Political Secretary S. Karanpal Singh Sekhon passed away

Shocking : Capt Amarinder’ Political Secy Karan Sekhon passes away


Punjab CM’s Political Secretary S. Karanpal Singh Sekhon passed away at Aswan Military Hospital at Aswan, Egypt last night.He was on visit to Egypt with family.

Details are awaited .

Bid to loot Bala Ji stores at sector 9 Panchkula

videos and news by RK

 

Bid of theft at Bala ji stores sector 9 foiled due to tough security measures

 

पंचकूला के गाँव खटौली में 4 हत्याओं के दिल दहला देने वाला मामला आया सामने।

फोटो RK

 

Kapil Nagpal, PANCHKULA BIG BREAKING………..

पंचकूला में 4 हत्याओं के दिल दहला देने वाला मामला आया सामने।

पंचकूला के खटोली गावँ की घटना।

एक ही परिवार के 4 लोगों की की गई देर रात हत्या।

मतीतकों में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजबाला सहित 3 बच्चे शामिल।

बुजुर्ग महिला बच्चों की दादी है।

जबकि तीनों बच्चे जिसमें 18 वर्षीय पोती, 14 वर्षीय पोता और 12 वर्षीय पोता शामिल हैं।

फोटो RK

मौके पर पुलिस ने टीम ने पहुंच कर जांच की शुरू।

साथ ही फॉर्मसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

‘मनमोहिनी’ की चुड़ैल रेहाना पंडित ने सांझा किए अपने अनुभव

chandigarh

अपने रोमांचक फैंटसी ड्रामा को प्रमोट करने चंडीगढ़ पहुंचीं एक्टर रेहना पंडित

चंडीगढ़, 16 नवंबर 2018। हम लोगों में से अधिकांश भारतीय चुड़ैलों के बारे में लोककथाएं सुनकर बड़े हुए हैं। पीढ़ियों से हमने उनके बारे में सुन रखा है कि वे दुष्ट होती हैं और बड़ी चालाकी से तंत्र-मंत्र करती हैं। क्या परी कथाओं की यह खलनायिका सिर्फ हमारे दिल में पल रहा एक डर है? या फिर वे वाकई भारत के दूरदराज के किसी अंधेरे कोने में रहती हैं। हम कभी उनके अस्तित्व की सच्चाई नहीं जान पाएंगे, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है यदि कोई चुड़ैल को प्यार हो जाए तो किस तरह का नाटकीय बदलाव आएगा? ज़ी टीवी का अगला प्राइमटाइम शो ‘मनमोहिनी‘ प्यार, बदले की भावनाओं, इच्छाओं, जुनून और ऐसी ही उन तमाम बातों की कहानी है, जो इन सभी चीजों के बीच आती हैं। एलएसडी फिल्म्स के निर्माण में बना मनमोहिनी 27 नवंबर 2018 से शुरू हो रहा है, जिसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार शाम 7ः30 बजे ज़ी टीवी पर किया जाएगा। 

राजस्थान की पृष्ठभूमि में रची-बसी इस कहानी को रेगिस्तान की मिट्टी का एक-एक कण बयां करता है। यह ‘मनमोहिनी‘ नाम की एक डायन की कहानी है। वो एक अतृप्त आत्मा है, जो अपने प्रेमी राम (अंकित सिवक) से मिलने के लिए 500 वर्षों से भटक रही है। अब वो अतीत के पन्नों से निकलकर राम और उसकी पत्नी सिया (गरिमा सिंह राठौर) की जिंदगी में लौट आई है। यह शो राम के प्रति सिया के अटूट प्यार को दर्शाता है, जिसमें वो मोहिनी नाम की शैतानी आत्मा से अपने पति को बचाने के लिए संघर्ष करती है। इस शो में मोहिनी का मुख्य किरदार निभा रहीं रेहना पंडित इस शो को प्रमोट करने आज चंडीगढ़ पहुंची। 

अपनी चंडीगढ़ यात्रा को लेकर खूबसूरत रेहना कहती हैं, ‘‘आमतौर पर चुड़ैलों को डरावना और खौफनाक माना जाता है और उनका हुलिया आपकी आंखों को जरा भी नहीं भाता, लेकिन मोहिनी इससे अलग है। वो खूबसूरत है, ताकतवर है और सच्चे प्यार को पाने का उसका जुनून, सभी को उसकी अंधेरी दुनिया की ओर आकर्षित करता है। इन सभी बातों के चलते इस किरदार मंे मेरी दिलचस्पी बढ़ गई। मैं टेलीविजन स्क्रीन पर चुड़ैल और उसके मायाजाल को एक अलग रूप में पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे आज चंडीगढ़ आकर बेहद खुशी महसूस हो रही है। मैं पहले भी यहां आई हूं और हर बार यहां मुझे बढ़िया अनुभव हुआ है। यहां के लोग और यहां की संस्कृति बेहद आकर्षक हैं। मुझे इस शहर में आकर अच्छा वक्त गुजारने का इंतजार है।‘‘

