विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 10 अगस्त को

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  06   अगस्त :

हरियाणा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक अकादमी और पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच पंचकुला द्वारा 10 अगस्त को पी डब्ल्यू डी विश्राम गृह में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार भारत भूषण भारती मुख्य अतिथि होंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ कुलदीप चन्द अग्निहोत्री करेंगे।

‘नानी बाई रो मायरो ‘के उपलक्ष्य में विशाल कलश यात्रा

राजस्थानी कथा ‘नानी बाई रो मायरो ‘के उपलक्ष्य में विशाल कलश यात्रा कल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 06   अगस्त :

क्षेत्र की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री श्याम सेवा मंडल इकाई जैतो के अध्यक्ष टीनू शर्मा, सचिव ललित गर्ग गोल्डा,,कोषाध्यक्ष अनिल जिंदल ने संयुक्त रूप से बताया कि इच्छापूर्ण श्री श्याम मंदिर जैतो में 8 अगस्त से 11 अगस्त तक राजस्थानी संगीतमय “नानी बाई रो मायरो ‘ कथा आयोजित की जा रही है जिसके  उपलक्ष्य में 8 अगस्त को सुबह 9 रामलीला मैदान से विशाल कलश यात्रा शुरू होगी जो शहर के बाजारों व गलियों से गुजरते हुए इच्छापूर्ण श्री श्याम मंदिर पहुंचेंगी ।

कथा’सायं 4.30 बजे से 6.30 बजे तक हो रही है जिसके मुख्य यजमान लखन मित्तल होंगे।कथा वाचिका किशोरी नंदिनी कौशिक श्रीगंगानगर वाले अपनी सुरीली आवाज से कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को आत्म विभोर करेंगे। उन्होंने कहा कि कथा करवाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

इस अवसर पर समाज सेवी संजय जिंदल काका, यशपाल जिंदल जस्सी, प्रवीण जिंदल,राम‌ अवतार वर्मा ,बैजनाथ शर्मा, रामप्रकाश कथूरिया, विनोद शर्मा, टोनी वर्मा, राजेश जिंदल, विकास बांसल, नरेश मित्तल मोना शर्मा, मन्नू वर्मा, मोनू शर्मा,हैप्पी जिंदल, बाबू राम सैनी, गुड्डा बांसल,धीरज कुमार,गगन जिंदल, बिट्टू यादव,राजू गोयल करियाना वाले,बौबी यादव, शालू शर्मा आदि के अलावा अनु सिंगला, रूचि सिंगला,आशा शर्मा, मधुबाला, कमलेश रानी व रीतू बांसल शशि जिंदल, शशि मित्तल, लक्ष्मी मित्तल,अंजू जिंदल, पूनम जिंदल, ममता जिंदल, वैशाली रानी,अंजू गर्ग, अनीता गोयल, स्वीटी गोयल व सरोज सैनी आदि भी उपस्थित थे।

श्री श्याम सेवा मंडल कमेटी ने जैतो व आसपास की मंडियों के सनातन धर्म परायण सज्जनों, मित्रों सहित लोगों को इस कथा में सस्नेह आमंत्रित किया है। श्री श्याम सेवा महिला मंडल ने महिला श्रद्धालुओंं से आग्रह किया है कि जो महिला क्लश यात्रा में शिरकत करना चाहती है तो वह उनसे संपर्क कर सकती हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि क्लश यात्रा में भाग लेने से बड़े पुण्य की प्राप्ति होती हैं।

श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया

श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया:-कपिल पंडित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 06     अगस्त :

