बहन और जीजा पर मारपीट और जान से मारने की धमकियां देने के आरोप

  • कोठी व प्लाट हड़पने के लिए अपनी बहन, जीजा व उसके परिवारिक सदस्यों पर लगाए मारपीट और जान से मारने की धमकियां देने के आरोप
  • पुरानी शिकायतों से असंतुष्ट दोबारा जांच की मांग 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 जून :

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंचकुला निवासी अनिल सिंगला ने अपनी बहन नीलम बंसल, जीजा मनोज बंसल और उनका बेटा आगोश बंसल उनके परिवारिक सदस्यों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकियां देने के आरोप लगाए हैं। पंचकुला पुलिस की कार्यवाई से असंतुष्ट उन्होंने पहले दी गई दो शिकायतों की दोबारा जांच करने की भी मांग की है। 

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी बबीता, दो बच्चों और माता संतोष कुमारी के साथ सेक्टर 6 पंचकुला में रहता है। उसकी माता के नाम जीरकपुर के ढकौली में एक 100 वर्ग गज का प्लाट है, जिसको मेरी बहन नीलम बंसल और जीजा मनोज कुमार बंसल उनके नाम ना करवाने पर उसके लिए पोते आहिल सिंगला को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि 2021 में मैने, मेरे लड़के आहिल सिंगला और मनोज बंसल के लड़के अगोष बंसल व पत्नी नीलम बंसल ने सांझे में सेक्टर 6 पंचकुला में 269 नंबर एक कोठी खरीदी थी, जिसका लोन 3 करोड़ 30 लाख रुपए ऐक्सिस बैंक चंडीगढ़ द्वारा किया गया था। जिसकी किसते हम दोनों आधी आधी बैंक को हर महीने अदा करते आ रहे हैं। इसके बाद मनोज बंसल ने बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर 1 करोड़ से ज्यादा का चेक अपने नाम बनवा लिया। इसके बाद अगोष बंसल ने रजिस्ट्री कराने का अधिकार अपने पिता मनोज बंसल को दे दिया। जिसके बाद वह इस कोठी पर अपना अधिकार जमाने लगे और बदमाशों को लाकर मेरे परिवार को धमकाने लगे। इस कोठी के आधे हिस्सेदार अगोष बंसल और नीलम बंसल ने ही मुझे इस कोठी में रहने की सहमति दी थी। 

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी उनके द्वारा मनोज बंसल के लड़के अगोष बंसल को 30 लाख रुपए अलग अलग बैंक से ट्रांसफर किए गए। लेकिन उन्होंने फिर भी धमकाना जारी रखा और मारपीट की, जिसकी अलग अलग शिकायत पुलिस थाना सेक्टर 6 पंचकुला में दर्ज है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से उनको इंसाफ दिलाने की मांग की है।

निर्जला एकादशी व्रत 18 को

  • भगवान विष्णु की करें आराधना मिलेगी सुख-स्मृद्धि, धन-संपदा में होगी वृद्धिः पंडित जोशी
  • इस निर्जला एकादशी पर बन रहे काफी शुभ योग

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 14 जून :

निर्जला एकादशी व्रत मंगलवार 18 जून को मनाया जाएगा। सभी एकादशियों में से निर्जला एकादशी काफी खास होने के साथ सबसे कठोर मानी जाती है,  क्योंकि इस दिन अन्न-जल ग्रहण नहीं किया जाता है। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस बार 18 जून मंगलवार को निर्जला एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। इस एकादशी को भीमसेनी एकादशी और बड़ी ग्यारस जैसे नामों से भी जाना जाता है। ये जानकारी सनातन धर्म प्रचारक प्रसिद्ध विद्वान ब्रह्मऋषि पंडित पूरन चंद्र जोशी श्री मुक्तसर साहिब वालों ने निर्जला एकादशी व्रत पर प्रकाश डालते हुए दी। 

मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखने से हर तरह के दुखों से निजात मिल जाती है और सुख-समृद्धि, धन-संपदा का आशीर्वाद मिलता है। इसके साथ ही पापों से मुक्ति मिलने के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है। पंडित जोशी के अनुसार इस साल निर्जला एकादशी पर काफी शुभ योग बन रहे हैं। अगर आप भी इस बार निर्जला एकादशी का व्रत रख रहे हैं, तो इन नियमों का जरूर ध्यान रखें। इस साल निर्जला एकादशी पर काफी शुभ योग बन रहे हैं। 

शिव योग

ये योग दिन भर रहकर रात 9ः39 मिनट तक रहेगा। इसके बाद सिद्ध योग लग जाएगा। इसके साथ ही दोपहर में 3ः56 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 5ः 24 मिनट तक त्रिपुष्कर योग है। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 17 जून  सोमवार को सुबह 04ः42 मिनट से आरंभ हो रही है,जो 18 जून मंगववार को सुबह 06ः23 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर निर्जला एकादशी व्रत 18 जून मंगलवार को रखा जाएगा। निर्जला एकादशी के दिन दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन गोदान, जल दान, छाता दान के साथ-साथ जूता आदि का दान देने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आप चाहे, तो अपनी योग्यता के अनुसार कुछ चीजों का दान कर सकते हैं। 

पीपल को चढ़ाएं जल

पं. जोशी अनुसार निर्जला एकादशी के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना शुभ माना जाता है। इस दिन पूजा करने के साथ-साथ जल जरूर अर्पित करें। निर्जला एकादशी के दिन पूजन करने के साथ-साथ एकादशी व्रत कथा अवश्य सुननी या फिर पढ़नी चाहिए। इससे आपकी पूजा पूर्ण होती है। इस दिन साधक निर्जला व्रत रखकर किसी को पानी पीने का घड़ा दान करता है, तो शुभ फलों की प्राप्ति होती है।  इस दिन पौधे लगाना शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन पीपल, बरगद, नीम आदि के पेड़ अवश्य लगाएं।निर्जला एकादशी के दिन चावल का सेवन करना लाभकारी माना जाता है। निर्जला एकादशी के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। 

मान्यता है कि इस दिन नमक खाने से एकादशी व्रत और गुरुवार के फल नष्ट हो जाते हैं। इस दिन तुलसी को न स्पर्श करना चाहिए और न ही उसमें जल चढ़ाना चाहिए, क्योंकि इस दिन मां तुलसी व्रत रखती हैं। इस दिन तामसिक और मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। इस दिन बेड, पलंग आदि में सोने के बजाय जमीन में सोना चाहिए। इस दिन झाड़ू पोछा करने की मनाही है, क्योंकि इससे चींटी सहित कई सूक्ष्म जीवों की हत्या का दोष लग जाता है। एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाना चाहिए।

मोहाली के डॉक्टरों ने रक्तदान करने से स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला

  • फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के डॉक्टरों ने रक्तदान करने से स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला
  • अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में 120 लोगों ने रक्तदान किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 जून :

विश्व रक्तदाता दिवस पर, फोर्टिस अस्पताल मोहाली के डॉक्टरों ने आज अस्पताल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान के विभिन्न स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला। फोर्टिस अस्पताल, मोहाली के ब्लड बैंक की प्रमुख डॉ. अप्रा कालरा ने अस्पतालों में मरीजों के इलाज में रक्त की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। रक्तदान शिविर में 120 लोगों ने अपना रक्तदान किया।

डॉ. अप्रा कालरा ने कहा कि रक्तदान के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि एक बार रक्तदान करने से गंभीर स्थिति से जूझ कई मरीजों को लाभ मिल सकता है। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी वयस्क रक्तदान कर सकता है और किसी भी लाइसेंस प्राप्त ब्लड बैंक में इसे करने में केवल 30 मिनट लगते हैं; और कोशिकाओं को फिर से बनने में लगभग 48 घंटे लगते हैं।”

