कांग्रेस ने 28 बागियों को 6 साल के लिए किया निष्कासित


प्रदेश संगठन महासचिव महेश शर्मा ने इनके निष्कासन के आदेश जारी किए


राजस्थान कांग्रेस ने 28 बागियों को पार्टी से निकाल दिया है. इन 28 बागी उम्मीदवारों को कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित किया है. प्रदेश संगठन महासचिव महेश शर्मा ने इनके निष्कासन के आदेश जारी किए.

राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होने वाले हैं. देश के पांच राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.

जिन 28 बागियों को कांग्रेस से निकाला गया है उनके नाम हैं : 

  1. – खंडेला से महादेव सिंह खंडेला
  2. – सिरोही से संयम लोढ़ा
  3. – केशोरायपाटन से सीएल प्रेमी
  4. – नीमकाथाना से रमेश खंडेलवाल
  5. – शाहपुरा से आलोक बेनीवाल
  6. – दूदू से बाबूलाल नागर
  7. – किशनगढ़ से नाथूराम सिनोदिया
  8. – बस्सी से लक्ष्मण मीणा
  9. – गंगापुर से रामकेश मीणा
  10. – तारानगर से सीएस बैद
  11. – लाडनू से जगन्नाथ बुरड़क
  12. – सादुल शहर से ओम बिश्नोई
  13. – गंगानगर से राजकुमार गौड़
  14. – करणपुर से पृथ्वीपाल सिंह संधू
  15. – रायसिंहनगर से सोहन नायक
  16. – रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा
  17. – सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल
  18. – किशनगढ़बास से दीपचंद खेड़िया
  19. – कठूमर से रमेश खींची
  20. – महुवा से अजीतसिंह महुवा
  21. – बामनवास से ननवलकिशोर मीणा
  22. – जैतारण से राजेश कुमावत
  23. – पाली से भीमराज भाटी
  24. – मारवाड़ जंक्शन से खुशवीर सिंह जोजावर
  25. – जैसलमेर से सुनीता भाटी
  26. – आहोर से जगदीश चौधरी
  27. – सलूम्बर से रेशमा मीणा
  28. – शाहपुरा से गोपाल केसावत

राजस्थान में हर पांच साल पर सत्ता बदलने का चलन रहा है. मुख्यत: यहां दो दलों के बीच में ही कड़ा मुकाबला रहता है.  एक बार आप और एक बार हम वाली स्थिति रहती आई है, मतलब एक बार कांग्रेस तो एक बार बीजेपी. ऐसे में वसुंधरा राजे की सरकार पर खतरे की घंटी लटकी हुई है. लेकिन वहीं खुद वसुंधरा सरकार के गलत राजनीतिक फैसलों ने भी राज्य में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने में सहायता की है.

मेरी मां राजनीति का ‘र’ तक नहीं जानती, कांग्रेस ने उनका नाम घसीटकर ओछी हरकत की: नरेन्द्र मोदी


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस द्वारा उनकी मां के बाद पिता को भी राजनीति में ‘‘घसीटे’’ जाने पर कहा कि कांग्रेस अब मुद्दों के अभाव में ऐसी ओछी हरकतें कर रही है.


विदिशा : 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस द्वारा उनकी मां के बाद पिता को भी राजनीति में ‘‘घसीटे” जाने पर कहा कि कांग्रेस अब मुद्दों के अभाव में ऐसी ओछी हरकतें कर रही है. मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में रविवार को यहां एक आमसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बहुत दिक्कत होती है उनको, जब मुद्दे नहीं बचे, तर्क नहीं बचे,जो जनता का विश्वास खो चुके हैं, खुद पर भरोसा उठा चुका है. तब एक ही रास्ता बचा है. गाली गलौज, गाली गलौज. उन्होंने कहा, ‘‘मैं हैरान हूं और ये नामदार कांग्रेस पार्टी के मुखिया. ये जो कुछ भी चल रहा है, उसको वे समर्थन दे रहे हैं”. मोदी ने कहा, ‘‘मैं हैरान था दो दिन पहले कांग्रेस के एक नेता हमारी माताजी को चुनाव में घसीट लाये. हमारी माताजी जिसने बेचारी ने मध्य प्रदेश कहां है, यह भी देखा नहीं, जो राजनीति का ‘‘र” नहीं जानतीं. अपने छोटे से कमरे में प्रभु पूजा में जीवन बिता रही हैं. क्या मेरी मां को इस प्रकार से घसीटना उचित था. क्या आपके पास यही मुद्दा बचा है”.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘‘मैं सोच रहा था, शायद कांग्रेस पार्टी सबक सीखेगी लेकिन आज मैंने देखा टीवी, सोशल मीडिया में चल रहा है, मेरी मां को घसीटने से कुछ मिला नहीं. आज मेरे पिताजी को घसीटकर ले आये. मेरे पिताजी, जो 30 साल पहले ये दुनिया छोड़कर चले गये. मेरे परिवार की सौ पीढ़ी में भी किसी का राजनीति से संबंध नहीं है. छोटा सा गांव, गरीब परिवार जैसा होता है, वैसी जिंदगी गुजारने वाले हम लोग. क्या कारण है, आज मेरे पिता जी को भी घसीटकर ले आये, जो 30 साल पहले दुनिया छोड़कर चले गये हैं”. उन्होंने कहा, ‘‘और कांग्रेस के नामदार कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि मोदी जी भी तो मेरे परिवार के लिये बोलते हैं. अरे नामदार, हम आपके परिवार के किसी भी व्यक्ति के लिये नहीं बोलते हैं. हम देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों के लिये बोल रहे हैं. हम देश के भूतपूर्व कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बोल रहे हैं. उनके काम का हिसाब मांग रहे हैं. अगर मेरे परिवार का कोई भी व्यक्ति राजनीति में है. सार्वजनिक जीवन में है तो श्रीमान नामदार आपको भी हक है मेरे परिवार के बाल नोंच लेने का. अगर वह राजनीति में है तो, अगर वह सत्ता के गलियारों में है तो.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपका पूरा परिवार देश के शीर्षस्थ स्थानों पर रहा है, दल के शीर्षस्थ स्थानों पर रहा है, इसलिये जितना मोदी पर आप सवाल पूछ सकते हैं, जितना मोदी जवाबदेह है, उतना ही आपका परिवार भी जवाबदेह है, ये लोकतांत्र है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि आप ये तर्क देकर गाली गलौज करने वाले अपने साथियों का बचाव मत कीजिये. और आप जनता मुझे बताइये कांग्रेस में कोई ऐसा है जो नामदार की इच्छा के सिवाय बोल सके. कांग्रेस में गली का कार्यकर्ताओं हो या दिल्ली का, वो नामदार की इजाजत के बिना बोल ही नहीं सकता है. उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार ने शनिवार को राजस्थान में कांग्रेस की एक जनसभा के दौरान कहा था, ‘‘आपके (मोदी के) प्रधानमंत्री बनने से पहले आपको जानता कौन था? अब भी आपके पिता का नाम कोई नहीं जानता, लेकिन हर कोई (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी के पिता का नाम जानता है”. मुत्तेमवार के इस बयान का वीडियो वायरल हो गया. हालांकि विदर्भ क्षेत्र के रहने वाले मुत्तेमवार ने कहा कि सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो से छेड़छाड़ की गई है.

