities. Dr. Minh Ly (James Martin Center for Nonproliferation Studies. Middlebury Institute for International Studies)will talk on Indian Innovations Security Risks. Prof. Prince Sharma (PU) will talk about Strengthening National Cyber Security System to Prevent Cyber Threats in Vaccine Sector.

लिंग्याज विद्यापीठ ने द इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटस ऑफ इंडिया के साथ एमओयू  किया साईन

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 30 अक्टूबर :

लिंग्याज विद्यापीठ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ने द इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड ऑफ इंडिया के साथ एमओयू साईन किया। स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की हेड डॉ स्मृति महाजन ने बताया कि द इंस्टियूट ऑफ चार्टेड अकाउंटस ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ स्टडीज के अध्यक्ष सीए विशाल दोशी के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता को साकार किया है। इस साझेदारी से हम वित्त और लेखा मामलों के क्षेत्र में शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देंगे। इस समझौते के माध्यम से, हम वित्तीय प्रबंधन और लेखाकारी के क्षेत्र में विद्यार्थियों को उच्च शैक्षिक मानकों के साथ प्रशिक्षित करेंगे ताकि वे वित्तीय प्रशासन और लेखा मामलों में अधिग्रहण कर सकें। इस अवसर पर सचिव डॉ. पिचेश्वर गड्ढे ने कहा कि हम इस महत्वपूर्ण साझेदारी का स्वागत करते हैं और यह साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वित्तीय प्रबंधन और लेखा मामलों के क्षेत्र में संस्थान शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में और भी अधिक समृद्धि करेगा। इस सुअवसर पर रेजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान ने कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस समझौते के माध्यम से हम छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कदम बढ़ाएंगे। इस मौके पर बोर्ड ऑफ स्टडीज आईसीएआई के डायरेक्टर सीए वंदना डी नागपाल, डिप्टी डायरेक्टर डॉ एनएन सेनगुप्ता, मनोज कुमार दास और ज्योति अरोड़ा मौजूद रहे। 

“खादी : जीवन का ताना-बाना” विषय पर कविता, निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग गतिविधियां आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27अक्टूबर :

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में शुरू किए गए खादी महोत्सव के तत्वावधान में स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-46 की एनएसएस इकाई ने कॉलेज परिसर में खादी उत्सव का आयोजन किया। “खादी: जीवन का ताना-बाना” विषय पर कविता लेखन, निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने छात्रों की प्रविष्टियों की सराहना करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को देश की विविध कला और संस्कृति को संरक्षित करने, अभ्यास करने और गर्व करने के लिए प्रेरित किया। लगभग 100 एनएसएस स्वयंसेवकों और छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और भारत की सांस्कृतिक विरासत में इस ऐतिहासिक ताने-बाने के महत्व को उजागर करते हुए अपने रचनात्मक कौशल को दर्शाया।

जागरूकता अभियान का उद्देश्य युवाओं को खादी, ‘वोकल फॉर लोकल’ के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें लाभों के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह द्वारा किया गया था। डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मना यूथ फेस्टिवल में ओवरऑल ट्रॉफी जीतने का जश्न

  • भंगड़ा और लुड्डी जैसे पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति देखकर पंजाबी संस्कृति के रंग में रंगे दर्शक
  • पीयू जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2023 में लगातार नौवीं बार ओवरऑल ट्रॉफी जीतने पर एसडी कॉलेज में समारोह आयोजित

सरवन कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 21  अक्टूबर  :

पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2023, जोन ए चंडीगढ़ में ओवरऑल ट्रॉफी जीतने पर सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने शनिवार को जश्न मनाया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कॉलेज ने लगातार नौवीं बार ओवरऑल ट्रॉफी है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी की प्रेसिडेंट वैशाली शर्मा, महासचिव प्रो.अनिरुद्ध जोशी, वित्त सचिव जतिंदर भाटिया, महासचिव डॉ.पीके बजाज, प्रो.एसके शर्मा और डॉ.एससी वैद्य के अलावा जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के मेंबर्स डॉ.गुरमीत सिंह और विजय शर्मा तथा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट डॉ.बलदेव सचदेवा का स्वागत पौधा देकर किया।

