एसडी बिजनेस स्कूल दीक्षांत समारोह में 32 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री

  • पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल के दूसरे दीक्षांत समारोह में 32 स्टूडेंट्स को मिली डिग्री
  • वैशाली शर्मा ने उत्कृष्टता और सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और साहस की भूमिका पर दिया जोर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  06 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल में आयोजित दीक्षांत समारोह में पीजीडीएम के तीसरे बैच (2022-24) के कुल 32 स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई। इस अवसर पर टॉपर्स को नकद पुरस्कार भी दिया गया। समारोह में गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म (जीजीडीएसडी) कॉलेज सोसाइटी की प्रेसिडेंट और सोनी सब,  सोनी मैक्स मूवी क्लस्टर, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया की हेड ऑफ मार्केटिंग वैशाली शर्मा ने स्टूडेंट्स को डिग्री दी और दीक्षांत भाषण दिया।  समारोह में डिग्री हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए उन्होंने उत्कृष्टता और सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और साहस की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को इस काबिल बनाया गया है कि वह बिजनेस, सेल्फ एंट्रप्रेन्योरशिप सहित किसी भी क्षेत्र में अपनी योग्यता का परिचय दे सकते हैं।

इससे पहले पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल के डॉयरेक्टर डॉ. अजय शर्मा ने उपस्थित अतिथियों, छात्रों व स्टाफ मेंबर्स  का स्वागत किया और युवा ग्रेजुएट्स की दृढ़ता और समर्पण की सराहना की। ग्रेजुएट्स को संस्थान में उनके कार्यकाल के दौरान प्राप्त मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह एक अंत नहीं बल्कि एक नई शुरुआत का प्रतीक है।  डॉ.शर्मा ने कहा कि पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है और अपने स्टूडेंट्स को सर्वोत्तम शिक्षण सहायता और बुनियादी ढाँचा प्रदान करने के बावजूद हमारा लक्ष्य और भी बहुत कुछ करने का है। डॉ. शर्मा ने स्टूडेंट्स को जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए वैशाली शर्मा का आभार व्यक्त किया, जो खुद एक टॉप प्रोफेशनल हैं।

वहीं, जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ शर्मा ने छात्रों को खुद पर विश्वास करने और अपने कौशल को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को संस्थान के उच्च आदर्शों को ध्यान में रखते हुए समग्र शिक्षा और मूल्यों को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है। पीजी डिप्लोमा उन ग्रेजुएट्स को प्रदान किए गए जिन्हें उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता,  लीडरशिप और अतिरिक्त गतिविधियों में उपलब्धियों के लिए पहचान मिली। विभिन्न विशेषज्ञताओं में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों की पहचान देते हुए विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर उपस्थित जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के वित्त सचिव जतिंदर भाटिया, जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के महासचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी, डॉ. पीके बजाज और डॉ. एसके शर्मा ने छात्रों को बधाई दी और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। बिजनेस स्कूल के महत्वपूर्ण अपडेट, शैक्षणिक उपलब्धियों और कैंपस की घटनाओं को प्रकाश में लाते हुए बिजनेस स्कूल के वार्षिक समाचार पत्र ‘कैंपस ईकनेक्ट’ के अंक 2 का भी विमोचन किया गया और डॉयरेक्टर द्वारा प्रस्तुत किया गया। समारोह का समापन जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी के महासचिव डॉ. एससी वैद्य के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

ह कार्यक्रम छात्रों, उनके परिवारों और फैकल्टी के लिए एक गौरवपूर्ण और भावनात्मक क्षण था, जो इन भावी लीडर्स के जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक था।

किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या सिंहपुर के चेयरमैन बने

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 06      सितंबर :

  रामगढि़या सिख ऑर्गेनाइजेशन इंडिया के अध्यक्ष हरदेव सिंह कौंसल को किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या सिंहपुर बरनाला जिला होशियारपुर का चेयरमैन चुना गया है।  इस संबंध में महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या मेमोरियल एजुकेशनल कमेटी रजि. के प्रधान हरबंस सिंह टांडा की अध्यक्षता में हुई बैठक में हरदेव सिंह कौंसल को चेयरमैन नियुक्त करने के फैसले को समूह सदस्यों ने सर्वसम्मति से जयकारों की गूंज के साथ मंजूरी दे दी, जिसके बाद नवनिर्वाचित चेयरमैन हरदेव सिंह कौंसल को श्री साहिब और सिरोपाओ से सम्मानित किया गया । 