विदिशा में आमसभा में मोदी ने कांग्रेस पर आपा खोने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि ये झूठ पे झूठ बोले जा रहे हैं, अनाप-शनाप बोले जा रहे हैं. और बोल के चले जाओ सबूत-वबूत कुछ देना नहीं. अब तो आदत ऐसी हो गयी है. उन्होंने कहा कि अब तो यहां के युवाओं को भी चोर और नकलची कहना शुरू कर दिया है. पहले मोदी को चोर कहते थे. अब कहते हैं यहां के युवा परीक्षा में चोरी, नकल करते हैं. क्या करते हैं, क्या आप. यह आपका अपमान है, ये पूरे मध्य प्रदेश के नौजवानों का अपमान नहीं है क्या, क्या भाषा बोल रहे हैं ये. मोदी के लिये कुछ भी बोल दिया. अब उससे आपका पेट नहीं भरा तो युवाओं को चोर बोल रहे हैं. कितना संतुलन खो दिया कांग्रेस के नेताओं ने, यह इसका यह जीता जागता उदाहरण है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने विकास के मुद्दे को ही हमारा मंत्र बनाया है. विकास हमारे लिये चुनावी मुद्दा नहीं है. विकास हमारे लिये आजादी के दीवानों के सपनों का भारत बनाने का एक मजबूत रास्ता है. हम केवल विकास, विकास और तेज विकास करना चाहते हैं

केसी साहु बने आर्मड फोर्सज ट्रिब्यूनल के सीनियर पैनल कौंसिल

पंचकूला:

पूर्व जिला न्यायवादी कृष्ण चंद साहु एडवोकेट को आर्मड फोर्सज ट्रिब्यूनल में सीनियर पैनल कौंसिल के लिए नियुक्ति मिली है। जो भारत सरकार व सेना की तरफ से सेना के केसो में पैरवी करेगें। साहु इससें पहले चंडीगढ़, पंचकूला, कैथल, जीन्द व फतेहबाद में जिला न्यायवादी रह चके है। साहु मूलरूप से जिला जीन्द के गांव बीबीपुर के रहने वालें है। जो इस समय पंचकूला के पिंजौर डीएलएफ में रह रहे है। केसी साहु पिछलें कई साल से जिला अदालत में वकालत कर रहे है। उनकी पत्नी भी जिला अदालत में ही नोटरी पब्लिक एडवोकेट है। उनकी नियुक्ति पर जिला अदालत के वकीलों ने बधाई दी।

राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदुस्तान शिव सेना लाम बद्ध

फोटो और ख़बर: RK

आज दिनांक 25/11/2018 को शिव सेना हिंदुस्तान के पंजाब राज्य महासचिव एवं चंडीगढ़ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में सेक्टर 47 राम मंदिर के सामने रामलीला मेदान में एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें अजय चौहान, ने अपने हाथों से सुरेश यादव, को वार्ड नं 22 के बलोक प्रमुख ओर सतीश यादव को उप प्रमुख और साथ में टीम में अनील भड़ारी रोशन को नियुक्ति घोषणा पत्र देकर ब्लॉक प्रधान पद पर भगवा पटका पहना कर शिवसेना हिन्दुस्तान में सामिल व सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम चड़ीगढ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान ने कहा कि बाबर ने अयोध्या में श्री राम मंदिर को अपने बाहुबल से गिराया था और 6 दिसम्बर को हिंदूओ ने अपने बाहुबल से ही अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हो सकता हैं दुनिया की कोई भी कोर्ट ने ना बाबरी मस्जिद बनाने का निर्माण दिया था ओर ना ही कोई कोर्ट अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण का आदेश देगा ऐसी उम्मीद हिन्दुस्तान के हिन्दूओ को नहीं रखनी चाहिए जब भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त है तो क्यों नहीं श्री रामलला के मंदिर के लिए कानून बनाया जाता अब किस बात का इंतजार है अजय सिंह चौहान ने पाकिस्तान ओर आतंकवाद पर भी कहा कि। पाकिस्तान परस्त कश्मीरी आतंकवादी और पाकिस्तान के तलवे चाटने वाले खालिस्तानी आतंकवादी ,,हिंदुस्तान के एकता अखंडता पर चोट करने के लिए पंजाब को आतंकवाद की चपेट में लाना चाहते हैं एक बार फिर निर्दोष पंजाबियों और हिंदुओं की हत्या करके दहशत का माहौल बनाना चाहते हैं परंतु शिव सेना हिंदुस्तान इनका डटकर मुकाबला करेगी जैसे शुरू में पंजाब में जरनैल सिंह भिंडरावाले के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवाद के विरोध में पंजाब के हिंदुओं ने एकजुट होकर पंजाब की गली गली में एकता के साथ का शिव शक्ति जाप करेंगे अपनी रक्षा आप करेंगे! के नारे के साथ मुकाबला किया था उसी प्रकार पंजाब का हिंदू एक बार फिर संगठित होकर देश विरोधी शक्तियों के खिलाफ डटकर मुकाबला करने को उठना ही होगा,कार्यक्रम में सामिल पदाधिकारी ड़ा राजकुमार वर्मा, महेश शर्मा,बुध पाल,राहुल सकरवाल,राजकुमार पारचे,मनीष, अजीत चौहान,अमीत अटवाल,विरेन्द्र विरदी,कमलेश,रवि गोगलिया,धीरज कोहली,प्रकाश चंद,संतोष राय,शिवकुमार जयसवाल,सुरेन्द्र वर्मा,संजय गाय माता सेवक,कृष्ण चोहान,वसीम अकरम,फिरोज राजपूत,नारायण,नरेन्द्र भारद्वाज, आदि शामिल थे