रक्तदान के विभिन्न स्वास्थ्य लाभों के बारे में बात करते हुए, डॉ. कालरा ने कहा, “समय-समय पर रक्तदान करने से आयरन का स्तर बना रहता है और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का जोखिम कम होता है; खास तौर पर हृदय संबंधी स्वास्थ्य। यह कैलोरी बर्न करने में भी मदद करता है। सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपकी लाल रक्त कोशिकाएँ दो महीने के भीतर पूरी तरह से भर जाती हैं, जो आपको स्वस्थ और फिट रहने में मदद करेगी।”

रक्तदान हर साल लाखों लोगों की जान बचाने में मदद करता है। यह जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली स्थितियों के लिए उपचार करवा रहे रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण तत्व है, जटिल चिकित्सा और शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं का समर्थन करता है और उन्हें बेहतर जीवन स्तर के साथ ठीक होने में मदद करता है। आवश्यक मात्रा में सुरक्षित रक्त की उपलब्धता और पहुँच एक प्रभावी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का प्रमुख घटक है। स्वैच्छिक और अवैतनिक दाताओं द्वारा नियमित दान के माध्यम से ही पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है। हर साल दुनिया भर में लगभग 118.5 मिलियन रक्तदान किए जाते हैं। भारत में औसत रक्तदान दर कम दर पर बनी हुई है।

लक्की के कार्यकाल के दो साल पूरे

  • लक्की के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर ब्लॉक नंबर 26 के नेताओं ने दी बधाई
  • पगड़ी बांध कर किया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 13 जून :

चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की के कार्यकाल के दो साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर उन्हें बधाई देने वालों में उत्साह देखने को मिला। चंडीगढ़ कांग्रेस भवन सेक्टर 35 में आज कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें मिठाइयों, केक, फूल माला और गुलदस्ता भेंट कर मुबारकबाद दी। इसी मौके पर ब्लॉक नंबर 26 के नेता हरविंदर सिंह प्रिंस और अन्य ने कांग्रेस भवन पहुंच हरमोहिंदर सिंह लककी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके सर पर पगड़ी बांध उन्हें सम्मानित किया।

पास्टर अंकुर नरूला द्वारा वनीत कौर के खिलाफ पुलिस में की गईं शिकायतें झूठी साबित हुईं

  • धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाने का खामियाजा भुगत रहीं हैं वनीत कौर : जेल जाने से लेकर पति से अलगाव भी सहन किया
  • पास्टर अंकुर नरूला द्वारा वनीत कौर के खिलाफ पुलिस में की गईं शिकायतें आखिरकार झूठी साबित हुईं
  • सिख जत्थेबंदियों ने पंजाब सरकार से पास्टर अंकुर नरूला मिनिस्ट्री के क्रियाकलापों की गहन जांच की मांग उठाई
  • धर्मांतरण के खिलाफ आवाज उठाने का खामियाजा भुगत रहीं हैं वनीत कौर : जेल जाने से लेकर पति से अलगाव भी सहन किया
  • सिख जत्थेबंदियों ने पंजाब सरकार से पास्टर अंकुर नरूला मिनिस्ट्री के क्रियाकलापों की गहन जांच की मांग उठाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 13 जून :

पंजाब में हिंदुओं व सिखों का ब्रेनवाश करके धर्मांतरण कराए जाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है परंतु राज्य सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन तक सब आंखे मूंदे बैठे हैं। इसके अलावा जो इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उन्हें पुलिस द्वारा प्रताड़ित करवाया जाता है। ये कहना है जालंधर निवासी वनीत कौर का। आज यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने खुलासा किया कि कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने पास्टर अंकुर निरूला के कुछ वीडिओ देखे जिनमें वह हिंदू और सिख धर्मों के खिलाफ बोल रहा है तथा जनता को ईसाई धर्म की खूबियां गिनाते हुए इसे अपनाने की सलाह दे रहा है। उन्हें ये बहुत ही नागवार गुजरा तथा उन्होंने उसके खिलाफ अभियान छेड़ दिया। 