इस संबंध में नई नियुक्ति की घोषणा करते हुए अध्यक्ष हरबंस सिंह टांडा ने कहा कि सिंगपुर बरनाले का यह किला महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़ द्वारा अपने शासनकाल के दौरान स्थापित 360 किलों में से एक प्रमुख किला है। इसे ऐतिहासिक एवं विरासती रूप देने के लिए इस किले के नव निर्माण के लिए नव नियुकत चेयरमैन हरदेव सिंह के नेतृत्व में प्रभावी ढंग से अभियान चलाया जाएगा। 

इस मौके पर अपने संबोधन में नवनिर्वाचित चेयरमैन सरदार हरदेव सिंह कौंसल ने कहा कि किला महाराजा जस्सा सिंह रामगड़िया के चेयरमैन के रूप में संगत ने उन पर भरोसा कर जो सेवा सौंपी है, उसे वे बखूबी निभाएंगे और सभी कमेटी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे। वे इस तीर्थस्थल के स्वरूप को हेरिटेज और आलीशान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे  ।

 रोज वैली स्कूल के स्टाफ को किया सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 06      सितंबर :

 जवाहर नगर स्थित रोज वैली प्ले स्कूल में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वहीं नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा से प्रधान डॉक्टर पूनम सिंह,  उप प्रधान डॉक्टर सुनीता यादव, डॉ. कविता नारंग, डॉक्टर सोनू जायसवाल, डॉक्टर अलका मल्होत्रा, डॉ. विजय सिंह ने समारोह में भाग लेकर रोज वैली स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ अध्यापक दिवस मनाया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों द्वारा तिलक लगाकर नीमा के डॉक्टरों का स्वागत किया गया तथा डॉक्टरों द्वारा अध्यापक दिवस पर स्कूल स्टाफ को सम्मानित किया गया। स्कूल के प्राचार्य सुनील कक्कड़ ने डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा स्कूल स्टाफ को अध्यापक दिवस की बधाई दी।

फोर्टिस मोहाली ने स्कूल शिक्षकों को सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण दिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  06 सितंबर:

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने सेक्टर 26 के सेंट कबीर पब्लिक स्कूल में शिक्षकों और स्टाफ के लिए एक विशेष कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) सत्र का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य युवा व्यक्तियों में दिल के दौरे में हाल ही में वृद्धि के बारे में जागरूक करना था। कार्यशाला का उद्देश्य स्कूल स्टाफ को आवश्यक जीवन रक्षक कौशल से लैस करना था ताकि वे हृदयाघात जैसी आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपट सकें।

प्रशिक्षण का संचालन क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर शिवानी ने किया। इस सत्र में ऐसे पीड़ितों के लिए बेसिक लाइफ स्पोर्ट (बीएलएस) पर चर्चा की गई, जिसमें छाती को दबाना, पीड़ितों को अस्पताल में आसानी से स्थानांतरित करने की तैयारी और कई हताहतों के मामलों में प्राथमिक उपचार शामिल है।

बीएलएस एक व्यावहारिक जीवन-रक्षक तकनीक है जो सीपीआर, प्राथमिक चिकित्सा और दिल के दौरे जैसी आपातकालीन स्थितियों के दौरान जीवन को बनाए रखने के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण कौशल को जोड़ती है। कार्यशाला के दौरान, कर्मचारियों को सीपीआर में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें शीघ्र और प्रभावी सीपीआर के महत्व पर जोर दिया गया। इस बात का भी व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया कि चेतावनी के संकेतों को कैसे पहचाना जाए, स्थिति का तुरंत आकलन कैसे किया जाए, तथा पेशेवर चिकित्सा सहायता उपलब्ध होने तक तत्काल देखभाल कैसे प्रदान की जाए।

उन्होंने बताया कि अगर लोगों को समय पर सीपीआर मिल जाए तो देश में अचानक हृदय की मृत्यु के कारण मरने वाले करीब 7.5 लाख लोगों को बचाया जा सकता है। शिवानी ने बताया कि चूंकि इनमें से अधिकतर अचानक हमले अस्पताल के बाहर होते हैं, इसलिए हेल्थकेयर प्रोवाइडर के रूप में समाज को सीपीआर स्मार्ट बनाना हमारा कर्तव्य बन जाता है। उन्होंने आगे कहा, किसी पीड़ित के सीपीआर से जीवित रहने की संभावना बढ़ सकती है और इसीलिए फोर्टिस का लक्ष्य हमारे ’हैंड्स ऑन हार्ट क्लब’ के माध्यम से ट्राइसिटी को सीपीआर-स्मार्ट बनाना है।