पंचकूला खटोली मर्डर केस


कमल कलसी,पंचकूला:

खटोली मर्डर केस में 2 साल पहले सुधा गुप्ता गायब मामले में आज रामकुमार को किया कोर्ट में पेश जिसने सुधा गुप्ता को जलाकर मारा था,रामकुमार का पंचकूला कोर्ट ने 5 दिन का दिया पुलिस रिमांड।

50 करोड़ के लालच में बेटी बनी थीं कातिल, पंचकूला पुलिस ने महज 3 दिन में सुलझाया था खटोली में हुई चार हत्यायों की गुत्थी को राजबाला की 6 एकड़ जमीन एक्वायर के मिलने थे 50 करोड़,50 करोड़ के लालच में बेटी ने ही करवाए 4 कत्ल।बेटी लवली उर्फ नविता 50 करोड़ हथियाना चाहती थी,इसी लालच में करबाए एक साथ चार कत्ल,मृतक राजबाला की बड़ी बेटी लवली ने ही 50 करोड़ के लालच में करवाया था अपनी जननी राजबाला व तीन बच्चों का कत्ल,

लवली का पति राजकुमार भी था पूरे प्लान में शामिल,जो हत्या के बाद से फरार था, ये कहना है पुलिस के अधिकारियों का,खटोली से कुछ ही दूर रायपुररानी में रहती है बड़ी बेटी लवली,रोज आती थी मा के पास,हत्या के लिए राजकुमार ने यू पी के दो लोगों को दी थी10 लाख रुपए सुपारी,दीवाली से पहले ही लवली व राजकुमार ने तैयार कर ली थी हत्या की पूरी स्क्रिप्ट,हत्यारे हायर करने के साथ-साथ दीवाली से पहले ही खरीद लिया था हत्या के लिए बंदूक व असला,दरअसल लवली ही नजदीक होने के कारण इन तीन बच्चों व बूढ़ी मां राजबाला को संभालती थी,माँ व बच्चों को भी था उस पर पूरा भरोसा,बेटी ने ही किया भरोसे का कत्ल, शुक्रवार रात लवली जब बच्चों व मां को संभालने के बाद वहां से अपने घर गई, तो जाने से पहले घर के पालतू कुत्ते को नशे का हैवी डोज दे दिया था,जिसके चलते कुत्ता नशे में धुत्त सोता रहा,इसके अलावा लवली ने घर का दरवाजा रात को खुला ही छोड़ दिया,ताकि अंदर घुसने में ओर कत्ल कर भागने में कोई दिक्क्क्त न हो,शुक्रवार रात राजकुमार भाड़े के दोनों हत्यारों को अपने साथ लेकर कत्ल करने पहुंचा,शातिर राजकुमार वारदात को अंजाम देने जाते वक्त मोबाइल फोन अपने घर पर ही छोड़ गया था ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके ओर वारदात के समय लवली अपने घर पर ही रही,हत्या वाले दिन लवली व राजकुमार नानी के पास रहने वाले अपने 20 वर्षीय बेटे को कालेज से ही अपने घर ले गए थे।

आखिर क्यों पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया झूठा?


पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने देश में जितने वर्षों तक शासन किया उसकी तुलना में अगर मुझे आधा समय भी मिल जाए तो हमारी सरकार देश में कई बड़े बदलाव लाकर दिखाएगी.

खास बातें: 

 

  1. गरीबी हटाओ का नारा झूठा- पीएम

  2. बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बाद भी नहीं खुले सभी के खाते

  3. सिर्फ झूठ बोलते आई है कांग्रेस- पीएम


भोपाल:

मध्य प्रदेशचुनाव (MP Assembly Election 2018) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आते जा रही है वैसे ही राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमले तेज करते जा रहे हैं. मध्यप्रदेश के मंदसौर में पीएम मोदी (PM Modi) ने एक रैली के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का गरीबी हटाओ का नारा पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है. पीएम मोदी (PM Modi) ने इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) द्वारा बैकों का राष्ट्रीयकरण किए जाने के फैसले को गरीबों के लिए बड़ा फर्जीवाड़ा बताया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने देश में जितने वर्षों तक शासन किया उसकी तुलना में अगर मुझे आधा समय भी मिल जाए तो हमारी सरकार देश में कई बड़े बदलाव लाकर दिखाएगी. खास बात यह है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को लेकर पीएम मोदी का यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस आरोप के बाद आया जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया था.

