गुरुकुल शिक्षा भारतीय संस्कृति की संवाहक : सुनीता आर्या

  • गुरुकुल घिराय की प्राचार्या सुनीता आर्य को सोनीपत में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मिला सम्मान
  • 44 गुरुकुलों के हजारों विद्यार्थियों ने लिया प्रतियोगिता में भाग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 20       नवंबर :

 महर्षि दयानंद सरस्वती के अमरग्रंथ ‘सत्यार्थ प्रकाश’ को लेकर सत्यार्थ प्रकाश परीक्षा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रदेश भर की 44 गुरुकुल की 3000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन आचार्य ज्ञानेश्वराचार्य की स्मृति में आर्योदय गुरुकुल सैक्टर 14-15 सोनीपत द्वारा किया गया। इस अवसर पर अमरग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश के प्रचार प्रसार में अपना अहम योगदान देने वाले प्रदेश के विभिन्न गुरुकुलों के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कन्या गुरुकुल घिराय की प्राचार्या सुनीता आर्या को मुख्य अतिथि राजीव गुलाटी डायरेक्टर, एमडीएच मसाले ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। सुनीता आर्या ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा भारतीय संस्कृति की संवाहक है जो हमारी आने वाली पीढिय़ों में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों, मूल्यों व नैतिक गुणों का संवद्र्धन करती है। भौतिकवाद की ओर तेजी से बढ़ रहे हमारे समाज में गुरुकुल मानवीय मूल्यों व संस्कारों को स्थापित कर रही हैं। इसलिए आज के दौर में गुरुकुल शिक्षा समय की जरूरत व आवश्यक है।

इस अवसर पर आचार्य विजयपाल व आचार्या जया का आशीर्वचन रहा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महात्मा जितेंद्र भाटिया उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता देशबंधु आर्य द्वारा की गई। कार्यक्रम का सफल आयोजन आचार्य धर्मबीर मुमुक्षु, आचार्य संदीप आर्य, आचार्य नंद किशोर, आचार्य चंद्रेश, आचार्य सत्यवान द्वारा किया गया।

बिरसा मुंडा जयंती व जनजातीय गौरव दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल –  20       नवंबर :

आज इतिहास विभाग के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती व जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर एक पोस्टर मेकिंग व कहानी लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें b a फर्स्ट ईयर बीए सेकंड ईयर के विद्यार्थियों ने भगवान बिरसा मुंडा व जनजाति आंदोलन के नायक व नायकों के जीवन से संबंधित विभिन्न पहलुओं के चित्र बनाएं तथा जनजातीय आंदोलन से संबंधित घटनाओं पर लेख लिखें प्राचार्य 

डॉ. एस. के .गोयल ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके इस कार्य के लिए बधाई दी तथा उन्हें बिरसा मुंडा के जीवन के आदर्शों को जीवन में ग्रहण करने की प्रेरणा दी इस अवसर पर डॉ. रघुवीर , डॉ. गुरदीप भोला ,डॉ. कैलाश ,डॉ. सतीश, डॉ. कपिल , लाभ सिंह, डॉ. रिचा , और डॉ. अंजली ,डॉ. सुरेंद्र मलिक ,डॉ.गौरव गोयल, डॉ. राकेश मित्तल विभाग अध्यक्ष इतिहास विभाग ने बच्चों को इस सफल आयोजन पर बधाई दी व चित्र प्रदर्शनी का

देव समाज स्कूल के छात्रों ने पैदल मार्च कर ‘सेव एनिमल्स’ का दिया संदेश

देव समाज स्कूल के छात्रों ने पैदल मार्च कर ‘सेव एनिमल्स’ का दिया संदेश

देव समाज के ‘पशु जगत दिवस’ या पशु ब्रह्मांड दिवस के उपलक्ष्य में पैदल यात्रा आयोजित की गई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  19  नवंबर:

आई.एस. देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 21सी के छात्रों ने पशुओं को बचाने और उनकी देखभाल करने के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूल द्वारा आयोजित पैदल यात्रा में भाग लिया। यह पैदल यात्रा ‘पशु जगत दिवस’ या पशु ब्रह्मांड दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। जानवरों के प्रति अपनी चिंता दिखाने के लिए लगभग 200 छात्रों ने रैली में भाग लिया।