भारतीय हलधर किसान यूनियन

भारतीय हलधर किसान यूनियन ने जरनैल सिंह को पंजाब इकाई का अध्यक्ष किया नियुक्त

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  06 सितंबर:

“भारतीय हलधर किसान यूनियन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी ने राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का विस्तार करते हुए जरनैल सिंह को पंजाब इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से मान्य हो गई है।

भारतीय हलधर किसान यूनियन” के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यू पी सिंह ने जरनैल सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार व संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी जा रही है। इस आशा और विश्वास के साथ यह अपेक्षा की जाती है कि आप अपने पद, प्रतिष्ठा एवं अपने कर्तव्यों का सदैव निर्वहन पूरी ईमानदारी से करते रहेंगे। संगठन आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। 

      पंजाब इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से हतोत्साहित जरनैल सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यू पी सिंह का आभार जताया। जरनैल सिंह ने आश्वासन दिया कि पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार व संगठन को मजबूत करने की जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जा रही है, उसे वो पूरी तन्मयता, ईमानदारी और तहेदिल से निभाएंगे। पंजाब प्रदेश में पार्टी का नाम स्थापित करने, पार्टी की मजबूती और ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को साथ जोड़ने में वो कोई कसर नही छोड़ेंगे।

डीएवी डेंटल कॉलेज के प्रिसिंपल ने किया शिक्षकों का मार्गदर्शन

डीएवी डेंटल कॉलेज के प्रिसिंपल डायरेक्टर डॉ आई के पंडित ने किया शिक्षकों का मार्गदर्शन

          यमुनानगर हरियाणा

             सुशील पंडित

शिक्षक दिवस के मौके पर गोविंदपुरी में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीएवी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आई के पंडित तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एंटी करप्शन एंड क्राइम प्रिवेंशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मनकट उपस्थित रहे। इस मौके पर स्ट्रीट चिल्ड्रंस को अपने घर में पढ़ाने तथा उन्हें हर प्रकार की पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने वाली मीनाक्षी त्यागी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षक एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता त्यागी, शिक्षक सुमन भारती, सुमन त्यागी, कविता त्यागी, पूनम त्यागी, निधि त्यागी, सुलेखा, पूनम रानी, पूनम त्यागी, नीतू त्यागी, साक्षी त्यागी, रोमा त्यागी, प्रियंका त्यागी, प्रियंका शर्मा, अंजू शर्मा, प्रधानाचार्य शीतल शर्मा, देव गुरुकुल के डायरेक्टर सुमित त्यागी रोमी, निधि शर्मा, भावना शर्मा, करुणा त्यागी, मनी शर्मा, रजनी, दर्शन लाल, अवधेश शर्मा, दिग्विजय त्यागी, कृष्णा, निधि, गीता तथा एथलीट श्रेया त्यागी, कोच प्रभाकर शर्मा, सुधीर पांडे तथा कक्षा 8 की छात्रा कनिष्का त्यागी को शानदार पेंटिंग के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 11 स्टार मॉर्निंग क्लब गोविंदपुरी द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने अपने विचार रखें एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर आई के पंडित ने सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें कहा कि आज का दिन अध्यापकों को समर्पित है हालांकि वह खुद भी एक अध्यापक है और साथ ही साथ डॉक्टर भी। उनका मानना है कि अध्यापक भी हमेशा कुछ ना कुछ सिखता है और फिर बच्चों को सिखाता है। उन्होंने सभी अध्यापकों को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा की एक अध्यापक ही है जो देश के भविष्य का निर्माण करता है। इस मौके पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि अमित मनकट ने कहा कि उनकी टीम नशे एवं भ्रष्टाचार के विरोध में पूरे देश में कार्य कर रही है। उनका कहना था कि यदि इस क्षेत्र में उनकी किसी प्रकार की भी किसी को सेवा की जरूरत हो तो वह अपनी टीम के साथ तैयार है। पुलिस प्रशासन के सहयोग से वह भ्रष्टाचार तथा नशे पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम में मंच का संचालन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व एंकर गुलशन कुमार द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई तथा उनकी कविताओं ने उपस्थित सभी दर्शकों एवं अध्यापकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश त्यागी, राकेश त्यागी, रामपाल त्यागी सेवानिवृत्ति डीजीएम, परीक्षित त्यागी, अरुण त्यागी, राहुल त्यागी, अमित शर्मा, सचिन त्यागी, सुशील कुमार, अमन त्यागी, बिट्टू त्यागी, योगेश, प्रदीप, पूजा, नीरज नीरू तथा वीरेंद्र त्यागी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि आई के पंडित तथा अमित कुमार को विशेष रूप से स्मृति चिन्ह तथा शाला देकर सम्मानित किया गया।

