अज्ञात बच्चे को आर.पी.एफ. को सुपुर्द कर अपना  कर्तव्य  निभाया

टिकट चैकिंग स्टाफ ने ट्रेन में सफर कर रहे अज्ञात बच्चे को आर.पी.एफ. को सुपुर्द कर अपना  कर्तव्य  निभाया 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 31     अगस्त :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि गाड़ी संख्या-14035 (धौलाधार एक्सप्रेस) जो दिल्ली सराय रोहिला से चलकर पठानकोट तक जाती है, में आज  31-08-2024 को टी.टी.आई. श्री सोनू  (मुख्यालय पठानकोट) को टिकट चैकिंग के दौरान एस-3 कोच में एक अज्ञात बच्चा मिला। जिसकी उम्र लगभग 8 वर्ष थी और वह बिना टिकट अकेले यात्रा कर रहा था। टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा पूछने पर उस बच्चे ने अपना नाम तथा अपने पिता का नाम बताया। बच्चा किसी गलत हाथों में या किसी मुसीबत में न पड़ जाए, इसी लिए टिकट चैकिंग स्टाफ ने बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसके माता-पिता से मिलवाने हेतु उसे जींद रेलवे स्टेशन पर आर.पी.एफ. को सपुर्द कर दिया।  टी.टी.आई.श्री सोनू ने बच्चे को बचाने के लिए अद्भुत कार्य किया है, इस कार्य के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने उसकी सराहना की और इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।

एस.सी. समाज को सांझा संघर्ष चलाने की ज़रूरत : बेगमपुरा टाईगर फोर्स

  • संविधानिक हकों की प्राप्ति के लिए एस.सी. समाज को सांझा संघर्ष चलाने की ज़रूरतः बेगमपुरा टाईगर फोर्स
  • बड़े-बड़े आन्दोलन चलाने के लिए संघर्ष हमेशा झोंपड़ पट्टियों में से ही निकलते हैः पंजाब प्रधान बीरपाल ठरोली

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 31     अगस्त :

बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देशानुसार फोर्स की एक मीटिंग फोर्स के मुख्य कार्यालय मुहल्ला भगत नगर होशियारपुर में फोर्स के ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में दिलेर तथा जांबाज़ प्रदेशाध्यक्ष बीरपाल ठरोली तथा सीनियर उप-प्रधान सतीश शेरगढ़ विशेष तौर पर उपस्थित हुये। मीटिंग में बोलते हुये नेताओं ने कहा कि भारत का 85फीसदी एस.सी समाज सदियों से हज़ारों ही जातियों में बंटा हुआ है। इस कारण कौम के महान रहबरों बाबू मंगू राम मुगोवालिया, महात्मा जोतिबा फूले, बाबा साहिब डॉ.भीम राव अम्बेडकर, बाबा कांशी राम की ओर से समय समय पर शुरू किये आन्दोलन मंज़िल पर पहुंचने से पहले ही बिखरते रहे।

उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह या शक नही है कि कौम के रहबरों की ओर से चलाये बड़े-बड़े संघर्षों को खेरू खेरू करने के लिए अपने ही समाज के कुछ लालची तथा स्वार्थी लोगों को बड़़ा योगदान रहा है पर आज भी समाज के हितों के लिए लड़ने वाले पढ़े लिखे बुद्धीजीवि योद्धे अपना फर्ज़ निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय एस.सी.समाज के लिए बहुत ही ज्यादा चुनौतियों से भरा होगा, बच्चों की प्रारंभिक पढ़ाई से लेकर उच्च शिक्षा तक को छीनने के प्रबन्ध किये जा रहे हैं जिसके लिए सभी एस.सी. समाज को एक प्लेटफार्म पर इक्ट्ठे होकर संविधानिक अधिकारों की प्राप्ति तथा संविधान की रक्षा के लिए एक संयुक्त संघर्ष आरंभ करना चाहिये।

आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो एम.एल.ए, मैंबर पार्लियमैंट या उच्च पदों पर बैठे अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग के मुलाज़मों ने आरक्षण का बार बार लाभ लिया। वो आरक्षण के आन्दोलन के लिए सड़कों पर नही उतरते बल्कि बेरोज़गार नौजवान या दिहाड़ीदार मज़दूर ही सड़कों पर संघर्ष कर रहे है तथा पुलिस की लाठियां खा रहे हैं क्योंकि आन्दोलन चलाने के लिए संघर्ष हमेशा झोंपड़ पट्टियों में से निकलते हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्गों को एक दूसरे का विरोध छोड़कर एक प्लेटफार्म पर इक्ट्ठे होकर समाज के हितों के संयुक्त लड़ाई लड़नी चाहिए तांकि पढ़ाई के साथ साथ नौकरियों में भी आने वाले नसलों को बनता हक मिल सके।

अंत में उन्होंने कहा कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स में से निकाले हुये कुछ शरारती तत्व सरकारे दरबारे तथा तथा लोगों को बेगमपुरा टाईगर फोर्स के नाम पर गुमराह कर रहे हैं जबकि बेगमपुरा टाईगर फोर्स एक रजि. जत्थेबन्दी है। इस कारण ऐसे शरारती तत्वों से बचने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि इन लोगों का बेगमपुरा टाईगर फोर्स के साथ दूर तक कोई वास्ता नही है।

भाजपा ने छले किसान :  कुमारी सैलजा

  • भाजपा ने छले किसान-कमेरे, एमएसपी दिया न घर :  कुमारी सैलजा
  • गरीबों को घर देना भी साबित हुआ जुमला, एससी छात्रों की छात्रवृत्ति रोकी

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 31     अगस्त :

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि 10 साल से प्रदेश की सत्ता में बैठी भाजपा सरकार ने प्रदेश के किसान व कमेरे के साथ छल किया है। न तो किसान को वादे के मुताबिक एमएसपी ही दिलाया गया और न ही न ही गरीबों को घर मुहैया कराने का वादा पूरा किया। एससी परिवारों के छात्रों की छात्रवृत्ति तक को रोक दिया। युवा रोजगार के लिए जमीन-जायदाद बेच कर गलत तरीके से देश छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं। नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं है, पूरी की पूरी पीढ़ी को खत्म करने की साजिश चल रही है।

वे शुक्रवार को कांग्रेस यात्रा के बरवाला पहुंचने पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थीं। यात्रा की शुरुआत विशाल योगा आश्रम से हुई, जिसका समापन अग्रसैन चौक पर हुआ। शहर के लोगों ने यात्रा व इसमें शामिल नेताओं का जगह-जगह स्वागत करते हुए फूल बरसाए। बरवाला रोड शो में अपार जनसमुह उमड़ा,   भीड़ देखकर सैलजा गदगद दिखाई दी और हाथ उठाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन करती रही। जय किसान  जय जवान के नारे के साथ उन्हें हल भेंट किया, तो किसी ने फूलाहार पहनाया। रोड शो के दौरान वाहन पर सवार कुमारी सैलजा पर पुष्पवर्षा होती रही, उनका अभूतपूर्व स्वागत करने पूरा बरवाला हलका उमडा हुआ था। कुमारी सैलजा के स्वागत में उमड़े कार्यकर्ता, महिलाओं में भारी उत्साह दिखा तो कार्यकर्ता भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा के नारे लगा रहे थे। इस मौके पर उनके साथ रोड शो के आयोजक कृष्ण सातरोड, विधायक रेणुबाला,  पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी,  पूर्व विधायक राजरानी पूनम,  पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, डा. अजय चौधरी,  अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल,  भूपेंद्र सिंह गंगवा,  बाला देवी खेदड,  बलकार सिंह, नवीन केडिया,  वीरभान मेहता,  बृजलाल पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष, राजवीर संधू युवा कांग्रेसी नेता, महेंद्र नारंग वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, अजय खेड़ी बर्की युवा कांग्रेसी नेता, डॉक्टर सुरेंद्र सेलवाल, राम सलूजा युवा कांग्रेसी नेता, दर्शन लाल हंसू कांग्रेसी नेता, सत्येंद्र सिंह, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि कालू, ओम प्रकाश सलूजा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता,राजेश अंबरसर आदि मौजूद थे।

इस मौके पर कुमारी सैलजा ने कहा कि जब 10 साल पहले देश-प्रदेश में भाजपा का शासन बना तो लोगों के मन में उम्मीद जगी कि ये देश-प्रदेश की दिशा और दशा बदल देंगे। मोदी ने कहा था कि खाद, बीज, बिजली, जमीन का किराया फसल की कीमत में जोड़कर उस पर 50 प्रतिशत मुनाफा किसान को देंगे। फिर कहा 2022 तक हरियाणा के किसान की आय दोगुनी हो जाएगी। एक-एक मजदूर के घर में रोजगार देंगे। नौजवानों को नौकरी देंगे। कुमारी सैलजा ने कहा कि इन्होंने सबसे बड़ा हमला फसल पैदा करने वाले किसान के हक पर बोला। लाखों किसान दिल्ली बॉर्डर पर दिल्ली में बैठे प्रधानमंत्री से न्याय मांगने के लिए एक साल से अधिक समय तक धरने पर बैठे रहे। प्रदेश की भाजपा सरकार ने उनके रास्ते में सीमेंट के बोल्डर रखवा दिए, तोप-बंदूक के साथ पुलिस तैनात कर दी, सड़क पर दीवारें चिनवा दी। कहने लगे किसान पीएम से मिलने नहीं जा सकते। कुमारी सैलजा ने कहा कि शांतिप्रिय किसान वहीं धरने पर बैठ गए। एक साल से अधिक धरना चला, क्योंकि देश के मुट्ठी भर उद्योपतियों को किसान की जमीन का मालिक बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा था। हर रोज किसी न किसी गांव में किसान का शव आता था। 700 से ज्यादा ने शहादत दे दी। आरएसएस, भाजपा, मोदी और उनके केंद्रीय व प्रांतीय मंत्री किसानों को नक्सलवादी, उग्रवादी, मवाली और गुंडे कहते रहे। लेकिन, अंतत: किसान ताकत के आगे दिल्ली व हरियाणा की सरकार को झुकना पड़ा, तीन काले कानून वापस लेने पड़े। परन्तु, यहां भी कानून बनाकर एमएसपी की गारंटी देने की झूठ बोलकर धरना हटवा दिया। 

कुमारी सैलजा ने कहा कि 75 साल में यह देश की पहली सरकार है, जिसने खेती पर टैक्स लगा दिया। खाद, कीटनाटक दवा, ट्रैक्टर, खेती उपकरणों पर जीएसटी लगा दिया। डीजल को 56 रुपये प्रति लीटर से 90 पर पहुंचा दिया। पेट्रोल को 71 रुपये प्रति लीटर से 100 पार करवा दिया। 25 लाख करोड़ रुपये एक झटके में जनता की जेब से निकाल लिए। जबकि, 44 लाख करोड़ रुपया पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर जनता से वसूल कर लिया। कुमारी सैलजा ने कहा कि गरीब-कमेरे की सुध लेने के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया। सरकारी स्कूलों व संस्थानों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के परिवारों के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को ही बंद कर दिया। इनका मकसद गरीबों के बच्चों को पढ़ाई से रोकना है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े न हो सकें, पढ़-लिखकर अपना हक न मांग सकें।

एक माह पसीना बहाना है,  कांग्रेस को सत्ता में लाना है

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो मेहनत लोकसभा चुनाव में की गई थी उससे अधिक मेहनत करनी है एक माह बाकी है, एक माह पसीना बहाना है, घर घर तक राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का संदेश पहुंचाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि एक बात ध्यान में रखना कि सत्ता भी बदलनी है और व्यवस्था भी बदलनी है। एक माह चुप हीं बैठना है, चुनावी बयार कांग्रेस के  पक्ष में है और जनता भी कांग्रेस के साथ खड़ी है बस आपको जनता के साथ रहना है। जनता वोट की चोट से भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

गुणी, काबिल, शिक्षित बच्चों को नौकरी नहीं:  कुमारी सैलजा

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने सबसे बड़ा हमला हमारे बच्चों पर बोला। वे गुणी, काबिल, शिक्षित हैं, लेकिन उनके लिए नौकरी नहीं है। नौकरियों के 47 पेपर लीक हो चुके। पेपर मंडी में बोली लगकर बिकते हैं। एचपीएससी का नाम हरियाणा हेराफेरी सर्विस कमीशन तो एचएसएससी का नाम हरियाणा सर्विस सेल काउंटर हो चुका है। इनके दफ्तरों से करोड़ों रुपयों से भरे सूटकेस मिल रहे हैं। नौकरी न मिलने से आहत बच्चे डोंकी रूट से विदेश जा रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही, इसलिए ही हमारे बच्चे, यूक्रेन-रूस युद्ध में जान गंवा रहे हैं। केंद्र सरकार ने फौज को ही ठेके पर करने का विश्वव्यापी रिकॉर्ड बना लिया है। 4 साल बाद जब ये बच्चे सेना से घर आएंगे तो क्या करेंगे, यह सोच कर हर कोई चिंतित है।

कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा में 80 से ज्यादा बूथों पर चुनावी कार्यालय खोलें

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 31     अगस्त :

कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 80 से ज्यादा बूथों पर भाजपा के चुनावी कार्यालय खोल दिए हैं व जल्दी ही बाकी बचे हुए सभी बूथों पर भाजपा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यालय खोल देगी जिससे भाजपा के चुनावी प्रचार को तेजी मिलेगी इसके साथ साथ कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर के मधुबन कालोनी, मुखर्जी पार्क, श्रीनगर कालोनी, शिवपुरी सोसाइटी, गांधी धाम,राजा साहब वाली गली,मानकपुर, वार्ड नंबर 2,हुड्डा सैक्टर 17 व सैक्टर 18 आदि बहुत सी जगहों पर 16 नुकड़ सभाएं आयोजित कर जनसम्पर्क किया व आगामी जगाधरी विधानसभा चुनाव के लिए जनसमर्थन के लिए अपील की, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि नुकड़ सभाएं आयोजित कर उन्होंने जगाधरी शहरवासियों के साथ भाजपा मोदी सरकार व नायब सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विपक्षी कांग्रेस पार्टी के पास कोई भी मुद्दा नहीं है, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस सरकार के दौरान जिला यमुनानगर में बिजली रैली की थी और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन वे नहीं दे पाए। भाजपा सरकार ने 24 घंटे बिजली दी और अब हरियाणा में घरों की छत पर दो किलोवाट के सोलर पैनल लगाने का काम कर रहे हैं। शुरुआत में एक लाख परिवारों की छत पर सोलर पैनल लगेगा, काम शुरू भी हो चुका है। पैनल लगाने में एक लाख 10 हजार का खर्च आएगा, इनमें से 60 हजार केंद्र की मोदी सरकार और 50 हजार हरियाणा की भाजपा सरकार देगी। सम्बंधित सोलर लगवाने वाले परिवार का कोई खर्च नहीं होगा और बिजली बिल से भी छुटकारा मिलेगा। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार यहां लगभग 7 हजार करोड़ से थर्मल प्लांट मंजूर किया है,हरियाणा भाजपा सरकार लगभग 50 लाख परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा की गई हैं। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से वह लगातार तीसरी बार जनता के आर्शीवाद से जीतेंगे व हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी

rashifal

राशिफल, 31 अगस्त 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 31 अगस्त 2024

aries
मेष/Aries

31  अगस्त :

जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें। आज का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं। बेकार समय बिताने तो यह बेहतर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

31  अगस्त :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें। अपनों का ख्याल रखना अच्छी बात है लेकिन उनका ख्याल रखते-रखते अपनी सेहत न बिगाड़ लें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

31  अगस्त :

मिथुन/Gemini

गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा। रात को आज आप अपने किसी करीबी से कई देर तक फोन पर बात कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही बातों को बता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

31  अगस्त :

सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। आपका संंगी आज आपके लिए घर पर कोई सरप्राइज डिश बना सकता है जिससे आपके दिन की थकान मिट जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

31  अगस्त :

किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी कमज़ोरियों को सहलाएगा और आपको सुखद अनुभूति देगा। लोगों से दूरी बनाना कई बार जरुरी होता है लेकिन उन लोगों से दूरी न बनाएं जो आपके शुभचिंतक हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

31  अगस्त :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। किसी करीबी और पुराने मित्र से मिलकर आज आप अतीत के सुनहरे दिनों में खो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

31  अगस्त :

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

31  अगस्त :

आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। अपने जीवनसाथी का बोझ दूर करने के लिए घरेलू कामकाज में हाथ बटाएँ। इससे आपको साथ में काम करने का आनंद मिलेगा और जुड़ाव महसूस होगा। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है। आज घर पर रहेंगे लेकिन घर की उलझनें आपको परेशान कर सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

31  अगस्त :

धनु/Sagittarius

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का सबब बनेगी। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की। जब आपके पास ज़्यादा खाली समय हो, तो नकारात्मक विचार आपको ज़्यादा परेशान करते हैं। अतः सकारात्मक पुस्तकें पढ़ें, कोई मनोरंजक फ़िल्म देखें या मित्रों के साथ समय व्यतीत करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

31  अगस्त :

मकर/Capricorn

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा। आज आपका आत्मविश्वास कमजोर रह सकता है। इसका कारण आपकी खराब दिनचर्या है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

31  अगस्त :

कुम्भ/Aquarius

ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है। आज आपको अपनी किसी पुरानी गलती का अहसास हो सकता है और आपका मन उदास हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

31  अगस्त :

मीन/Pisces

अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएँ। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। जीवनसाथी और बच्चों से अतिरिक्त स्नेह और सहयोग मिलेगा। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। भविष्य की चिंता से अधिक चिंतन की आवश्यकता होती है, इसलिए बेवजह चिंता करने की बजाय आप कोई रचनात्मक योजना बना सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 31 अगस्त 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 31  अगस्त 2024

नोटः शनि प्रदोष व्रत, कैलाश यात्रा प्रारम्भ। प्रदोष व्रत शनिवार के दिन पड़ता है तो उसे शनि त्रयोदशी के नाम से जाना जाता है.।इस बार शनि प्रदोष का व्रत 31 अगस्त रखा जा रहा है। इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और शनिदेव की उपासना की जाती है। शनि त्रयोदशी के दिन पूजा और व्रत रखने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और सभी मनोकामना पूरी होने लगती हैं

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः भाद्रपद़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रिः काल 03.41 तक है, 

वारः शनिवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य सांय काल 07.40 तक, 

योग वरीयान सांय काल 05.38 तक है,

करणः गर,

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः कर्क, 

राहू कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,

सूर्योदयः 06.03, सूर्यास्तः 06.40 बजे।

सोमवती अमावस्या 02 सितंबर को

सोमवती अमावस्या 02 सितंबर को, बन रहा विशेष संयोगः पं. जोशी

पितृ पूजन कर पाएं पितरों का आशीर्वाद

जैतो, 30 अगस्त (रघुनंदन पराशर)ः प्रत्येक हिंदू महीने के आखिरी दिन को अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इस तरह साल में कुल 12 अमावस्या तिथि आती हैं। इस दिन व्रत, पूजा-पाठ, स्नान और दान आदि का विशेष महत्व माना जाता है। इस बार भाद्रपद माह की अमावस्या 2 सितंबर दिन सोमवार को आ रही है। भाद्रपद माह की अमावस्या को भादो अमावस्या या भादी अमावस्या भी कहा जाता है। भाद्रपद माह की ये अमावस्या सोमवार के दिन पड़ रही है। इसलिए इस अमावस्या को सोमवती अमावस्या का विशेष संयोग बन रहा है। सभी अमावस्या में सोमवती अमावस्या का बहुत अधिक महत्व माना जाता है।ये जानकारी सनातन धर्म प्रचारक प्रसिद्ध विद्वान ब्रह्मऋषि पंडित पूरन चंद्र जोशी मुक्तसर साहिब वालों ने सोमवती अमावस्या पर प्रकाश डालते हुए दी। पं. जोशी ने बताया कि सोमवती अमावस्या के दिन स्नान दान के साथ पितृ पूजन भी किया जाता है। इसलिए इस खास दिन पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। भाद्रपद माह की अमावस्या का आरंभ 2 सितंबर दिन सोमवार को सुबह 5ः21 मिनट पर होगा और इसका समापन अगले दिन 3 सितंबर को सुबह 7ः24 मिनट पर होगा। भाद्रपद माह की अमावस्या 2 सितंबर दिन सोमवार को मनाई जाएगी। सोमवती अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त का समय प्रातः 4ः38 मिनट से लेकर सुबह के 5ः24 मिनट तक रहेगा। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6ः09 मिनट से लेकर सुबह के 7 ः44 मिनट तक रहेगा।*इस अमावस्या बन रहे हैं ये शुभ योग*— पं. जोशी अनुसार भाद्रपद माह की अमावस्या के दिन दो शुभ योगों का निर्माण भी हो रहा है। इस दिन सुबह सूर्योदय से लेकर शाम के 6 बजकर 20 मिनट तक शिव योग रहेगा।  इसके बाद सिद्ध योग रहेगा। शिव योग को लेकर मान्यता है कि इस योग में पूजा-पाठ करने से देवी- देवताओं की विशेष कृपा प्राप्ति होती है। और इस योग में पितरों का विधि विधान के साथ श्राद्ध और तर्पण करने से पितृ दोष से भी छुटकारा मिलता है। अमावस्या वह दिन होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है, जिसके कारण इस दिन पूरी रात्रि चंद्रमा दिखाई नहीं देता है। अमावस्या को पितरों का पर्व कहा जाता है। यह तिथि विशेष तौर पर पितरों को समर्पित होती है। मान्यता है कि इस दिन पितृ लोक से पितर धरती पर आते हैं. इसलिए इस दिन पितरों की तृप्ति, शांति और उनकी प्रसन्नता के लिए उनका श्राद्ध और तर्पण किया जाता है और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। अमावस्या के दिन पूजा, जप- तप, दान और पवित्र नदी में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।   इस दिन स्नान, दान और पूजन करने से पितर प्रसन्न होते हैं और परिवार पर उनकी कृपा बनी रहती है। अमावस्या के दिन सूर्यास्त के बाद वायु रूप में पितृ श्राद्ध व तर्पण की इच्छा से अपने परिजनों के घर की चौखट पर आते हैं। इसलिए अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त श्राद्ध, तर्पण या पितृ पूजन जरूर करना चाहिए।  इससे पितरों को तृप्ति मिलती है और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्राद्ध और तर्पण से पितृ प्रसन्न होकर अपने परिजनों को सुख, शांति व समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।  *राशियों अनुसार जातक पितृों के नाम पर करें ये दान* :-पं. जोशी ने बताया कि मेष राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर गेहूं का दान करें वृषभ राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर सफेद वस्त्र का दान करें। मिथुन राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर साबुत मूंग का दान करें। कर्क राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर चावल का दान करें। सिंह राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर गेहूं और मूंग दाल का दान करें। कन्या राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर हरी सब्जी का दान करें। तुला राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर चूड़ा और चीनी का दान करें। वृश्चिक राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर लाल रंग के वस्त्र का दान करें। धनु राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर जौ, पके केले, घी का दान करें। मकर राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर काले तिल का दान करें। कुंभ राशि के जातक महापात्र को चमड़े के जूते और चप्पल का दान करें। मीन राशि के जातक सोमवती अमावस्या पर पीले रंग के कपड़े का दान करें।

आदमपुर हलके का हर वोटर राजनीति में पीएचडी-कुलदीप बिश्नोई

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 30     अगस्त :

‘पूर्व मुख्यमंत्री युगपुरूष स्व. चौ. भजनलाल को राजनीति में पीएचडी माना जाता था। हमारे आदमपुर परिवार के हर वोटर को चौ. भजनलाल द्वारा ट्रेनिंग मिली हुई है, इसलिए आदमपुर का हर वोटर भी राजनीति में पीएचडी है।’ यह बात भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर के कई गांवों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने बूथ एजेंट कार्यकत्र्ताओं के साथ चुनाव बारे विस्तृत चर्चा की तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर में हर बार की तरह इस बार भीविपक्षी लोगों के पास कहने को कुछ नहीं है। इनमें से कोई 6 महीने पहले आता है, कोई 3 महीने पहले, कोई 1 महीने पहले तो कोई चुनाव के समय आपके बीच नजर आता है, परंतु भजनलाल परिवार 56 सालों से आपके बीच है और 56 साल आगे भी आपके बीच ही हमें रहना है, परंतु मेरा दावा है कि ये लोग  4 अक्तूबर को आदमपुर से निकल जाएंगे और फिर दोबारा साढ़े 4 साल बाद आएंगे आपसे वोट मांगने। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके के लोग चौ. भजनलाल के अनुयायी हैं। बड़े-बड़े लोगों ने आकर इन्हें गुमराह करने की कोशिश कर ली, लेकिन मैं आदमपुर के लोगों को न केवल पारिवारिक मानता हूँ, बल्कि राजनीति में पीएचडी भी मानता हूँ, जो आज तक किसी बहकावे में नहीं आए और हमेशा अपने-पराए की पहचान करते हुए फैसला लिया।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि पिछले 1.5 सालों में आदमपुर में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। हर गांव में कोई न कोई विकास कार्य चल रहा है। भव्य बिश्नोई ने अपनी मेहनत, लग्न और दूरदर्शिता से आदमपुर के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयास किए और उनके प्रयास रंग लाए हैं। यही कारण कि हलके के कई गांवों में जहां नए वाटर वक्र्स बने हैं, वहीं कई गांवों में वाटर वक्र्स मंजूर हो चुके हैं, जिन पर कार्य चल रहा है। इसी तरह कई गांवों में बिजली घर बने हैं और मंजूर हुए हैं। मंडी आदमपुर में सीवरेज लाईन बिछाने, पेयजल लाईन बिछाने का कार्य चल रहा है तथा बरसाती पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। सीवरेज लाईन व पेयजल लाईन बिछते ही गलियोंं को पक्का कर दिया जाएगा। चाहे बीड़ हिसार के गांवों को मालिकाना हक दिलवाना हो, आदमपुर गांव व मंडी आदमपुर की नगर पालिका तुड़वाना हो, क्रांति चौक रेलवे फाटक खुलवाना हो आदमपुर हलके से जुड़ी हर बड़ी मांग को हमने सिरे चढ़ाया है। हमारा और आदमपुर का रिश्ता राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक है। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

पवनदीप कौर ने मिसेज मिडिल ईस्ट सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में प्रथम रनरअप

पवनदीप कौर ने मिसेज मिडिल ईस्ट सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में प्रथम रनरअप का खिताब हासिल किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 30     अगस्त :

मिसेज मिडिल ईस्ट 2024 ब्यूटी पेजेंट में प्रथम रनर अप के रूप में पवनदीप कौर बतरा को चुना गया। आपको बता दें कि पवनदीप की यह उपलब्धि अन्य महिलाओं के लिए भी वास्तव में अविश्वसनीय और  प्रेरणादायक सिद्ध हुई है। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत फरवरी 2024 में शुरू हुई और 18 अगस्त  को यूएई के रास अल खैमाह में  भव्य समारोह के साथ संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व के मध्य पूर्व की महिलाओं द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा एकता और विविधता का जश्न मनाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डीएलके ग्रुप्स की डायना गेरार्ड और लिलिया किरिलोवा द्वारा किया गया। मिसेज मिड्ल ईस्ट 2024 सौंदर्य प्रतिस्पर्धा में विश्व के विभिन्न देशों और अलग अलग संस्कृतियों से जुड़ी सौ प्रतिभाशाली महिलाओं ने भाग लिया। पवनदीप कौर बतरा ने प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए रनरअप का खिताब हासिल किया। पवनदीप कौर जगाधरी के एक पंजाबी परिवार से सम्बंध रखती है और देश के सुप्रसिद्ध वैश्विक संस्थान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। पवनदीप की हिम्मत, दृढ़ता और जीत की अटूट भावना ने उन्हें सबसे अलग बना दिया। उन्होंने अपने व्यवसायिक जीवन में भी अपने अंदर के मॉडल को भी जीवित रखा और इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए लगातार काम करती रहीं। पवनदीप कौर अंजू मोदी और श्यामल भूमिका सहित विभिन्न प्रमुख भारतीय फैशन डिजाइनरों के साथ काम कर चुकी है। पवनदीप ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम महिलाओं की सफ़लता में बढ़ोतरी करने के लिए अहम भूमिका निभा रहा है। पवनदीप कौर महिला सशक्तिकरण, सामाजिक जिम्मेदारी और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और महिलाओं में  सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहती हैं। उन्होंने सम्पूर्ण समाज की महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यदि कुछ अलग करने का जज़्बा और जनून हो तो निश्चित रूप से हर मुक़ाम को हासिल किया जा सकता है। पवनदीप का कहना है कि अपने सपनों पर दृढ़ विश्वास रखे तो लक्ष्य अवश्य प्राप्त होता है।

Padma Shri Dr. Kiran Seth to Inspire Chandigarh’s Youth from September 2

Demokratic Front, Chandigarh – 30     August :

At the age of 75, Padma Shri Dr. Kiran Seth is on a remarkable solo cycling journey spanning 13,500 km. After visiting Ladakh and Himachal Pradesh, he will be in the Tricity from September 2 to 4, participating in various events aimed at inspiring volunteers and leaders. His mission is to ensure that India’s rich heritage reaches every young person, a birthright of every child.

During his Chandigarh visit, Dr. Seth will meet the Punjab Governor and attend events at PEC, SD College, AKSIP School, Bhavan Vidyalaya, and other institutions with his SPIC MACAY team. ‎