: सरवन कुमार

रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर का आभार व्यक्त करने के लिए प्रस्तुत किए गए समूह भजन गीत के साथ हुई। इस समारोह में  छात्रों ने असाधारण नृत्य कौशल, संगीत निपुणता और अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया। पंजाब का लोक नृत्य भंगड़ा शो की अंतिम और सबसे प्रतीक्षित प्रस्तुति रही। भंगड़ा और लुड्डी जैसे पारंपरिक नृत्यों के साथ-साथ फोक आर्केस्ट्रा जैसे आइटम समारोह में प्रस्तुत किए गए  जिससे दर्शक की पंजाबी संस्कृति के रंग में रंग गए। कॉलेज की डीन कल्चरल डॉ. इंदु मेहता ने यूथ फेस्टिवल की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

समारोह के अंत में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों व अन्य अतिथियों का औपचारिक आभार व्यक्त किया और छात्रों, प्रशिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य और शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना की। डॉ. शर्मा ने एकेडमिक्स और खेल के अलावा अन्य क्षेत्रों में छात्रों की उपलब्धियों को रेखांकित किया और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह यूथ फेस्टिल में जीत स्पष्ट रूप से छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज के फोकस को दर्शाती है। लगातार नौवीं बार ट्रॉफी जीतकर कॉलेज ने अपनी उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखा है। उन्होंने नवंबर में होने वाली आगामी इंटर जोनल प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगियों को शुभकामनाएं भी दीं।

भारत स्काउट एव गाइड्स यमुनानगर की टीम के हरियाणा में प्रथम आना उल्लेखनीय उपलब्धि : डॉ एम. के. सहगल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17अक्टूबर :

श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रहे सेंट लारेंस इंटनेशनल स्कूल पाबनी रोड, जगाधरी व सेंट लारेंस इंटनेशनल स्कूल शाहपुर रोड, बिलासपुर के चैयरमेन  विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल व उनकी टीम द्वारा हरियाणा में  स्काउटिंग के क्षेत्र में  प्रथम आने पर  जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी को उनके कार्यालय स्थल में पहुंचकर हार्दिक बधाई दी गयी। साथ ही डीओसी संदीप गुप्ता और ऋतु यादव को भी बधाई दी गयी । स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों  को शाल, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी गयी। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी ने स्कूल प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया और अपने सम्बोधन में बताया कि डा एम के सहगल ने बिलासपुर को शिक्षा के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए जो योगदान दिया है उसके लिए वह प्रशंसा के पात्र है। डा एम के सहगल, पूर्व कुलपति, आल इंडिया इंडिया से सम्बन्धित यमुनानगर जगाधरी मैनेजमेंट एसोसिएशन, स्पोर्ट्स अकादमी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया जिला यमुनानगर के प्रधान व यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रधान पद को सुशोभित कर चुके है, उन्होंने इन सभी संस्थाओ की तरफ से जिला यमुनानगर द्वारा लगातार दूसरे वर्ष प्रथम आने और उनका हरियाणा के महामहिम बांडारु दत्तात्रेय द्वारा राजभवन में सम्मानित होने को एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए बधाई सन्देश दिया और कहा कि इसका श्रेय सभी यूनिट लीडर्ज़ को जाता है। उन्होंने सुमन बहमनी जी के कार्यकाल में बिलासपुर मॉडल संस्कृति स्कूल ने जो मुकाम हासिल किये के बारे में विस्तार से स्मरण किया। साथ ही उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। किसी भी बड़े कार्यक्रम में वे अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही अच्छी तरह से निभाते है। स्काउट-गाइड का सबसे बड़ा धर्म देश सेवा होता है तथा स्काउट और गाइड का मूल मंत्र ही सेवा भाव है। स्काउट और गाइड में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। अच्छी शिक्षा के साथ-साथ स्काउट गाइड शिविर जैसी गतिविधियों से छात्र-छात्राओं के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहना चाहिए। डीओसी संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने बताया कि पुरे वर्ष की गतिविधियों के आधार पर यमुनानगर स्काउट्स एवं गाइड्ज़ की टीम को प्रथम आने पर जो सम्मान मिल रहा है उसके लिए सभी यूनिट लीडर आभारी है। हमारी टीम ने कठिन परिश्रम किया है। कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते है। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सबसे पहले स्वयं का आकलन करके आगे बढ़ना जरुरी है। उन्होंने बताया की भविष्य में भी इसी जज्बे के साथ समाज सेवा और देश भक्ति के कार्य को करना जारी रखेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी, डीओसी संदीप गुप्ता, डीओसी ऋतु यादव, डा एम के सहगल, डा जी बी गुप्ता, विक्रांत गुलाटी, गगन बजाज, शैली चौहान और ब्रह्मकान्ति शर्मा उपस्थित रहे।