गत दिवस श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ हरियाणा ज़िला यमुनानगर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक परशुराम सेना संघ कार्यालय जोगिंदर नगर में संपन्न हुई। इस दौरान ज़िला यमुनानगर  कार्यकारिणी का गठन किया गया। ज़िला यमुनानगर कार्यकारिणी कि नियुक्तियां राष्ट्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी कपिल पंडित, प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान वत्स एवं प्रदेश महासचिव तेजपाल शर्मा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सर्वसमिति से सभी की मौजूदगी में पंडित नरेंद्र उपाध्याय को यमुनानगर ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, बालकृष्ण भट्ट को ज़िला उपाध्यक्ष ,बलराज कौशिक ,संजीव गौतम, विकास शर्मा देवधर ,योगेश शर्मा ,दीपक शर्मा इन सभी को श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ में ज़िला यमुनानगर के लिए विभिन्न पदों की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी कपिल पंडित ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की हर समस्या का निदान करवाने के लिए प्रयास करना है। कपिल ने बताया कि कार्यकारिणी के गठन से श्री परशुराम सेना संघ और अधिक मजबूत होगा तथा नई ऊर्जा के साथ सामाजिक उत्थान के कार्य किए जाएंगे। कपिल पंडित ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संघ की मर्यादाओं का अनुसरण करते हुए लगातार जनकल्याण के कार्य करते रहें ताकि संगठन को उद्देश्यों की पूर्ति हो सकें।

इस अवसर पर सूरज प्रकाश शर्मा, सतीश शर्मा, विनोद,शर्मा, नरेश शर्मा, शक्ति शर्मा तथा प्रदेश कार्यकारिणी की सभी सदस्य मौजूद रहे।

rashifal

राशिफल, 06 अगस्त 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 06 अगस्त 2024

aries
मेष/Aries

06  अगस्त :

आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06  अगस्त :

आज इस राशि वालों के लिये चन्द्रमा का गोचर व्रत व जप की तरफ उत्साहित करने वाला होगा। यानी आज धर्म लाभ के कामों को पूरा करने में दिलचस्पी होगी। आजीविका के क्षेत्रों में अच्छी बढ़त की स्थिति होगी। घर व परिवार में परस्पर सहमति की स्थिति होगी। किन्तु किराये के भवन व वाहन को लेकर परेशान होगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06  अगस्त :

मिथुन/Gemini

आज इस राशि वालों के लिये चन्द्रमा का गोचर ठीक होगा। नौकरी पेशा को लेकर कहीं यात्रा व प्रवास में जाना होगा। तथा आय की अपेक्षा व्यय की स्थिति बनी हुई होगी। सेहत के लिये लिहाज से आज का दिन कुछ कमजोर होगा। अतः खान-पान का पूरा ध्यान दें, पे्रम संबंधों के लिहाज से आज का दिन कुछ तनाव भरा होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर दाम्पत्य जीवन के लिये सुखकारी होगा। जिससे संबंधों में चाहत का उदय होगा। यदि कोई तनाव हैं, तो उन्हें दूर करने में सक्षम होगे। रोजगार पाने तथा साक्षात्कार में सफलता की स्थिति होगी। किन्तु पूंजी निवेश व विदेश के कामों में कुछ दस्तावेजों को लेकर परेशानी होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर आर्थिक लक्ष्यों को साधने में सहायक बना हुआ होगा। जिससे संबंधित कार्य व व्यापार में हौसले बुलंद होगे। स्वास्थ्य के लिए आज का दिन कुछ कमजोर होगा। अतः अपने खान-पान का पूरा ध्यान दें, तो अच्छा होगा। पे्रम संबंधों में तनाव की स्थिति न हो अतः अप्रिय शब्दों के प्रयोग से बचें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर आपके पाचन तंत्र को कमजोर कर सकता है। जिससे जरूरी उपचार लेना होगा। वहीं ज्ञान व विज्ञान के क्षेत्रों में सतत् सफल होगे। किन्तु प्रयासों को कमजोर न करें, पे्रम संबंधों में साथी के मध्य चाहत की स्थिति होगी। संबंधित आय के स्रोतों से अच्छे लाभ की स्थिति होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित बाजार में बढ़ते हुये वर्चस्व को बनाये रखने की चुनौती को देने वाला होगा। किन्तु घर व परिवार में कुछ बातों में संबंधित सदस्यों के मध्य झगड़े की स्थिति होगी। अतः कटु शब्दों के प्रयोग से बचें। किन्तु धन कमाने व जुटाने में परेशान होगे। वहीं संबंधित क्षेत्रों में ज्ञान को बढ़ाने को लेकर परेशान होगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06  अगस्त :

आज इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर सामाजिक व राजनैतिक जीवन में अच्छी बढ़त के अवसरों को देने वाला होगा। यदि आप खिलाड़ी है। तो संबंधित पक्ष को पछाड़ते हुये अंतिम दौर में प्रवेश करने में सफल होगे। सेहत के लिये यह गोचर सामान्य तौर पर अच्छा होगा। पत्नी व बच्चों के मध्य तालमेल की कमी होगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06  अगस्त :

धनु/Sagittarius

इस राशि के लिये चन्द्रमा का गोचर संबंधित कार्य व व्यापार में अच्छी बढ़त को देने वाला होगा। यदि आप किसी संस्था के संचालक हैं, तो कर्मचारियों के चयन प्रक्रिया को पूरा करने में सक्षम होगे। किन्तु घर व परिवार में कुछ बातों में तनाव के उभरने के आसार होगे। अतः सूझबूझ को बनाये रखें तो अच्छा होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06  अगस्त :

मकर/Capricorn

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06  अगस्त :

कुम्भ/Aquarius

झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ वक्त बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06  अगस्त :

मीन/Pisces

विश्वास कीजिए कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है, क्योंकि इसी के बल पर आप लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

Panchang

पंचांग, 06 अगस्त 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 06  अगस्त 2024

विक्रमी संवत्ः 2081, शक संवत्ः 1946, मासः श्रावण़ पक्षः शुक्ल, तिथिः द्वितीया सांय काल 07.53 तक है, वारः मंगलवार, नक्षत्रः मघा सांयः काल 05.44 तक, योग वरीयाऩ प्रातः काल 11.00 तक है। करणः बालव, सूर्य राशिः कर्क, चन्द्र राशिः सिंह, राहू कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, सूर्योदयः 05.50, सूर्यास्तः 07.04 बजे।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

जिला यमुनानगर में अवैध खान सबसे बड़ा घोटाला : अकरम खान

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 05 अगस्त :

पंजेटो गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री व पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी अकरम खान ने शिरकत की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौधरी अकरम खान ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मेहनत करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस समय मौजूदा सरकार से पूरी तरह तंग आ चुकी है। सभी कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं दुख तकलीफ जानने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, प्रदेश में बढते क्राइम, किसानों की समस्याएं, मजदूर वर्ग, कर्मचारी वर्ग सभी की समस्याएं चर्म सीमा पर पहुंच चुकी है। मौजूदा सरकार के विधायक मंत्री पिछले 10 सालों से अपना व अपने चहेतों का घर भरने में लगे हुए हैं। उनको जानता कि किसी भी प्रकार की परेशानी और समस्या से कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने अब पूरी तरह से मन बना लिया है कि भ्रष्टाचारी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में यमुनानगर जिले में अवैध खनन का करोडों रुपए का घोटाला सरकार के नेताओं की शह पर हुआ है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। सरकार बनते ही इन बड़े-बड़े घोटालों  की जांच उच्च स्तर पर की जाएगी। इस मौके पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पिछले दस वर्षों में जगाधरी विधानसभा में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार : आदर्श पाल

पिछले दस वर्षों में जगाधरी विधानसभा में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार ,,,आदर्श पाल

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 05     अगस्त :

कांग्रेस नेता आदर्श पाल सिंह द्वारा गांव मेहर माजरा में “हरियाणा मांगे हिसाब” पदयात्रा का निमंत्रण दिया। 

इस अवसर पर बोलते हुए आदर्श पाल सिंह ने कहा पूरे हरियाणा प्रदेश में पिछले 10 वर्षों में अगर कहीं भ्रष्टाचार हुआ है तो सबसे अधिक विधानसभा जगाधरी में हुआ है। यहां भाजपा सरकार के संरक्षण में गांवो की पंचायती जमीन से लेकर जंगल की जमीनों को अवैध माइनिंग द्वारा खोदकर खाली कर दिया गया और यहां पर खैर की संरक्षित प्रजाति के पेड़ों के जंगलों को अवैध रूप से काटकर हजारो एकड के जंगल को खाली कर दिया गया जगाधरी विधानसभा के ग्रामीण इलाके के स्कूलों में आज टीचर नहीं है जिससे शिक्षा व्यवस्था चरमराक गई है और बेरोजगारी,स्वास्थ्य सेवाएं,किसान किसानी और बहुत सी मूलभूत सुविधाएं जो भाजपा सरकार में लोगों से दूर कर दी गई है 

इसी का हिसाब मांगने के लिए रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा “हरियाणा मांगे हिसाब” पदयात्रा का नेतृत्व करने के लिए 16 अगस्त को जगाधरी पहुंच रहे हैं आप सभी गांव वासियों को निमंत्रण देने के लिए आपके बीच में आए हैं आप सभी से आग्रह है आप अपने साथियों सहित ज्यादा से ज्यादा इस पदयात्रा में पहुंचकर भाजपा की निकारा और निकम्मी सरकार से हिसाब मांगे पहूचें

“हरियाणा मांगे हिसाब” पद यात्रा विधानसभा जगाधरी प्रभारी विशाल शर्मा द्वारा भी इस सभा को संबोधित कर निमंत्रण दिया गया 

आज की सभा का आयोजन यतिद्र,विकाश नंबरदार द्वारा किया गया 

इस अवसर पर डॉ अमित कुमार,संजय कुमार,जनार्दन,बृजपाल सिंह,महेंद्र सिंह,राजपाल सिंह,कर्मवीर सिंह,मामचंद शर्मा,वरुण जैलदार,मांगेराम,महक सिंह,प्रदीप सिंह,मुकेश कुमार,रतन सिंह सैनी आदि ग्रामीण मौजूद रहे

एक शाम शिव के नाम’ में जंगमों ने बम लहरी गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया

  • एक शाम शिव के नाम’ में जंगमों ने बम लहरी गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया
  • साथ छूटे ना जन्मो जन्म भोले बाबा…,
  • सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने खीर मालपुए का लंगर भी छका

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 05 अगस्त :

सोशल कल्चरल आर्गेनाइजेशन, सेक्टर 45-46 ने आज ‘एक शाम शिव के नाम’ का सेक्टर 46 के दशहरा ग्राउंड के पास आयोजित की, जिसमें विशेष तौर पर आमंत्रित शिव के अनोखे भक्त जंगमों ने शिव-पार्वती ब्याह का अपने अलग अंदाज में गाकर समां बांध दिया। 

इसके अलावा उन्होंने अपने प्रसिद्ध बम लहरी भजन गाकर भी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जंगमों ने इस दौरान साथ छूटे ना जन्मों-जन्म भोले बाबा…, हर जन्मों में भोले का दरबार मिल जाए…, तीनों लोक बसाए बस्ती में, आप बसे वीराने में जी…, अजी शिव का वंदन किया करो…आदि शिव भजन भी गाकर शिव भक्तों की खूब प्रशंसा पाई। 

संस्था के अध्यक्ष एनके भाटिया ने बताया कि ये विशेष आयोजन सावन मास के उपलक्ष्य में कराया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर खीर  मालपूए का अटूट लंगर भी लगाया गया जिसका सैकड़ों श्रद्धालुओं ने छका। 

इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष कृष्ण मुसाफिर, महासचिव जसपाल सिंह व वित्त सचिव डीडी शर्मा के साथ-साथ ओपी सचदेवा, राकेश, बावा, सुरेश मनचंदा, आरके अटवाल आदि भी मौजूद रहे।

रीना भट्टी, लेनिन पर तिरंगा फहराने वाली रीना देश की पहली महिला

  • पर्वतारोही रीना भट्टी ने किर्गिस्तान की सबसे ऊंची चोटी लेनिन पर फहराया तिरंगा
  • लेनिन पर तिरंगा फहराने वाली रीना देश की पहली महिला
  •   माउंट एवरेस्ट को भी फतह कर चुकी है रीना

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 05   अगस्त :

 हिसार के श्यामलाल बाग की रहने वाली पर्वतारोही रीना भट्टी ने किर्गिस्तान की सबसे ऊंची चोटी माउंट लेनिन को फतह कर देश का तिरंगा फहराया है। माउंट एवरेस्ट को फतह कर चुकी रीना भट्टी 14 जुलाई को हिसार से रवाना हुई थी और 26 जुलाई को सुबह 10.36 बजे चोटी फतह कर देश का तिरंगा फहराया। रीना गत दिवस ही घर लौटी है। रीना भट्टी ने दावा किया है कि किर्गिस्तान की सबसे ऊंची चोटी फतह करने वाली वह पहली भारतीय महिला है।इस चोटी की ऊंचाई 7134 मीटर है। रीना भट्टी ने बताया कि इस पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये खर्च हुए है।

        बता दें, कि इससे पहले रीना कई चोटियों को फतह कर चुकी हैं। इनमें माउंट एवरेस्ट के अलावा माउंट एवरेस्ट, माउंट ल्होत्से, माउंट नन, अमा डबलम, आइलैंड पिक, माउंट काला पत्थर, फ्रेंडशिप पिक, माउंट एलब्रुस, माउंट कांग यात्से, माउंट किलिमंजारों के अलावा अन्य चोटियां शामिल हैं। रीना भट्टी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस अभियान में आठ सदस्य शामिल रहे। जब चोटी को फतह करने पहुंचे तो 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही थी। मगर किसी ने हौसला नहीं तोड़ा और चोटी फतह करने में कामयाबी मिली।रीना ने बताया कि 14 जुलाई को वह हिसार से रवाना हुए थे। 17 जुलाई को बेस कैंप पहुंचे और 26 जुलाई को चोटी फतह की। रीना का कहना है कि इस बार वह अपने साथ खाने और टैंट का सामान साथ लेकर गए थे।

तीज उत्सव: पारंपरिक परिधान पहन महिलाओं ने मचाई धूम

तीज उत्सव: पारंपरिक परिधान पहन महिलाओं ने मचाई धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 05 अगस्त :

सिटी ब्यूटीफुल रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 19सी चंडीगढ़ और द लास्ट बेंचर (एन.जी.ओ) की ओर से तीज धूमधाम से मनाई गई। यह कार्यक्रम फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएआई) चंडीगढ़ चैप्टर के सहयोग से सामुदायिक सेक्टर 19 चंडीगढ़ में आयोजित किया गया था।

उषा रानी, एस.एच.ओ. पुलिस स्टेशन सेक्टर 19 चंडीगढ़ और लवलीन कौर, प्रमुख चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन-ईस्टर्न चैप्टर ने इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत की।

एफएसएआई चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष जसजोत सिंह अलमस्त ने कहा कि तीज महोत्सव पूरे भारत में परिवारों के लिए एकता और खुशी का समय है। अपने जीवंत रीति-रिवाजों, सुंदर पोशाकों और गहन महत्व के लिए जाना जाने वाला तीज भारत की महिलाओं द्वारा अत्यधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। दैनिक जीवन में अग्नि सुरक्षा जागरूकता से संबंधित बिंदु महिलाओं के साथ साझा किए गए।

सिटी ब्यूटीफुल रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश महाजन ने कहा कि तीज एक प्रमुख हिंदू त्योहार है जो मानसून के मौसम में आता है। सुंदर पारंपरिक परिधानों में लगभग 80 महिलाओं ने समारोह का आनंद लिया। द लास्ट बेंचर संस्था संस्थापक सुमिता कोहली ने विरासत को जीवित रखने के लिए सभी प्रतिभागी महिलाओं का आभार व्यक्त किया। सभी ने भोजन, मनोरंजक खेलों का आनंद लिया और पारंपरिक संगीत पर दिल खोलकर नृत्य किया। 70 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।