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू-गांधी की चार पीढ़ियों ने इस देश पर राज किया है, लेकिन इस दौरान उन्होंने गरीबों को सिर्फ धोखा दिया है. पीएम ने कहा कि इंदिरा जी ने नारा दिया था गरीबी हटाएंगे लेकिन क्या आज तक गरीबी हटी. उन्होंने कहा कि बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बाद भी 2014 तक देश के आधी जनसंख्या के पास उनका बैंक खाता नहीं था. क्या राष्ट्रीयकरण गरीबों के नाम पर एक फर्जीवाड़ा नहीं है? गौरतलब है कि मध्यप्रदेश चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने कई बार कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा किसानों के लिए काम करने वाली पार्टी है. गांव, गरीब और किसान मजबूत हो और सरकार के सामने सिर झुका कर खड़ा न रहना पड़े, इसके लिए हम कदम उठा रहे हैं. 5-6 दशक के पाप को ठीक करने के लिए थोड़ा समय भी तो चाहिए. मुझे तो अभी सिर्फ 4 साल मिले हैं. उनसे आधा समय भी मिल जाए तो स्थिति बदल जाएगी. पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के किसान अपना लोहा मनवा रहे हैं. आज देश में एमपी कृषि के क्षेत्र में अव्वल है. कांग्रेस के जमाने में जो बीमारू राज्य था, आज वह विकास कर रहा है. एमपी गेहूं के उत्पादन में आगे निकल चुका है और देश में दूसरे नंबर पर है. यह किसानों के बूते ही हुआ है. जो आप को गुमराह करते हैं उनसे सवाल पूछिये कि 55 साल वो कहां खो गए थे? पहले उन्हें किसान क्यों याद नहीं आए. कृषि उत्पादन को ढाई गुना करने में शिवराज की सरकार सफल हुई है.

पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक किसानों की अनदेखी हुई. इसका नतीजा भी गलत रहा. किसान यूरिया के लाठी झेलते थे, ब्लैक में खरीदते थे. जब मैं सीएम था तब मैं भी भारत सरकार को चिट्ठी लिखता था. मेरे पीएम बनने के बाद इस देश के किसी भी सीएम को चिट्ठी लिखने की नौबत नहीं आई. आज किसानों को तमाम समस्याओं से मुक्ति मिल गई है. पहले यूरिया की चोरी होती थी, मोदी ने सारे दरवाजे बंद कर दिये. यूरिया का नीम कोटिंग किया, अब इसका एक दाना भी केमिकल फैक्ट्री के काम नहीं आता है.

चोरी रुक गई. पीएम मोदी ने कहा कि पहले हिस्सेदारी थी, इसलिये यह काम नहीं कर पाए. हम किसानों की सेवा करना चाहते थे और करके दिखाया. शिवराज सरकार ने सिंचाई की व्यवस्था 5 गुना बढ़ाई. कांग्रेस ने 55 साल में जो किया, शिवराज ने वही काम 15 साल में कर दिखाया.

खट्टर सरकार में विदेशी पूंजी निवेश हुआ ठप्प, सरकार का नकारापन हुआ उजागर: सुरजेवाला


-दो साल में एक भी नया विदेशी निवेश नहीं

सरकारी विदेशी दौरों और हैपनिंग हरियाणा के नाम पर करोड़ों रुपए उड़ाने की पोल खुली  


चंडीगढ़, 25 नवंबर 2018 –

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कोर कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान खट्टर सरकार की लचर और नाकारा कार्यप्रणाली के कारण हरियाणा में विदेशी पूंजी निवेश बिल्कुल समाप्त हो गया है। मुख्यमंत्री खट्टर व उनके मंत्रियों ने एक के बाद एक अनेक विदेशी दौरे की फिजूलखर्ची करके प्रदेश की जनता के पैसे को तो पानी की तरह बहाया, लेकिन पिछले दो सालों से प्रदेश में एक भी नया विदेशी पूंजी निवेश नहीं हुआ।

हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा आरटीआई के जवाब में दी गयी जानकारी का हवाला देते हुए हरियाणा के पूर्व उद्योग मंत्री सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले दो वर्षों में विदेशी निवेश 2009 से लेकर 2011 तक 1,086 करोड़ था, जो 2012 से लेकर 2014 में दोगुना से ज्यादा होकर 2,495 करोड़ जाrsuपहुंचा था। वहीं हरियाणा की खट्टर सरकार के सत्ता संभालने के बाद 2015 से 2016 के बीच प्रदेश में सिर्फ 92 करोड़ ही निवेश आ पाया और 2016 से 2017 के बीच  यह आंकड़ा घटकर 41 करोड़ पर आ गया। 2017 से 2019 के बीच तो हरियाणा प्रदेश में एक रूपये का भी विदेशी निवेश नहीं आया है, जो नाकारा, निकम्मी और पंगु खट्टर सरकार की पोल खोलता है।

सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार ने प्रदेश में विदेशी पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं लागू करने और हैपनिंग हरियाणा का खूब ढिंढोरा पीटा, तो दर्जनों बार विदेशी दौरे करके प्रदेश की जनता की खून पसीने की कमाई को सैर सपाटे में उड़ाया गया। लेकिन अब आरटीआई के जवाब से मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अफसरों के भारी भरकम प्रतिनिधिमंडलों के सरकारी विदेशी दौरों और हैपनिंग हरियाणा के नाम पर करोड़ों रुपए फूंकने से प्रदेश को कोई फायदा न होने की पोल खुल गयी है। कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश को विकास और निवेश में नंबर एक बनाया था लेकिन अब भाजपा सरकार ने अपने सवा चार वर्ष के काले कार्यकाल में प्रदेश को विकास में शून्य बना दिया है, जिससे प्रदेश की युवा पीढ़ी को बेरोज़गारी की चोट लगी है।

सुरजेवाला ने कहा कि निवेश के लिए प्रदेश में शांति, सद्भाव और अच्छी कानून व्यवस्था की जरूरत होती है, जिसे बनाये रखने में खट्टर सरकार बिलकुल असफल रही है। भाजपा ने प्रदेश को जाति, धर्म-मज़हब के आधार पर बांटने वाले गुजरात मॉडल के चलते हर वर्ष दंगे करवाए, जिससे हरियाणा का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम हुआ और लगातार आ रहा विदेशी निवेश ठप्प पड़ गया।

सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री खट्टर पर सवाल दागते हुए कहा कि उनके अमेरिका, कनाडा, जापान, चीन, सिंगापुर, हांगकांग, इजराइल, यूके और दुबई के दौरे के अलावा हैपनिंग हरियाणा, प्रवासी सम्मेलन और रोड-शो से कितना निवेश आया, यह मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता को बताना चाहिए। छह लाख करोड़ रुपये के नए निवेश के दावे पूरी तरह खोखले साबित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विदेशी दौरों और हरियाणा में विदेशी निवेश के नाम पर आयोजित सम्मेलनों की जांच करवाने की जरूरत है, ताकि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपयों के हुए खर्च के फर्जीवाड़े का खुलासा हो सके।

सुरजेवाला ने कहा कि इस खुलासे से जनता की गाढ़ी कमाई से विज्ञापन देकर ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस का झूठा प्रचार कर रही इस सरकार के फर्जीवाड़े का भी खुलासा हो गया है।

खटौली हत्याकांड के आरोपी रामकुमार 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

खबर ओर फोटो: कमाल कलसी और कपिल नागपाल

 

पंचकूला खटोली मर्डर केस खटोली मर्डर केस में 2 साल पहले सुधा गुप्ता हुई गायब मामले में आज रामकुमार को किया कोर्ट में पेश जिसने सुधा गुप्ता को जलाकर मारा था पंचकूला कोर्ट ने 5 दिन का दिया पुलिस रिमांड।

मोदी आएगा और चला जाएगा, लेकिन यह देश अटल रहेगा, हमारी संस्कृति अमर रहेगी: ‘मन की बात’ के 50वें एपिसोड के में बोले PM


  • मोदी ने कहा- मन की बात का मजाक भी उड़ता है, लेकिन यह सरकारी बात नहीं, समाज की बात है

  • ‘लोग कहते हैं कि युवाओं के पास धैर्य नहीं है, मैं कहता हूं उनके पास बर्बाद करने के लिए समय नहीं’


नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 50वें अंक में देश को संबोधित किया. उन्होंने इस कार्यक्रम में 50 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों और मीडिया को धन्यवाद दिया.पीएम मोदी ने इस 50वें एपिसोड में यह भी बताया कि आखिर क्यों वह रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को हर महीने संबोधित करते हैं. उन्होंने इस एपिसोज में समाज के सभी वर्गों की बात भी. पीएम मोदी ने कि मोदी आएगा और चला जाएगा, लेकिन यह देश अटल रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम का बहुत से लोग मजाक भी बनाते हैं, लेकिन देश का मन मेरा मन है. उन्होंने इस कार्यक्रम के जरिए आगामी संविधान दिवस पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि कल ‘संविधान दिवस’ है. उन महान विभूतियों को याद करने का दिन जिन्होंने हमारा संविधान बनाया. 26 नवम्बर, 1949 को हमारे संविधान को अपनाया गया था. पीएम ने कहा कि मुझे यह देखकर के खुशी हुई कि ‘मन की बात’ के कारण रेडियो, और अधिक लोकप्रिय हो रहा है:


युवाओं के पास आइडिया की भरमार
मोदी ने कहा, ‘‘युवाओं के पास हमेशा आइडिया की भरमार रहती है। वे अत्याधिक एनर्जेटिक, इनोवेटिव और फोकस्ड होते हैं। मन की बात के माध्यम से मैं युवाओं के प्रयासों को, उनकी बातों को ज्यादा से ज्यादा साझा करने का प्रयास करता हूं। अक्सर शिकायत होती है कि युवा बहुत सवाल करते हैं, मैं कहता हूं कि यह अच्छा है कि वो खोजबीन करना चाहते हैं। कई लोग कहते हैं कि युवाओं के पास धैर्य नहीं है,  मैं कहता हूं कि उनके पास बर्बाद करने के लिए समय नहीं है। कई लोग कहते हैं कि युवा पीढ़ी एक समय में कई चीजें करना चाहती है। मैं कहता हूं उनके पास मल्टीटास्किंग का कौशल है।’’

 

करतारपुर कॉरिडोर खुलने से होगी आसानी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर को खोलने का बेहद महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इससे हमारे देश के लोग अासानी से पाकिस्तान स्थित करतारपुर में गुरुनानक देव जी के पवित्र स्थल तक जा सकेंगे। गुरुनानक देव जी ने सदा ही पूरी मानवता के कल्याण के लिए सोचा। उन्होंने समाज को हमेशा सत्य, कर्म, सेवा, करुणा और सौहार्द का मार्ग दिखाया। देश अगले वर्ष गुरुनानक देव जी की 550वीं जयंती भव्य रूप से मनाएगा।’’

संविधान निर्माताओं को भी किया याद
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कल संविधान दिवस है। उन महान विभूतियों को याद करने का दिन जिन्होंने हमारा संविधान बनाया। संविधान ड्राफ्ट करने के ऐतिहासिक कार्य को पूरा करने में संविधान सभा को 2 वर्ष, 11 महीने और 17 दिन लगे थे। उन्होंने जिस असाधारण गति से संविधान का निर्माण किया वो आज भी टाइम मैनेजमेंट और प्रोडक्टिविटी का उदाहरण है। संविधान सभा के बारे में बात करते हुए उस महापुरुष का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता जो संविधान सभा के केंद्र में रहे। ये महापुरुष थे पूजनीय बाबासाहब अम्बेडकर। 6 दिसंबर को उनका महा-परिनिर्वाण दिवस है। मैं सभी देशवासियों की ओर से बाबा साहेब को नमन करता हूं, जिन्होंने करोड़ों भारतीयों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया।’’

मैंने इसलिए रेडियो को चुना

मोदी ने कहा, ‘‘मुझसे लोगों ने पूछा कि आप लोगों से बात करने के लिए रेडियो का इस्तेमाल क्यों करते हैं। मैं आपको किस्सा सुनाना चाहूंगा। मैं हिमाचल में था। वहां पहाड़ियों में रात को ठंड हो जाती है। मैं ढाबे में रात में रुका। वो एक ठेला ही था। उसने अपने पास शीशे के बर्तन से लड्डू निकाला और मुझे दिया। कहा- लीजिए भाईसाहब लड्डू खाइए। उसने मुझसे कहा- भारत ने बम फोड़ दिया है। वो परमाणु परीक्षण का दिन था और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मीडिया के सामने इसकी घोषणा की थी। रेडियो से यह पूरे देश में फैल गई। उस दिन मेरे मन में यह बात घर कर गई कि रेडियो काफी ताकतवर स्रोत है। जब मैं प्रधानमंत्री बना तो मेरी इच्छा थी कि मैं इस सबसे ताकतवर संचार स्रोत का प्रयोग करूं। ’’

मन की बात पर हो रहा सर्वे

कुछ दिन पहले ही कार्यक्रम से जुड़े पहलुओं, लोगों की सहभागिता, विभिन्न विषयों और कार्यक्रमों के बारे में लोगों की राय जानने के लिए मन की बात सर्वे कराया गया। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा था कि मन की बात के 50 एपिसोड पूरे हो रहे हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस कार्यक्रम के बारे में हो रहे सर्वेक्षण में हिस्सा लें। आपके विचार बहुत उपयोगी होंगे।


  मन की बात की खास बातें…. 

–  मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार

– लोगों का कहना है कि अक्सर लोग आपको latest technology, Social Media और Mobile Apps के साथ जोड़ते हैं, लेकिन आपने लोगों के साथ जुड़ने के लिये रेडियो को क्यों चुना?

– आपकी ये जिज्ञासा बहुत स्वाभाविक है कि आज के युग में, जबकि करीब रेडियो भुला दिया गया था उस समय मोदी रेडियो लेकर के क्यों आया ? मैं आपको एक किस्सा सुनाना चाहता हूं।

– Communication की reach और उसकी गहराई, शायद रेडियो की बराबरी कोई नहीं कर सकता ये उस समय से मेरे मन में भरा पड़ा है और उसकी ताकत का मैं अंदाज करता था: पीएम

– जब मैं प्रधानमंत्री बना तो सबसे ताकतवर माध्यम की तरफ़ मेरा ध्यान जाना बहुत स्वाभाविक था: पीएम

– हाल ही में आकाशवाणी ने ‘मन की बात’ पर survey भी कराया. जिन लोगों के बीच survey किया गया है, उनमें से औसतन 70% नियमित रूप से ‘मन की बात’ सुनने वाले लोग हैंः पीएम

–  अधिकतर लोगों को लगता है कि ‘मन की बात’ का सबसे बड़ा योगदान ये है कि इसने समाज में positivity की भावना बढ़ायी हैः पीएम

– #indiapositive को लेकर व्यापक चर्चा भी हुई है। ये हमारे देशवासियों के मन में बसी positivity की भावना की, सकारात्मकता की भावना की भी झलक है: पीएम

– .लोगों ने अपना ये अनुभव भी शेयर किया है कि ‘मन की बात’ से volunteerism यानी स्वेच्छा से कुछ करने की भावना बढ़ी है: पीएम

– मुझे यह देखकर के खुशी हुई कि ‘मन की बात’ के कारण रेडियो, और अधिक लोकप्रिय हो रहा है: पीएम

–  लोग टी.वी., एफ़.एम. रेडियो, मोबाइल, इन्टरनेट, फ़ेसबुक लाइव, और periscope के साथ-साथ NarendraModiApp के माध्यम से भी ‘मन की बात’ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैंः पीएम

– मैं ‘मन की बात’ परिवार के आप सभी सदस्यों को इस पर विश्वास जताने और इसका हिस्सा बनने के लिये अंतःकरणपूर्वक धन्यवाद देता हूं: पीएम

– कुछ युवा मित्रों ने ‘मन की बात’ में आए सब विषयों पर एक study की. उन्होंने सारे episode का lexical analysis किया और उन्होंने अध्ययन किया कि कौन से शब्द कितनी बार बोले गए ? कौन से शब्द हैं जो बार-बार बोले गए ? उनकी एक finding यही है कि यह कार्यक्रम apolitical रहा.

– जब ‘मन की बात’ शुरू किया था तभी मैंने तय किया था कि न इसमें politics हो, न इसमें सरकार की वाह-वाही हो, न इसमें कहीं मोदी हो और मेरे इस संकल्प को निभाने के लिये सबसे बड़ा संबल, सबसे बड़ी प्रेरणा मिली आप सबसे.

– मोदी आएगा और चला जाएगा, लेकिन यह देश अटल रहेगा, हमारी संस्कृति अमर रहेगी. 130 करोड़ देशवासियों की छोटी-छोटी यह कहानियां हमेशा जीवित रहेंगी. इस देश को नयी प्रेरणा में उत्साह से नयी ऊंचाइयों पर लेती जाती रहेंगी.

–  कब किसी सरकार की इतनी ताक़त होगी कि #selfiewithdaughter की मुहिम हरियाणा के एक छोटे से गाँव से शुरू होकर पूरे देश में ही नहीं, विदेशों में भी फैल जाए: पीएम

– समाज का हर वर्ग, celebrities सब जुड़ जाएं और समाज में सोच-परिवर्तन की एक नयी modern language में, जिसे आज की पीढ़ी समझती हो ऐसी अलख जगा जाये.

– कभी-कभी ‘मन की बात’ का मजाक भी उड़ता है लेकिन मेरे मन में हमेशा ही 130 करोड़ देशवासी बसे रहते हैं. उनका मन मेरा मन है: PM

– ‘मन की बात’ सरकारी बात नहीं है – यह समाज की बात है. मन की बात’ एक aspirational India, महत्वाकांक्षी भारत की बात हैः पीएम

– भारत का मूल-प्राण राजनीति नहीं है, भारत का मूल-प्राण राजशक्ति भी नहीं है. भारत का मूल-प्राण समाजनीति है और समाज-शक्ति है.

– समाज जीवन के हजारों पहलू होते हैं उनमें से एक पहलू राजनीति भी है। राजनीति सबकुछ हो जाए, यह स्वस्थ समाज के लिए एक अच्छी व्यवस्था नहीं हैः पीएम

– भारत जैसे देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए जन-सामान्य की प्रतिभाएं पुरुषार्थ को उचित स्थान मिले, यह हम सबका एक सामूहिक दायित्व है और ‘मन की बात’ इस दिशा में एक नम्र और छोटा सा प्रयास है.