Immediately implement the 7th Pay Commission Pay Scale for Un-aided Teachers : PCCTU

All the pending issues of the Teachers of Aided Colleges must be immediately sorted out by the Chd. Admn. : PCCTU
Demand raised to immediately implement the 7th Pay Commission Pay Scale for Un-aided Teachers

Demokratic Front, Chandigarh, 16 October  :

Prof. Vinay Sofat, President & Gurdas Singh Sekhon, General Secretary of PCCTU ( Punjab and Chandigarh College Teachers Union ) convened an executive meeting of said body which was held at DAV College, Sector 10, Chandigarh. Members of  PCCTU attended the meeting from all over Punjab and Chandigarh. Dr Vinay Sofat said that the managements of the Govt aided colleges of Chandigarh should immediately implement the 7th Pay Commission Pay Scale for their Un-aided Teachers. Dr Gurdas Singh Sekhon urged the Director Higher Education to expedite the process of CAS promotions in Chandigarh without any further delay. Dr Surjit Singh, President, Chandigarh District Council reiterated that all the pending issues of the Teachers of Chandigarh Aided Colleges must be immediately sorted out by the Chandigarh Administration and the respective Managements. Many other pertinent issues concerning Chandigarh and Punjab such as Pension from EPFO, issue of M.Phil., Ph.D. increments etc. were also discussed at length. In case, if the process is delayed, the District will launch an agitation to get their demands met as the District Council has been frequently sending representations to both the Government and private managements, but to no avail. The teachers are suffering gravely due to the un-responsive attitude of the Chandigarh Administration and the management. Dr Navneet K Pruthi, General Secretary, District Council and others were also present in the meeting. 

“विज्ञान में अनुसंधान पद्धतियां” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

पीजीजीसी-11 में “विज्ञान में अनुसंधान पद्धतियां” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :

पीजीजीसी-11 के विज्ञान क्लब “द ब्रेनिक्स” द्वारा आयोजित “विज्ञान में अनुसंधान पद्धतियां” नामक दो दिवसीय राष्ट्र कार्यशाला 16.10.23 को शुरू हुई। कार्यशाला का उद्देश्य अनुसंधान के क्षेत्र में चुनौतियों से निपटने के लिए अनुसंधान का एक मजबूत पद्धतिगत आधार विकसित करना है। कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के 350 से अधिक छात्रों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजय कौशिक, डीसीडीसी, पीयू n उद्घाटन भाषण दिया। प्रिंसिपल प्रो. पुनम अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि डॉ. स्वर्ण सिंह के साथ-साथ प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यशाला का संचालन डॉ. देपिंदर कौर ने किया।

कार्यशाला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और नवीकरणीय ऊर्जा चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा प्रायोजित थी।

बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षा और प्रोत्साहन जरूरी :श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 अक्टूबर :

यूनिवर्सिटी टॉपर हिमप्रीत कौर को जिला पार्षद भानू बतरा ने सम्मानित किया। हल्का यमुनानगर गाँव बलाचौर पहुँचकर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर 