देव समाज के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर मानविंदर सिंह मांगट ने आई.एस. देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मैनेजर डॉ. जसपाल कौर और स्कूल की प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मांगट के नेतृत्व में छात्रों को स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अनूठी पहल में भाग लेने वाले छात्र हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर ‘जानवरों की सुरक्षा’ की आवश्यकता के बारे में संदेश लिखे हुए थे। इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना था, ताकि इंसानों द्वारा जानवरों को नुकसान न पहुँचाया जाए। छात्रों ने स्कूल से सेक्टर 22 (अरोमा होटल) तक पैदल मार्च किया और फिर सेक्टर 21 पेट्रोल पंप को पार करते हुए छात्र वापस अपने शुरुआती बिंदु – आई.एस. देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल,  सेक्टर 21 में पहुँचे।

आयुष विश्वविद्यालय के प्रोजैक्ट पर खर्च होगा 1296 करोड़ रूपए

देश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के प्रोजैक्ट पर खर्च होगा 1296 करोड़ रूपए का बजट: सुभाष सुधा

 मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 19       नवंबर :

हरियाणा के पूर्व राज्यमत्री सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर विधानसभा में देश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के प्रोजैक्ट का निर्माण करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 1296 करोड़ रूपए का बजट पारित कर दिया हैं। इस प्रोजैक्ट का निर्माण तीन चरणों में होगा और प्रथम चरण के लिए प्रदेश सरकार ने 500 करोड़ रूपए का बजट तय किया हैं। इतना ही नहीं आयुष विश्वविद्यालय के मास्टर प्लान पर भी सरकार ने मोहर लगा दी हैं। इस प्रोजैक्ट को शुरू करने की रूप रेखा 14 अगस्त 2024 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयार किया गया और तमाम फैसलों पर अपनी मोहर भी लगा दी हैं।

पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने थानेसर विधानसभा के गांव फतुहपुर में देश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण करने की आधारशिला रखी थी। इस विश्वविद्यालय के लिए गांव फतुहपुर की तरफ से 100 एकड़ जमीन भी उपलब्ध करवाई गई। इस विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य तेज गति के साथ पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार 14 अगस्त 2024 को चण्डीगढ़ में सैक्रट्री फॉर आयुष एजूकेशन एण्ड रिसर्च (सीओएसएईआर) की एक बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई थी। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद थे और इस बैठक में आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को लेकर तमाम पहलूओं पर चर्चा की गई और बकायद आयुष विश्वविद्यालय के मास्टर प्लान पर भी मोहर लगाई गई।

उन्होंने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य पूरा करने की जिम्मेवारी एचएसआईआईडीसी सरकारी एजेन्सी को सौंपी गई हैं। यह एजेन्सी तमाम अन्य एजेन्सियों और विश्वविद्यालयों के साथ तालमेल बनाकर प्रोजैक्ट को अमलीजामा पहनाने का काम करेंगी। इस बैठक में ही आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण को पूरा करने के लिए 1296 करोड़ रूपए का बजट पारित किया गया और मास्टर प्लान के अनुसार तय भी किया गया कि विश्वविद्यालय का निर्माण तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण के लिए सरकार की तरफ से 500 करोड़ रूपए का बजट भी तय किया गया हैं। इस प्रोजैक्ट के लिए दिसम्बर माह में टैंडर जारी कर दिए जाएगें, क्योंकि प्रथम चरण के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए तमाम औपचारिकताओं को पूरा कर दिया गया हैं। इसके लिए बकायदा सरकार द्वारा 14 अगस्त को ही एक सब कमेटी का गठन किया गया हैं। इस सब कमेटी में एसीएस हैल्थ, एसीएस बीएण्डआर को शामिल किया गया हैं।