– मैं मानता हूं ‘मन की बात’ के 50 episode की सबसे बड़ी सिद्धि यही है कि आप प्रधानमंत्री से नहीं, जैसे अपने एक निकट साथी से सवाल पूछ रहे हैं। बस, यही तो लोकतंत्र है.

– Actually ‘मन की बात’ मेरे लिए बहुत ही आसान काम है: पीएम

– सच पूछो तो “मन की बात” में आवाज़ मेरी है, लेकिन examples, emotions और spirit मेरे देशवासियों के ही हैं.  मैं ‘मन की बात’ में योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं: पीएम

– मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी की बातें पहले से कई गुना ज़्यादा मुझे मिलेंगी और ‘मन की बात’ को, और रोचक और प्रभावी और उपयोगी बनाएगी: पीएम

– मैं आकाशवाणी, एफ़.एम. रेडियो, दूरदर्शन, अन्य T.V. channels, social media के मेरे साथियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं: पीएम

– आकाशवाणी की टीम हर episode को बहुत सारी भाषाओं में प्रसारण के लिए तैयार करती है. कुछ लोग बखूबी regional languages में मोदी से मिलती-जुलती आवाज़ में और उसी लहज़े से ‘मन की बात’ सुनाते हैं। इस तरह से वे उस 30 minutes के लिए नरेन्द्र मोदी ही बन जाते हैं: PM

– स्वच्छता, सड़क सुरक्षा, drugs free India, selfie with daughter जैसे कई विषय हैं जिन्हें media ने innovative तरीके से एक अभियान का रूप देकर आगे बढ़ाने का काम किया: पीएम

– T.V. channels ने इसको most watched radio programme बना दिया. मैं media का हृदय से अभिनन्दन करता हूं.आपके सहयोग के बिना ‘मन की बात’ की यह यात्रा अधूरी ही रहती: पीएम

–  कभी-कभी हमारे पूर्वाग्रह ही संवाद के लिए सबसे बड़ा संकट बन जाते हैं. स्वीकार-अस्वीकार और प्रतिक्रियाओं की बजाय किसी की बात को समझना मेरी प्राथमिकता रहती है: पीएम

– आज के युवाओं की यही खूबी है कि वो ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिस पर स्वयं उन्हें विश्वास नहीं हो और जब वो किसी चीज़ पर विश्वास करते हैं तो फिर उसके लिए सब कुछ छोड़छाड़ कर उसके पीछे लग जाते हैं: पीएम

–  अधिकतर परिवारों में teenagers से बातचीत का दायरा बड़ा सीमित होता है. अधिकतर समय पढ़ाई की बातें या फिर आदतों और फिर lifestyle को लेकर ‘ऐसा कर- ऐसा मत कर’ बिना किसी अपेक्षा के खुले मन से बातें, धीरे-धीरे परिवार में भी बहुत कम होती जा रही है और यह भी चिंता का विषय है.

– अलग-अलग कार्यक्रमों या फिर Social Media के माध्यम से युवाओं के साथ लगातार बातचीत करने का मेरा प्रयास रहता है: पीएम

– ‘मन की बात’ के माध्यम से मैं युवाओं के प्रयासों को, उनकी बातों को, ज्यादा से ज्यादा साझा करने का प्रयास करता हूं : पीएम

– मेरा मानना है कि युवाओं के पास बर्बाद करने के लिए समय नहीं है. यही वो चीज़ है जो आज के नौजवानों को अधिक innovative बनने में मदद करती है, क्योंकि, वे चीज़ों को तेज़ी से करना चाहते हैंः पीएम

– हमें लगता है आज के युवा बहुत महत्वाकांक्षी हैं और बहुत बड़ी-बड़ी चीज़ें सोचते हैं. अच्छा है, बड़े सपने देखें और बड़ी सफलताओं को हासिल करें – आखिर, यही तो  #NewIndia है: PM

–  मैं कहता हूं – युवा multitasking में पारंगत हैं. अगर हम आस-पास नज़र दौड़ायें तो वो चाहे Social Entrepreneurship हो, Start-Ups हो, Sports हो या फिर अन्य क्षेत्र – समाज में बड़ा बदलाव लाने वाले युवा ही हैं.

– अगर हम युवाओं के विचारों को धरातल पर उतार दें और उन्हें अभिव्यक्त करने के लिए खुला वातावरण दें तो वे देश में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैंः पीएम

–  कल ‘संविधान दिवस’ है. उन महान विभूतियों को याद करने का दिन जिन्होंने हमारा संविधान बनाया. 26 नवम्बर, 1949 को हमारे संविधान को अपनाया गया था: पीएम

– संविधान draft करने के इस ऐतिहासिक कार्य को पूरा करने में संविधान सभा को 2 वर्ष, 11 महीने और 17 दिन लगे: PM

– कल्पना कीजिये 3 वर्ष के भीतर ही इन महान विभूतियों ने हमें इतना व्यापक और विस्तृत संविधान दिया. इन्होंने जिस असाधारण गति से संविधान का निर्माण किया वो आज भी time management और productivity का एक उदाहरण है: PM

– संविधान सभा देश की महान प्रतिभाओं का संगम थी, उनमें से हर कोई अपने देश को एक ऐसा संविधान देने के लिए प्रतिबद्ध था जिससे भारत के लोग सशक्त हों, ग़रीब से ग़रीब व्यक्ति भी समर्थ बने: PM

– हमारे संविधान में खास बात यही है कि अधिकार और कर्तव्य यानी Rights and Duties, इसके बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है.