प्रत्येक कांग्रेस बूथ पर 25 से 30 बूथ योद्धा तैयार करें : आदर्श पाल सिंह 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 06      सितंबर :

हौसला बरकरार रखें बूथ को मजबूत रखें। हर बूथ पर 25 से 30 बूथ योद्धा तैयार करें। उक्त बातें कांग्रेस नेता आदर्श पाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की कांग्रेस बूथ सत्तर की मीटिंग को संबोधित करते हुए कही। 

कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रताप नगर के निजी पैलेस में बूथ कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता आदर्श पाल सिहं ने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। प्रत्येक बूथ पर 25 से 30 बूथ योद्धा तैयार करें। बूथ पर उन्ही साथियों को ड्यूटी दें जो वोटर को अच्छी तरह जानते हो पहचानते हों। बोगस वोट बिल्कुल न डलने दे। अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रयास करें आज बूस्टर की इस मीटिंग में युवाओं की बहुत अच्छी हाजिरी है और जहां पर युवा संगठित हो जाता है वहां जीत निश्चित हो जाती है इसलिए आप सभी युवाओं की मेरा निवेदन है कि आप अपने बूथ को इतना मजबूत करें कि विरोधी समय से पहले अपने बूथ छोड़कर चले जाएं। पार्टी नेता गुलाब सिंह ने कहा कि पार्टी की जीत के लिए बूथ को मजबूत करें। कार्यकर्ता बिल्कुल घमंड ना करें। यह जनता का चुनाव है जनता ने दस साल तक बहुत कष्ट सहे हैं। वोट की चोट करें। प्रताड़ना सही है। सरकार से हिसाब लें। विधानसभा का चुनाव जीतने तक चैन से नहीं बैठना है,एक-एक वोट डलवाना है। इस अवसर पर ललित गुलाबगढ़ हाजी मेहरबान, भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक प्रधान जयकरण गुर्जर, कंवर सिंह कोहली, नंबरदार जोगिंदर सिंह, पूर्व सरपंच सतीश कुमार हल्दरी, प्रितपाल सिंह भांगेड़ा, मास्टर बलबीर सिंह, सोनू हरजाई, गुलाब सिंह कलेसर, सुमित सिंह, एमसी डिंपल, राजेंद्र खदरी, हुकम सिंह, पंकज बेगमपुर, एसजीपीसी मेंबर हरप्रीत सिंह, प्रदीप काका पूर्व पार्षद, तेजवीर कुंड,  सुभान अली, पूर्व सरपंच रामधन पूर्व सरपंच जगमाल सिंह ,अशोक पार्चा,लखविन्द्र लक्खा,श्याम लाल सरपंच,रघूबीर सिंह,सुमित पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस पार्टी गौरव नाशा पर  लगा सकती है दाँव : दीपक खुराना 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  06 सितंबर:

आज दिल्ली कार्यालय  मै हुई कांग्रेस पार्टी की मीटिंग मे हिसार के  युवा नेता दीपक खुराना ने कहा की आने वाले विधानसभा मै हिसार से हमारे उमीदवार की जीत निश्चित है और सूत्रों से पता चला है की हिसार मै कांग्रेस पार्टी  गौरव नाशा पर दाँव खेल सकती है   क्युकी वह काफी समय से  पार्टी  के लिए काम कर रहे है व हिसार के युवा नेता भी है 2019 मे भी वह हिसार  विधानसभा चुनाव लड़ चुके है और उनका पंजाबी होना पार्टी के लिए सबसे अहम् बात है आज दिल्ली मे गौरव नाशा ने दीपेंद्र हूडा से मुलाक़ात की व विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की आज भाजपा से सभी वर्ग परेशान है न युवाओं को रोजगार. न महिलाओ को सम्मान. कर्मचारी  वेपारी. किसान. मजदूर हर कोई अपनी  समस्यो को लेकर रोड पर उतरने को मजबूर है अब जनता भी बदलाव चाहती है अब जनता की आख़री उम्मीद बस लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से रह गयी है जनता के अच्छे दिन जल्दी आने वाले है इस  मोके पर गोविन्द, सचिन, रवि, धर्मेष सैनी, राहुल शर्मा, परवीन. मोहित, आकाश सैनी, आदि साथी उपस्थित थे