मोहिनी के पास ‘भूरा जादू‘ करने की शक्ति है। 500 वर्ष पहले वो राजस्थान के घुमक्कड़ आदिवासियों के घागरा पलटन समूह का हिस्सा थी, जिनका प्रमुख पेशा अमीर और ताकतवर लोगों के लिए नाच-गाने करना होता था। राम के प्रति उसके जुनून के चलते उसका राम की पत्नी सिया के साथ टकराव होता है। इस तरह दो महिलाओं के बीच एक युद्ध की शुरुआत होती है, जिनमें से एक आधुनिक दौर की इंसान है और दूसरी एक अमर शैतानी आत्मा। दोनों ही अपने प्यार को वापस पाना चाहती हैं। 

Girls of MCM DAV College presented with techniques of self defence

Today i.e. on 16.11.2018, Chandigarh Police under the guidance of  Sanjay Baniwal, IPS, DGP, U.T., Chandigarh has organized a Programme on Women Safety at Hockey Ground, MCM, DAV, Sec-36, Chandigarh. During this programme about 550 girls of MCM DAV College presented Mass Demonstration on Self Defence Techniques learned by them during training imparted by “SWAYAM” Team of Chandigarh Police. The purpose of the training was to equip young girls with the basic self defence skills through which they can come out any unwarranted situation that life can put them in. This training also gives them the confidence to respond to any crisis situation in appropriate way.

Sh. V.P. Singh Badnore, Hon’ble Governor of Punjab-cum-Administrator, U.T., Chandigarh was the Chief Guest on the occasion and Sanjay Baniwal, IPS, W/DGP/U.T., Chandigarh, Sh. Shashank Anand, IPS, SSP Security & Traffic, Ms. Nilambari Jagadale, IPS, SSP, UT, Chandigarh, Ms. Anjitha Chepyala, DSP/W&CSU were also present to grace the occasion.

Ms. Nilambari V. Jagadale, IPS, Sr. Superintendent of Police, UT, Chandigarh welcomed the Chief Guest and other dignitaries. Sanjay Baniwal, IPS, W/DGP/Chandigarh also delivered short speech appreciating the initiative taken by the W&CSU. Sh. V.P. Singh Badnore, Hon’ble Governor of Punjab-cum-Administrator, U.T., Chandigarh applauded the efforts of Chandigarh Police and advised to emulate this efforts at National Level. He further went on saying that honesty is in DNA of Women and India needs more women in forefront for the country to progress. His Excellency also honoured the principals of different schools/colleges of Chandigarh for extending their cooperation to make the “SWAYAM” a success.

Chandigarh-Police

Drug addict youth arrested for battery theft

16.11.2018

Chandigarh Police achieved success by arresting accused Jaspreet Singh S/o Shri Tarsem Singh R/o #3050/1, Sector-44, Chandigarh. aged 29 yrs and Harpal Singh S/o Shri Tarsem Singh R/o # 20, Near Thana Dashmesh Nagar, Balongi, Mohali (Pb) Aged 30 yrs within 24 hours, involved in theft case FIR 437 dated 15.11.18 u/s 379/511 IPC PS-39, Chandigarh. This case has been registered on the complaint of Shri Satish Kumar s/o Sh. Ram Nath # 749, Sector 40-A, Chandigarh, regarding theft of battery of his CRV Car No. CH03M-7117 which was parked in front of his residence. The photos of both the accused had been captures in the CCTV Cameras installed outside the house.

Keeping in view of increasing of theft incidents, a special team comprising under the close supervision of S.H.O./PS-39, had been constituted. The team working on the secret information laid down naka near Prajapati Bhawan, Sector-38, Chandigarh and apprehended above said both accused on naka who were roaming in Alto Car.  During interrogation, they disclosed that they were trying to steal the battery of car No. CH-03M-7117 from outside of House No. 749, Sector-40-D, Chandigarh and with the arrest of above said accused one more case of battery theft i.e. case FIR No. 433 dated 10.11.2018 U/S 379/411 IPC PS-39, Chandigarh has also been solved.