100 एकड़ भूमि पर 167404 स्क्वायर मीटर एरिया होगा कवर

 पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि विश्वविद्यालय का निर्माण का मास्टर प्लान तैयार करने से पहले 12 जुलाई 2024 को पीएससीएम की अध्यक्षता में डीजी आयुष, एचएसआईआईडीसी व आयुष विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर की बैठक हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आयुष विश्वविद्यालय के भवनों का निर्माण करने के लिए 167404 स्क्वायर मीटर भूमि को कवर किया जाएगा।

प्रथम चरण में बनेगा प्रशासनिक, शैक्षणिक और अस्पताल जोन

 पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रथम चरण के मास्टर प्लान के अनुसार प्रशासनिक ब्लॉक बनाया जाएगा। इस ब्लॉक में परीक्षा विंग, लाईबे्ररी, 200 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम हॉल, प्रथम चरण की मार्किट, शोध व अनवेशण विभाग, पॉवर हॉउस प्रथम फेज, शैक्षणिक व अस्पताल जोन में आयुर्वेदिक पीजी कॉलेज, 321 बैड का आयुवेर्दिक अस्पताल, कुलपति का घर, रजिस्ट्रार का घर, क्लास वन, क्लास टू, क्लास थ्री के अधिकारियों व कर्मचारियों के घर, 150 लडक़ों की क्षमता का पीजी व पीएचडी हॉस्टल, 130 छात्राओं के लिए पीजी व पीएचडी हॉस्टल का निर्माण करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अन्डरग्राउंड आरसीसी वॉटर और फॉयर फाईटिंग टैंक, एचटीपी, ईटीपी, डब्ल्यूटीपी, माउडलर ऑप्रेशन थ्रियेटर, नर्सिंग कॉल सिस्टम, सीएसएसडी, लांउडरी, किचन, क्यूबिकल अस्पताल, ट्रैक सिस्टम, आईवी हैंगर सिस्टम का निर्माण होगा।

एमिटी यूनिवर्सिटी ने भगवद् गीता पर सत्र की मेजबानी की

एमिटी यूनिवर्सिटी ने भगवद् गीता पर सत्र की मेजबानी की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  19       नवंबर :

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब ने “भगवद् गीता के व्यावहारिक पहलू” पर एक ज्ञानवर्धक सत्र के लिए राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव, आईएएस के शिव प्रसाद की मेजबानी की। 

इस आयोजन ने इस बात पर गहन अंतर्दृष्टि प्रदान की कि आधुनिक समय की चुनौतियों से निपटने में गीता की कालजयी शिक्षाएँ कैसे प्रासंगिक बनी हुई हैं। प्रसाद ने आत्म-अनुशासन, आत्म-बोध और लचीलेपन पर जोर देते हुए दर्शकों को गीता के दर्शन की गहरी समझ से जोड़ा। 

उन्होंने संतुलित और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए एक मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में कर्म योग – परिणामों की चिंता किए बिना निस्वार्थ भाव से कर्तव्यों का पालन के महत्व पर प्रकाश डाला। सक्रिय समय प्रबंधन पर जोर देते हुए उन्होंने उपस्थित लोगों से दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प के साथ अपने जीवन की जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया।

उन्होंने खुद पर भरोसा और आध्यात्मिक शिक्षाओं के ज्ञान से सफलता प्राप्त करने में श्रद्धा (विश्वास) की भूमिका को भी रेखांकित किया। विशेष रूप से प्रभावशाली युवाओं के अनुरूप उनके पाठ थे, जो इच्छाओं को प्रबंधित करने, आत्म-विकास और धैर्य और आत्म-नियंत्रण विकसित करने पर केंद्रित थे। अपनी पुस्तक के बहुभाषी अनुवादों के माध्यम से गीता को और अधिक सुलभ बनाने के लिए प्रसाद के चल रहे प्रयासों का भी जश्न मनाया गया, जिससे पीढ़ी दर पीढ़ी शिक्षार्थियों को प्रेरणा मिली। 

सत्र का समापन डॉ शिवाली ढींगरा, डीन – छात्र कल्याण के धन्यवाद प्रस्ताव और कुलपति प्रोफेसर आरके कोहली के अभिनंदन के साथ हुआ। इस प्रभावशाली सत्र ने बदलती दुनिया में स्पष्टता, लचीलापन और उद्देश्य को बढ़ावा देने में भगवद् गीता की प्रासंगिकता की पुष्टि की।