श्याम सुन्दर बतरा , सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 भानू बतरा ,पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह , सरपंच प्रतिनिधि शीतल कुमार , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा ने पण्डित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी रोहतक से  फिसियोथेरेपी की 2017  बैच की यूनिवर्सिटी में अव्वल रही हिमप्रीत कौर को सम्मानित किया और उनके पिता सरदार तेजपाल सिंह और माता सरदारनी बलविन्दर कौर और अन्य परिवार जनों को  बधाई दी । इस मौके पर बिट्टू सिंह , राकेश , विल्सन , बचना राम  आदि गाँव वासियों ने भी बधाई दी । इस मौके पर बोलते हुए श्याम सुन्दर बतरा ने कहा हिमप्रीत ने पूरे हरियाणा में हमारे जिले और गाँव का नाम रोशन किया । बेटियां हमेशा ही देश का मान बढ़ाती रही हैं हरियाणा की बेटी कुमारी सैलजा  भी संसद में और राष्ट्रीय स्तर पर इलाके की आवाज को मजबूती से उठाती रही हैं उन्होंने बिटिया के साथ साथ परिवार जनों को भी बधाई दी । मौके पर सदस्य भानू बतरा ने कहा हिमप्रीत ने समाज मे अपने गाँव बलाचौर , मेरे जिला परिषद वार्ड  और माता पिता का नाम रोशन किया है यही हर बेटी का सपना होता है मेरी सभी माता पिता से अपील है बेटियों को उच्च पढ़ाई देकर ही उनके भविष्य को उज्ज्वल और बेटियों को समर्थ बनाया जा सकता है इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा , सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 भानू बतरा , युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा , पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह ,

सरपंच प्रतिनिधि शीतल कुमार ,  बिट्टू सिंह , तेजपाल सिंह , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे।

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब में नेशनल एजुकेशन समिट 2023 का आयोजन

चंडीगढ़ , 3 अक्टूबर, 2023

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब ने पृथ्वी अभ्युदय एजुकेटर्स एसोसिएशन-इंडिया (पीएएआई) के सहयोग से, मोहाली स्थित अपने कैम्पस में नेशनल एजुकेशन समिट 2023 का आयोजन किया।

इस समिट का थीम ‘विजिन ऑफ हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूटज (एचईआई) एंड यूनिवर्सिटीज इन-एम्पॉवरिंग वर्कशॉप फॉर द जॉब्स ऑफ टुमारो’ था और इस पर विस्तार से चर्चा की गई।

डॉ.आर के कोहली, वाइस चांसलर, एमिटी यूनिवर्सिटी, पंजाब ने कहा कि ‘‘नेशनल एजुकेशन समिट 2023 ने एजुकेटर्स के लिए भारत में शिक्षा और इसकी नीतियों के विभिन्न पहलुओं पर जुडऩे, विचार साझा करने और विचार-विमर्श करने के लिए एक प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य किया। इसने एजुकेशन सेक्टर में प्रमुख लोगों के बीच सहयोग और संवाद को प्रोत्साहित करेगा। इससे देश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।’’

इस समिट में देश भर के प्रसिद्ध और जाने माने एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के 300 से अधिक सम्मानित वाइस चांसलर्स, प्रिंसिपल्स और एजुकेटर्स को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देश में शिक्षा की तरक्की के लिए वाइस चांसलर्स, प्रिंसिपल्स और एजुकेटर्स की अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करने के लिए समर्पित एक विशेष सेशन भी आयोजित किया गया। इस सेशन में श्री साहिल कपूर, डायरेक्टर, बिजनेस डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग, श्री सुनील सैनी, सीनियर मैनेजर, एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब, और डॉ. हर्षवर्धन, संस्थापक और चेयरमैन, पीएएआई ने इन एजुकेशन चैंपियनों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए बधाई दी।

समिट में विभिन्न विषयों पर नॉलेज शेयरिंग के लिए शानदार पैनल डिस्कशंस भी हुईं, जिससे उपस्थित लोगों को बहुमूल्य इनसाइट्स और उपयोगी जानकारी प्राप्त हुईं। इन चर्चाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों पर सभी प्रतिभागियों को नई जानकारियों से जागरूक होने और संवेदनशील बनाने का काम किया।

समिट के साथ ही एक प्रभावशाली साइंस एग्जीबिशन का भी आयोजन किया गया, जिससे विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स को अपनी इनोवेटिव साइंस प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। प्रदर्शनी में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई और टॉप तीन प्रोजेक्ट्स को साइंस के सेक्टर में उनके असाधारण योगदान के लिए मान्यता दी गई और अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब और पीएएआई शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और नेशनल एजुकेशन समिट 2023 भारत के भविष्य के लीडर्स और थिंकर्स को प्रोत्साहित करने के लिए उनके समर्पण का एक प्रमाण साबित हुई।