The further investigation is going on and the accused are ordered to be in judicial custody for 14 days.

Modes Operandi:   Both the accused are drug addicts and use to steal the batteries of parked vehicles to fulfill their need of drugs.

 

पंचकूला में एक घण्टे में दहला पंचकूला शहर सेक्टर 20 के फ्लाईओवर पर अभी हुआ जबर्दस्त अक्क्सीडेंट

फोटो और ख़बर : कपिल नागपाल

पंचकूला में एक घण्टे में दहला पंचकूला शहर सेक्टर 20 के फ्लाईओवर पर अभी हुआ जबर्दस्त अक्क्सीडेंट। और उधर सेक्टर 17 के मकान नंबर 266 में 2 मोटर साइकिल और एक कार को अज्ञात युवको ने लगायी आग।

हरियाणा पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल 31 पुलिस अधिकारी बदले

चंडीगढ़।:

हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से 28 आईपीएस और तीन एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। रेलवे व कामांडो, पंचकूला के एडीजीपी अलोक कुमार राय को एसवीबी, पंचकूला का एडीजीपी लगाया गया है।  एसवीबी, पंचकूला के एडीजीपी अजय सिंघल को सीएडब्ल्यू का एडीजीपी और एडीजीपी रेलवे व कामांडो का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। क्राइम-॥ के एडीजीपी कुलदीप सिंह सिहाग को एडीजीपी, एससीआरवी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। करनाल रेंज के एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क को एचएपी मधुवन का एडीजी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है एचएपी मधुवन के आईजी डा. सीएस राव को एससीबी गुरुग्राम का आईजी लगाया गया है, पंचकूला की पुलिस आयुक्त चारु बाली को एचवीपीएनएल का आईजी लगाया गया है, पुलिस मुख्यालय पंचकूला के आईजीपी प्रशासन एम रवि किरण को एसवीबी का आईजी लगाया गया है।

हिसार रेंज के आईजीपी संजय कुमार को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त लगाया गया है। फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो को हिसार रेंज का आईजीपी लगाया गया है सिक्योरिटी के आईजीपी सौरभ सिंह को पंचकूला के पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। एसवीबी, पंचकूला के डीआईजी हेमन्त कल्सन को सीटीआई होम गार्डस का डीआईजी लगाया गया है। एससीबी के एसपी अश्विन को जीन्द का एसपी लगाया गया है। जीन्द के एसपी अरुण सिंह को सिरसा का एसपी लगाया गया है। टेलिकॉम के एसपी सुखवीर सिंह को एसवीबी का एसपी लगाया गया है।

अम्बाला के एसपी अशोक कुमार को कानून व्यवस्था का एसपी तथा टेलिकॉम के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। चतुर्थ आईआरबी मानेसर के कमांडेंट व नूह की एसपी नाजनीन भसीन को एसटीएफ गुरुग्राम के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। प्रशासन के एआईजी तथा सिरसा के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार सम्भाल रहे हामिद अख्तर को सिक्योरिटी का एसपी लगाया गया है। Hariyanaट्रेफिक गुरुगाम की डीसीपी व डीसीपी इंस्ट गुरुग्राम, सुलोचना कुमारी को डीसीपी इंस्ट गुरुग्राम लगाया गया है। महिलाओं के विरूद्व अपराध, पुलिस मुख्यालय की एसपी मनीषा चौधरी को महिलाओं को विरूद्घ अपराध की एसपी के साथ-साथ एसपी/आईटी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

पंचकूला के डीसीपी अभिषेक जोरवाल को सीएमएफएस (सीआईडी) का एसपी लगाया गया है। कैथल की एसपी आस्था मोदी को अम्बाला का एसपी लगाया गया है। पलवल के एसपी वसीम अकरम को कैथल का एसपी लगाया है। दादरी के एसपी हिमान्शु गर्ग को डीसीपी टै्रफिक गुरुग्राम तथा डीसीपी साऊथ गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। तृतीय बटालियन एचएपी, हिसार के कामाडेंट राजेश दुग्ग्ल को नूह का एसपी लगाया गया है। पानीपत के एसपी मनवीर सिंह को एसवीबी का एसपी लगाया गया है। एसवीबी की एसपी समिति चौधरी को दादरी का एसपी लगाया गया है। एसवीबी के एसपी विनोद कुमार को पलवल का एसपी लगाया गया है। डीसीपी वेस्ट गुरुग्राम सुमित कुमार को पानीपत का एसपी लगाया गया है। सीएमएफएस (सीआईडी) कमलदीप गोयल को पंचकूला का डीसीपी लगाया गया है। सोनीपत के अतिरिक्त एसपी राजीव देशवाल को सीआईडी का एसपी लगाया गया है। इसी प्रकार, अम्बाला के एएसपी चंद्रमोहन को पंचकूला का एसीपी लगाया गया है।

