EVM लेने पहुंचे पोलिंग कर्मचारी ; 223 उम्मिदवार मैदान में, 50 हजार से ज़्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात.

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर कल वोटिंग 

25 सित्मबर को मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन कर जिला यमुनानगर को मुख्यमंत्री देंगे मनोहर सौगात : शिक्षा मंत्री 

लगभग 997 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा मेडिकल कॉलेज : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 सितम्बर :

हरियाणा सरकार स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज खोलने का हरियाणा सरकार ने फैसला अभी कुछ समय पहले किया था, मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन भी उपलब्ध कर ली गई है, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 सितंबर को सुबह 10:00 बजे जिला यमुनानगर के पांजूपूरा गांव में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के नाम पर रखा गया है ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज को बनाने में लगभग 997 करोड रुपए की लागत आएगी और यह कॉलेज बनने से जिला यमुनानगर में रहने वाले नागरिकों सहित इसके आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को भी अत्यधिक लाभ पहुंचेगा,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि नशे के खिलाफ हरियाणा सरकार ने जबरदस्त मुहिम चला रखी है ,इसी को लेकर साईक्लोथोन यात्रा 1 सितंबर से पूरे हरियाणा में घूम रही है, यह साईक्लोथोन यात्रा 24 सितंबर को जिला यमुनानगर में सढौरा क्षेत्र के पहाड़ीपुर नाके से प्रवेश करेगी और उसके बाद बिलासपुर होते हुए जगाधरी जेल,जगाधरी रेस्ट हाउस मोड़, जगाधरी बस स्टैंड,जगाधरी मटका चौक होते हुए जगाधरी अग्रसेन चौक पहुंचेगी, रात्रिकालीन विश्राम के बाद 25 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह 7:00 बजे साईक्लोथोन यात्रा को जगाधरी अग्रसेन चौक से हरी झंडी दिखाकर आगे की लिए रवाना करेंगे ,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा की नशे के खिलाफ वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है, कड़े कानून बनाए जा रहे हैं ,युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए यह साईक्लोथोन यात्रा कारगर कदम साबित होगी, ज्यादा से ज्यादा युवाओं सहित सभी नागरिकों को इस साईक्लोथोन यात्रा का हिस्सा बनकर नशे के खिलाफ मुहिम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए ,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हजारों भाजपा कार्यकर्ता इस साईक्लोथोन यात्रा में आम नागरिकों के साथ शामिल हो। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

E-Paper Demokraticfront 22-04-2022

E-Paper Demokraticfront 23-04-2022

E-Paper Demokraticfront 16-01-2022 to 31-01-2022

E-Paper Demokraticfront 01-01-2022 to 15-01-2022

E-Paper Demokraticfront 15-12-2021 to 31-12-2021