इससे परेशान होकर पास्टर अंकुर निरूला ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए वनीत कौर के खिलाफ पर्चा दर्ज करवा दिया। इस कारण वनीत कौर को 42 दिन जेल में काटने पड़े। बाहर आकर उन्होंने फिर से पास्टर अंकुर निरूला के खिलाफ अपना अभियान और भी जोर शोर से शुरू कर दिया तो पास्टर अंकुर निरूला ने फिर से उनके खिलाफ पुलिस को झूठी शिकायत से दी कि वनीत कौर तेज़ाब की बोतलें लेकर उनके कार्यालय में जबरन घुस गईं व हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत ले ली तो वनीत कौर ने आरटीआई डाल कर इस शिकायत का स्टेट्स मांग लिया, जिसमें पुलिस विभाग से जवाब मिला कि ये शिकायत झूठी है। उधर उनके पति ने भी उन पर दबाव डालना शुरू कर दिया कि वे इस अभियान को बंद कर दें। ऐसा न करने पर उनके पति ने भी उनका साथ छोड़ दिया। 
अब वनीत कौर ने पंजाब सरकार को पत्र लिख कर मांग की है कि इस पूरे मामले की एसआईटी गठित करके जांच कराए और पास्टर अंकुर निरूला द्वारा कराए जा रहे धर्मांतरण को रोके व उस पर मामला दर्ज करवाया जाए। उनके समर्थन में आज कई सिख जत्थेबंदियों भी मौजूद रहीं जिनमें निहंग सिंह जत्थेदार गुरप्रीत सिंह  कैलिफ़ोर्निया, मिशन शहीद बाबा बाघ सिंह अहलूवालिया के गद्दीनशीन इकबाल सिंह अहलूवालिया एवं बाबा प्रगट सिंह जी दी फौज, तरना दल, लुधियाना के राजा राज आदि के प्रतिनिधि शामिल रहे।  

इन सभी से अंकुर नरूला मिनिस्ट्री के संचालक अंकुर नरूला, प्रेजिडेंट जितेंदर कुमार उर्फ़ गौरव मसीह, विक्लव गोल्ड, लुकस मसीह, राजदीप कौर, प्रवेश कुमारी व सोनिया आदि के क्रियाकलापों की गहन जांच की मांग उठाई।  


चंडीगढ़: पंजाब में हिंदुओं व सिखों का ब्रेनवाश करके धर्मांतरण कराए जाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है परंतु राज्य सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन तक सब आंखे मूंदे बैठे हैं। इसके अलावा जो इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उन्हें पुलिस द्वारा प्रताड़ित करवाया जाता है। ये कहना है जालंधर निवासी वनीत कौर का। आज यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उन्होंने खुलासा किया कि कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने पास्टर अंकुर निरूला के कुछ वीडिओ देखे जिनमें वह हिंदू और सिख धर्मों के खिलाफ बोल रहा है तथा जनता को ईसाई धर्म की खूबियां गिनाते हुए इसे अपनाने की सलाह दे रहा है। उन्हें ये बहुत ही नागवार गुजरा तथा उन्होंने उसके खिलाफ अभियान छेड़ दिया। 

इससे परेशान होकर पास्टर अंकुर निरूला ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए वनीत कौर के खिलाफ पर्चा दर्ज करवा दिया। इस कारण वनीत कौर को 42 दिन जेल में काटने पड़े। बाहर आकर उन्होंने फिर से पास्टर अंकुर निरूला के खिलाफ अपना अभियान और भी जोर शोर से शुरू कर दिया तो पास्टर अंकुर निरूला ने फिर से उनके खिलाफ पुलिस को झूठी शिकायत से दी कि वनीत कौर तेज़ाब की बोतलें लेकर उनके कार्यालय में जबरन घुस गईं व हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत ले ली तो वनीत कौर ने आरटीआई डाल कर इस शिकायत का स्टेट्स मांग लिया, जिसमें पुलिस विभाग से जवाब मिला कि ये शिकायत झूठी है। उधर उनके पति ने भी उन पर दबाव डालना शुरू कर दिया कि वे इस अभियान को बंद कर दें। ऐसा न करने पर उनके पति ने भी उनका साथ छोड़ दिया। 
अब वनीत कौर ने पंजाब सरकार को पत्र लिख कर मांग की है कि इस पूरे मामले की एसआईटी गठित करके जांच कराए और पास्टर अंकुर निरूला द्वारा कराए जा रहे धर्मांतरण को रोके व उस पर मामला दर्ज करवाया जाए। उनके समर्थन में आज कई सिख जत्थेबंदियों भी मौजूद रहीं जिनमें निहंग सिंह जत्थेदार गुरप्रीत सिंह  कैलिफ़ोर्निया, मिशन शहीद बाबा बाघ सिंह अहलूवालिया के गद्दीनशीन इकबाल सिंह अहलूवालिया एवं बाबा प्रगट सिंह जी दी फौज, तरना दल, लुधियाना के राजा राज आदि के प्रतिनिधि शामिल रहे।  