कालेज के लड़कों ने सैक्टर 22 में देर रात की गोलीबारी


हाई टेक पुलिस बेखबर, रात को खुले में लेकर घूम रहे असलाह

चश्मदीद गवाह के बयान पर पुलिस ने किया केस दर्ज


चंडीगढ़: 

यूटी पुलिस लाख दावे करे कि यहां की पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है लेकिन शहर में आए दिन हो रहीं वारदातों ने साबित कर दिया है कि शहर की ‘मुस्तैद पुलिस’ अपराधों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम है। शहर के लोगों की सुरक्षा का दावा करने वाली हाई टेक पुलिस देर रात कहां रहती है जब लोग खुलेआम असलाह लेकर घूमते हैं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।

ऐसा ही एक मामला बुधवार देर रात सामने आया जब सेक्टर-22 स्थित पॉल मर्चेंट के सामने रात 1.50 बजे दो गाडिय़ों की टक्कर के बाद हाई वोल्टेज हंगामे के बाद एक पक्ष के युवक ने गोली चला दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी मौके से फरार हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शी पंकज के बयान को आधार बनाकर सेक्टर-17 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पूरे विवाद में स्विफ्ट, आई-20 और फोर्ड कार और बाइक सवार दर्जनभर युवक शामिल थे। पुलिस को दिए बयान में प्रत्यक्षदर्शी पंकज ने बताया कि पॉल मर्चेंट वाली लाइन में एक टैक्सी स्विफ्ट (पंजाब नंबर) और दूसरी आई-20 (पंजाब नंबर) खड़ी थी। इस दौरान आई-20 सवार युवक टैक्सी के दरवाजे में टक्कर मारते हुए निकल गए। टैक्सी चालक ने उनका पीछा कर थोड़ी ही दूरी पर ओवरटेक कर रास्ता रोक लिया। इस दौरान टैक्सी चालक और आई-20 सवार युवकों में करीब 10 मिनट तक विवाद चलता रहा जिसके बाद टैक्सी चालक ने किसी को बुलाने के लिए कॉल किया।

टैक्सी चालक ने लिए 500 रूपये

प्रत्यक्षदर्शी पंकज ने बताया कि विवाद के बीच आई-20 सवार युवकों ने टैक्सी चालक को 500 रुपये का नोट देना चाहा। पहले टैक्सी चालक ने ज्यादा नुकसान बताकर 500 रुपये लेने से मना कर दिया लेकिन बाद में वह जैसे ही पैसे लेकर निकला पीछे से फोर्ड कार सवार चार-पांच युवक और एक बाइक पर तीन युवक मौके पर पहुंचकर आई-20 सवार युवकों से विवाद करने लगे। इसी बीच गोली चलाकर आरोपी फरार हो गए।

पुलिस ने देररात गुरदासपुर से 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सेक्टर 22 देर रात गोली चलाने के मामले में पुलिस ने वीरवार शाम तक प्राइवेट दो गाडिय़ा सवार छ: युवको को मारपीट की धारा में गिरप्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गुरदासपुर पंजाब निवासी वीनित, रनवीर, हिमाशुं, गरिप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह और अनिरूध्द के रूप में हुई है। सभी आरोपी युवक चंडीगढ़ यूनिर्वसिटी में एसडी कालेज व अन्य कालेजों के स्टूडेंट है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे चंडीगढ़ में वर्थडे पार्टी मनाने ओ थे। आरोपियों की दोनों गाड़ी स्विफ्ट और आई20 भी पुलिस ने जब्त कर ली है। आरोपियों को शनिवाार सुबह एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। उबर चालाक को पुलिस शनिवार गिरफ्तार करेगी।

ढकोली की वारदात में पंचकुला पुलिस का मानवीय चेहरा

ख़बर, फोटो और विडियो: कपिल नागपाल

 

पंचकूला पुलिस ने निभाया अपना अच्छे से फ़र्ज़ पंचकूला बलटाना बॉर्डर पर चली गोलियां 2 युवक गंभीर रूप में घायल पंचकूला के ढकोली बॉर्डर पर युवको में चली गोलियां । गोली चलने के 2 घंटे तक बलटाना पुलिस नही पहुची मौके पर। आखीरकार पंचकूला पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुचाया