आर.डी.एम स्कूल मे कोई बना शिव तो कोई बनी पार्वती मनाई शिवरात्रि
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 02 अगस्त :
आर.डी. एम.सरस्वती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में छात्रों ने शिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया ।
छोटे-छोटे बच्चों ने शिव रूप में सब का मन मोह लिया कोई गोरी बना तो कोई शिव।
नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए और बड़े बच्चों ने भी कई प्रकार के प्रस्तुति पेश की स्कूल निदेशक डॉक्टर के.सी.शर्मा व प्रधानाचार्य शालू एस कटारिया ने बच्चों की खूब प्रशंसा की और इस त्यौहार के महत्व को समझाया तथा त्योहार से संबंधित इतिहास को सांझा किया ।
अंत में बच्चों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाकर पूरे स्कूल को गूंजायमान कर दिया।