इन सभी से अंकुर नरूला मिनिस्ट्री के संचालक अंकुर नरूला, प्रेजिडेंट जितेंदर कुमार उर्फ़ गौरव मसीह, विक्लव गोल्ड, लुकस मसीह, राजदीप कौर, प्रवेश कुमारी व सोनिया आदि के क्रियाकलापों की गहन जांच की मांग उठाई।  

बीजेपी के तीन पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का दामन

  • पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल की बेटी अमरजीत कौर कांग्रेस में हुई शामिल
  • बीजेपी के तीन पदाधिकारियों ने भी थामा कांग्रेस का दामन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 13 जून :

सिरसा से पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल की बेटी और 2009 में बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं अमरजीत कौर ने कांग्रेस ज्वाइन की है। कौर ने आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक सुनील वर्मा नंबरदार, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ भिवानी भाजपा के मीडिया प्रभारी जय भगवान, पर्यावरण प्रकोष्ठ भिवानी भाजपा के सह-संयोजक जय राज बिडलान जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ कई लोगों ने कांग्रेस जॉइन की। हुड्डा और चौधरी उदयभान ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और पूर्ण मान सम्मान का भरोसा दिलाया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के जबरदस्त प्रदर्शन और बीजेपी की करारी हार से स्पष्ट से विधानसभा की तस्वीर साफ हो गयी है। स्पष्ट है कि हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इस बार हरियाणा से बीजेपी का सूपड़ा साफ होना तय है। 2 साल के दौरान बीजेपी व अन्य दलों के 40 से ज्यादा पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं। तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस को समर्थन किया है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एक बार फिर कांग्रेस में ताबड़तोड़ जॉइनिंग का सिलसिला शुरू हो गया है।

चौधरी उदयभान ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का कुनबा लगातार बड़ा और मजबूत होता जा रहा है। सत्ता में होने के बावजूद लोग बीजेपी को छोड़ रहे हैं और विपक्ष में होने के बावजूद कांग्रेस को ज्वाइन कर रहे हैं। यह प्रदेश की राजनीति के रुख को बताता है। स्पष्ट है कि बीजेपी से जनता का मोह पूरी तरह हो चुका है और लोग अब कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं।

केंद्र व राज्य सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं : वीरेश शांडिल्य

  • वीरेश शांडिल्य को पाकिस्तानी हथियारों के तस्कर ने दी जान से मारने की धमकी व मांगी 5 करोड़ की फिरौती, पुलिस ने किया मामला दर्ज 
  • पंजाब पुलिस ने अम्बाला पुलिस को भेजा पत्र: शांडिल्य को धमकी देने वाला पाकिस्तान से सम्बन्धित एवं हथियारों का तस्कर, 13 अप्रैल को रोपड़ में भी हिन्दू नेता की हत्या कर चुके है पाक संबंधित हथियार तस्कर   
  •  शांडिल्य बोले- केंद्र व राज्य सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं, सिद्धू मूसेवाला व नफे सिंह राठी हत्याकांड दोहराना चाहती है सरकार 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 13जून :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य को लगातार पाकिस्तान एवं खालिस्तान आतंकवादियों से मौत के घाट उतारने की धमकियां आ रही है जिसको लेकर केंद्र व राज्य सरकार गंभीर नहीं है। और तीन सुरक्षाकर्मी देकर अपनी ड्यूटी अंबाला पुलिस पूरी समझ रही है। वहीं पाकिस्तान से शांडिल्य को मौत के घाट उतारने की धमकी देने पर बलदेव नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। बता दें एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य जो खालिस्तान, बब्बर खालसा के आतंकवादियों व जरनैल सिंह भिंडरावाला की मुहिम सहित पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हें उनके मोबाइल नंबर पर जसवीर चौधरी नामक आतंकी ने जान से मारने की धमकी देते हुए सुरक्षा टाइट रखने की धमकी दी और 5 करोड़ की फिरौती मांगी और अम्बाला से बाहर ना निकलने की बात कही l जिसके बाद शांडिल्य ने इसकी शिकायत पुलिस को 30 जनवरी को दी थी l इसके उपरांत 23 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने अम्बाला पुलिस को पत्र भेज बताया कि जिस जसवीर चौधरी ने शांडिल्य को धमकी दी है वह पाकिस्तान से संबंध रखता है और हथियारों का तस्कर है l जिसके बाद बलदेव नगर पुलिस ने हरकत में आते हुए शांडिल्य की 30 जनवरी की शिकायत पर मुकदमा नंबर 174 दर्ज किया है l 

 शांडिल्य ने बताया कि उन्हें लगातार राष्ट्रद्रोही ताकते मौत के घाट उतारने की धमकियां दे रही हैं लेकिन उन धमकियों के बावजूद भी उनकी राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ मुहिम नहीं रूकेगी और पंजाब को खालिस्तान बनाने की साजिश रचने वाले जिन्हें पाकिस्तान की आईएसआई का समर्थन है उनके मंसूबों को वीरेश शांडिल्य का एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पूरा नहीं होने देगा। शांडिल्य ने कहा कि अंबाला के एसपी उन्हें पूरी तरह राष्ट्रद्रोही ताकतों से बचाए हुए हैं और अंबाला पुलिस द्वारा मुहैया करवाई गई सुरक्षा भी उनकी हिफाजत को लेकर गंभीर है लेकिन दुख है कि जिस तरह उन्हें आतंकवादी धमकियां दे रहे हैं उन धमकियों को लेकर अंबाला के कुछ पुलिस अधिकारी गंभीर नहीं हैं जो उन्हें आतंकवादियों व गैंगस्टरों का निवाला बनाना चाहते हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भले ही पाकिस्तान से आई धमकी पर बलदेव नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली लेकिन हरियाणा के एडीजीपी सीआईडी के हाई कोर्ट में दिए शपथ पत्र के आधार पर उन्हें आतंकवादियों से आई धमकी पर 25 से अधिक मामले दर्ज हैं और कई पाकिस्तान से आई धमकियों की शिकायतें बलदेव नगर पुलिस के पास लंबित पड़ी हैं।

 शांडिल्य ने आज अपने पालिका विहार कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आतंकवादी, खालिस्तानी, जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक, बब्बर खालसा के आतंकवादी सहित राष्ट्रद्रोही ताकतें व गैंगस्टर उन्हें पुलिस व खुफिया एजेंसियों की चूक के कारण मौत के घाट न उतार सकें इसको लेकर केंद्र व राज्य सरकार गंभीर हो ताकि उनकी आतंकवाद के खिलाफ मुहिम जारी रहे।  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरियाणा में वह एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो खुले आम खालिस्तानी मुहिम व भिंडरावाला, अमृतपाल सिंह के खिलाफ बोल रहे हैं और हाल ही में हो हरियाणा में आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला के ओपरेशन ब्लू स्टार को लेकर होर्डिंग लगे थे वह होर्डिंग उनकी शिकायत पर पुलिस ने उतरवाए जिससे भिंडरावाला समर्थक व खालिस्तानी उन्हें मौत के घाट उतारना चाहते हैं। शांडिल्य ने कहा कि जिस तरह उन्हें पाकिस्तानी आतंकवादी जो हथियारों का तस्कर भी है उसने धमकी दी उससे उन्हें लगता है कि उन्हें व उनके परिवार का खतरा बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी हथियार तस्कर जो खालिस्तान मुहिम से जुड़े हुए थे उन्होंने पंजाब के रोपड़ के हिन्दू नेता विकास बग्गा को पाकिस्तान आईएसआई संबंधित पंजाब में बैठे हैंडलरों ने टारगेट किलिंग करवा मौत के घाट उतारा और अब इस मामले की जांच एनआईए कर रही है l शांडिल्य ने कहा पंजाब में फिर आतंकवाद लाने की साजिश शुरू हो चुकी है।

Panchang

पंचांग, 08 जून 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 08  जून 2024

नोटः आज रम्भा तृतीया व्रत है। रंभा तृतीया व्रत ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को किया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र, बुद्धिमान संतान पाने के लिए यह व्रत रखती है। कुंआरी कन्याएं यह व्रत अच्छे वर की कामना से करती हैं। वर्ष 2024 में यह व्रत 08 जून 2024, शनिवार को मनाया जा रहा है।

रंभा तृतीया की कहानी इस प्रकार है, एक समय की बात है जब एक नगर में एक खुशहाल ब्राह्मण जोड़ा रहता था वे दोनों पति-पत्नी साथ में देवी लक्ष्मी जी की पूजा किया करते थे उनका दांपत्य जीवन बेहद हंसी-खुशी से बीत रहा था, लेकिन एक दिन अचानक उस महिला के पति को किसी कार्य हेतु गांव के बाहर जाना पड़ा पति के घर छोड़ देने के बाद पत्नी बेहद ही निराशा और तनावग्रस्त रहने लगी एक रात जब वह सो रही थी तो उसे स्वप्न आया कि उसके पति के साथ एक दुर्घटना हो गई है तभी वह विलाप करने लगी यह सब देखकर मां लक्ष्मी खुद को रोक न पाई और एक बूढी औरत का वेश धारण करके उसे महिला के पास पहुंची तभी देवी लक्ष्मी उसे महिला से उसका हाल पूछती है और महिला अपनी सारी व्यथा मां लक्ष्मी को बताती हैं यह सब सुनने के बाद वह बूढी औरत यानी की मां लक्ष्मी महिला से रंभा तृतीया के दिन व्रत करने की बात कहती है वह महिला दूसरों की कही गई बातों के अनुसार रंभा तृतीया के दिन व्रत रहने लगे और व्रत के फल स्वरुप कुछ समय पश्चात ही महिला का पति सकुशल घर भी लौट आया ।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः ज्येष्ठ 

पक्षः शुक्ल

तिथिः द्वितीया अपराहन् काल 03.56 तक है, 

वारः शनिवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आर्द्रा सांयः काल 07.43 तक है, 

योगः अतिगण्ड़ सांय काल 06.57 है, 

करणः कौलव 

सूर्य राशिः वृष, चन्द्र राशिः मिथुन, 

राहू कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.27, सूर्यास्तः 07.14 बजे।

अमृतसर में भिंडरावाला एवं खालिस्तान के पोस्टर लगाकर प्रदर्शन करने वाले भारतीय सेना के विरोधी: शांडिल्य 

  • अमृतसर में भिंडरावाला एवं खालिस्तान के पोस्टर लगाकर प्रदर्शन करने वाले भारतीय सेना के विरोधी: वीरेश शांडिल्य 
  • ब्लू स्टार की बरसी मनाने के बहाने कट्टरपंथियों ने सांसद सर्बजीत खालसा के नेतृत्व में लगे खालिस्तान के जिंदाबाद के नारे, डीजीपी पंजाब, सीएम पंजाब, सीपी अमृतसर को भेजी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने लिखित शिकायत 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 जून :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस जरनैल सिंह भिंडरावाला ने दरबार साहिब की पवित्रता भंग की और जिस भिंडरावाला ने पंजाब पुलिस व भारतीय सेना के 90 जवानों को शहीद किया उस जरनैल सिंह भिंडरावाला को ब्लू स्टार की बरसी के नाम पर कट्टरपंथी याद कर अमृतसर पंजाब व देश का माहौल खराब करने की साजिशें रच रहे हैं जिसे किसी कीमत पर भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया बर्दास्त नहीं करेगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अभी 3 दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे सर्बजीत खालसा सांसद बने और अभी से अपनी सोच बता दी कि वो खालिस्तानी है। भिंडरावाला की सोच पर चलेंगे और ब्लू स्टार के नाम पर जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर लहराने वाले अब पंजाब की अमन और शांति के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि कौन से धार्मिक ग्रंथ में लिखा है कौन सा गुरू यह शिक्षा देता है कि जिसके तुम गनमैन हो उसी को धोखे से गोलियों से छलनी कर दो। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सर्बजीत खालसा का पिता देशद्रोही था जिसने इंदिरा गांधी को धोखे से मारकर सिख समाज का भी विश्वास खत्म करने की साजिश 1984 में मारकर रची थी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सर्बजोत खालसा व अमृतपाल सिंह पंजाब के लिए नहीं देश के लिए खतरा है। इन दोनों के चुनाव प्रचार में पैसा कहां से आया। केंद्र व राज्य सरकार इसकी जांच करे और शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तान की बात करने वाले और भारतीय सेना के 90 जवानों को मौत के घाट उतारने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला की फोटो लेकर खालिस्तान जिंदाबाद करने वाला संविधान, 

कानून व देश से प्यार करने वाला सांसद सर्बजोत खालसा नहीं हो सकता। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पंजाब पुलिस ने उनके भिंडरावाला के खिलाफ ब्यानों को हटाने के हुक्म जारी किए जबकि अमृतसर में खुले आम तलवारें लहराए गए और जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर उठाकर जरनैल सिंह भिंडरावाला के जिंदाबाद के नारे लगे। जिसे किसी कीमत पर भी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया बर्दास्त नहीं करेगा। वीरेश शांडिल्य ने बताया कि घल्लू घारा के नाम पर जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर लहराए गए और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे जिसकी शिकायत आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार, डीजीपी पंजाब, सीपी अमृतसर को दी गई है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि चाहे सर्बजोत खालसा हो या अमृतपाल सिंह एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया इनकी मुहिम पंजाब में चलने नहीं देगा।

फिल्लौर बीडीपीओ दफ्तर द्वारा 10 करोड़ रुपये के गबन की जांच की सिफारिश

  • जालंधर योजना बोर्ड के चेयरमैन ने फिल्लौर बीडीपीओ दफ्तर द्वारा 10 करोड़ रुपये के गबन की जांच की सिफारिश की
  • विजिलेंस ब्यूरो से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर,  07 जून :

जालंधर योजना बोर्ड के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने फिल्लौर ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) दफ्तर द्वारा 10 करोड़ रुपये के कथित गबन की व्यापक जांच की सिफारिश की है।

विजिलेंस ब्यूरो के डायरेक्टर को संबोधित अपने पत्र में, अमृतपाल सिंह ने उन फंड के  दुरूपयोग का विवरण दिया जो पंजाब निर्माण योजना के तहत वितरित किए गए  थे।

चेयरमैन के अनुसार यह फंड फर्जी बिलों द्वारा गबन किए जाने की बात सामने आई है, जो बीडीपीओ दफ्तर में सोची-समझी साजिश की ओर इशारा करता है।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए यह फंड जारी किए गए थे।

अमृतपाल सिंह ने पत्र में मामले की गंभीरता पर जोर देते हुए मामले की पूरी जांच विजिलेंस ब्यूरो से कराने की सिफारिश की है।उन्होंने इस योजना से संबंधित सभी वित्तीय लेनदेन और दस्तावेजों की जांच की मांग की ताकि गबन को उजागर किया जा  सके और जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा सके।

चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए वचनबद्ध है।

 उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और ऐसे काम करने वालों को सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।