आईआईएम रोहतक के छात्रों ने एस.डी. कॉलेज, कैथल का दौरा किया 

आईआईएम रोहतक के छात्रों ने अकादमिक सहयोग और ज्ञान साझाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आर.के.एस.डी. कॉलेज, कैथल का दौरा किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल,  19       नवंबर :

 भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रोहतक के छात्रों के एक दल ने अकादमिक सहयोग और ज्ञान साझाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपनी आउटरीच पहल के तहत आरकेएसडी कॉलेज, कैथल का दौरा किया। उनके दौरे की कुछ मुख्य बातें यह थीं कि उन्होंने प्रिंसिपल डॉ. संजय गोयल के साथ बातचीत की और कॉलेज की पहल, उद्योग संबंधों और उद्यमशीलता के अवसरों पर चर्चा की। छात्रों ने कॉलेज की लाइब्रेरी का दौरा किया और इसके विशाल संग्रह और डिजिटल संसाधनों से प्रभावित हुए। संकाय सदस्यों के साथ आकर्षक सत्र प्रस्तावित किए गए ताकि वे सहयोग के संभावित क्षेत्रों का पता लगा सकें। प्रिंसिपल डॉ. संजय गोयल ने कहा कि “हम आईआईएम रोहतक के छात्रों का स्वागत करते हैं और हमारे संस्थान में उनकी रुचि की सराहना करते हैं। यह दौरा अंतःविषय शिक्षा और उद्योग-अकादमिक साझेदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।” आने वाले छात्रों ने अपनी राय साझा की कि “आरकेएसडी कॉलेज के जीवंत वातावरण और संसाधनपूर्ण पुस्तकालय ने हमें प्रभावित किया। हम भविष्य के सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान की आशा करते हैं।”

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर्स और ट्रैक सूट्स

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर्स और ट्रैक सूट्स

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  19  नवंबर:

श्री श्याम करुणा फाउंडेशन व स्व श्री पुरुषतोषम दास रूंगटा चेरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला के संस्थापक अमिताभ रूंगटा, सह संस्थापक अनुपम रूंगटा और बेनू राव, अध्यक्ष ने महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया में आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विशेष मुहिम के तहत स्वेटर्स और ट्रैकसूट्स भेंट किए। स्वेटर्स और ट्रैक सूट पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी और उल्लास दिखाई दिया। स्कूल के श्रीमती सिकंदरा देवी मल्टीमीडिया हाल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मोदगिल ने प्रबंध समिति और विद्यार्थियों की ओर से संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे उदारता के लिए भावनात्मक ऋणी हैं व उन्होंने संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर रहे आर्थिक तौर से कमजोर वर्ग के बच्चों की मदद की मुहिम की प्रशंसा की। कार्यक्रम से पूर्व मल्टीपरपज हॉल में स्टेज का उद्घाटन भी किया गया। यह स्टेज शिकागो, अमेरिका से एनआरआई सुदर्शन गर्ग द्वारा बनवाई गई। अब स्कूल के कार्यक्रम नाटक, शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लेक्चर्स, प्रदर्शन, एक्सपर्ट्स के व्याख्यान आदि का आयोजन सफलतापूर्वक हो सकेंगे। एनआरआई सुदर्शन गर्ग की उपस्थिति में इसका उद्घाटन बेनू राव ने किया। स्कूल के विद्यार्थियों और स्टाफ ने एनआरआई सुदर्शन गर्ग का इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

संत हरि पब्लिक स्कूल का रजत जयंती समारोह आयोजित

संत हरि पब्लिक स्कूल का रजत जयंती समारोह आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18  नवंबर:

संत हरि पब्लिक स्कूल, मनीमाजरा द्वारा कला ग्राम में अपने 25 वर्ष पूरे करने के अवसर पर रजत जयंती समारोह का आयोजन वार्षिकोत्सव के रूप में किया गया।कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल के इस रजत समारोह में संत हरि पब्लिक स्कूल से ही पढ़कर उच्च श्रेणी पर पहुंचे बच्चों को मुख्यातिथि और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि  के रूप में भगत पूरन सिंह स्पेशल स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया और विशिष्ठ अतिथि के तौर पर वरिंदर सिंह( हेड कांस्टेबल पंजाब पुलिस),जगतार सिंह चढ़ान,वार्ड न 4 की पार्षद सुमन शर्मा उपस्थित हुए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया। वही जूनियर और सीनियर कक्षा के बच्चों ने नाटक और संगीत के माध्यम से आज के समाज में फैल रही मोबाइल और साइबर क्राइम के हानिकारक प्रभाव को प्रस्तुत किया।बच्चों ने जल बचाओ और पर्यावरण की रक्षा के लिए भी संकल्प लिया। स्कूल के प्रिंसिपल अंतरजोत सिंह ने बताया कि 25 वर्षों में स्कूल ने बहुत उतार चढ़ाव देखे लेकिन बच्चों को शिक्षा में देने में कोई ढिलाई नहीं हुई।संत हरि पब्लिक स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कलात्मक विकास की ओर भी जोर दिया जाता है ताकि बच्चा मानसिक तथा शारीरिक रूप से अपने आप को सुदृढ़ कर सके। इस मौके पर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान अरविंद दुबे, सुखजीत, हर्ष शर्मा, बहादुर सिंह,सीनियर एडवोकेट अजय शर्मा,राजीव,समस्या समाधान टीम से मनोज शुक्ला सहित स्कूल प्रबंधक कमेटी उपस्थित रही।

A.P.S.-20 celebrated Guru Purab

Adarsh Public Smart School (A.P.S.-20) celebrated Guru Purab with great enthusiasm and fervor

Demokratic Front, Chandigarh – 18       November : 

Adarsh Public Smart School (A.P.S.-20) celebrated the 555th Parkash Purab of Guru Nanak  Dev Ji with great enthusiasm and fervor. The celebration started with a prayer. The teachers told about the biography and teachings of Guru Nanak Dev ji. Students  performed a Shabad Gayan on this occasion.The staff and students recited the ‘Mool Mantra,. Students were inspired to lead a life according to the teachings of Guru Nanak Dev Ji. At the end ‘Langar” was distributed.

शि. प. स. उचाना में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह 

शिवानिया पब्लिक स्कूल उचाना में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस समारोह 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 18       नवंबर :

प्रतिष्ठित शिवानिया पब्लिक स्कूल उचाना मंडी में बाल  दिवस का आयोजन  उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के परिसर को खूबसूरती से सजाया गया जिससे हर तरफ खुशियों की रंगीन छटा बिखरी हुई थी।यह देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि देने का दिन है। बच्चों के प्रति अपने स्नेह के लिए जाने जाने वाले पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना ​​था कि बच्चे राष्ट्र की सच्ची संपत्ति हैं।इस दिवस को मनाने के लिए स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई। इसमें  फैंसी ड्रेस शो, कविता, गाने ,भाषण संबंधी गतिविधियां करवाई गई। स्कूल में बाल दिवस को भव्य रूप से मनाया गया और स्कूल परिसर में उत्साह और खुशी का माहौल रहा क्योंकि यह एक ऐसा दिन था जिसमें मौज-मस्ती का बोलबाला था। छोटे -छोटे बच्चे रंग -बिरंगी ड्रेस पहनकर आए और सहपाठियों के साथ अपने पसंदीदा भोजन का लुत्फ़ उठाया। यह दिन छात्रों के लिए खुशी और हँसी से भरा दिन था।स्कूल प्रिंसिपल ने इस अवसर पर कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बेहद प्रेम करते थे और उनका मानना था कि बच्चों में देश का भविष्य और निमार्ण छिपा होता है। इस कारण उन्हें ‘चाचा नेहरू ‘के नाम से जाना जाता है। पंडित  महान नेता, विचारक, दूरदर्शी और सच्चे राजनेता – पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में जानकारीपूर्ण और प्रेरणादायक भाषण दिया । भाषण के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी गई, जो बच्चों के अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अपने अथक प्रयासों के लिए जाने जाते हैं।