गनौली गांव के श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ की धुनाई
गनौली गांव के श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ की धुनाई, किया पुलिस के हवाले
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 31 जुलाई :
गनौली गांव के श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करते दो लोगों को पड़कर ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पिछले काफी दिनों से लगातार 30 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसको लेकर ग्रामीणों को शक है कि इन तांत्रिक क्रियाओं के कारण ही शायद गांव में मौते हो रही है। सूचना मिलते ही डायलॉग 112 की गाड़ी व थाना छछरौली की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया है।
ग्रामीण गुरनाम संजीव ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर करीब 12:00 बजे के लगभग गांव का एक व्यक्ति शमशान घाट के पास से गुजर रहा था तो उसने देखा कि शमशान घाट में बेठे दो व्यक्ति कुछ कर रहे हैं। जैसे ही वह उनके पास गया तो वह बोल रहे थे की देवी प्रकट हो जा। जिस पर व्यक्ति को शक हुआ और उसने पास ही खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीणों को आवाज लगाई तो सभी ग्रामीण श्मशान घाट की तरफ आए। श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया कर रहे दोनों व्यक्ति ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख मौके से भागने का प्रयास करने लगे। तभी ग्रामीणों ने उनका पीछा करते हुए दबोच लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव में दी गांव के सभी महिला पुरुष मौके पर पहुंच गए और उनकी जमकर धुनाई की। शमशान घाट में तांत्रिक क्रिया करने की सूचना ग्रामीण द्वारा पुलिस व डायल 112 को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीण दोनों व्यक्तियों को गांव वालों को सोपने की मांग भी कर रहे थे। जिसको लेकर ग्रामीणों व पुलिस के बीच लगभग दो घंटे नोकझौंक चलती रही। ग्रामीणों का कहना था कि उनको शक है कि पुलिस इन दोनों को बिना कारवाई के छोड़ देगी। जिस पर पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना कारवाई के किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।