– नागरिक के जीवन में इन्हीं दोनों का तालमेल देश को आगे ले जाएगा. अगर हम दूसरों के अधिकार का सम्मान करेंगे तो हमारे अधिकारों की रक्षा अपने आप हो जायेगी. अगर हम संविधान में दिए अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तो भी हमारे अधिकारों की रक्षा अपने आप हो जायेगी:पीएम

– वर्ष 2020 में एक गणतंत्र के रूप में हम 70 साल पूरे करेंगे और 2022 में हमारी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे हो जायेंगे: पीएम

– आइये, हम सभी अपने संविधान के मूल्यों को आगे बढ़ाएं और अपने देश में Peace, Progression, Prosperity यानी शांति, उन्नति और समृद्धि को सुनिश्चित करें: PM

– संविधान सभा के बारे में बात करते हुए उस महापुरुष का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता जो संविधान सभा के केंद्र में रहे. ये महापुरुष थे पूजनीय डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर. 6 दिसम्बर को उनका महा-परिनिर्वाण दिवस है: PM

– मेरे प्यारे देशवासियों, दो दिन पहले 23 नवम्बर को हम सबने श्री गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई है और अगले वर्ष यानी 2019 में हम उनका 550वां प्रकाश-पर्व मनाने जा रहे हैं: PM

– देश अगले वर्ष गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती समारोह को भव्य रूप से मनायेगा। इसका रंग देश ही नहीं, दुनिया-भर में बिखरेगा: पीएम

– भारत सरकार ने एक बड़ा महत्वपूर्ण निर्णय किया है करतारपुर corridor बनाने का ताकि हमारे देश के यात्री आसानी से पाकिस्तान में, करतारपुर में गुरु नानक देव जी के उस पवित्र स्थल पर दर्शन कर सकें: PM

– मेरे प्यारे देशवासियो, 50 episode के बाद हम फिर एक बार मिलेंगे अगले ‘मन की बात’ में: पीएम

– मुझे विश्वास है कि आज ‘मन की बात’ के इस कार्यक्रम के पीछे की भावनाओं को मुझे पहली बार आपके समक्ष कहने का मौका मिला क्योंकि आप लोगों ने ऐसे ही सवाल पूछे लेकिन हमारी यात्रा जारी रहेगी: PM

– आपका साथ जितना ज्यादा जुड़ेगा, उतनी यात्रा हमारी और गहरी होगी और हर किसी को संतोष देनेवाली मिलेगी: पीएम

– आइये, इस यात्रा को हम और आगे बढ़ाएं. बहुत-बहुत धन्यवाद.


मन की बात में अब तक खास

  • 2014 में कार्यक्रम के जरिए उन्होंने लोगों से खादी पहनने का आग्रह किया। महीने भर में खादी की बिक्री में 125% की बढ़ोतरी देखी गई। 

  • 2015 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के 40 साल पूरा होने पर देश के वीर सैनिकों को शौर्यांजलि देने की उनकी अपील भी खासी लोकप्रिय हुई थी। 

  • सेल्फी विद डॉटर : बेटी बचाओ आंदोलन के तहत पीएम मोदी ने ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान चलाने का आह्वान किया, जो वायरल हुआ था। 

  • एलपीजी सब्सिडी छोड़ें : मोदी की एलपीजी सब्सिडी छोड़ने की अपील भी कारगर रही। 

  • एग्जाम वॉरियर : परीक्षा से पहले तनाव कम करने का मोदी का फॉर्मूला बच्चों और पैरेंट्स के बीच बहुत सराहा गया। बाद में मोदी ने इसी पर आधारित किताब ‘एग्जाम वॉरियर’ भी लिखी। 

  • बराक ओबामा और सचिन तेंदुलकर के साथ भी मोदी ने संयुक्त रूप से मन की बात में लोगों को संबोधित किया।

Police File

DATED

25.11.2018

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 15 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 15 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 15 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-11= 1 case, PS-17= 1 case, PS-19 = 2 cases, PS-26= 1 case, PS-MM= 5 cases, PS-I.T Park= 2 cases, PS-MJ= 2 cases, PS-39= 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Des Raj R/o # 755/1, Thakur Dwara Mandir, Mani Majra, Chandigarh, Sajid R/o # 1138/2, Gobind Pura, Mani Majra, Chandigarh and Gurdeep Singh R/o # 637/4, Mata Raj Kaur Gurudwara, Mani Majra, Chandigarh while they were gambling near Shivalik Garden Mani Majra, Chandigarh on 24.11.2018. Total cash Rs. 5,800/- was recovered from them. In this regard, a case FIR No. 444, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Sh. Pankaj Dogra R/o # 3028, Sector-20/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Pulsar M/Cycle No. PB-13BD-4159 while parked near his residence on night intervening 22/23-11-2018. A case FIR No. 324, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Binder Kumar R/o # 2112/1, Sector-37/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH-01AU-8830 from parking near Union Bank, Sector-40/C, Chandigarh on 14-11-2018. A case FIR No. 447, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

        A lady resident of Sector 38(W), Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-01A-6622 while parked near her residence on 24-11-2018. A case FIR No. 232, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Sector 30, Chandigarh reported that unknown person stolen away four alloy wheels of her Verna car No. PB-07AF-0123 while parked near # 180/A, Sector-30, Chandigarh on night intervening 23/24-11-2018. A case FIR No. 336, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Bunty Kumar R/o # 2349, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh reported that two unknown person stolen away his Peti (Box) containing Bedi & Cigarettes and cash Rs. 2500/- from near his house on 24-11-2018. A case FIR No. 430, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Sh. Adarsh Mahajan R/o # 3322/1, Sector-21/D, Chandigarh reported that unknown person stolen gold and silver jewelry from his house on 24-11-2018. A case FIR No. 321, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 360, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the statement of Surinder Singh R/o # 116, Village Bhabhat, Distt. Mohali (PB) against driver of Wagon-R Car No. HR-51AM-0956 who wrongly parked his vehicle without parking indicator on at dividing road, Sector 16/23, Chandigarh on 24.11.2018. Resultantly to which one M/Cycle No. CH-01BA-6025 struck with said. M/Cycle driver Kiran Kumar R/o SCO No. 187, Shashtri Market, Sector-22, Chandigarh got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Later driver of car namely Raj Kumar R/o # 1709, DMC arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.