राशिफल, 06 सितम्बर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 06 सितम्बर 2024

aries
मेष/Aries

06 सितम्बर:

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों को तरजीह दें। उनके सुख-दुःख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाक़ई उनका ख़याल रखते हैं। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06 सितम्बर:

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। कलाकार और कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन काफ़ी उत्पादक साबित होगा। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06 सितम्बर:

मिथुन/Gemini

तली-भुनी खाने की चीज़ों से किनारा करें। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। आपका गर्मजोशी भरा बर्ताव घर का माहौल ख़ुशनुमा कर देगा। कुछ ही लोग ऐसे इंसान के आकर्षण से बच सकते हैं, जिसके पास इतनी प्यारी मुस्कान हो। जब आप लोगों के साथ होंगे, तो आपकी महक फूलों की तरह चारों ओर फैलेगी। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06 सितम्बर:

काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06 सितम्बर:

मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06 सितम्बर:

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने की आपकी महत्वाकांक्षा फलीभूत हो सकती है। इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलेगी और इस काम को पाने के लिए झेली गयी सारी मुसीबतें मिट जाएंगी। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06 सितम्बर:

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06 सितम्बर:

सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। अपने फ़ैसले बच्चों पर थोपना उन्हें नाराज़ कर सकता है। बेहतर होगा कि आप उन्हें अपना पक्ष समझाएँ, ताकि वे उसके पीछे की वजह को समझकर आपकी बात को आसानी से स्वीकार कर सकें। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। अगर आप विदेशों में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06 सितम्बर:

धनु/Sagittarius

अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06 सितम्बर:

मकर/Capricorn

आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। आपके कठिन परिश्रम को पुरस्कार मिलेगा, क्योंकि आपकी पदोन्नति हो सकती है। आर्थिक लाभ के बारे में न सोचें, क्योंकि आगे चलकर आपको इससे बहुत फ़ायदा होगा। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06 सितम्बर:

कुम्भ/Aquarius

रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06 सितम्बर:

मीन/Pisces

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 06 सितम्बर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 06 सितम्बर 2024

नोटः आज हरतालिका तृतीया तथा गौरी तृतीया एवं श्री वराह जयंती व्रत पूजनादि है। तथा कंलक चतुर्थी है। (चंद्र दर्शन निषेध) है।

हरतालिका तृतीया : हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया पर हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2024 Wishes) का व्रत रखा जाता है। इस दिन माता गौरी और भगवान शंकर की पूजा की जाती है। महिलाओं के बीच यह व्रत काफी प्रसिद्ध है। ऐसा माना जाता है कि इस व्रत को करने से पति को लंबी आयु प्राप्त होती है और वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है।

गौरी तृतीया : शिव एवं देवी पार्वती की की कृपा प्राप्त करने के लिए माघ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन गौरी तृतीया व्रत का पालन किया जाता है। इस दिन विधिवत रूप से व्रत रखकर पूजा करने और कथा सुनने से माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह सौभाग्य वृद्धिदायक व्रत कहा गया है। इस व्रत को करने से सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है और सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है।

कंलक चतुर्थी है। चंद्र दर्शन निषेध है। भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन चंद्रमा का दर्शन मिथ्या कलंक देने वाला होता है. इसलिए इस दिन चंद्र दर्शन करना मना होता है. इस चतुर्थी को कलंक चौथ के नाम से भी जाना जाता है. 07 सितंबर 2024 को इस व्रत का प्रतिपादन होगा. कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण भी इस तिथि पर चंद्र दर्शन करने के पश्चात मिथ्या कलंक के भागी बने.

श्री वराह जयंती : वराह जयंती भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानि 6 सितंबर 2024 को मनाई जा रही है। वराह अवतारभगवान विष्णु का तीसरा रूप हैऔर इस दिन को भगवान वराह के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। लोग इस दिन को अपार श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः  भाद्रपद़ 

पक्षः  शुक्ल, 

तिथिः  तृतीया अपराहन् काल 03.02 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः  हस्त  प्रातः काल 09.25 तक है, योग शुक्ल रात्रि काल 10.15 तक है, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः कन्या, 

राहू कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.06, सूर्यास्तः 06.33 बजे।